Category: राज्य

  • पशुपालन मंत्री  पटेल का दौरा कार्यक्रम

    पशुपालन मंत्री पटेल का दौरा कार्यक्रम

    भोपाल,10 नवंबर 2022 /
    पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल 11 नवम्बर को इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय कृषि मेला के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। श्री पटेल देर रात भोपाल लौट आयेंगे।

  • मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना में होगा शासकीय उचित मूल्य दुकान पर वितरण

    मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना में होगा शासकीय उचित मूल्य दुकान पर वितरण

    भोपाल,10 नवंबर 2022 /
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता और बिचौलिए-ठेकेदारों पर अंकुश लगाने के लिये “मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना” को मंत्रि-परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना में स्थानीय युवाओं को केन्द्र से पीडीएस शॉप तक परिवहन के लिये शासन द्वारा बैंक ऋण उपलब्ध करा कर वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे। शासन द्वारा प्रति वाहन 1.25 लाख रूपये के अनुदान के मान से 888 वाहनों पर 11 करोड़ 10 लाख रूपये अनुदान के रूप में भुगतान किये जायेंगे।

    खाद्य मंत्री श्री सिंह ने बताया कि प्रदाय केन्द्रों से राशन परिवहन कर उचित मूल्य दुकान तक पहुँचाने के लिये स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिये 7.5 मीट्रिक टन क्षमता के अधिकतम 25 लाख रूपये कीमत का वाहन दिलवाया जायेगा। इससे अधिक राशि का वाहन क्रय करने पर हितग्राही को शेष राशि का भुगतान करना होगा। कीमत के 10 प्रतिशत डाउन पेमेंट के लिये 1.25 लाख रूपये राज्य शासन द्वारा और 1.25 लाख रूपये हितग्राही द्वारा भुगतान किये जायेंगे।

    अतिरिक्त समय में हितग्राही कर सकेंगे वाहन का निजी उपयोग

    मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 3 हजार क्विंटल सामग्री का प्रतिमाह 4 हजार किलोमीटर के मान से प्रति वाहन परिवहन अनुमानित है। वाहन मालिक प्रतिमाह 15 से 20 कार्य दिवस के अलावा शेष दिनों में वाहन का निजी उपयोग कर सकेंगे, जिससे उन्हें अतिरिक्त आय होगी। उन्होंने बताया कि विगत रबी एवं खरीफ में 46 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न के परिवहन पर 235.98 करोड़ का भुगतान किया गया।

    जीपीएस से होगी वाहनों की निगरानी

    खाद्य मंत्री श्री सिंह ने बताया कि वाहनों में जीपीएस सुविधा रहेगी। सेंट्रल कमाण्ड कंट्रोल-रूम से वाहनों के मूवमेंट पर वाहनों की सतत निगरानी की जायेगी। वाहनों पर माइक सिस्टम के साथ शासन की योजनाओं का प्रदर्शन भी किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि हितग्राही आयशर, इसूजु, महिन्द्रा, टाटा एवं अशोका लीलेंड कम्पनी के चिन्हित वाहनों में से अपनी पसंद का वाहन क्रय कर सकेंगे।

    हितग्राही की पात्रता

    हितग्राही संबंधित सेक्टर की जनपद पंचायत का मूल निवासी हो, उसकी उम्र 18 से 45 वर्ष हो और आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हो। हितग्राही की अधिकतम वार्षिक आय 12 लाख रूपये, हेवी मोटर व्हीकल संचालन का स्थाई लायसेंस, बैंक से डिफाल्टर न हो। सेवानिवृत्त सैनिक भी पात्र होंगे, परंतु शासकीय सेवक और पेंशनर पात्र नहीं होंगे। हितग्राही अन्य स्व-रोजगार योजना से लाभान्वित न हो एवं आपराधिक प्रवृत्ति एवं पृष्ठभूमि के हितग्राही इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।

  • श्रवण बाधित और मूकबधिर परीक्षार्थियों को मिलेंगे विशेष शिक्षक

    श्रवण बाधित और मूकबधिर परीक्षार्थियों को मिलेंगे विशेष शिक्षक

    भोपाल,10 नवंबर 2022 /
    राज्य शासन ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में ऐसे सभी परीक्षा केन्द्रों पर साइन लैंग्वेज जानने वाले शिक्षक को पर्यवेक्षक बनाने के निर्देश दिए हैं, जहाँ श्रवणबाधित एवं मूकबधिर परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। नि:शक्तजन आयुक्त श्री संदीप रजक ने लोक शिक्षण आयुक्त को पत्र लिखकर श्रवणबाधित और मूकबधिर परीक्षार्थियों के परीक्षा कक्ष में सांकेतिक भाषा जानने वाले विशेष शिक्षक की नियुक्ति करने का आग्रह किया था।

