Category: राज्य

  • बिजली कर्मियों ने जलाशय में नाव से जाकर सुधारा विद्युत फॉल्ट

    बिजली कर्मियों ने जलाशय में नाव से जाकर सुधारा विद्युत फॉल्ट

    भोपाल,18 नवंबर 2022 /
    म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अभियंता और तकनीकी कर्मियों ने लगभग दो किलोमीटर नाव से यात्रा कर शहडोल जिले के जयसिंह नगर के बासा गांव के कटका बांध जलाशय में विद्युत टॉवर की तकनीकी खराबी को शीघ्रता से दुरूस्त कर सीधी जिले की बिजली सप्लाई को बाधित होने से बचाया।

    ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इस साहसिक कार्य के लिए ट्रांस्कों के कर्मचारियों की सराहना की है। गत दिवस रात्रि को अमरकंटक से सीधी आने वाली 220 के व्ही अति उच्चदाब लाइन में व्यवधान आ गया था, यदि इस सर्किट में फॉल्ट आ जाता तो सीधी जिले में सप्लाई बाधित हो सकती थी। इसे देखते हुए रात्रि में ही सीधी में पदस्थ ट्रांसमिशन कंपनी के सहायक अभियंता श्री गोरेलाल साहू और उनकी टीम ने तुंरत फॉल्ट लोकेशन का पता लगाया और कटका बांध के जलाशय में लगे हुए टॉवर के निकट पर पहुँचे। ये जलाशय के बीचों-बीच स्थित थे और 7 से 8 फुट पानी में डूबे हुए थे यहाँ सुधार कार्य के लिए पैदल पहुंच पाना संभव नहीं था।

    35 किलोमीटर दूर से इंतजाम किया नाव का

    सीधी जिले की सप्लाई को बाधित न होने देने की गंभीरता को समझते हुए सहायक अभियंता श्री गोरेलाल साहू के पास रात्रि को ही नाव के सहारे टावरों तक पहुँचकर फाल्ट सुधारने के अलावा और कोई विकल्प न था। नजदीकी गाँव मानपुर 35 किलोमीटर दूर था जहां से नाव का इंतजाम हो सकता था। उन्होंने बासा गाँव के सरपंच श्री विपिन सिंह की मदद से मानपुर में नाव मालिक श्री रतन माझी के पास पहुँचकर संपर्क किया। नाव मालिक ने भी सहज नाव उपलब्ध करा दिया। नाविक श्री रामधनी बैगा के साथ नाव को लोकेशन तक लाया गया। तेज ठंडी हवाओं के बीच सहायक अभियंता श्री साहू ने सभी की हिम्मत बढ़ाते हुए लाइन स्टाफ श्री पवन कुमार विश्वकर्मा, श्री रमाशंकर शुक्ल एवं बाह्य सेवाप्रदाता कंपनी के सुपरवाइजर श्री पंकज भट्ट के साथ नाव में सुधार उपकरण और सामग्री लेकर प्रभावित टावरों तक पहुँचने में सफलता पायी।

    म.प्र.पावर ट्रांसमिशन कंपनी के जांबाज कार्मिकों ने लगभग दो किलोमीटर क्षेत्रफल में लगे हुए प्रभावित टावरों में तकनीकी सुधार और अन्य टावरों का निरीक्षण कर अल्प समय में कठिन परिस्थिति में साहसिक और महत्वपूर्ण सुधार करने का कार्य संभव कर दिखाया।

  • विद्युत चोरी के मामले में आरोपी को एक वर्ष कारावास सहित अर्थदंड की सजा

    विद्युत चोरी के मामले में आरोपी को एक वर्ष कारावास सहित अर्थदंड की सजा

    भोपाल,18 नवंबर 2022 /
    मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के नर्मदापुरम वृत्त के इटारसी निवासी श्री दुर्गा प्रसाद को अनधिकृत रूप से बिजली का उपयोग करने पर जिला न्यायालय ने एक वर्ष कारावास सहित अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

    विद्युत कम्पनी के उप महाप्रबंधक श्री विशाल उपाध्‍याय ने निरीक्षण दल सहित अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुये पकड़े जाने पर आरोपी दुर्गा प्रसाद पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 में प्रकरण दर्ज किया था। प्रकरण में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश इटारसी श्रीमती सुशीला वर्मा द्वारा आरोपी को दोषी करार देते हुये एक वर्ष कारावास सहित तीन गुना जुर्माना 42 हजार 231 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। आरोपी द्वारा जुर्माना राशि तत्‍काल जमा करा दी गई है।

  • सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें – ऊर्जा मंत्री  तोमर

    सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें – ऊर्जा मंत्री तोमर

    भोपाल,18 नवंबर 2022 /
    ऊर्जा मंत्री एवं गुना जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर ने गुना में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। कम वोल्टेज की शिकायत का त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने कनिष्ठ यंत्री ग्रामीण श्री आनंदी अहिरवार के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होने पर कारण बताओ सूचना-पत्र देने के निर्देश दिये। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया भी उपस्थित थे।

    ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने अवैध कॉलोनियों में विद्युत व्यवस्था के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि कालोनाइजर के कुछ प्लाट राजसात कर विद्युतीकरण का कार्य करवाएँ। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर जन-प्रतिनिधियों के साथ विद्युत संबंधी शिकायतों पर चर्चा करने एवं अन्य सुझावों के लिए प्रतिमाह बैठक करें। साथ ही रबी सीजन को दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारी जिम्मेदारी एवं सजगता से ड्यूटी करें। उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में किसी प्रकार की कोताही बरती गई, तो संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिसोदिया ने भी विद्युत विभाग से संबंधित विभिन्‍न बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की एवं आवश्‍यक निर्देश दिए।

    विधायक श्री गोपीलाल जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरविन्‍द धाकड़, जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

  • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में हुआ मध्यप्रदेश दिवस समारोह

    अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में हुआ मध्यप्रदेश दिवस समारोह

    भोपाल,18 नवंबर 2022 /
    प्रगति मैदान नई दिल्ली में चल रहे 41वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 में आज मध्यप्रदेश दिवस समारोह का सांस्कृतिक भव्यता के साथ आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष लघु उद्योग निगम श्रीमती इमरती देवी, सचिव सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम श्री पी. नरहरि, महाप्रबंधक लघु उद्योग निगम श्री रोहित सिंह और आवासीय आयुक्त श्री पंकज राग द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विशेष आयुक्त श्रीमती अनुग्रह पी. सहित मध्यप्रदेश शासन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

    श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लघु उद्योग निगम ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने में हरसंभव सहायता दे रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला जैसे मंच से मध्यप्रदेश की गरीब महिलाओं को विदेशों में अपनी कला और कौशल का प्रचार-प्रसार करने के अच्छे अवसर मिलेंगे।

    सचिव श्री नरहरि ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगाँठ पर आयोजित इस व्यापार मेले में मध्यप्रदेश मण्डप का निर्माण ’’वोकल फार लोकल और लोकल टू ग्लोबल’’ थीम पर किया गया है। मण्डप इन्दौर में निकट भविष्य में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने के लिए आगन्तुकों को निमंत्रित करता है। यह मण्डप आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश रोड मैप सहित प्रदेश की नीतियों, उपलब्धियों, सांस्कृतिक धरोहर, कला और संस्कृति का अवलोकन करने का मौका प्रदान करता है। छतरपुर की माटी शिल्प और भोपाल की जरी-जरदोजी कला का सजीव प्रदर्शन भी मण्डप में किया जा रहा है।

    प्रदेश की नृत्य विरासत का प्रदर्शन

    मध्यप्रदेश दिवस समारोह में प्रदेश की समृद्ध संगीत और नृत्य विरासत का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्री भेरू सिंह चौहान और समूह ने मालवा क्षेत्र के कबीर लोक गायन और श्री संजय महाजन और समूह ने निमाड़ क्षेत्र के गणगौर लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। समारोह में शासकीय और निजी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार भी वितरित किये गये। मध्यप्रदेश माटी कला बोर्ड को पहला पुरस्कार और मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन को दूसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ।

  • ग्रामीण परिवहन नीति से बदलेगी जनजातीय क्षेत्रों की दशा और दिशा – परिवहन मंत्री  राजपूत

    ग्रामीण परिवहन नीति से बदलेगी जनजातीय क्षेत्रों की दशा और दिशा – परिवहन मंत्री राजपूत

