Category: राज्य

  • मुंबई में आंधी-तूफान और बारिश बनी आफत, होर्डिंग गिरने से 12 की मौत, 43 लोग घायल

    मुंबई में आंधी-तूफान और बारिश बनी आफत, होर्डिंग गिरने से 12 की मौत, 43 लोग घायल

    मुंबई।

     मुंबई में मौसम ने अचानक करवट ले लिया है। घने बादल छाने के बाद धूल भरी आंधी और बारिश शुरू हो गई। शहर में दिन में अंधेरा छा गया। तेज हवाओं के साथ तापमान में गिरावट हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया था। मुंबई के बोरीवली, कांदिवली, मलाड और गोरेगांव में भारी बारिश की जानकारी मिली है। वहीं, नवी मुंबई के कुछ हिस्सों में बिजली कटौती की शिकायत दर्ज की गई। मौसम में हुए बदलाव से मुंबईवासियों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार घंटों तक 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और हल्की से मध्यम बरसात की भविष्यवाणी की है। वहीं, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, पंतनगर के पास पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप पर एक होर्डिंग गिर गया। जिससे 8 लोगों की मौत हो गई।

    जबकि 59 लोग घायल हो गए। 67 को बचाया गया। NDRF की टीम मौके पर मौजूद है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी ने कहा कि होर्डिंग के नीचे 20 से 30 और लोगों के फंसे होने की आशंका है। घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि लोगों को बचाना हमारी प्राथमिकता है। घायल हुए लोगों के इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी। जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मैंने संबंधित अधिकारियों को मुंबई में होर्डिंग्स का ऑडिट करने का निर्देश दिया है।

    ’ होर्डिंग गिरने की घटने के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपना लोकसभा अभियान और मुलुंड इलाके में सार्वजनिक बैठक रद्द कर दी है। जोगेश्वरी मेघवाड़ी नाका इलाके में तेज हवाओं के कारण एक पेड़ उखड़ गया। वृक्ष गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि ऑटोरिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। खराब मौसम और धूल भरी आंधी के कारण कई फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। इधर, गुजरात में भी मौसम ने करवट बदली है। छह जिलों में बारिश शुरू हो गई है। अमरेली, भावनगर, बोटाद, बनासकांठा, वलसाड और डांग में बरसात हुई। आईएमडी के अनुसार, 16 मई तक गुजरात के कुछ शहरों में बारिश होगी।

  • बाहर निकलकर करें मतदान, 4 जून को बनेगी इंडिया की सरकार: राहुल गांधी

    बाहर निकलकर करें मतदान, 4 जून को बनेगी इंडिया की सरकार: राहुल गांधी

    नईदिल्ली  ।

    देश के अलग-अलग राज्यों में सोमवार सुबह 96 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र में 4 जून को इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने जा रही है। राहुल ने कहा कि आज चौथे चरण का मतदान है, पहले तीन चरणों में ही यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि 4 जून को इंडिया की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मतदाताओं से कहा, याद रखिए, आपके एक वोट से सिर्फ आपके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा ही नहीं होगी, पूरे परिवार की तकदीर बदल जाएगी।इस दौरान उन्होंने अपने चुनावी वादे याद दिलाते हुए कहा कि एक वोट से युवाओं के लिए एक साल में एक लाख रुपये की पहली नौकरी पक्की। एक वोट से गरीब महिलाओं के बैंक खाते में एक लाख रुपए सालाना।

    इसलिए बड़ी संख्या में बाहर निकलकर वोट डालिए और बता दीजिए कि देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा – भटकेगा नहीं।आम चुनाव 2024 के तीसरे चरण तक, 20 राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के 283 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुका है। मतदान कुल सात चरणों में होना है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

