Category: राज्य
-
25,000 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को क्लीन चिट, उद्धव गुट ने दी ये प्रतिक्रिया
मुंबई।महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कथित 25,000 करोड़ रुपये के एमएससीबी बैंक घोटाला मामले में क्लीन चिट दे दी। विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और ईओडब्ल्यू के फैसले की निंदा की। शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने आरोप लगाया था और कहा था कि यह एक भ्रष्ट परिवार (पवार परिवार) था। लेकिन, आज उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है।शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि जिन सभी नेताओं पर आरोप लगे थे और वे बीजेपी में शामिल हुए थे, उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है। अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में कोई आपराधिक कृत्य नहीं देखा गया। महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी अजित पवार) की उम्मीदवार सुनेत्रा पवार अपनी भाभी और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ मैदान में हैं। सुले एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार हैं. बारामती, जहां से अजित पवार विधायक हैं, पवार परिवार का गृह क्षेत्र है। -
बॉलीवुड के सामने फिर आया पुराना ‘अकाल’, 1 महीने में औंधे मुंह गिरीं 4 बड़ी फिल्में, थियेटर पर लगाना पड़ा ताला
मुंबई।
महज 1 साल पहले की ही बात है जब बॉलीवुड के सितारे गर्दिशों में चल रहे थे. बॉलीवुड की फिल्में रिलीज होतीं और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरती रहीं. करीब 4 साल तक चले इस सिलसिले को शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान से तोड़ दिया था. इसके बाद से बॉलीवुड के लिए समय अच्छा चलता रहा. लेकिन 2024 का अप्रैल फिल्मों के लिए बुरी खबर लेकर आया है. इस महीने में बड़े बजट और सुपरस्टार सितारों से सजी 4 फिल्में रिलीज हुईं जो औंधे मुंह गिरीं. बीते कुछ दिनों में ‘मैदान’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’, ‘LSD2’, ‘मडगांव एक्सप्रेस’ और ‘दो और दो प्यार’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं. अप्रैल महीना बॉलीवुड के लिए काल बनकर आया. इतना ही नहीं अप्रैल महीने में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी बड़ी 4 फिल्में फ्लॉप होने के कारण मुंबई के सिनेमाघरों में 30 रुपये का भी टिकट बिक रहा है. इसके बाद भी ये फिल्में लोगों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पा रही हैं.
अप्रैल में फ्लॉप रहीं ये सुपरस्टार्स और बड़े बजट से सजी ये 4 फिल्में
अजय देवगन स्टारर फिल्म मैदान भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद लोगों ने इसकी तारीफ तो बहुत की. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका बुरा हाल रहा. 100 करोड़ रुपयों के बड़े बजट से बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर डब्बा गोल रहा. इस फिल्म ने महज 35 करोड़ रुपयों की कमाई कर पाई है.अजय देवगन के स्टार्डम का जादू भी इस फिल्म में नहीं चल पाया है. फिल्म ने महज 2.6 करोड़ रुपयों से ओपनिंग की थी. इसके साथ ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपयों से ज्यादा था. लेकिन इस फिल्म ने रिलीज होते ही 15.65 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी. फिल्म की कुल कमाई 55 करोड़ रुपयों के पास ही रह गई है. बड़े बजट से बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर डब्बा गोल रहा है.
मुंबई के इस सिनेमाघर में डल गया ताला
अप्रैल के महीने में फिल्मों का बुरा हाल रहा है. इसी बीच सिनेमाघरों ने दर्शकों को बुलाने के लिए 30 रुपये के टिकट की भी स्कीम शुरू की है. मुंबई के गैलेक्सी थियेटर पर फिल्मों की बुरी दशा होने के बाद ताला डाल दिया गया है. इस थियेटर में शो भी कैंसिल कर दिए गए हैं. हालांकि ये अस्थाई तौर पर बंद किया गया है. सिनेमाघरों को अगले महीने रिलीज हो रही कई बड़ी फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं. -
भाषण के दौरान नितिन गडकरी को आया चक्कर,सुरक्षाकर्मी उठाकर मंच से नीचे लाए, जानिए अब कैसी है हालत
मुंबई।केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी की बुधवार को उस समय तबीयत बिगड़ गई, जब वे महाराष्ट्र के यवतमाल में एक लोकसभा चुनाव रैली में भाषण दे रहे थे तभी गडकरी को चक्कर आ गया और वो मंच पर ही गिरने लगे.
