नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022 /
टाटा स्टील के शेयरों (Tata steel share) में मंगलवार के कारोबार दिन में 3 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 98 रुपये पर पहुंच गया था। टाटा स्टील के शेयरों (Tata steel share) में मंगलवार के कारोबार दिन में 3 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 98 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में कुछ रिकवर हुआ और शेयर कारोबार के अंत में बीएसई पर 101.20 रुपये पर बंद हुआ। शेयरों में यह गिरावट तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली। दरअसल, सितंबर तिमाही में टाटा स्टील का समेकित लाभ 90 फीसदी गिरकर 1,297 करोड़ रुपये रह गया। टाटा समूह की फर्म ने पिछले साल की समान तिमाही में 12,547.70 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था।
कंपनी की आय भी घटी
सितंबर तिमाही में टाटा स्टील की कुल आय 60,206.78 करोड़ रुपए रही। यह एक साल पहले की समान अवधि में यह 60,657.98 करोड़ रुपए थी। इस तिमाही कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 57,684.09 करोड़ रुपए हो गया। वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में यह 47,239.63 करोड़ रुपए था।
टाटा स्टील का शेयर
बीएसई पर आज शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील के शेयर 3.34 प्रतिशत गिरकर 98.15 रुपये के निचले स्तर पर आ गए। इसके साथ ही शेयर में साल दर साल अब तक 13 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले छह महीने में यह शेयर लगभग 26% तक टूट गया।
Category: राज्य
-
टाटा ग्रुप की इस कंपनी को हुआ 90% का तगड़ा नुकसान, शेयर बेच निकल रहे निवेशक
-
IPO ने किया था मालामाल, अब अचानक 10% उछाल, 4 दिन से हो रहा था नुकसान
नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022 /
बीते मई के महीने में Delhivery ने IPO लॉन्च किया था। Delhivery ने अपने 5,235 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया था। बीते चार कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को Delhivery के स्टॉक की जबरदस्त खरीदारी हुई। कारोबार के दौरान Delhivery के शेयर 10 फीसदी चढ़ गए। बीएसई पर स्टॉक 9.98 प्रतिशत बढ़कर 378.75 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले चार कारोबारी सत्रों में शेयर में 13.69 फीसदी की गिरावट आई थी। वहीं, स्टॉक साल-दर-साल 30 फीसदी नीचे है।
हाल ही में कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 415 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। स्टॉक को ‘रिड्यूस’ से ‘एड’ में अपग्रेड किया है। मतलब ये कि खरीदने की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज के मुताबिक डेल्हीवरी उद्योग के विकास में निकट भविष्य में कमजोरी के मौसम के लिए परिचालन और रणनीतिक रूप से अच्छी तरह से स्थित है।मई में आया था आईपीओ: बीते मई के महीने में Delhivery ने IPO लॉन्च किया था। Delhivery ने अपने 5,235 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया था। आईपीओ के तहत 4,000 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए थे। लिस्टिंग के दिन ही आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल कर दिया था।
कंपनी के बारे में: Delhivery एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी, भारी माल की डिलीवरी और वेयरहाउसिंग सहित रसद सेवाओं की एक पूरी चेन प्रोवइड करती है। राजस्व के हिसाब से Delhivery भारत की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती पूरी तरह से एकीकृत लॉजिस्टिक्स सेवा कंपनी है। -
Nykaa को ₹5.2 करोड़ का हुआ प्रॉफिट, रेवेन्यू 39% बढ़ गया
नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022 /
नायका को जुलाई से सितंबर तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है। Nykaa ने मंगलवार को बताया कि कंपनी को सितंबर तिमाही में ₹5.2 करोड़ का समेकित नेट प्रॉफिट हुआ है। नायका को जुलाई से सितंबर तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है। Nykaa ने मंगलवार को बताया कि कंपनी को सितंबर तिमाही में ₹5.2 करोड़ का समेकित नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में नायका का प्रॉफिट ₹1 करोड़ था। यानी सालभर में यह 330% ज्यादा है। वहीं, जून तिमाही में नायका का नेट प्रॉफिट 5 करोड़ रुपये था। इस खबर के बाद इंट्रा डे ट्रेडिंग में बीएसई पर Nykaa के शेयर 4% से अधिक बढ़कर ₹1,208 हो गए।
