Category: राज्य

  • शिंदे गुट के नेता ने EVM से कनेक्ट किया था फोन? हैकिंग और OTP को लेकर चुनाव आयोग का आ गया जवाब

    शिंदे गुट के नेता ने EVM से कनेक्ट किया था फोन? हैकिंग और OTP को लेकर चुनाव आयोग का आ गया जवाब

    नई दिल्ली।

    ईवीएम को लेकर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बयान के बाद भारत में इसपर घमासान मच गया है। मस्क ने ईवीएम के हैक होने की बात कही थी, जिसपर राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं के भी बयान सामने आए। राहुल ने महाराष्ट्र के शिवसेना नेता रवींद्र वायकर के रिश्तेदार मंगेश पंडिलकर के खिलाफ महाराष्ट्र के गोरेगांव में मतगणना केंद्र के अंदर कथित तौर पर मोबाइल फोन ले जाने के आरोप में एफआईआर दर्ज होने पर भी निशाना साधा था।

    विपक्ष के आरोपों के बाद अब चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्प्रेंस कर सफाई दी है। आयोग ने कहा कि ईवीएम को अनलॉक करने के लिए कोई ओटीपी का उपयोग नहीं होता है। रिटर्निंग ऑफिसर वंदना सूर्यवंशी ने कहा कि ईवीएम कभी हैक नहीं होता है और न ही किसी डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है। शिवसेना नेता पर वनराई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग के साथ एनकोर (पोल पोर्टल) ऑपरेटर रहे मतदान कर्मी दिनेश गौरव के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। मुंबई की वनराई पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41ए के तहत मंगेश पंडिलकर और दिनेश गौरव को नोटिस भेजा है।

  • सलमान खान को फिर मिली धमकी, राजस्थान का बदमाश गिरफ्तार

    सलमान खान को फिर मिली धमकी, राजस्थान का बदमाश गिरफ्तार

    नई दिल्ली

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. एक्टर के खिलाफ मौत की साजिश रचने के मामले में मुंबई साउथ साइबर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर ली गई है. कुछ दिनों पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कथित तौर पर एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था. आरोप है कि कथित वीडियो में सलमान खान को जान से मारने की बात कही गई थी. सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में सायबर पुलिस ने 506(2), FIR दर्ज कर ली है. मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम राजस्थान गई हुई थी. पुलिस ने इस मामले में राजस्थान से बनवारीलाल गुर्जर (25) नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

  • भारतीय रेलवे में निकली जॉब, 10वीं पास के लिए मौका, जानें पूरी डिटेल्स

    भारतीय रेलवे में निकली जॉब, 10वीं पास के लिए मौका, जानें पूरी डिटेल्स

    नई दिल्ली

    अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. उत्तर पूर्व रेलवे ने विभिन्न अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके जरिए से 1,104 पदों को भरा जाएगा.ऐसे में जो उम्मीदवार उत्तर पूर्व रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखते हैं वो आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन कर्ता सबसे पहले भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी ले लें उसके बाद ही आवेदन करें.अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए योग्यता तय की गई है. ऐसे में वहीं उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जो इस योग्यता के मानदंड को पूरा करते हैं. इसके तहत उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है.

    आयु सीमा

    शैक्षणिक योग्यता के साथ ही आयु सीमा भी तय की गई है. इस पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र 12 जून तक 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में कुछ छूट भी दी गई है. उनके लिए उम्र 5 साल बढ़ा दी गई है. इसके अलावा ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 3 साल बढ़ाई गई है. वहीं बात करें दिव्यांग उम्मीदवारों की तो उनके लिए आयु सीमा में 10 साल की छूट दी गई है.

    11 जुलाई तक करें आवेदन

    उत्तर पूर्व रेलवे ने विभिन्न अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 12 जून से शुरू कर दिए थे. वहीं उम्मीदवारों के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 जुलाई निर्धारित की गई है. ऐसे में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो तय तारीख से पहले ही अपना फॉर्म भर लें.