  • सीएम अरविंद केजरीवाल की गुहार पर आज SC करेगा सुनवाई

    सीएम अरविंद केजरीवाल की गुहार पर आज SC करेगा सुनवाई

    नई दिल्ली। 

    सुप्रीम कोर्ट सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें उन्होंने मई 2018 में YouTuber ध्रुव राठी द्वारा प्रसारित एक कथित मानहानिकारक वीडियो को रीट्वीट करने के लिए आपराधिक मानहानि मामले में उन्हें जारी किए गए समन को बरकरार रखने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ उस मामले पर सुनवाई कर सकती है जिसमें केजरीवाल ने स्वीकार किया है कि कथित मानहानिकारक वीडियो को रीट्वीट करके उन्होंने गलती की। शीर्ष अदालत ने 11 मार्च को केजरीवाल से पूछा था कि क्या वह इस मामले में शिकायतकर्ता को माफीनामा देना चाहते हैं।

    केजरीवाल ने 26 फरवरी को शीर्ष अदालत से कहा था कि उन्होंने भाजपा आईटी सेल से संबंधित यूट्यूबर राठी द्वारा प्रसारित कथित अपमानजनक वीडियो को रीट्वीट करके गलती की है। शिकायतकर्ता विकास सांकृत्यायन की ओर से पेश वकील ने शीर्ष अदालत को बताया कि केजरीवाल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ या इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर माफी मांग सकते हैं। 26 फरवरी को, शीर्ष अदालत ने उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर नोटिस जारी किए बिना शिकायतकर्ता से पूछा था कि क्या वह इस मामले को बंद करना चाहते हैं क्योंकि याचिकाकर्ता ने स्वीकार किया था कि यह एक गलती थी। केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने कहा था, ‘मैं इतना कह सकता हूं कि मैंने रिट्वीट करके गलती की।’

  • क्रिकेट-रोमांस से भरपूर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का ट्रेलर रिलीज

    क्रिकेट-रोमांस से भरपूर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का ट्रेलर रिलीज

     मुंबई।

    साल 2024 की मच-अवेटेड फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर काफी बज बना हुआ है। फैंस को एक बार फिर राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 12 मई यानी रविवार को राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। आइए देखते हैं कि राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के ट्रेलर में क्या-क्या देखने को मिल रहा है।

    ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का ट्रेलर देख एक्साइटेड फैंस

      राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का फैंस को इंतजार है और 31 मई के लिए बेसब्र हो रहे हैं। इसी बीच फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में दिखाया गया है कि राजकुमार राव (माही) और जाह्नवी कपूर (माही) पति-पत्नी के रोल में हैं और दोनों को क्रिकेट से काफी प्यार है। राजकुमार राव का क्रिकेटर बनने का सपना पूरा नहीं हो पता है तो वह अपनी पत्नी जाह्नवी कपूर को क्रिकेटर बनाना चाहता है। माही को माही को क्रिकेटर बनाने के लिए कितने जद्दोजहद करनी पड़ती है ये फिल्म में दिखाया जाने वाला है।

    राजकुमार-जाह्नवी की जोड़ी को देखने के लिए बेसब्र हो रहे फैंस

    शरन शर्मा के डायरेक्शन में बनी राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को जी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म पहले 15 मार्च को रिलीज होने वाली थी। गौरतलब है कि फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ से पहले राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर एक साथ फिल्म ‘रूही’ में नजर आए थे। इस तरह से फैंस राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की जोड़ी को फिर से देखने के लिए बेसब्र हो रहे हैं।

  • बजरंगी भाईजान’ की ‘मुन्नी’ ने ‘हीरामंडी’ के गाने पर दिखाईं अदाएं

    बजरंगी भाईजान’ की ‘मुन्नी’ ने ‘हीरामंडी’ के गाने पर दिखाईं अदाएं

    मुंबई।

    डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडीः द डायमंड बाजार’ बीती 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है। इस वेब सीरीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ लगातार चर्चा में बनी हुई है। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज की कास्ट से लेकर उनके गेटअप को लेकर हर तरफ बातें हो रही हैं। इसी बीच ‘बजरंगी भाईजान’ की ‘मुन्नी’ यानी हर्षाली मल्होत्रा ने वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के एक गाने पर परफॉर्म करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हर्षाली मल्होत्रा का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और इस पर कमेंट की बाढ़ आ गई।

