Category: राज्य

  • महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के साहित्य पढ़ने पर रोक!

    महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के साहित्य पढ़ने पर रोक!

    मुंबई। 

    महाराष्ट्र का महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविध्यालय, वर्धा आजकल कईं कारणों से चर्चा में हैं, पहला तो इस कारण से कि कुलपति के रूप में दलित स्कालर प्रोफेसर लेल्ला कारूण्यकरा को हटाया जाना.क्योंकि वे अंबेडकरवादी हैं और जेएनयू से पढ़े लिखे दलित प्रोफेसर है,यह संघी विचारधारा की सरकार को बर्दाश्त नहीं है,ख़बर है कि न केवल उन्हें कुलपति पद से हटा दिया गया है बल्कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के पत्र के आधार पर मंगलवार 23 अप्रैल 2024 को विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की आपातकालीन बैठक में उन्हें निलम्बित करने का फैसला भी कर लिया गया है!

    इसके अलावा दूसरा प्रहार इसी विश्वविध्यालय में दो साल से चलाए जा रहे अम्बेडकर स्टडी सर्कल पर किया गया है,अब इसे वहाँ के संघी मानसिकता रखने वाले कार्यकारी कुलसचिव डॉ धरवेश कठेरिया द्वारा आदेश देकर बंद कर दिया गया है, ताकि लोग बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के भारत सरकार एवं महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रकाशित साहित्य को बाबा साहेब की प्रतिमा के सामने न पढ़ सके.यह बाबा साहब के लेखों व भाषणों पर खुली चर्चा पर रोक लगाने के लिए किया गया है. बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की दुहाई देने वाली सरकार का यह असली चेहरा है, इतना ही नहीं बल्कि अम्बेडकर विचारों के पाठ के आरोप में इस अम्बेडकर स्टडी सर्किल से जुड़े सात शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भी कुलसचिव धरवेश कठेरिया ने जारी कर दिया गया है और सभी कारण बताओ नोटिस इनकी व्यक्तिगत फाइल में भी लगवाए हैं, जबकि इनमें से चार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है. इस स्टडी सर्कल के संयोजक डॉ शैलेश मर्जीकदम का ट्रांसफर विश्वविद्यालय के अमरावती जिले में स्थित रिद्धपुर केन्द्र पर कर दिया गया है. ग़ौरतलब है कि विश्वविद्यालय के सात अम्बेडकरवादी दलित प्रोफेसर्स ने फरवरी 2022 में यूनिवर्सिटी में अंबेडकर स्टडी सर्कल इंडिया की शुरुआत की थी. इसकी बैठक हर गुरुवार को शाम 6 बजे के बाद विश्वविद्यालय में अंबेडकर की प्रतिमा के सामने होती थी और केंद्र और महाराष्ट्र सरकारों द्वारा प्रकाशित उनके एकत्रित कार्यों को पढ़ा जाता था और उन पर चर्चा की जाती थी.प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दो सालों में करीब 61 सत्र आयोजित किए गए.वहीं इस साल जनवरी में रजिस्ट्रार इंचार्ज धरवेश कठेरिया ने इन सत्रों को बंद करने का आदेश दिया.कठेरिया ने सात शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि अंबेडकर के कार्यों को पढ़ने से सुरक्षा समस्याएं पैदा होंगी और विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा खराब होगी. राजनीतिक सभाओं और मंचों पर डॉ अम्बेडकर का गुणगान चल रहा है, परंतु उनके विचारों पर विमर्श को प्रतिबंधित किया जा रहा है,अम्बेडकरवादी स्कालर कुलपति नहीं बन पाए और अगर बन जाये तो न केवल उनको हटाया जा रहा है बल्कि निलम्बित करके कार्यवाही की जा रही है, बाबा साहब अम्बेडकर के लेखों और भाषणों पर चर्चा सत्र को ख़तरा बता कर रोका जा रहा है. शिक्षा के उच्च इदारों की यह हालत निराशाजनक है और इन पर किसी तरह की चर्चा और प्रतिरोध का नहीं होना और अधिक निराशा व चिंता की बात है।

