Category: राज्य

  • कांग्रेस सांसद ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र, एलआईसी की नीतियों में हाल के बदलावों पर जताई चिंता

    कांग्रेस सांसद ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र, एलआईसी की नीतियों में हाल के बदलावों पर जताई चिंता

    नईदिल्ली ।

    कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने एलआईसी की पॉलिसी में हालिया बदलावों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि ये संशोधन बहुत परेशान करने वाले हैं। इनसे करीब 14 लाख एलआईसी एजेंटों और लाखों पॉलिसीधारकों की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। सीतारमण को लिखे अपने पत्र में सांसद ने कहा कि सरकार ने 2047 तक भारत की पूरी आबादी को बीमा देने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है, जिसका मुख्य लक्ष्य विशेष रूप से ग्रामीण और आर्थिक रूप से वंचित क्षेत्रों में वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। हालांकि, एलआईसी द्वारा हाल ही में किए गए नीतिगत बदलावों और फैसलों के कारण एजेंटों के लिए जीवन बीमा पॉलिसियों को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देना और बेचना मुश्किल हो रहा है। इससे इस अभियान में सीधे तौर पर बाधा आ रही है। विरुधुनगर से सांसद मणिकम ने कहा, मैं जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की नीतियों में हाल ही में हुए बदलावों के बाद एलआईसी एजेंटों और पॉलिसीधारकों की चिंताओं को व्यक्त करने के लिए लिख रहा हूं, जो इस साल एक अक्तूबर से प्रभावी हो गए हैं।टैगोर ने पांच नवंबर को लिखे अपने पत्र में कहा कि ये संशोधन बेहद परेशान करने वाले हैं और इनसे लगभग 14 लाख एलआईसी एजेंटों और लाखों पॉलिसीधारकों की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की संभावना है, जो किफायती जीवन बीमा के लिए एलआईसी पर निर्भर हैं। चिंताओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंवे कहा कि एलआईसी का प्राथमिक उद्देश्य हमेशा से ग्रामीण क्षेत्रों और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक जीवन बीमा कवरेज का विस्तार करना रहा है।

  • देश के नए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

    देश के नए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

    नई दिल्ली।

    देश के 51वें चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को सोमवार सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन में यह कार्यक्रम हुआ। जस्टिस खन्ना का कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का होगा। 64 साल के जस्टिस खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर्ड हो चुके हैं।

  • चांद से लाई हुई मिट्टी क्यों उधार दे रहा चीनी, जाने रिपोर्ट में

    चांद से लाई हुई मिट्टी क्यों उधार दे रहा चीनी, जाने रिपोर्ट में

    नई दिल्ली

    चीन की अंतरिक्ष एजेंसी ने इस साल जून में पूरी दुनिया को चौंका दिया था, जब उसका चांग ई 6 लूनार मिशन चंद्रमा के सुदूर हिस्से से सैंपल लेकर पृथ्वी पर लौटा। चंद्रमा का सुदूर हिस्सा वह जगह है, जो पृथ्वी से दिखाई नहीं देती। चांद से लाई गई मिट्टी को चीन उधार में देने जा रहा है! यह मिट्टी उन रिसर्चर्स को दी जाएगी, जो शोध करना चाहते हैं। इसके लिए ड्रैगन ने रिसर्चर्स से ऐप्लिकेशंस मांगी हैं।

    चांग ई 6 मिशन को मई में लॉन्च किया गया था। यह 53 दिनों का मिशन था। चांग ई 6 ने चांद के सुदूर हिस्से में अपोलो क्रेटर पर लैंड करके सैंपल इकट्ठा किए थे। इसने जून में पृथ्वी पर वापसी की थी। चीन की अंतरिक्ष एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि चंद्रमा से लाई गई 4 पाउंड और 4.29 औंस यानी करीब 1,935 ग्राम मिट्टी अब घरेलू एक्सपेरिमेंट के लिए उपलब्ध है।