    लोक शिक्षण आयुक्त श्री अभय वर्मा ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान श्रवणबाधित एवं मूकबधिर परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्रों पर विशेष शिक्षकों को पर्यवेक्षक बनाने और उन्हें केन्द्र पर परीक्षा अवधि में उपस्थित रहने की अनुमति प्रदान की है।

    आयुक्त श्री रजक ने बताया कि आमतौर पर हाई-स्कूल और हायर सेकेन्ड्री परीक्षा में मूकबधिर और श्रवणबाधित परीक्षार्थियों को सामान्य परीक्षार्थियों के साथ ही बैठने की व्यवस्था की जाती है और सामान्य शिक्षकों को ही पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाता है। इन विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र समझने में जब कठिनाई होती है तो सामान्य शिक्षक अक्सर समझ या समझा नहीं पाते। ऐसे में साइन लैंग्वेज प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक इन विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान कर सकेंगे।

  • मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त पद पर चंद्रमौली शुक्ला ने किया कार्यभार ग्रहण

    मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त पद पर चंद्रमौली शुक्ला ने किया कार्यभार ग्रहण

    भोपाल,10 नवंबर 2022 /
    आज हाउसिंग बोर्ड के नवनियुक्त आयुक्त श्री चंद्र मौली शुक्ला जी ने पर्यावास भवन स्थित मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मंडल की मुख्य प्रशासकीय अधिकारी आईएएस श्रीमती बिदिशा मुखर्जी अपर आयुक्त सर्वश्री एस.के. मेहर, शैलेंद्र वर्मा, बी.एल. सोलंकी उपायुक्त सर्वश्री महेंद्र सिंह, महेश साहू, आर.के. सोनी, एस.के. सुमन, चीफ आर्किटेक्ट श्रीमती सुनीता सिंह, मुख्य लेखाधिकारी श्रीमती आरती शर्मा और कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह रघुवंशी ने पुष्प-गुच्छ देकर नव आयुक्त का स्वागत किया।

    मंडलायुक्त श्री शुक्ला ने अधिकारियों से कहा कि व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के इस युग में व्यवसायिक दृष्टिकोण अपनाकर टीम भावना के साथ काम करें। उन्होंने योजनाओं की जानकारी प्राप्त की एवं कहा कि वर्तमान समय मे मण्डल को निर्माण के क्षेत्र में क्वालिटी एवं निर्धारित समय मे काम पूर्ण करने को चैलेंज के रूप में लें। अन्य सरकारी एजेंसी भी निर्माण के क्षेत्र में आ गई है। ऐसे में मण्डल को खासतौर से निर्माण को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिये कटिबद्ध होना पड़ेगा सभी स्तर के तकनीकी अधिकारियों को इसके लिए निर्माण साइड का दौरा निरन्तर करते रहना होगा। अधिग्रहित भूमि पर अच्छी योजनाएँ बनाए, ताकि हमारे आवंटियों को भवन समय-सीमा में उपलब्ध हो सकें।

    प्रशासनिक अधिकारी श्री एफ.एल. मार्को, कार्यपालन यंत्री सर्वश्री एल.के. बाटले, कैलाश शर्मा, सहायक यंत्री एस.के. पालीवाल, कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष संतोष सिरसाट, रमाकांत पाण्डेय,देवेंद्र सिंह ठाकुर, संजय श्रीवास्तव सहित अनेक कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

  • हरदा में पौने दो करोड़ रुपए से बनेगी ग्रामीण सड़क

    हरदा में पौने दो करोड़ रुपए से बनेगी ग्रामीण सड़क

    भोपाल,10 नवंबर 2022 /
    किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा में लगभग 2 करोड रुपए की लागत से बनने वाली ग्रामीण सड़क का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि सड़क की लंबाई लगभग 4 किलोमीटर है।

    मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई हरदा मध्यप्रदेश ग्रामीण सम्पर्कता कार्यक्रम से निर्मित ग्रेवल मार्ग का डामरीकरण ग्राम नांदरा से गोयत अनुबंधित लागत 175.45 लाख रुपए मार्ग की लम्बाई 3.96 किलोमीटर का भूमि-पूजन किया गया हैं। जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होगा और जनता को आवागमन में सुविधा होगी।

