Category: राज्य

  • आत्म-निर्भर भारत और विज्ञान के विकास के लिए तकनीकी का उन्नत होना जरूरी

    आत्म-निर्भर भारत और विज्ञान के विकास के लिए तकनीकी का उन्नत होना जरूरी

    भोपाल,18 नवंबर 2022 /
    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आत्म-निर्भर भारत एवं विज्ञान के विकास की परिकल्पना के साथ तकनीकी विकास की गति को बढ़ावा देना हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए और यही समय की माँग भी है। विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा बुधवार को दिल्ली में तीन दिवसीय इंडियन स्पेस कांग्रेस-2022 कॉन्फ्रेंस एवं एक्सपो के शुभारंभ-सत्र को संबोधित कर रहे थे।

    अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अगले 25 वर्षों के लिए एक रोडमैप पर चर्चा करने के लिए सैटकॉम इंडस्ट्री एसोसिएशन, एसआईए-इंडिया, अंतरिक्ष विभाग (इसरो), नीति आयोग, एनएसआईएल, दूर संचार विभाग, रक्षा मंत्रालय समेत कई भारतीय एवं विदेशी संस्थाओं के सहयोग से सम्मेलन एवं एक्सपो के पहला संस्करण 26 से 28 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इसमें उद्योग विशेषज्ञ, नीति निर्माता, कानूनी पेशेवर और शिक्षाविद द्वारा अंतरिक्ष क्षेत्र पर आगामी रणनीति, विभिन्न तकनीकी समस्याओं के निराकरण और तरीकों पर मंथन किया जायेगा।

    मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि हमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ अंत्योदय के सपने को साकार करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति को सक्षम बनाना है। श्री सखलेचा ने बताया कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और धर्म एक साथ चलते हैं। प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए इनका एक साथ अध्ययन किया जाना चाहिए।

    प्रथम सत्र में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष डॉ. सोमनाथ, संचार भवन के अध्यक्ष श्री राजारमन, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष श्री एएस किरण कुमार, सैटकॉम इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पावुलुरी सुब्बा राव उपस्थित थे।

  • क्रिस्प ने दिया माटी कला से जुड़े शिल्पकार और कारीगरों को कौशल विकास प्रशिक्षण

    क्रिस्प ने दिया माटी कला से जुड़े शिल्पकार और कारीगरों को कौशल विकास प्रशिक्षण

    भोपाल,18 नवंबर 2022 /
    क्रिस्प द्वारा द्वारा माटी कला से जुड़े शिल्पकार और कारीगरों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया। इस 15 दिवसीय रहवासी प्रशिक्षण में 30 प्रशिक्षणार्थियों को माटी कला के हुनर सिखाये गये। प्रशिक्षण के लिये सीहोर, देवास, भोपाल, राजगढ़ और सतना जिले से शिल्पकार और कारीगरों का चयन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान शिल्पकारों को नई तकनीक जैसे स्लिप कास्टिंग, इलेक्ट्रिक चाक व्हील पर कार्य करने के साथ इलाकई मिट्टी पर नए-नए प्रयोग करना सिखाया गया। इसमें हांडी, ग्लास, कटोरी, लैप शेड, कछुआ, टेराकोटा ज्वेलरी आदि निर्माण के गुर बताये गये।

    क्रिस्प के मुख्य विपणन अधिकारी श्री राजेश माहेश्वरी ने बताया कि प्रशिक्षण का समापन भोपाल हाट में राष्ट्रीय खादी उत्सव एवं राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में हुआ। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में पहुँचकर प्रशिक्षणार्थियों को इलेक्ट्रिक चाक व्हील का वितरण किया। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक चाक से आप सभी को वोकल फॉर लोकल को और आगे बढ़ाते हुए अपने लोकल उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक लेकर जाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएँ दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