  • विपक्षी गठबंधन के सत्ता में आने पर हर वर्ष एक पीएम का फॉर्मूला, पांच साल में पांच पीएम संभव

    विपक्षी गठबंधन के सत्ता में आने पर हर वर्ष एक पीएम का फॉर्मूला, पांच साल में पांच पीएम संभव

    नईदिल्ली  ।

    लोकसभा चुनाव का अभी पहला चरण ही पूरा हुआ है लेकिन विपक्षी गठबंधन इंडिया में सत्ता साझा करने पर चर्चा होने लगी है। इन वार्ताओं की जानकारी रखने वाले सूत्रों के अनुसार, लोकसभा में संख्या के आधार पर विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के प्रधानमंत्री के रूप में ‘हर एक के लिए एक वर्ष’ का फॉर्मूला बनाया गया है यानी इंडिया गठबंधन के सरकार में आने पर पांच साल में पांच प्रधानमंत्री मिल सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट बंटवारे के साथ ही सत्ता साझा करने के संभावित फॉर्मूले पर भी चर्चा हो रही है। विपक्षी गठबंधन इस लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा कर रहा है।

    उनका कहना है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के लिए उनके दलों द्वारा जीती गई लोकसभा सीटों की संख्या के आधार पर एक-एक वर्ष के लिए प्रधानमंत्री बनाने के फॉर्मूले पर काम किया जा रहा है। हालांकि इंडिया गठबंधन पश्चिम बंगाल, पंजाब, केरल समेत कुछ अन्य राज्यों में सीट बंटवारे पर आमराय बनाने में नाकाम रहा है। केरल के वायनाड में गठबंधन में शामिल कांग्रेस और वामदलों के बीच सहमति नहीं बन पाई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाकपा ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। सूत्रों ने कहा कि हमने अपना काम शुरू कर दिया है। देश ऐसी स्थिति नहीं चाहता है जहां भाजपा के बाद कौन देश का नेतृत्व करेगा, इस पर मंथन होगा। इसलिए इंडिया गठबंधन में चुनाव बाद के परिदृश्य को लेकर भी चर्चा हो रही है।

  • राहुल गांधी ने फिर किया ऐश्वर्या राय बच्चन का जिक्र, बीजेपी को घेरने के लिए ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता !

    राहुल गांधी ने फिर किया ऐश्वर्या राय बच्चन का जिक्र, बीजेपी को घेरने के लिए ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता !

    नई दिल्ली।

     कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजनीति में उन्हें ‘नॉन सीरियस’ कहे जाने पर जवाब दिया है. उन्होंने बताया है कि वह ‘सीरियस पॉलिटिशियन’ हैं. राजनीति में उन्होंने अपने ‘गंभीर प्रयासों’ का ब्योरा भी दिया.राहुल गांधी ने बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए मनरेगा और भूमि अधिग्रहण बिल पर लड़ने वाला व्यक्ति गंभीर नहीं है, जबकि अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और विराट कोहली के बारे में बात करने वाला गंभीर है।राहुल गांधी ने कहा, “मीडिया में मेरे बारे में कहा जाता था कि मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है, मैं राजनीति को लेकर गंभीर नहीं हूं. उनके लिए, जो मनरेगा और भूमि अधिग्रहण बिल पर लड़ रहा है, वह गंभीर नहीं है, जबकि जो अमिताभ, ऐश्वर्या राय और विराट कोहली के बारे में बात कर रहा है, वह गंभीर है?”

