Category: राज्य

  • राज्यपाल से एकलव्य विद्यालयों के जनजातीय विद्यार्थियों ने की सौजन्य भेंट

    राज्यपाल से एकलव्य विद्यालयों के जनजातीय विद्यार्थियों ने की सौजन्य भेंट

    भोपाल,07 अक्टूबर 2022 /
    राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि प्रगति की पहली सीढ़ी शिक्षा है। उन्होंने जनजातीय छात्र-छात्राओं का आव्हान किया कि विकास की मुख्यधारा के साथ कदम ताल के लिए अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करें।

    राज्यपाल श्री पटेल एकलव्य विद्यालयों की बैंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रदेश के छात्र-छात्राओं के दल से आज राजभवन मे चर्चा कर रहे थे। श्री पटेल ने सभी प्रतिभागियों को उपहार भी दिए।

    राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। जनजातीय बच्चों की अच्छी शिक्षा में कोई बाधा नहीं आए। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार बेहतर शिक्षा के लिए सभी तरह के प्रयास कर रही हैं। विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने के प्रयासों में भी सरकार सहयोग करती है और अपने माता-पिता, विद्यालय और गुरूओं के योगदान को कभी भूले नहीं और उनके सम्मान के प्रति सदैव सजग रहें।

    आयुक्त जनजातीय कार्य श्री संजीव सिंह ने बताया कि बैंगलुरु कर्नाटक में आयोजित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश राज्य के दल ने 13 विभिन्न विधाओं में पुरस्कार प्राप्त किए हैं। प्रतियोगिता में ओवर ऑल मध्यप्रदेश को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। आभार प्रदर्शन अपर आयुक्त जनजातीय श्री के.जी. तिवारी ने किया।

  • प्रशिक्षण सम्पूर्ण सेवाकाल की मार्गदर्शिका, दिल दिमाग खुला रख प्राप्त करें

    प्रशिक्षण सम्पूर्ण सेवाकाल की मार्गदर्शिका, दिल दिमाग खुला रख प्राप्त करें

    भोपाल,07 अक्टूबर 2022 /
    राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आर.सी.वी.पी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में प्रशिक्षणाधीन अखिल भारतीय सेवा के प्रशासनिक और राजस्व सेवा के अधिकारियों के साथ आत्मीय संवाद किया। अकादमी संचालक श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर के नेतृत्व में प्रशिक्षु अधिकारी आज सौजन्य भेंट के लिए राजभवन आए थे।
    राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान दिल-दिमाग को खुला रखकर ज्ञान प्राप्त करें। यह संपूर्ण सेवाकाल में उपयोग आने वाली मार्गदर्शिका है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सेवा भावना के साथ कार्य करने से सारा जीवन आनंद के साथ बीतेगा। उन्होंने कहा कि धन से भौतिक सुख की प्राप्ति हो सकती है लेकिन संवेदनशीलता के साथ दूसरों की मदद ही आत्मिक आनंद प्राप्त करने का तरीका है।

    राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि सरकार के जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों को अंतिम कड़ी तक पहुँचाना अधिकारियों का दायित्व है। इसलिए जरूरी है कि जन-साधारण के साथ आत्मीय व्यवहार करें। आत्मीयता के लिए सामान्य बोलचाल, सरल व्यवहार और संवेदनशील आचरण का पालन पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवक की कार्यशैली का लक्ष्य जरूरतमंद तथा वंचित वर्गों का भरोसा और दिल जीतने का होना चाहिए। सेवाकाल के दौरान कई समस्याएँ और चुनौतियाँ आएंगी, जिनके समाधान के लिए जरूरी है कि कार्यक्षेत्र की विशेषताओं को समझते हुए संवेदनशीलता के साथ अधीनस्थ कर्मचारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तालमेल बना कर प्रयास किए जाएं।

    अकादमी संचालक श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर ने स्वागत उद्बोधन दिया। विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी सह प्रशिक्षण संचालक श्रीमती रश्मि बघेल ने आभार माना। प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों की ओर से सुश्री वैशाली, श्री अरविंद और श्री जयदीप लकुम ने प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभवों को साझा किया।

  • किसान अन्नदाता के साथ अब ऊर्जादाता भी बनेगा

    किसान अन्नदाता के साथ अब ऊर्जादाता भी बनेगा

    भोपाल,06 अक्टूबर 2022 /
    केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि मध्यप्रदेश में कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को निरंतर कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। अब मध्यप्रदेश कृषि उत्पादों का निर्यात भी करने लगा है। किसान अन्नदाता के साथ अब ऊर्जादाता भी बनेगा।

    केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी ने मंडला में मंडला और डिंडोरी जिले के लिए 1261 करोड़ रूपये लागत की 5 सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि मंडला में प्रकृति का निवास है, यह रानी दुर्गावती की भूमि है तथा यहाँ कान्हा जैसा विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान है। जनजातीय कार्यों के विकास के लिए सड़कें अत्यंत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सड़क विकास के प्रस्तावों पर विस्तृत अध्ययन कर योजनाओं को स्वीकृति दी जाएगी।

    केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी ने देशभर में ऊर्जा के क्षेत्र में परिवहन मंत्रालय द्वारा प्रारंभ की गई नई परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मध्यप्रदेश में परिवहन के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि मंडला, डिंडौरी एवं अन्य जनजातीय क्षेत्रों में बाँस के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सकता है। बाँस से भविष्य में इथेनॉल का निर्माण होगा, जिससे परिवहन एवं अन्य क्षेत्रों के लिए ऊर्जा पैदा की जा सकेगी। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कान्हा-बालाघाट क्षेत्र में सड़क विकास के लिए नए प्रोजेक्ट को ‘गति शक्ति योजना’ में शामिल करने की बात कही।

  • 10 रुपये का यह शेयर ₹158 का हुआ, निवेशक जमकर लगा रहे हैं दांव

    10 रुपये का यह शेयर ₹158 का हुआ, निवेशक जमकर लगा रहे हैं दांव

    नई दिल्ली,06 अक्टूबर 2022 /
    यह बैंकिंग शेयर आज सोमवार को लगभग 10% तक चढ़कर 158.25 रुपये पर बंद हुआ है। शेयरों में यह तेजी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद देखने को मिल रही। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 12% तक की तेजी देखी गई। यह बैंकिंग शेयर आज सोमवार को लगभग 10% तक चढ़कर 158.25 रुपये पर बंद हुआ है। शेयरों में यह तेजी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद देखने को मिल रही। बता दें कि सितंबर 2022 की तिमाही में बैड लोन में गिरावट और ब्याज आय में बढ़ोतरी के कारण मजबूत प्रदर्शन की सूचना दी। आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च ने कहा कि हेल्दी परिणाम से शेयरों में तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 170 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ रेटिंग दिया है।
    सितंबर तिमाही के नतीजें
    सार्वजनिक क्षेत्र के Bank of Baroda Ltd (बीओबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 59 फीसदी बढ़कर 3,313 करोड़ रुपये हो गया है।बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि फंसे कर्ज में कमी आने और ब्याज से प्राप्त आय बढ़ने से उसका लाभ बढ़ा है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 2,088 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। बीओबी की कुल आय वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 23,080.03 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष 20,270.74 करोड़ रुपये थी। इसकी शुद्ध ब्याज आय भी 34.5 फीसदी बढ़कर 10,714 करोड़ रुपये हो गई। एनपीए सितंबर 2022 के अंत में घटकर सकल अग्रिम का 5.31 फीसदी रह गईं जो एक साल पहले समान अवधि में 8.11 फीसदी थी। वहीं बैंक का शुद्ध एनपीए भी 2.83 फीसदी से घटकर 1.16 फीसदी रह गया।
    22 साल पहले 10 रुपये थी कीमत
    आपको बता दें कि बीओबी का मैक्सिमम रिटर्न 1,468.38% का है। एनएसई पर बीओबी के शेयर 22 साल पहले जनवरी 1999 को 10 रुपये के स्तर पर थे। वर्तमान में यह शेयर 158.25 रुपये पर पहुंच गए। इस दौरान इसने 1,468.38% का रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी निवेशक ने लंबी अवधि के लिए इस शेयर में दांव लगाया होता तो उसे आज लगभग 16 लाख रुपये का फायदा होता। इस साल YTD में यह शेयर 88.84% का रिटर्न दिया है।

  • बैकलेस ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने दिखाईं किलर अदाएं

    बैकलेस ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने दिखाईं किलर अदाएं

    मुंबई,06 अक्टूबर 2022 /
    मलाइका अरोड़ा रविवार को मुंबई के बांद्रा में स्पॉट की गईं। एक बार फिर से उन्होंने अपनी किलर अदाएं दिखाईं। इस दौरान वह पपराजी को देखते हुए हाथ वेव करती हैं और फिर कार में जा बैठती हैं। मलाइका अरोड़ा अपने फैन्स से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वह भले ही फिल्म या किसी शो में नजर ना आ रही हों लेकिन यह उनका जलवा ही है कि पपराजी के बीच वह छाई रहती हैं। मलाइका अपने जिम लुक और एयरपोर्ट लुक से हमेशा प्रभावित करने में कामयाब रहती हैं। रविवार को मलाइका मुंबई के बांद्रा में स्पॉट की गईं। एक बार फिर से उन्होंने अपनी किलर अदाएं दिखाईं। इस दौरान वह पपराजी को देखते हुए हाथ वेव करती हैं और फिर कार में जा बैठती हैं।
    मलाइका का बैकलेस लुक

    मलाइका ने इस बार बैकलेस मैक्सी ड्रेस पहनी थी। उन्होंने बालों का बन बनायाऔर चश्मा लगाया था। मलाइका बिल्डिंग से निकलती हैं तभी कार से उनका पालतू कुत्ता बाहर आता है और फिर मलाइका कार में जाकर बैठ गईं। हमेशा की तरह मलाइका का ग्लैमरस लुक है लेकिन ट्रोल्स ने एक बार फिर से उन्हें ट्रोल करने लगे।

    यूजर्स करने लगे ट्रोल्स

    एक यूजर ने कहा, ‘वह चल कैसी रही हैं?‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘पर्दा पहन लिया क्या?’ एक ने कहा, ‘मेरे घर पे पर्दा चोरी हो गया है किसी को दिखे तो बताना।‘ एक अन्य ने कहा, ‘हमेशा दिखावा करती हैं। कहीं पर भी जा रही हों हमेशा दिखावा करना है।
    रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में

    मलाइका की निजी जिदंगी की बात करें तो वह इस वक्त अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। दोनों साल 2019 से रिलेशनशिप में हैं। कपल ने अभी तक शादी की कोई प्लानिंग नहीं की है।

  • कपूर खानदान में जश्न, आलिया-रणबीर के पैरेंट्स बनने पर सेलेब्स दे रहे बधाइयां

    कपूर खानदान में जश्न, आलिया-रणबीर के पैरेंट्स बनने पर सेलेब्स दे रहे बधाइयां

    मुंबई,06 अक्टूबर 2022 /
    आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है। दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार, कपिल शर्मा सहित सेलिब्रिटीज ने आलिया और रणबीर को बधाई दी। कपूर खानदान में जश्न का माहौल है। आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है। आलिया रविवार की सुबह ही अस्पताल में पहुंचीं। उनके साथ रणबीर कपूर, नीतू कपूर और सोनी राजदान भी अस्पताल में मौजूद रहीं। आलिया के बेटी होने पर ट्विटर पर ‘बेबी गर्ल’ ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां देने का तांता लगा हुआ है। दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार, कपिल शर्मा सहित सेलिब्रिटीज ने आलिया और रणबीर को बधाई दी।
    सेलिब्रिटीज ने जताया प्यार

    आलिया के पोस्ट पर सेलिब्रिटीज ने कमेंट कर प्यार लुटाया। माधुरी दीक्षित ने लिखा, ‘प्यारी नन्ही सी बच्ची के जन्म पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।‘ करीना ने कमेंट किया, उफ्फ, मेरी छोटी आलिया, तुमसे मिलने का इंतजार है। अक्षय कुमार लिखते है, बधाई आलिया और रणबीर, बेटी के होने से ज्यादा खुशी नहीं हो सकती। तुम्हें ढेर सारी बधाई। दीपिका पादुकोण ने लिखा, बधाइयां।

    अनुष्का ने शेयर की इंस्टा स्टोरी

    कपिल कहते हैं, ‘बधाई हो मम्मी पापा, यह भगवान का सबसे अच्छा गिफ्ट है। छोटी प्रिंसेस के लिए आपको ढेर सारा प्यार। भगवान आपक परिवार को आशीर्वाद दे। अनुष्का शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, पैरेंट्स को ढेर सारी बधाई और बेबी गर्ल को आशीर्वाद-प्यार।
    इन सेलेब्स ने भी दी बधाई

    इनके अलावा सोनम कपूर, दीया मिर्जा, ईशान खट्टर, जोया अख्तर, जाह्नवी कपूर, कियारा आडवाणी, नेहा धूपिया, रिया कपूर, सोफी चौधरी, मौनी रॉय, कृति सेनन और हुमा कुरैशी सहित अन्य ने कपल को बधाई दी।

  • म्यूजिक कपल पलक मुच्छल और मिथुन की शादी आज रिसेप्शन

    म्यूजिक कपल पलक मुच्छल और मिथुन की शादी आज रिसेप्शन

    मुंबई,06 अक्टूबर 2022 /
    पॉपुलर सिंगर पलक मुच्छल और म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन आज शादी करने वाले हैं।। पलक और मिथुन की शादी में परिवार के लोग और करीबी दोस्त मौजूद रहेंगे। शादी का यह समारोह बेहद निजी तरीके से होगा। सिंगर पलक मुच्छल आज शादी के बंधन में बंध जाएंगी। वह म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन के साथ निजी समारोह में शादी करेंगी। पलक और मिथुन की शादी में परिवार के लोग और करीबी दोस्त मौजूद रहेंगे। कपल लंबे समय से रिलेशनशिप में था। उनकी हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई थीं। पलक के भाई और म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल ने शादी की जानकारी दी है।फंक्शन बेहद सिंपल तरीके से होने वाला है। रिसेप्शन धूमधाम से करने की योजना है, जहां बॉलीवुड सेलिब्रिटीज मौजूद रहेंगे।
    इन सेलेब्स को किया गया इनवाइट

    सूत्र ने मेहमानों की लिस्ट के बारे में बताया कि सलमान खान, जैकी श्रॉफ, हिमेश रेशमिया, सोनू निगम और एआर रहमान सहित अन्य को इनवाइट किया गया है। टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और रश्मि देसाई भी मेहमानों की लिस्ट में शामिल हैं।

    शादी के बाद मिथुन और पलक विदेश में हनीमून मनाएंगे। हालांकि अभी तक उन्होंने लोकेशन का खुलासा नहीं किया है।

  • सुंबुल ने क्या किया ऐसा कि फैन्स का फूटा गुस्सा

    सुंबुल ने क्या किया ऐसा कि फैन्स का फूटा गुस्सा

    मुंबई,06 अक्टूबर 2022 /
    बिग बॉस 16‘ में ‘इमली’ फेम सुंबुल तौकीर खान से पहले दिन से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती दिखी हैं। बीते दिन प्रसारित एपिसोड के बाद ऐसा लग रहा है फैन्स उनसे नाराज हो गए हैं। बिग बॉस 16‘ में ‘इमली’ फेम सुंबुल तौकीर खान से पहले दिन से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती दिखी हैं। कभी उनके पिता ने समझाया तो कभी सलमान खान ने उन्हें जमकर फटाकारा। इन सबके बीच उनके फैन्स हमेशा उनके साथ खड़े रहे और ट्विटर पर उनके सपोर्ट में ही ट्रेंड देखा गया। बीते दिन प्रसारित एपिसोड के बाद ऐसा लग रहा है अब उनके फैन्स भी उनसे नाराज हो गए हैं। यह पहली बार है जब सुंबुल ट्रोलिंग की वजह से ट्रेडिंग में आ गईं।
    सलमान ने दिखाया वीडियो

    दरअसल शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने गौतम विज और सौंदर्या शर्मा के रिलेशनशिप को लेकर चौंकाने वाला वीडियो दिखाया। सौंदर्या और गौतम साथ में बाथरूम जाते हैं और इस दौरान वो माइक पहने रहते हैं जिससे उनकी आवाज सुनाई देती है। सलमान ये वीडियो नॉमिनेटेड रहीं 3 कंटेस्टेंट सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम और सुंबुल तौकीर खान के सामने चलाते हैं।

    यूजर्स ने जताई नाराजगी

    वीडियो देखकर सौंदर्या हैरान रह जाती हैं। बाद में उनका गुस्सा गौतम पर निकलता है। दूसरी तरफ सुंबुल घरवालों के पास आकर बताती हैं कि सलमान ने उन लोगों को एक वीडियो दिखाया। वह शालीन भनोट, टीना दत्ता और निम्रत कौर के सामने सौंदर्या के कैरेक्टर को लेकर कमेंट करती हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स को यह रास नहीं आया और उन्होंने नाराजगी जताई।
    यूजर्स के कमेंट्स

    एक यूजर ने कहा, ‘सुंबुल और अर्चना दोनों ने सौंदर्या का वह वीडियो देखा। सुंबुल घरवालों के पास आकर गॉसिप करने लग गई जबकि अर्चना गौतम चुप रहीं।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘सुंबुल जानबूझकर घरवालों के मन में संदेह पैदा कर रही है। वह हर एक के पास जाकर चुकली कर रही है। वह गौतम और शालीन के बीच झगड़े की जड़ है।‘ एक ने लिखा, ‘सुंबुल बाहर आकर घटिया बातें कर रही है। भाई खुद क्या है वो भी देख ले। शालीन और टीना की कामवाली बाई बन के रह गई है घर में।‘ एक ने कहा, ‘कम से कम एक लड़की को प्राइवेसी तो देती। शालीन और टीना के सामने अच्छी बनने के लिए सबकुछ बोल दिया घर में।

  • ये 2 स्टॉक आने वाले महीनों में भर सकते है रॉकेट की तरह उड़ान

    ये 2 स्टॉक आने वाले महीनों में भर सकते है रॉकेट की तरह उड़ान

    नई दिल्ली,05 अक्टूबर 2022 /
    ब्रोकरेज ICICI डायरेक्ट रिसर्च के अनुसार आने वाले समय में Persistent Systems और इंडियन होटल्स (Indian Hotels) के शेयरों की कीमतों में 13-14 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिल सकती है शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश के लिए सही स्टॉक की तलाश करना आसान काम नहीं है। ब्रोकरेज फर्म निवेशकों के इस समस्या का हल ढूढने में काफी मदद करते हैं। ब्रोकरेज ICICI डायरेक्ट रिसर्च के अनुसार आने वाले समय में Persistent Systems और इंडियन होटल्स के शेयरों की कीमतों में 13-14 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर क्या कमेंट कर रहे हैं Persistent Systems के शेयर आने वाले समय में किस लेवल तक जाएंगे?

    ब्रोकरेज के अनुसार, “दूसरी तिमाही के बाद कंपनी कमाई के मामले में काफी पॉजिटिव दिखाई दे रही है। हमें उम्मीद है कि कंपनी के शेयर का भाव 3865 रुपये के ऊपर बना रहेगा।” ब्रोकरेज का मानना है कि इस स्टॉक पर 3715 से 3767 रुपये के लेवल तक दांव लगाया जा सकता है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 4240 रुपये है। बता दें, पिछले 5 साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 471.90 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।

    Indian Hotels का क्या है टारगेट प्राइस?

    कोविड के बाद एक बार फिर होटल इंडस्ट्री में तेजी देखने को मिल रही है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि ये सेक्टर इस कैलेंडर वर्ष में अबतक शानदार प्रदर्शन किए हैं। ICICI Direct Research के अनुसार इंडियन होटल्स के स्टॉक को 335 से 341 रुपये के रेंज में खरीदा जा सकता है। कंपनी के शेयर का भाव 388 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। शुक्रवार को इंडियन होटल्स के शेयर का भाव 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 335 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुए हैं। पिछले 5 साल के दौरान कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को शेयर मार्केट में 208.61 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 1 साल में कंपनी के शेयर का भाव 62.05 प्रतिशत तक चढ़ गया है। साल 2022 भी निवेशकों के लिए अच्छा रहा है। कंपनी के शेयरों में इस दौरान 82.02 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

  • इस IPO की लिस्टिंग से पहले निवेशकों को ₹75 का ‘फायदा

    इस IPO की लिस्टिंग से पहले निवेशकों को ₹75 का ‘फायदा

    नई दिल्ली,05 अक्टूबर 2022 /
    DCX Systems के IPO के सब्सक्राइब करने का मौका समाप्त हो गया है। 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहने वाले इस IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों की निगाह शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हुई है डीसीएक्स सिसटम्स (DCX Systems IPO) के आईपीओ के सब्सक्राइब करने का मौका समाप्त हो गया है। 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहने वाले इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों की निगाह अब शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हुई है। उम्मीद है कि कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 7 नवंबर 2022 को होगा। आइए जानते हैं कि कंपनी ग्रे मार्केट (Grey Market Price) में कैसा प्रदर्शन कर रही है। साथ ही अगर आप इस स्टॉक पर दांव लगाए हैं तो कैसे अपना अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर आज 75 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कल के मुकाबले ग्रे मार्केट में 5 रुपये प्रति शेयर का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो स्टॉक मार्केट में कंपनी पहले दिन ही मालामाल कर सकती है।
    बीएसई पर ऐसे देखें अपना अलॉटमेंट

    1- सबसे पहले bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक पर जाएं।
    2- डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ सिलेक्ट करें।
    3- अपना एप्लीकेशन नंबर लिखें।
    4- पैन डीटेल्स साझा करें।
    5- ‘I’m not a robot’ पर क्लिक करें।
    6- सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

    अलॉटमेंट से जुड़ी जानकारी आपके सामने होगी।

    ऐसे भी कर सकते हैं अपना अलॉटमेंट चेक

    1- सबसे पहले linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html डायरेक्ट लिंक पर जाएं।
    2- डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ सिलेक्ट करें।
    3-अपने पैन से जुड़ी जानकारी साझा करें।
    4- सर्च आप्शन पर क्लिक करें।
    5- आपका अलॉटमेंट आपके सामने होगा।