  • म.प्र. स्थापना दिवस की श्रृंखला में 4 नवम्बर को रोजगार दिवस के साथ होंगी

    म.प्र. स्थापना दिवस की श्रृंखला में 4 नवम्बर को रोजगार दिवस के साथ होंगी

    भोपाल,18 नवंबर 2022 /
    प्रत्येक जिले में ओडीओपी के प्रचार के लिये जिला मुख्यालयों में सेमीनार, प्रशिक्षण गतिविधियाँ की जायेंगी, जिसमें उत्पादों की मार्केटिंग एवं छोटे उद्यमियों एवं उत्पादक कैसे निर्यात शुरू करें आदि विषयों पर चर्चा होगी। सेमीनार में ओडीओपी उत्पादों की सफलता की कहानियों और नवाचारों का प्रदर्शन किया जायेगा तथा ओडीओपी उत्पादों के सफल उद्यमियों को सम्मानित किया जायेगा। गुणवत्ता मानकों पर चर्चा होगी। जिले में अनुसंधान और विकास संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी। ओडीओपी उत्पादों में से “प्रवासी भारतीय दिवस” में आहार के लिये उत्पाद का चयन किया जायेगा। आईईसी, जीईएम, ई-बे एवं फ्लिपकार्ट पर ओडीओपी उत्पादकों को पंजीकृत करने के लिये हेल्प डेस्क स्थापित कर केम्प आयोजित किये जायेंगे।

    राज्य स्तरीय कार्यक्रम

    औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग तथा म.प्र. इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 4 नवम्बर को राज्य स्तरीय वेबिनार किया जायेगा, जिसमें ओडीओपी के लिये रणनीति, निर्यातक कैसे बनें, जेम पंजीकरण, इंडिया ट्रेड पोर्टल की जानकारी, इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट्स और अवसर विषयों पर प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री संजय शुक्ला एवं एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक श्री जॉन किंग्सले तथा विषय-विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जायेगी।

    उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 7 विभागों के तहत कई उत्पादों को ओडीओपी में चयनित किया गया है, जिसमें उद्यानिकी विभाग के 13 उत्पाद अदरक, अमरूद, आलू, केला, टमाटर, धनिया, प्याज, मटर, मिर्च, लहसुन, संतरा, सीताफल एवं हल्दी तथा वन विभाग के 3 उत्पाद टीक, बाँस एवं महुआ, पशुपालन विभाग के कड़कनाथ तथा कृषि विभाग के 7 उत्पाद कोदो, कुटकी, तुअर दाल, चना, बासमती चावल, चिन्नौर चावल, सरसों और आँवला, एमएसएमई के 6 उत्पाद कपड़ा जैकेट, कृषि उपकरण, रतलामी नमकीन, लकड़ी का फर्नीचर, सैंडस्टोन टाइल्स, कटनी स्टोन एवं कुटीर और ग्रामोद्योग के 7 उत्पाद कारपेट, गुड़, चंदेरी हैंडलूम, जरी जरदोजी, जूट उत्पाद, बाग प्रिंट, लकड़ी के खिलौने एवं बटिक प्रिंट को शामिल किया गया है।

  • सिस्को कंपनी से साइबर सिक्योरिटी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं छिंदवाड़ा महाविद्यालय के 63 विद्यार्थी

    सिस्को कंपनी से साइबर सिक्योरिटी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं छिंदवाड़ा महाविद्यालय के 63 विद्यार्थी

    भोपाल,18 नवंबर 2022 /
    आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के संकल्प के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग की स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना में निरंतर विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा और आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा के बीएससी अन्तिम वर्ष के 63 विद्यार्थी को सिस्को कम्पनी द्वारा साइबर सिक्योरिटी, अनइथिकल हैकिंग, प्रोटेक्शन फ्रॉम फेक मैसेज एंड फेक कॉल का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।