रेवेन्यू 39% बढ़ा
परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू 39% बढ़कर ₹1,230 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में रेवेन्यू ₹885 करोड़ था। जबकि तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) नायका का रेवेन्यू 7% बढ़कर ₹1,148.4 करोड़ हो गया है।
डेब्यू के बाद से 48% गिरा स्टॉक
मंगलवार दोपहर के कारोबार में बीएसई पर नायका के शेयर 4% से अधिक बढ़कर 1,208 रुपये हो गए। Nykaa के शेयर पिछले साल नवंबर में लिस्ट हुए थे और मार्केट में डेब्यू के बाद से स्टॉक में 48% से ज्यादा की गिरावट आई है। पेटीएम, ज़ोमैटो, नायका, पीबी फिनटेक, डेल्हीवरी सहित अन्य न्यू ऐज टेक स्टॉक में बड़ी गिरावट है।
रिकॉर्ड हाई से 60% तक टूटा शेयर
नायका (Nykaa) के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में तेज गिरावट आई है। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से लगभग 60 पर्सेंट टूट गए हैं। नायका के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को 975 रुपये पर पहुंच गए थे, जो कि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का नया लो लेवल है। नायका के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2574 रुपये है।
कंपनी देने जा रही बोनस शेयर
बता दें कि नायका ने हाल ही में 5: 1 के रेशियो में बोनस शेयर की मंजूरी दी थी, यानी कंपनी में रखे गए हर एक शेयर के लिए पांच बोनस शेयर। Nykaa ने बोनस शेयर के लिए पात्र सदस्यों को निर्धारित करने की तिथि 3 नवंबर 2022 से बढ़कर 11 नवंबर कर दिया है। -
उर्फी जावेद ने पेंट से छिपाए बॉडी पार्ट्स
मुंबई, 31 अक्टूबर 2022 /
उर्फी जावेद कपड़ों के साथ एक नए एक्सपेरिमेंट के साथ फॉलोअर्स के सामने हाजिर हुई हैं। उन्होंने अपनी 3 तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें शायद पेंट से बॉडी पार्ट्स कवर किए हैं। उर्फी जावेद ने एक बार फिर से अपने कपड़ों के साथ अपने एक्सपेरिमेंट से लोगों को हैरान कर दिया है। उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने कपड़ों के बजाय बॉडी पार्ट्स को पेंट किया है। अपर पार्ट को उर्फी ने हाथों से छिपा रखा है। वहीं काफी नीचे से लोअर पहने दिख रही हैं। उर्फी ने 3 तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनके साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा। हमेशा की तरह उनके फोटोज पर काफी ट्रोलिंग हो रही है।
कुछ लोग कर रहे तारीफउर्फी जावेद कपड़ों के साथ बोल्ड एक्सपेरिमेंट्स करती रहती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन्हें देखकर कई लोग समझ नहीं पा रहे कि उर्फी ने क्या पहना है। फोटोज देखकर ऐसा लग रहा है कि उर्फी ने प्राइवेट पार्ट्स पर पेंट किया है। ऊपर की बॉडी को उन्होंने हाथों से कवर किया है। इस फोटो पर उन्हें तरह-तरह के कमेंट्स मिल रहे हैं। कुछ लोगों ने उर्फी की तारीफ की है तो कुछ लोग हमेशा की तरह उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
सब कुछ तो दिख चुका…उर्फी अपनी बॉडी को लेकर काफी कम्फर्टेबल हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद को फीमेल रणवीर सिंह कहा था। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें किसी भी ऊप्स मोमेंट से फर्क नहीं पड़ता। लोग सब कुछ तो देख चुके हैं। नया क्या ही देखेंगे। उर्फी बोली थीं, मैं झूठ नहीं बोलूंगी, ऐसा बहुत बार हो चुका है। सब कुछ दिख चुका है। नया क्या दिखेगा। जो आपके पास है वो मेरे पास है, बस साइज अलग है।
-
बंगाली अभिनेत्री सोनाली चक्रवर्ती का निधन, सीएम ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
मुंबई, 31 अक्टूबर 2022 /
सोनाली चक्रवर्ती (Sonali Chakraborty) का 59 साल की उम्र में निधन हो गया। सोनाली लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थीं। वह कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती थीं। सोनाली अपने पति और बेटी को पीछे छोड़ गई हैं। दिग्गज बंगाली अभिनेत्री सोनाली चक्रवर्ती (Sonali Chakraborty) का 59 साल की उम्र में निधन हो गया। सोनाली लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थीं। वह कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती थीं। सोनाली अपने पति और बेटी को पीछे छोड़ गई हैं। उनके पति शंकर चक्रवर्ती भी अभिनेता हैं। सोनाली बंगाली टेलीविजन का जाना-पहचाना चेहरा हैं। वह लिवर संबंधित समस्याओं से जूझ रही थीं। कुछ महीनों से उनका इलाज चल रहा था। सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