    टमाटर की फसल का किया अवलोकन

    मंत्री श्री पटेल हरदा के ग्राम आलनपुर में टमाटर के खेत में गए। उन्होंने किसान श्री महेश पटेल के खेत में टमाटर की फसल का जायजा लिया। उन्होंने टमाटरो को तोड़ा और स्वाद चखा। मंत्री श्री पटेल ने किसान श्री महेश पटेल को टमाटर का स्वाद चखने के बाद बधाई दी।

  • मुख्यमंत्री  चौहान ने  दत्तोपंत जी ठेंगड़ी की जयंती पर नमन किया

    मुख्यमंत्री चौहान ने दत्तोपंत जी ठेंगड़ी की जयंती पर नमन किया

    भोपाल,10 नवंबर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री दत्तोपंत जी ठेंगड़ी की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री दत्तोपन्त जी ठेंगड़ी राष्ट्रवादी विचारधारा के ट्रेड यूनियन नेता, भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच और भारतीय किसान संघ के संस्थापक थे। राष्ट्र ऋषि श्रद्धेय श्री ठेंगड़ी का जन्म 10 नवम्बर 1920 को महाराष्ट्र के वर्धा जिले के आर्वी ग्राम में हुआ। उन्होंने लगभग 200 से अधिक पुस्तकें लिखी और सैकड़ों प्रतिवेदन प्रकाशित किये। आपके आलेख पत्र–पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे। श्री ठेंगड़ी जी ने अनेक अवसरों पर मध्यप्रदेश और विशेष रूप से भोपाल का प्रवास किया। भोपाल में डिपो चौराहे के निकट ठेंगड़ी भवन उनकी स्मृति का प्रतीक है। पुणे में दत्तोपंत जी ठेंगड़ी का 14 अक्टूबर 2004 को महानिर्वाण हुआ। उनके विचार, वर्षों तक देश भक्तों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

  • आई लव यू मामा’ बोल कर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया

    आई लव यू मामा’ बोल कर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया

    भोपाल,10 नवंबर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय कदम्ब का पौधा रोपा। प्रतिदिन पौध-रोपण के क्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में आँवला और पिथोरिया के पौधे भी लगाए। मुख्यमंत्री प्रतिदिन जन-सामान्य के साथ आत्मीय भाव से पौधे लगा रहे हैं। पौध-रोपण के लिए आए 6 वर्षीय पर्व जैन ने ‘आई लव यू मामा’ बोल कर मुख्यमंत्री श्री चौहान का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी ‘आई लव यू टू बेटा’ बोल कर अभिवादन स्वीकार किया। डीएनएन न्यूज चैनल के वरिष्ठ एंकर श्री दीपेश जैन ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। उल्लेखनीय है कि श्री जैन हाल ही में सुप्रसिद्ध टी.वी. शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में सम्मिलित हुए। उनकी पत्नी श्रीमती रूबी जैन, पुत्र पर्व जैन तथा डीएनएन के एक्जीक्यूटिव एडीटर श्री महेन्द्र विश्वकर्मा भी साथ थे।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जन-भागीदारी से प्रदेश में पौध-रोपण गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में की जा रही पहल में मित्तल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट भोपाल के श्री सुरेन्द्र मित्तल, श्रीमती शेफाली मित्तल सहित सर्वश्री पीतेश्वर राने, रघुवीर, रणवीर और सुश्री स्नेहा ने भी पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ कर्नल एफ.बी. बलावली और सुश्री मल्लिका पॉल पौध-रोपण में सम्मिलित हुईं।

  • मध्यप्रदेश के आध्यात्मिक और पर्यटन महत्व के स्थानों से प्रारंभ करेंगे 5जी टेलीकॉम सेवाएँ

    मध्यप्रदेश के आध्यात्मिक और पर्यटन महत्व के स्थानों से प्रारंभ करेंगे 5जी टेलीकॉम सेवाएँ

