Category: राज्य

  • श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की आधी पारी समाप्त

    श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की आधी पारी समाप्त

    नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
    ग्रुप-1 में अभी तक तीन मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं जिस वजह से पहले ही इस ग्रुप का समीकरण बिगड़ चुका है। ऐसे में आज न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच इस ग्रुप के लिए अहम रहने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानी के शनिवार को न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से हो रहा है। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड और श्रीलंका 2014 के बाद पहली बार T20I टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। ग्रुप-1 में अभी तक तीन मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं जिस वजह से पहले ही इस ग्रुप का समीकरण बिगड़ चुका है। ऐसे में आज न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच इस ग्रुप के लिए अहम रहने वाला है।
    2: 16 PM: श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की आधी पारी समाप्त हो गई है। स्कोर 10 ओवर के बाद 3 विकेट पर 54 रन है। यहां से श्रीलंका की टीम एक और विकेट की तलाश में होगी, जबकि डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स बड़ी साझेदारी बनाना चाहेगी।

    2: 00 PM: पाॅवरप्ले में श्रीलंका की शानदार शुरुआत रही है। न्यूजीलैंड ने 6 ओवर के बाद 25 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। इस समय ग्लेन फ़िलिप्स और डैरिल मिचेल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

    1: 52 PM: तीन ओवर के समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 15 के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान केन विलियम्सन भी 8 रन बनाकर आउट हो गए।

    1: 45 PM: न्यूजीलैंड ने तीसरे ही ओवर में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। फिन ऐलन के बाद अब डेवॉन कॉनवे भी 1 रन के स्कोर पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। कॉनवे को धनंजय डिसिल्वा ने बोल्ड किया।
    1: 35 PM: न्यूजीलैंड को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है। महीश तीक्षणा ने फिल एलन को बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया है। एन एक रन ही बना पाए।

    1: 30 PM: न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। डेवन कॉन्वे और फ़िन ऐलन की सलामी जोड़ी कीज पर उतर चुकी है। श्रीलंका अपने स्पिनर महीश तीक्षणा से पहला ओवर करा रहा है।

    1: 10 PM: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

    न्यूज़ीलैड: डेवन कॉन्वे, फ़िन ऐलन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फ़िलिप्स, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फ़र्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट

    श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजापक्षा, दसून शानका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ना, महीश थीक्षना, लहिरु कुमारा, कसुन रजिता

    1: 08 PM: डैरिल मिचेल की वापसी हो रही है। श्रीलंकाई कप्तान दसून शानका भी पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते थे। उनकी टीम में भी एक बदलाव है।

  • IPO ओपन होने से पहले ₹100 के करीब पहुंचा शेयर का भाव

    IPO ओपन होने से पहले ₹100 के करीब पहुंचा शेयर का भाव

    नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
    ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर 90 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो कंपनी के शेयर डेब्यू के दिन निवेशकों को मालामाल कर देंगे। अगले में सप्ताह कई कंपनियों का आईपीओ (IPO) आ रहा है। लेकिन निवेशकों के पास सबसे पहले डीसीएक्स सिस्टम्स लिमिटेड (DCX Systeam IPO) के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी का आईपीओ 31 अक्टूबर 2022 यानी सोमवार को ओपन हो रहा है। निवेशकों के पास इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 2 नवबंर तक का समय रहेगा। अगर आप भी इस स्टॉक (Stock Market) में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो ग्रे मार्केट (DCX GMP) से गुड न्यूज आई है। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर में 90 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो कंपनी के शेयर डेब्यू के दिन निवेशकों को मालामाल कर देंगे। आइए जानते हैं इस आईपीओ से जुड़ी अहम बातें |
    1- DCX Systems के आईपीओ का प्राइस बैंड क्या है- इश्यू प्राइस – 197 रुपये से 207 रुपये से

    2- DCX Systems आईपीओ के जरिए कितना फंड जुटाना चाह रही है- कंपनी का प्लान है कि इस आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये इकट्ठा किया जा सके।
    3- DCX Systems का लॉट साइज क्या है – एक निवेशक कम से कम 72 शेयरों पर दांव लगा सकता है।

