Category: राज्य

  • सलमान खान से शादी करने पर अड़ी फीमेल फैन, पनवेल फार्म हाउस पर हुआ जमकर हंगामा!

    सलमान खान से शादी करने पर अड़ी फीमेल फैन, पनवेल फार्म हाउस पर हुआ जमकर हंगामा!

    मुंबई।

    बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। हाल ही में सलमान खान पर हमला करने की फिराक में चार शूटर्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं, सलमान खान इटली में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सेकेंड प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होकर इंडिया लौटे और एक दिल्ली की महिला के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, सलमान खान के मुंबई में पनवेल फार्म हाउस के बाहर दिल्ली की एक लड़की घूम रही थी और उनसे शादी करने की मांग कर रही थी। लड़की को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और काउंसलिंग के लिए एक एनजीओ में भेज दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

    सलमान खान से शादी करना चाहती है फैन गर्ल

    ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की एक 24 वर्षीय लड़की खुद को सलमान खान का बहुत बड़ा फैन बताया और उनसे मिलने के लिए पनवेल फार्म हाउस के बाहर पहुंच गई। सलमान खान उस समय अपने फार्म हाउस पर नहीं था। हालांकि, ग्रामीणों ने तुरंत ही नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दी और उस लड़की की हरकतों को वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद पनवेल तालुका पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया है और काउंसलिंग के लिए एक एनजीओ को सौंप दिया है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि लड़की ये कहते हुए सुना गया कि वह सलमान खान से शादी करना चाहती है।

    सलमान खान पर हमले की हो रही थी प्लानिंग

    गौरतलब है कि सलमान खान के मुंबई में घर पर 14 अप्रैल को बाइकसवार दो हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से छह लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं, मुंबई पुलिस ने 1 जून को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो सलमान खान पर हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे। इन लोगों ने सलमान खान के फार्म हाउस और कई शूटिंग लोकेशन की रेकी की थी। इन चारों को सलमान खान पर एके-47 सहित कई अन्य हथियारों से फायरिंग करने का आदेश दिया गया था। सलमान खान पर हमला करने के लिए पाकिस्तानी हथियार सप्लायर से हथियार मंगवाने की प्लानिंग हो रही थी।

  • रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ने खास अंदाज में सोनाक्षी को किया बर्थडे विश, लोग बोले- ‘हैप्पी बर्थडे भाभी’

    रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ने खास अंदाज में सोनाक्षी को किया बर्थडे विश, लोग बोले- ‘हैप्पी बर्थडे भाभी’

    मुंबई।

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) हाल ही में संजय लीला भंसाली की सीरिज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) में नजर आई थीं। इस वेब शो में सोनाक्षी ने फरीदन का किरदार निभाया था। इस सीरिज में लोगों ने सोनाक्षी सिन्हा की एक्टिंग के साथ-साथ उनके डांस की भी जमकर तारीफ की। आज शुत्रघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी सोनाक्षी सिन्हा को बर्थडे की बधाइयां दे रहे हैं। लेकिन रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा संग कुछ क्यूट फोटोज शेयर कर, एक्ट्रेस के दिन को खास बना दिया है।

    जहीर इकबाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में जहीर और सोनाक्षी(Sonakshi Sinha) पार्टी में जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरे फोटो में सोनाक्षी और जहीर रोमांटिक अंदाज में पोज दे रहे हैं। तीसरी फोटो में सोनाक्षी और जहीर फनी पोज देते नजर आ रहे हैं। इन तीनों ही तस्वीरों में जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा काफी क्यूट लग रहे हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे सोनज।” इन फोटोज में जहीर इकबाल सोनाक्षी सिन्हा पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।

    जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के इस पोस्ट पर सोनाक्षी सिन्हा ने रिएक्ट करते हुए कई इमोजी बनाए हैं। लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के इन फोटोज पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे भाभी।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “बेस्ट कपल।” बता दें कि जहीर और सोनाक्षी काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि अभी तक दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल नहीं किया है। लेकिन जहीर और सोनाक्षी दोनों ही रोमांटिक फोटोज शेयर कर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ जाते हैं। दोनों के फोटोज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं।

