Category: राज्य

  • मुंबई के धारावी में सुबह-सुबह लगी आग, 6 लोग घायल; मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद

    मुंबई के धारावी में सुबह-सुबह लगी आग, 6 लोग घायल; मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद

    मुंबई!

    गुजरात के राजकोट और दिल्ली में लगी भीषण आग के बाद अब मुंबई के धारावी इलाके में भी आग लगने की खबर सामने आई है। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी इलाके में एक इंडस्ट्रियल कंपाउंड में सुबह-सुबह आग लग गई। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए। हालांकि, आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद है। बीएमसी के अनुसार, आग लकड़ी के फर्नीचर तक ही सीमित है। घायलों को पास के सरकारी सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। नगर निगम अधिकारी के अनुसार, धारावी इलाके के काला किला स्थित अशोक मिल कंपाउंड में तीन मंजिला और चार मंजिला इमारतों में सुबह करीब 3.45 बजे आग लग गई।

  • दिल्ली से वाराणसी जा रही IndiGo की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, टॉयलेट में मिले टिशू पेपर पर लिखी ये बात

    दिल्ली से वाराणसी जा रही IndiGo की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, टॉयलेट में मिले टिशू पेपर पर लिखी ये बात

    नई दिल्ली।

    दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो (IndiGo) की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। इसके बाद एहतियात के तौर पर तत्काल विमान को जांच के लिए एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि विमानन सुरक्षा और एक बम निरोधक टीम फिलहाल मौके पर है।इस संबंध में सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E2211) के टॉयलेट में एक टिशू पेपर मिला, जिस पर ‘बम’ शब्द लिखा हुआ था, इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने निरीक्षण किया, लेकिन यह एक अफवाह थी।

  • 4 जून लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर क्या कहते हैं देश के जानेमाने ज्योतिषाचार्य !

    4 जून लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर क्या कहते हैं देश के जानेमाने ज्योतिषाचार्य !

    नई दिल्ली।

       7 चरणों का चुनाव संपन्न हो चला है और अब सभी को 4 जून 2024 मंगलवार के दिन लोकसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार है। पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी जीत को लेकर दावे कर रहे हैं।चुनावी विश्लेषक भी सीटों के आंकड़े बता रहे हैं। इन्हीं सभी दावों के बीच जान लेते हैं देश के जाने माने ज्योतिषियों के दावों को भी।
    लोकसभा सीटें : कुल 543 सीटें

    बहुमत के लिए चाहिए : कुल 272 सीटें

    एनडीए का दावा : 400 सीटें एनडीए की

    इंडिया गठबंधन का दावा : 300 सीटें पर होगी विजय

    चुनावी विश्लेषक का दावा : 300 से 320 सीटें एनडीए को मिलेगी।

    अब जानते हैं देश के जाने मानें ज्योतिष क्या कहते हैं।

    4 जून 2024 मंगलवार के दिन आकाश में मेष राशि का उदय होगा। जिसके स्वामी मंगल है। बुध गुरु, शुक्र और सूर्य वृषभ राशि में रहेंगे। मेष में मंगल और चंद्र की युति रहेगी और कुंभ में शनि, मीन में राहु एवं कन्या में केतु विराजमान रहेंगे। इस दिन मंगल का जोर रहेगा। यानी जिस भी पार्टी के नेता की कुंडली में मंगल स्ट्रॉंग रहेगा वही बाजी मारेगा। हिंदू नववर्ष का 2081 का राजा भी मंगल है।

    ज्योतिष आकलन का औसत अनुमान:

    ● भारतीय जनता पार्टी को 290 से 307 सीटें मिलने की संभावना एनडीए को कुल 325 से 355 सीटें मिल सकती है।
    ● कांग्रेस को 50 से 60 सीटें मिलेगी जबकि इंडिया गठबंधन को 163 से 180 तक सीटें मिल सकती है।
    ● अधिकतर ज्योतिषियों का मानना है कि भाजपा को 322 के आसपास सीटें मिलेगी।