    4- DCX Systems के शेयर अलॉटमेंट डेट – उम्मीद है कि निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 7 नवबंर 2022 को हो जाएगा।

    5- DCX Systems की कब होगी लिस्टिंग – कंपनी शेयर मार्केट में 11 नवबंर 2022 को डेब्यू कर सकती है।

  • अनिल अंबानी की कंपनी पर क्यों बढ़ा कर्ज का बोझ, रिपोर्ट में खुलासा

    अनिल अंबानी की कंपनी पर क्यों बढ़ा कर्ज का बोझ, रिपोर्ट में खुलासा

    नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
    दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 के तहत नियुक्त रिलायंस कैपिटल के प्रशासक ने कंपनी के लेनदेन से संबंधित मामलों की जांच करने के लिए लेनदेन ऑडिटर बीडीओ इंडिया एलएलपी से सहायता ली है। कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल को लेकर एक अहम रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस कैपिटल द्वारा समूह ने अपनी अलग-अलग इकाइयों को वित्त वर्ष 2019-20 में खूब लोन बांटे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्ज बांटने के चक्कर में रिलायंस कैपिटल पर 1,755 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय बोझ पड़ा है।
    दिवाला प्रक्रिया का सामना कर रही रिलायंस कैपिटल के प्रशासक को सौंपी गयी लेनदेन ऑडिटर की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। बता दें कि दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 के तहत नियुक्त रिलायंस कैपिटल के प्रशासक ने कंपनी के लेनदेन से संबंधित मामलों की जांच करने के लिए लेनदेन ऑडिटर बीडीओ इंडिया एलएलपी से सहायता ली है।
    रिलायंस कैपिटल के मुताबिक लेनदेन ऑडिटर की टिप्पणियों के आधार पर प्रशासक ने 22 अक्टूबर को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ के समक्ष कुल सात कंपनियों को भुगतान के संबंध में आवेदन दायर किया है।

    किसे किसे दिए लोन: रिपोर्ट की मानें तो रिलायंस एंटरटेनमेंट नेटवर्क को 1,142.08 करोड़ रुपये , रिलायंस यूनिकॉर्न एंटरप्राइजेज को 203.01 करोड़ रुपये, रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट (आरबीईपीएल) को 162.91 करोड़ रुपये, रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क 13.52 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वहीं, रिलायंस अल्फा सर्विसेज को 39.30 करोड़ रुपये और जैपक डिजिटल एंटरटेनमेंट (जपाक) को 17.24 करोड़ रुपये के कर्ज का असर भी रिलायंस कैपिटल पर पड़ा है।

  • निवेशकों के लिए SEBI का नया प्लान, 75 से ज्यादा प्रॉपर्टीज की होगी नीलामी

    निवेशकों के लिए SEBI का नया प्लान, 75 से ज्यादा प्रॉपर्टीज की होगी नीलामी

    नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
    नियामक ने बताया कि त्योहारी सीजन और नीलामी की अवधि के दौरान बैंक की छुट्टियों के कारण यह निर्णय उठाया गया है। सेबी के अनुसार, इससे पहले नीलामी एक नवंबर को तय की गई थी, जिसे आगे के लिए बढ़ाया गया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने अवैध रूप से जुटाए गए धन की वसूली के मामले में सारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज की संपत्तियों की नीलामी की समयसीमा बढ़ाकर नौ नवंबर कर दी है। सेबी ने कहा कि बयाना जमा (ईएमडी) करने के लिए अधिक समय मांगने वाले बोलीदाताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए ई-नीलामी की अंतिम तिथि बढ़ाकर 9 नवंबर करने का निर्णय लिया गया है।
    नियामक ने बताया कि त्योहारी सीजन और नीलामी की अवधि के दौरान बैंक की छुट्टियों के कारण यह निर्णय उठाया गया है। सेबी के अनुसार, इससे पहले नीलामी एक नवंबर को तय की गई थी। सेबी 30 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर सारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज की 69 संपत्तियों की नीलामी करेगा।

    यह कदम अवैध जमा योजनाओं के जरिये कंपनी द्वारा जनता से जुटाए गए धन की वसूली के सेबी के प्रयासों का हिस्सा है। नीलामी के लिए रखी जाने वाली संपत्तियों में पश्चिम बंगाल में स्थित लैंड भी शामिल हैं।