    जो ऐप्लिकेशंस मंजूर होंगी, उन्हें मिट्टी उधार दी जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, आज से पहले किसी भी देश ने चंद्रमा के सुदूर हिस्से से सैंपल नहीं जुटाए हैं। इन सैंपलों को स्टडी करके चंद्रमा के बारे में नई जानकारी सामने आ सकती है। वैज्ञानिक यह पता लगा सकते हैं कि चांद का वह इलाका इतना अलग क्यों है।

  • बोल्डनेस के लिए जाने जाने वाली अदिति मिस्त्री, जल्द ही लेंगी बिग बॉस में वाइल्डकार्ड एंट्री

    बोल्डनेस के लिए जाने जाने वाली अदिति मिस्त्री, जल्द ही लेंगी बिग बॉस में वाइल्डकार्ड एंट्री

    नई दिल्ली।

    कुछ समय पहले ही ख़बर आई थी कि बिग बॉस 18 में सलमान खान की जगह अब रवि किशन वीकेंड का वार एपिसोड होस्ट करेंगे। इसके बाद अब सूत्रों के पता चला की अदिति मिस्त्री शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर शामिल होने वाली हैं।

    शो से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया है कि जल्द ही शो में हॉट वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। इस सिलसिले में मेकर्स की पॉपुलर मॉडल और इन्फ्लूएंसर अदिति मिस्त्री से बातचीत जारी है।

    रिपोर्ट्स की मानें तो अदिति मिस्त्री, फॉर्मर एक्टर साहिल खान को डेट कर चुकी हैं। दोनों की वेकेशन से सामने आईं कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रही थीं।

    शो से जुड़े सूत्रों की मानें तो अदिति मिस्त्री के अलावा भी मेकर्स की कई लोगों से बातचीत जारी है, जिन्हें शो में लाने पर विचार किया जा रहा है। मेकर्स का मानना है कि अदिति मिस्त्री की शो में एंट्री से शो का टेंप्रेचर जरूर बढ़ेगा।

  • दिल्ली-NCR में अब आने वाली है ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश को लेकर जानें IMD का पूर्वानुमान

    दिल्ली-NCR में अब आने वाली है ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश को लेकर जानें IMD का पूर्वानुमान

    नई दिल्ली। फिलहाल भले ही मौसम में गर्माहट बनी हुई हो, लेकिन तीन चार दिन में हल्की ठंड का एहसास हो सकता है। स्काईमेट वेदर के अनुसार एक दो दिन के बाद पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से पहाड़ों पर ऊपर की ओर हल्की वर्षा और बर्फबारी होने के आसार हैं। ऐसा होने के एक दो दिन बाद इसका प्रभाव राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी देखने को मिल सकता है। तापमान में आंशिक गिरावट होगी तो हवा में भी ठंडक महसूस होने की उम्मीद है।
    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को भी सुबह और रात के समय हल्का कोहरा व स्मॉग देखने को मिल सकता है। दिन में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। उधर दिल्ली में रविवार को भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ। न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 31.6 डिग्री रहा। हवा में नमी का स्तर 96 से 61 दर्ज हुआ।

  • इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ भारतीय टीम का नाम, टी20 क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

    इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ भारतीय टीम का नाम, टी20 क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

    नई दिल्ली।

     सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के तूफानी शतक के बाद वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की स्पिन जोड़ी के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हरा दिया.भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू के शतक और तिलक वर्मा की 18 गेंदों में 33 रनों की तूफानी पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए. जीत के लिए 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम शुरू से ही दबाव में दिखी और 17.5 ओवर में 141 के स्कोर पर आउट हो गई. भारत के लिए चक्रवर्ती और बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए. आवेश खान ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई जबकि अर्शदीप के खाते में एक विकेट आया. वहीं इस मैच में भारतीय टीम ने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनाया, जिसे इससे पहले कोई टीम नहीं बना पाई थी।

    दरअसल, यह भारत की इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय की 23वीं जीत है. टीम इंडिया एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक जीत हासिल करने वाली लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर युगांड़ा है, जिसने 2023 में 29 मुकाबले जीत थे और उसका जीत प्रतिशत 87.9 का है. वहीं 2024 में टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 95.60 का है, जो किसी भी टीम द्वारा एक कैलेंडर ईयर में कम से कम 12 मैच खेलने के बाद सबसे अधिक अच्छा है।

