Category: राज्य

  • वरिष्ठ सचिव समिति का पुनर्गठन

    वरिष्ठ सचिव समिति का पुनर्गठन

    भोपाल, 23 नवंबर 2022 /
    राज्य शासन ने अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अजीत केसरी को वरिष्ठ सचिव समिति का सदस्य मनोनीत किया है। यह मनोनयन अपर मुख्य सचिव श्री मनोज गोविल के स्थान पर किया गया है। श्री गोविल की पदस्थापना केन्द्र सरकार के कारपोरेट कार्य मंत्रालय नई दिल्ली में सचिव पद पर हुई है।

    राज्य शासन द्वारा विभिन्न विभागों के विधायी प्रस्तावों का परीक्षण करने के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय वरिष्ठ सचिव समिति गठित है।

  • मुख्यमंत्री  चौहान ने खिरनी  करंज और हरसिंगार के पौधे लगाए

    मुख्यमंत्री चौहान ने खिरनी करंज और हरसिंगार के पौधे लगाए

    भोपाल, 23 नवंबर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में खिरनी, करंज और हरसिंगार के पौधे लगाए। कम्पनी सेक्रेटरी का कोर्स कराने वाली संस्था भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान (आई.सी.एस.आई.) के अध्यक्ष सी.एस. श्री विवेक नायक सहित सी.एस. सर्वश्री योगेश खाकरे, पी.के. राय, अमित जैन, अवधेश पाराशर, प्रणय पटेल, प्रवेश धवन, अरविंद तिवारी तथा मनीष पाटीदार पौध-रोपण में शामिल हुए।

    भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान द्वारा वन महोत्सव, रक्तदान शिविर, कॅरियर जागरूकता और स्वच्छता संबंधी अभियान संचालित किए जाते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ आकाशवाणी भोपाल के समाचार संपादक श्री संजीव शर्मा ने भी अपनी विवाह वर्षगाँठ पर पौध-रोपण किया।

  • सम्पूर्ण कायाकल्प आभियान के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

    सम्पूर्ण कायाकल्प आभियान के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

    भोपाल, 21 नवंबर 2022 /
    लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सभी सीएमएचओ और सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि सम्पूर्ण कायाकल्प अभियान के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि सभी कायाकल्प अभियान में प्रदेश की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं की अधो-संरचना को बेहतर और सुदृढ़ किया जाना सुनिश्चित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी बुधवार को मंत्रालय में संपूर्ण कायाकल्प अभियान में जिलों में किये जा रहे कार्यों की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। एसीएस स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को सामान्य एवं विशेष मरम्मत मद में राशि दी गई है। सामान्य मरम्मत में जन-भागीदारी और जन-प्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है। इसमें 1625 संस्थाओं द्वारा रंगाई-पुताई, मायनर रिपेयरिंग, प्लंबिंग कार्य, इलेक्ट्रिसिटी वायरिंग जैसे कार्य कराये गए हैं। विशेष मरम्मत में 1120 संस्थाओं में निविदा के माध्यम से वृहद मरम्मत कार्य जैसे छतों की वाटर प्रूफिंग, सीवेज मरम्मत, फ्लोरिंग, इलेक्ट्रिसिटी मेंटेनेंस, बाउंड्री वाल रिपेयर इत्यादि कार्य कराये गए।

  • स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन में जन-सहभागिता की भूमिका महत्वपूर्ण

    स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन में जन-सहभागिता की भूमिका महत्वपूर्ण

    भोपाल, 21 नवंबर 2022 /
    जन-सामान्य को जोड़ कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। प्रदेश में संजीवनी क्लीनिक मॉडल का नवाचार इसका प्रमाण है। स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की चुनौतियों को समुदाय के साथ साझा करते हुए, समुदाय के लोगों को दायित्वों के निर्वहन में भागीदार बना कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों का अधिक परिणाममूलक क्रियान्वन सुनिश्चित किया जा सकता है। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की चुनौतियों एवं नवाचार पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और विश फाउंडेशन द्वारा शनिवार को हुई। राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने यह विचार व्यक्त किए।

    संगोष्ठी में केन्द्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली राज्य की स्वास्थ्य संस्थाओं के अधिकारी, चिकित्सा विशेषज्ञ तथा विश फाउंडेशन के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। संगोष्ठी में भोपाल, इन्दौर और जबलपुर में संचालित शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। साथ ही संजीवनी क्लीनिक पर नॉलेज मैनेजमेंट डाक्यूमेंट का विमोचन भी किया गया।

