Category: राज्य

  • मुख्यमंत्री ने बैंगलुरू में लगाया आम का पौधा

    मुख्यमंत्री ने बैंगलुरू में लगाया आम का पौधा

    भोपाल ,24 नवम्बर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बैंगलुरू स्थित होटल ताज यशवंतपुर परिसर में आम का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान “मध्यप्रदेश में निवेश अवसर” विषय पर उद्योगपतियों और निवेशकों से संवाद तथा उन्हें जनवरी 2023 में इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित करने के लिए बैंगलुरू प्रवास पर हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रतिदिन पौध-रोपण के अपने संकल्प के क्रम में निरंतर पौध-रोपण कर रहे हैं।

  • मध्यप्रदेश में सभी क्षेत्रों के उद्योग और निवेश के लिए पर्याप्त संभावनाएँ

    मध्यप्रदेश में सभी क्षेत्रों के उद्योग और निवेश के लिए पर्याप्त संभावनाएँ

    भोपाल ,24 नवम्बर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए पर्याप्त लैंड बैंक उपलब्ध है। मध्यप्रदेश, पावर सरप्लस राज्य है, दिल्ली की मेट्रो ट्रेन भी मध्यप्रदेश के सोलर प्लांट से चल रही है। प्रदेश में पानी की पर्याप्त उपलब्धता है। स्किल्ड मेन पावर के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर है, प्रदेश के लोग शांति से कार्य करने में विश्वास रखते हैं, हमारी ब्यूरोक्रेसी भी प्रो-एक्टिव है। यह सब बिन्दु औद्योगिक विकास और निवेश के लिए हमारी ताकत है। राज्य सरकार उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार अपनी विभिन्न नीतियों में जरूरी बदलाव करने के लिए सहमत है। प्रदेश में सभी क्षेत्रों के उद्योग और निवेश के लिए पर्याप्त संभावनाएँ मौजूद हैं। उद्योगपति एंव निवेशक आएँ, बातचीत करें और उद्योग तथा प्रदेश की प्रगति में सहभागी बने। मुख्यमंत्री श्री चौहान बैंगलुरू में “मध्यप्रदेश में निवेश अवसर” पर संवाद सत्र को संबोधित कर रहे थे।

    बैंगलुरू के होटल ताज यशवंतपुर में संवाद सत्र में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा, विभिन्न उद्योगपति और निवेशक सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निवेशकों से यह संवाद मात्र कर्मकांड नहीं है, अपितु प्रदेश के विकास की तड़प, जिद, जुनून और जज्बे से उत्पन्न भावना है जिसे व्यवहारिक रूप देने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इन्दौर में 11 और 12 जनवरी 2023 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रही है। इससे पहले 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन होगा, जिसमें 80 से अधिक देशों में निवास कर रहे प्रवासी भारतीय सम्मिलित होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे और राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल होंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्योगपतियों और निवेशकों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश और उद्योग लगाने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श कर समिट में उद्योगपति एवं निवेशक अपनी भावी योजनाओं को निर्णायक रूप देंगे, इस विश्वास के साथ ही मैं आपको आमंत्रित कर रहा हूँ। मध्यप्रदेश के उज्जैन में श्री महाकाल लोक की अद्भुत सृष्टि हुई है, प्रदेश टाईगर स्टेट, लेपर्ड स्टेट और चीता स्टेट भी है। आप प्रदेश में आएँ, निवेश की ओर निर्णायक रूप से आगे बढ़ें और प्रदेश की विविधता से परिचित हों, यही आग्रह है।

