Category: राज्य

  • भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की ड्रग्स केस में बढ़ेंगी मुश्किलें

    भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की ड्रग्स केस में बढ़ेंगी मुश्किलें

    मुंबई, 29 अक्टूबर 2022 /
    भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। ड्रग्स केस को लेकर भारती और हर्ष के खिलाफ मुंबई एनसीबी ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। अपनी बेहतरीन कॉमेडी से सभी का दिल जीतने वालीं कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। ड्रग्स केस को लेकर भारती और हर्ष के खिलाफ मुंबई एनसीबी ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। इस बारे में अभी तक हर्ष और भारती की ओर से कोई भी आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है, हालांकि कपल के फैन्स जरूर परेशान हो गए हैं।
    200 पेज की चार्जशीट
    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के खिलाफ कोर्ट में मुंबई एनसीबी ने 200 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में कपल के ड्रग्स केस से जुड़ा पूरा ब्योरा मौजूद है। याद दिला दें कि साल 2020 में कपल को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था लेकिन जल्द ही उन्हें जमानत मिल गई थी, लेकिन अब इस केस में चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई है।

    क्या था पूरा मामला
    बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया को एनसीबी ने ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कहा गया था कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के घर-ऑफिस में छापेमारी के दौरान 86.50 ग्राम गांजा जब्त किया गया था। वहीं ये भी सामने आया था कि पूछताछ में कपल ने ड्रग्स के सेवन की बात को भी स्वीकार किया था।

  • सरकारी अस्पताल में नर्स कर रहीं दारू पार्टी, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

    सरकारी अस्पताल में नर्स कर रहीं दारू पार्टी, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

    हैदराबाद, 28 अक्टूबर 2022 /
    रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो की मरीज के एक रिश्तेदार ने रिकॉर्ड किया है। इसमें तीन महिलाओं को बातें करते और शराब पीते देखा जा सकता है। ये तीनों महिलाएं हॉस्पिटल की स्टाफ बताई जा रही हैं। सरकारी अस्पताल में महिला स्टाफ की ओर से दारू पार्टी करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में हड़कंप मच गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हॉस्पिल की वूमेन स्टाफ को शराब पीते देखा जा सकता है। यह वीडियो जिले के सरकारी मातृत्व अस्पताल का बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो की मरीज के एक रिश्तेदार ने रिकॉर्ड किया है। इसमें तीन महिलाओं को बातें करते और शराब पीते देखा जा सकता है। ये तीनों महिलाएं हॉस्पिटल की स्टाफ बताई जा रही हैं। दो महिलाएं मरीज के बेड पर बैठी हुई हैं और तीसरी महिला वहीं खड़ी है। ये लोग किसी चौथे शख्स से बातचीत कर रही हैं।

    ‘यह घोर लापरवाही का मामला’
    दूसरे मरीजों ने भी हॉस्पिटल स्टाफ के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई हैं। आरोप है कि मरीजों की देखभाल करने की जगह पर स्टाफ हॉस्पिटल में बर्थडे सेलिब्रेट करने में लगा था। इस दौरान अस्पताल परिसर में पार्टी रखी गई और दारू भी पी गई। इससे मरीजों की ठीक ढंग से देखभाल नहीं हो सकी। हॉस्टिल स्टाफ की ओर से यह घोर लापरवाही का मामला है। सख्त ऐक्शन लिए जाने की मांग
    दारू पार्टी करते जिन्हें पाया गया है उनमें नर्स/मिडवाइफ, आरोग्यश्री कार्यकर्ता, स्टाफ नर्स और दो बाहरी लोग शामिल हैं। इनके खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिए जाने की मांग की जा रही है। मरीजों के परिजनों ने इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि प्रशासन को जल्द कोई कदम उठाना चाहिए। इंटरनेट यूजर्स भी इसे देखकर हैरान हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सरकारी अस्पताल का तो यही हाल है।