टीवी सीरियल और फिल्मों में किया कामसोनाली ने पॉपुलर बंगाली शो घाटछोड़ा में काम किया है जिसमें सोलंकी रॉय और गौरव चटर्जी मुख्य भूमिका में थे। सोनाली ने अपने पति शंकर चक्रवर्ती के साथ कई बंगाली टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया। उन्होंने कई शोज की एंकरिग भी की। सोनाली की मुख्य फिल्मों में दादर कीर्ति, हार जीत और बंधन सहित अन्य है।
सीएम ने जताया शोक
पश्चिम बंगाली की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर दिवंगत अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दी और इसे कला जगत के लिए बड़ा नुकसान बताया। उन्होंने सोनाली के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
-
Bigg Boss में कटरीना के बदले लुक्स को देख फैंस बोले, खूबसूरत चेहरे को क्यों बिगाड़ा
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर 2022 /
बिग बॉस शो में येलो रंग की वन पीस ड्रेस में पहुंची कटरीना के लुक्स बेहद बदले-बदले नजर आए। शो में उनके पफ्ड चेहरे को देख फैंस इसे प्लास्टिक सर्जरी का नतीजा बता रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं। बहुत से एक्टर्स अपनी झुर्रियों, सैगी स्किन को छिपाने के लिए और यंग दिखने के लिए कई तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट्स और सर्जरी का सहारा ले चुके हैं। लेकिन अमूमन एक्टर करवाई गए सर्जरी को लेकर खुलासा करने से बचते हैं, मगर इस बारे एक्ट्र्रेस कोईना मित्रा जरूर बात कर चुकी हैं। कोईना मित्रा ने इस बात को स्वीकारा था कि नाक की सर्जरी करवाने के बाद उनका करियर खत्म हो गया। अब हाल ही में प्लास्टिक सर्जरी को लेकर फेमस एक्ट्रेस कटरीना कैफ को खूब ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में कटरीना बिग बॉस शो के वीकेंड के वार एपिसोड में पहुंची, शो में उनके लुक्स काफी अलग नजर आए जिसे लेकर फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।मासूम दिखने वाली कटरीना को खोजना मुश्किल
बिग बॉस शो में येलो रंग की वन पीस ड्रेस में पहुंची कटरीना के लुक्स बेहद बदले-बदले नजर आए। यहां उनकी ड्रेसिंग सेंस नहीं बल्कि चेहरे की बात कर रहे हैं। शो में उनके पफ्ड चेहरे को देखकर फैंस इसे प्लास्टिक सर्जरी का नतीजा बता रहे हैं। कटरीना ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है या नई इस बारे में कुछ कहा नहीं कहा जा सकता लेकिन फैंस कटरीना के चेहरे को बोटोक्स ब्यूटी बता रहे हैं। कुछ फैंस लिख रहे हैं कि कटरीना ने अपने खूबसूरत चेहरे को बिगाड़ लिया।
कटरीना की पुरानी और हालिया तस्वीरें शेयर कर रहे हैं फैंस
कटरीना के चेहरे की सर्जरी करवाने की बात कह रहे फैंस एक्ट्रेस की पुराने और नए चेहरे की तुलना कर रहे हैं। एक फैन ने कटरीना की इंडस्ट्री में उनके करियर के शुरुआती दिनों की तस्वीर की तुलना उनके लेटेस्ट लुक के साथ की है। इस तस्वीर को फैन ने लिखा, ‘बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट एमसी स्टैन ने कटरीना को बार्बी डॉल कहा, उन्होंने सही कहा चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाकर उन्होंने ब्यूटी खराब कर ली, क्यों किया आपने ऐसा।’ एक अन्य फैन ने लिखा, कहना नहीं चाहिए लेकिन कैमिकल का इस्तेमा करवाकर कटरीना ने अपनी खूबसूरती बरबाद कर डाली, अब वो ज्यादा उम्रदराज और अजीब दिख रही हैं। -
जलसा के बाहर अब ना वैसी भीड़ दिखती है ना उत्साह
मुंबई, 31 अक्टूबर 2022 /
अमिताभ बच्चन के बंगले के बाहर फैन्स का जमावड़ा लगा रहता है। खासकर हर रविवार को फैन्स की भारी भीड़ जुटती है। इस मौके पर अमिताभ अपने बंगले से बाहर आते हैं और फैन्स का अभिवादन करते हैं। अमिताभ बच्चन के बंगले के बाहर फैन्स का जमावड़ा लगा रहता है। खासकर हर रविवार को फैन्स की भारी भीड़ जुटती है। इस मौके पर अमिताभ अपने बंगले से बाहर आते हैं और फैन्स का अभिवादन करते हैं। हालांकि उनका मानना है कि अब जलसा के बाहर वैसा उत्साह नहीं दिखता और फैन्स की संख्या भी कम हुई है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया कि वह जब भी घर के बाहर आए फैन्स से मिलने पहुंचते हैं तो हमेशा चप्पल उतार देते हैं। वह ऐसा क्यों करते हैं इसके पीछे की वजह भी बताई है।
जलसा के बाहर फैन्स से की मुलाकात80 वर्षीय अमिताभ बच्चन लंबे समय से अपने घर के बाहर फैन्स के लिए बाहर आकर वेव करते हैं। कोरोना काल के दौरान उन्होंने फैन्स से मिलना बंद कर दिया था। अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘मैंने ऑब्जर्व किया है कि संख्या में कमी आई है और उत्साह भी कम हो गया है। खुशी की चीखें अब मोबाइल कैमरे में ट्रांसफर हो गई हैं। यह साफ है कि समय आगे बढ़ गया है और कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता है।‘ अमिताभ ने आगे कहा, रविवार को जलसा के गेट पर फिर से मुलाकात शुरू हुई। हालांकि सावधानियां भी बरती गईं।