    भोपाल,10 नवंबर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संचार क्षेत्र में नित नए आयाम जुड़ रहे हैं। उपभोक्ताओं को इनका लाभ दिलवाने के लिए ठोस पहल की जा रही है। उज्जैन में श्री महाकाल लोक से इसी माह 5जी टेलीकॉम सेवाएँ शुरू हो रही हैं। इन्दौर और भोपाल के अलावा अन्य धार्मिक, आध्यात्मिक महत्व के स्थानों पर भी ये सेवाएँ प्रारंभ करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मुम्बई पहुँच कर आगामी जनवरी माह में इन्दौर में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को निमंत्रण भी दिया।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुम्बई में रिलायंस जियो के पदाधिकारियों के साथ हुई चर्चा के बाद बताया कि छतरपुर जिले के विश्व धरोहर स्थल खजुराहो और जबलपुर के निकट पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में भी 5 जी सर्विस के फ्री वाय-फाय जोन स्थापित किए जाएंगे। मध्यप्रदेश में रिलायंस जियो संचार क्षेत्र में सेवाएँ देते हुए 50 प्रतिशत से अधिक मार्केट शेयर और रिलायंस रिटेल के स्टोर्स संचालित कर रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज टेली कम्युनिकेशन के अलावा वस्त्र व्यवसाय, केमिकल्स, हाईड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन और वित्तीय सेवाओं में संलग्न है। मध्यप्रदेश में कंपनी के व्यापार का काफी विस्तार हुआ है।

    निवेशकों से हुई चर्चा

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुंबई में निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा में उन्हें जनवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित किया और प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। इनमें प्रमुख रूप से महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, बी.पी.सी.एल, केमेरिक्स बायोटेक, सिमबायोटेक फार्मा लेब, गुफिक बायोसाईंसेस और पीरामल ग्रुप शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज में इन्फोबीन्स लिमिटेड के उद्घाटन समारोह में भी शामिल हुए। उन्होंने फार्मा और मेडिकल डिवाइसेस मैन्युफैक्चर्स के साथ भी चर्चा की।

    मध्यप्रदेश में औद्योगिक के अनुकूल है वातावरण

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवेशकों को बताया कि आगामी 11-12 जनवरी को इन्दौर में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट उद्योग क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवेशकों को इस समिट में पधारने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवेशकों को बताया कि मध्यप्रदेश में करीब सवा लाख एकड़ क्षेत्र का लैंड बैंक, 24 घंटे बिजली, तीस दिन में अपना व्यवसाय शुरू करने की उदार नीति, कुशल मानव संसाधन, औद्योगिक शांति, सुदृढ़ कानून-व्यवस्था, उपलब्ध है। आत्म-निर्भर भारत के लिए आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश में आत्म-निर्भरता के प्रमुख स्तंभों अधो-संरचना, सुशासन, स्वास्थ्य, शिक्षा, अर्थ-व्यवस्था और रोजगार पर फोकस करते हुए निरंतर कार्य हो रहा है। जहाँ तक टेक्सटाइल्स पॉलिसी की बात है, में भी रेडीमेड उद्योग के लिए अनुकूल वातावरण है और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भी अनेक कंपनियाँ कार्य कर रही हैं। मध्यप्रदेश में अधो-संरचनात्मक विकास हुआ है। इसका लाभ औद्योगिक इकाइयों को भी मिल रहा है। प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को रोजगार देने का कार्य आसान हुआ है। प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ताज प्रेसीडेन्ट में “इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश” कार्यक्रम का दीप जला कर शुभारंभ किया। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न उद्योगपति और निवेशक उपस्थित थे।