  • मल्लिकार्जुन खड़गे कैसे G-3 और G-23 में बनाएंगे बैलेंस

    मल्लिकार्जुन खड़गे कैसे G-3 और G-23 में बनाएंगे बैलेंस

    नई दिल्ली, 28 अक्टूबर 2022 /
    मल्लिकार्जुन खड़गे अब ऐक्टिव नजर आएंगे और गांधी परिवार की छाया से निकलकर काम करने की कोशिश करेंगे। हालांकि 80 साल के खड़गे के लिए कांग्रेस की अध्यक्षी आसान नहीं होगी। उनके आगे बदलाव की चुनौती है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाल ली है और इसके साथ ही बड़ा फैसला लेते हुए कांग्रेस वर्किंग कमेटी को भंग कर दिया है। उसकी जगह पर खड़गे ने 42 सदस्यों की एक स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया है। इसके अलावा वह गुजरात के नवसारी से अपने अभियान की भी शुरुआत करने जा रहे हैं और प्रचार में हिस्सा लेंगे। साफ है कि मल्लिकार्जुन खड़गे अब ऐक्टिव नजर आएंगे और गांधी परिवार की छाया से निकलकर काम करने की कोशिश करेंगे। हालांकि 80 साल के खड़गे के लिए कांग्रेस की अध्यक्षी आसान नहीं होगी। एक तरफ उनके आगे बदलाव की चुनौती होगी तो दूसरी तरफ सबको साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी भी है। खासतौर पर कांग्रेस में जी-23 के नेताओं को भी साधना एक जरूरत बन पड़ा है। इसकी वजह यह है कि गुलाम नबी आजाद समेत कई बड़े नेता पार्टी से अलग हो गए हैं। लेकिन हरियाणा में हुड्डा, हिमाचल में आनंद शर्मा, पंजाब में मनीष तिवारी, केरल में शशि थरूर समेत कई नेता ऐसे हैं, जो अच्छा खासा प्रभाव पार्टी में रखते हैं। ऐसे में राज्यों में उनकी मदद से पार्टी को मजबूत करना और एकता का संदेश देना खड़गे के लिए जरूरी होगा। शशि थरूर को 1000 से ज्यादा वोट अध्यक्ष के चुनाव में हासिल करके अपना दम भी दिखा चुके हैं। साफ है कि उनके पास भी एक जनाधार पार्टी के अंदर है।
    इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने चुनौती होगी कि वह जी-3 यानी राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बीच भी बैलेंस बनाकर रखें। तीनों ही नेता भले ही एक ही परिवार के सदस्य हैं, लेकिन कई मौकों पर उनकी राय अलग-अलग रही है। तीनों नेताओं के अपने-अपने करीबी हैं और सभी टीमों में कई बार तालमेल की कमी भी दिखती है। ऐसे में सबकी राय लेते हुए एक सही निर्णय लेना खड़गे के लिए चुनौती होगी। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव में अब कम ही वक्त बचा है, ऐसे में खड़गे यहां कुछ करिश्माई नहीं कर पाते हैं तो समझ में आता है।

    खड़गे के कौशल की असली परीक्षा तो राजस्थान में

    लेकिन राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट में खींचतान के बीच अगले साल होने वाले चुनाव से पहले उन्हें कुछ हल निकालना होगा। कांग्रेस जिस तरह से राज्य में पंजाब की तरह कलह की ओर बढ़ रही है, वह उसकी जमीन कहीं ज्यादा खिसका सकता है। कैसे सचिन पायलट नाराज न हों और अशोक गहलोत को भी साध लिया जाए, यह खड़गे के लिए एक सियासी परीक्षा होगा। हालांकि खड़गे के जरिए कांग्रेस परिवारवाद के टैग और दलितों को प्रतिनिधित्व न देने की छवि से जरूर मुक्ति पाई है, जिसे वह आने वाले वक्त में भुनाना चाहेगी।