    30 नवंबर को एक और नीलामी: जनता से कंपनियों द्वारा अवैध रूप से जुटाए गए एक और मामले में भी सेबी धन की वसूली के लिए 30 नवंबर को बिशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज की 10 संपत्तियों की नीलामी करेगा। सेबी की तरफ से पिछले सप्ताह जारी नोटिस के अनुसार, बिशाल अबसन इंडिया लिमिटेड, बिशाल डिस्टिलर्स लिमिटेड, बिशाल एग्री-बायो इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बिशाल हॉर्टिकल्चर एंड एनिमल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की सम्पतियों की नीलामी की जायेगी।
    नीलामी में रखी गई 10 संपत्तियों में खाली जमीन और पश्चिम बंगाल में स्थित एक आवासीय संपत्ति शामिल हैं। इन संपत्तियों का कुल आरक्षित मूल्य 14.4 करोड़ रुपये आंका गया है।

  • बाजार भाव से 45% अधिक दाम देकर अपना ही शेयर खरीदेगी कंपनी

    बाजार भाव से 45% अधिक दाम देकर अपना ही शेयर खरीदेगी कंपनी

    नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
    कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, “यह बायबैक 125.6 करोड़ रुपये से अधिक का नहीं होगा। ओपन मार्केट में 2 रुपये के फेसवैल्यू वाले शेयर की खरीद 700 रुपये से अधिक में नहीं होगी। शेयर बाजार संभावनाओं से भरा मार्केट है। यहां कब क्या हो जाए कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता। कौन जानता था कि जो कंपनी शेयर मार्केट (Stock Market) में पिछले एक साल से खराब प्रदर्शन कर रही है। वह एक फैसले के बाद अचानक सुर्खियों में आ जाएगी। हम बात कर रहे हैं कावेरी सीड्स (Kaveri Seeds BuyBack) की। कंपनी ने बायबैक का ऐलान किया है। यानी कंपनी अपने ही शेयर को वापस बाजार भाव से अधिक दाम पर खरीदेगी। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यह बैयबैक (BuyBack Record Date) 700 रुपये प्रति शेयर से अधिक नहीं होगा। शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 482.50 रुपये था। यानी कावेरी सीड्स (Kaveri Seeds Buyback Record Date) यह बायबैक 45 प्रतिशत के प्रीमियम के आस-पास करेगी। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, “यह बायबैक 125.6 करोड़ रुपये से अधिक का नहीं होगा। ओपन मार्केट में 2 रुपये के फेसवैल्यू वाले शेयर की खरीद 700 रुपये से अधिक में नहीं होगी।
    1- यह बायबैक 700 रुपये प्रति शेयर से अधिक का नहीं होगा।
    2- शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 482.50 रुपये था, यानी बाय-बैक 45 प्रतिशत प्रीमियम के आस-पास होगा।
    3- कंपनी ने 126.65 करोड़ रुपये बायबैक के लिए अलॉट किया है।
    4- यह बायबैक ओपन मार्केट के जरिए होगा।
    5- कंपनी 17.95 लाख शेयर से अधिक का बायबैक नहीं करेगी।
    6- कंपनी ने बाय बैक के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित नहीं किया है।
    7- कंपनी को बायबैक लिए ओपनिंग डेट भी अभी घोषित करना है।
    कैसा है कंपनी का मार्केट में प्रदर्शन?

    बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 7.38 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। साल 2022 में कावेरी सीड्स के शेयरों का भाव 15.80 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। वहीं, बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 629.30 रुपये है। वहीं, 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 415 रुपये है।
    डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

  • 50% से ज्यादा रिटर्न दे चुका ये स्टॉक, अब 52 हफ्ते के हाई पर है भाव

    50% से ज्यादा रिटर्न दे चुका ये स्टॉक, अब 52 हफ्ते के हाई पर है भाव

    नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
    सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इस कंपनी का स्टॉक 9 फीसदी तक उछल गया। बीएसई इंडेक्स पर इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान स्टॉक 102 रुपये के स्तर से ज्यादा पर पहुंच गया। यह 52 वीक का हाई लेवल है। भारतीय शेयर बाजार में तेजी के बीच एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के स्टॉक ने भी लंबी छलांग लगाई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इस कंपनी का स्टॉक 9 फीसदी तक उछल गया। बीएसई इंडेक्स पर इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान स्टॉक 102 रुपये के स्तर से ज्यादा पर पहुंच गया। यह 52 वीक का हाई लेवल है। वहीं, अंत में स्टॉक 99.85 रुपये पर ठहरा। एक दिन पहले के मुकाबले 7.25% की तेजी रही। बता दें कि स्टॉक जून 2018 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, जबकि 4 अक्टूबर, 2016 को यह 198 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा था।

