Category: राज्य

  • मानसून में आ रही तेजी; अगले पांच दिन उत्तर भारत में कुछ जगहों पर लू और बूंदाबांदी संभव

    मानसून में आ रही तेजी; अगले पांच दिन उत्तर भारत में कुछ जगहों पर लू और बूंदाबांदी संभव

    नई दिल्ली ।

    लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान में तपते पूरे उत्तर भारत को अब जल्द ही राहत मिलने लगेगी। 25 जून तक उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी। इस बार मानसून तय समय से चल रहा है। फिलहाल, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत को तर करते हुए मानसूनी बारिश महाराष्ट्र के दक्षिणी हिस्से को छू रही है। अगले सप्ताह तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और गुजरात में भी मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, फिलहाल अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है।

    इसके अलावा शुक्रवार के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर-पश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, आठ जून को महाराष्ट्र और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली सहित एनसीआर में हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।

  • एनडीए ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना

    एनडीए ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना

    नईदिल्ली

    लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद केंद्र में नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ताजा खबर यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही 17वीं लोकसभा भंग हो गई है। राष्ट्रपति ने नई सरकार के गठन तक मोदी व कैबिनेट को पद पर बने रहने के लिए कहा है।एनडीए नेताओं द्वारा पारित प्रस्ताव में सर्वसम्मानित से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना। एनडीए की बैठक में चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे, जीतन राम मांझी, पवन कल्याण, अनुप्रिया पटेल, प्रफुल पटेल, चिराग पासवान, कुमारस्वामी और जयंत चौधरी मौजूर रहे।पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एनडीए नेताओं की बैठक खत्म हो गई। प्रधानमंत्री मोदी सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

  • राष्ट्रपति ने स्वीकार किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस्तीफा, 17वीं लोकसभा भंग

    राष्ट्रपति ने स्वीकार किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस्तीफा, 17वीं लोकसभा भंग

    नईदिल्ली।

    लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद केंद्र में नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ताजा खबर यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही 17वीं लोकसभा भंग हो गई है। राष्ट्रपति ने नई सरकार के गठन तक मोदी व कैबिनेट को पद पर बने रहने के लिए कहा है।अब पीएम मोदी नई सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे। 8 जून को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है।श्रइससे पहले बुधवार को दिल्ली में मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक हुई। बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव पास हुआ। सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी जीत के लिए बधाई दी। अब पीएम आवास पर NDA घटक दलों की बैठक होगी, जिसमें नई सरकार के गठन के लिए मंथन किया जाएगा।एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और एकनाथ शिंदे समेत अन्य नेता दिल्ली पहुंच गए हैं।

  • 400 पार के नारे की निकली हवा, BJP को 300 पार करने में छूट रहे पसीने, 10 साल बाद कांग्रेस 100 सीटों के पार

    400 पार के नारे की निकली हवा, BJP को 300 पार करने में छूट रहे पसीने, 10 साल बाद कांग्रेस 100 सीटों के पार

    नई दिल्ली । 

    लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर काउंटिंग जारी है। अब तक के रुझानों को देखते हुए कहा सकता है कि BJP के 400 पार के नारे की हवा निकल गई है। 400 तो दूर की बात है 300 सीट पाने में भी पसीने छूट रहे हैं। इंडिया गठबंधन, एनडीए को कड़ी टक्कर दे रही है। 3 बजे तक रुझानों में NDA 295 और INDIA अलायंस 235 सीटों पर आगे है। कुछ जगहों निर्णायक जीत की ओर प्रत्याशी बढ़ रहे हैं। रुझानों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब और पश्चिम बंगाल में NDA को काफी नुकसान दिख रहा है। सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भाजपा को भारी नुकसान दिख रहा है। अगले 2 से 3 घंटे में नई सरकार की तस्वीर साफ हो सकती है।