    OBC एंकर नहीं है

    उन्होंने मीडिया के बारे में कहा कि कुछ लोगों ही मुद्दों पर बहस करते हैं और राय बनाते हैं जबकि 90 फीसदी लोगों क्या सोचते हैं उनके बारे में कोई बात नहीं करता. राहुल ने कहा कि वह 90 फीसदी लोगों के बारे में बात करते हैं इसलिए उन्हें ‘नॉन सीरियस’ कहा जाता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मीडिया में एक भी आदिवासी, दलित और ओबीसी एंकर नहीं है।

    पहले भी कर चुके हैं ऐश्वर्या राय का जिक्र

    गौरतलब है कि फरवरी में राहुल गांधी ने कुछ मौकों पर अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय का जिक्र किया था. छत्तीसगढ़ में ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने राम मंदिर उद्घाटन समारोह में पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के सदस्यों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा था, “मैंने अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अंबानी, अडानी, सभी व्यापारियों को देखा, लेकिन मैंने एक भी गरीब व्यक्ति को नहीं देखा. एक भी किसान नहीं दिखा, एक भी मजदूर नहीं दिखा, एक भी बेरोजगार नहीं दिखा.” एक अन्य रैली में, गांधी ने कहा था, “ऐश्वर्या नाचती हुई दिखेंगी और बच्चन साहब बल्ले बल्ले करेंगे।”

    राहुल गांधी के इन बयानों पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. भाजपा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, “भारतीयों द्वारा लगातार अस्वीकार किए जाने से निराश, राहुल गांधी भारत की शान ऐश्वर्या राय को नीचा दिखाने के एक नए स्तर पर गिर गए हैं. चौथी पीढ़ी के वंशवादी, जिनकी कोई उपलब्धि नहीं है, अब ऐश्वर्या राय के खिलाफ अपशब्दों का सहारा लेते हैं, जिन्होंने राहुल गांधी के पूरे परिवार की तुलना में भारत के लिए अधिक गौरव हासिल किया है.” हालांकि, बच्चन परिवार ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. राजनीति में किसी को नीचा दिखाने के लिए व्यक्तिगत टीका टिप्पणी करना कितना उचित हैं इसका निर्णय आप स्वयं करें ।

  • आयुष्मान खुराना के हाथ लगी करण जौहर की फिल्म, वरुण धवन ने फैंस संग काटा केक

    आयुष्मान खुराना के हाथ लगी करण जौहर की फिल्म, वरुण धवन ने फैंस संग काटा केक

        मुंबई ।

    23 अप्रैल को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आईं इन खबरों ने ध्यान खींचा। आयुष्मान खुराना ने करण जौहर और गुनीत मोंगा के साथ एक स्पाई कॉमेडी फिल्म करने के लिए हाथ मिलाया है। इस फिल्म को आकाश कौशिक डायरेक्ट करेंगे। वरुण धवन 24 अप्रैल को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। वरुण धवन ने अपने घर के बाहर आए फैंस और पैपराजी के साथ केक काटा है। आइए जानते हैं कि किन खबरों ने सुर्खियों में जगह बनाई है।

    आयुष्मान खुराना के हाथ लगी करण जौहर की फिल्म
    आयुष्मान खुराना ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं और जिन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब आयुष्मान खुराना को लेकर खबर आ रही है कि उनके हाथ एक फिल्म लग गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान खुराना ने करण जौहर और गुनीत मोंगा के साथ एक स्पाई कॉमेडी फिल्म करने के लिए हाथ मिलाया है। इस फिल्म को आकाश कौशिक डायरेक्ट करेंगे।

    वरुण धवन ने फैंस संग काटा केक
    वरुण धवन 24 अप्रैल को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर वरुण धवन के तमाम चाहने वाले फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं, वरुण धवन ने अपने घर के बाहर आए फैंस और पैपराजी के साथ केक काटा है। वरुण धवन के केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उसे पसंद किया जा रहा है।

  • ‘हीरामंडी’ प्रीमियर पर स्वैग से पहुंचे सलमान खान, खत्म हुई संजय लीला भंसाली से नाराजगी?