    संत बेत्रा अशोक : देश के जानेमाने ज्योतिष भविष्यवक्ता संत बेत्रा अशोक की पहले भी भविष्वाणियां सच हुई है। उन्होंने 2012 भविष्वाणी की थी भाजपा 279 के आसपास सीटें लाएगी। एनडीए के लिए 336 सीटों की भविष्यवाणी की थी। उस समय बीजेपी 282 सीट लाई थी और एनडीए 336 सीटों पर विजयी हुई। इसके बाद 2019 के लिए उन्होंने बीजेपी के लिए 299 प्लस माइनस फाइफ बोला था। तब बीजेपी 303 सीटें लेकर आई थी। इस बार संत बेत्रा अशोक ने कहा है कि इस बार एनडीए 418 प्लस माइनस 5 रहेगा। वर्ष 2024 के चुनाव में 1984 का रिकार्ड टूटने की प्रबल संभावना है।

    ज्योतिष अरविंद त्रिपाठी : 10 फरवरी 2024 से लेकर के 26 जून 2024 का जो कालखंड है उसमें भारत के राष्ट्रीय नेतृत्व कोई परिवर्तन का योग नहीं बन रहा है। इसका अर्थ है कि पीएम मोदी ही फिर से पीएम बनेंगे। पूराने रिकार्ड को तोड़ते हुए जीत होगी लेकिन इस दौरान विवाद भी बढ़ेंगे।

    इसी प्रकार शिवनाजी के अनुसार मोदी जी कि कुंडली में रुचक योग, बुद्धादित्य योग, लक्ष्मी योग और नीचभंग राजयोग है। इनका मंगल बलवान है। मूलांक 8 और भाग्यांक 5 है। सभी ग्रह नक्षत्र पीएम मोदी के फेवर में है तो उनका सत्ता में पुन: आना तय है। निधि जी के अनुसार वृश्‍चिक लग्न की कुंडली में चंद्र और मंगल की युति लग्न में होने के कारण लग्नेश का लग्न में होना और मंगल का पंचमहापुरुष योग बनाते हए लग्न और और लग्नेश को बहुत ही ज्यादा स्ट्रॉंग कर रहा है जो कि उनकी जीत का रास्ता साफ कर देगा।

  • दिल्ली पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक नवीन किची को किया गिरफ्तार, हादसे के बाद से था फरार

    दिल्ली पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक नवीन किची को किया गिरफ्तार, हादसे के बाद से था फरार

    नई दिल्ली।

     पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर सेंटर में आग लगने की घटना के बाद पुलिस ने इसके मालिक नवीन किची को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद से वह अपने पूरे स्टाफ के साथ फरार था। बता दें, अस्पताल में बीती रात भीषण आग लगने से 7 नवजात शिशुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। विवेक विहार में चाइल्ड अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद फॉरेंसिक टीम और डीसीपी शाहदरा सुरेंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे हैं। जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि शनिवार रात 11:30 विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी।

    दमकल व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के दो अन्य मकानों को भी चपेट में ले लिया। सिलेंडर फटने से यह आग लगी। बेबी केयर सेंटर में आग की घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने की घटना हृदय विदारक है। इस अविश्वसनीय कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हुए हैं वे जल्द सेजल्द ठीक हो जाएं। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी घटना पर दुख जताया है। वहीं मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

  • पीएम स्वनिधि योजना: सिर्फ आधार कार्ड से मिल जाएगा 50 हजार का लोन

    पीएम स्वनिधि योजना: सिर्फ आधार कार्ड से मिल जाएगा 50 हजार का लोन

    नई दिल्ली।

     सरकार देश के छोटे कारोबारियों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना चला रही है. इस योजना के जरिए सरकार उनकी आर्थिक मदद करती है. इस योजना का नाम पीएम स्वनिधि योजना है।दरअसल, केंद्र सरकार ने यह योजना उन स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू की है, जिनका कारोबार कोविड के दौरान बर्बाद हो गया था. रेहड़ी-पटरी वालों को अपना कारोबार फिर से शुरू करने में सक्षम बनाने के लिए सरकार ने पीएम स्वनिधि लॉन्च की। इस योजना के जरिए सरकार सस्ती दरों पर लोन मुहैया कराती है।

