Category: राज्य

  • बाढ़ से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार का एक्शन प्लान, तीन मंत्रियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

    बाढ़ से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार का एक्शन प्लान, तीन मंत्रियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

    नईदिल्ली  ।

    दिल्ली में पिछले सप्ताह हुई वर्षा से जलभराव की समस्या के बाद दिल्ली सरकार ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जरूरी आदेश जारी कर दिया है। इसके लिए 15 अक्टूबर तक चलने वाला एक केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। प्रत्येक राजस्व जिले में एक समिति बनेगी। इनके काम पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज, लोक निर्माण मंत्री (पीडब्ल्यूडी) मंत्री आतिशी और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को दी गई है। इससे विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने और जरूरत के अनुसार कदम उठाने में मदद मिलेगी।

    जलभराव की समस्या होने पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ने 28 जून को अधिकारियों के साथ बैठक कर नालों की शीघ्र सफाई करने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि 15 जून तक नालों की सफाई का काम पूरा होने के साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा बाढ़ नियंत्रण से संबंधित आदेश जारी किया जाना चाहिए था, लेकिन यह लंबित है। उन्होंने इसे लेकर नाराजगी जताई थी। सामान्य तौर पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बाढ़ नियंत्रण को लेकर शीर्ष समिति की बैठक के बाद यह आदेश जारी होता है।माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के जेल में होने के काऱण इसमें देरी हुई है। चेतावनी के बाद भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोग समय रहते नहीं निकले थे। अधिकारियों को इन कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष बाढ़ की चेतावनी और अन्य संबंधित जानकारी प्राप्त कर प्रत्येक दिन शाम को उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, आइएंडएफसी मंत्री, मुख्य सचिव, संभागीय आयुक्त और सचिव (आइएंडएफसी) को बाढ़ की स्थिति की रिपोर्ट देगा। बाढ़ की चेतावनी और प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को हटाने व राहत कार्य के लिए निर्देश जारी करेगा।

  • पहले गोलगप्पे में मिले कैंसर पैदा करने वाले केमिकल, अब शोरमा के सैंपल के नतीजे देख चौंक गया खाद्य सुरक्षा विभाग

    पहले गोलगप्पे में मिले कैंसर पैदा करने वाले केमिकल, अब शोरमा के सैंपल के नतीजे देख चौंक गया खाद्य सुरक्षा विभाग

    नईदिल्ली  ।

    कर्नाटक में गोलगप्पे के बाद शोरमा के नमूनों में ऐसे बैक्टीरिया मिले हैं, जो आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। खाने-पीने की चीजों में हानिकारक बैक्टीरिया पाए जाने के बाद राज्य का खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में आ गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विभिन्न स्टॉलों पर जांच कर रहे हैं।हाल ही में गोलगप्पे में के सैंपल में कैंसर पैदा करने वाले तत्व मिले थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के अधिकारियों ने राज्य के 10 जिलों से शोरमा के नमूने इक_ा किए। ज्यादातर नमूने खराब गुणवत्ता वाले और इंसानों स्वास्थ्य के लिए खतरनाक पाए गए।

    FSSA के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 17 में से 8 नमूने जांच में फेल निकले। सैंपलों में यीस्ट और सेहत बिगाडऩे वाले बैक्टीरिया पाए गए। इससे सेहत को भारी नुकसान हो सकता है। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने वाले रेस्तराओं पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले, अधिकारियों ने खुलासा किया था कि पानी पूरी के 22 फीसदी नमूने सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरे। 260 नमूनों में से 41 नमूनों में आर्टिफिशियल कलर और कैंसर पैदा करने वाले तत्व पाए गए। बाकी 18 नमूने इंसानों के खाने योग्य नहीं थे।

    Rhodamine-B पर लगा प्रतिबंध

    गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार पहले ही खाने में कलर के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकलRhodamine-B पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुकी है। इसका इस्तेमाल व्यापक तौर पर किया जाता था। स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि यदि विक्रेता अपने रेस्तरां में इन रसायनों का उपयोग करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • नरेंद्र मोदी की स्पीच के दौरान विपक्ष का हंगामा, पीएम बोले- तीसरी बार हारने पर हो रही पीड़ा

    नरेंद्र मोदी की स्पीच के दौरान विपक्ष का हंगामा, पीएम बोले- तीसरी बार हारने पर हो रही पीड़ा

    नई दिल्ली।

    संसद सत्र के सातवें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर स्पीच दे रहे हैं। इस दौरान विपक्षी सांसद वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं। लोकसभा स्पीकर ओम बिरली ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आपका व्यवहार संसदीय परंपरा के अनुरूप ठीक नहीं है। आप नेता सदन के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों से वेल में आकर हंगामा करने का इशारा कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हम 2014 के उन दिनों को याद करें, तो हमें एहसास होगा कि हमारे देश के लोगों ने अपना आत्मविश्वास खो दिया था।