    केन्द्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की अतिरिक्त आयुक्त डॉक्टर ज्योति रावत, प्रदेश के संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. पंकज जैन, संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. के.के. रावत और विश फाउंडेशन के सीनियर डायरेक्टर डॉ. राजेश खन्ना ने भी संबोधित किया।

  • ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ

    ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ

    भोपाल, 21 नवंबर 2022 /
    लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदाय करने की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने सोमवार को वीडियो कॉल पर बड़वानी जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल सेंधवा, अंजड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवती और उप स्वास्थ्य केन्द्र सालखेड़ा में पदस्थ चिकित्सकों और इन स्वास्थ्य संस्थाओं में उपचाररत मरीजों से वर्चुअली संवाद किया। उन्होंने मरीजों के हालचाल जाने और स्वास्थ्य केन्द्रों में उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

    स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने चिकित्सकों से संवाद कर कायाकल्प अभियान में की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में भी जाना। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और उपचार देने के लिये संकल्पबद्ध है। इसी क्रम में स्वास्थ्य संस्थाओं के लिये राज्य-व्यापी कायाकल्प अभियान चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि कायाकल्प अभियान में अस्पताल भवन की मरम्मत सहित अन्य कार्यों को करवाया गया है। पलंग और बिस्तर सहित अन्य जरूरी सामग्री प्राप्त हुई है। इससे अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है। सालखेड़ा उप स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ने केन्द्र में आने वाले मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र पर 16 से 18 मरीज उपचार लेने के लिए रोजाना आते हैं। मरीजों की जानकारी टेलीमेडिसीन द्वारा जिला स्तर के चिकित्सा विशेषज्ञों को दी जाती है और उनसे मिले परामर्श अनुसार उपचार दिया जा रहा है। उप स्वास्थ्य केन्द्र पर ब्लड-प्रेशर और डायबिटीज की जाँच कर उपचार भी उपलब्ध कराया जाता है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श से उपचार प्राप्त होना प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

    स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बड़वानी जिले के सेंधवा सिविल अस्पताल, अंजड़ सिविल अस्पताल और भवती प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजों से चर्चा कर अस्पताल में मिल रहे उपचार और सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। मरीजों ने बताया कि उन्हें अस्पताल में बेहतर उपचार मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बड़वानी जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा की। मरीजों ने बताया उन्हें जिला अस्पताल से नि:शुल्क दवाइयाँ और भोजन मिल रहा है। रोजाना बिस्तर की चादर बदली जाती है। अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों का व्यवहार भी अच्छा है।

  • एमएसएमई तथा स्टार्टअप्स को सक्षम बनाने देश की अग्रणी 10 कंपनियों के साथ होगा एमओयू

    एमएसएमई तथा स्टार्टअप्स को सक्षम बनाने देश की अग्रणी 10 कंपनियों के साथ होगा एमओयू

    भोपाल, 21 नवंबर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 22 नवंबर को इंदौर के ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर में स्टार्टअप पॉलिसी के तहत देश की प्रतिष्ठित शासकीय एवं गैर-शासकीय 10 संस्था के साथ एमओयू होगा। प्रदेश में स्टार्टअप्स और एमएसएमई को व्यावसायिक एवं तकनीकी रूप से सक्षम तथा सुदृढ़ बनाने और विपणन के नये अवसर देने के उद्देश्य से एमओयू किये जा रहे हैं। स्टार्टअप्स एवं एमएसएमई से जुड़ी या उनके लिये कार्य कर रही संस्थाओं का सहयोग लिये जाने के दृष्टिगत यह महत्वपूर्ण पहल है।

    कार्यक्रम में भारत सरकार की संस्था ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के साथ भी एमओयू किया जायेगा। यह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग की एक पहल है। ओएनडीसी ओपन प्रोटोकॉल पर आधारित एक नेटवर्क है। यह मोबिलिटी, किराना, फूड आर्डर, डिलीवरी, होटल बुकिंग और यात्रा जैसे क्षेत्रों में स्थानीय वाणिज्य को मंच प्रदान करता है। इसका उद्देश्य नये अवसर पैदा करना, डिजिटल एकाधिकार पर अंकुश लगाना, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों तथा छोटे व्यापारियों का समर्थन करना और उन्हें ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाने में मदद करना है।