    हर्षाली मल्होत्रा का वीडियो हुआ वायरल

    हर्षाली मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हर्षाली मल्होत्रा वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के गाने ‘एक बार देख लीजिए’ पर खूबसूरत अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि वेब सीरीज में ये गाना शर्मिन सहगल के किरदार आलमजेब पर फिल्माया गया है। हर्षाली मल्होत्रा ने वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के गाने ‘एक बार देख लीजिए’ पर बिल्कुल उसी तरह तैयार होकर एक-एक स्टेप किया है। हर्षाली मल्होत्रा ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना था और इसके साथ ज्वेलरी भी पहन रखी थी।

    हर्षाली मल्होत्रा के वीडियो पर आए ये कमेंट

    हर्षाली मल्होत्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही हर्षाली मल्होत्रा के वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘मुन्नी तुम तो बहुत बड़ी हो गई हो।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘आलमजेब का रोल इसे मिलना चाहिए था।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ये आलमजेब का रोल डिजर्ब करती थी।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘माशाल्लाह।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘संजय लीला भंसाली को इसे कास्ट करना चाहिए था।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘आने वाले समय की बहुत बड़ी एक्ट्रेस।’

  • कालभैरव का आशीर्वाद लेकर 14 मई को पुष्य नक्षत्र में नामांकन भरेंगे पीएम मोदी

    कालभैरव का आशीर्वाद लेकर 14 मई को पुष्य नक्षत्र में नामांकन भरेंगे पीएम मोदी

    नई दिल्ली।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को काशी के कोतवाल कालभैरव का आशीर्वाद लेकर नामांकन करेंगे। इस दिन अभिजीत मुहूर्त, आनंद योग, सर्वार्थसिद्धि योग के साथ ही भौम पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है। अयोध्या में राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा और शिलान्यास का मुहूर्त देने वाले पं. गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने 14 मई के मुहूर्त को सर्वोत्तम बताया है।पं. गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ के अनुसार, पुष्य नक्षत्र की शुरुआत 13 मई को सुबह 01:43 बजे से होगी, जो 14 मई को दोपहर 3:10 बजे तक रहेगा। इसके बाद आश्लेषा नक्षत्र शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली के अनुसार दोनों नक्षत्र उनके अनुकूल हैं।ग्रहों की स्थिति देखें तो नामांकन के लिए सर्वोत्तम ग्रहों की स्थिति का निर्माण हो रहा है। इस दौरान चंद्रमा भी अष्टम में नहीं है, जो कि लाभदायक होगा। 14 मई को गंगा सप्तमी के साथ ही भौम पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है।

    बन रहा ये खास संयोग

    भौम पुष्य नक्षत्र पद, प्रतिष्ठा और ऐश्वर्यकारक योग का निर्माण करेगा। इस दिन अभिजीत मुहूर्त, आनंद और सर्वार्थसिद्धि योग निर्मित हो रहा है। आनंद योग दोपहर 1:05 बजे तक, सर्वार्थ सिद्धि योग पुष्य नक्षत्र में 13 मई को सुबह 11:23 बजे से 14 मई को शाम 5:49 बजे तक रहेगा।इसी तरह सर्वार्थ सिद्धि योग आश्लेषा नक्षत्र में 14 मई को दोपहर 1:05 बजे से 15 मई की सुबह 5:49 बजे तक रहेगा। अमृत काल सुबह 6:13 बजे से 7:56 बजे तक रहेगा। सूर्य 14 मई को 5:55 तक मेष राशि में और इसके बाद वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। वहीं, चंद्रमा संपूर्ण दिन व रात कर्क राशि पर संचार करेगा।