  • 400 पार मोदी सरकार… दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में एनडीए का सपना साकार

    400 पार मोदी सरकार… दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में एनडीए का सपना साकार

    नईदिल्ली  ।

    लोकसभा चुनाव में शनिवार को सातवें व अंतिम चरण के मतदान के बाद आए एक्जिट पोल से चुनावी तस्वीर कुछ साफ होने लगी है। हालांकि किस दल या गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी, यह तो चार जून को परिणाण के बाद ही स्पष्ट होगा, लेकिन विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल ने अनुमान दे दिया है कि नई संसद की दलीय स्थिति कैसी हो सकती है। आइए समझें प्रमुख राज्यों में कहां क्या है स्थिति: ज्यादातर एक्जिट पोल में बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को नुकसान होता दिख रहा है। भाजपा अधिक सीटें जीतती दिख रही है। एबीपी-सी वोटर के एक्जिट पोल के मुताबिक, बंगाल में भाजपा 42 में से 23 से 27 सीटें जीत सकती है जबकि टीएमसी के खाते में 13 से 17 सीटें जा सकती हैं। कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन एक से तीन सीटें जीत सकता है। कुल 42 में से पिछली बार टीएमसी ने 22, भाजपा ने 18 जबकि कांग्रेस ने दो सीटें जीती थीं। इंडिया न्यूज के पोल के मुताबिक, भाजपा को 21 और टीएमसी को 19 व अन्य को दो सीटें मिल सकती हैं।

    इंडिया टीवी के एक्जिट पोल में भाजपा 22 से 26, टीएमसी 14 से 18 जबकि कांग्रेस एक से दो सीट जीत सकती है। रिपब्लिक बांग्ला और मार्टरिज के मुताबिक, भाजपा को 21 से 25 और टीएमसी को 16 से 20 सीटें मिलने का अनुमान है। टाइम्स नाउ नवभारत के एक्जिट पोल में भाजपा को 22, टीएमसी को 19 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है। टीवी 9, पोल स्टार्ट और पीपुल इनसाइट के एक्जिट पोल में टीएमसी को 24, भाजपा को 17 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है। मप्र में भाजपा को 28-29 सीटें, कांग्रेस को एक का अनुमानमध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से भाजपा को 28 से 29 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 28 सीटें और कांग्रेस को केवल छिंदवाड़ा सीट पर जीत मिली थी।एक्जिट पोल में भाजपा के वोट शेयर में भी वृद्धि का अनुमान जताया गया है। इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल के अनुसार भाजपा का वोट शेयर पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले तीन प्रतिशत बढक़र 61 प्रतिशत हो सकता है। वहीं, कांग्रेस को 33 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना जताई गई है। टीवी-9 भारत के अनुसार भाजपा को 67.54 और कांग्रेस को 24.93 प्रतिशत मत मिल सकते हैं। विभिन्न एक्जिट पोल में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत के दावे की पुष्टि नहीं हो रही है।

    2019 के लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी। जन की बात के सर्वे में एनडीए को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान है। एजेंसी ने तीन से आठ सीटें आईएनडीआईए को दी हैं। रिपब्लिक भारत के अनुसार, एनडीए को 32-37 और आईएनडीआईए को दो से सात सीटें मिलेंगी। इंडिया न्यूज डायनामिक्स ने एनडीए के लिए 33 और आईएनडीआईए के लिए सात सीट का अनुमान किया है। इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में एनडीए को 29 से 33 और आईएनडीआईए को सात से 10 सीटों का अनुमान है। आज तक के सर्वे में भाजपा के 13-15, जदयू के नौ-11, लोजपा (आर) के पांच, राजद के छह-सात, कांग्रेस के एक-दो और अन्य के दो सीट तक जीतने का अनुमान है। अधिकतर एक्जिट पोल में उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों को भाजपा की झोली में ही दर्शाया गया है। न्यूज-24 टुडेज चाणक्य व टाइम्स नाउ ने सभी पांच सीटें भाजपा के जीतने का अनुमान जताया है जबकि रिपब्लिक भारत चैनल के पी मार्क में चार सीटें भाजपा और एक सीट कांग्रेस को दी गई है। बीते दो चुनाव में भाजपा ही पांचों सीटे जीती है। एक्जिट पोल में छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 सीटें भाजपा को मिलती दिखाई दे रही हैं जबकि एक सीट कांग्रेस के पास जा सकती है।