    वहीं 10 साल में पहली बार कांग्रेस 100 सीटों के पार पहुंच गई है। इससे पहले 2014 और 2019 में कांग्रेस 100 से कम सीटें जीत रही है। बता दें कि बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए ने इस बार 400 पार का नारा दिया था, वहीं कांग्रेस के नेतृत्व 25 से ज्यादा दलों के साथ बना इंडिया गठबंधन ने भी लगातार सत्ता में आने का दावा कर रहा था। अब तक के रुझानों की बात करें तो फिलहाल एनडीए मुकाबले में आगे है, लेकिन इंडिया गठबंधन भी लगातार जोर लगा रहा है। एनडीए को हुए नुकसान पर चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी के लिए ‘400 के पार’ वाले नारे ने फायदे से ज्यादा नुकसान किया है। जानकार मानते हैं कि इस नारे के चलते भाजपा के कार्यकर्ता अति-आत्मविश्वास में आ गए, जिसका नुकसान भारतीय जनता पार्टी को अभी तक के परिणाम में दिख रहा है।

    उत्तर प्रदेश में BJP का कैसे हुआ खेला
    राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो उत्तर प्रदेश में भाजपा ने ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवारों को रिपीट किया था। इसके चलते भी उसे झटका लगा है। मुजफ्फरनगर में संजीव बालियान, सुल्तानपुर में मेनका गांधी जैसे तमाम नेताओं से स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि वे क्षेत्र में कम आते हैं। स्थानीय स्तर पर विकास के काम भी कम कराए हैं। इसका खामियाजा चुनाव में बीजेपी को दिखता नजर आ रहा है। इसे दिल्ली के उदाहरण से आसानी से समझा जा सकता है। यहां पार्टी ने अधिकतर सीटों पर अपने प्रत्याशी बदले। जिसका फायदा यहां साफतौर पर दिखाई दे रहा है। इसलिए उत्तर प्रदेश में उम्मीदवारों का रिपीट होना भी हार का एक बड़ा फैक्टर है।

  • इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक कल, सरकार बनाने या विपक्ष में रहने पर होगा फैसला

    इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक कल, सरकार बनाने या विपक्ष में रहने पर होगा फैसला

    नई दिल्ली ।

    लोकसभा चुनाव में मतगणना जारी है। लोकसभा में तस्वीर क्या होगी यह धीरे-धीरे साफ होती दिख रही है। नतीजे एनडीए गठबंधन के साथ दिख रहा है। 300 से कम सीट NDA को मिल रही है। वहीं 230 सीटों के आंकड़े के आस-पास इंडिया गठबंधन है। इंडिया गठबंधन की 5 जून को बैठक होगी. बैठक में कांग्रेस के साथ अन्य सहयोगी दल तय करेंगे कि सरकार बनाने की कवायद की जाए या फिर विपक्ष में बैठा जाए।

    लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मीडिया से रू-ब-रू हुए। राहुल गांधी ने चुनाव के दौरान खासतौर से उत्तर प्रदेश में हुए सीटों के इजाफे पर यूपी की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने कमाल कर दिखाया। यूपी की जनता ने संविधान पर खतरा समझकर कमाल करके दिखा दिया। उत्तर प्रदेश ने संविधान की रक्षा की है।

    राहुल गांधी ने सत्ता में आने या फिर विपक्ष के तौर पर भूमिका निभाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी गठबंधन का एक हिस्सा है। बाकी पार्टियां के साथ अभी हमारा डिस्कशन नहीं हुआ है। पांच तारीख को हमारी मीटिंग होगी। उस मीटिंग में निर्णय लेंगे कि क्या करना है। वहीं रायबरेली या वायनाड सीट में से एक के चुने जाने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि अभी डिसाइड नहीं किया है। दोनों सीटों में तो नहीं रह सकता हूं। थोड़ा पूछूंगा फिर डिसाइड करुंगा।

    अमेठी में अपने पीए को चुनाव लड़ाए जाने के आरोप को नकारते हुए राहुल गांधी ने कहा कि किशोरी लाल शर्मा 40 साल से अमेठी में कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। उनका अमेठी की जनता के साथ रिश्ता है। यह बात बीजेपी के लोगों को समझ नहीं आई। वे बहुत कनेक्टेड व्यक्ति हैं और इसलिए उनकी जीत निश्चित थी। उनके बारे में ये कहना कि वो पीए हैं, बिल्कुल गलत है। राहुल गांधी ने एनडीए के 400 पार के नारे पर कहा कि अहंकार टूट गया है।

  • कलयुगी बेटे ने दराती से ताबड़तोड़ वार कर की पिता की हत्या, बस इतनी बात पर ले ली जान