    चयन प्रक्रिया

    बात करें भर्ती प्रक्रिया की तो इसके लिए उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक में उनके औसत पास प्रतिशत अंक और आईटीआई परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों को ध्यान में रखते हुए मेरिट के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में किया जाएगा. इसके बाद फाइनल सिलेक्शन से पहले उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा भी देनी होगी.जो उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें उत्तर पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट ner. Indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए सभी जरूरी चीजों को भरना साथ ही सभी क्राइटेरिया को पूरी करना जरूरी है. उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे

  • प्री-मानसून के बीच देशभर में मौसम की लुकाछिपी, कहीं आंधी-बारिश से मिली राहत तो कहीं झुलसा रही तेज धूप

    प्री-मानसून के बीच देशभर में मौसम की लुकाछिपी, कहीं आंधी-बारिश से मिली राहत तो कहीं झुलसा रही तेज धूप

    नई दिल्ली।

    उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को भीषण गर्मी का दौर जारी रहा और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। दिल्ली के नरेला में अधिकतम तापमान 44 डिग्री और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 15 जून को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, झारखंड और पंजाब में लू से लेकर गंभीर लू की चेतावनी जारी की है।इसके अलावा, आईएमडी ने कहा कि आज जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में लू चलने की संभावना है। इससे पहले शुक्रवार को आईएमडी ने कहा था कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले चार दिनों में बिहार, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में आगे बढ़ने वाला है।

    मौसम बुलेटिन के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और जम्मू संभाग में आने वाले सोमवार तक, मध्य प्रदेश में रविवार तक और छत्तीसगढ़ में आज लू चलने की संभावना है। और मौसम विभाग ने आज कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। उत्तर प्रदेश को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि 18 जून तक अभी की तरह सभी जिलों में दिन में और रात में गर्म हवाएं चलेंगी। अभी तक मौसम विभाग का आकलन था कि 29 जून तक कानपुर में मानसून दस्तक दे सकता है, लेकिन रेमल चक्रवात की वजह से जो मानसून तेजी से उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा था, वह अब पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच अटक गया है। इस वजह से गर्म हवाओं की रफ्तार तेज हो गई है। इस बीच, राजस्थान में आज मौसम का मिजाज बदला है।

    यहां मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, कभी बादल तो कभी तेज धूप देखने को मिल रहा है। वहीं, कई जिलों में आंधी और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबादी देखने को मिल रही है। अनुमान जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्री-मानसून बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में बादल छाने और बूंदाबांदी के आसार है लेकिन भीषण गर्मी और उमस से जून के अंतिम सप्ताह में राहत मिलने के आसार हैं। आईएमडी ने राजस्थान के 17 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

  • अरविंद केजरीवाल का कोर्ट वीडियो हटाने के लिए सुनीता केजरीवाल को नोटिस

    अरविंद केजरीवाल का कोर्ट वीडियो हटाने के लिए सुनीता केजरीवाल को नोटिस

    नईदिल्ली  ।

    दिल्ली उच्च न्यायालय ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को नोटिस जारी कर उनसे अदालती कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग हटाने को कहा, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शराब नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी के बाद व्यक्तिगत रूप से अदालत को संबोधित किया था। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा और अमित शर्मा की खंडपीठ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को निर्देश दिया कि वे उनके संज्ञान में आने पर इसी तरह की सामग्री को हटा दें। अदालत ने कई अन्य सोशल मीडिया हैंडल को भी वीडियो हटाने का निर्देश दिया।

    अधिवक्ता वैभव सिंह द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह आदेश पारित किया। यह वीडियो 28 मार्च का है, जब केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के बाद दूसरी बार अदालत में पेश होने पर विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) कावेरी बावेजा को संबोधित किया था। अधिवक्ता वैभव सिंह ने तर्क दिया कि केजरीवाल द्वारा उक्त तिथि को राउज एवेन्यू कोर्ट को संबोधित करने के बाद, आम आदमी पार्टी (आप) और अन्य विपक्षी दलों से जुड़े कई सोशल मीडिया हैंडल ने अदालती कार्यवाही की वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग बनाई और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया। सुनीता केजरीवाल ने एक एक्स यूजर द्वारा अपलोड की गई ऑडियो रिकॉर्डिंग को भी रीपोस्ट किया। सिंह ने तर्क दिया कि दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायालयों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नियम 2021 के तहत अदालती कार्यवाही की रिकॉर्डिंग प्रतिबंधित है और इन वीडियो को वायरल करना न्यायपालिका और न्यायाधीशों की छवि खराब करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो पोस्ट करना अरविंद केजरीवाल और आप द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा है।

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आतंकवादी मोहम्मद आरिफ की दया याचिका खारिज

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आतंकवादी मोहम्मद आरिफ की दया याचिका खारिज

    नई दिल्ली।

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को दिल्ली के लाल किले पर 24 साल पहले हुए हमले के दोषी पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद आरिफ उर्फ ​​अशफाक की दया याचिका खारिज कर दी। अधिकारियों ने 29 मई के राष्ट्रपति सचिवालय के आदेश का हवाला देते हुए बताया कि 15 मई को प्राप्त आरिफ की दया याचिका 27 मई को खारिज कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि लाल किले पर हमला भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए खतरा था। उसने कहा कि दोषी के पक्ष में कोई भी परिस्थितियाँ नहीं थीं। यह हमला 22 दिसंबर, 2000 को हुआ था।