    देश निराशा की खाई में डूब गया था। 2014 से पहले देश को सबसे बड़ी क्षति हुई थी। देशवासियों के आत्मविश्वास की हानि हुई। पीएम मोदी ने कहा कि इस देश ने लंबे समय तक तुष्टिकरण की राजनीति देखी है। वह लंबे समय तक तुष्टिकरण के शासन का मॉडल देख रहा था। हम तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण के विचार को लेकर चले। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में जनता ने हमें चुना है। मैं कुछ लोगों का दर्द समझ सकता हूं। लगातार झूठ फैलाने के बावजूद उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ा।

  • दिल्ली, यूपी और बिहार में झमाझम बारिश, गुजरात-राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट

    दिल्ली, यूपी और बिहार में झमाझम बारिश, गुजरात-राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट

    नई दिल्ली।

    देश के ज्यादातर हिस्सों में पहुंच चुके मानूसन के कारण कहीं हल्की तो कहीं तेज वर्षा हुई। दिल्ली समेत कई जगहों पर रविवार को आंशिक बादल छाए रहे। वर्षा नहीं होने के कारण उमस ने बेहाल कर दिया।मौसम विभाग ने सोमवार से बुधवार तक पंजाब और उससे सटे हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मप्र, दक्षिण गुजरात, दक्षिण तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण कर्नाटक, उत्तरह तमिलनाडु, बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश, आसमानी बिजली गिरने और तेज हवा के साथ तेज वर्षा की संभावना जताई है।सोमवार को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत व ऊधम सिंह नगर में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों बिलासपुर, सोलन और सिरमौर में आंधी चलने, बिजली गिरने व भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश में कई जिलों में झमाझम वर्षा हुई।गोरखपुर-देवरिया और संतकबीरनगर में वज्रपात से पांच की मौत हो गई, जबकि 22 झुलस गए। जून की शुरुआत में प्रदेश का सबसे गर्म जिला झांसी रहा, वहीं जून खत्म होते ही यह सबसे ठंडा जिला बन गया। रविवार को दोपहर तक प्रदेश में सबसे अधिक 37.3 मिमी बारिश झांसी में हुई। अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा।एक और दो जुलाई को प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से भारी वर्षा के आसार हैं। मानसून के सक्रिय होने के कारण बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम वर्षा हो रही है।

    अगले दो दिनों तक वर्षा के आसार है। बक्सर में वज्रपात की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मानसून छा चुका है।मौसम विभाग ने जबलपुर, टीकमगढ़, सागर, खजुराहो, राजगढ़ में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। छत्तीसगढ़ में कई दिनों से वर्षा हो रही है। सोमवार को सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। जिससे अहमदाबाद और सूरत सहित कुछ शहरों में जलभराव के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सूरत जिले के पलसाना में मात्र दस घंटों में 153 मिमी बारिश हुई। सूरत, भुज, वापी, भरूच और अहमदाबाद के निचले इलाकों में पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ।मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक गुजरात के सभी हिस्सों में बारिश का अनुमान लगाया है। सौराष्ट्र और कच्छ में आज बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड और दादरा नगर हवेली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया। पिछले पांच दिन से प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। पांच दिन में प्रदेश के सभी जिलों में बारिश हुई है। रविवार को जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम से तेज बारिश हुई है। जयपुर में रविवार को दोपहर में हुई बारिश से सडक़ों पर पानी भर गया । पानी में कई वाहन बंद हो गए। मौसम विभाग ने बारिश का दौर अगले एक सप्ताह तक जारी रहने की बात कही है।

  • आज विपक्षी नेताओं के निशाने पर होगी मोदी सरकार, नीट और ईडी कार्रवाई जैसे मुद्दों को हथियार बनाएगा विपक्ष

    आज विपक्षी नेताओं के निशाने पर होगी मोदी सरकार, नीट और ईडी कार्रवाई जैसे मुद्दों को हथियार बनाएगा विपक्ष

    नईदिल्ली।

    नवगठित लोकसभा के पहले सत्र में राष्ट्रपति अभिभाषण के दौरान विपक्षी आइएनडीआइए गठबंधन सोमवार को संसद के दोनों सदनों में मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नीट में हुई धांधली, केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग, बेरोजगारी और महंगाई जैसे सवालों को लेकर मोदी सरकार पर हमलवार होगा। अभिभाषण पर बहस के दौरान प्रहार से पहले सीबीआई-ईडी-आइटी जैसी जांच एजेंसियों का विपक्षी नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल किए जाने को लेकर एकजुट विपक्ष संसद परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगा।