    कलयुगी बेटे ने दराती से ताबड़तोड़ वार कर की पिता की हत्या, बस इतनी बात पर ले ली जान

    नईदिल्ली  ।

    नंद नगरी थाना क्षेत्र के सुंदर नगरी में सोमवार सुबह एक युवक ने दराती से ताबड़तोड़ वार कर पिता की हत्या कर दी। वह छोटी-छोटी बातों को लेकर पिता के डांटने से नाराज था। पुलिस ने आरोपित गिरफ्तार कर लिया है। ओम प्रकाश मूलरूप से अलीगढ़ के अतरौली के रहने वाले थे। वह पिछले कई वर्षों से अपने परिवार के साथ सुंदर नगरी में रह रहे थे। परिवार में दो बेटे किशन पाल और वेद प्रकाश हैं। गत दिसंबर में उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। वेद प्रकाश अविवाहित है और कोई नौकरी नहीं करता था। जबकि उसके बड़े भाई के परिवार में पत्नी, एक बेटा व बेटी है।

    परिवार ने बताया सोमवार सुबह सात बजे वेद प्रकाश की किसी बात पर अपने पिता से कहासुनी हुई थी। परिवार के बाकी सदस्य सो रहे थे। वेद प्रकाश ने रसोई से दराती उठाई और पहले अपने पिता के सीने पर वार किया। उसके बाद शरीर के बाकी हिस्सों पर वार करता चला गया। शोर होने पर परिवार के सदस्यों की आंख खुली तो ओम प्रकाश फर्श पर खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे। बड़ा बेटा किशन पाल गंभीर हालत में पिता को जीटीबी लेकर गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से वारदात की सूचना पुलिस को मिली।

    पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने लाकडाउन में किया था खुदकुशी का प्रयास ओम प्रकाश की बेटी अनीता का कहना है कि उनका भाई वेद प्रकाश दिमागी रूप से कमजोर है। पिछले आठ वर्षों से उसका इलाज इहबास में चल रहा है। वर्ष 2020 में लाकडाउन में उनके भाई ने घर में बेल्ट के जरिये खुदकुशी करने की कोशिश की थी। बेल्ट टूट गई थी, जिस वजह से वह फर्श पर गिर गया। गले व पैर में चोट लगी थी। उनके पिता ओम प्रकाश को सांस की बीमारी थी। बुजुर्ग होने की वजह से ठीक तरह से चल भी नहीं पाते थे।

  • दिल्ली में ताज एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग

    दिल्ली में ताज एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग

    नई दिल्ली।

    दिल्ली के सरिता विहार इलाके में एक पैसेंजर ट्रेन के कोच में भीषण आग लग गई। यह घटना चार बजकर 24 मिनट पर हुई है। सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, जो आग बुझाने में जुटी हुई हैं। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार, आग ताज एक्सप्रेस के पार्सल कोच में लगी है। उसे ट्रेन के अन्य हिस्से से अलग कर दिया गया।

  • सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ में किया आत्मसमर्पण

    सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ में किया आत्मसमर्पण

    नई दिल्ली।

     दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई निर्धारित तारीख के अनुसार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आत्मसमर्पण कर दिया है। वह राजघाट, हनुमान मंदिर गए और पार्टी नेताओं से भी मिले। सीएम केजरीवाल ने हमें उनके बारे में न सोचने और काम करने के लिए कहा है।’ दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई 21 दिनों की जमानत पर बाहर थे। वह वापस जेल चले गए हैं और मुझे उम्मीद है कि 4 जून के बाद तानाशाही खत्म होने पर वह जल्द ही बाहर आएंगे।

    पूरा देश एग्जिट पोल पर सवाल उठा रहा है, नतीजे 4 जून को आएंगे।’ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में पार्टी कार्यालय से निकले। 10 मई को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने पर अरविंद केजरीवाल आज बाद में तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करेंगे। उन्हें 2 जून को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था।

  • अर्जुन कपूर ने मलाइका संग ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा- ‘केवल दो ही रास्ते हैं…’

    अर्जुन कपूर ने मलाइका संग ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा- ‘केवल दो ही रास्ते हैं…’