    राज सत्ता के संयोग का करेगी निर्माण

    पं. द्राविड़ के अनुसार राहुकाल अपराह्न 3:39 बजे से शाम 5:18 बजे तक रहेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गंगा सप्तमी और भौम पुष्य नक्षत्र का संयोग ग्रहों की स्थिति सर्वोत्तम स्थितियों का निर्माण कर रही हैं। इस दिन कोई भी कार्य करने से अभीष्ट की सिद्धि होती है। मंगलवार को पुष्य नक्षत्र राज सत्ता के संयोग का निर्माण करेगी। पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाए तो उसमें सफलता तय मानी जाती है।

  • एयर इंडिया में जॉब करने का सुनहरा मौका, 145 विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 10 वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

    एयर इंडिया में जॉब करने का सुनहरा मौका, 145 विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 10 वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

    नई दिल्ली।

    एयर इंडिया में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपका सपना पूरा होने वाला है, एयर इंडिया ने 145 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदक https://www.iasl.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज जयपुर (Air India Airport Services Jaipur) में नौकरी का सुनहरा मौका है। एआईएएसएल ( AIASL) में जूनियर अधिकारी, ग्राहक सेवा कार्यकारी सहित अन्य 145 पदों पर वैकेंसी निकली है। कैंडिडेट 11 मई से पहले एआईएएसएल की वेबसाइट https://www.iasl.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

    पदों का विवरण

    • कनिष्ठ अधिकारी – तकनीकी ( Junior Officer – Technical)

    • ग्राहक सेवा कार्यकारी ( Customer Service Executive

    • कनिष्ठ ग्राहक सेवा कार्यकारी ( Junior Customer Service Executive)

    • रैंप सेवा कार्यकारी (ramp service executive)

    • यूटिलिटी एजेंट सह टैंप ड्राइवर ( Utility Agent Cum Ramp Driver)

    • सहायक (Assistant)

    आयु सीमा

    • 18 साल से 28 साल तक

    एप्लीकेशन फीस

    • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस – 500 रुपए

    • एससी/एसटी 00

    • भूतपूर्व सैनिक

    क्वालिफिकेशन

    • आईटीआई

    • 10वीं पास और 12वीं पास

    • इंजीनियरिंग डिग्री

    • स्नातक की डिग्री

    • मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल / प्रोडक्शन/इलेक्ट्रॉनिक्स/ ऑटोमोबाइल में डिप्लोमा

  • नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के सभी 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

    नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के सभी 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

    मध्यप्रदेश
    शहडोल । शहडोल जिले के कल्याणपुर में केंद्रीय विद्यालय के पास जंगल में 10वीं की छात्रा से गैंगरेप के पांचों आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार देर रात अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद आरोपी शहर से बाहर भाग गए थे।उमरिया और शहडोल जिले में अपने रिश्तेदारों के यहां जाकर छिपे थे। वहां जाकर पुलिस सभी को गिरफ्तार कर शहडोल ले आई है। इसके सभी आरोपियों के अवैध मकान निर्माण को भी ढहा दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद जिला प्रशासन की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में सभी के मकान ढहा दिए हैं।

    पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि गिराफ्तारी के लिए कई टीमों को उमरिया और रीवा जिले में भेजा गया था। पुलिस ने ऐश्वर्य निधि गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता पुत्र स्वामीदीन गुप्ता (36), साहिल कुरैशी पुत्र सहीद कुरैशी (22), कैलाश उर्फ मन्नू पनिका पुत्र राजू पनिका (29), मोहम्मद समीम पुत्र मोहम्मद अकरम (18), मोहम्मद अफजल अंसारी पुत्र मोहम्मद फारुख अंसारी (28) को गिरफ्तार किया है। ये सभी कल्याणपुर शहडोल के रहने वाले हैं और सभी के अवैध निर्माण वाले मकान जिला प्रशासन की टीम ने ढहा दिया है। गिरफ्तारी के बाद राजस्व विभाग की वैधानिक प्रक्रिया पूरी होते मकानों में बुलडोजर चलवाया गया है।