    एक महीने की तेजी: पिछले एक महीने में मजबूत ऑर्डर बुक और मजबूत रेवेन्यू आउटलुक के कारण कंपनी का स्टॉक 50 फीसदी तक चढ़ा है। इसकी तुलना में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स एक महीने में 6 फीसदी चढ़ा है।

    बता दें कि एचपीएल इलेक्ट्रिक पावर उद्योग में उपभोक्ता और संस्थागत ग्राहकों के लिए मीटरिंग समाधान, स्विचगियर, तार और केबल सहित विद्युत उपकरणों के विविध पोर्टफोलियो का निर्माण कर रहा है। एचपीएल की भारत के बिजली ऊर्जा मीटर बाजार में सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी थी।
    जून तिमाही के नतीजे: बता दें कि अप्रैल-जून तिमाही में एचपीएल इलेक्ट्रिक का राजस्व साल-दर-साल (YoY) 129 प्रतिशत बढ़कर 295.60 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मीटरिंग और सिस्टम सेगमेंट ने सालाना 185 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज की। तिमाही के अंत तक, कंपनी की ऑर्डर बुक 832 करोड़ रुपये के स्तर पर थी। प्रबंधन को उम्मीद है कि घरेलू बाजारों से कंपनी के उत्पादों की मांग जारी रहेगी।

  • ब्रह्मास्त्र 2′ में नजर आएंगे यश? करण जौहर ने सवाल का दिया सीधा जवाब

    ब्रह्मास्त्र 2′ में नजर आएंगे यश? करण जौहर ने सवाल का दिया सीधा जवाब

    मुंबई, 29 अक्टूबर 2022 /
    फिल्म ब्रह्मास्त्र से जुड़ी कई खबरें वायरल हो चुकी हैं। ऐसे में अब सुनने को मिला कि फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 (Brahmastra 2) में यश (Yash) नजर आएंगे, जिस पर करण जौहर (Karan Johar)ने रिएक्ट किया है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नागार्जुन (nagarjuna) स्टारर ब्रह्मास्त्र (Brahmastra), 9 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स से तो मिक्स रिएक्शन मिले लेकिन दर्शकों ने फिल्म को काफी पसंद किया। फिल्म के पहले पार्ट के बाद से ही दर्शक इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म से जुड़ी कई खबरें वायरल हो चुकी हैं। ऐसे में अब सुनने को मिला कि फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 (Brahmastra 2) में यश (Yash) नजर आएंगे, जिस पर करण जौहर (Karan Johar)ने रिएक्ट किया है।

    करण जौहर ने अफवाहों को बताया बकवास
    ब्रह्मास्त्र 2 को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है। ऐसे में हाल ही में सुनने को मिला कि फिल्म के दूसरे पार्ट में यश नजर आएंगे। इस बारे में जब करण जौहर से बात की गई तो उन्होंने ई-टाइम्स को जवाब देते हुआ कहा, ‘ये सब बकवास है। हमने किसी को अप्रोच नहीं किया है।’ याद दिला दें कि फिल्म के दूसरे पार्ट में देव के किरदार को लेकर सस्पेंस जारी है। देव के लिए ऋतिक रोशन से लेकर रणवीर सिंह तक का नाम सामने आ चुका है। चूंकि देव के किरदार से ही शिवा की टक्कर होगी, ऐसे में इस किरदार के लिए एक दमदार नाम की जरूरत है।