    इसके अलावा भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में जीत हार का रिकॉर्ड 7-3 का हो गया है. वहीं यह डरबन में दक्षिण अफ़्रीका की लगातार पांचवीं हार है, जो टी20 अंतर्राष्ट्रीय में किसी स्थान पर उनकी लगातार सबसे बड़ी हार. इस मैदान पर उनकी आखिरी जीत मार्च 2016 में आई थी.बात अगर मैची की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए अधिकतर रन बाउंड्री से आए. भारतीय पारी के दौरान 17 चौके और 13 छक्के लगे, जिसमें सैमसन के बल्ले से सात चौके और 10 छक्के आए. संजू सैमसन ने 50 गेंदों में 107 रन बनाए, जिसमें 88 रन बाउंड्री से बने. उन्होंने पॉइंट और कवर और स्क्वायर लेग और मिड-विकेट के बीच क्षेत्र में 19 गेंदों में 69 रन बनाए, और स्क्वायर के पीछे केवल 13 रन बनाए।

    सैमसन ने स्पिनरों का जोरदार सामना किया और एडेन मार्कराम, केशव महाराज और नकाबा पीटर की संयुक्त रूप से 27 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. उन्होंने दो विस्फोटक साझेदारी भी की: अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ 37 गेंदों पर 66 रन और तिलक वर्मा के साथ 34 गेंदों पर 77 रन.इसके जवाब में एडेन मार्करम ने पहले ओवर में अर्शदीप सिंह को दो चौके जड़कर आक्रामक बल्लेबाजी की कोशिश की, लेकिन चौथी ही गेंद पर वह आउट हो गए. विकेट कीपर संजू सैमसन ने विकेट के पीछे उनका आसान सा कैच लपका. भारतीय गेंदबाज लगातार अंतराल पर विकेट निकालते रहे और दक्षिण अफ्रीका का कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं कर सका।

    आवेश खान ने ट्रिस्टन स्टब्स (11) के रूप में चौथे ओवर में टीम को दूसरी सफलता दिलाई. उस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 30 रन था. छठे ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने रेयान रिकेल्टन (21) को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हेनरिक क्लासेन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. डेविड मिलर 18 और पैट्रिक क्रुगर एक रन पर आउट हुए.एक समय 12.5 ओवर में 93 रन पर दक्षिण अफ्रीका के सात बल्लेबाज आउट हो चुके थे. मार्कों जेनसन (12) और गेराल्ड कोएट्जी (11 गेंद पर 23 रन) ने टीम के संघर्ष को आगे बढ़ाया. जेनसन को बिश्नोई ने पांड्या के हाथों कैच कराया. कोएट्जी 17वें ओवर में रन आउट हो गए. वह केशव महराज के शॉट पर सिंगल लेने के लिए भागे थे. बीच में दोनों बल्लेबाजों के बीच कुछ गफलत हुई और सूर्य कुमार यादव ने स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स बिखेर दिए. इसके बाद मैच में औपचारिकताएं रही गईं. पूरी टीम 19 गेंद शेष रहते 141 रन पर आउट हो गई।

  • 10 हजार बस मार्शलों को फिर मिलेगा रोजगार, एक सप्ताह के भीतर ड्यूटी पर होंगे: आतिशी

    10 हजार बस मार्शलों को फिर मिलेगा रोजगार, एक सप्ताह के भीतर ड्यूटी पर होंगे: आतिशी

    नई दिल्ली

    दिल्ली में 10 हजार बस मार्शलों को फिर से रोजगार मिलेगा। राज्य सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में इन सिविल डिफेंस वॉलंटियरों और बस मार्शलों की तैनाती को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को बताया कि एक सप्ताह के भीतर वे ऑन-ड्यूटी होंगे। आतिशी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा इन 10 हजार मार्शलों की नियुक्ति की मंजूरी दे दी गई है। प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में अगले चार महीने वे अहम भूमिका निभाएंगे। सीएम आतिशी ने कहा कि, प्रदूषण हॉटस्पॉट्स की निगरानी से लेकर खुले में आग जलाने पर नियंत्रण और शिकायतों के फॉलो-अप में बस मार्शलों की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी।मुख्यमंत्री ने बताया, “सोमवार से बस मार्शलों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। साथ ही दिल्ली सरकार जल्द बस मार्शलों की स्थायी नियुक्ति का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजेगी।” केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे जितना षड्यंत्र रचे, “अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में हम दिल्लीवासियों की हर समस्या का समाधान जरूर निकालेंगे”।