  • जिम्बाब्वे के हाथों पाकिस्तान की हार पर वसीम जाफर और अमित मिश्रा ने लिए मजे

    जिम्बाब्वे के हाथों पाकिस्तान की हार पर वसीम जाफर और अमित मिश्रा ने लिए मजे

    नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2022 /
    पाकिस्तान ने 2016 में हरारे कृषि शो के दौरान एक कलाकार को नकली मिस्टर बीन बनाकर जिम्बाब्वे भेज दिया था, तब से लेकर अब तक जिम्बाब्वे के फैंस पाकिस्तान से नाराज चल रहे थे और उसका बदला लेना चाहते थे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उस समय एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब पाकिस्तान की टीम को जिम्बाब्वे जैसी टीमों के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 130 रन का स्कोर बनाया और फिर पाकिस्तान को भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही रोक दिया। पाकिस्तान की हार पर अब पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर और अमित मिश्रा ने मजे लेने शुरू कर दिए हैं। जाफर ने पाकिस्तान की हार के बाद एक तस्वीर शेयर किया है, जोकि ‘मिस्टर बीन’ विवाद (MR. Bean Controversy) को लेकर है। जाफर ने बताया कि जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर मिस्टर बीन विवाद का बदला लिया है। सोशल मीडिया पर अपने मीम्स के लिए फेमस जाफर ने जिम्बाब्वे की जीत के तुरंत बाद ट्वीटर पर लिखा, ” जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराया है और इसे अपसेट यानी के उलटफेर मत कहो। यह अपमानजनक होगा। जिम्बाब्वे ने बहुत अच्छा खेला है और सभी सम्मान और प्रशंसा के पात्र हैं।” जाफर ने इस ट्वीट के साथ मिस्टर बीन विवाद का एक फोटो भी शेयर किया है।

    क्या है ‘मिस्टर बीन’ विवाद?

    दरअसल, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे मैच से पहले दोनों देशों के फैंस मिस्टर बीन को लेकर आपस में भिड़ गए। मिस्टर बीन (MR. Bean) वह है जो लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते हैं और रोवन एटकिंसन (Rowan Atkinson) इसका किरदार निभाते हैं। खबरों की मानें तो इस विवाद की जड़ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) है, जिसने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। प्रैक्टिस से पहले ये तस्वीरें पोस्ट की गई। इसके बाद जिम्बाब्वे के एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा,” हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे क्योंकि तुमने एक बार असली के जगह नकली पाकिस्तानी मिस्टर बीन दिखा दिया था। हम इस विवाद को मैदान पर देखेंगे. दुआ करो की कल बारिश तुम्हें बचा ले मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने 2016 में हरारे कृषि शो के दौरान एक कलाकार को नकली मिस्टर बीन बनाकर जिम्बाब्वे भेज दिया था, तब से लेकर अब तक जिम्बाब्वे के फैंस पाकिस्तान से नाराज चल रहे थे और उनसे बदला लेने की फिराक में थे। और अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्ता को हराकर जिम्बाब्वे ने इसका बदला दे लिया है।

    जाफर के अलावा अमित मिश्रा ने भी पाकिस्तान की हार पर मजे लिए हैं। मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा कि यह उलटफेर नहीं है.. यह हमेशा जिम्बाब्वे का मैच था। पड़ोसियों के लिए बुरा दिन।

  • जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की हालत हुई पतली

    जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की हालत हुई पतली

    नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2022 /
    पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 का एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को गुरुवार को टी20 विश्व कप मैच में आठ विकेट पर 130 रन ही बनाने दिए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने अपने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट झटके। उनके अलावा शादाब खान ने चार ओवर में 23 रन लेकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 31 रन तथा कप्तान क्रेग इरविन और ब्रैड इवांस ने 19-19 रन बनाए। शान मसदू और शादाब खान क्रीज पर मौजूद हैं और संभलकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए 48 गेंद में 60 रन चाहिए।

    जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया हुआ है। पाकिस्तान का मध्यक्रम पिछले कुछ महीनों से सवालों के घेरे में रहा है। भारत के खिलाफ हुए मैच में पाकिस्तान के मध्यक्रम ने बेहतर प्रदर्शन किया था, लेकिन एक बार फिर बाबर और रिजवान के जल्दी आउट होने के बाद पाकिस्तान के मध्यक्रम पर टीम को जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है।

    पाकिस्तान की टीम ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 28 रन बनाए। इसके बाद 6 से 10 ओवर के बीच में पाकिस्तान ने एक और विकेट गंवाया और 4 ओवर में 26 रन बनाए। पाकिस्तान को आठवें ओवर में एक और बड़ा झटका लगा। भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले स्टार बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद भी जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में सस्ते में पवेलियन लौट गए। उन्होंने 10 गेंद में 5 रन बनाए।