    देव पर क्या बोले थे अयान मुखर्जी
    बता दें कि देव का किरदार दूसरे पार्ट के लिए काफी अहम है, पहले पार्ट में इसकी कुछ झलकियां दिखाई थीं, लेकिन चेहरे पर से पर्दा नहीं उठा था। कुछ दिन पहले अयान ने एक इंटरव्यू में देव के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘अगर सच कहूं तो लंबे समय से हम देव के कैरेक्टर के चेहरे के खुलासे के साथ ही फिल्म को खत्म करने वाले थे, लेकिन बहुत सोच विचार और ऑडियंस के मन में कुछ क्यूरियोसिटी पैदा करने की इच्छा के साथ हमने फिल्म को वहीं खत्म कर दिया।
    250 करोड़ से अधिक का कलेक्शन
    बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 36 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 120.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं पहले हफ्ते 168.75 और दूसरे हफ्ते 222.30 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन 256.39 करोड़ रुपये के करीब हो गया है। गौरतलब है कि फिल्म 4 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी।

  • अहमदाबाद की सड़कों पर लगे ‘कार्तिक आर्यन’ के नारे

    अहमदाबाद की सड़कों पर लगे ‘कार्तिक आर्यन’ के नारे

    नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
    कार्तिक आर्यन अपने फैंस की बहुत वैल्यू करते हैं और उनकी पूरी कोशिश रहती है कि उन्हें निराश ना करें। यही जवह है कि हर बार उनके चाहने वालों की तादात पहले से ज्यादा होती है। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के सिलसिले में अहमदाबाद पहुंचे। कार्तिक आर्यन को फॉलो करते हुए उनके फैंस की बेहिसाब भीड़ यहां इकट्ठा हो गई जो उनके पीछे-पीछे उनकी गाड़ी तक जा पहुंची। कार्तिक आर्यन जिस रास्ते से जा रहे थे, उनके पीछे-पीछे फैंस की ये भीड़ भी चल रही थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सिक्योरिटी टीम को हुई परेशानी
    वीडियो में भीड़ को ‘कार्तिक आर्यन’ के नारे लगाते हुए साफ देखा जा सकता है। कार्तिक आर्यन की सिक्योरिटी टीम को इस सिचुएशन में काफी ज्यादा परेशानी हुई। उन्हें किसी तरह कार्तिक आर्यन को भीड़ से बचाने की कोशिश में संघर्ष करते देखा जा सकता है। वीडियो के आखिरी में कार्तिक आर्यन एक गाड़ी के पास रुककर फैंस की तरफ वेव करते हैं। कार्तिक के लिए फैन सबसे इंपॉर्टेंट
    कार्तिक आर्यन को फैंस की तरफ वेव करते देखकर भीड़ एक्साइटेड हो जाती है और हूटिंग करने लगती है। बता दें कि कार्तिक आर्यन सेल्फ मेड स्टार हैं। उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड या गॉडफादर नहीं रहा है और उन्होंने खुद ही फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। कार्तिक आर्यन अपने फैंस की बहुत कद्र करते हैं और हमेशा उनसे बहुत प्यार से मिलते हैं।
    एयरपोर्ट पर फैन से मिले थे कार्तिक
    कार्तिक आर्यन की उनके फैंस से मुलाकात के कई वीडियोज इंटरनेट पर खूब वायरल हुए हैं। पिछले दिनों ही वह अपने एक नन्हे फैन से एयरपोर्ट पर मिले थे। कार्तिक का यह फैन एयरपोर्ट पर उनका नाम चिल्लाने लगा था जब कार्तिक ने फ्लाइट मिस होने की परवाह किए बगैर वापस आकर उससे मुलाकात की थी। कार्तिक का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था।