    प्रदेश की कम से कम चार सीटें, राजनांदगांव, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ दोनों ही प्रमुख पार्टियों भाजपा-कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा वाली सीटें हैं। माना जा रहा है कि इनमें से कोई एक सीट कांग्रेस के पास जा सकती है।पंजाब में जन की बात का पोल जहां आम आदमी पार्टी को चार से छह सीटें दे रहा है वहीं रिपब्लिक टीवी का अनुमान है कि आप को चार सीटें मिलेंगी। रिपब्लिक भारत ने कांग्रेस को तीन सीटें दी हैं। इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने कांग्रेस को चार से छह सीटें दी है। सभी एजेंसियों के एक्जिट पोल ने भाजपा को दो से तीन सीटें दी हैं। भाजपा पंजाब में एक मात्र ऐसी पार्टी थी जिसका किसान संगठनों ने सबसे ज्यादा विरोध किया। रिपब्लिक टीवी ने शिरोमणि अकाली दल को तीन तो न्यूज नेशन व न्यूज 18 ने एक भी सीट नहीं दी है।विभिन्न एक्जिट पोल भाजपा को कुल 10 में से आठ और कांग्रेस को दो सीटें दे रहे हैं। दक्षिण हरियाणा की तीनों सीटें फिर भाजपा के खाते में जाने की संभावना है।

    मध्य हरियाणा की रोहतक और सिरसा सीटों पर कांटे की टक्कर है। उत्तर हरियाणा की सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला सीटों पर भाजपा के जीतने की संभावना है। सात लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जिन पर भाजपा जीत की हैट-ट्रिक लगा सकती है। टाइम्स नाउ के एक्जिट पोल में एनडीए को एक सीट की बढ़त के साथ कुल 13 सीटें मिल रही हैं, जबकि आईएनडीआईए गठबंधन को एक सीट मिल रही है। जन की बात सर्वे में भी झारखंड में एनडीए को 14 में से 13 सीटें मिलने तथा आईएनडीआईए को एक सीट मिलने की बात कही गई है। न्यूज 24 टुडे चाणक्य और रिपब्लिक मैट्रिज एक्जिट पोल में झारखंड में भाजपा के खाते में 12 सीटें तथा कांग्रेस को दो सीटें मिलने की बात कही गई है। इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया सर्वे के अनुसार झारखंड में भाजपा को दो से तीन सीटों का नुकसान हो सकता है। झामुमो-कांग्रेस गठबंधन को तीन से चार सीटों का फायदा हो सकता है। इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, झारखंड में बीजेपी को आठ से 10 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि एनडीए में शामिल सहयोगी दल आजसू पार्टी को एक सीट मिल सकती है। कांग्रेस को दो से तीन सीटें मिल सकती हैं। झामुमो को भी दो से तीन सीटें मिलने और भाकपा माले को एक सीट मिलने की बात है।झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीटों में 2019 में भाजपा को 11 सीटें तथा उसकी सहयोगी आजसू पार्टी को एक सीट मिली थी। झामुमो और कांग्रेस को एक-एक सीट मिली थी।

  • पत्नी की बेरहमी से हत्या, फिर जलाया शव, उसके बाद टुकड़े टुकड़े कर अलग – अलग जगह फेंका

    पत्नी की बेरहमी से हत्या, फिर जलाया शव, उसके बाद टुकड़े टुकड़े कर अलग – अलग जगह फेंका

    मध्यप्रदेश
    भोपाल । मध्यप्रदेश के भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने शक के चलते पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद सबूत छिपाने और पुलिस से बचने के लिए शव को पहले तो जला दिया फिर शव के टुकड़े करके अलग-अलग जगह फेंक दिए. पुलिस ने महिला की खोपड़ी, पैर और बाकी अवशेष बरामद किए हैं।