    पारी के चौथे ओवर में कप्तान बाबर आजम 9 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके अगले ही ओवर में मोहम्मद रिजवान ने भी अपना विकेट गंवा दिया। रिजवान 16 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए।

    जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की हालत पतली हो गई है। पाकिस्तान ने पावरप्ले में ही अपने सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के विकेट गंवा दिए थे।

    पाकिस्तान ने मोहम्मद वसीम जूनियर (24/4) और शादाब खान (23/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में गुरुवार को 130 रन पर रोक दिया। हारिस रऊफ ने अपने टी20 करियर की सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 12 रन देकर एक विकेट लिया। पाकिस्तान को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिये 20 ओवर में 131 रनों की दरकार है।

  • ताकि एंज्वॉय कर सकें कर्मचारी, ये कंपनी दुनियाभर के अपने दफ्तर करेगी बंद

    ताकि एंज्वॉय कर सकें कर्मचारी, ये कंपनी दुनियाभर के अपने दफ्तर करेगी बंद

    नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2022 /
    कंपनी अगले हफ्ते दुनिया भर में अपने सभी दफ्तर को बंद कर देगी। इसके जरिए कंपनी कर्मचारियों को आराम देना चाहती है। कंपनी के मुताबिक इस दौरान कर्मचारी एंज्वॉय कर रिफ्रेश होंगे तो काम पर फोकस्ड रहेंगे। ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Spotify ने अपने कर्मचारियों के लिए एक अहम फैसला लिया है। दरअसल, कंपनी अगले हफ्ते दुनिया भर में अपने सभी दफ्तर को बंद कर देगी। इसके जरिए कंपनी कर्मचारियों को आराम देना चाहती है। कंपनी के मुताबिक इस दौरान कर्मचारी एंज्वॉय कर रिफ्रेश होंगे तो आने वाले समय में फोकस्ड होकर काम कर सकेंगे। Spotify की एचआर ऑफिसर कैटरीना बर्ग ने एक ब्लॉग में इस फैसले की जानकारी दी है।
    ब्लॉग के मुताबिक इस दौरान कर्मचारियों के वेतन में किसी तरह की कटौती नहीं होगी, पूरा भुगतान किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि हमें उम्मीद है, दुनियाभर में हमारे कर्मचारी अपने लिए जरूरी समय निकाल सकते हैं और रिफ्रेश होकर काम पर लौट सकते हैं।

    2021 में वेलनेस के लिए लिया फैसला: आपको बता दें कि पिछले साल कंपनी ने अपने कर्मचारियों के ‘वेलनेस वीक’ के लिए अपने दफ्तर बंद कर दिए थे। इस दौरान कर्मचारियों को हेल्थ पर फोकस करने की सलाह दी गई थी। स्टॉकहोम स्थित ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने बताया कि 2021 वेलनेस वीक में कुछ कर्मचारियों ने नए देशों की यात्रा की, जबकि अन्य पुराने दोस्तों से मिले।

    Spotify अपने कर्मचारियों को ब्रेक देने के लिए हर साल इस तरह के फैसले लेता है। ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक इस तरह की पहल पर कंपनी को गर्व है। इसमें कहा गया- दुनिया में हर व्यवसाय पूरे एक सप्ताह के लिए अपने कार्यालयों को बंद नहीं कर सकता है, लेकिन हर संगठन और एचआर टीम को अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं वह करना चाहिए।