  • विराट करेगा जगताप की पिटाई, सवी के साथ शहर छोड़ देगी सई

    विराट करेगा जगताप की पिटाई, सवी के साथ शहर छोड़ देगी सई

    मुंबई, 29 अक्टूबर 2022 /
    सई, सवी और विराट को लेकर जिस तरह से मेकर्स प्लॉट बना रहे हैं वो दर्शकों को पसंद आ रहा है। वहीं जगताप के किरदार को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं। ऐसे में आपको बताते हैं कि शो में आगे क्या ट्विस्ट आने वाला ह |
    जैसे- जैसे ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे ही मेकर्स इस में ट्विस्ट्स बढ़ाते जा रहे हैं। सई, सवी और विराट को लेकर जिस तरह से मेकर्स प्लॉट बना रहे हैं वो दर्शकों को पसंद आ रहा है। वहीं जगताप के किरदार को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं। ऐसे में आपको बताते हैं कि शो में आगे क्या ट्विस्ट आने वाला है।
    जगताप से मिलेगी सई
    एक इवेंट के दौरान सवी, विराट को अपना पिता बताएगी और सई के मना करने के बाद भी वो ऐसा करती रहेगी। वहीं दूसरी ओर सई की जिंदगी में एक दोस्त की एंट्री होने वाली है, जिससे शो में और भी रोमांच बढ़ जाएगा। यही नहीं दूसरी ओर जगताप भी सई से दोस्ती के लिए उसे घर जाएगा। लेकिन ऐसे करने से पहले उसे काफी हिम्मत की जरूरत होगी औऱ वो खुद से ही बातें करता नजर आएगा। इस बीच सई उसकी सारी बातें सुन लेगी और खुद ही उससे मिलने चली जाएगी।

    जगताप का पिता करेगा हंगापा
    सई जब जगताप से मिलने जाएगी तो वो उससे पूछेगा कि वो यहां क्या कर रहा है। जिस पर जगताप कहेगा कि वो सई का दोस्त बनना चाहता है और बताएगा कि वक्त के साथ चीजें बदल गई है। इसके साथ ही वो ये भी समझाएगा कि सई उसके जीवन में कितनी अहमियत रखती है। लेकिन इस बीच जगताप का पिता सई के साथ उसे देख लेगा और फिर विराट के घर पर हंगामा कर देगा।
    विराट उठाएगा हाथ
    जगताप के पिता के हंगामा के बाद विराट को गुस्सा आ जाएगा और फिर वो जगताप पर हाथ उठा देगा। वहीं विराट ये भी आगे दावा करेगा कि सवी उसकी ही बेटी है। लेकिन जगताप उसे सारी सच्चाई बता देगा, जिसे सुनकर विराट को यकीन नहीं होगा और परेशान हो जाएगा। ये सब होता देख सई शहर छोड़ने का प्लान करेगी वेकिन विराट स्टेशन पहुंचकर सई को रोग लेगा।

  • सुबह की वॉक पर अमिताभ को यूं पहाड़े याद करवाते थे पिता हरिवंश

    सुबह की वॉक पर अमिताभ को यूं पहाड़े याद करवाते थे पिता हरिवंश

    नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
    कौन बनेगा करोड़पति 14 के शुक्रवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि किस तरह सुबह 5 बजे की वॉक पर उनके पिता उन्हें साथ ले जाते थे और टहलते-टहलते पहाड़े याद करवा दिया करते थे। कौन बनेगा करोड़पति के शुक्रवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि किस तरह उनके पिता हरिवंश राय बच्चन उन्हें सुबह 4 बजे की वॉक पर पहाड़े याद करवाया करते थे। कंटेस्टेंट सुमा हॉटसीट पर विराजमान थीं और उनके टेबल्स यानी पहाड़ों से जुड़े एक सवाल का जवाब देने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन का एक यादगार किस्सा कौन बनेगा करोड़पति में शेयर किया।
    अमिताभ ने सुनाया बचपन का किस्सा
    अमिताभ बच्चन ने बताया कि किस तरह उनके बाबूजी (हरिवंश राय बच्चन) सुबह-सुबह की सैर पर पहाड़े याद करवाया करते थे। अमिताभ ने बताया, ‘बचपन की याद आ गई। बाबूजी के साथ सुबह जाना पड़ता था, सुबह के 4-5 बजे। जब वो टहलने निकलते थे। जाना पड़ता था उनके साथ और वो बोलते थे पहाड़ा पढ़ो।’

    पिता से इमोशनली अटैच हैं अमिताभ
    अमिताभ बच्चन ने बताया, ‘जहां भी गलत हुआ वहां पड़ती थी एक चपाट। ये हमको याद है।’ बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को लेकर बहुत ज्यादा भावुक रहे हैं। वह कौन बनेगा करोड़पति समेत तमाम रियलिटी शोज पर बातचीत के दौरान अपने पिता हरिवंश राय बच्चन का जिक्र कर चुके हैं।