  • प्रदेश की आत्म-निर्भरता के लिए निवेश अहम  मुख्यमंत्री  चौहान

    प्रदेश की आत्म-निर्भरता के लिए निवेश अहम मुख्यमंत्री चौहान

    भोपाल,10 नवंबर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुम्बई में “इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज़ इन मध्यप्रदेश” कार्यक्रम में निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मध्यप्रदेश की 8.5 करोड़ जनता की ओर से निवेश के लिए आमंत्रित करने आया हूँ। मध्यप्रदेश में सभी उद्योगों में अपार संभावनाएँ हैं। टेक्सटाईल, खाद्य प्र-संस्करण, फार्मास्युटिकल सेक्टर सहित सभी क्षेत्रों में निवेशकों के लिए मध्यप्रदेश आकर्षण का केन्द्र है। जनवरी 2023 में इन्दौर म.प्र. में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश प्रोत्साहन और उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए मुम्बई में होटन ताज प्रेसीडेन्ट में यह कार्यक्रम किया गया।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि म.प्र. में सिंगल विन्डो सिस्टम से उद्योग स्थापना संबंधी प्रक्रियाओं को सुगम और समय-सीमा में पूर्ण करना संभव हो रहा है। पर्यटन की दृष्टि से भी मध्यप्रदेश, देश के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक है। भारत को वर्ष 2026 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थ-व्यवस्था बनाने के संकल्प को पूर्ण करने के लिए मध्यप्रदेश निवेश प्रोत्साहन के लिये प्रतिबद्ध है। प्रदेश में एक लाख 22 हजार एकड़ का लैंड बैंक, पर्याप्त पानी, बिजली, रोड नेटवर्क, दक्ष मानव संसाधन और शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध है। यहाँ 11 से 12 क्लाईमेटिक जोन हैं। यहाँ कोई भी बिजनेस किया जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर की इन्फोबीन्स आईटी कंपनी को घंटी बजा कर बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में सूचीबद्ध कराया।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दो दिन प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। समिट में निवेश का नया इतिहास लिखा जायेगा। प्रवासी भारतीय दिवस एवं खेलो इंडिया कार्यक्रम में भी आप सभी का हार्दिक स्वागत है।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान कहा कि ई-व्हीकल भविष्य की आवश्यकता है। प्रदेश में ई-व्हीकल कंपनियों के लिए पार्क बनाने का निर्णय लिया गया है। हमने मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया है। प्रदेश में दो एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। चंबल के बीहड़ को जोड़ते हुए अटल एक्सप्रेस-वे और अमरकंटक से सीधे गुजरात की सीमा तक नर्मदा एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है, जिसके दोनों तरफ इंडस्ट्रियल पार्क बनाये जायेंगे। इंदौर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश में सिंचित क्षेत्र 7.5 लाख हेक्टेयर था, जिसे बढ़ा कर हमने 45 लाख हेक्टेयर कर दिया है। आने वाले 3 वर्षों में सिंचित क्षेत्र 65 लाख हेक्टेयर होगा। यहाँ पिछले 15 वर्षों में प्रति व्यक्ति आय 30 हजार से बढ़ कर एक लाख 37 हजार रूपये हुई है। यहाँ बेरोजगारी की दर देश की सबसे कम 0.8 प्रतिशत है। मध्यप्रदेश पॉवर सरप्लस स्टेट है। यहाँ थर्मल, हाईड्रो, विंड, सोलर एवं रिन्युएबल एनर्जी का उत्पादन किया जा रहा है। हम पानी से भी बिजली बनाते हैं और पानी के ऊपर भी बिजली बनाते हैं। ओंकारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट से 600 मेगावॉट बिजली पैदा की जा रही है। लगातार दस सालों तक हमने 18 प्रतिशत से अधिक एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट दर्ज की है, जो चमत्कार है। अधो-संरचना, स्वास्थ्य-शिक्षा, सुशासन तथा अर्थ-व्यवस्था और रोजगार राज्य सरकार के लिए प्राथमिकता के क्षेत्र हैं।

  • गौ-ग्रास निकालने की परंपरा को लुप्त और सुप्त न होने दें : स्वामी अखिलेश्वारनंद गिरी

    गौ-ग्रास निकालने की परंपरा को लुप्त और सुप्त न होने दें : स्वामी अखिलेश्वारनंद गिरी

    भोपाल, 08 नवंबर 2022 /
    भारत वर्ष में गौ पालन की परंपरा अति प्राचीन है। इसको बनाए रखना हम सभी का पुनीत दायित्व है। गौ-वंश के लिये गौ-ग्रास निकालना अति आवश्यक है। गौ-ग्रास निकालने की परंपरा को लुप्त और सुप्त नहीं होने देना है। मध्यप्रदेश गौ संवर्द्धन बोर्ड कार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वारनंद गिरी ने यह बात आज छिन्दवाड़ा जिले के ग्राम उमरी खुर्द में माँ भगवती गौ-शाला ‘श्री राम वाटिका’ निर्माण का शुभारंभ करते हुए कही। वाटिका में विभिन्न तरह के औषधीय, फलदार, छायादार, गृह-नक्षत्रों पर आधारित वृक्षों की वाटिका निर्मित की जाएगी।

    स्वामी श्री गिरी ने इस अवसर पर आयोजित ‘गौ संगोष्ठी’ को संबोधित करते हुए कहा कि गौ-वंश कभी भी अनार्थिक और अनुपयोगी नही होता है। इस तथ्य और सत्य को ध्यान में रखकर ही गौ-सेवा की भावना जनसामान्य में जाग्रत करना वर्तमान समय की आवश्यकता है। गौ-सेवा और गौवंश रक्षा सदैव प्रसांगिक है। इस संगोष्ठी में पार्ण्डुना के और ग्राम उमरी खुर्द के गौ-पालक, गौ-सेवक, किसान और गायत्री पीठ से जुड़े हुए लोगों ने भाग लिया।