    कंपनी में मिलेगी जॉब

    शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा के प्रोफेसर एवं स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के छिंदवाड़ा संभागीय नोडल डॉ.पी.एन. सनेसर ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद कंपनी सभी विद्यार्थियों का साक्षात्कार लेगी। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कंपनी की नेटवर्किंग एवं साइबर सिक्योरिटी सेल में जॉब प्रदान जाएगी। प्रशिक्षण के आधार पर ये विद्यार्थी विभिन्न निजी कंपनियों के जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं और पीजी के लिए भी इसी प्रकार का विषय चुनने में सक्षम होंगे ।

    गौरतलब है कि शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा और सिस्को के बीच मई 2022 में एमओयू संपन्न हुआ है। इसके अनुसार कंपनी, महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। प्राचार्य डॉ. पी.आर. चंदेलकर ने बताया कि हम कॅरियर मार्गदर्शन योजना में विद्यार्थियों के कौशल उन्नयन एवं उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं। विद्याथिर्यों को प्रशिक्षण एनआईआईटी, छिंदवाड़ा में दिया जा रहा है। इस संस्थान के साथ भी महाविद्यालय का एमओयू हो चुका है। इसके तहत एनआईआईटी ने विद्यार्थियों को सर्वसुविधासंपन्न कम्प्यूटर लैब एवं इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई है।

  • कौमी एकता सप्ताह 19 से 25 नवम्बर तक मनाया जायेगा

    कौमी एकता सप्ताह 19 से 25 नवम्बर तक मनाया जायेगा

    भोपाल,18 नवंबर 2022 /
    राज्य शासन द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कौमी एकता सप्ताह 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक मनाया जायेगा। इस दौरान शांति, एकता, सद्भाव और राष्ट्रीय अखण्डता का संदेश फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियाँ की जायेंगी। सप्ताह के अंतिम दिन 25 नवम्बर झण्डा दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

    कौमी एकता सप्ताह मनाने संबंधी राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान नई दिल्ली द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। संस्थान द्वारा कौमी एकता सप्ताह के दौरान साम्प्रदायिक, जातीय, आतंकवादी घटनाओं में जो बच्चे अनाथ हुए हैं, उनके कल्याण के लिये स्वैच्छिक आधार पर वित्तीय सहायता प्राप्त की जाती है। संस्थान द्वारा विभिन्न शासकीय विभागों को झण्डे, पोस्टर्स, पेम्फलेट्स आदि भिजवा कर अधिक से अधिक वित्तीय सहायता का अनुरोध किया गया है।

  • एमएसएमई और स्टार्टअप्स को सक्षम बनाने देश की अग्रणी संस्थाओें के साथ एमओयू होगा

    एमएसएमई और स्टार्टअप्स को सक्षम बनाने देश की अग्रणी संस्थाओें के साथ एमओयू होगा

    भोपाल,18 नवंबर 2022 /
    प्रदेश में स्टार्टअप्स और एमएसएमई को व्यावसायिक एवं तकनीकी रूप से सक्षम तथा सुदृढ़ बनाने और विपणन के नये अवसर देने के उद्देश्य से देश की प्रतिष्ठित शासकीय/गैर-शासकीय संस्थाओं के साथ एमओयू होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 22 नवम्बर को दोपहर 2 बजे यह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के द्वितीय-सत्र में ओएनडीसी द्वारा एक कार्यशाला भी होगी।

    कार्यक्रम में 10 संस्थाओं के साथ एमओयू होंगे। इसमें भारत सरकार की संस्था ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के साथ भी एमओयू किया जायेगा। यह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग की एक पहल है। ओएनडीसी ओपन प्रोटोकॉल पर आधारित एक नेटवर्क है। यह मोबिलिटी, किराना, फूड आर्डर, डिलीवरी, होटल बुकिंग और यात्रा जैसे क्षेत्रों में स्थानीय वाणिज्य को मंच प्रदान करता है। इसका उद्देश्य नये अवसर पैदा करना, डिजिटल एकाधिकार पर अंकुश लगाना, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों तथा छोटे व्यापारियों का समर्थन करना और उन्हें ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाने में मदद करना है।