    ये दर्दनाक घटना 21 मई की बताई जा रही है. आरोपी पति पेशे से एक ऑटो ड्राइवर है. आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था. परवाखेड़ा में रहने वाले ऑटो चालक नदीम से सानिया का निकाह 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुआ था. शादी के बाद से ही नदीम, सानिया के घरवालों से दहेज में गाड़ी की मांग कर रहा था, जिसके चलते उसे प्रताड़ित भी करता था. इतना ही नहीं नदीम सानिया पर शक भी करता था और उसके साथ मारपीट भी करता था।

    बच्ची की भी हुई थी मौत

    जानकारी के मुताबिक, नदीम और सानिया की दो महीने की एक बेटी थी, जिसकी करीब ढाई महीने पहले मौत हो गई थी. खौलता हुआ पानी गिरने से उसकी मौत हुई थी. बच्ची की मौत के बाद से सानिया और नदीम के रिश्ते भी बिगड़ गए थे. आये दिन दोनों में विवाद होता था, जिससे तंग आकर सानिया अपनी बहन के घर आकर रहने लगी थी।

    21 मई को लापता हो गई थी सानिया

    21 मई को 22 साल की सानिया लापता हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, 21 मई को नदीम ने सानिया को मिलने बुलाया था. सानिया अपने घर पर बिना बताए नदीम से मिलने आ गई थी. तब से ही वह लापता हो गई थी. सानिया के घर वालों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत निशातपुरा थाने में दर्ज कराई थी. सानिया के लापता होने के बाद से ही नदीम भी गायब हो गया था. पुलिस को नदीम पर शक हुआ जिसके बाद उसकी तलाश की गई।

    शव जलाया और फिर कर दिए टुकड़े

    मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नदीम को हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की गई जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया की उसको सानिया के चरित्र पर शक था और इसलिए पहले उसने उसकी हत्या की फिर उसके शव को जला दिया. जब इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो उसने उसके शव के टुकड़े टुकड़े कर दिए और उनको जगह-जगह फेंक दिया।

    पुलिस ने बरामद की महिला की खोपड़ी

    आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अरवलिया खंती से महिला की खोपड़ी, पैर और अन्य अवशेष बरामद किए हैं. अब आगे की जांच ईंटखेड़ी थाना पुलिस कर रही है.इसके अलावा, सानिया के भाई अनस का कहना है कि हम सानिया की तलाश करते हुए गांव पहुंचे तो वहां लोगों ने बताया कि नदीम ने सानिया के साथ मारपीट की थी. उसे निर्वस्त्र करके भी घुमाया था, जिसकी जानकारी हमने पुलिस को दी तब पुलिस ने नदीम को हिरासत में लिया जिससे पूरी घटना का खुलासा हुआ।

  • देश में बर्ड फ्लू की दस्तक! केंद्र ने एवियन इन्फ्लूएंजा को लेकर राज्यों से सतर्क रहने को कहा

    देश में बर्ड फ्लू की दस्तक! केंद्र ने एवियन इन्फ्लूएंजा को लेकर राज्यों से सतर्क रहने को कहा