    क्या था मामला

    मालूम हो कि सोमवार साम को 15 साल की छात्रा अपने एक दोस्त के साथ ट्यूशन से घर लौट रही थी। तभी रास्ते में आरोपी मिले और छात्रा के दोस्त के साथ मारपीट कर छात्रा को जंगल में झाड़ियों के बीच ले जाकर सभी ने दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी लगते ही एडीजीपी डीसी सागर एवं पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पहुंचे और आरापियों की पहचान कराई।

    आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार इनाम था घोषित 

    वारदात को अंजाम देकर सभी 5 आरोपी फरार हो गए थे । एडीजीपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने कलेक्टर तरुण भटनागर के नेतृत्व में सभी के मकान गिरा दिए हैं।

    बुलडोजर एक्शन का महिलाओं ने किया विरोध

    बुधवार को प्रशासन की टीम कल्याणपुर में आरोपियों के घर गिराने पहुंची तो अधिकारियों को विरोध का भी सामना करना पड़ा। एसडीएम अरविंद शाह ने बताया कि आरोपियों के घरों की महिलाओं ने विरोध किया, लेकिन बाद में सब संभाल लिया गया और चिंहित एरिया का मकान गिराया गया है।

    मुख्य अरोपी ऐश्वर्य निधि गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता पुत्र स्वामीदीन गुप्ता का पक्का मकान गिराने में अधिक समय लगा। इसका सात कमरे का पक्का मकान और सामने टीन शेड वाला अवैध निर्माण हटाने के लिए दो जेसीबी मशीनें ढाई घंटे तक लगी रहीं, तब कहीं जाकर पूरा मकान जमीदोज हो पाया है। इसी तरह अन्य चार आरोपियों के मकान भी गिराए गए। इन सबके कच्चे मकान थे।

    पीड़ित छात्रा के परिजन बोले- आरोपियों का पूरा घर नहीं गिराया तो करेंगे आत्मदाह

    प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दुष्कर्म पीड़िता के परिजन काफी नाराज हैं। परिजनों ने कार्रवाई स्थल पर आकर प्रशासन से दो टूक कहा कि यदि आरोपियों के पूरे अवैध निर्माण को जमीदोज नहीं किया गया तो हम लड़की को यहीं लाकर आत्मदाह करेंगे।

  • साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 में होगी अभिषेक बच्चन की वापसी

    साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 में होगी अभिषेक बच्चन की वापसी

    मुंबई।

    साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल 5 के लिए स्टार-स्टडेड कलाकारों में अभिषेक बच्चन के वापस शामिल होने की एक और रोमांचक घोषणा ला रहे हैं। अगस्त 2024 से यूके में फिल्मांकन शुरू करने के लिए निर्धारित, यह किस्त एक रोमांचक साहसिक होने का वादा करती है। अभिषेक बच्चन की शानदार कॉमेडी टाइमिंग के साथ, प्रशंसक और भी अधिक हंसी और मनोरंजन की उम्मीद कर सकते हैं।साजिद नाडियाडवाला ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “मैं अभिषेक को हाउसफुल फ्रेंचाइजी में वापस लाने के लिए रोमांचित हूं। उनका समर्पण, हास्य समय और ईमानदारी ही हमारी फिल्म को ऊपर उठाएगी।”

    अभिषेक ने कहा, “हाउसफुल मेरी पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक है और वापस आकर ऐसा लगता है जैसे मैं घर लौट रहा हूं। साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करना हमेशा बहुत खुशी की बात रही है। मैं अपने साथी कलाकारों अक्षय और रितेश के साथ सेट पर जमकर मस्ती करने के लिए उत्सुक हूं।” मैं अपने प्रिय मित्र तरुण मनसुखानी के साथ फिर से काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं दोस्ताना के बाद उनके साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं।”तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित हाउसफुल 5 को लॉजिस्टिक्स की दृष्टि से चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक माना जा रहा है क्योंकि इसे पूरी तरह से अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अब अभिषेक बच्चन सहित स्टार-स्टडेड लाइनअप के साथ एक क्रूज में शूट किया जाएगा।पांचवीं किस्त के साथ हिंदी सिनेमा की पहली फ्रेंचाइजी बनने के लिए तैयार, हाउसफुल 5 का लक्ष्य सितारों के बीच अपनी ट्रेडमार्क प्रफुल्लता और सौहार्द के साथ स्तर को ऊपर उठाना है। यह फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होने वाली है।

  • अगर अंतरिम जमानत दी भी जाती है तो सीएम के तौर पर काम नहीं करेंगे, केजरीवाल के वकील सिंघवी से सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा ?