    भोपाल,18 नवंबर 2022 /
    परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोक परिवहन सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए ग्रामीण परिवहन नीति पायलट प्रोजेक्ट के रूप मे विदिशा में संचालित की गई थी, जिसके बहुत अच्छे परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जनजातीय अँचलों में भी ग्रामीण परिवहन नीति लागू कर परिवहन व्यवस्था प्रारंभ करने के लिए रोड मेप तैयार किया जाए। श्री राजपूत शुक्रवार का मंत्रालय में परिवहन विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। परिवहन आयुक्त श्री एस.के. झा, अपर परिवहन आयुक्त श्री अरविंद सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    ग्रामीण परिवहन नीति

    मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सड़क परिवहन निगम बंद करने के बाद से विगत वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में लोक परिवहन सेवाएँ निजी तौर पर संचालित होती रही है। निजी ऑपरेटर्स द्वारा बसें उन्ही मार्ग पर संचालित की जाती हैं जहाँ अधिक यात्री होते हैं, जो व्‍यवसायिक रूप से बस संचालकों के लिए लाभप्रद होती हैं। ग्रामीण परिवहन में मांग और आपूर्ति के अंतर को कम करने एवं सुचारू परिवहन के लिए ग्रामीण परिवहन नीति को मूर्त रूप दिया जा रहा है। अभी विदिशा में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया है। इसकी सफलता उपरांत संपूर्ण प्रदेश में इसे लागू किया जाएगा। अभी 76 ग्रामीण मार्गों को चिन्हित किया गया है, जिसमें 4 लाख 70 हजार 523 ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है। इन मार्गों पर 7+1 से 20+1 सीट्स वाले वाहनों के संचालन की अनुमति होगी। इसमें मासिक मोटरयान कर में पूर्णत छूट दी जाएगी।

    ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन एवं कंट्रोल कमांड सेंटर

    मंत्री श्री राजपूत ने कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर एवं ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन की स्थापना एवं उसके संचालन की प्रगति की समीक्षा की। बताया गया कि सीसीटीवी, फायर अलार्म, हीट सेंसर, स्मोक सेंसर, हूटर सहित कमांड सेंटर का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो चुका है। मंत्री श्री राजपूत ने बीएसएनएल अधिकारियों के साथ चर्चा कर 15 दिसंबर तक इसे पूरा करने के निर्देश दिये। यात्री वाहनों में पेनिक बटन के सुचारू क्रियान्वयन को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये।

    व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस

    परिवहन आयुक्त ने बताया कि व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस के लिए परिवहन विभाग द्वारा 10 कंपनियाँ अधिकृत की गई हैं। दस्तावेज एवं फील्ड टेस्ट, बैंक गारण्टी आदि में कमी वाली कंपनियों की लिस्टिंग की गई है। एक जनवरी 2019 के पूर्व के पंजीकृत लोक सेवा वाहनों में डिवाईस लगाना अनिवार्य होगा। वर्तमान में ऐसे वाहनों की संख्या एक लाख 3 हजार 206 है। इसके अलावा एक जनवरी 2019 से 10 सितम्बर 2022 तक पंजीकृत लोक सेवा यानों की संख्या 19 हजार 967 है।

  • स्वामित्व योजना में 8990 गाँवों के 9.37 लाख अधिकार अभिलेख वितरित-राजस्व मंत्री  राजूत

    स्वामित्व योजना में 8990 गाँवों के 9.37 लाख अधिकार अभिलेख वितरित-राजस्व मंत्री राजूत

    भोपाल,18 नवंबर 2022 /
    राज्य शासन द्वारा स्वामित्व योजना में 8990 गाँवों के 9 लाख 37 हजार अधिकार-पत्र नागरिकों को सौंपे गए हैं। यह जानकारी राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने शुक्रवार को मंत्रालय में राजस्व विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक में दी। राजस्व और परिवहन मंत्री ने कहा कि मैं स्वयं गाँवों में योजनाओं का फीड बेक लूँगा। स्वामित्व योजना में कागजों में जिन कार्यों का उल्लेख किया जा रहा है, उनमें से किसी ऐसे ग्राम में जहाँ अधिकार अभिलेख पूर्ण हो चुका है, वहाँ मैं स्वयं संपूर्ण कार्य का भौतिक सत्यापन करूँगा। प्रमुख सचिव राजस्व श्री मनीष रस्तोगी, सचिव श्री संजय गोयल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    स्वामित्व योजना में अगस्‍त 23 तक पूरा करें सर्वे