    ‘हीरामंडी’ प्रीमियर पर स्वैग से पहुंचे सलमान खान, खत्म हुई संजय लीला भंसाली से नाराजगी?

     मुंबई ।

    बीती रात मुंबई में निर्देशक संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ का खास प्रीमियर रखा गया। जहां कई फिल्मी सितारे पहुंचे। इस दौरान सुपरस्टार सलमान खान ने भी ‘हीरामंडी’ के प्रीमियर इवेंट में धमाकेदार एंट्री मारी। जिसकी झलक इंस्टाग्राम पर आते ही छा गई। सुपरस्टार सलमान खान इस दौरान सुपरकूल अंदाज में नजर आए। एक्टर ने कार्टून प्रिंट वाली कूल जींस कैरी की थी। साथ ही वो ब्लैक शर्ट में नजर आए। इस दौरान सलमान खान ने सुकून में पूरे स्टाइल के साथ एंट्री कर हर किसी का ध्यान खींच लिया। इसके साथ ही संजय लीला भंसाली और सुपरस्टार सलमान खान के बीच मनमुटाव की खबरों पर ठंडा पानी पड़ गया है।

    संजय लीला भंसाली-सलमान खान में चल रही थी खटपट?

    बता दें कि संजय लीला भंसाली और सुपरस्टार सलमान खान ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ काम किया था। निर्देशक संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने सफलता के कई रिकॉर्ड्स तोड़े। इसके बाद फिर कभी दोबारा ये जोड़ी साथ सिल्वर स्क्रीन नहीं लौट सकी। इसकी वजह सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच शुरू हुई तकरार भी थी। जिसकी वजह से सलमान खान के साथ दोबारा काम करने का निर्देशक संजय लीला भंसाली का सपना पूरा नहीं हो सका। साल 2019 में जरूर एक बार फिर सलमान खान और संजय लीला भंसाली की मूवी ‘इंशाल्लाह’ का धांसू ऐलान किया था। 20 साल बाद दोबारा ये जोड़ी साथ में ऑन स्क्रीन आने की तैयारी में थी। मगर फिर सलमान खान और संजय लीला भंसाली की ये मूवी होल्ड पर चली गई।

    आलिया भट्ट की वजह से नहीं बन सकी ‘इंशाल्लाह’

    सलमान खान स्टारर इस फिल्म में निर्देशक संजय लीला भंसाली अदाकारा आलिया भट्ट को कास्ट करना चाहते थे। इसका मेगा एनाउंसमेंट भी हो चुका था। हालांकि शुरू से ही सलमान खान अपने साथ लीड रोल में अदाकारा आलिया भट्ट को लेने के खिलाफ थे। उन्हें लगता था कि उनकी जोड़ी ऑन स्क्री अच्छी नहीं लगेगी। जिस बारे में कथित तौर पर एक्टर-डायरेक्टर के बीच काफी चर्चाएं हुई। बाद में दोनों के बीच क्रिएटिव डिफरेंस की रिपोर्ट्स भी सामने आने लगीं। और फिर ये मूवी ठंडे बस्ते में चली गई थी। इसी वक्त से संजय लीला भंसाली और सलमान खान के बीच मनमुटाव की अटकलें बनी हुई थीं।

  • 3 सीक्वल से काटा बवाल, आ गया हॉरर मूवी का चौथा पार्ट, साउथ की डरावनी फिल्म का खत्म हुआ इंतजार

    3 सीक्वल से काटा बवाल, आ गया हॉरर मूवी का चौथा पार्ट, साउथ की डरावनी फिल्म का खत्म हुआ इंतजार

    मुंबई।

     साल 2014 में डायरेकट्र सुंदर सी एक ऐसी हॉरर फिल्म लेकर आए जिसमें हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का लगा था. फिल्म में हंसिका मोटवानी, एंड्रिया जेरमिया और विनय राय ने लीड और अहम रोल निभाया. फिल्म सुपरहिट हुई. फिल्म में एक राजमहल की भूतिया कहानी को दिखाया गया था. फिल्म की सक्सेस को देखते हुए साल 2016 में डायरेक्टर दूसरी फिल्म बनाई और फिर लंबे अंतराल के बाज साल 2021 में इसकी तीसरी किस्त आई. फिल्म का नाम अरनमनई है. अब इसका चौथा पार्ट आने वाला है.