    नई दिल्ली।

     केंद्र ने शुक्रवार को एवियन इन्फ्लूएंजा को लेकर सभी राज्यों को सतर्क रहने के लिए कहा है। एवियन इन्फ्लूएंजा को बर्ड फ्लू भी कहा जाता है। निर्देश में कहा गया है कि पक्षियों और मुर्गियों की किसी भी असामान्य मौत के प्रति सतर्क रहें और तुरंत पशुपालन विभाग के साथ जानकारी साझा करें। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी गई है कि वे सभी स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों/निजी चिकित्सकों को एवियन इन्फ्लूएंजा के संकेत और लक्षणों के बारे में बताएं। सभी पोल्ट्री फार्मों पर व्यापक सुरक्षा आकलन की सिफारिश की गई है। पक्षियों और घरेलू पोल्ट्री के बीच संपर्क रोकने के उपायों को लागू करने कहा गया है। राज्यों से इससे बचने के उपायों के बारे में लोगों को जानकारी देने की भी सलाह दी गई है। इसके अलावा, उन्हें पर्याप्त संख्या में एंटीवायरल दवाओं, पीपीई, मास्क आदि के भंडारण जैसे सभी निवारक उपायों के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा 25 मई को जारी एक संयुक्त निर्देश में कहा गया है कि 2024 तक चार राज्यों- आंध्र प्रदेश (नेल्लोर), महाराष्ट्र (नागपुर), केरल (अलाप्पुझा, कोट्टायम और पथानामथिट्टा जिले) और झारखंड (रांची) में पोल्ट्री में एवियन इन्फ्लूएंजा के प्रकोप की सूचना पहले ही मिल चुकी है।

  • सातवें चरण का मतदान जारी, लग रही कतार; लालू यादव, हरभजन, मिथुन चक्रवर्ती ने डाला वोट

    सातवें चरण का मतदान जारी, लग रही कतार; लालू यादव, हरभजन, मिथुन चक्रवर्ती ने डाला वोट

    नई दिल्ली।

    लोकसभा चुनाव के सातवें यानी आखिरी चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर आज मतदान किया जा रहा है। चार जून को मतणना होगी। इस चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग होगी। इस चरण के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुए चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो जाएगा।राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी मतदान किया। उनके साथ राबड़ी देवी और उनकी बेटी और सारण लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य अपना वोट डालने के बाद पटना के एक मतदान केंद्र से निकलते हुए।

    बिहार RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और सारण लोकसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने चुनाव के अंतिम चरण में पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। वहीभाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं आज ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा जिससे लगे कि मैं दूसरों को प्रभावित कर रहा हूं। वोट देना मेरा फर्ज़ था। मैंने 40 मिनट तक लाइन में खड़े होकर वोट दिया। मेरा राजनीतिक कर्तव्य मैंने पूरा किया।पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और मतदान करें। मैं चाहता हूं जालंधर में सबसे ज्यादा पोलिंग हो। हर जगह पोलिंग होनी चाहिए क्योंकि ये हमारे पास मौका है कि हम ऐसी सरकार चुनें जो जनता के प्रति काम कर सके।

  • पहले आठ लोगों की हत्या, फिर आरोपी फांसी पर झूला, इलाके में हडक़ंप

    पहले आठ लोगों की हत्या, फिर आरोपी फांसी पर झूला, इलाके में हडक़ंप

    छिंदवाड़ा ।

    छिंदवाड़ा जिले की अंतिम सीमा में बसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदलकछार में एक आदिवासी परिवार में 8 लोगों की सामूहिक हत्या कर दी गई है। परिवार के पुत्र ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या की है। इसके पश्चात हत्यारे ने भी फांसी लगाकर स्वयं भी जीवन लीला समाप्त कर ली है। हत्या करने का कारण पता नहीं चल सका है, आदिवासी परिवार के एक युवक ने कुल्हाड़ी से अपने माता-पिता-पत्नी बच्चे और भाई सहित अपने परिवार के आठ लोगों की हत्या कर दी और हत्या करने के बाद स्वयं भी फांसी से झूल गया। घटना रात्रि दो-तीन बजे की बताई जा रही है माहुलझिर पुलिस मौके पर पंहुच चुकी है। पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है। छिंदवाड़ा से पुलिस अधीक्षक मौके के लिए रवाना हुए।

    आरोपी की शादी बीते 21 मई को हुई थी और सबसे पहले उसने पत्नी को ही मौत के घाट उतारा आरोपी द्वारा फिर 55 वर्षीय मां, 35 वर्षीय भाई, 30 वर्षीय भाभी, 16 वर्षीय बहन, 5 वर्षीय भतीजी, 4 एवं डेड वर्षीय दो भतीजियों को कुल्हाड़ी मार के मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने घटनास्थल से कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।आठ लोगों की हत्या के मामले में अब तक कारण का पता नहीं चला है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसने कुल्हाड़ी लेकर माता-पिता पत्नी भाई बहन भतीजी सहित परिवार के आठ लोगों को मौत के घाट उतार दिया, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भी घर से थोड़ी दूर जाकर फांसी के फंदे में लटक गया।