वीडियो में गडकरी को कुछ लोग पकड़ते दिखाई दे रहे हैं. बताया गया है कि उनका इलाज जारी है और उनकी तबीयत स्थिर है. गडकरी यवतमाल-वाशिम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा-महायुति उम्मीदवार राजश्री पाटिल के लिए प्रचार कर रहे थे, जो एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से हैं.मंच पर भाषण देने के लिए जैसे ही नितिन गडकरी पहुंचे, वो बेहोश होकर गिर पड़े. इसके बाद वहां मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके चेहरे पर पानी के छींटे मारे और उन्हें मंच से उठाकर ले गए. फिर उन्हें चिकित्सा सहायता मुहैया कराई गई. यवतमाल में 26 अप्रैल (शुक्रवार) को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान मतदान होना है. यवतमाल के साथ ही महाराष्ट्र के बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी में भी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
यवतमाल भीषण गर्मी का सामना कर रहा
राज्य के पूर्व-मध्य भाग में विदर्भ में स्थित यवतमाल भीषण गर्मी का सामना कर रहा है. मौसम विभाग ने 27 से 29 अप्रैल तक महाराष्ट्र के कई हिस्सों के लिए हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया है. नितिन गडकरी खुद नागपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. वहां मतदान हो चुका है. अब वो अपनी पार्टी और सहयोगियों के लिए अलग-अलग जगह जाकर प्रचार कर रहे हैंअब पूरी तरह से स्वस्थ
उन्होंने एक्स पर लिखा, “पुसद, महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया. लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूं आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नागपुर से चुनाव लड़ा है. यह सीट उन्होंने 2014 और 2019 में जीती थी. यवतमाल में वो राजश्री पाटिल के लिए प्रचार कर रहे थे, जो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट से हैं. -
आंगन में सो रही 9 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, रेप के बाद हत्या की आशंका
मध्य्प्रदेश |
मध्य्प्रदेश के रीवा बड़ी खबर है जहां आँगन में सो रही 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं. स्थानीय लोग व परिजन बच्ची की रेप के बाद हत्या की आशंका जाहिर कर रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार सितलहा के हरिजन बस्ती में रहने वाले चर्मकार परिवार की 9 वर्षीय बेटी मां और भाई के साथ घर के आंगने में सोई हुई थी। बुखार होने के कारण मां अंदर चली गई जबकि भाई बहन आंगन में ही सोये हुये थे, इसी बीच रात तकरीबन ढाई बजे जब मां ने बाहर निकलकर देखा तो बच्ची का शव आंगन में ही एक कोने पर पड़ा था।
परिजनों के मुताबिक बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था जिसके चलते रेप के बाद हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। हालाकि इस घटना को किसने और अंजाम दिया है यह साफ नहीं हो सका है। बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाने के लिये फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
-
अरविंद केजरीवाल को पहली बार दी गई इंसुलिन तिहाड़ जेल में लगातार बढ़ रहा था शुगर लेवल
नईदिल्ली ।
आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पहली बार इंसुलिन दी गई है। आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, जेल में सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार बढ़ रहा था। ताजा जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री केजरीवाल का शुगर लेवल 320 तक गया था। इससे पहले कल सोमवार को अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से एक और झटका लगा। प्रतिदिन 15 मिनट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपने चिकित्सकों से सलाह लेने की अनुमति देने की मांग की केजरीवाल की अर्जी को कोर्ट ने ठुकरा दिया था।
-
रुपाली गांगुली इस शख्स की वजह से बनीं सबसे महंगी एक्ट्रेस, बताया किसे मानती हैं सपोर्ट सिस्टम
मुंबई।
रुपाली गांगुली ‘अनुपमा’ के जरिए कमबैक किया और रातों रात स्टार बन गईं. वह टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गई हैं. एक एपिसोड के 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं. रुपाली ने अपनी सक्सेस का सारा क्रेडिट पति अश्वनी के वर्मा दिया है.उन्होंने एक इंटरव्यू में मदरहुड के साथ एक अच्छा करियर बनाने की चुनौतियों के बारे में बात की. उनके बेटे के पालन-पोषण में अपने पति की भूमिका को भी सराहा. उन्होंने कहा कि उनके पति सपोर्ट सिस्टम रहे हैं. उन्होंने हर काम में उन्हें सपोर्ट और पुश किया है.
