Category: राज्य

  • प्रदेश में नेशनल लोक अदालत 11 मई को

    प्रदेश में नेशनल लोक अदालत 11 मई को

    प्रदेश में नेशनल लोक अदालत शनिवार 11 मई, 2024 को हाई कोर्ट परिसर जबलपुर और ग्वालियर, इंदौर बैंच में आयोजित की जा रही है। नेशनल लोक अदालत में सभी तरह के कम्पाउण्डेवल मामलों के निराकरण का प्रयास किया जायेगा जिसमें मध्यप्रदेश सरकार पक्षकार है। लोक अदालत में दोनों पक्षकारों की संतुष्टि के साथ लंबित मामलों का निराकरण किया जायेगा।

    लोक अदालत में मुख्य रूप से आपराधिक समझौता योग्य प्रकरण, धन वसूली संबंधित प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावे से संबंधित मामले, श्रम एवं रोजगार विवादों से संबंधित मामले, बिजली, पानी और अन्य बिल भुगतान से संबंधित मामले, वैवाहिक विवादों से संबंधित मामले (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामले, वेतन-भत्ते और सेवानिवृत्ति लाभ के सेवा मामलों से संबंधित प्रकरणों के साथ राजस्व से संबंधित मामलों के निराकरण के प्रयास भी किये जायेंगे। नेशनल लोक अदालत के संबंध में विधि-विधायी विभाग द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव और सचिव को पत्र लिखा गया है।

  • आमिर खान की बेटी ने नूपुर से रचाई शादी

    आमिर खान की बेटी ने नूपुर से रचाई शादी

    मुंबई।

     बॉलीवुड में एक बार फिर शादी सेलिब्रेशन की धूम चारो तरफ देखने को मिल रही है। दरअसल, लंबे समय से आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही थीं, अब हकीकत में इरा ने अपने मंगेतर नूपुर शिखरे के साथ शादी कर ली है। मुंबई में नूपुर शिखरे और इरा खान ने मैरिज रजिस्ट्री कर अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है। जिसमे नूपुर काफी अलग अंदाज़ में 8 किमी दौड़ कर वेडिंग डेस्टिनेशन में बारात ले कर आये, वे बनयान और शॉर्ट्स पहन कर अपनी शादी में पहुंचे।

    इसी बीच सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दोनों पैपराजी के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही फैंस इस न्यूली वेड कपल को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।

  • खत्म हुई अनबन:बेटे के साथ भांजी आरती की शादी में पहुंचे एक्टर, कहा -नहीं चाहता कोई दोष लगे

    खत्म हुई अनबन:बेटे के साथ भांजी आरती की शादी में पहुंचे एक्टर, कहा -नहीं चाहता कोई दोष लगे

    मुंबई।

    कृष्णा अक्सर अपने कई शोज में अपने मामा चीची (गोविंदा) का अभिनय करके सबको हंसाते आए हैं। दोनों मामा-भांजे की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। लेकिन कुछ सालों से दोनों परिवारों की बोलचाल बंद है। लेकिन कल रात को भांजी आरती की शादी में पहुंचकर गोविंदा ने सभी मनमुटाव को भुला दिया है।

    दरअसल, लॉकडाउन के दौरान कृष्णा अभिषेक ने अपने चीची मामा (गोविंदा) पर यह आरोप लगाया था कि उनके चाचा उनके दोनों बेटों से मिलने नहीं आए थे, क्योंकि उस समय कृष्णा का एक बेटा अस्पताल में भर्ती था। लेकिन कृष्णा की इस बात पर गोविंदा ने कहा था कि उन्हें अस्पताल में बच्चों से मिलने नहीं दिया गया था। आरती सिंह फाइनली अब मिसेज दीपक चौहान बन गई है। आरती ने फैमिली और फेंड्स के आर्शीवाद के सामने दीपक चौहान के साथ 25 अप्रैल को सात फेरे लिए। कपल की वेडिंग फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा ने अपनी भांजी को आशीर्वाद दिया और आगे की लाइफ अच्छी हो, इसकी कामना की।