    राजस्व मंत्री ने कहा कि 50 हजार ग्रामों में आबादी सर्वेक्षण का कार्य अगस्त 2023 तक पूरा कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इसके लिए उन्होंने कार्य की गति बढाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना के संदर्भ में महाकौशल, मालवा, बुन्देलखंड, बघेलखंड, पूर्वी मध्यप्रदेश, पश्चिमी मध्यप्रदेश और उत्तरी मध्यप्रदेश में कार्यक्रम कर माह दिसम्बर एवं जनवरी में 10-15 जिलों के लोगों को सम्मिलित किया जाए। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अब कोरोना खत्म हो गया है, इसलिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य मंत्रीगण क्षेत्र में शिविर कर आर्थिक सहायता वितरित करेंगे।

    मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना का व्यापक प्रचार–प्रसार करें

    राजस्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अति महत्वपूर्ण एवं लोक कल्याणकारी योजना नगरीय भू-अधिकार योजना का अधिक से अधिक प्रचार किया जाये, जिससे पात्र लोग योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि शिविर लगा कर प्राप्त आवेदनों का निराकरण जल्द से जल्द किया जाये। श्री राजपूत ने रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम (आर.सी.एम.एस.) के क्रियान्वयन को भी गति देने के निर्देश दिये।

    कार्य में लापरवाही बरतने वालों से लें स्पष्टीकरण

    मंत्री श्री राजपूत ने कहा किसानों के हितों से जुड़े इस मामले पर कि जिलेवार जानकारी तैयार करें और जिन जिलों ने निर्धारित समय-सीमा में कार्य नहीं किया है, उन्हें कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करें।

  • मुख्यमंत्री  चौहान पौध-रोपण के लिए जन-जन को कर रहे हैं प्रेरित

    मुख्यमंत्री चौहान पौध-रोपण के लिए जन-जन को कर रहे हैं प्रेरित

    भोपाल,18 नवंबर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ चौदह वर्षीय बालक विकास खरे ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बालक विकास से जीवन पर्यंत अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाने का संकल्प लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में शहतूत, खिरनी और सामिया केसिया के पौधे लगाए। बालक विकास खरे के परिवार के श्री ललित खरे, श्री ए.पी. खरे, सुश्री अर्चना खरे और श्री इशान खरे पौध-रोपण में सम्मिलित हुए।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रतिदिन पौधा लगाने के अपने संकल्प के क्रम में जन-जन को निरंतर पौध-रोपण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुनील साहू भी अपने जन्म-दिवस पर परिवार सहित पौध-रोपण में शामिल हुए। श्री साहू के साथ सामाजिक कार्यकर्ता श्री वैभव पवार तथा श्री साहू के परिवार के श्री देवेंद्र साहू, श्रीमती पार्वती साहू और श्रीमती सुशीला साहू ने भी पौध-रोपण किया।

  • भोपाल दुग्ध संघ द्वारा 50 टन मिठाई की रिकॉर्ड बिक्री

    भोपाल दुग्ध संघ द्वारा 50 टन मिठाई की रिकॉर्ड बिक्री

    भोपाल,17 नवंबर 2022 /
    भोपाल दुग्ध संघ ने दीपावली से अब तक सर्वाधिक 50 टन मिठाइयों की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। दुग्ध संघ ने गत वर्ष अपने ही बनाये गये 34 टन मिठाइयों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। साँची उत्पादों की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है कि दुग्ध संघ वर्ष 2019-20 में त्यौहारी सीजन में 10 से 15 टन मिठाइयों की बिक्री करता था, जो आज बढ़ कर 3 गुना से अधिक हो गई है।

    सहकारी दुग्ध मर्यादित संघ भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी.एस. तिवारी ने बताया कि संघ द्वारा भोपालवासियों को पर्याप्त दूध के साथ गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पाद भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इनमें घी, पेड़ा, ब्रजपेड़ा, शुगर-फ्री पेड़ा, सुगंधित दूध, रसगुल्ला, गुलाब-जामुन और मावा काफी लोकप्रिय है। यह माँग न केवल शहरी क्षेत्र में है बल्कि जिले के ग्रामीण अंचलों में भी काफी माँग बढ़ रही है।