छठ पर बोले अमिताभ
अमिताभ ने जलसा के अंदर की कई तस्वीरें शेयर की हैं जहां दिवाली की सजावट देखी जा सकती है। उन्होंने छठ पूजा की भी तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा, ‘भगवान सूर्य की उपासना छठ पूजा है… परोपकार और भलाई के लिए… मुख्य रूप से बिहार और यूपी के लोग इकट्ठा होते हैं… भक्तों की भारी संख्या।
बताया क्यों उतार देते हैं जूतेअमिताभ जब अपने फैन्स से मिलते हैं तो जूते उतार देते हैं। उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है। उन्होंने बताया कि ‘मैं जब भी अपने शुभचिंतकों से मिलता हूं तो जूते उतार देता हूं। यह मेरे लिए एक भक्ति है।
-
डेल स्टेन की सलाह- साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को इन गेंदबाजों से बचकर रहने की जरूरत
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
डेल स्टेन ने रबाडा और नॉर्टेजे के अलावा के उन अन्य तीन तेज गेंदबाजों के भी नामों का जिक्र किया, जोकि टूर्नामेंट में अपनी-अपनी टीमों का हिस्सा हैं। इसमें मार्क वुड, मिचेल स्टार्क और शाहीन शाह अफरीदी है | ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत अब तक की एकमात्र टीम है, जिसने लगातार दो मुकाबले जीते हैं। सुपर-12 के ग्रुप-2 में भारत ने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स को हराकर तालिका में टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम को अगला मुकाबला रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। दक्षिण अफ्रीकी टीम दो मैचों में एक जीत के साथ तीन अंक लेकर भारत के बाद दूसरे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मुकाबला कड़ा हो सकता है और ऐसे में दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने इस मैच को लेकर टीम इंडिया को जरूरी सलाह दी है। स्टेन उन गेंदबाजों के नाम बताए है, जिससे भारत को बचकर रहने की जरूरत है। पूर्व पेसर ने साथ ही उन 5 फेवरेट तेज गेंदबाजों के नाम बताए हैं, जोकि मौजूदा टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। आईसीसी ने डेल स्टेन के हवाले से कहा, ” मुझे उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका आगे आगे बढ़ सकता है और इस वर्ल्ड कप को जीत सकता है। टीम में कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे के होने से टीम की उम्मीदें डबल हो जाती है। मुझे लगता है कि दोनों का कॉम्बिनेशनल काफी शानदार है।”उन्होंने आगे कहा कि भारत के खिलाफ मुकाबले में ये दोनों गेंदबाज अहम रोल अदा कर सकते हैं। स्टेन ने कहा, ” उनके पास बहुत ज्यादा स्पीड और स्किल्स है ,खासकर ऑस्ट्रेलिया में। रबाडा जब भी ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो उनका एक अलग ही लेवल होता है। इसलिए मैं उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करता हूं। ये दोनों तेज गेंदबाज साउथ अफ्रीका को इस बार वर्ल्ड कप जिताने में मदद कर सकते हैं।
पूर्व तेज गेंदबाज ने रबाडा और नॉर्टेजे के अलावा के उन अन्य तीन तेज गेंदबाजों के भी नामों का जिक्र किया, जोकि इस टूर्नामेंट में अपनी-अपनी टीमों का हिस्सा हैं। उन्होंने इसमें इंग्लैंड के मार्क वुड, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का नाम है। डेल स्टेन ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पांच फेवरेट तेज गेंदबाजों की लिस्ट में एक भी भारतीय गेंदबाज को शामिल नहीं किया है। -
क्या केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत करेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