    क्यों हुआ था मामा-भांजे में मनमुटाव
    कृष्णा अभिषेक और उनके ची ची मामा यानी की गोविंदा की पिछले कई सालों से बोल-चाल बंद है। दरअसल, यह सब 2016 में शुरू हुआ था। गोविंदा अपने भांजे कृष्णा से इसलिए नाराज थे, क्योंकि एक शो के दौरान कृष्णा ने उनके नाम पर एक मजाक किया था, जो कि गोविंदा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। हालात तब और खराब हो गए जब कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह और गोविंदा की पत्नी सुनीता भी इसमें शामिल हो गईं। जब गोविंदा और कृष्णा में विवाद हुआ तभी कश्मीरा ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट भी किया था, जिससे मामला और भी बढ़ गया था। कश्मीरा ने ट्वीट किया, ‘पैसे के लिए नाचने वाले लोगों’। लेकिन ऐसा लगता है कि कल रात कृष्णा की बहन आरती सिंह की शादी में गोविंदा ने पहुंचकर मनमुटाव खत्म कर दिया। गोविंदा ने आरती और दीपक को उनके नए जीवन के लिए आर्शीवाद दिया। इस मौके का फायदा उठाते हुए कश्मीरा ने अपने ससुर (गोविंदा) के पैर छूए और आर्शिवाद लिया। गोविंदा ने कश्मीरा के दोनों बच्चों को अपना प्यारा और आर्शीवाद दिया।

  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सोढी लापता, दो दिन से मोबाइल फोन भी बंद, पुलिस ने दर्ज किया किडनैपिंग का केस

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सोढी लापता, दो दिन से मोबाइल फोन भी बंद, पुलिस ने दर्ज किया किडनैपिंग का केस

    मुंबई।

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस को हाल ही तब तगड़ा झटका लगा था जब खबर आई कि मिस्टर सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह लापता हैं। लेकिन अब पुलिस ने इस मामले में एक्टर को लेकर किडनैपिंग का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को एक CCTV फुटेज मिली है, जिसके आधार पर पुलिस ने किडनैपिंग का केस दर्ज किया है।

    बता दे पुलिस ने IPC की धारा 365 के तहत FIR भी दर्ज की है। मालूम हो कि 50 वर्षीय गुरुचरण सिंह पिछले चार दिन से लापता हैं। इसे लेकर एक्टर के पिता ने दिल्ली के पालम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।

    पुलिस को CCTV फुटेज में जाते दिखे गुरुचरण सिंह

    लेकिन अब पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला है, जिसमें गुरुचरण सिंह जाते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि 24 अप्रैल तक एक्टर का फोन भी काम कर रहा था, पर अब वह लगातार बंद आ रहा है। पुलिस अब यह जांच करने में लगी है कि 22 अप्रैल को लापता होने से पहले गुरुचरण सिंह ने फोन पर किससे बात की थी। एक्टर के कॉल रिकॉर्ड ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।

  • NDA विपक्ष को निराश करने जा रहा… दूसरे चरण की वोटिंग के बाद PM मोदी का X पर लोगों के नाम संदेश, क्‍या बोले?

    NDA विपक्ष को निराश करने जा रहा… दूसरे चरण की वोटिंग के बाद PM मोदी का X पर लोगों के नाम संदेश, क्‍या बोले?

    नई दिल्‍ली

     लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग समाप्‍त हो चुकी है. 13 राज्‍यों में 88 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का इसे लेकर ट्वीट भी सामने आया. पीएम ने करीब 7 बजे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स के माध्‍यम से वोटिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पीएम ने लिखा, ‘दूसरा चरण बहुत अच्छा रहा! भारत भर के लोगों का आभार जिन्होंने आज मतदान किया. एनडीए को मिल रहा अद्वितीय समर्थन विपक्ष को और भी निराश करने वाला है. मतदाता एनडीए का सुशासन चाहते हैं. युवा और महिला मतदाता एनडीए को मजबूत समर्थन दे रहे हैं.’ शाम पांच बजे तक आज पश्चिम बंगाल और छत्‍तीसगढ़ में 72 फीसदी से अधिक मतदान हए. वहीं, राजस्थान में 59 फीसदी, 52.64, मणिपुर और त्रिपुरा में 76 फीसदी मतदान दर्ज किए गए. उधर, बिहार में शाम 5 बजे तक 53 फीसदी, महाराष्ट्र में 53.51, असम में 70.66, मध्य प्रदेश में 55 प्रतिशत वोटिंग हुई.

