Category: राज्य

  • 73% गिरा अडानी की कंपनी का मुनाफा, शेयर बेच निकल रहे निवेशक

    73% गिरा अडानी की कंपनी का मुनाफा, शेयर बेच निकल रहे निवेशक

    नई दिल्ली,03 अक्टूबर 2022 /
    कंपनी फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाना पकाने के तेल बेचती है। खाना पकाने के तेल के अलावा यह चावल, गेहूं का आटा और चीनी जैसे खाद्य उत्पाद बेचता है। यह साबुन, हैंडवाश जैसे गैर-खाद्य उत्पाद भी बेचता है। गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में अडानी विल्मर के मुनाफे में 73% की गिरावट आई है। तिमाही के दौरान कंपनी का ग्रॉस नेट प्रॉफिट एक साल पहले के ₹182 करोड़ से गिरकर ₹48.7 करोड़ हो गया।
    वहीं, परिचालन से राजस्व 4% से अधिक बढ़ गया है। अब राजस्व ₹13,558 करोड़ के मुकाबले ₹14,150 करोड़ पर पहुंच गया है। इसका कुल खर्च बढ़कर 14,149.6 हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 13,354 करोड़ रुपये था।

    अडानी विल्मर का शेयर भाव: इस बीच अडानी विल्मर के स्टॉक में जबरदस्त बिकवाली का माहौल देखने को मिला। गुरुवार को अडानी विल्मर का शेयर भाव 680 रुपये से भी नीचे के स्तर पर था। यह एक दिन पहले के मुकाबले 2.50% तक की गिरावट देखने को मिली है। मार्केट कैपिटल 88,600 करोड़ रुपये है।

    आपको बता दें कि अडानी विल्मर का आईपीओ 27 जनवरी 2022 को लॉन्च हुआ था और इसके शेयरों की लिस्टिंग 8 फरवरी 2022 को हुई थी। कंपनी का इश्यू प्राइस 218 – 230 रुपये रखा गया था। वहीं, 28 अप्रैल को अडानी विल्मर का शेयर 878 रुपये के स्तर तक गया था, जो अब तक का हाई लेवल है।
    कंपनी के बारे में: अडानी विल्मर भारत के अडानी समूह और सिंगापुर के विल्मर समूह का एक ज्वाइंट वेंचर है। कंपनी फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाना पकाने के तेल बेचती है। खाना पकाने के तेल के अलावा यह चावल, गेहूं का आटा और चीनी जैसे खाद्य उत्पाद बेचता है। यह साबुन, हैंडवाश जैसे गैर-खाद्य उत्पा भी बेचता है।
    मुनाफे में गिरावट की वजह: अडानी विल्मर ने एक बयान में कहा कि खाद्य तेल कैटेगरी में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। मसलन- उच्च मुद्रास्फीति, मानसून में देरी और सुस्त ग्रामीण मांग रही। इसका असर अडानी विल्मर के तिमाही नतीजों पर पड़ा।

  • रितिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा का बर्थडे बनाया खास

    रितिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा का बर्थडे बनाया खास

    मुंबई,03 अक्टूबर 2022 /
    सबा आजाद ने लेटेस्ट पोस्ट में लोगों को दिखाया है कि रितिक रोशन ने उनका बर्थडे कैसे खास बना दिया। उनके मोंटाज पर सुजैन खान के खास कमेंट ने सबका ध्यान खींचा है रितिक रोशन और सबा आजाद रिलेशनशिप में हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है। दोनों साथ में बढ़िया वक्त गुजारते हैं और इसकी झलक उनके सोशल मीडिया पर भी दिखती रहती है। रीसेंटली सबा ने अपना बर्थडे रितिक रोशन के साथ मनाया। दिन कैसा बीता इसकी एक झलक मोंटाज के रूप में अपने फॉलोअर्स को दी है। कैप्शन में रितिक रोशन का शुक्रिया अदा किया है। सबा के इस पोस्ट पर सुजैन के कमेंट ने ध्यान खींचा है।
    रितिक के साथ मनाया बर्थडे

    रितिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद का बर्थडे 1 नवंबर को था। इस मौके पर रितिक ने उनके लिए पोस्ट भी किया था। सबा ने अपने जन्मदिन की झलकियां लोगों के साथ शेयर की हैं। इनमें सबा एक तस्वीर में बुके लिए दिख रही हैं। फिर रितिक के गले लगी हैं। वर्क आउट कर रही हैं। दोनों साथ में लेटकर धूप का मजा ले रहे हैं। खाना खा रहे हैं। एक फोटो में सबा केक काटती दिख रही हैं तो एक में उनके हाथ में गिफ्ट भी है।

    बताया कैसे मनाती हैं बर्थडे

    सबा ने कैप्शन में लिखा है कि उन्हें अपने बर्थडेज शांति से मनाना पसंद हैं। इस दिन वह कुछ खास एक्साइटिंग चीजें नहीं करतीं। सबा लिखती हैं, मुझे याद नहीं ऐसा कबसे होने लगा लेकिन अब यही नियम बन गया है। उन्होंने बताया कि इस दिन वह कुछ सीखना, अच्छा खाना, बॉडी को मूव करना, दिमाग को नरिश करने जैसी चीजें पसंद करती हैं। साथ वह जिन्हें प्यार करती हैं उनके साथ वक्त बिताना भी। इसके साथ उन्होंने रितिक रोशन को Ro लिखकर शुक्रिया अदा किया है कि उनके अजीब से प्लान को इतनी अच्छी तरह पूरा किया। सबा ने जन्मदिन की बधाई देने वाले लोगों का भी शुक्रिया अदा किया है।
    सुजैन ने दोनों को दी शुभकामनाएं

    सबा के इस पोस्ट पर आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं सुजैन का कमेंट भी दिख रहा है। सुजैन ने लिखा है, कितना बढ़िया है, सबू तुम दोनों पर ईश्वर की कृपा बनी रहे। साथ में इविल आई और हार्ट इमोजी भी बने हैं।

  • छवि मित्तल ने ‘UFO’ का वीडियो पोस्ट कर किया एलियन दिखने का दावा

    छवि मित्तल ने ‘UFO’ का वीडियो पोस्ट कर किया एलियन दिखने का दावा

    मुंबई,03 अक्टूबर 2022 /
    छवि मित्तल के वीडियो को देखकर कुछ रीडर्स ने भी अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं। एक ने लिखा है कि उसे भी ऐसा दिख चुका है। वहीं कई ने इसे छवि का भ्रम बताया है। टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल का दावा है कि उन्होंने हैलोवीन की रात यूएफओ (Unidentified flying object) देखा। उन्होंने एक वीडियो क्लिप शेयर की। साथ में डिटेल में लिखा है कि उन्हें रात में आसमान में क्या नजारा दिखाई दिया। छवि के इस वीडियो पर लोगों को तरह-तरह के कमेंट्स हैं। कुछ ने अपने अनुभव साझा किए हैं। वहीं कई लोगों ने लिखा है कि छवि को धोखा हो गया।
    छवि ने बताया, क्या देखा

    छवि ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें दूर आसमान में कोई चमकीला सा ऑब्जेक्ट दिख रहा है। छवि ने वीडियो पर लिखा है, कमस खाती हूं यह यूएफओ है जिसे मैंने हैलोवीन पर देखा। साथ में कैप्शन दिया है, यह धरती से रॉकेट की तरह चला फिर कुछ देर तक हवा में खड़ा रहा। इसके बकाद ये लेफ्ट की तरफ गया फिर उसी जगह लौट आया। हरा और लाल ब्लिंक किया और बाएं तरफ नजर से ओझल हो गया। मुझे नहीं पता कि यूएफओ भूतों की तरह हैलोवीन पर दिखाई देते हैं। लेकिन मैं शपथ खाती हूं कि ऐसा हुआ और मुझे यकीन है कि यह एलियन था।
    एक यूजर को भी दिखा नजारा