    ‘अरनमनई’ के पहले पार्ट की तरह ही दूसरे और तीसरे पार्ट में भी हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी देखने को मिली थी. इनमें प्रेताबाधित जगहों में उलझी रहस्यों की गुत्थी को सुलझाते हुए देखा गया. फिल्म के तीसरे पार्ट के तीन साल बाद चौथी किस्त आ रही है. इस फिल्म में पहली बार तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना एक साथ काम कर रही हैं.

    तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘अरनमनई 4’ का पोस्टर शेयर किया है. इसमें राशि खन्ना, संतोष प्रताप को देखा जा सकता है. एक रॉयल फ्रेम दो अन्य कलाकार और एक पक्षी के पंखों के बीच तमन्ना के आधे-अधुरे चेहरे को देखा जा सकता है. वहीं एक भूतिया बंगला और राशि खन्ना को देखा जा सकता है.

    ‘अरनमनई 4’ कब होगी रिलीज?

    तमन्ना भाटिया ने जो कैप्शन दिया है, उससे लगता है कि यह फिल्म अगले महीने यानी अप्रैल में रिलीज हो जाएगी. उन्होंने लिखा,”कोई कहता है हवेली अच्छी है तो कोई कहता है यह बहुत खतरनाक है. इस अप्रैल को ‘अरनमनई 4’ गर्मी में आपको हंसी के डोज और खुशी के साथ थ्रिलर देने आ रही है… क्या आप तैयार हैं?”

  • संजय दत्त के बाद मुश्किल में तमन्ना भाटिया! महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन, IPL से जुड़ा है मामला

    संजय दत्त के बाद मुश्किल में तमन्ना भाटिया! महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन, IPL से जुड़ा है मामला

    नई दिल्ली।

     अवैध आईपीएल मैच स्ट्रीमिंग मामले में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के बाद साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम सामने आया है. मामले के संबंध में पूछताछ के लिए ‘बाहुबली’ फेम एक्ट्रेस को महाराष्ट्र साइबर शाखा ने पूछताछ के लिए बुलाया गया है. महाराष्ट्र साइबर ब्रांच ने एक्ट्रेस को समन भेज 29 अप्रैल को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है. इस केस के बाद तमन्ना भाटिया मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं.

    ‘बाहुबली’ फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को पूछताछ के लिए 29 अप्रैल को साइबर ब्रांच में पेश होना होगा, जहां उन्हें सवालों के जवाब देने होंगे. महाराष्ट्र साइबर ने फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में तमन्ना को पूछताछ के लिए बुलाया है.

    29 अप्रैल को देने होंगे एक्ट्रेस को सवालों के जवाब
    न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक, ‘महाराष्ट्र साइबर ने फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में अभिनेता तमन्ना भाटिया को पूछताछ के लिए बुलाया, जिससे वायाकॉम को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. उन्हें 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.’

    तारीख पर नहीं पहुंचे संजय दत्त, मांगा समय
    इस सिलसिले में अभिनेता संजय दत्त को भी 23 अप्रैल को तलब किया गया था, लेकिन वह उनके सामने पेश नहीं हुए थे. इसके बजाय, उन्होंने अपना बयान दर्ज करने के लिए तारीख और समय मांगा था और कहा था कि वह समन में दी गई तारीख पर भारत में नहीं थे’.

    पिछले साल Viacom18 ने की थी शिकायत
    टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2023 में Viacom18 की शिकायत के बाद एक एफआईआर दर्ज की गई थी कि उनके पास आईपीएल मैचों की स्ट्रीमिंग के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) है. इसके बावजूद सट्टेबाजी ऐप फेयर प्ले प्लेटफॉर्म अवैध रूप से अपने प्लेटफॉर्म पर मैचों की स्ट्रीमिंग कर रहा था. इससे Viacom18 को 100 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ.