    मुंबई। 

    बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने ब्रेकअप रूमर्स को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि 5 साल की डेटिंग के बाद अब अर्जुन और मलाइका का ब्रेकअप हो गया है। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मलाइका और अर्जुन ने अलग होने का फैसला कर लिया है, लेकिन फिलहाल इस मामले पर दोनों सम्मानजनक रूप से चुप्पी बनाए रखा चाहते हैं। हालांकि मलाइका अरोड़ा के मैनेजर ने इस खबर को अफवाह बताकर खारिज कर दिया। मलाइका अरोड़ा के मैनेजर ने कहा था, “नहीं नहीं, ये सब केवल अफवाह है।”

    हालांकि अब ब्रेकअप रूमर्स के बीच अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “हमारे पास जिंदगी में दो विकल्प होते हैं। हम अपने अतीत के या तो कैदी बन सकते हैं या फिर भविष्य की संभावनाओं के एक्सप्लोरर।” अर्जुन कपूर का यह पोस्ट देखकर लोग सकते में पड़ गए हैं कि एक्टर का इशारा कहीं मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप की तरफ तो नहीं है।

    बता दें कि एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने साल 2019 में अर्जुन कपूर के बर्थडे पर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था। मलाइका अरोड़ा उम्र में अर्जुन कपूर से बड़ी हैं और एक बेटे की मां भी हैं, जिसका नाम अरहान खान है। बता दें कि एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने पहली शादी सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ की थी। दोनों ने 1998 में शादी रचाई थी। साल 2002 में मलाइका ने बेटे अरहान को जन्म दिया था। साल 2016 में दोनों के रिश्ते में खटास की खबरें सामने आई थीं। हालांकि मलाइका और अरबाज साल 2017 में ऑफिशियल रूप में अलग हो गए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो मलाइका और अर्जुन की डेटिंग की शुरुआत साल 2018 से हुई थी, लेकिन दोनों ने साल 2019 में अपने रिश्ते की जानकारी फैंस को दी थी। फैंस लंबे समय से मलाइका और अर्जुन की शादी का इंतजार कर रहे थे लेकिन अब दोनों के अलग होने की खबर सामने आने के बाद फैंस का दिल टूट गया है।

  • नशे में धुत रवीना टंडन ने बुजुर्ग महिला के साथ सड़क के बीचोंबीच की मारपीट

    नशे में धुत रवीना टंडन ने बुजुर्ग महिला के साथ सड़क के बीचोंबीच की मारपीट

    मुंबई। 

    बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक्ट्रेस पर एक बुजुर्ग महिला और उनके परिवार के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित का आरोप है कि एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बीती रात शराब के नशे में उनके साथ मारपीट की है। यह घटना बांद्रा में स्थित रिजवी लॉ कॉलेज के पास की बताई जा रही है। पीड़ित के अनुसार रिजवी लॉ कॉलेज के पास रवीना टंडन की गाड़ी से उनकी मां चोट लग गई थी। इस घटना के बाद एक्ट्रेस और उनके ड्राइवर ने माफी मांगने की जगह पीड़ित और उनके परिवार से खूब बहस की।

    पीड़ित का आरोप है कि रवीना टंडन(Raveena Tandon) की गाड़ी से उनकी मां को चोट लग गई थी। जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी से नीचे उतरकर आया और उनसे बहस करने लगा। पीड़ित ने दावा किया कि बहस करने के बाद ड्राइवर ने उनकी भांजी और मां के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद रवीना टंडन भी गाड़ी से उतरीं। पीड़ित का दावा है कि दारू के नशे में एक्ट्रेस ने उनकी मां के साथ मारपीट की है। मेरी मां और भांजी का पूरा सिर फट गया है।

    वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला रवीना टंडन से कह रही है, “तुम्हें अपनी रात जेल में बितानी पड़ेगी, देखो मेरी नाक से खून आ रहा है।” तो वहीं देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस वीडियो बनाने से मना कर रही हैं और साथ ही कह रही हैं, “मुझे धक्का मत दो, मुझे मत मारो।” इस वीडियो में पीड़ित यह भी आरोप लगा रहा है कि वह पिछले 4 घंटे से खार पुलिस थाने में इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित ने आरोप लगाया किवह थाने के बाहर मामले को सुलटाने की बात कर रहे हैं लेकिन हम उनके साथ निपटारा नहीं करेंगे क्योंकि हमें न्याय चाहिए। हालांकि इस मामले पर अभी तक रवीना टंडन की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।