    कितना मिलता है लोन

    पीएम स्वनिधि योजना के जरिए बिजनेस शुरू करने के लिए बिना किसी गारंटी के 10,000 रुपये का लोन मिलता है। एक बार जब आप 10 हजार रुपये का भुगतान कर देते हैं, तो आप दोगुनी ऋण राशि के लिए पात्र हो जाते हैं। इस योजना के जरिए आप 50 हजार रुपये तक का लोन आसानी से ले सकते हैं. खास बात यह है कि सरकार लोन के ब्याज पर सब्सिडी देती है।

    इस लोन पर ब्याज दर

    इस योजना के माध्यम से प्राप्त ऋण पर सात प्रतिशत की दर से ब्याज लिया जाता है। हालाँकि, यदि कोई स्ट्रीट वेंडर ऋण की ईएमआई का भुगतान करता है और आवश्यक डिजिटल लेनदेन करता है, तो ब्याज सब्सिडी और कैशबैक प्राप्त होने के कारण ऋण राशि ब्याज मुक्त हो जाती है।
    स्ट्रीट वेंडर कर्ज के लिए आवेदन कैसे करें

    ● वेबसाइट www.pmsvanidih.mohua.gov.in पर जाएं।
    ● अब ‘अप्लाई फॉर लोन’ पर क्लिक करें।
    ● अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें।
    ● फिर कैटेगरी चुनें और जरूरी जानकारी भरें।
    ● अंत में सबमिट पर क्लिक करें।

    आधार है जरूरी

    अगर आप इस योजना के जरिए लोन लेना चाहते हैं तो आधार कार्ड जरूरी है। इस योजना के तहत आप किसी भी सरकारी बैंक में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको बैंक जाकर पीएम स्वनिधि योजना का फॉर्म भरना होगा और उसके साथ आधार की फोटोकॉपी भी लगानी होगी।

  • मुजरा वाली टिप्पणी पर हुआ बवाल, क्या ये भाषा है एक प्रधानमंत्री की

    मुजरा वाली टिप्पणी पर हुआ बवाल, क्या ये भाषा है एक प्रधानमंत्री की

    नई दिल्ली।

     लोकसभा चुनाव अब अपने अन्तिम चरण में है। शनिवार (25 मई) को छठे चरण की वोटिंग होने के बाद सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इससे पहले बयानों के बाणों की बौछार हो रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुजरा वाले बयान पर बवाल मच गया। विपक्षी दलों ने पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की। प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “’आज मैंने प्रधानमंत्री के मुंह से ‘मुजरा’ शब्द सुना। मोदीजी, ये कैसी मनःस्थिति है? आप कुछ लेते क्यों नहीं। अमित शाह और जेपी नड्डा जी को तुरंत उनका इलाज कराना चाहिए। शायद सूरज के नीचे भाषण देने से उनके दिमाग पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ा है।” वहीं, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद साकेत गोखले ने भी पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा, “नारी शक्ति’ से, आदमी अब ‘मुजरा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर उतर आया है।” उन्होंने आगे कहा, “10 साल के पीआर और सावधानीपूर्वक तैयार की गई छवि के बाद, मोदी अब अपना असली रूप नहीं छिपा सकते। इतनी घटिया भाषा। यह सोच के भी डर लगता है कि प्रधानमंत्री के रूप में अपनी विदेश यात्राओं के दौरान वह क्या-क्या कहते होंगे।” समाचार एजेंसी पीटीआई ने मनोज झा के हवाले से कहा, ”वह (पीएम मोदी) जो कह रहे हैं उससे चिंतित हैं। मैं अब उसके बारे में चिंतित हूं। कल तक हम उनसे असहमत थे, अब हमें उनकी चिंता हो रही है। मैंने हाल ही में कहा था कि वह भव्यता के भ्रम का शिकार हो रहे हैं। ‘मछली’, मटन, मंगलसूत्र और ‘मुजरा’… क्या यह एक पीएम की भाषा है?”
    उन्होंने आगे कहा, “मैं पहले प्रधानमंत्री से असहमत होता था। अब मुझे प्रधानमंत्री की चिंता हो रही है। वे मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं, दुनिया में क्या सोचा जा रहा होगा कि मेरे देश के प्रधानमंत्री की राजनीतिक जुबान कैसी है। कौन सी फिल्में देख देख कर ये डायलॉग लिखे जा रहे हैं? अगर कोई ये कहने लगे कि मैं दैव्य रास्ते से आया हूं, मेरा जन्म बायोलॉजिकल तरीके से नहीं हुआ है, अगर हम और आप ये बात कहें तो लोग कहेंगे कि इसे डॉक्टर के पास ले चलो।” दरअसल, बिहार में काराकाट और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्रों में बैक-टू-बैक रैलियों को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “बिहार वह भूमि है जिसने सामाजिक न्याय की लड़ाई को एक नई दिशा दी है। मैं इसकी धरती पर घोषणा करना चाहता हूं कि मैं एससी, एसटी और ओबीसी को उनके अधिकारों से वंचित करने और उन्हें मुसलमानों की ओर मोड़ने की I.N.D.I.A ब्लॉक की योजनाओं को विफल कर दूंगा। वे गुलाम बने रह सकते हैं और अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ‘मुजरा’ कर सकते हैं।”