    अगर अंतरिम जमानत दी भी जाती है तो सीएम के तौर पर काम नहीं करेंगे, केजरीवाल के वकील सिंघवी से सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा ?

    नई दिल्ली  ।

    अंतरिम जमानत की उम्मीद लगाए बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत का आदेश नहीं आया। कोर्ट ने अंतरिम जमानत पर कोई आदेश नहीं दिया साथ ही जो टिप्पणी की उससे केजरीवाल का मुख्यमंत्री के तौर पर काम करते रहने का इरादा जरूर हतोत्साहित होता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर उन्हें चुनाव के दौरान अंतरिम जमानत दी जाती है तो वह मुख्यमंत्री के तौर पर काम नहीं करेंगे, न किसी फाइल पर हस्ताक्षर करेंगे क्योंकि इसका व्यापक और दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। अगली सुनवाई गुरुवार को है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से भी कई सवाल किए। कोर्ट ने पूछा कि ईडी ने शुरुआती जांच और पूछताछ में दर्ज किए गए अभियुक्तों के बयानों में केजरीवाल से संबंधित सवाल क्यों नहीं पूछे। जांच को दो साल हो रहे हैं इतना समय कैसे लगा। इसके अलावा कोर्ट ने ईडी को मामले की केस डायरी और दस्तावेज पेश करने को कहा है।

    सुनवाई का समय समाप्त होने पर कोर्ट केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर कोई आदेश दिये बगैर गुरुवार को फिर सुनवाई होने का संकेत देते हुए उठ गया।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद हैं। ईडी ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी को चुनौती दी है हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी को वैध ठहराया था। पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने कहा था कि मामले पर बहस लंबी चल सकती है इसलिए कोर्ट चुनाव को देखते हुए केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने पर विचार कर सकता है और दोनों पक्ष बहस के लिए तैयार होकर आएं। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ कर रही है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि अगर कोर्ट चुनाव को देखते हुए अंतरिम जमानत देता है तो वह मुख्यमंत्री के तौर पर कोई आधिकारिक कर्तव्य नहीं निभाएंगे।

    किसी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। सिंघवी ने कहा कि अंतरिम जमानत मिलने पर आबकारी मामले से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे, लेकिन जस्टिस खन्ना ने अपनी बात और स्पष्ट करते हुए कहा कि कोर्ट चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत देगा और अगर आपको जमानत दी जाती है और आप न तो ऑफिस अटेंड करेंगे, न फाइलों पर हस्ताक्षर करेंगे और लोगों को निर्देश देंगे।सिंघवी ने ऐसी शर्त का विरोध करते हुए कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है। केजरीवाल पिछले डेढ़ साल से मुख्यमंत्री के तौर पर ही काम करते रहे जब जांच चल रही थी। जस्टिस खन्ना ने कहा कि अगर उन्हें अंतरिम जमानत दी जाती है तो वे ऑफिस अटेंड नहीं कर सकते। कोर्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री बने रहना आपकी च्वाइस है। यह मुद्दा कोर्ट के समक्ष विचारणीय नहीं है। लेकिन यहां सवाल कानून का नहीं शुचिता का मुद्दा है। पीठ ने कहा कि वह विचार करेगा कि अगर अंतरिम जमानत दी जाती है तो क्या शर्त लगाई जाएगी। सिंघवी ने कहा कि बिना अधिकार के (विदआउट पावर) क्या मतलब है। जस्टिस दत्ता ने कहा कि मामले की सुनवाई छुट्टियों से पहले पूरी नहीं हो पाएगी इसलिए कोर्ट चुनाव को देखते हुए अंतरिम जमानत देने पर विचार कर रहा है और कोर्ट जब आदेश देगा तो सुविधा संतुलन का भी ख्याल रखेगा।

    कोर्ट के रुख को देखते हुए सिंघवी ने कहा कि कोर्ट उनका बयान दर्ज कर सकता है कि केजरीवाल अंतरिम जमानत मिलने पर किसी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे लेकिन शर्त है कि उप राज्यपाल (एलजी) किसी काम को यह कह कर नहीं रोकेंगे कि मुख्यमंत्री फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं उन्होंने इस बारे में मेयर चुनाव की फाइल का जिक्र किया।सिंघवी की दलीलों का विरोध करते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ये एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके पास कोई पोर्टफोलियो (मंत्रालय) नहीं है। ये सीएम विद्आउट पोर्टफोलियो है। ये कभी किसी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं करते क्योंकि हस्ताक्षर करने से जिम्मेदारी लेनी पड़ती है। सिंघवी ने मेहता की दलील पर कहा कि आप बिजनेस ट्रांसेक्शन देखें हम रोजाना दस फाइलों पर हस्ताक्षर करते हैं। सिंघवी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के पास कोई मंत्रालय नहीं है तो उसमें असंवैधानिक क्या है।

    मंत्रालय और काम बांटे जा सकते हैं फैसला कैबिनेट लेती है।ईडी की ओर से पेश सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने चुनाव को देखते हुए प्रचार के लिए केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने का जोरदार विरोध किया। उन्होंने कहा कि राजनेता और आम आदमी में अंतर कैसे किया जा सकता है। कितने लोग हैं जो जेल में बंद हैं कोई किसान अगर जेल में बंद है और उसे बुवाई करनी है तो क्या उसका जमानत पाने का आधार राजनेता से कम होगा।कोई किराना दुकान वाला अपनी दुकान चलाना चाहता है तो क्या उसका आधार कम है।

    क्या भोजन का अधिकार प्रचार के अधिकार से कमतर है। करीब 5000 पूर्व और वर्तमान सांसद विधायक हैं जिन पर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं उनमें से बहुत से जेल में हैं तो क्या उन्हें अधिकार नहीं है कि वो चुनाव प्रचार में हिस्सा लें। सुप्रीम कोर्ट इस तरह का अंतर कैसे कर सकता है। मेहता की दलीलों पर जस्टिस खन्ना ने कहा कि वह यह नहीं कह रहे कि राजनेता को विशेष अधिकार है लेकिन किसी भी व्यक्ति पर विशिष्ट परिस्थितियों को देखते हुए विचार किया जा सकता है।मेहता ने कहा कि कानून में जेल जाने पर मतदान का अधिकार निलंबित हो जाता है। पीठ ने कहा लेकिन इसमें खिलाफ कोई ऐसे मामले नहीं हैं। ये दिल्ली का मुख्यमंत्री है और चुनाव चल रहा है। लोकसभा चुनाव पांच साल में एक बार आता है। अगर कोर्ट अंतिम आदेश दे सकता है तो अंतरिम भी दे सकता है।

    मेहता ने कहा कि कोर्ट 25 मई के दिल्ली चुनाव के लिए जमानत देगी तो फिर ये कहेंगे पंजाब में चुनाव है उसके बाद कहेंगे पूरे देश में चुनाव हैं और हम राष्ट्रीय पार्टी हैं। कोर्ट को राजनेता और आम व्यक्ति सभी को बराबर समझना चाहिए।कोर्ट को इस मामले के तथ्यों को देखना चाहिए नौ सम्मन भेजे गए लेकिन ये पेश नहीं हुए। छह महीने पहले भेजे गए सम्मन पर पेश होते तो शायद गिरफ्तारी ही न होती। और अगर होती तो शायद जमानत मिल जाती। देरी किसने की अब चुनाव का समय आने की दलीलें दी जा रही हैं। मेहता ने कहा कि चुनाव के आधार पर किसी को अंतरिम जमानत दिया जाना ठीक नहीं है।