    हमले में लाल किले के अंदर तैनात 7 राजपूताना राइफल्स यूनिट के तीन सैन्यकर्मी मारे गए थे। हमले के चार दिन बाद आरिफ को गिरफ्तार किया गया था। वह एक पाकिस्तानी नागरिक है और आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का सदस्य है। उसे पहली बार सैन्यकर्मियों पर हमला करने की साजिश रचने का दोषी पाया गया था और अक्टूबर 2005 में उसे मौत की सजा सुनाई गई थी। दिल्ली उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय ने बाद की अपीलों में इस फैसले को बरकरार रखा। अरिद और लश्कर के तीन अन्य आतंकवादी 1999 में भारत में घुसे थे। उसने श्रीनगर के एक घर में लाल किले पर हमला करने की योजना बनाई थी। तीनों आतंकवादी – अबू शाद, अबू बिलाल और अबू हैदर – जो स्मारक में घुसे थे, अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए

  • पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में किसे मिला कौन सा मंत्रालय

    पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में किसे मिला कौन सा मंत्रालय

    नईदिल्ली। पीएम मोदी ने अपने पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग, सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और अन्य सभी विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं, वो अपने पास रखे हैं.

    मोदी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया गया है. अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय तो नितिन गडकरी को रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज मिनिस्ट्री दी गई है. इसके साथ ही एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय दिया गया है. वही मनोहर लाल खट्टर को शहरी और ऊर्जा विकास मंत्रालय दिया गया है। शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय, जीतन माँझी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, धर्मेंद्र प्रधान को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, सर्वानंद सोनोवाल को पोर्ट शिपिंग मंत्री, चिराग पासवान को मिला खेल मंत्रालय, सी आर पाटिल, जल और शक्ति मंत्री, संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय गजेंद्र शेखावत, राम मोहन को नागरिक उड्डयन मंत्रालय, धर्मेन्द्र प्रधान शिक्षामंत्रालय, अन्नपूर्णा देवी को महिला बाल विकास मंत्रालय की ज़िम्मेदारी मिली, शांतनु ठाकुर को शिपिंग का राज्य मंत्री बनाया गया, भूपेंद्र यादव को पर्यावरण, रवनीत बिट्टू को अल्पसंख्यक का राज्य मंत्री और एचडी कुमारस्वामी को हैवी इंडस्ट्रीज का मंत्रालय सौंपा, अश्विनी वैष्णव को रेल, सुरेश गोपी और राव इंद्रजीत सिंह को संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय दिया गया है. इसके साथ ही मनसुख मंडाविया को श्रम मंत्रालय और किरेन रिजिजू को संसदीय कार्यमंत्री बनाया गया है।

  • प्रेमिका ने नहीं उठाया फोन…तो गुस्साए प्रेमी ने घर में घुसकर मारी गोली

    प्रेमिका ने नहीं उठाया फोन…तो गुस्साए प्रेमी ने घर में घुसकर मारी गोली

    मध्यप्रदेश
    रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं। आए दिन हत्या-चोरी, लूट और मारपीट के साथ गोली चलने की घटनाएं तक आम हो गई है। ताजा मामला सिविल लाईन थाना क्षेत्र का है।

    युवती के गले मे लगी गोली

    दरअसल सोमवार की दोपहर शहर के चाणक्यपुरी कॉलोनी में रहने वाली एक युवती के घर में घुसकर एक सिरफिरे युवक ने उस पर पिस्टल तान कर फायरिंग कर दी। पिस्टल से निकली पहली गोली मिस हो गई। इसके बाद युवक ने दूसरी बार पिस्टल से फायरिंग की जो सीधा युवती के गर्दन में जा लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी स्कूटी छोड़कर मौके से भाग निकला।

    घटना के वक्त घर पर मौजूद था युवती का भाई

    इस वारदात के दौरान युवती का छोटा भाई घर पर ही मौजूद था। गोली चलने की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचा और खून से लथपथ अपनी बहन को तत्काल संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टरों की देखरेख में युवती का इलाज जारी है। हालांकि युवती की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी संजय गांधी अस्पताल पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई है।

    प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला

    युवती को गोली मारने वाला आरोपी आदर्श पाण्डेय सिविल लाइन थाना क्षेत्र का निवासी है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। युवती को उसने फोन किया था लेकिन किसी कारणवश युवती उसका फोन नही उठा पाई। कुछ देर बाद आरोपी आदर्श पाण्डेय युवती के घर जा पहुंचा। उसने दरवाजा खटखटाया । दरवाजा खोलते ही वह अंदर गया और पिस्टल निकाल कर युवती पर फायरिंग कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक युवती तकरीबन 19 वर्ष की है और हाल ही में उसने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