    ओएनडीसी के साथ एमओयू से प्रदेश की एमएसएमई और स्टार्टअप्स को लाभ एवं सहयोग प्राप्त होगा। इससे लघु उद्योग, स्टार्टअप्स और बाजार सहभागियों को प्रशिक्षित करने के लिये कार्यशालाओं के आयोजन में सहयोग मिलेगा। ओएनडीसी नेटवर्क पर संबंधित बाजार सहयोगियों को शामिल करने की सुविधा मिलेगी। इस नेटवर्क में अन्य मौजूदा प्रतिभागियों के साथ जुड़ने की सुविधा भी प्राप्त होगी।

    प्रदेश में स्टार्टअप्स एवं एमएसएमई को सक्षम बनाने के लिये राज्य शासन की नीतियों के फलस्वरूप अनुकूल वातावरण का निर्माण हुआ है। इस अनुकूल वातावरण का लाभ उठाते हुए अब प्रदेश में एक बेहतर ईको-सिस्टम निर्मित किया जाना है। इसके लिये स्टार्टअप्स एवं एमएसएमई से जुड़ी हुई या उनके लिये कार्य कर रही संस्थाओं का सहयोग लिया जाना आवश्यक है, जिससे सभी के सहयोग, सुझावों एवं विशेषज्ञता का लाभ प्रदेश को मिल सके और सबका साथ लेकर सबका विकास हो सके।

  • विश्व धरोहर सप्ताह 19 से 25 नवंबर तक

    विश्व धरोहर सप्ताह 19 से 25 नवंबर तक

    भोपाल,18 नवंबर 2022 /
    संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर 19 नवंबर, शाम 4 बजे राज्य संग्रहालय में विश्व धरोहर सप्ताह प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगी। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगी। मंत्री सुश्री ठाकुर पुरातत्व संचालनालय द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन भी करेंगी।

    प्रमुख सचिव संस्कृति और पर्यटन श्री शिव शेखर शुक्ला सुबह 11 बजे राज्य संग्रहालय में विश्व धरोहर सप्ताह संबंधी गतिविधियों का शुभारंभ करेंगे। सूचना आयुक्त श्री विजय मनोहर तिवारी भी उपस्थित रहेंगे। प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह में 19 नवंबर को राज्य के अधीन संग्रहालय और स्मारकों में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। साथ ही संचालनालय पुरातत्व द्वारा 19 से 25 नवंबर तक राज्य के विभिन्न संग्रहालयों में धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन के लिए व्याख्यानमाला और कार्यशाला होगी। साथ ही प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।

    राज्य संग्रहालय के कार्यक्रम में डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान भोपाल के निदेशक श्री प्रकाश परांजपे, जीवाजी विश्वविद्यालय के प्रो. एस.के. द्विवेदी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण दिल्ली के सेवानिवृत्त अधीक्षक डॉ. मेनुअल जोसेफ और अश्विनी शोध संस्थान उज्जैन के निदेशक डॉ. आर.सी. ठाकुर का व्याख्यान होगा।

  • कोबसे के दूसरे दिन ग्रुप डिशक्शन एवं साँची स्तूप भ्रमण हुआ

    कोबसे के दूसरे दिन ग्रुप डिशक्शन एवं साँची स्तूप भ्रमण हुआ

    भोपाल,18 नवंबर 2022 /
    म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड एवं महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में होटल पलाश रेसीडेन्सी, भोपाल के सभागृह में Council of Boards of School Education (कोबसे) की तीन दिवसीय 51वीं वार्षिक कान्फ्रेन्स के दूसरे दिन प्रथम सत्र में डॉ. चांद किरण सलूजा, डायरेक्टर संस्कृत प्रमोशन फाउण्डेशन, नई दिल्ली ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बच्चा एक बीज के रूप में होता है। जिस प्रकार से बीज को पृथ्वी में डालिए खाद, पानी, प्रकाश दीजिए तो उसका विकास होता है। उसी प्रकार से बच्चों को अच्छा व्यवहार, शिक्षा और ज्ञान देने से उसकी ऊर्जा स्वयं निखर कर बाहर आ जायेगी। शिक्षक और पैरेन्ट को चाहिए कि वह बच्चों की संवेदनाओं को समझे। यह महत्वपूर्ण बात है कि आप उसके सामर्थ को देखते हैं कि नहीं उसके दिल में आप बैठ सकते हैं कि नहीं।