    इस दौरान आम आदमी पार्टी नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झामुमो नेता झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ इन एजेंसियों के राजनीतिक इस्तेमाल का मुद्दा प्रमुखता से उठाने की विपक्ष की तैयारी है। विपक्षी खेमे के सूत्रों ने कहा कि बेशक राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा की बहस में विपक्ष हिस्सा लेगा मगर इससे पूर्व सोमवार को दोनों सदनों में राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ सुनियोजित एजेंडे के तहत केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किए जाने को लेकर मोदी सरकार निशाने पर होगी।

  • बड़े पैमाने पर रोजगार देने की तैयारी, मोदी सरकार करेगी बड़ी घोषणा

    बड़े पैमाने पर रोजगार देने की तैयारी, मोदी सरकार करेगी बड़ी घोषणा

    दिल्ली।

    आगामी आम बजट के जरिए केंद्र की भाजपा सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने की तैयारी में है। इसको लेकर वित्त मंत्रालय के स्तर पर लगातार बैठकें चल रही हैं। माना जा रहा है कि इस बार का बजट युवा, रोजगार, महिला, बुजुर्ग और मध्यम वर्ग पर केंद्रित होगा। इसके लिए सरकार जहां आयुष्मान भारत से पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज को जारी रखेगी वहीं 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने का रास्ता भी साफ करेगी। भाजपा ने चुनाव से पहले घोषणा की थी कि आयुष्मान भारत के तहत 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त में इलाज मुहैया कराया जाएगा। अब बजट के माध्यम से पैसे का आवंटन करने की तैयारी है। इस तरह सरकार अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का भी बजट बढ़ाने पर विचार कर रही है।

    इस बार युवाओं के लिए रोजगार पर भी विशेष ध्यान रहेगा। आम चुनाव के नतीजे उम्मीद के मुताबिक न आने के बाद से भाजपा सरकार युवाओं को साधने की कोशिश कर रही है। इस वर्ष के अंत में कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, जिसमें भाजपा को लगता है कि अगर युवा वर्ग नाराज हुआ तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए केंद्र सरकार अपने खजाने का मुंह खोलने को तैयार है। इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश, उत्पादन, उच्च मूल्य वाली सर्विस, स्टार्टअप, पर्यटन और खेल के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने की संभावना तलाशी जा रही है। रोजगार पैदा करने वाले इन क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाओं में निवेश को बढ़ाने और नई परियोजनाओं को बजट के माध्यम से स्वीकृति मिलने की संभावना है। भाजपा सरकार भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पैरवी कर रही है।

  • सैन्य इतिहास में पहली बार दो क्लासमेट संभालेंगे थल और नौसेना की कमान, क्लास 5वीं से हैं दोनों दोस्त

    सैन्य इतिहास में पहली बार दो क्लासमेट संभालेंगे थल और नौसेना की कमान, क्लास 5वीं से हैं दोनों दोस्त

    नईदिल्ली।

    भारतीय सैन्य इतिहास में पहली बार दो सहपाठी नौसेना और थलसेना की एक साथ कमान संभालने जा रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी रविवार को थलसेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे, जबकि एडमिरल दिनेश त्रिपाठी 30 अप्रैल से ही नौसेना के प्रमुख हैं। दिलचस्प बात है कि नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सैनिक स्कूल, रीवा, मध्य प्रदेश में पढ़ाई की है। वे 1970 के दशक की शुरुआत में कक्षा 5वीं से ए तक एक साथ स्कूल में रहे थे। दोनों अधिकारियों के रोल नंबर भी एक-दूसरे के आस-पास ही थे, जैसे लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी का रोल नंबर 931 था और एडमिरल त्रिपाठी का 938 था। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी और एडमिरल त्रिपाठी सैनिक स्कूल रीवा में पिछली सदी के सातवें दशक में पांचवीं कक्षा में सहपाठी रह चुके हैं। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी का रोल नंबर 931 और एडमिरल त्रिपाठी का 938 था। स्कूल में शुरुआती दिनों से ही उनके बीच गहरी दोस्ती रही है। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी थलसेना के 30वें प्रमुख होंगे। वह जनरल मनोज पांडे का स्थान लेंगे जो 26 महीने के कार्यकाल के बाद रविवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

  • राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई

    राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई

    नई दिल्ली ।

    टी20 विश्व विजेता की ट्रॉफी जीतने के बाद शनिवार रात देश में दीवाली सा माहौल बन गया। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोग सड़कों पर ढोल-नगाड़े बजाते हुए जश्न मना रहे थे। देशवासियों के हाथों में तिरंगा झंडा थे और जुबां पर इंडिया-इंडिया का जयघोष था। नेता, अभिनेता से लेकर आम जनता तक सभी लोग लगातार टीम इंडिया को अलग-अलग ढंग से बधाई दे रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, ‘टी20 विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई। कभी न हार मानने की भावना के साथ, टीम कठिन परिस्थितियों से गुजरी और पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया।