    ओएनडीसी के साथ एमओयू से प्रदेश की एमएसएमई और स्टार्टअप्स को लाभ एवं सहयोग प्राप्त होगा। इससे लघु उद्योग, स्टार्टअप्स और बाजार सहभागियों को प्रशिक्षित करने के लिये कार्यशालाओं के आयोजन में सहयोग मिलेगा। ओएनडीसी नेटवर्क पर संबंधित बाजार सहयोगियों को शामिल करने की सुविधा मिलेगी। इस नेटवर्क में अन्य मौजूदा प्रतिभागियों के साथ जुड़ने की सुविधा भी प्राप्त होगी।

    प्रदेश में स्टार्टअप्स एवं एमएसएमई को सक्षम बनाने के लिये राज्य शासन की नीतियों के फलस्वरूप अनुकूल वातावरण का निर्माण हुआ है। इस अनुकूल वातावरण का लाभ उठाते हुए अब प्रदेश में एक बेहतर ईको-सिस्टम निर्मित किया जाना है। इसके लिये स्टार्टअप्स एवं एमएसएमई से जुड़ी हुई या उनके लिये कार्य कर रही संस्थाओं का सहयोग लिया जाना आवश्यक है, जिससे सभी के सहयोग, सुझावों एवं विशेषज्ञता का लाभ प्रदेश को मिल सके और सबका साथ लेकर सबका विकास हो सके।

  • डिप्रेशन के विरूद्ध जन-जागरूकता के प्रयास सराहनीय  मुख्यमंत्री

    डिप्रेशन के विरूद्ध जन-जागरूकता के प्रयास सराहनीय मुख्यमंत्री

    भोपाल, 21 नवंबर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि डिप्रेशन के बारे में जन-जागरूकता के प्रयास महत्वपूर्ण हैं। इस समस्या से युवाओं को बचाना बहुत आवश्यक है। प्रयास यह होना चाहिए कि डिप्रेशन की समस्या हो ही नहीं पाए। दौड़ के आयोजन और अन्य जागरूकता गतिविधियों से लोगों को डिप्रेशन से बचाने के कार्य से जुड़ी संस्था हिमालय नाइट के प्रयास अनुकरणीय हैं।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवाओं द्वारा डिप्रेशन के विरूद्ध विश्व की सबसे लम्बी रिले दौड़ का प्रयास सराहनीय है। करीब 8 हजार किलोमीटर की दौड़ में 30 धावक शामिल हैं। चंडीगढ़ से 10 नवम्बर को रवाना यह दौड़ 19 नवम्बर को श्री महाकाल लोक की परिक्रमा भी कर आई है। प्रतिदिन 250 किलोमीटर की दूरी तय की जा रही है। यह दौड़ 24 घंटे चलती है। कुल 36 दिन तक दौड़ निरंतर चलेगी। इस दौड़ के मार्ग में हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और अन्य प्रांत शामिल हैं। रिले दौड़ नई दिल्ली में समाप्त होगी। आज भोपाल पहुँचे धावक दल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ स्मार्ट उद्यान में भी पौध-रोपण में हिस्सा लिया।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री संदीप आर्य, धावक दल के एक दिव्यांग सदस्य सहित चार बेटियों से चर्चा भी की। पौध-रोपण के दौरान धावक दल के सदस्यों ने डिप्रेशन के विरुद्ध प्रारंभ अभियान की जानकारी दी।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डिप्रेशन के विरूद्ध किए जा रहे प्रयासों के लिए दल के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज गुलमोहर और आंवला के पौधे रोपे।

  • मुख्यमंत्री  चौहान ने  मानिका बत्रा को दी बधाई

    मुख्यमंत्री चौहान ने मानिका बत्रा को दी बधाई

    भोपाल, 21 नवंबर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी सुश्री मानिका बत्रा को थाईलैण्ड के बैंकाक में एशियाई टेबल टेनिस कप में कांस्य पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि सुश्री मानिका ने पहली भारतीय खिलाड़ी के रूप में एशियाई टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में पहुँच कर इतिहास रचा। उनकी उपलब्धि सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुश्री मानिका के उज्ज्‍वल भविष्य की कामना की है।

  • मुख्यमंत्री ने खाटला पंचायत में बताये पेसा एक्ट के अधिकार

    मुख्यमंत्री ने खाटला पंचायत में बताये पेसा एक्ट के अधिकार

    भोपाल, 21 नवंबर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान ने कुक्षी के मंडी प्रांगण में पेसा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आयोजित खाटला पंचायत में 4 जनपद के 40 ग्राम पंचायत के सरपंचो को सम्बोधित करते हुए पेसा एक्ट के प्रावधानों के बारे में सरपंचों से सीधी बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल, जंगल और जमीन के अधिकारों के साथ ही अन्य कई अधिकार भी ग्राम सभाओं को दिए गए हैं। अब आप लोगों को गाँव को सशक्त बनाना है। आप सब अपनी पंचायतों में पेसा एक्ट के बारे में बताएं। फैसला अब ग्राम सभाओं में होना है। इसलिए गाँव के लोगों में इसके विभिन्न पहलू के बारे में आपको भी जागरूकता लानी है।

    खाटला पंचायत के दौरान बाग के सरपंच श्री धर्मेंद्र बामनिया ने ग्राम सभाओं को व्यापक रूप से अधिकार संपन्न बनाने के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया। निसरपुर के सरपंच श्री अंतिम पटेल ने भी धन्यवाद दिया। इस दौरान सांसद श्री वीडी शर्मा और क्षेत्रीय सांसद श्री छतरसिंह दरबार भी उपस्थित रहे।

  • पेसा एक्ट से होगा जनजातीय समुदाय का आर्थिक-सामाजिक सशक्तिकरण : मुख्यमंत्री

    पेसा एक्ट से होगा जनजातीय समुदाय का आर्थिक-सामाजिक सशक्तिकरण : मुख्यमंत्री

    भोपाल, 21 नवंबर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पेसा एक्ट जनजातीय भाई-बहनों की आर्थिक, सामाजिक उन्नति और उन्हें सशक्त एवं अधिकार सम्पन्न बनाने के लिये लागू किया गया है। यह एक्ट समाज के सभी नागरिकों के हित में है। किसी भी गैर-जनजातीय समाज के नागरिक के खिलाफ नहीं है। पेसा एक्ट अनुसूचित क्षेत्र में गाँव में लागू होगा, यह एक्ट शहर में लागू नहीं होगा। हमारे जो भी जनजातीय भाई-बहन विकास की दौड़ में पीछे रह गये हैं, पेसा एक्ट उन्हें मजबूत बनायेगा।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान धार जिले के कुक्षी में पेसा जागरूकता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। यहाँ उन्होंने 4 जनपद की 40 ग्राम पंचायत के सरपंचों से चारपाई पर बैठ कर पेसा एक्ट के नियमों के संबंध में संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कुक्षी से क्रान्तिसूर्य जननायक टंट्या भील गौरव यात्रा को पूजन के बाद रवाना किया और यात्रा में स्वयं शामिल भी हुए।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जल, जंगल और जमीन पर सबका अधिकार होना चाहिये। पेसा एक्ट के नियमों के अनुसार अब पटवारी और वन विभाग के बीट गार्ड को गाँव की जमीन का नक्शा, खसरा, बी-1 नकल वर्ष में एक बार गाँव में लाकर ग्राम सभा में दिखाना होगा, जिससे जमीन के रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी न कर सके। यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो ग्राम सभा को रिकॉर्ड को सुधारने की अनुशंसा करने का अधिकार होगा। पटवारी को ग्राम सभा की बैठक में भूमि संबंधी डिटेल्स पढ़ कर सुनानी होगी।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेसा एक्ट के नियम में प्रावधान है कि शासन की योजना के किसी भी प्रोजेक्ट में किये जाने वाले सर्वे और भू-अर्जन के लिये ग्राम सभा की अनुमति आवश्यक होगी। किसी भी जनजातीय नागरिक की भूमि छल-कपट और बलपूर्वक अब कोई हड़प नहीं सकेगा। यदि कोई ऐसा करता है, तो ग्राम सभा को उसे वापस करवाने का अधिकार रहेगा। उन्होंने कहा कि बहला-फुसला कर धर्मान्तरण कराने और फिर जनजातीय समाज की जमीन हड़प लेने की कोशिश नहीं होने दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खनिज की खदान, जिसमें रेत, गिट्टी पत्थर की खदान शामिल है, के ठेके देना है या नहीं, इसका निर्णय ग्राम सभा द्वारा किया जायेगा। खदान पर पहला अधिकार सोसायटी, फिर गाँव की बहन-बेटी और उसके बाद पुरुष का होगा।