भारतीय बैटिंग कोच ने कहा ‘नहीं, नहीं हम ऐसा नहीं सोच रहे हैं। अभी दो ही गेम हुए हैं। राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने प्रैक्टिस मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार दो मैच जीतने वाली एकमात्र टीम भारत के सामने अगली चुनौती साउथ अफ्रीका रविवार 30 अक्टूबर को पेश करेगी। अगर टीम इंडिया यह मैच जीतती है तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बेहद नजदीक पहुंच जाएगी। पहले दो मुकाबलों में विराट कोहली गजब की फॉर्म में दिखे, वहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने भी अर्धशतक जड़े। बैटिंग ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए अभी तक सिर्फ उप-कप्तान केएल राहुल ने ही रन नहीं बनाए हैं। राहुल पाकिस्तान के बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ भी प्लॉप साबित हुए थे। उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद क्रिकेट के गलियारों में चर्चा होने लगी कि क्या टीम मैनेजमेंट राहुल की जगह ऋषभ पंत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है? ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, मगर अभी तक उनके प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। जब यह सवाल भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा तो उन्होंने कहा कि टीम ऐसा कुछ नहीं सोच रही है।
भारतीय बैटिंग कोच ने कहा ‘नहीं, नहीं हम ऐसा नहीं सोच रहे हैं। अभी दो ही गेम हुए हैं। राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने प्रैक्टिस मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। तो हम अभी ऐसी किसी चीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं।’6 अक्टूबर को टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी। यहां आकर भारत ने पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेले। यह दोनों मैच पर्थ में खेले गए थे ऐसे में भारत इस जगह की परिस्थितियों से वाकिफ है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। विक्रम राठोर ने इस बारे में कहा कि टीम जानती थी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच अहम होगा जिस वजह से टीम ने पर्थ आकर प्रैक्टिस करने का फैसला लिया था।
उन्होंने आगे काह ‘जी पर्थ में हमें एक हफ्ता रुकने का फायदा मिलेगा, पर्थ में आकर पहले प्रैक्टिस करने का फैसला इसलिए ही लिया गया था। हमें पता था कि यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मैच रहने वाला है। इस वजह से ही हम पर्थ में आए थे और यहां आकर हमने प्रैक्टिस की। इससे हमें मदद मिलेगी। जिस तरह की हमारे पास टीम है उसे देखकर लगता नहीं कि तेज गेंदबाजी से हमें कोई दिक्कत होगी। -
दुर्भागय से 11 ही खिलाड़ी खेल सकते हैं’ ऋषभ पंत को प्लेइंग XI
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले जब भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौर से पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दुर्भागय से 11 ही खिलाड़ी खेल सकते हैं। भारतीय टीम ने जब से टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान का आगाज किया है तब से यह सवाल सबके मन में है कि ऋषभ पंत को कब प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। भारत ने अभी तक दो मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले हैं और दोनों ही मैच में रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के ऊपर दिनेश कार्तिक को मौका दिया है। आईपीएल 2022 में लाजवाब प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने वाले कार्तिक के आने से पंत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन रही है। कार्तिक विकेट कीपिंग करने के साथ बतौर फिनिशर टीम में अहम भूमिका निभा रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले जब भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौर से पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दुर्भागय से 11 ही खिलाड़ी खेल सकते हैं।विक्रम राठौर ने कहा ‘दुर्भागय से 11 ही खिलाड़ी खेल सकते हैं, मैं समझ सकता हूं कि ऋषभ पंत एक शानदार खिलाड़ी हैं और हमने देखा है कि वो मैच में किसी भी टीम के खिलाफ क्या कर सकते हैं। तो बातचीत उनसे यही हो रही है कि तैयार रहें कभी भी मौका आ सकता है। उनके लिए महत्वपूर्ण यह है कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहें और वह ऐसा कर भी रहे हैं। वह लगातार प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। देखते हैं उन्हें कब मौका मिलता है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय बैटिंग कोच से यह भी पूछा गया कि क्या केएल राहुल की खराब फॉर्म को देखते हुए भारत ऋषभ पंत को बतौर ओपनर खिला सकता है। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा ‘नहीं, नहीं हम ऐसा नहीं सोच रहे हैं। अभी दो ही गेम हुए हैं। राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने प्रैक्टिस मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। तो हम अभी ऐसी किसी चीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं।