Category: राज्य

  • पेट्रोल से खतरनाक स्टंट दिखा रहा था युवक, तभी दाढ़ी में लग गई आग और फिर

    पेट्रोल से खतरनाक स्टंट दिखा रहा था युवक, तभी दाढ़ी में लग गई आग और फिर

    नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022 /
    इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कॉमेंट किया है। एक यूजर ने कहा कि यह आग है, इससे मत खेलो। जल जाओगे। एक अन्य यूजर ने कहा कि भाई इस तरह तो आप अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। इन दिनों एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टंट दिखा रहे युवक की जान तक जा सकती थी। दरअसल, एक पंडाल पर युवक मुंह में पेट्रोल भरकर उससे आग जलाने का स्टंट कर रहा था। इसी दौरान, उसकी दाढ़ी में आग लग गई। आसपास खड़े कुछ लोगों ने जैसे-तैसे उसकी जान बचाई। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर कुछ दिनों पहले अपलोड किया गया था, जिसे अब तक छह लाख से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं। वहीं, इसे एक करोड़ से अधिक व्यूज मिले हैं। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो वायरल हो चुका है। हालांकि, यह साफ नहीं हुआ है कि वीडियो किस जगह का है। इसे इंस्टाग्राम यूजर रवि पाटीदार ने अपने अकाउंट से शेयर किया है।

    वीडियो में एक टेबल पर युवक खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। उसके हाथों में एक लकड़ी है, जोकि जल रही है। वहीं, वह लोगों से पेट्रोल की बोतल मांगता है और पेट्रोल को मुंह में डालकर उसे बाहर उगलते हुए उसमें आग लगाने की कोशिश करता है। जब युवक ऐसा करता है, तभी आग फैल जाती है और उसकी दाढ़ी में आग लग जाती है। इतना देखते ही आसपास के लोग घबरा गए और उसको बचाने के लिए भागे। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कॉमेंट किया है। एक यूजर ने कहा कि यह आग है, इससे मत खेलो। जल जाओगे। एक अन्य यूजर ने कहा कि भाई इस तरह तो आप अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। कृपया, अपना ध्यान रखें। वहीं, तीसरे युवक ने कॉमेंट किया, ”बहुत ही खतरनाक स्टंट है। हर किसी को यह नहीं करना चाहिए।

  • ट्रेन में बैठकर खाने का एहसास, पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी

    ट्रेन में बैठकर खाने का एहसास, पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी

    कोलकाता, 01 अक्टूबर 2022 /
    कुछ पुरानी चीजों को अक्सर बेहद यादगार रूप में बदल दिया जाता है। ऐसा ही देखने को मिल रहा है पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में। यहां पर एक पूराने रेल कोच को रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया गया है।कुछ पुरानी चीजों को अक्सर बेहद यादगार रूप में बदल दिया जाता है। ऐसा ही देखने को मिल रहा है पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में। यहां पर एक पूराने रेल कोच को रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया गया है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अंदर बैठने वाले लोगों को रेलवे स्टेशन जैसी फील आए। रेल मंत्रालय ने इसकी फोटो ट्विटर पर शेयर की है।
    विजिटर्स के लिए अनूठा एहसास
    रेल मंत्रालय ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि कोच से रेस्टोरेंट! विजिटर्स को बेहद खास एहसास दिलाने के लिए इसे यह रूप दिया गया है। इसके लिए एक पुराने पैसेंजर कोच को रेस्टोरेंट में ढाल दिया गया है। इस ‘रेल कोच रेस्टोरेंट’ में अलग-अगल तरह की डिशेस परोसी जाती हैं। इनमें उत्तर भारत और दक्षिण भारत के व्यंजनों से लेकर चाइनीज तक शामिल हैं। न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन के एडिशनल डिविजनल रेलवे मैनेजर संजय चिलवारवार के मुताबिक इसके मेन्यू में चाय, बिरयानी, फाइड राइस, चिली चिकन मोमोज और डोसा तक शामिल हैं।

    रेल कोच में खाने का अनुभव
    रेलवे मंत्रालय द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि रेस्टोरेंट में अंदर और बाहर दोनों जगह बैठने की सुविधा है। यहां की सीटों को चमकीले पीले रंग में रंगा गया है। संजय ने बताया कि इस रेस्टोरेंट से न सिर्फ रेवेन्यू जुटाने में मदद मिलेगी, बल्कि उन्हें एक रेल कोच में खाना खाने का अनोखा अनुभव भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां पर कुल 40 स्टाफ लगाए गए हैं और यह रेस्टोरेंट सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। खास बात यह है कि यहां रेलवे यात्रियों के अलावा आम लोग भी पहुंचकर खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।
    एक बार में बैठ सकते हैं 32 लोग
    इस रेल कोच रेस्टोरेंट में कुल 8 टेबल लगाई गई हैं। इन पर एक बार में 32 मेहमान बैठ सकते हैं। रेस्टोरेंट की दीवारों पर पश्चिम बंगाल की विभिन्न बिल्डिंग्स, आर्किटेक्चर्स आदि की तस्वीरें लगाई गई हैं। इन तस्वीरों में दार्जिलिंग की हिमालयन टॉय ट्रेन, कोरोनेशन ब्रिज, हावड़ा ब्रिज और विक्टोरिया महल शामिल हैं। वहीं, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे भी सुकमा, तिंधारा, कूर्सेआंग और दार्जिलिंग स्टेशनों पर इस तरह के रेल कोच रेस्टोरेंट स्थापित करने की दिशा में योजना बना रहा है।

  • पीएम मोदी के मोरबी पहुंचते ही क्यों ढका गया इस कंपनी का नाम

    पीएम मोदी के मोरबी पहुंचते ही क्यों ढका गया इस कंपनी का नाम

    मोरबी, 01 अक्टूबर 2022 /
    पुल के रख-रखाव और संचालन का ठेका ओरेवा समूह को मिला था। निगम ने शहर के ही घड़ियां और ई-बाइक बनाने वाली कंपनी ओरेवा ग्रुप को मच्छु नदी पर बने शताब्दी पुराने तारों से बने पुल की मरम्मत का काम सौंपा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोरबी पहुंचने से पहले ही एक कंपनी के बोर्ड पर शीट डालकर उसे ढक दिया गया। कंपनी पर गंभीर आरोप लगे हैं। इसका नाम ओरेवा ग्रुप है। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को गुजरात के मोरबी जिले की उस जगह पर पहुंचे जहां पुल गिरा था। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को पुल टूटने के बाद चलाए जा रहे बचाव अभियान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पुल के पास में लगे ओरेवा ग्रुप के बोर्ड को एक सफेद शीट से ढक दिया गया।
    हादसे के बाद मोरबी का दर्द बांटने पहुंचे पीएम मोदी, सीएम के साथ घटनास्थल का लिया जायजा

    पुल ढहने के दो दिन बाद मोरबी में पीएम के दौरे को विपक्ष “इवेंट मैनेजमेंट” बता रहा है। ओरेवा कंपनी के बोर्ड को ढकने के अलावा एक स्थानीय सरकारी अस्पताल को भी रातों-रात फिर से रंग दिया गया और नए बिस्तरों और चादरों के साथ एक वार्ड भी बनाया गया, जहां प्रधानमंत्री कुछ घायलों से मिलेंगे। मोरबी पुल हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है और अब तक 170 अन्य को बचा लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि सशस्त्र बलों, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और अन्य एजेंसियों द्वारा मच्छु नदी में बचाव अभियान अभी जारी है। पुलिस ने मच्छु नदी पर तारों का पुल टूटने के मामले में सोमवार को ओरेवा समूह के चार कर्मियों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ब्रिटिश काल के दौरान बने इस पुल के रख-रखाव और संचालन का ठेका ओरेवा समूह को मिला था। मोरबी नगर निगम ने शहर के ही घड़ियां और ई-बाइक बनाने वाली कंपनी ओरेवा ग्रुप को मच्छु नदी पर बने शताब्दी पुराने तारों से बने पुल की मरम्मत का काम सौंपा था।

    नगर निगम के सोमवार को मिले दस्तावेजों के अनुसार, ओरेवा ग्रुप को 15 साल तक पुल की मरम्मत करने, उसका संचालन करने और 10 से 15 रुपये प्रति टिकट मूल्य पर टिकट बेचने की अनुमति थी। आजादी से पहले मोरबी के शासक बाघजी ठाकुर द्वारा 1887 में बनवाए गए इस केबल पुल को मरम्मत पूरी होने के बाद 26 अक्टूबर को मीडिया के सामने ओरेवा ग्रुप के जययसुख पटेल और उनके परिवार ने जनता के लिए खोल दिया। पुल टूटने के बाद मोरबी नगर निगम के मुख्य अधिकारी संदीपसिंह जाला ने दावा किया कि मरम्मत करने वाली कंपनी ने पुल को जनता के लिए खोलने से पहले निगम से ‘अनुमति’ प्रमाणपत्र नहीं लिया था।

  • दुनिया पर हावी होने का चीनी मनसूबा

    दुनिया पर हावी होने का चीनी मनसूबा

    नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022 /
    दुनिया के अनेक हिस्सों में पिछले हफ्ते बहुत से दिलचस्प नजारे दिखाई दिए। भारत की राजनीति हो, दीपावली का उत्सव हो या दीपावली के दिन ब्रिटेन में एक हिंदू ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना हो, लेकिन इन दुनिया के अनेक हिस्सों में पिछले हफ्ते बहुत से दिलचस्प नजारे दिखाई दिए। भारत की राजनीति हो, दीपावली का उत्सव हो या दीपावली के दिन ब्रिटेन में एक हिंदू ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना हो, लेकिन इन सबके बीच जो एक चौंकाने वाला नजारा दिखाई दिया, वह चीन से था। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की पंचवर्षीय कांग्रेस या अधिवेशन में। यह अधिवेशन चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का नया नेतृत्व चुनता है। यही नेतृत्व चीन की सरकार होता है। पुरानी परंपराओं और नियमों को ताक पर रखकर इस बार शी जिनपिंग को तीसरी बार पार्टी का महासचिव या देश का सर्वोच्च नेता चुन लिया गया। माना जा रहा है कि अब जिनपिंग कम से कम दस साल के लिए और अगर वह चाहें, तो जिंदगी भर के लिए सत्ता पर काबिज रह सकते हैं।
    वैसे, देखने लायक नजारा यह नहीं था। नजारा था, पूर्व राष्ट्रपति हू जिन्ताओ के साथ हुआ व्यवहार, लेकिन चीन के भीतर यह खबर कहीं नहीं आई। चीन के प्रमुख अखबार ग्लोबल टाइम्स ने खबर यह छापी कि चीन में विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए सरकार ने बहुआयामी सुधारों के एलान किए हैं, लेकिन बाकी दुनिया इस वक्त चीन की राजनीति और अर्थनीति, दोनों को ही काफी शंका के साथ देख रही है। जिनपिंग 2012 में राष्ट्रपति बने थे और तभी से चीन की आर्थिक और सामरिक शक्ति को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का सपना साकार करने में जुटे हैं। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अधिवेशन में उन्होंने चीन के भविष्य का जो खाका खींचा है, उससे दुनिया भर में खलबली मची हुई है।

  • धर्म की आंच पर किसकी गलेगी दाल

    धर्म की आंच पर किसकी गलेगी दाल

    नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022 /
    दुनिया भर के राजनेताओं की तरह भारतीय राजनेता भी अपने वक्तव्य चुनावी नफे-नुकसान को ध्यान में रखकर ही देते हैं। इस लिए जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटों पर लक्ष्मी गणेश के चित्र छापने दुनिया भर के राजनेताओं की तरह भारतीय राजनेता भी अपने वक्तव्य चुनावी नफे-नुकसान को ध्यान में रखकर ही देते हैं। इस लिए जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटों पर लक्ष्मी गणेश के चित्र छापने की मांग की, तो किसी को आश्चर्य नहीं हुआ। यह अलग बात है कि उन्होंने जो तर्क इस अनुरोध के पीछे दिए हैं, वे जरूर कौतूहल पैदा करने वाले हैं। सार्वजनिक जानकारी सही है, तो केजरीवाल आईआईटी से पढ़े हुए हैं, इसलिए जब वे कहते हैं कि अर्थव्यवस्था को सुधारने का एक तरीका है कि भारतीय नोटों पर लक्ष्मी गणेश के चित्र छापे जाएं, तो स्वाभाविक रूप से हमें ब्रिटिश मतदाताओं पर तरस आता है, जिन्होंने बाजार की गिरावट थामने के लिए अपना प्रधानमंत्री ही बदल डाला। मेरे जैसे भोजपुरिया के मन में कसक है कि उन्हें दरिद्दर भगाने का हमारा शर्तिया इलाज नहीं याद आया अन्यथा तो वह रिजर्व बैंक को सलाह देते कि उनकी हर शाखा में दीवाली के मौके पर सूप जरूर पीटा जाए। शायद बिहार के अगले चुनाव में यह भी याद आ जाए।
    धर्म को ध्यान में रखकर की जाने वाली राजनीति की एक सीमा यह है कि इसमें भाषा के स्तर पर निरंतर बदलाव की जरूरत पड़ती है। कुछ दशक पहले एक फिल्म आई थी शोले। उसमें हिंसा को एक खास मुकाम दिया गया था। तब तक बनी किसी भी बम्बइया फिल्म से बहुत क्रूर थी इसकी हिंसा। सिनेमा घरों में इसने धूम मचा दी और बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे, पर जब उसकी नकल पर और फिल्में बनीं, तो लगभग सभी पिट गईं। दर्शक अधिक की मांग कर रहे थे और निर्माता निर्देशकों की सांसें फूली जा रही थीं। कुछ ऐसा ही प्रयोग 1970 के दशक में पंजाब में हुआ। ज्ञानी जैल सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने अपने कार्यक्रमों को अरदास से शुरू करने का प्रयास किया और बुरी तरह से पिटे। पंथ के धार्मिक प्रतीकों का अकालियों द्वारा प्रयोग कांग्रेस के मुकाबले अधिक विश्वसनीय लगता था। एक बार इस दौड़ में शरीक होते ही जो प्रतिस्पर्धा शुरू होती है, उसमें दौड़ना सबके बस का नहीं है।

  • T0 WC 2022 में जोस बटलर का बड़ा कारनामा, इंग्लैंड के लिए

    T0 WC 2022 में जोस बटलर का बड़ा कारनामा, इंग्लैंड के लिए

    नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022 /
    कप्तान जोस बटलर इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के एक अहम मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। जोस बटलर ने 73 रन की दमदार पारी खेली और इसी के साथ वह इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन के नाम था। जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए 92 पारियों में 143.90 की स्ट्राइक रेट से 2468 रन बनाए हैं और वह अब इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व बल्लेबाज इयोन मोर्गन हैं, उनके 107 पारियों में 136.61 की स्ट्राइक रेट से 2458 रन हैं। सूची में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के लिए लंबे समय बाद वापसी करने वाले एलेक्स हेल्स हैं। उन्होंने 72 पारियों में 1940 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर ने दमदार शुरुआत दिलाई थी। बटलर और हेल्स के बीच पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी हुई। हेल्स 52 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन बटलर एक छोर से डटे रहे और आउट होने से पहले 47 गेंद में 73 रन की पारी खेली।