    इस पर एक यूजर का जवाब है, यह संभव है मैं। हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। मैंने और मेरे कजिन्स ने अपनी छत से नजदीक से देखा था। कुछ पारदर्शी सी चीज दिखाई दी और फिर कुछ सेकेंड्स में भूत की तरह गायब हो गई। मैं कभी भूल नहीं सकती।

    लोग बोले सैटेलाइट

    एक और कमेंट है, सैटेलाइट है मैडम। कोई यूएफओ नहीं है। कोई यूएफओ नहीं है। ऑर्बिट में सारे देशों की इतनी ज्यादा सैटेलाइट्स हैं कि कोई यूएफओ होता भी तो कैप्चर हो जाता। तारे रंग बदलते हैं इसका मतलब ये नहीं कि यूएफओ है। कई लोगों ने इसे सैटेलाइट तो कुछ ने एरोप्लेन भी बताया है।

  • द कश्मीर फाइल्स विवाद भूल कपिल के शो पर पहुंचे अनुपम खेर

    द कश्मीर फाइल्स विवाद भूल कपिल के शो पर पहुंचे अनुपम खेर

    मुंबई,03 अक्टूबर 2022 /
    कपिल के शो पर पहुंचे अनुपम खेर को देख लोग भड़क गए हैं। लोगों ने बॉलीवु़ड को दोगला कहा है और अनुपम खेर को द कश्मीर फाइल्स विवाद याद दिलाया है कपिल शर्मा के शो का नया सीजन शुरू हो चुका है। इसमें सिलेब्स अपनी फिल्में प्रमोट करने आ रहे हैं। हाल ही में अनुपम खेर फिल्म ऊंचाई के प्रमोशन के लिए वहां पहुंचे। उनके साथ सारिका, नीना गुप्ता, बोमन ईरानी भी थे। अनुपम खेर ने शूट की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। पोस्ट करते ही वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। लोगों ने उनको द कश्मीर फाइल्स के वक्त कपिल शर्मा के साथ हुआ विवाद याद दिलाया है।
    किस करते दिखे कपिल

    अनुपम खेर ने कपिल शर्मा के शो पर पहुंचकर काफी बढ़िया वक्त बिताया। यह बात उनकी तस्वीरों से साफ समझ आ रही है। पहली तस्वीर में कपिल अनुपम खेर को किस करते दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा है, द कपिल शर्मा शो पर अपनी फिल्म ऊंचाई प्रमोट करके काफी मजा आया। शुक्रिया प्यारे कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह और पूरी टीम इस प्यार, गर्मजोशी और तारीफ के लिए। मैं इतना ज्यादा हंसा के मेरे जबड़े अभी भी दुख रहे हैं।

    लोगों ने उठाये सवाल

    उनके इस पोस्ट पर कई लोग भड़क गए हैं। एक यूजर ने लिखा है, क्यो अनुपमजी, भूल गए इस सनातन धर्म विरोधी कपिल की हरकत को, इसने आप लोगों की फिल्म द कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन करने से मना कर दिया था। तब लोगों ने भारी मात्रा में उस फिल्म को देखकर सभी जगह पहुंचा दिया था। आप इस गिरे कपिल के प्रोग्राम में फिर आ ही गए। आप जैस महान लोगों को इस कपिल की क्या जरूर, क्यों आते हो आप यहां।
    बॉलीवुड को कहा दोगला

    एक और कमेंट है, ये गलत किया सर आपने, आपसे ये उम्मीद नहीं थी। हम नहीं भूले थे कश्मीर फाइल्स। एक यूजर ने लिखा है, सारा बॉलीवुड दोगलेपन से भरा है। कई लोगों ने लिखा है कि शो में नहीं जाना चाहिए था।
    ये था विवाद