    पुलिस ने बनाई टीम

    पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि चाणक्यपुरी कालोनी में गोली चलने की घटना सामने आई है। घटना के संबंध में बयान लेने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की एक टीम रवाना की गई है। आरोपी आदर्श पाण्डेय की तलाश की जा रही है । आरोपी जिस स्कूटी से युवती के घर आया था उसे जब्त कर लिया गया है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • केजरीवाल सरकार से सुप्रीम कोर्ट नाराज, सिंघवी को भी लगा दी फटकार

    केजरीवाल सरकार से सुप्रीम कोर्ट नाराज, सिंघवी को भी लगा दी फटकार

    नई दिल्ली। 

    दिल्ली में जल संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में अतिरिक्त पानी की मांग के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पहुंची हुई है। उसी मामले की सुनवाई के दौरान केजरीवाल सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई और सुनवाई टाल दी। सोमवार को कोर्ट ने दिल्ली सरकार को उसकी याचिका में खामियों को दूर न करने पर फटकार लगाई, जिसमें हरियाणा को निर्देश देने की मांग की गई थी कि वह हिमाचल प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को कम करने के लिए दिए गए अधिशेष जल को जारी करे।कोर्ट ने कहा कि हमें हल्के में न लें।

    न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति प्रसन्ना बी वराले की अवकाश पीठ ने दिल्ली सरकार के वकील से कहा कि सरकार द्वारा दायर याचिका में खामियों के कारण रजिस्ट्री में हलफनामे स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। आपने खामियों को दूर क्यों नहीं किया? हम याचिका खारिज कर देंगे। पिछली तारीख पर भी इस ओर ध्यान दिलाया गया था और आपने खामियों को दूर नहीं किया। अदालती कार्यवाही को हल्के में न लें, चाहे आपका मामला कितना भी महत्वपूर्ण क्यों न हो, हमें हल्के में न लें। कोर्ट ने दिल्ली सरकार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी को फटकार लगाते हुए कहा कि दाखिल किए गए दस्तावेजों को ठीक कीजिए, तब तक इसे स्वीकार नहीं किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा,आप अदालत में सीधे कई दस्तावेज सौंपते हैं और फिर कहते हैं कि आपके पास पानी की कमी है और आज ही आदेश पारित कर दीजिए। आप सभी तरह की अत्यावश्यकताएं उठा रहे हैं और फिर आराम से बैठ जाते हैं।

  • मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज, नए मंत्रियों के लिए BJP अध्यक्ष नड्डा ने किया ये खास इंतजाम

    मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज, नए मंत्रियों के लिए BJP अध्यक्ष नड्डा ने किया ये खास इंतजाम

    नई दिल्ली। 

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कैबिनेट की बैठक सोमवार शाम को लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर होने की संभावना है। यह जानकारी सूत्रों ने दी। यह बैठक शाम पांच बजे हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की नई कैबिनेट में शामिल लोगों के लिए रात्रिभोज का भी आयोजन किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में विकास को नई गति देने के लिए अनुभवी नेताओं और मंत्रियों पर भरोसा जताया है। 72 सदस्यीय मंत्रिपरिषद के आधे से अधिक मंत्री पहले भी केंद्र में मंत्री और तीन या उससे अधिक बार सांसद रह चुके हैं।

    इसी तरह से मंत्रिपरिषद में सभी क्षेत्रों, वर्गों और समुदायों को जगह देने की कोशिश की गई है। 47 मंत्री ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। मोदी 3.0 में 72 में से 43 ऐसे मंत्री हैं जो तीन या उससे अधिक बार सांसद रह चुके हैं। वहीं 39 मंत्रियों के पास पहले भी केंद्र में मंत्री के रूप में काम करने का अनुभव है। यही नहीं, मंत्रियों में सर्वानंद सोनेवाल, मनोहर लाल, शिवराज सिंह चौहान, एचडी कुमारास्वामी और जीतनराम मांझी जैसे मुख्यमंत्री के रूप में काम करने वाले अनुभवी चेहरे भी हैं। साथ ही पीएम मोदी ने अपनी नवगठित सरकार के सभी मंत्रियों को रविवार को नसीहत दी कि उन्हें विनम्र रहना चाहिए, क्योंकि आम लोग यही पसंद करते हैं। साथ ही मोदी ने उन्हें ईमानदारी एवं पारदर्शिता से कभी कोई समझौता न करने की भी सलाह दी।