  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, 2 जून को ही जाना होगा जेल

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, 2 जून को ही जाना होगा जेल

    नईदिल्ली  ।
    दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सीएम अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सीएम केजरीवाल की स्वास्थ्य जांच के लिए अंतरिम जमानत को 7 दिन बढ़ाने की मांग वाली याचिका को कोर्ट ने स्वीकार करने से खारीज कर दिया है। इसका मतलब यह है कि अरविंद केजरीवाल को अब 2 जून को सरेंडर करना होगा। सीएम केजरीवाल 1 जून तक अंतरिम जमानत पर हैं। दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। कुछ दिनों पहले केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए 10 मई से 1 जून तक अंतरिम जमानत दी गई थी। सीएम केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा।सीएम केजरीवाल की ओर से कोर्ट में जो याचिका दायर की गई थी, उसमें डॉक्टर की सलाह संलग्न करते हुए कहा गया था कि हिरासत के दौरान उनका छह-सात किलो वजन कम हुआ है और अचानक घटे वजन व सेहत संबंधी अन्य दिक्कतों को देखते हुए उन्हें पेट-सीटी (पीइटी-सीटी)स्कैन सहित कई चिकित्सीय जांचे कराने की जरूरत है जिसमें पांच – सात दिन का समय लगेगा।

  • आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई 70 दिनों से फरार नाबालिग लड़की, प्रेमी के साथ मिलकर की थी पिता और भाई की हत्या

    आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई 70 दिनों से फरार नाबालिग लड़की, प्रेमी के साथ मिलकर की थी पिता और भाई की हत्या

    मध्यप्रदेश
    जबलपुर । मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुए डबल मर्डर केस में आखिर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सिविल लाइन स्थित मिलेनियम कालोनी के जघन्य हत्याकांड में फरार नाबालिग लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लड़की की गिरफ्तारी हरिद्वार से की गई है. हालांकि पूरे मामले का मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. फिलहाल पुलिस नाबालिग को जबलपुर लेकर आ रही है उससे आरोपी प्रेमी के बारे में जानकारी ली जाएगी।

    घर में मिली थी खून से सनी दो लाशें

    बीते दिनों सिविल लाइन में रेलवे की मिलेनियम कालोनी में रहने वाले 52 साल के राजकुमार विश्वकर्मा और उनके आठ साल के बेटे तनिष्क की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पिता राजकुमार और भाई तनिष्क की हत्या के बाद नाबालिग बेटी ने भोपाल में अपनी चचेरी बहन को वाइस मैसेज भेज कर कहा कि पड़ोस में रहने वाले मुकुल ने पापा और भाई को मार दिया है. दोपहर करीब तीन बजे पुलिस आरपीएफ के साथ पहुंची तो घर पर बाहर से ताला लगा था, ताला तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई तो अंदर का नजारा काफी चौकाने वाला था।

    अदंर किचन में राजकुमार की खून से सनी लाश पड़ी थी. शव पॉलीथिन में बंद था, वहीं फ्रिज में पॉलीथिन के ऊपर चादर में लिपटी तनिष्क की खून से सनी लाश मिली थी. इसके बाद से रेलकर्मी की 17 साल की बेटी अपने 21 साल के बॉयफ्रेंड मुकुल सिंह के साथ फरार हो गई थी।

    गिरफ्तारी से बचने बार-बार बदल रहे थे लोकेशन

    पुलिस को अलग-अलग राज्यों में दोनों की लोकेशन मिली थीं. आरोपी हर बार जगह बदलते रहे, इसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पोस्टर और फोटो कई राज्यों में बांटा और पूछताछ की।