    फिल्म द कश्मीर फाइल्स की रिलीज के समय विवेक अग्निहोत्री ने आरोप लगाया था कि उन्होंने और प्रोडक्शन ने फिल्म प्रमोट करने के लिए उन्हें नहीं बुलाया। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था। लोगों ने शो का बॉयकॉट किया था। अनुपम खेर ने एक शो में बोला था कि कपिल ने उन्हें बुलाया था लेकिन फिल्म सीरियस थी तो वह नहीं गए। इसके बाद जब कपिल ने उनका वीडियो ट्वीट कर शुक्रिया बोला तो अनुपम खेर ने एक और पोस्ट किया और लिखा था कि कपिल काश तुमने पूरा सच बताया होता।

  • जाह्नवी, कटरीना या हुमा-सोनाक्षी

    जाह्नवी, कटरीना या हुमा-सोनाक्षी

    मुंबई,03 अक्टूबर 2022 /
    जाह्नवी कपूर की मिली, हुमा कुरैशी- सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म डबल एक्सएल और कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की की फिल्म फोन भूत रिलीज हो रही है।जानें कौन बाजी मारेगा पहले दिन। इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर एक्ट्रेसेस के बीच में क्लैश देखने को मिलेगा। एक ओर जहां जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की मिली रिलीज हो रही है तो दूसरी ओर हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)- सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), फिल्म डबल एक्सएल लेकर आ रही हैं। वहीं इन दोनों के अलावा कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म फोन भूत भी रिलीज को तैयार है। फिल्म में ईशान खट्टर (Ishan Khattar) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) भी नजर आएंगे। जानें ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक पहले दिन कौनसी फिल्म बाजी मार सकती है।
    डबल एक्सएल: 4 नवंबर को हुमा कुरैश, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की फिल्म डबल एक्सएल रिलीज होगी। फिल्म बॉडी शेमिंग पर आधारित है, जो कॉमेडी के साथ समाज की सोच पर तंज कसती है। फिल्म के ट्रेलर को तो दर्शकों ने पसंद किया है, हालांकि फिल्म कितनी बेहतर साबित होगी ये तो रिलीज के बाद ही पता लग पाएगा। हुमा और सोनाक्षी की अभी तक एक भी ऐसी बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिली है, जिस में उनका बड़ा क्रेडिट जाता हो, हालांकि ओटीटी पर हुमा ने दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन दोनों मोड्स में फर्क है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गिरीश जौहर का मानना है कि फिल्म पहले दिन करीब 50 लाख का कलेक्शन कर सकती है।
    फोन भूत: कटरीना कैफ, सिद्धार्थ चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की फिल्म फोन भूत, एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में ईशान- सिद्धांत के किरदार को भूत दिखने लगते हैं और इसके बाद फिल्म में खूब मस्ती देखने को मिलती है। हाल ही में फिल्म के लिए सेलेब्स की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां फिल्म को सभी ने काफी ज्यादा पसंद किया। फिल्म के म्यूजिक को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं। एक ओर जहां कटरीना की तगडी फैन फॉलोइंग है तो दूसरी ओर सिद्धांत और ईशान ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर बार दिल जीता है। गिरीश के मुताबिक फिल्म पहले दिन करीब 1.25 से दो करोड़ की ओपनिंग ले सकती है।

    मिली: डबल एक्सएल और फोन भूत के साथ ही शुक्रवार को फिल्म मिली भी रिलीज होगी। मिली एक साउथ इंडियन फिल्म की हिंदी रीमेक है। जिस में जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म में जाह्नवी एक बड़े फ्रीजर में फंस जाती हैं और इसके बाद शुरू होती है उनकी सर्वाइवल की कहानी। फिल्म के गानें अभी तक जुबां पर नहीं चढ़े हैं, वहीं जाह्नवी को इंस्टा पर तो फैन्स खूब पसंद करते हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनका आंकड़ा कुछ बहुत बड़ा नहीं रहा है। हालांकि उनकी हर फिल्म को पहले से बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक गिरीश का अनुमान है कि फिल्म पहले दिन करीब 1 करोड़ की कमाई कर सकती है।

  • छात्रा को नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर होटल में किया दुष्कर्म

    छात्रा को नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर होटल में किया दुष्कर्म

    मोदीनगर,01 अक्टूबर 2022 /
    घटना की खबर मिलते ही हिंदू संगठनों के लोगों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। अलग-अलग समुदाय का मामला होने के कारण तनाव बना हुआ है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में 17 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर अगवा कर होटल में ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता कक्षा 11वीं की छात्रा है। आरोपी युवक दूसरे समुदाय से संबंध रखता है। घटना की खबर मिलते ही हिंदू संगठनों के लोगों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। अलग-अलग समुदाय का मामला होने के कारण तनाव बना हुआ है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मोदीनगर की एक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति परिवार सहित रहते हैं। उनकी 17 वर्षीय बेटी ग्यारहवीं क्लास की छात्रा है। सोमवार सुबह छात्रा स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक रास्ते से छात्रा को बहला फुसलाकर अपने साथ होटल में ले गया। वहां उसने छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर होटल के कमरे में जबर्दस्ती दुष्कर्म किया। दुष्कर्म का विरोध करने पर उसने छात्रा को मारपीट कर घायल कर दिया।
    अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी

    वहीं, मोदीनगर की एक कॉलोनी निवासी एक युवक युवती के फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

    मोदीनगर की एक कॉलोनी निवासी एक युवती परिवार सहित रहती है। युवती का आरोप है कि एक युवक मेरे फोटो एडिट कर उन्हें अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि तीन माह पहले युवती ने तीन माह पहले तहरीर दी थी ,लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। युवती ने अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत की है।

  • इफ्को चौक पर तय जगह से ही बस और टैक्सी पकड़ सकेंगे

    इफ्को चौक पर तय जगह से ही बस और टैक्सी पकड़ सकेंगे

    गुड़गांव,01 अक्टूबर 2022 /
    गुरुग्राम। इफ्को चौक पर अब एक ही जगह टैक्सी, ऑटो और बस मिलेंगी। यात्रियों को गुरुग्राम। इफ्को चौक पर अब एक ही जगह टैक्सी, ऑटो और बस मिलेंगी। यात्रियों को इन्हें पकड़ने के लिए निर्धारित स्थान पर जाना पड़ेगा। चौक पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सोमवार से ट्रायल शुरू कर दिया गया। चौक पर टैक्सी, ऑटो और बस खड़े होने के लिए एक जगह तय कर दी गई है। सोमवार को यहीं से यात्री इनपर सवार हुए। इससे पहले चौक पर जहां कहीं मन किया ऑटो, टैक्सी और बस वाले खड़े हो जाते थे। इससे जाम की स्थिति बनी रहती थी और यात्रियों के उतरते चढ़ते समय हादसों का खतरा रहता है। सोमवार को अस्थाई बदलाव के अनुसार कोन लगाकर नई व्यवस्था लागू कर दी गई। नई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान भी दिनभर चौक पर मौजूद रहे। इफ्को चौक से 50 मीटर आगे एमजी रोड पर बने यूटर्न को भी अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। वाहनों को अब एमजी रोड मेट्रो स्टेशन से पहले बने यूटर्न से घूमकर आना पड़ रहा है। जिस यूटर्न को बंद किया गया, वहां से वाहन कई दिशाओं से आकर बेतरतीब ढंग से मुड़ते थे, जिस कारण जाम लग जाता था। अस्थाई बदलाव सफल होने पर इन्हें स्थाई तौर पर लागू किया जाएगा।

    पैदल राहगीरों के लिए सुरक्षित क्रॉसिंग बनाई

    इफ्को चौक को पार करने वाले पैदल राहगीरों के लिए दोनों तरफ सुरक्षित क्रॉसिंग बना दी गई है। चौक से एमजी रोड की तरफ, सुखराली की तरफ, उद्योग विहार को जाने वाली तरफ पैदल राहगीर पहले सड़क के बीच से पार करते थे। ऐसे में उनके वाहनों की चपेट में आने का खतरा रहता था। ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर ट्रायल कर रही राहगीरी संस्था के सदस्य ईशान ने बताया कि अब कोन लगाकर अस्थाई तौर पर राहगीरों के लिए सुरक्षित क्रॉसिंग बना दी गई है। कोन के दायरे के अंदर राहगीर आराम से चलकर सड़क पार सकते हैं। इसके अलावा जरूरत अनुसार चौक पर पोर्टेबल ट्रैफिक सिग्नल भी लगा दिया है। एक समय अंतराल के बाद ट्रैफिक सिग्नल लाल होने पर दूसरी तरफ के वाहन व पैदल यात्री सड़क को पार कर सकेंगे।

  • एनटीपीसी दादरी प्लांट पर 24 गांवों के किसानों का हंगामा

    एनटीपीसी दादरी प्लांट पर 24 गांवों के किसानों का हंगामा

    नोएडा,01 अक्टूबर 2022 /
    पुलिस ने किसान नेता सुखवीर खलीफा, ऊदल आर्य, प्रवीण चौहान, मुनीन्द्र समेत 30 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं और गांवों में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है एनटीपीसी दादरी में 1980 में हुए जमीन अधिग्रहण के मामले में एक बार फिर से किसान सड़कों पर आ गए हैं। मंगलवार को सैकड़ों की तादाद में आए किसानों ने प्लांट के गेट पर जमकर हंगामा किया और वहां पर तालाबंदी का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और पीएसी के अधिकारियों ने हंगामा कर रहे किसानों को काफी समझाने का प्रयास किया। जब किसान नहीं माने तो पहले तो उन पर वाटर केनन और फिर बाद में लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया गया। इसमें कुछ किसानों को चोट भी आई हैं।
    किसानों के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर पहलवान समेत करीब 30 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।

    1980 में हुए जमीन अधिग्रहण से असंतुष्ट हैं किसान

    एनटीपीसी दादरी के लिए वर्ष 1980 में जमीन का अधिग्रहण किया गया था। किसानों का कहना है कि उस दौरान कुछ जमीन 10 रुपये के रेट पर और कुछ जमीन 150 रूपये के रेट पर अधिग्रहित हुई थी। उस समय करार किया गया था कि जो सुविधाएं और मुआवजा प्राधिकरण के द्वारा अन्य किसानों को दिया जाएगा, वही उन्हें भी मिलेगा। अब किसानों की मांग है कि उन्हें बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाए और क्षेत्र का विकास हो। इन मांगों को लेकर किसानों ने प्राधिकरण को 31 अक्टूबर तक का समय दिया था और एक नवंबर से प्लांट पर तालाबंदी का ऐलान किया था।
    इसी क्रम में मंगलवार को क्षेत्र के गांव ऊंची अमीरपुर, खंगौड़ा, सीधीपुर, ततारपुर, रसूलपुर, प्यावली बिसाह़ड़ा, बड़पुरा, कैलाश पुर, रूपबांस समेत 24 गांवों के किसान प्लांट के गेट पर पहुंच गए और वहां पर तालाबंदी का प्रयास करते हुए धरना दिया। हालांकि, भारी फोर्स होने के कारण वह तालाबंदी नहीं कर सके।

    कई किसानों के चोटें भी आईं

    इस दौरान उनकी अनेक बार पुलिस अधिकारियों से नोंकझोंक भी हुई। आरोप है कि दोपहर में अचानक से प्लांट पर पीएसी कर्मियों की संख्या बढ़ गई और उसके बाद किसानों पर पहले फायर बिग्रेड की गाड़ियों से पानी की बौछार डाली गई और फिर उन पर लाठीचार्ज कर दिया गया, जिसमें अनेक किसानों के चोटें भी आई हैं।

    किसानों के अनुसार, पुलिस ने किसान नेता सुखवीर खलीफा, ऊदल आर्य, प्रवीण चौहान, मुनीन्द्र समेत 30 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं और गांवों में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। हालांकि, पुलिस अधिकारी लाठीचार्ज की बात से इनकार कर रहे हैं।

  • डीयू छात्रा मर्डर केस  दिल्ली हाईकोर्ट ने पलटा निचली अदालत का फैसला

    डीयू छात्रा मर्डर केस दिल्ली हाईकोर्ट ने पलटा निचली अदालत का फैसला

    नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022 /
    दिल्ली हाईकोर्ट ने वर्ष 2009 में दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा निकिता सिंह की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को बरी कर दिया, जबकि निचली अदालत ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने वर्ष 2009 में दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को बरी कर दिया, जबकि निचली अदालत ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट ने हत्या के मामले में वर्ष 2009 में गिरफ्तार आरोपियों को रिहा करने का भी आदेश दिया।
    तीनों आरोपियों को सितंबर 2009 में दिल्ली विश्वविद्यालय की 21 वर्षीय छात्रा निकिता सिंह की सिर में गोली मारकर की गई थी। हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। निकिता सिंह का शव मुंडका गांव के फार्म हाउस में पॉलिथीन बैग में मिला था। हत्या को तब अंजाम दिया गया था, जब वह कॉलेज से घर लौट रही थी।

    जस्टिस मुक्ता गुप्ता और जस्टिस अनीश दयाल की बेंच ने कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिसके आधार पर तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया जाए। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने निचली अदालत द्वारा वर्ष 2020 में उन्हें सुनाई गई सजा रद्द कर दी।

    अदालत ने वरिष्ठ वकील प्रमोद कुमार दुबे द्वारा दायर यशू, विनीत और सुनील कुमार की अपील स्वीकार कर ली जिसमें उन्होंने निचली अदालत द्वारा हत्या का दोषी करार दिए जाने के फैसले को चुनौती दी थी। अदालत ने यह फैसला 31 अक्टूबर को सुनाया। बेंच ने कहा कि हत्या का मकसद और मूलभूत तथ्यों के बारे में कोई सबूत नहीं है और पीड़िता के पिता के केवल एक बयान के संबंध में एक आरोपी के साथ पारिवारिक विवाद था, बिना किसी और पुष्टि के विश्वसनीय नहीं माना जा सकता।

  • ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ BoycottCadbury  लोगों ने पीएम मोदी से जोड़ा

    ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ BoycottCadbury लोगों ने पीएम मोदी से जोड़ा

    नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022 /
    ट्विटर पर बायकॉट कैडबरी ट्रेंड होने लगा था। एक विज्ञापन को लेकर कैडबरी को ट्रोल होना पड़ा। दावा किया जा रहा है कि इस विज्ञापन के जरिए पीएम मोदी के पिता को लेकर तंज किया गया है। कैडबरी चॉकलेट अपने एक ऐडवर्टीजमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुआ। दावा किया जा रहा था कि ऐड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जोड़ा गया है। ट्विटर पर भी इस बात को लेकर बहस छिड़ गई। बहुत सारे लोगों ने इस बहस को भी बकवास बताया। बहुत सारे लोग तो यह भी कहने लगे कि बीफ से जिलैटिन निकालकर यह चॉकलेट बनाई जाती है।
    क्या है ऐड में
    इस वीडियो ऐड में दिखाया जाता है कि एक शख्स दीया बेंच रहा है। तभी दूसरा शख्स आता है और उसे दामोदर कहकर संबोधित करता है। वह कहता है कि आज कुछ लेने नहीं बल्कि देने आया है। और फिर कैडबरी का डिब्बा निकालकर देता है। यह ऐड दिवाली पर बनाया गया है। आखिरी में शख्स फिर से कहता है, दिवाली मुबारक हो दामोदर।

    वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने ट्वीट कर कहा, आपने कैडबरी चॉकलेट का यह विज्ञापन देखा क्या। बिना दुकान का दीया बेचने वाले का नाम दामोदर है। इसमें किसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता को बदनाम करने के लिए दिखाया है। चायवाले का बाप दीयावाला। कैडबरी कंपनी पर लानत है। बहुत सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि कैडबरी कंपनी ने प्रधानंत्री के पिता का अपमान किया है इसलिए इसको बायकॉट करना चाहिए।