रुपाली गांगुली ने इंटरव्यू में कहा,“मुझे बहुत खुशी है कि मेरे बेटे के पास एक पिता है, जो उसकी बहुत अच्छी तरह से देखभाल करता है. वह बेटे को मां की कमी महसूस नहीं होने देता. वह मुझसे बेहतर मां हैं. मैंने बेटे को जन्म दिया है लेकिन मां तो मेरे पति हैं.” उन्होंने एक वर्किंग वुमेन होने के नाते खुद भी कमी बताई है.
रुपाली गांगुली ने कहा, “मुझे लगता है कि हम महिलाएं जहां भी काम करती हैं. उनके साथ एक गिल्ट रहता ही है. मैं खुशनसीब हूं कि मुझे ऐसे पति मिले जिन पर मुझे गर्व है और जो हमारे बच्चों के लिए एक शानदार रोल मॉडल हैं.” इससे पहले भी दिए इंटरव्यू में पति पर गर्व जता चुकी हैं. उन्होंने कहा थी उनके पति घर के भी सारे काम कर लेते हैं.
रुपाली गांगुली ने कहा था, “मेरे पति सब कुछ करते हैं. खाना पकाने से लेकर हर चीज तक और आज वह हाउसवाइफ की तरह काम करते हैं. मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि वह हाउस हस्बैंड हैं. मैं बहुत लकी हूं.” रुपाली अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली और पति के साथ वाली तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
रुपाली गांगुली ने 2013 में की थी शादी
रुपाली गांगुली ने अश्विन के वर्मा के साथ साल 2013 में शादी की थी. उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम रुद्रांश है. रुपाली और अश्विन एक खूबसूरत बॉन्डिंग रखते हैं. रुपाली ‘अनुपमा’ में एक डेडिकेटेड मां और पत्नी का किरदार निभा रही हैं. यह शो टीवी टीआरपी की लिस्ट में भी टॉप रहता है.
-
बॉलीवुड की FLOP एक्ट्रेस, 200 करोड़ी Disaster से डेब्यू, 3 साल में कीं 4 फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर सब हुईं धड़ाम
मुंबई।
बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने एक से एक ब्यूटी पेजेंट का खिताब जीतने के बाद फिल्मों की दुनिया में एंट्री मारी और देखते ही देखते स्टार बन गईं. इसमें प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन शामिल हैं. वहीं, इस लिस्ट में एक और हसीना है. उनके करियर की शुरुआत भी ऐसे ही कुछ हुई है, लेकिन किस्मत बिल्कुल भी साथ नहीं दे रही है.
आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी पिछले 3 सालों में चार फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन सबकी सब बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं. हैरानी की बात है एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार की बिग बजट फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन डेब्यू फिल्म ही डिजास्टर साबित हुई थी
हम जिस एक्ट्रेस के बार में बात कर रहे हैं उनका नाम है मानुषी छिल्लर. उन्होंने साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. फिर कई सालों बाद मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में एंट्री मार दी, लेकिन किस्मत ऐसी रूठी कि एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली
मानुषी छिल्लर को देश के सबसे बडे़ प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स की मूवी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से डेब्यू करने का मौका मिला. इसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर किया था. हालांकि, साल 2022 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी.
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ पर मेकर्स ने 220 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत भी नहीं वसूल पाई थी. देशभर में 68 करोड़ की कमाई के साथ ‘सम्राट पृथ्वीराज’ डिजास्टर साबित हुई थी.
इसके बाद मानुषी छिल्लर ने विक्की कौशल के साथ ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में काम किया, जो साल 2023 में आई. इसका डायरेक्शन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था. 40 करोड़ में बनी ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 5 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई थी.
दोनों फिल्मों के पिटने के बाद मानुषी छिल्लर ने साउथ सिनेमा का रुख किया. वह साउथ स्टार वरुण तेज की फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ में नजर आईं. यह मूवी 42 करोड़ की लागत में बनी थी, लेकिन इसका भी बॉक्स ऑफिस पर वही हाल हुआ, जो बाकी मूवीज़ का हुआ था. ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ के बिजनेस के साथ फ्लॉप हो गई थी.