    फाइनल मैच में यह एक असाधारण जीत थी. शाबाश, टीम इंडिया, हमें आप पर गर्व है।’ टीम इंडिया की इस जीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को बधाई दी। मोदी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “टीम इंडिया को इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। आज 140 करोड़ भारतवासी आपके इस प्रदर्शन से गर्व महसूस कर रहे हैं। खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता और हिन्दुस्तान के गली-मोहल्ले में आपने देश वासियों का दिल जीत लिया।” वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोहित ब्रिगेड को जीत की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा,”विश्व कप में शानदार जीत और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई! सूर्या, क्या शानदार कैच है! रोहित, यह जीत आपके नेतृत्व का प्रमाण है। राहुल, मुझे पता है कि टीम इंडिया को आपके मार्गदर्शन की कमी खलेगी। ब्लू में शानदार खिलाड़ियों ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है।”

  • दिल्ली की सड़कों पर तैर रही गाड़ियां, सांसदों के आवास में जलभराव, मानसून की बारिश से कई राज्यों में जनजीवन बेहाल

    दिल्ली की सड़कों पर तैर रही गाड़ियां, सांसदों के आवास में जलभराव, मानसून की बारिश से कई राज्यों में जनजीवन बेहाल

    नई दिल्ली।

    कई राज्यों को भिगोते हुए दिल्ली पहुंचे मानसून ने जबरदस्त दस्तक दी है। पहली और महज 24 घंटे की बारिश ने 88 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। गुरुवार सुबह से शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 228.1 मिमी हुई वर्षा 124 साल (1901 से लेकर 2024 तक) का ऑल टाइम रिकार्ड तोड़ने से थोड़ा ही पीछे रह गई। इस बरसात ने न सिर्फ मार्च से जून तक बल्कि मानसून की कुल वर्षा का भी एक तिहाई कोटा पूरा कर दिया है। आगामी चार जुलाई तक रोजाना वर्षा होने का अनुमान है। शनिवार और रविवार को भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, शुक्रवार को भारतीय समयानुसार सुबह लगभग 2.45 बजे नई दिल्ली के उत्तर में एक तूफान आया था।

    उत्तर प्रदेश में पहले से आए एक बड़े तूफान की उपस्थिति ने इसके असर को और अधिक प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभाई। इसीलिए इतनी रिकार्ड बरसात हुई। बारिश से न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गुरुवार को यह 28.6 डिग्री रहा था। अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। एक दिन पहले यह 35.4 डिग्री रहा था। हवा में नमी का स्तर 100 से 71 प्रतिशत रिकार्ड हुआ। मानसून की पहली वर्षा में राजधानी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस कारण हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

  • आईजीआई एयरपोर्ट के टी 1 टर्मिनल की छत टूटने से एक की मौत 8 घायल

    आईजीआई एयरपोर्ट के टी 1 टर्मिनल की छत टूटने से एक की मौत 8 घायल

    नईदिल्ली  ।

    राजधानी दिल्ली में बीती रात और शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई। इससे कई इलाके जलमग्न हो गए। कई स्थानों पर कारें पानी में डूबी नजर आईं। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर छत का एक हिस्सा ढहने से 8 लोग घायल हो गए। 1 की मौत की सूचना है। यहां कुछ कारों को भी नुकसान पहुंचा है। एनडीआरएफ के अधिकारी दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर मौजूद हैं। हादसे के बाद टर्मिनल-1 से आने-जाने फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा है।डीजीसीए के अनुसार, एयरलाइंस को सलाह दी गई है कि वे यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों से उनके गंतव्य तक पहुंचाएं या नियमों के तहत किराए की पूरी राशि रिफंड करें। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की छत गिरने की सूचना मिली। आपात स्थिति से निपटने के लिए चार दमकल गाडिय़ों को घटनास्थल पर भेजा गया। इसी तरह, जलजमाव के बाद द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि 29 या 30 जून को दिल्ली में मानसून की एंट्री हो जाएगी। कहा जा रहा है कि बीती रात मानसून ने चुपके से दिल्ली में एंट्री मारी। अब 3 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसके बाद से बीती रात और आज सुबह हुई भारी बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी में व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।

    जगह-जगह पानी भरने से लोग परेशान होते रहे। खासतौर पर फ्लाईओवर के नीचे वाले हिस्सों में काफी पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ने देश के बड़े हिस्से को कवर कर लिया है। यूपी समेत उत्तर भारत के बड़े हिस्सा के साथ ही बिहार और पंजाब तक बारिश का क्रम शुरू हो गया है। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो रही है।