    भोपाल दुग्ध संघ के क्षेत्र में साढ़े 15 सौ साँची पार्लर, बूथ और एजेंसी

    दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि लोगों का विश्वास साँची दूध के अलावा दुग्ध संघ द्वारा निर्मित दुग्ध उत्पादों के प्रति बढ़ा है। दुग्ध संघ के 1550 साँची पार्लर, साँची बूथ और एजेंसी संचालित है, जहाँ दूध, घी और दुग्ध उत्पाद आसानी से उपलब्ध हैं।

  • पशुपालन मंत्री पटेल का दौरा कार्यक्रम

    पशुपालन मंत्री पटेल का दौरा कार्यक्रम

    भोपाल,17 नवंबर 2022 /
    पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल 11 नवम्बर को इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय कृषि मेला के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। श्री पटेल देर रात भोपाल लौट आयेंगे।

  • लोगों की सेहत के साथ जनजातीय महिलाओं की आय को पुष्ट कर रहा है कड़कनाथ

    लोगों की सेहत के साथ जनजातीय महिलाओं की आय को पुष्ट कर रहा है कड़कनाथ

    भोपाल,17 नवंबर 2022 /
    महानगरों सहित बड़े शहरों में पौष्टिकता से भरपूर कड़कनाथ मुर्गे के लिये बढ़ती माँग के मद्देनजर राज्य शासन द्वारा जनजातीय महिलाओं के लिए कड़कनाथ पालन इकाई की स्थापना की जा रही है। हितग्राहियों को लगभग एक लाख रूपये की लागत से शेड, बर्तन, दाना, 100 चूजे और तकनीकी ज्ञान उपलब्ध कराया जा रहा है। ये 28 दिन के चूजे टीकाकरण के बाद हितग्राहियों को दिये जा रहे हैं। इससे इनकी मृत्यु दर न के बराबर है। अगर हितग्राही कड़कनाथ बेचने में समर्थ नहीं है, तो पशुपालन विभाग अंडे, मुर्गे आदि इनसे खरीद भी लेगा। कड़कनाथ को जीआई टैग मिला हुआ है।

    कड़कनाथ कुक्कुट पालन योजना के इस नवाचार में सतना जिले के उचेहरा विकासखंड के जनजातीय बाहुल्य ग्राम गोबरांव कला, पिथौराबाद, धनेह, जिगनहट, बांधी, मौहार और नरहटी में जनजातीय महिलाओं के लिये 30 कड़कनाथ कुक्कुट इकाइयाँ स्थापित की गई हैं। इन्हें पहले चरण में 40-40 कड़कनाथ चूजे और उच्च गुणवत्ता युक्त 58 किलोग्राम कुक्कुट आहार दिया गया है। हितग्राही रूमी कोल कहती हैं कि यह योजना हमारी खुशहाली लेकर आयी है। हमारे घर-परिवार को पौष्टिक आहार तो मिलेगा ही, हमारी आमदनी भी कई गुना बढ़ जायेगी।

    उल्लेखनीय है कि कड़कनाथ मुर्गे की त्वचा, पंख, माँस, खून सभी काला होता है। सफेद चिकन के मुकाबले इसमें कॉलेस्ट्रोल का स्तर काफी कम होता है, फेट की मात्रा कम होने से हृदय और मधुमेह के रोगियों के लिये बहुत फायदेमंद माना जाता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ कम वसा, प्रोटीन से भरपूर, हृदय-श्वास और एनीमिक रोगी के लिए लाभकारी है। अन्य मुर्गे और उनके अंडों की तुलना में यह काफी मँहगा होता है। इसका एक अंडा लगभग 30 रूपये और मुर्गा 900 से 1100 रूपये प्रति किलो में मिलता है। जबकि मुर्गी की कीमत इससे भी तीन गुना होती है।

    झाबुआ जिले में 106, अलीराजपुर में 87 और बड़वानी जिले में 117 महिला जनजातीय हितग्राहियों ने भी प्रथम चरण में कड़कनाथ पालन शुरू कर दिया है। इन जिलों में हितग्राहियों को कुक्कुट विकास निगम द्वारा 10×17 का शेड, बर्तन, 6 माह तक का दाना, वैक्सीनेटेड 50 चूजे दिये जा चुके हैं। झाबुआ में दूसरा चरण आरंभ हो गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना के क्रियान्वयन की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही ये जनजातीय महिलाएँ न केवल कड़कनाथ से अच्छी आय का सिलसिला आरंभ करेंगी बल्कि अपने बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ उज्ज्वल भविष्य भी सौंपेंगी।