    ये सितारे फंसे
    एफआईआर के बाद, बादशाह, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज और तमन्ना सहित कई सितारों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. दिसंबर 2023 में सट्टेबाजी ऐप के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया था.

  • ऋषभ पंत की तारीफ में आए DC कोच, कहा- कैंप का पहला दिन याद है जब…

    ऋषभ पंत की तारीफ में आए DC कोच, कहा- कैंप का पहला दिन याद है जब…

    नई दिल्ली।

     आईपीएल में बुधवार 24 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिली. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने कप्तान ऋषभ पंत की नाबाद 88 रन की तूफानी पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन का स्कोर खड़ा किया. अंत में 4 रन से दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की. ऋषभ पंत की इस शानदार पारी के बाद डीसी के कोच प्रवीण आमरे भी उनकी तारीफ में उतरे हैं.

    प्रवीम आमरे ने मैच के बाद कहा,” पहले टाइम आउट के दौरान, हम इसपर चर्चा कर रहे थे कि हमारा आइडियल स्कोर क्या होगा. ऋषभ कॉन्फिडेंट था. उसने कहा कि 180 रन तक बनेंगे लेकिन आगे ये भी कहा कि स्कोर ज्यादा भी हो सकता है. इसके बाद उन्होंने अकेले ही टीम के स्कोर को 224 रन तक पहुंचाया. ये सब विजाग में दो हफ्ते की कैंप में शुरू हुआ. उसने वहां पर खुद आकर प्रैक्टिस की थी.”

    उन्होंने आगे कहा,” मुझे विजाग कैंप का पहला दिन याद है वह (पंत) मैदान पर सीधे एयरपोर्ट से आया था. ये सब मेहनत की बात है जिसका फल उसे मिल रहा है. उनके लिए सच में ये कमाल की पारी थी. काफी मजेदार गेम था. वे मैच में काफी क्लोज थे. लेकिन 1 रन से भी जीतते तो जीत हमारी होती.”

    उन्होंने आगे कहा,” मुझे विजाग कैंप का पहला दिन याद है वह (पंत) मैदान पर सीधे एयरपोर्ट से आया था. ये सब मेहनत की बात है जिसका फल उसे मिल रहा है. उनके लिए सच में ये कमाल की पारी थी. काफी मजेदार गेम था. वे मैच में काफी क्लोज थे. लेकिन 1 रन से भी जीतते तो जीत हमारी होती.”

    दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलते हुए महज 43 बॉल पर इस बैटर ने 8 छक्के और 5 चौके जमाते हुए नाबाद 88 रन की पारी खेली थी. 225 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात टाइटंस 220 रन ही बना सकी. एक समय ऐसा लग रहा था कि गुजरात ये मैच आसानी से जीत जाएगा लेकिन मुकेश कुमार 20वें यानी आखिरी ओवर में 19 रन बचाने में कामयाब रहे.

  • थमा प्रचार,13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग कल, जानें पूरी डिटेल

    थमा प्रचार,13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग कल, जानें पूरी डिटेल

    नई दिल्ली।

    दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनावी शोर बुधवार की शाम थम गया । इसके बाद कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी और प्रत्याशी और उनके स्टार प्रचारक अगले 48 घंटे तक घर-घर जाकर वोट मांग सकेंगे। दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 88 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

    यूपी की 8 सीटों पर 91 उम्मीदवार
    दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान होगा, जहां 91 उम्मीदवार हैं। सबसे ज्यादा गौतमबुद्धनगर और मथुरा सीट पर 15-15 उम्मीदवार हैं। बुलंदशहर में सबसे कम केवल छह प्रत्याशी मैदान में हैं। अमरोहा में 12, मेरठ में आठ, बागपत में सात, गाजियाबाद और अलीगढ़ में 14-14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इस चरण में प्रदेश की गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, अमरोहा, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीट के लिए मतदान होगा।

    तीसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों पर 1,352 प्रत्याशी
    लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की लड़ाई में कुल 1,352 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। इस चरण में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैलीं लोकसभा की 95 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। गुजरात में लोकसभा की 26 सीटों पर सबसे अधिक 658 उम्मीदवार हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, 95 सीटों के लिए 2,963 नामांकन दाखिल किए गए थे। मप्र की बेतूल सीट से आठ उम्मीदवार भी शामिल हैं, जहां दूसरे चरण में ही मतदान होना था, लेकिन प्रत्याशी के निधन के कारण मतदान टाल दिया गया था।मतपत्रों की जांच में 1,563 नामांकन सही पाए गए थे। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल के बाद अब मैदान में सिर्फ 1,352 प्रत्याशी रह गए हैं। गुजरात की सूरत से भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गया है, क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था और बाकी उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया था।

    एक नजर में दूसरे चरण में किस राज्य की किन-किन सीटों पर होगा मतदान

    त्रिपुरा: त्रिपुरा पूर्व

    जम्मू-कश्मीर: जम्मू लोकसभा

    पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग, रायगंज और बालूरघाट

    असम: दर्रांग-उदालगुरी, डिफू, करीमगंज, सिलचर और नौगांव

    बिहार: किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका

    छत्तीसगढ़: राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर

    मध्य प्रदेश: टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद

    महाराष्ट्र: बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल- वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी

    उत्तर प्रदेश: अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा

    राजस्थान: टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारा

    कर्नाटक: उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु केंद्रीय, बेंगलुरु दक्षिण,चिकबल्लापुर और कोलार

    केरल: कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्णाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मवेलिक्कारा, पथानमथिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल और तिरुअनंतपुरम

  • जेईई मेन सेशन 2 के 10 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट NTA ने किया घोषित,जनरल कटऑफ 93.23% रहा

    जेईई मेन सेशन 2 के 10 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट NTA ने किया घोषित,जनरल कटऑफ 93.23% रहा

    नई दिल्ली।

    राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2024 (JEE Main 2024) के अप्रैल में आयोजित दूसरे सत्र (Session 2) के नतीजे घोषित कर दिए। एजेंसी द्वारा परिणाम (JEE Main 2024 Result) बुधवार, 24 अप्रैल को घोषित किए गए।

    NTA ने JEE मेन अप्रैल 2024 में सम्मिलित 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों में पूरे अंक (100 पर्सेटाइल) अंक प्राप्त करने वाले 56 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। इन 100 पर्सेटाइल प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स में 2 लड़कियां भी शामिल हैं।

    • गजारे नीलकृष्ण निर्मलकुमार (महाराष्ट्र)
    • दक्षेश संजय मिश्रा (महाराष्ट्र)
    • आरव भट्ट (हरियाणा)
    • आदित्य कुमार (राजस्थान)
    • हुंडेकर विदित (तेलंगाना)

    JEE Main 2024 State Toppers: दिल्ली के 6 और यूपी 1 स्टूडेंट को 100 पर्सेंटाइल

    इसी प्रकार, राज्यवार टॉपर्स की बात करें तो कुल 56 में से 15 स्टूडेंट्स अकेले तेलंगाना राज्य से हैं। दिल्ली के 6 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेटाइल प्राप्त हुए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के सिर्फ एक स्टूडेंट हिमांशू यादव (रोल नंबर 240310073377) को 100 पर्सेटाइल प्राप्त हुआ है।NTA द्वारा 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल 2024 को आयोजित JEE मेन अप्रैल 2024 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना स्कोर और रैंक पोर्टल पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को परिणाम पेज पर अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल से लॉग-इन करना होगा।