    प्रधानमंत्री ने आज बरेली में एक किलोमीटर लंबा रोडशो किया और रास्ते में खड़ी उत्साही भीड़ ने हाथ हिला कर उनका स्वागत किया. फूलों से सजे रथ की तरह बने भगवा रंग के वाहन पर खड़े मोदी ने भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल थाम रखा था, और सड़क किनारे खड़ी भीड़ ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान भीड़ में खड़े लोगों के हाथों में पोस्टर थे, जिनपर ‘अबकी बार 400 पार’ लिखा था.

    प्रधानमंत्री के साथ रथ पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बरेली से लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार मौजूद हैं. पश्चिमी उप्र के रुहेलखंड क्षेत्र के मध्य में स्थित बरेली को भाजपा का गढ़ माना जाता है. पार्टी ने इस बार छत्रपाल गंगवार को टिकट दिया है. स्थानीय पार्टी नेताओं ने बताया कि रोड शो राजेंद्र नगर इलाके से शुरू हुआ . सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को बरेली में मतदान होगा.

  • पांच दिनों से चली आ रही तेजी पर लगी लगाम, सेंसेक्स 609 अंक फिसला, निफ्टी भी 150 अंक गिरकर 22,419 पर क्लोज

    पांच दिनों से चली आ रही तेजी पर लगी लगाम, सेंसेक्स 609 अंक फिसला, निफ्टी भी 150 अंक गिरकर 22,419 पर क्लोज

    मुंबई।

    घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी तेजी थम गयी और बीएसई सेंसेक्स 609 अंक फिसल गया। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुझानों के बीच बैंक, वित्तीय और टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और लगातार विदेशी पूंजी की निकासी से भी निवेशक धारणा पर असर पड़ा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 609.28 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,730.16 अंक पर खिसक आया।

    कारोबार के दौरान एक समययह 722.79 अंक यानी 0.97 प्रतिशत टूटकर 73,616.65 पर भी आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 150.40 अंक यानी 0.67 प्रतिशत गिरकर 22,419.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से बजाज फाइनेंस में आठ प्रतिशत की बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा। कंपनी की मार्च तिमाही के नतीजे निवेशकों को उत्साहित नहीं कर पाए। इसके अलावा बजाज फिनसर्व में भी तीन प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इंडसइंड बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी नुकसान के साथ बंद हुए।

    इस बीच, आईटी सेवा कंपनी टेक महिंद्रा में सात प्रतिशत से अधिक की छलांग दर्ज की गई। राजस्व वृद्धि में तेजी लाने और मार्जिन बढ़ाने के एक महत्वाकांक्षी तीन साल के रोडमैप की रूपरेखा पेश करने से कंपनी के शेयरों को लेकर दिलचस्पी देखी गई। इसके अलावा विप्रो, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन और एक्सिस बैंक के शेयर भी बढ़त में रहे। मेहता इक्विटीज लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, लगातार पांच दिनों से तेजी का दौर चल रहा था लिहाजा बाजार में गिरावट और मुनाफावसूली की आशंका बनी हुई थी। इसके पीछे वैश्विक कारकों का भी योगदान रहा।

    जापानी येन के 34 साल के निचले स्तर पर गिरने और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने से रुझान में बदलाव दिखा। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए। यूरोप के ज्यादातर प्रमुख बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजारों में बृहस्पतिवार को गिरावट दर्ज की गई थी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत चढ़कर 89.29 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

    शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 2,823.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 486.50 अंक चढ़कर 74,339.44 अंक और एनएसई निफ्टी 167.95 अंक बढ़कर 22,570.35 अंक पर पहुंच गया था।

  • टी20 क्रिकेट में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, मलेशिया की इस गेंदबाज ने 7 बल्लेबाजों को आउट कर उड़ाया गर्दा

    टी20 क्रिकेट में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, मलेशिया की इस गेंदबाज ने 7 बल्लेबाजों को आउट कर उड़ाया गर्दा

    नई दिल्ली। 

    क्रिकेट में आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। दिलचस्प आंकडे़ हमेशा लुभावने होते हैं। कई बार तो ऐसा लगता है कि ये रिकॉर्ड नहीं टूट पाएगा लेकिन अगले ही पल क्या हो जाए कोई नहीं जानता। कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को चौंका देते हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड 17 साल की गेंदबाज ने बनाया है। इस इंडोनेशियाई किशोरी ने टी20 इंटरनेशनल में बिना कोई रन दिए 7 विकेट चटकाए (3.2-3-0-7), जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं टी20 फॉर्मेट में ये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी हैं।