मानुषी छिल्लर की हालिया रिलीज फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है. इसमें एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अलाया एफ के साथ स्क्रीन शेयर किया है. 350 करोड़ की लागत में बनी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 12 दिनों में देशभर में 100 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाई है. इससे आप फिल्म की हालत का अंदाजा लगा सकते हैं.
-
40 गेंद में शतक बना सकते हैं कोहली, टी20 वर्ल्ड कप में करें पारी की शुरुआत, पर साथी ओपनर…
नई दिल्ली।
विराट कोहली के पास ट्रेविस हेड की तरह 40 गेंद में 100 रन बनाने की क्षमता हैं. उन्हें वेस्टइंडीज तथा अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना चाहिए. यह कहना है पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का, जो अपनी कप्तानी में भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में पहुंचा चुके हैं. कोहली ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 गेंद में 100 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. सौरभ गांगुली ने सोमवार कहा, ‘विराट कोहली में 40 गेंद में 100 रन बनाने की भी क्षमता है. जैसा कि मैंने शुरुआत में कहा था कि भारत के पास जैसी क्षमता है उसके मुताबिक उन्हें बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरते ही बड़े शॉट लगाने की जरूरत है. फिर देखना चाहिये कि पांच-छह ओवर के बाद क्या होगा.’
सौरभ गांगुली चाहते हैं कि चयन समिति, कोच राहुल द्रविड़ और रोहित टी20 विश्व कप के लिए टीम के सर्वोत्तम हित में निर्णय लें. वह हालांकि आदर्श रूप से कोहली-रोहित को पारी का आगाज करते देखना चाहते हैं. भारत के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछें और यह सिर्फ मेरी निजी राय है और मैं यह नहीं कह रहा हूं कि चयनकर्ताओं को ऐसा करना चाहिए, क्योंकि टीम संयोजन को लेकर आखिरी फैसला उनका ही होता है.’ सौरभ गांगुली ने कहा कि टी20 विश्व कप का चयन आईपीएल के सिर्फ एक चरण पर आधारित नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘आपको हर प्रदर्शन को देखना होगा. एक अच्छी टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का संतुलन होता है. भारत के पास कमाल के अनुभवी खिलाड़ी हैं और वे समय के साथ बेहतर हुए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इस दृष्टिकोण से टीम में युवाओं का मिश्रण होना चाहिए. मुझे यकीन है कि चयनकर्ता इतने परिपक्व हैं कि सिर्फ एक आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन नहीं करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘शिवम दुबे ने पिछले साल भी अच्छा प्रदर्शन किया था और इस बार भी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. वे कुछ समय से लगातार प्रदर्शन कर रहे है. ऋषभ पंत, दुबे और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी लगातार अच्छा कर रहे है.’
-
तेज रफ्तार बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 20 यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर
खरगोन।जिले के कसरावद तहसील के ग्राम खलटाका मुंबई आगरा हाईवे पर एक तेज रफ्तार बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई, हादसे में 20 यात्री घायल हो गये। तीन गंभीर को धार जिले के धामनोद रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, खरगोन जिले के बलकवाडा थाने की खलटांका पुलिस चौकी के पास खलघाट नर्मदा सेतु पुल पर सोलापुर महाराष्ट्र से इन्दौर जका रहे यात्री बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। बड़ा हादसा टल गया। लेकिन बस ड्राइवर की पैर कट गये। तीन गंभीर घायल को धामनोद रैफर किया गया है।
सूचना मिलते ही बलकवाडा टीआई रामेश्वर ठाकुर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची। घायलो को फिलहाल धार जिले के धमनोद अस्पताल भेजा गया है। बस में 52 सवारी सवार थी। 52 कोई जनहानि नही हुई है। बस ड्राइवर के पैर कटे है।
टीआई रामेश्वर ठाकुर ने बताया घायलो को धामनोद उपचार के लिये भेज दिया है। कोई जनहानि नही हुई है। आगे चल रहे ट्रक से बस की भींडत हुई है। बस ट्रक को घटनास्थल से हटाकर मुम्बई आगरा हाईवे का यातायात सुचारू चल रहा है।