  • टीम इंडिया केएल राहुल को करेगी ड्रॉप

    टीम इंडिया केएल राहुल को करेगी ड्रॉप

    एडिलेड, 01 अक्टूबर 2022 /
    आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के लिए पहले तीनों मैचों में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल फेल हुए हैं। केएल राहुल को क्या बचे हुए मैचों में मौका मिलेगा, इस पर राहुल द्रविड़ का जवाब यह रहा। भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने और कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले एक साल से केएल राहुल का पूरा समर्थन किया है, जो टी20 वर्ल्ड कप में आगे भी जारी रहेगा। राहुल बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अब तक तीन मैचों में केवल 22 रन बनाए, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले मैच में उनकी जगह सुरक्षित लगती है। द्रविड़ से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले राहुल की फॉर्म को लेकर सबसे अधिक सवाल किए गए। उन्होंने कहा,’पिछले एक साल में मैंने और रोहित शर्मा ने केवल बातों में ही नहीं मैदान पर भी राहुल का पूरा समर्थन किया है।’ द्रविड़ से पूछा गया कि क्या राहुल की फॉर्म चिंता का विषय है, उन्होंने कहा, ‘कतई नहीं। मेरा मानना है कि वह बेहतरीन खिलाड़ी है और उसका रिकॉर्ड यह साबित करता है। उसने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने शानदार बल्लेबाजी की है और टी20 मैचों में कभी ऐसा होता है। द्रविड़ ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के लिए काम आसान नहीं है। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में शानदार पारी खेली थी। उसने मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस के सामने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।’ द्रविड़ ने साफ किया कि कम से कम इस टूर्नामेंट में राहुल को बाहर नहीं किया जाएगा और उम्मीद जताई कि अगले चार मैचों में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि अगले तीन या चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगा। हम उसके कौशल के बारे में जानते हैं जो कि यहां की परिस्थितियों के अनुकूल हैं। हेड कोच ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में राहुल की योग्यताओं को गिनाने में भी पीछे नहीं रहे। द्रविड़ ने कहा, ‘वह बैकफुट का शानदार बल्लेबाज है और यहां की परिस्थितियों में इस तरह के बल्लेबाज की जरूरत पड़ती है।’ राहुल की आलोचनाओं के बारे में उन्होंने कहा, ‘राहुल का समर्थन करना मुश्किल नहीं है क्योंकि लोग बाहर क्या बातें करते हैं उस पर हम ध्यान नहीं देते। हमारे दिमाग में कुछ आइडिया है और हम अपने खिलाड़ियों पर भरोसा रखते हैं।’

    उन्होंने विराट कोहली का उदाहरण दिया कि किस तरह से उनकी फॉर्म को लेकर मीडिया पीछे पड़ा था।द्रविड़ ने कहा, ‘एक बार कोहली ने रन बना लिए तो आप दूसरे खिलाड़ी को देखने लगे। अगर अब राहुल रन बनाता है तो फिर आप देखेंगे कि अगला खिलाड़ी कौन होगा। यह काम का हिस्सा है मैं किसी का अपमान नहीं कर रहा हूं लेकिन पेशेवर खेल की यही प्रकृति है।

  • बांग्लादेश के खिलाफ दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत

    बांग्लादेश के खिलाफ दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत

    एडिलेड, 01 अक्टूबर 2022 /
    द. अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक पीठ दर्द से परेशान नजर आए थे। हेड कोच राहुल द्रविड़ से जब दिनेश कार्तिक की इंजरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया दिनेश कार्तिक का प्लेइंग XI में स्थान खतरे में दिख रहा है और उन्होंने मंगलवार को यहां इंडोर प्रैक्टिस सेशन में जमकर विकेटकीपिंग की लेकिन वह पूरी तरह से फिट नहीं दिख रहे थे। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कार्तिक को प्लेइंग XI में शामिल करने का फैसला बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच से पहले किया जाएगा। कार्तिक ने अभी तक जिन दो मैचों में बल्लेबाजी की है उनमें उन्होंने एक और छह रन बनाए जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेले गए मैच के दौरान वह पीठ दर्द से परेशान रहे। ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस नहीं की और जिन खिलाड़ियों की प्लेइंग XI में जगह सुरक्षित है, उनमें से भी अधिकतर मैच की पूर्व संध्या पर प्रैक्टिस के लिए नहीं आए। द्रविड़ ने प्रैक्टिस से पहले कहा, ‘वह (कार्तिक) आज अच्छी स्थिति में दिख रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि वह बाउंसर को रोकने की कोशिश में चोटिल हो गया। हम उसकी चोट का आकलन कर रहे हैं और आज प्रैक्टिस सेशन को देखने के बाद कल मैच से पहले उनको लेकर फैसला करेंगे। विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते समय कार्तिक सहज नहीं दिखे और कुछ मौकों पर उन्हें गेंद संभालने में दिक्कत हुई। संभवत अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट खेल रहे कार्तिक को फिनिशर की भूमिका में टीम में चुना गया लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर अभी तक वह संघर्ष करते नजर आए हैं। द्रविड़ ने उनका बचाव करते हुए कहा, ‘कार्तिक जैसे खिलाड़ी का आकलन करना मुश्किल है। उनको बहुत अधिक बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने आखिरी क्षणों में केवल एक गेंद खेली और नीदरलैंड के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने सूर्यकुमार के साथ अच्छी साझेदारी निभाई।’

    सूर्यकुमार के साथ 52 रन की साझेदारी में कार्तिक का योगदान छह रन का था। वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली बमुश्किल ही प्रैक्टिस सेशन छोड़ते हैं और यहां भी वह केएल राहुल, कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन के साथ इंडोर प्रैक्टिस सेशन के लिए पहुंचे थे। उन्होंने थोड़े समय तक बल्लेबाजी की लेकिन इसके बाद राहुल की बल्लेबाजी पर करीबी नजर रखी। इसके बाद उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ के साथ ही पर्याप्त समय बिताया।

  • इंग्लैंड की दमदार वापसी, न्यूजीलैंड ने गंवाया छठा विकेट

    इंग्लैंड की दमदार वापसी, न्यूजीलैंड ने गंवाया छठा विकेट

    नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022 /
    इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के ग्रुप 1 का एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
    England vs New Zealand live cricket score इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने न्यूजीलैंड के टी20 विश्व कप के मैच में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड की टीम अगर 180 रन बना लेती है तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा है। डेवोन कॉनवे 9 गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए। फिन एलन 11 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ग्लेन फिलिप्स और केन विलियमसन के बीच तीसरे विकेट के लिए 70 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई। केन विलियमसन 40 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए। जेम्स नीशम 3 गेंद में 6 रन बना सके। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने शानदार शुरुआत दिलाई है। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। हेल्स 40 गेंद में 52 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। मोइन अली 6 गेंद में 5 रन ही बना सके। लियाम लिविंगस्टोन 14 गेंद में 20 रन बनाए। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे। हैरी ब्रुक ने 7 रन, बेन स्टोक्स 8 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर 47 गेंद में 73 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और दो छक्के लगाए। इंग्लैंड के लिए ये मैच जीतना काफी जरूरी है। क्योंकि टीम के तीन मैचों में तीन ही अंक हैं और ग्रुप 1 के प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका इंग्लैंड से ऊपर हैं। इन दोनों टीमों के क्रमश: 5 और 4 अंक हैं, जबकि न्यूजीलैंड अगर इस मैच में जीत हासिल करती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है।

  • 585 में अपने ही शेयर वापस खरीदेगी कंपनी, निवेशकों को होगा 60% का फायदा

    585 में अपने ही शेयर वापस खरीदेगी कंपनी, निवेशकों को होगा 60% का फायदा

    नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022 /
    स्मॉल कैप कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने 585 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बाय-बैक की मंजूरी दी है। यानी मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से देखे तों योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 60 प्रतिशत का फायदा होगा। हाल के वर्षों में शेयर मार्केट ने जो कुछ मल्टीबैगर स्टॉक प्रोड्यूस किए हैं उसमें SP Apparels एक है। कंपनी के शेयर का भाव 70 रुपये से बढ़कर 360 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। यानी बीते दो साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 400 प्रतिशत के करीब उछाल देखने को मिली है। अब कंपनी 60 प्रतिशत के प्रीमियम पर अपने शेयर खरीदने जा रही है। मार्केट के शब्दों में कहें तो कंपनी बायबैक करने जा रही है। स्मॉल कैप कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने 585 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बाय-बैक की मंजूरी दी है। यानी मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से देखे तों योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 60 प्रतिशत का फायदा होगा। बता दें. इस साल कंपनी के शेयरों की कीमतों में 16.34 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस बायबैके विषय में
    1- बायबैक प्राइस – कंपनी इस बायबैक के लिए प्रति शेयर 585 रुपये का भुगतान करेगी।
    2- बायबैक डेट- 3 नवबंर 2022 से 17 नवबंर 2022 तक बायबैक ओपन रहेगा।
    3- बायबैक रूट – यह प्रक्रिया टेंडर के जरिए होगी।
    4- बायबैक रेशियो- जिस किसी के रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के 27 शेयर थे उनके दो शेयर कंपनी खरीदेगी। वहीं, अन्य लोगों के लिए 48 शेयर होने पर कंपनी के शेयर का बायबैक करेगी।
    5- रिकॉर्ड डेट क्या है? – कंपनी के बायबैक का रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर 2022 था।