  • नहीं रहे अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट फिरोज खान, हार्ट अटैक से हुआ निधन

    नहीं रहे अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट फिरोज खान, हार्ट अटैक से हुआ निधन

    मुम्बई।

    टेलीविजन का पॉपुलर शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में किरदार निभाने वाले फिरोज खान अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। फिरोज खान के निधन की खबर सुनते ही सोशल मीडिया से लेकर टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।फिरोज खान ने गुरुवार को अंतिम सांस ली है फिरोज खान को हार्ट अटैक आया है। फिरोज खान सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर काफी फेमस हुए थे। फिरोज खान को अमिताभ बच्चन का डुप्लीकेट माना जाता था।

    हार्ट अटैक से हुआ फिरोज खान का निधन

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिरोज खान का निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ है। हालांकि अभी तक एक्टर के परिवार की ओर से कुछ ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि फिरोज खान बदायूं के रहने वाले थे वह वहीं रहकर कामकाज करते थे। 4 मई को ही उन्होंने वाटर महोत्सव में परफॉर्मेंस दिया था। वहीं पर उन्होंने आखरी सांस ली है। फिरोज खान ने कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी आखिरी पोस्ट शेयर की थी। फिरोज खान कहीं टीवी शो में नजर आ चुके हैं फिरोज खान ने शक्तिमान, साहेब बीवी और बाॅस, पप्पू की उल्टन पलटन, जीजा जी छत पर है जैसे टीवी शो में नजर आए हैं।

    अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट कहे जाते थे फिरोज खान

    फिरोज खान को अमिताभ बच्चन का डुप्लीकेट माना जाता था। वह बिल्कुल अमिताभ बच्चन की तरह दिखते थे उन्हें कई बार अमिताभ बच्चन की मिमिक्री भी करते हुए देखा गया था। और अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर फिरोज खान फेमस हो गए थे। उनके अंदाज को फैंस काफी पसंद करते थे। फिरोज खान के निधन की खबर सुनते ही उनके फैन्स सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

  • 12 साल की लड़की ने खाया ‘नाइट्रोजन पान’ और पेट के अंदर हो गया छेद

    12 साल की लड़की ने खाया ‘नाइट्रोजन पान’ और पेट के अंदर हो गया छेद

    नई दिल्ली।

      पान खाना भारत की प्राचीन संस्कृति रही है.भले ही इसे शान-ओ-शौकत का प्रतीक माना जाता है लेकिन हर वर्ग के लोग पान बड़े चाव से खाते हैं. हिंदी फिल्म डॉन का यह गीत ‘ओ खाई के पान बनारस वाला’ जबरदस्त हिट हुआ था. संगीत सम्राट किशोर कुमार का यह गीत आमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था. पान आज भी सबको बहुत पसंद है, बस फर्क इतना है कि आज कुछ अजीबोगरीब ढंग से पान खाने की परंपरा चल निकली है.जी हाँ कभी अग्नि पान यानी जलता हुआ पान मुंह में डालना तो कहीं नाइट्रोजन पान जिसे स्मोकी पान भी कहा जाता है, जिसे मुँह में डालते ही बड़ी तेजी से स्मोक बाहर निकलता है. अगर आप भी इस तरह के पान खाने के शौकीन हैं तो जरा सावधान हो जाइए।

    दरअसल 12 साल की बच्ची के लिए लिक्विड नाइट्रोजन पान खाने का मजेदार अनुभव उस वक्त एक भयानक सपने में बदल गया, जब पान खाने की वजह से उसके पेट में बहुत तेज दर्द होने लगा.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित बच्ची के स्मोकी पान खाने के बाद अचानक ही अप्रैल महीने के अंत में पेट में दर्द होने लगा. इसके बाद जल्द ही उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके पेट में छेद हो गया है।

    इस बारे में बच्ची का कहना है कि, “मैं केवल स्मोकी पान ट्राई करना चाहती थी क्योंकि मुझे यह काफी दिलचस्प लगा और बाकी लोग भी इसे खा रहे थे. किसी को कोई दर्द नहीं हुआ लेकिन मुझे जो दर्द हुआ वो बर्दाश्त से बाहर था.” HSR लेआउट पर स्थित नारायण मल्टीस्पेशेलिटी अस्पताल में डॉक्टरों ने तुरंत ही बच्ची को सर्जरी कराने के के लिए कहा।

    पीड़ित बच्ची को इंट्रा-ऑप ओजीडी स्कोपी और स्लीव गैस्ट्रेक्टोमी के साथ एक एक्सप्लोरेटरी लैपरोटॉमी से गुजरना पड़ा. ऑपरेटिंग सर्जन डॉ. विजय एचएस ने बताया, “इंट्रा-ऑप ओजीडी स्कोपी एक ऐसी प्रक्रिया है जहां एक एंडोस्कोप, एक कैमरा और रोशनी से सुसज्जित एक लचीली ट्यूब, का उपयोग सर्जरी के दौरान अन्नप्रणाली, पेट की जांच करने के लिए किया जाता है.” डॉ. विजय एचएस ने ही सर्जिकल टीम का नेतृत्व किया था.इसके बाद, पेट का एक हिस्सा, जो कम वक्रता पर लगभग 4×5 सेमी था को हटा दिया गया. बच्ची को सर्जरी के 6 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।

    शरीर पर कैसे असर डालता है लिक्विड नाइट्रोजन

    नारायण अस्पताल के मुताबिक, “20 डिग्री सेल्सियस पर 1:694 के तरल-से-गैस विस्तार अनुपात के साथ लिक्विड नाइट्रोजन, महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है. किसी बंद स्थान में लिक्विड नाइट्रोजन के तीव्र वाष्पीकरण से काफी जोर पड़ता है. इसकी वजह से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है और साथ ही रसोई में काम करने वाले या फिर खाद्य संचालकों को भी इससे स्वास्थ्य खतरा हो सकता है. लिक्विड नाइट्रोजन की स्मोक को अंदर लेने से सांस लेने में कठिनाई हो सकती है”.अगर अगली बार किसी पान दुकान या पार्टी वगैरा में आप अग्नि पान अथवा स्मोकी पान खाने का शौक फरमाते है तो एक बार अपनी सेहत के बारे में जरूर विचार कर लीजिएगा ।

  • सीएम केजरीवाल की दो टूक, बोले- इस्तीफा नहीं दूंगा, मिसाल कायम करूंगा

    सीएम केजरीवाल की दो टूक, बोले- इस्तीफा नहीं दूंगा, मिसाल कायम करूंगा

    नई दिल्ली।

     दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह इस्तीफा नहीं देंगे क्योंकि इससे एक मिसाल कायम होगी। यदि वे इस्तीफा देते हैं तो भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को ममता बनर्जी और एमके स्टालिन सहित विपक्षी मुख्यमंत्रियों को निशाना बनाने की खुली छूट मिल जाएगी और यह लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है। साथ ही कहा कि कि वह जेल से मुख्यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने की अनुमति देने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में केजरीवाल को एक जून को अपनी अंतरिम जमानत समाप्त होने के बाद तिहाड़ जेल वापस जाना होगा। उन्हें ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।

    भाजपा तभी से उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। उधर, केजरीवाल और उनकी पार्टी ने भाजपा सरकार पर उन्हें, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य नेताओं को फर्जी मामलों में फंसाने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा- ”मैंने आयकर आयुक्त के पद से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली की झुग्गियों में काम किया। जब मैंने दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के 49 दिनों के भीतर (2013 में) पद छोड़ दिया था तो किसी ने मुझसे इस्तीफा नहीं मांगा था। एक तरह से मुख्यमंत्री की कुर्सी को मैंने लात मार दी जबकि कोई चपरासी की नौकरी भी नहीं छोड़ता। ‘ उन्होंने कहा कि मैंने इस बार जानबूझकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया क्योंकि यह मेरी लड़ाई का हिस्सा है।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश रची क्योंकि उन्होंने देखा कि आप को दिल्ली में हराया नहीं जा सकता।सीएम ने कहा- ”उन्होंने मुझे गिरफ्तार करवाया ताकि मैं इस्तीफा दे दूं और मेरी सरकार गिर जाए। लेकिन मैं उनकी साजिश को सफल नहीं होने दूंगा। यह पूरा मामला (आबकारी घोटाला) फर्जी है।” उन्होंने कहा कि अगर मैंने कुछ भी गलत किया होता और पैसा लिया होता तो मैं शायद भाजपा में चला जाता और मेरे सारे पाप माफ हो जाते। केजरीवाल ने कहा कि जहां भी भाजपा चुनाव हारेगी, विपक्ष शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिर उनकी सरकारें गिरा दी जाएंगी, जो लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है।

  • सिंघम अगेन’ में एक नहीं दो विलेन से मुकाबला करेंगे अजय देवगन

    सिंघम अगेन’ में एक नहीं दो विलेन से मुकाबला करेंगे अजय देवगन

    मुंबई।

    बॉलीवुड एक्शन स्टार अजय देवगन की साल 2024 में फिल्म ‘मैदान’ रिलीज हो चुकी है जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब अजय देवगन की फिल्म मच-अवटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ पर लोगों की निगाहें टिकी हैं। फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी अक्सर सेट से तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं जो लोगों को एक्साइटेड कर देते हैं। अब फिल्म की शूटिंग की नई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें अजय देवगन नजर आ रहे हैं। वहीं, दिलचस्प बात है कि फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग के दौरान अजय देवगन के साथ वेटरन एक्टर जैकी श्रॉफ भी दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद फैंस से काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।

    जम्मू कश्मीर में हो रही ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग

      एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग इन दिनों जम्मू कश्मीर में हो रही है। फिल्म के सेट से शूटिंग के फोटोज और वीडियो लीक हो गए हैं। इनमें आप देख सकते हैं कि फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग में अजय देवगन और जैकी श्रॉफ का फाइट सीन शूट किया जा रहा है। फिल्म की सेट से लीक हुए फोटोज और वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जैकी श्रॉफ विलेन के रोल में नजर आएंगे। इस तरह से फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन का मुकाबला दो विलेन यानी अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ से होने वाला है। फिल्म के सेट से वायरल हो रहे फोटोज और वीडियो देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

    फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की स्टारकास्ट

    रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनने वाली ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की पहली और दूसरी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट ‘सिंघम अगेन’ आने वाला है जिसमें अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। वहीं, फिल्म में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह का कैमियो होने वाला है। इसके साथ ही फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के सेट से लीक हुई फोटोज और वीडियो से पता चल रहा है कि जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं।