Category: राज्य

  • भोपाल दुग्ध संघ द्वारा 50 टन मिठाई की रिकॉर्ड बिक्री

    भोपाल दुग्ध संघ द्वारा 50 टन मिठाई की रिकॉर्ड बिक्री

    भोपाल, 08 नवंबर 2022 /
    भोपाल दुग्ध संघ ने दीपावली से अब तक सर्वाधिक 50 टन मिठाइयों की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। दुग्ध संघ ने गत वर्ष अपने ही बनाये गये 34 टन मिठाइयों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। साँची उत्पादों की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है कि दुग्ध संघ वर्ष 2019-20 में त्यौहारी सीजन में 10 से 15 टन मिठाइयों की बिक्री करता था, जो आज बढ़ कर 3 गुना से अधिक हो गई है।

    सहकारी दुग्ध मर्यादित संघ भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी.एस. तिवारी ने बताया कि संघ द्वारा भोपालवासियों को पर्याप्त दूध के साथ गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पाद भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इनमें घी, पेड़ा, ब्रजपेड़ा, शुगर-फ्री पेड़ा, सुगंधित दूध, रसगुल्ला, गुलाब-जामुन और मावा काफी लोकप्रिय है। यह माँग न केवल शहरी क्षेत्र में है बल्कि जिले के ग्रामीण अंचलों में भी काफी माँग बढ़ रही है।

    भोपाल दुग्ध संघ के क्षेत्र में साढ़े 15 सौ साँची पार्लर, बूथ और एजेंसी

    दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि लोगों का विश्वास साँची दूध के अलावा दुग्ध संघ द्वारा निर्मित दुग्ध उत्पादों के प्रति बढ़ा है। दुग्ध संघ के 1550 साँची पार्लर, साँची बूथ और एजेंसी संचालित है, जहाँ दूध, घी और दुग्ध उत्पाद आसानी से उपलब्ध हैं।

  • नाम जपो  कीरत करो गुरू नानक देव की सीख आज भी प्रासांगिक  मंत्री  डंग

    नाम जपो कीरत करो गुरू नानक देव की सीख आज भी प्रासांगिक मंत्री डंग

    भोपाल, 08 नवंबर 2022 /
    पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने मंगलवार को प्रकाश पर्व पर भोपाल के हमीदिया रोड स्थित गुरूद्वारे में मत्था टेका और अरदास की। मंत्री श्री डंग ने कहा कि गुरू नानक देव द्वारा 500 वर्ष पहले दी गई शिक्षा आज भी मानव मात्र के उत्थान के लिये एक प्रकाश पुंज का कार्य कर रही हैं। ‘नाम जपो (प्रभु का सिमरन करो), कीरत करो (ईमानदारी से कड़ी मेहनत करो) वंड छको (बाँट कर खाओ)’ का सिक्ख समुदाय पालन कर रहा है। गुरूद्वारों में आज भी लंगर और मानव सेवा गुरू नानक जी की देन है।

    मंत्री श्री डंग ने गुरूद्वारे में अरदास, गुरू ग्रंथ साहिब की सेवा के साथ कारसेवा भी की। उन्होंने गुरूद्वारा प्रबंधन द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया। मंत्री श्री डंग ने कहा कि गुरू नानक देव ने भारत, अफगानिस्तान, अरब सहित अनेक स्थान पर 30 वर्ष तक यात्रा कर मानव जीवन को सार्थक बनाने में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। गौरव की बात है कि गुरू नानक देव के चरण भोपाल में पड़े थे।

  • कैंसर रोगी के लिये “मदद का विश्वास  बने मंत्री सारंग

    कैंसर रोगी के लिये “मदद का विश्वास बने मंत्री सारंग

    भोपाल,08 अक्टूबर 2022 /
    चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने निवास पर प्रतिदिन होने वाले ‘जनदर्शन’ में मंगलवार को आयी कैंसर रोग से पीड़ित महिला को स्वयं एम्बुलेंस से अस्पताल के लिये रवाना किया। साथ ही उन्होंने महिला का संपूर्ण इलाज निःशुल्क करवाने की भी व्यवस्था की।

    कैंसर पीड़ित महिला को मिली मदद

    भोपाल के साईबाबा नगर, अरेरा कॉलोनी निवासी श्रीमती संतोषी बाई रायकवार पिछले कई महिनों से कैंसर रोग से ग्रसित है। आर्थिक रूप से कमजोर होने से कैंसर के इलाज के लिये वे मंगलवार को मंत्री श्री सारंग के निवास पर प्रतिदिन होने वाले जनदर्शन में पहुँची। उन्होंने अपनी समस्या से मंत्री श्री सारंग को अवगत कराया। मंत्री श्री सारंग ने उपस्थित अधिकारी को तत्काल एम्बुलेंस बुलाने का निर्देश दिये। मंत्री निवास से ही एम्बुलेंस से कैंसर पीड़िता को इलाज के लिये चिरायु अस्पताल भेजा गया। मंत्री श्री सारंग ने महिला का संपूर्ण इलाज निःशुल्क करवाने का आश्वासन दिया।

    बुजुर्ग दंपत्ति के लिये सहारा बने विश्वास

    मंगलवार को जनदर्शन में आये रूपनगर, गोविंदपुरा निवासी दिव्यांग श्री नत्थुलाल खेरजे अपनी पत्नी के साथ आर्थिक सहायता का आवेदन लेकर आये थे। मंत्री श्री सारंग ने बुजुर्ग दंपत्ति को ट्राईसाइकल के साथ आयुष्मान कार्ड, गरीबी रेखा राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन और संबल योजना का लाभ प्रदान करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को देकर त्वरित सहायता पहुँचाई।

    जनसेवा का प्रकल्प है “जनदर्शन”

    सेवा परमो धर्मः के विचार को आत्म-सात करते हुए विगत 14 वर्ष से भी अधिक समय से मंत्री श्री सारंग द्वारा निवास पर जनता की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए प्रतिदिन “जनदर्शन” किया जा रहा है। मंत्री श्री सारंग जनता की आर्थिक एवं स्वास्थ्य से संबंधित समस्या से लेकर मूलभूत आवश्यक्ताओं से संबंधित समस्याओं को सुन कर उनका तत्काल निराकरण करते हैं। जन-सेवा के इस अभिनव प्रकल्प से अब तक हजारों की संख्या में लोग लाभांवित हुए हैं। वही वर्तमान में भी बड़ी संख्या में भोपाल सहित अन्य जिलों से भी नागरिक प्रतिदिन मंत्री श्री सारंग के निवास पहुँच रहे हैं।

  • मंत्री  सारंग ने  गुरु नानक देव के 553वें प्रकाश पर्व पर गुरूद्वारा नानकसर में मत्था टेका

    मंत्री सारंग ने गुरु नानक देव के 553वें प्रकाश पर्व पर गुरूद्वारा नानकसर में मत्था टेका

    भोपाल,08 अक्टूबर 2022 /
    श्री गुरु नानक देव का 553वाँ प्रकाश पर्व देशभर में श्रद्धा, उमंग एवं उल्लास से मनाया गया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग भोपाल के हमीदिया रोड स्थित गुरूद्वारा नानकसर में कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने गुरूद्वारा में मत्था टेका एवं अरदास कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मंत्री श्री सारंग ने सेवा भावना से गुरूद्वारा परिसर में आने वाले अतिथियों के जूते चप्पल जमा करके टोकन नंबर दिये और लौटने पर लौटाए।

    मंत्री श्री सारंग ने कहा कि सिक्खों के प्रथम गुरू श्री गुरू नानक देव जी ने एक ओंकार का संदेश दिया। गुरु नानक देव जी ने लोगों को प्रेम, एकता और भाईचारे का पाठ पढ़ाया। उनके दिखाये मार्ग सदैव एक स्वस्थ और करूणामयी समाज के निर्माण में सहायक होंगे।

  • मुख्यमंत्री श्री चौहान से केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने भेंट की

    मुख्यमंत्री श्री चौहान से केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने भेंट की

    भोपाल,08 अक्टूबर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भोपाल प्रवास के दौरान आज शाम मुख्यमंत्री निवास पर सौजन्य भेंट की।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केंद्रीय मंत्री श्री तोमर का निवास आगमन पर पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया।

  • मुख्यमंत्री ने प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा नानकसर में मत्था टेका

    मुख्यमंत्री ने प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा नानकसर में मत्था टेका

    भोपाल,08 अक्टूबर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि “एक नूर से सब जग उपज्या” के माध्यम से गुरु नानक देव जी की सबको बराबर मानने और प्रेम व करुणा के मार्ग पर चलने की दी हुई शिक्षा आज भी प्रासंगिक है। उन्हीं के द्वारा दिखाया गया मार्ग विश्व में शाश्वत शांति का पथ प्रशस्त करेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरुद्वारा नानकसर, हमीदिया रोड भोपाल में श्री गुरुनानक देव जी के 553वें प्रकाश पर्व के अवसर पर मत्था टेकने के बाद संगत को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सिख गुरुओं द्वारा अन्याय करने और समाज में अशांति फैलाने वालों को दंडित करने के हुक्म का पालन करते हुए ही राज्य सरकार ऐसे तत्वों के विरुद्ध त्वरित और सख्त कार्यवाही कर रही है।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि, सबके जीवन में प्रगति और प्रदेश के विकास के लिए अरदास की। मुख्यमंत्री ने “जो बोले सो निहाल-सत श्रीअकाल” तथा “वाहे गुरु का खालसा-वाहे गुरु की फतह” के उद्घोष से अपना उद्बोधन खत्म किया। मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा परिसर में सबद कीर्तन का श्रवण भी किया।

    उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रतिवर्ष प्रकाश पर्व पर आशीर्वाद लेने और मत्था टेकने गुरुद्वारे में उपस्थिति देते हैं। मुख्यमंत्री को गुरूद्वारे की ओर से शॉल तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में लंगर छका और लंगर परोसने व बर्तन धोने की सेवा भी दी। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग भी उपस्थित थे।

  • मदमस्त दरबारी  पर्यटक राजा  धूमधड़ाके से बजा रहे  संविधान का बाजा

    मदमस्त दरबारी पर्यटक राजा धूमधड़ाके से बजा रहे संविधान का बाजा

    नई दिल्ली,08 अक्टूबर 2022 /
    इधर आरिफ मृदंग बजा रहे हैं, उधर रिरिजु सुप्रीम कोर्ट को तुरही सुना रहे हैं। सबके सब लोकतंत्र की छाती पर पाँव रखे संविधान का बाजा बजा रहे हैं। उधर राजा पर्यटन पर है। अभी तक 66 देशों का पर्यटन कर चुका है, जिनमें से कई में अनेक अनेक बार की गयी यात्राओं का जोड़ शामिल नहीं है। इन दिनों वह धुंआधार देशाटन पर है। प्रमुदित, उत्फुल्लित, आल्हादित, बालसुलभ उत्साह से उत्साहित होकर दिन में 7 बार परिधान बदल रहा है। राजतंत्र के जमाने के राजा एक ही मुद्रा में बैठकर तैलचित्र बनवाते थे, मरे हुए शेर के ऊपर पाँव रखकर फोटो उतरवाते थे। उन्ही की नक़ल करने की कोशिश में वह नारद स्वयंवर काण्ड दोहरा रहा है। कभी हाथ फैला कर अभिराम मुद्रा में पोज दे रहा है, कभी युवा उत्साही पर्यटकों की तरह सूरज को हथेली में लेकर, तो कभी ऊंचे पर्वतीय शिखर पर हाथ रखकर फोटो सेशन कर रहा है। उसके अलावा फोटो फ्रेम में कोई और न आये, इसके लिए बच्चों की तरह बिफर रहा है, नजदीक आने वालों को दुत्कार-फटकार कर किनारे कर रहा है। देश और उसकी प्रजा भले किसी हाल में हो, घटना-दुर्घटना, मौक़ा-बेमौका हो या फिर काल या अकाल हो ; राजा के लिए वह पर्यटन और नयी-नयी पोशाकों के रैम्प शो और फोटो सत्रों का अवसर ही होता है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक राजा मोरबी में हुयी करीब डेढ़ सौ गुजरातियों की स्तब्धकारी मौत – सांस्थानिक हत्याओं – के बाद 24 घंटे छुपे रहने के बाद वहां के लिए निकल चुका है। हर जगह की तरह यहां भी लाशों और घायलों से भरे अस्पताल को सजाया जा रहा है, उसके टाइल्स बदले जा रहे हैं, रंग रोगन किया जा रहा है ताकि राजा का शोकाभिव्यक्ति पर्यटन ठीक-ठाक हो सके। शोक, वेदना और पीड़ा के इन पलों में वह कपडे बदल सके और उसके फोटो सेशन के लिए समुचित चकाचौंध हो सके। यह अलग बात है कि अपने पूर्ववर्ती राजाओं की तरह बुद्धि-विवेक दरिद्र यह राजा भी असली बात भूल गया है कि वह जितनी बार कपडे बदल रहा होता है, दरअसल उतनी ही बार खुद को पहले से भी ज्यादा निर्वस्त्र और नग्न कर रहा होता है। वह यह सच भी भूल रहा है कि यह नग्नता की ग्लानि होती है, जो बार-बार परिधान बदलने को विवश करती है, मगर जाती उसके बाद भी नहीं है।

  • इंदौर में जनवरी 2023 में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट के लिए करेंगे आमंत्रित

    इंदौर में जनवरी 2023 में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट के लिए करेंगे आमंत्रित

    भोपाल,08 अक्टूबर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है‍ कि उद्योगपतियों और निवेशकों के लिए जनवरी 2023 में इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट परिणाममूलक हो, इस उद्देश्य से प्रदेश की आवश्यकताओं, निवेश के अवसरों और संभावनाओं की निवेशकों और उद्योगपतियों को विस्तार से जानकारी दी जाए। प्रदेश में कृषि उपकरणों के निर्माण और फार्मा तथा मेडिकल डिवाइस निर्माण से संबंधित उद्योगों की संभावनाओं से इस क्षेत्र में कार्यरत उद्योगपतियों को विशेष रूप से अवगत कराया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास कार्यालय में मुम्बई में उद्योगपतियों के साथ 10 नवम्बर को मुलाकात एवं रोड-शो के संबंध में बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान जनवरी 2023 में इंदौर में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट के लिए उद्योगपतियों और निवेशकों को आमंत्रित भी करेंगे। प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव श्री मनीष सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान 10 नवम्बर को मुम्बई में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के एम.डी. तथा सीईओ डॉ. अनीश शाह, हिन्दुस्तान यूनिलिवर के सीईओ श्री संजीव मेहता तथा रिलायंस इण्डस्ट्रीज के डायरेक्टर श्री अनंत अंबानी व श्री धनराज नाथवानी, सिएट टायर्स के एम.डी. श्री अनंत गोयनका, यू.एस. फार्मा के सीएमडी श्री तपन संघवी, केमेरिक्स लाईफ साइंसेज के डायरेक्टर श्री ए.के. मिश्रा, एनक्यूब ऐथिकल फार्मा के एम.डी. मेहुल शाह, ग्यूफिक बायोसाइंसेज के सीएमडी श्री जयश चौकसी और पीरामल ग्रुप के वाईस चेयरपर्सन डॉ. स्वाति पीरामल से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इन्फोबीन्स लिमिटेड के उद्घाटन कार्यक्रम और मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर आयोजित सत्र में भी शामिल होंगे।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान फार्मा और मेडिकल उपकरणों के निर्माण से संबंधित इकाइयों की स्थापना की संभावनाओं पर इस क्षेत्र में कार्यरत उद्योगपतियों से विशेष रूप से चर्चा करेंगे। इसके अंतर्गत गोदरेज, एलेम्बिक फार्मा, आदित्य बिरला ग्रुप, हीरानंदानी ग्रुप, सन फार्मास्युटिकल्स, टाटा संस, प्रोक्टर एंड गेम्बल इंडिया, लार्सेन एंड ट्यूबरो, परस्सिटेंट सिस्टम्स और पंचशील रियल्टी रिजर्व के प्रमुखों और पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।

  • भारत स्काउट एण्ड गाइड के स्थापना दिवस पर राज्यपाल श्री पटेल को लगाया गया स्कार्फ और बैज

    भारत स्काउट एण्ड गाइड के स्थापना दिवस पर राज्यपाल श्री पटेल को लगाया गया स्कार्फ और बैज

    भोपाल,07 अक्टूबर 2022 /
    राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल को स्कार्फ और बैज लगा कर भारत स्काउट एंड गाइड का स्थापना दिवस आज राजभवन में मनाया गया। राज्यपाल श्री पटेल ने सहयोग राशि भी भेंट की। भारत स्काउट एंड गाइड मध्यप्रदेश के राज्य सचिव श्री राजेश कुमार मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

  • राज्यपाल से एकलव्य विद्यालयों के जनजातीय विद्यार्थियों ने की सौजन्य भेंट

    राज्यपाल से एकलव्य विद्यालयों के जनजातीय विद्यार्थियों ने की सौजन्य भेंट

    भोपाल,07 अक्टूबर 2022 /
    राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि प्रगति की पहली सीढ़ी शिक्षा है। उन्होंने जनजातीय छात्र-छात्राओं का आव्हान किया कि विकास की मुख्यधारा के साथ कदम ताल के लिए अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करें।

    राज्यपाल श्री पटेल एकलव्य विद्यालयों की बैंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रदेश के छात्र-छात्राओं के दल से आज राजभवन मे चर्चा कर रहे थे। श्री पटेल ने सभी प्रतिभागियों को उपहार भी दिए।

    राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। जनजातीय बच्चों की अच्छी शिक्षा में कोई बाधा नहीं आए। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार बेहतर शिक्षा के लिए सभी तरह के प्रयास कर रही हैं। विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने के प्रयासों में भी सरकार सहयोग करती है और अपने माता-पिता, विद्यालय और गुरूओं के योगदान को कभी भूले नहीं और उनके सम्मान के प्रति सदैव सजग रहें।

    आयुक्त जनजातीय कार्य श्री संजीव सिंह ने बताया कि बैंगलुरु कर्नाटक में आयोजित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश राज्य के दल ने 13 विभिन्न विधाओं में पुरस्कार प्राप्त किए हैं। प्रतियोगिता में ओवर ऑल मध्यप्रदेश को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। आभार प्रदर्शन अपर आयुक्त जनजातीय श्री के.जी. तिवारी ने किया।