    सीएम आतिशी ने कहा कि, दिल्ली में बसों में महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 में दिल्ली की बसों में बस मार्शल तैनात किए। ये मार्शल इसलिए तैनात किए गए ताकि महिलाओं के साथ कोई छेड़छाड़ न हो, बदतमीजी न हो, डीटीसी बसों में बच्चे और बुजुर्ग सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि बसों में इन मार्शलों की नियुक्ति से महिलाओं-बुजुर्गों-बच्चों को जो सुरक्षा मिली, उसके कई प्रमाण दिल्लीवालों ने देखे। मार्शलों ने बस में महिलाओं के साथ होने वाली बदतमीजी को रोका, किसी बच्चे के अपहरण होने के प्रयास को रोका, बुजुर्गों की मदद की। आतिशी ने आरोप लगाया, “लेकिन भाजपा को महिलाओं-बुजुर्गों-बच्चों की सुरक्षा नहीं जंची। गरीब घरों के 10 हजार युवाओं को मार्शलों के तौर पर काम मिलना नहीं जंचा। इसलिए, भाजपा ने षड्यंत्र रचकर अपने अधिकारियों के माध्यम से अप्रैल 2023 से इन बस मार्शलों की तनख्वाह रोक दी।” आतिशी ने कहा कि, “तब दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने तब बार-बार अफसरों को आदेश दिए कि बस मार्शलों को तनख्वाह मिलनी चाहिए। लेकिन भाजपा ने उनकी तनख्वाह नहीं मिलने दी और अक्टूबर 2023 में भाजपा ने अपने अफसरों के माध्यम से इन 10,000 बस मार्शलों और सिविल डिफेंस वालंटियर्स को नौकरी से निकलवा दिया।”

  • दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना एप्पल का यह मॉडल, खरीदने के लिए लोंगो में होड़

    दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना एप्पल का यह मॉडल, खरीदने के लिए लोंगो में होड़

    नई दिल्ली।

    दुनिया के स्मार्टफोन बाजार में ऐप्पल ने फिर से पर अपना लोहा मनवाया है। इस साल की तीसरी तिमाही में iPhone सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है। नई रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 दुनिया का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बन गया है। दुनिया भर में इसकी खब यूनिट्स बिकी। लोगों को आईफोन का ये मॉडल खूब पसंद आया।

    काउंटरप्वॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 के बाद iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro का नंबर आता है। पहली बार तीसरी तिमाही में आईफोन मॉडल्स की कुल बिक्री में से आधी बिक्री प्रो मॉडल्स की हुई है।
    रिपोर्ट में कहा गया है कि लोग अब ज्यादा महंगे फोन खरीदना पसंद कर रहे हैं, अच्छे फाइनेंस ऑप्शंस और ऐप्पल के ट्रेड-इन प्रोग्राम, जिसमें पुराने मॉडल को एक्सचेंज करके नया मॉडल लेने की सुविधा होती है, ने भी iPhone 15 की बिक्री बढ़ाने में मदद की है। जिससे iPhone के बेस मॉडल और प्रो मॉडल की बिक्री में अंतर कम हो रहा है।

    सैमसंग के पास दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन में सबसे ज्यादा 5 फोन हैं। उसके बाद Apple के 4 और Xiaomi का 1 फोन है। सैमसंग की मार्केट में हिस्सेदारी भी बढ़ी है और उसके टॉप 10 फोन कुल बाजार का 19% हिस्सा रखते हैं।