    डॉ. सलूजा ने कहा कि बच्चे का क्या इंट्रेस्ट है किस चीज में उसका इंट्रेस्ट हैं यह देखना अति आवश्यक है। शिक्षक ने किताबें तो बहुत पढ़ी होंगी किन्तु विद्यार्थियों का चेहरा पढ़ना भी बहुत जरूरी है और बच्चों के प्रति संवेदनाएँ होना चाहिए। डॉ. सलूजा ने कहा कि पढ़ने-पढ़ाने में डूब जाना ही आचार कहलाता है। बच्चे ने क्या नहीं सीखा, क्यों नहीं सीखा और सबसे महत्वपूर्ण कैसे सीख सकता है इन प्रश्नों को खोजना ही, मूल्यांकन करना है। डॉ. सलूजा ने संस्कृत भाषा की महत्ता बताते हुए कहा कि – “जिस छात्र को संस्कृत भाषा आती है वह दुनिया की कोई भी भाषा सीखने और बोलने में सक्षम होता है।” कुछ लोग कहते हैं कि यह बच्चा पास नहीं हो सकता किन्तु वह बच्चा 85 प्रतिशत नम्बरों से पास हो जाता है। आप विषय के कन्टेन्ट कम कीजिए और छात्रों को बेसिक नॉलेज दीजिए। हमारा पूरा सिस्टम शिक्षा आधारित है। यदि हमें नॉलेज आया, विद्या आयी और हम मिलकर नहीं रहते हैं तो वह व्यर्थ है। इसलिए हमें मनुर्भव, मनुष्य बनने की शिक्षा देना चाहिए यह अत्यंत आवश्यक है।

  • मंत्री श्री भार्गव ने गढ़ाकोटा में 2 करोड़ 61 लाख रूपये के कार्यों का किया लोकार्पण

    मंत्री श्री भार्गव ने गढ़ाकोटा में 2 करोड़ 61 लाख रूपये के कार्यों का किया लोकार्पण

    भोपाल,18 नवंबर 2022 /
    लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने सागर जिले के गढ़ाकोटा नगर पंचायत क्षेत्र में 2 करोड़ 61 लाख रूपये लागत से शैक्षणिक संस्थाओं में भवन और अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया।

    मंत्री श्री भार्गव ने कहा है कि शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल गढ़ाकोटा क्षेत्र की पुरानी शैक्षणिक संस्था है। काफी समय से छात्राओं की बढ़ती संख्या के कारण अतिरिक्त कक्ष और विज्ञान संकाय में प्रयोगशाला की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। आज स्कूल में 73 लाख 87 हजार रूपये की लागत से निर्मित 3 अतिरिक्त कक्ष और 3 प्रयोगशाला कक्ष का लोकार्पण हुआ है। इसी कड़ी में लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल साबूलाल में एक करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से बनाये गये दो मंजिला भवन का भी लोकार्पण किया।

  • 770 मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के निर्माण/उन्नयन के लिए 121 करोड़ स्वीकृत

    770 मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के निर्माण/उन्नयन के लिए 121 करोड़ स्वीकृत

    भोपाल,18 नवंबर 2022 /
    नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि नागरिकों को अपने घर के नजदीक ही उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न नगरीय निकायों में 783 मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक स्वीकृत की गई हैं। इनमें से 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 770 संजीवनी क्लीनिक के नवीन निर्माण एवं उन्नयन और पहले से संचालित संजीवनी क्लीनिक एवं सिविल डिस्पेंसरी के उन्नयन के लिए 121 करोड़ 25 लाख रूपये आवंटित किये गये हैं। इनमें से 611 नवीन एवं 172 पूर्व से संचालित संजीवनी क्लीनिक हैं।