  • रिकॉर्ड तोड़ टूटा यह शेयर, 59% गिर गया भाव, निवेशक कंगाल

    रिकॉर्ड तोड़ टूटा यह शेयर, 59% गिर गया भाव, निवेशक कंगाल

    नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2022 /
    Nykaa के शेयर आज गुरुवार को बीएसई पर 52-वीक के नए लो 1070 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर में आज 3% से ज्यादा की गिरावट है। नायका शेयर वर्तमान में अपने इश्यू प्राइस 1,125 रुपये से 5% नीचे हैं। फैशन कंपनी नायका के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। कंपनी के शेयर लगातार 52 वीक नए लो पर पहुंच रहे हैं। Nykaa के शेयर आज गुरुवार को बीएसई पर इंट्रा डे ट्रेड में 52-वीक के नए लो 1070 रुपये पर पहुंच गए थे। नायका के शेयरों में आज 5.52% की गिरावट है। कंपनी के शेयर आज नए लो 1,050 रुपये पर बंद हुए। नायका शेयर (Nykaa Share Price) वर्तमान में अपने इश्यू प्राइस 1,125 रुपये से 5% नीचे हैं। नायका 52 वीक हाई 2,574 रुपये से लगभग 59% तक गिर गया है। हालांकि, ब्रोकरेज इस शेयर पर बुलिश (Expert Bullish) हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। नोमुरा इंडिया के मुताबिक, अब इस शेयर में तेजी आएगी और अगले 5 सालों में शेयर की कीमत डबल हो जाएगी।
    कंपनी देने जा रही बोनस शेयर
    बता दें कि नायका ने हाल ही में 5: 1 के रेशियो में बोनस शेयर की मंजूरी दी थी, यानी कंपनी में रखे गए हर एक शेयर के लिए पांच बोनस शेयर। Nykaa ने बोनस शेयर के लिए पात्र सदस्यों को निर्धारित करने की तिथि 3 नवंबर 2022 की तय की है। पिछले पांच दिनों में यह शेयर 9% तक गिर गया है। पिछले एक महीने में यह शेयर 17% टूट गया। YTD में यह शेयर 49 पर्सेंट तक गिर गया है।
    नोमुरा ने कहा, 5 साल में डबल हो सकता है शेयर
    ब्रोकरेज हाउसेज ने नायका के शेयरों के लिए 1664 रुपये का एवरेज टारगेट प्राइस दिया है। यानी, कंपनी के शेयरों में 45 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने हाल में नायका (Nykaa) के शेयरों का कवरेज शुरू किया है और कंपनी के शेयरों के लिए 1365 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। नोमुरा का कहना है कि लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए रिस्क-रिवॉर्ड अनुकूल है। अगले 5 साल में कंपनी के शेयर दोगुने हो सकते हैं। नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स है।

  • सरकारी बैंक की बिक्री से जुड़ी ये डेडलाइन बढ़ी, 10 नवंबर तक मिला मौका

    सरकारी बैंक की बिक्री से जुड़ी ये डेडलाइन बढ़ी, 10 नवंबर तक मिला मौका

    नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2022 /
    बता दें कि वित्त मंत्रालय ने सात अक्टूबर को प्रारंभिक सूचना ज्ञापन (पीआईएम) जारी किया था, जिसमें आईडीबीआई बैंक में लगभग 61 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की गई थीं। आईडीबीआई बैंक के निजीकरण के संबंध में संभावित बोलीदाताओं की ओर से पूछताछ या सवाल जमा करने की समयसीमा को 13 दिन बढ़ाकर 10 नवंबर कर दिया गया है। वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने सात अक्टूबर को प्रारंभिक सूचना ज्ञापन (पीआईएम) जारी किया था, जिसमें आईडीबीआई बैंक में लगभग 61 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की गई थीं। इच्छुक बोलीदाताओं को सवाल पूछने और बोलियां जमा करने के लिए क्रमशः 28 अक्टूबर और 16 दिसंबर तक का समय दिया गया था। निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने पीआईएम से संबंधित एक शुद्धिपत्र जारी किया और पूछताछ की समयसीमा 10 नवंबर तक बढ़ा दी।

    सरकार को उम्मीद है कि उसे आईडीबीआई बैंक के लिए वित्तीय बोलियां अगले साल मार्च तक मिल जाएंगी और अप्रैल, 2023 से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में निजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