    Samsung Galaxy S24 सीरीज की बिक्री इसके GenAI फीचर्स की अच्छी मार्केटिंग की वजह से बढ़ी है, तो वहीं iPhone 15 की बिक्री फाइनेंस ऑप्शंस की वजह से बढ़ी है। इसके अलावा सैमगंग की Galaxy A सीरीज के 4 फोन टॉप 10 में हैं। ये फोन कम कीमत वाले सेगमेंट में ज्यादा बिकते हैं।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple और Samsung दोनों कंपनियां प्रीमियम सेगमेंट में GenAI को एक खास फीचर के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं। साथ ही दोनों अपने प्रीमियम फोन, ऐप्पल इंटेलीजेंस और गैलेक्सी एआई फीचर्स के साथ अपनी रैंकिंग को कर रहे हैं।

  • 2 खिलाड़ियों को सूर्या दे सकते हैं मौका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में हो सकता है डेब्यू

    2 खिलाड़ियों को सूर्या दे सकते हैं मौका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में हो सकता है डेब्यू

    नई दिल्ली।

    न्यूजीलैंड से ऐतिहासिक हार के बाद भारतीय टीम पहला मैच खेलने को तैयार है। भारतीय टीम का आज 8 नवंबर को डरबन में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला है। यह टी20 मैच है, जिसमें भारतीय टीम पूरी तरह बदली नजर आएगी। सूर्यकुमार यादव की टीम कोशिश जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड से मिली हार का गम कम करने की होगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले से भारत के दो खिलाड़ी अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
    भारत क्रिकेट बोर्ड दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए एकदम नई टीम चुनी है। इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेलने वाली भारतीय टीम का सिर्फ एक खिलाड़ी चुना गया है। वह खिलाड़ी हैं अक्षर पटेल। सूर्या की अगुवाई में चुने गई टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वो हैं, जो टीम इंडिया में जगह पाने या पक्की करने की जद्दोजहद में हैं। हालांकि, इसी टीम में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य हार्दिक पंड्या और अर्शदीप भी हैं।
    सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरने वाली भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में एक या दो नए चेहरों को मौका दे सकती है। इस रेस में सबसे आगे रमनदीप सिंह और यश दयाल हैं। 27 साल के रमनदीप सिंह ने आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हुए प्रभावित किया था। इसके बाद उन्होंने एमर्जिंग एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया।
    रिंकू सिंह से एक ओवर में 5 छक्के खाकर चर्चा में आने वाले यश दयाल भी प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के दावेदार हैं। 26 साल के यश दयाल ने आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। तभी से वे चयनकर्ताओं के राडार में हैं।
    भारत की प्लेइंग इलेवन (संभावित): सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

  • हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, इमरान खान और वसीम अकरम से भी निकले आगे

    हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, इमरान खान और वसीम अकरम से भी निकले आगे

    नई दिल्ली

    हारिस रऊफ ने इतिहास रच दिया है। वह ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में एक वनडे मैच में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले संयुक्त रूप से पहले, जबकि तेज गेंदबाज के रूप में पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं। रऊफ से पहले एडिलेड ओवल के एक मैच में पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक विकेट चटकाने का कारनामा पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक के नाम दर्ज था। उन्होंने यहां 29 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए थे, जबकि आज 8 नवंबर 2024 के मुकाबले में 29 रन खर्च करते हुए 5 सफलता प्राप्त करने के बाद रऊफ ने सकलैन के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
    रऊफ से पहले एडिलेड ओवल में पाकिस्तान की तरफ से वनडे के एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान इमरान खान के नाम दर्ज था। जिन्होंने 19 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए थे। हालांकि, आज रऊफ ने उनका खास रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

    एडिलेड में वनडे के एक मैच में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज
    5/29 – हारिस रऊफ
    5/29 – सकलैन मुश्ताक
    4/43 – एजाज फकीह
    3/19 – इमरान खान
    3/26 – शाहीन अफरीदी

    दूसरे वनडे में हारिस रऊफ ने अपनी टीम के लिए कुल 8 ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच वह 3.60 की इकोनॉमी से 29 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। मैच के दौरान उनके शिकार विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस (18) के अलावा मार्नस लाबुशेन (06), आरोन हार्डी (14), ग्लेन मैक्सवेल (16) और कैप्टन पैट कमिंस (13) बने।