    दरअसल, अपना डेब्यू मैच खेल रही इंडोनेशिया की रोहमालिया रोहमालिया ने ये कारनामा कर दिखाया है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि इंडोनेशिया की रोहमालिया ने शून्य रन देकर 7 विकेट हासिल किए, जो सभी टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा है। ऐसा आज तक कोई नहीं कर सका है।

     बता दें कि, बाली में मंगोलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के पांचवें टी20 इंटरनेशनल में स्पिनर रोहमालिया ने 20 गेंदें फेंकी। ये सभी डॉट गेंदें रहीं। इस दौरान रोहमालिया ने सात बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया। अर्जेंटीना की एलिसन स्टॉक्स और नीदरलैंट की फ्रेडरिक ओवरडिज्क के बाद रोहमालिया महिला टी20 में 7 विकेट लेने वाली तीसरी गेंदबाज हैं।

  • क्या साउथ के इस दिग्गज से टकराएगी प्रभास और नाग अश्विन की फिल्म?

    क्या साउथ के इस दिग्गज से टकराएगी प्रभास और नाग अश्विन की फिल्म?

    मुंबई।

    कल्कि 2898 एडी 2024 में भारत में आने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। आईपीएल 2024 के दौरान अमिताभ बच्चन उर्फ अश्वत्थामा के छोटे से टीज़र ने प्रशंसकों को और भी उत्साहित कर दिया। लेकिन प्रशंसकों को जो बात परेशान कर रही है वह यह है कि अभी तक कोई स्पष्ट रिलीज डेट नहीं है। यह 9 मई को आने वाली थी लेकिन फिर खबर आई कि फिल्म अगले महीने के अंत में रिलीज हो सकती है। कल्कि 2898 AD के निर्माताओं ने अभी तक प्रमोशन शुरू नहीं किया है।

    क्या कल्कि 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर इंडियन 2 से टकराएगी?

    इस साल हमारे पास साउथ की चार बड़ी फिल्में हैं। कल्कि 2898 ई. इनमें से पहला है। प्रशंसक निर्माताओं द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा करने का इंतजार कर रहे हैं। कल्कि 2898 एडी एक विज्ञान-फाई डायस्टोपियन फिल्म है जिसमें कई शानदार कलाकार हैं। कल्कि 2898 AD के कलाकारों में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे बड़े नाम हैं। ट्रैक टॉलीवुड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशंसक सोच रहे हैं कि क्या उनकी टक्कर इंडियन 2 से होगी।

    इंडियन 2 90 के दशक की हिट फिल्म का सीक्वल है। कमल हासन सिस्टम को संभालने वाले निगरानीकर्ता के रूप में वापस आ गए हैं। इंडियन 2 को 13 जून, 2024 को रिलीज़ किया जाना है। कल्कि 2898 एडी के निर्माताओं ने अभी तक घोषणा नहीं की है, प्रशंसकों को आश्चर्य है कि क्या वे इंडियन 2 के साथ टकराएंगे। पिछले दिनों, प्रभास डंकी बनाम सालार में शाहरुख खान के साथ भिड़ गए थे।

    कल्कि के लिए अस्थायी तिथियों की सूची 2898 ई

    इंडियन 2 के निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट 13 जून घोषित की है। दूसरी ओर, कल्कि 2898 ईस्वी निर्माता अभी भी कई तारीखें तलाश रहे हैं। उन्होंने आम चुनावों के कारण 9 मई, 2024 की तारीख को स्थगित करने का निर्णय लिया। कल्कि 2898 एडी पर अभी भी कुछ पैचवर्क चल रहा है क्योंकि प्रभास सेट पर हैं। जुलाई में फिल्म को रिलीज डेट भी मिल सकती है।

    निर्माताओं ने एक प्रस्तावना की योजना बनाई है जो ओटीटी पर आएगी। ऐसा लगता है कि शीर्ष डिजिटल प्लेटफॉर्म इसके लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण ने भी हाल ही में फिल्म में अपना काम खत्म किया है. अपने लेटेस्ट लुक में प्रभास काफी दुबले-पतले नजर आ रहे हैं।

  • पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, स्कोर -66

    पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, स्कोर -66

    कोलकाता

    इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स का सामना करेगी.आज होने रहे मुकाबले में केकेआर दो प्वाइंट हासिल कर प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करने उतरेगी जबकि पंजाब के लिए हर लीग मैच नॉकआउट मुकाबला होगा। पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब की टीम में एक बदलाव हुआ है. लियाम लिविंगस्टोन की जगह जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई है. वहीं. कोलकाता की टीम में 24.75 करोड़ रुपये के खिलाड़ी मिचेल स्टार्क नहीं हैं. वह चोटिल हैं।

    कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अल्लाह ग़ज़नफ़र, साकिब हुसैन, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया, नितीश राणा, श्रीकर भरत, दुष्मंथा चमीरा।

    पंजाब किंग्स टीम: सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत सिंह भाटिया, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, विधाथ कवरप्पा, अथर्व तायडे, शिवम सिंह, ऋषि धवन, जॉनी बेयरस्टो, नाथन एलिस, तनय त्यागराजन, शिखर धवन, क्रिस वोक्स, सिकंदर रज़ा, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह।

    शिखर धवन की टीम आठ में से केवल दो मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नौंवे स्थान पर है जबकि कोलकाता 10 प्वाइंट लेकर दूसरे पायदान पर है।

  • 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान समाप्त, जानें कहां पड़े कितने वोट

    13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान समाप्त, जानें कहां पड़े कितने वोट

    नई दिल्ली। 

    लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान को लेकर शुक्रवार को उत्साह दिखा. शाम 5 बजे तक के राज्यवार मतदान के आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा त्रिपुरा में 76.23 प्रतिशत और सबसे कम उत्तर प्रदेश में 52.64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं मणिपुर में 76.06 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 72.13 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 71.84 प्रतिशत, असम में 70.66, जम्मू और कश्मीर में 67.22, केरल में 63.97, कर्नाटक में 63.90, राजस्थान में 59.19, मध्य प्रदेश में 54.83, महाराष्ट्र में 53.51 और बिहार में 53.03 प्रतिशत लोगों ने वोट किया है।

    दूसरे चरण के लिए मतदान समाप्त

    देश के 13 राज्यों के 88 जिलों में दूसरे चरण के लिए मतदान को समाप्त कर दिया गया है। दरअसल मतदान के लिए अधिकारिक समय शाम के 6 बजे तक निर्धारित होता है। हालांकि 6 बजे से जो लोग कतारों में लगे हैं केवल उन्हें ही वोट देने दिया जाएगा।

    दोपहर 1 बजे तक मतदान का आंकड़ा

    असम 46.31%
    बिहार 33.80%
    छत्तीसगढ़ 53.09%
    जम्मू और कश्मीर 42.88%
    कर्नाटक 38.23%
    केरल 39.26%
    मध्य प्रदेश 38.96%
    महाराष्ट्र 31.77%
    मणिपुर 54.26%
    राजस्थान 40.39%
    त्रिपुरा 54.47%
    उत्तर प्रदेश 35.73%
    पश्चिम बंगाल 47.29%

    महाराष्ट्र में कितनी हुई वोटिंग

    • वर्धा-  56.60 फीसदी
    • अकोला- 52.49 फीसदी
    • अमरावती- 54.50 फीसदी
    • बुलढाणा-  52.24 फीसदी
    • हिंगोली- 52.03 फीसदी
    • नांदेड-  52.47 फीसदी
    • परभणी-  53.79 फीसदी
    • यवतमाळ-वाशिम- 54.04 फीसदी
    • महाराष्ट्र- 53.51 फीसदी

      पश्चिम बंगाल में कितना हुआ मतदान

      • बालूरघाट- 72.30 फीसदी
      • रायगंज- 71.87 फीसदी
      • दार्जिलिंग- 71.41 फीसदीउत्तर प्रदेश में कितना हुआ मतदान
        • अमरोहा- 61.89 फीसदी
        • मेरठ- 55.49 फीसदी
        • बागपत- 51.74 फीसदी
        • गाजियाबाद- 48.21 फीसदी
        • गौतमबुद्धनगर- 51.66 फीसदी
        • बुलंदशहर- 54.34 फीसदी
        • अलीगढ़- 54.36 फीसदी
        • मथुरा- 46.96 फीसदी