  • सन फार्मा के शेयर को बड़ा बूस्ट, 7 साल बाद 1000 रुपये के पार गया भाव

    सन फार्मा के शेयर को बड़ा बूस्ट, 7 साल बाद 1000 रुपये के पार गया भाव

    नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2022 /
    Sun Pharma के स्टॉक ने आखिरी बार मार्च 2015 में 1000 रुपये के स्तर को पार किया था। कंपनी का मार्केट कैपिटल 2,42,710.77 करोड़ रुपये है। फार्मा कंपनी Sun Pharma के शेयर को बड़ी सफलता मिली है। करीब 7 साल बाद Sun Pharma का शेयर भाव 1000 रुपये के स्तर को पार कर लिया है। गुरुवार को कारोबार के अंत में शेयर का भाव 1011.60 रुपये था, जो एक दिन पहले के मुकाबले 2.04% की तेजी आई है। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 1013 रुपये के स्तर तक पहुंच गया।
    2015 के बाद पहली बार: आपको बता दें कि Sun Pharma के स्टॉक ने आखिरी बार मार्च 2015 में 1000 रुपये के स्तर को पार किया था। कंपनी का मार्केट कैपिटल 2,42,710.77 करोड़ रुपये है। Sun Pharma सितंबर तिमाही के नतीजे 1 नवंबर को जारी करने वाली है।

    ब्रोकरेज ने क्या कहा: वैश्विक ब्रोकरेज बीएनपी पारिबा के मुताबिक Sun Pharma मुनाफे में रहेगी। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि Sun Pharma का अमेरिकी कारोबार भी बढ़ेगा। अमेरिका में स्पेशियलिटी रेवेन्यू में बढ़ोतरी के साथ EBITDA मार्जिन 25% से ऊपर बना रहेगा।

    विश्लेषकों के मुताबिक सितंबर तिमाही में फार्मा क्षेत्र को मुद्रा मूल्यह्रास, कच्चे माल की कीमतों में गिरावट, कच्चे माल की कम कीमतों और शिपिंग कीमतों में सुधार जैसे कारकों से लाभान्वित होने की उम्मीद है। वहीं, राजस्व वृद्धि और ग्रॉस मार्जिन में सुधार संभव है। बता दें कि Sun Pharma ने 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही में 2,061 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि संचालन से राजस्व 11% बढ़कर 10,761.7 करोड़ रुपये हो गया।

  • शेयर बांटने जा रही मल्टीबैगर कंपनी, 4600% का पहले ही दे चुकी है रिटर्न

    शेयर बांटने जा रही मल्टीबैगर कंपनी, 4600% का पहले ही दे चुकी है रिटर्न

    नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2022 /
    एक मल्टीबैगर कंपनी ने पिछले महीने अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 0.75 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया है। अब कंपनी अपने शेयरों को बांटने जा रही है। यह मल्टीबैगर कंपनी कॉन्फिडेंस फ्यूचरिस्टिक एनर्जटेक है। पेट्रोलियम इंजीनियरिंग बिजनेस से जुड़ी एक मल्टीबैगर कंपनी ने पिछले महीने अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 0.75 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया है। अब कंपनी अपने शेयरों को बांटने जा रही है। यह स्मॉलकैप मल्टीबैगर कंपनी कॉन्फिडेंस फ्यूचरिस्टिक एनर्जटेक लिमिटेड है। कंपनी ने शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) की रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है। पेट्रोलियम इंजीनियरिंग कंपनी 2:1 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी के शेयर 27 अक्टूबर 2022 को बीएसई पर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 590.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
    इस साल अब तक शेयरों में 700 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी
    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन के लिए 3 नवंबर 2022 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को अब 5 रुपये में स्प्लिट कर रही है। कॉन्फिडेंस फ्यूचरिस्टिक एनर्जटेक के शेयरों ने पिछले कुछ साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक 710 पर्सेंट का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। पेट्रोलियम इंजीनियरिंग कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 दिन में 22 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
    कंपनी के शेयर दे चुके हैं 4600% से ज्यादा का रिटर्न
    कॉन्फिडेंस फ्यूचरिस्टिक एनर्जटेक (Confidence Futuristic Energetech) के शेयर पहले ही इनवेस्टर्स को 4623 पर्सेंट का रिटर्न दे चुके हैं। पेट्रोलियम इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर 25 जून 2018 को बीएसई पर 12.50 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 27 अक्टूबर 2022 को बीएसई पर 590.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को 1095 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में कॉन्फिडेंस फ्यूचरिस्टिक एनर्जटेक के शेयर 291 पर्सेंट चढ़ गए हैं।