    धार्मिक स्थानों पर छिपे थे आरोपी

    पुलिस की कई टीमें इस सनसनीखेज मामले की जांच में जुटी थीं. पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि शुरुआती जानकारी में ये बात सामने आई है कि आरोपी मुकुल और नाबालिग लड़की आश्रम, गुरुद्वारों और अन्य धार्मिक स्थानों पर ठिकाना बना रहे थे. हरिद्वार में इसी तरह से एक आश्रम में वह थे जहां एक चौकीदार को मुकुल की शक्ल पोस्टर से मिलती जुलती दिखी।

    चौकीदार ने दी पुलिस को सूचना

    चौकीदार ने तुंरत मामले की जानकारी पुलिस को दी. हरिद्वार में जब दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस जाल बिछा रही थी उस वक्त मुकुल को संदेह हुआ और उसने नाबालिग से कुछ देर में आने की बात कही और वहां से भाग गया. पुलिस मुकुल की अभी खोजबीन कर रही है, इधर नबालिग को जल्द जबलपुर लाकर पुलिस जांच करेगी।

    जिसको लाड़ प्यार से पाल-पोशकर किया बड़ा वही बन गयी जीवन का काल

    कहते हैं कि एक पिता का अपने बेटा के बजाय बेटी से ज्यादा मोह होता है । हर बेटी अपने पिता की सबसे ज्यादा लाडली होती है । मृतक राजकुमार विश्वकर्मा यकीनन अपनी बेटी पर भी भरपूर प्यार लुटाए होंगे । बचपन में लोरी गाकर सुलाए होंगे तो उसे उंगली पकड़कर चलना भी सिखाया होगा । हर पिता की तरह राजकुमार भी अपनी बेटी के सुनहरे भविष्य का सपना जरूर देखे होंगे । लेकिन उस बदनसीब पिता को क्या मालूम था कि उसकी बेटी ही उसके जीवन का काल बन जाएगी । प्रेमी के इश्क में वो इतनी अंधी हो जाएगी कि उसके भीतर एक दरिंदा जाग उठेगा, 8 साल के मासूम भाई जिसे राखी बांधती थी उसका कत्ल करने में भी उसके हाथ नहीं कांपे ।आज हर व्यक्ति के जेहन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर बेटी के प्यार में कहां कमी रह गई जो उसने बड़ी बेरहमी से अपने पिता और भाई को मौत के घाट उतार दिया ।

  • शाहरुख खान ने गलती से बता डाला नई फिल्म का नाम, इंटरनेट पर बढ़ गई हलचल

    शाहरुख खान ने गलती से बता डाला नई फिल्म का नाम, इंटरनेट पर बढ़ गई हलचल

    मुंबई।

    साल 2023 में शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था। शाहरुख खान की 3 फिल्में रिलीज हुई थी। इस लिस्ट में पठान, जवान और डंकी के नाम शामिल है। इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया था कि सभी लोग दंग रह गए थे। अब काफी समय से शाहरुख खान बड़े पर्दे पर दूर चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान जल्द ही धमाल मचाने वाले हैं। इस बीच शाहरुख खान की नई फिल्म का नाम सामने आ गया है। बता दें कि उन्होंने गलती से अपनी अपकमिंग फिल्म का नाम लीक कर दिया है।

    सामने आया शाहरुख खान की नई फिल्म का नाम

      शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए इस क्लिप में शाहरुख खान कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित पियरे एंजिनीक्स एक्सेल लेंस पुरस्कार हासिल करने पर सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन को बधाई देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान लोगों की नजर एक स्क्रिप्ट पर गई, जिसके टाइटल में लिखा था ‘किंग।’ इस क्लिप को देखने के बाद लोग अब ये कह रहे हैं कि शाहरुख खान किंग नाम की मूवी में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना खान भी इस मूवी में दिखाई देंगी।

    अस्पताल में भर्ती हो गए थे शाहरुख खान

    बताते चलें कि शाहरुख खान को लेकर हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि वो अस्पताल में भर्ती हो गए थे। दरअसल, वो कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच देखने गए थे। इसके बाद वो लू का शिकार हो गए। बाद में उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। हालांकि अब शाहरुख खान की तबीयत ठीक हो गई है। मालूम हो कि शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 को अपने नाम कर लिया है। कोलकाता ने फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।