  • मुख्यमंत्री  ने बैंगलुरू में उद्योगपतियों और निवेशकों से वन-टू-वन भेंट की

    मुख्यमंत्री ने बैंगलुरू में उद्योगपतियों और निवेशकों से वन-टू-वन भेंट की

    भोपाल ,24 नवम्बर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बैंगलुरू में “मध्यप्रदेश में निवेश अवसर” संवाद सत्र में विभिन्न उद्योगपतियों और निवेशकों से वन-टू-वन बातचीत की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में निवेश की संभावनाओं से उद्योगपतियों को अवगत कराया और उन्हें जनवरी माह में इन्दौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित किया।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान की उद्योगपतियों से प्रदेश में उद्योग स्थापना तथा रोजगार के अवसर सृजित करने पर चर्चा हुई। उन्होंने इन्फोसिस के सह संस्थापक तथा एक्सिलर वेंचर्स के श्री क्रिस गोपालकृष्णन, कू-एप के को-फाउंडर श्री अप्रमेय राधाकृष्णन, सीरो फार्मा के निदेशक श्री वाई मधुसूदन रेड्डी, नेच्युरल फार्मा के प्रबंध संचालक श्री अनुराग अग्रवाल, ई-इन्फोचिप्स के निदेशक श्री तरुण बजाज से भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वंडरला होली-डे लिमिटेड के श्री उल्लास कामथ, विस्टरोन इन्फोकॉम मैन्युफैक्चरिंग के प्रबंध संचालक श्री नारायण एम, एयर एशिया एयर लाइन्स के राष्ट्रीय प्रमुख श्री सुरेश नायक, इन्फोसिस के श्री नीलाद्री, आईटीसी एन्फोटेक के श्री कौशिक रे, क्वाडज़ेन के संस्थापक और अध्यक्ष श्री सी.एस. राव, एससीएम टेक्सटाइल्स के प्रबंध निदेशक श्री पी.पी.के. परमशिवम्, वोल्वो ग्रुप के श्री कमल बाली तथा जैक्सन ग्रुप के श्री समीर गुप्ता से भी चर्चा की। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पर केन्द्रित ”द फ्यूचर रेडी स्टेट” फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

  • भोपाल में स्व. कैलाश जोशी की प्रतिमा स्थापित होगी  मुख्यमंत्री  चौहान

    भोपाल में स्व. कैलाश जोशी की प्रतिमा स्थापित होगी मुख्यमंत्री चौहान

    भोपाल ,24 नवम्बर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री कैलाश जोशी ने सार्वजनिक जीवन में प्रतिमान गढ़ते हुए भारत माता के लिए जीवन समर्पित कर दिया। उनका जीवन प्रेरणा का दीप स्तंभ है, जो युवाओं को राह दिखाता रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. श्री जोशी की स्मृति को चिर-स्थायी बनाए रखने के लिए बागली जिला देवास सहित राजधानी भोपाल में उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने भोपाल में रहकर सांसद, नेता प्रतिपक्ष और अन्य दायित्वों का निर्वहन किया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी की पुण्य-तिथि पर उन्हें आदरांजलि अर्पित कर संत स्मरण दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. कैलाश जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में देवास जिले के चार शासकीय भवनों का वर्चुअली लोकार्पण किया। इन भवनों का नाम स्व. कैलाश जोशी के नाम पर रखा गया है। ये भवन देवास जिले की बागली और सतवास के शासकीय महाविद्यालय और लोहारदा एवं बागली कृषि उपज मंडी के भवन हैं। कार्यक्रम में देवास जिले के जन-प्रतिनिधियों ने भी ऑनलाइन सहभागिता की।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बागली में निर्माणाधीन बस स्टेंड का नामकरण भी स्व. कैलाश जी के नाम पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. श्री जोशी के परिवार द्वारा पुण्य-तिथि कार्यक्रम को आने वाले वर्ष में नया स्वरूप दिया जाएगा। उन्हें याद करना सिर्फ जोशी परिवार नहीं बल्कि समाज और सरकार का भी दायित्व है। स्व. कैलाश जी की स्मृति में समाज के सहयोग से कार्यक्रम कर नई पीढ़ी तक उनके जीवन और आदर्शों की जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. कैलाश जी ने संत की परिभाषा को चरितार्थ किया। उनके जीते जी आम जन ने उन्हें संत की उपाधि से विभूषित किया। उनका कृतित्व खुद यह संदेश देता है कि जियो तो ऐसे जियो। वे सहज, सरल होते हुए भी महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनहित में रौद्र रूप धारण करने में पीछे नहीं रहते थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. जोशी जी ज्ञान का भण्डार थे। वे एक चिंतक और अध्ययनशील व्यक्तित्व के धनी थे। आने वाली पीढ़ियों के लिए वे एक प्रेरक पुरुष के रूप में हमारे सामने आते हैं।

  • जनजातीय प्रकोष्ठ पेसा एक्ट के पालन की सतत मॉनीटरिंग करे

    जनजातीय प्रकोष्ठ पेसा एक्ट के पालन की सतत मॉनीटरिंग करे

    भोपाल ,24 नवम्बर 2022 /

    राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि जनजातीय प्रकोष्ठ द्वारा पेसा एक्ट के पालन एवं प्रगति की सतत मॉनीटरिंग की जाए। जनजातीय क्षेत्र और लोगों के विकास के लिए बजट का समुचित उपयोग करना सुनिश्चित किया जाए। राज्यपाल श्री पटेल ने जनजातीय प्रकोष्ठ की बैठक में पेसा एक्ट, सिकल सेल एनीमिया निर्मूलन अभियान, विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए दुधारू पशु वितरण, टी.बी. मुक्त मध्यप्रदेश अभियान, क्षमादान, प्रकरण वापसी एवं सनसनीखेज़ अपराध, छात्रवृत्ति एवं छात्र आवास सहायता योजना और जनजाति कार्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की।

    राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि पेसा एक्ट प्रदेश के सभी 89 अनुसूचित जनजाति विकासखण्डों में लागू है। इसके प्रावधानों का पूरी तरह पालन कराना सुनिश्चित कराए। ग्राम सभा का समयावधि में गठन हो तथा ग्राम सभा नियमाधीन कार्यवाही करे, इसकी मॉनिटरिंग की जाए। साहूकार किसी भी स्थिति में जनजातियों का शोषण न कर पाएँ। प्रवासी मजदूरों का रिकॉर्ड संधारित किया जाये। केन्द्र सरकार की तरह राज्य सरकार भी प्रवासी मजदूरों की जानकारी रखने के लिए पोर्टल विकसित करे।

    राज्यपाल ने कहा कि झाबुआ एवं अलीराजपुर में सिकल सेल एनीमिया के सर्वे के आंकड़ों का क्रॉस वेरीफिकेशन करवा कर सभी पीड़ितों का प्राथमिकता से इलाज कराया जाए। सभी पीड़ितों को समय पर दवाइयाँ एवं ब्लड ट्रांसफ्यूजन की उचित व्यवस्था की जाये। सिकल सेल एनीमिया पीड़ित को दिव्यांग सर्टिफिकेट दिलाने के लिए उचित कार्यवाही की जाए। सिकल सेल एनीमिया का आयुर्वेद एवं होम्योपैथी से इलाज के लिए भी उचित कदम उठाए जाएँ।

    राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयों द्वारा गोद लिए गए ग्रामों में हर साल नये ग्राम जोड़े जाएँ। साथ ही प्राइवेट विश्वविद्यालयों को भी स्वेच्छा से ग्रामों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाये। सभी योजनाओं के डेटा को पोर्टल पर समय पर अपलोड किया जाये, जिससे समय पर उचित कार्यवाही की जा सके। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि चयनित शिक्षकों की समय पर नियुक्ति कराई जाए।

    राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि स्व-सहायता समूहों से अधिकाधिक जनजातीय महिलाओं को जोड़ा जाए। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण एवं उत्पादों के विपणन की उचित व्यवस्था की जाए। जनजाति युवाओं को उनके आस-पास के उद्योग परिसरों की आवश्यकता के आधार पर कौशल प्रशिक्षण दिलाया जाए, जिसमें उन्हें रोजगार एवं स्व-रोजगार के लिए अधिक दूर न जाना पड़े।

    अध्यक्ष जनजातीय प्रकोष्ठ श्री दीपक खांडेकर ने प्रकोष्ठ की आगामी प्राथमिकताओं की जानकारी दी। राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री डी.पी. आहूजा, जनजातीय प्रकोष्ठ के सदस्य सचिव श्री बी.एस. जामोद, विधि विशेषज्ञ श्री भग्गू सिंह रावत, विषय-विशेषज्ञ डॉ. दीपमाला रावत और विधि सलाहकार श्री विक्रांत सिंह कुमरे सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

  • वाणिज्यिक कर छापों में 92 करोड़ रूपये की कर चोरी पकड़ी

    वाणिज्यिक कर छापों में 92 करोड़ रूपये की कर चोरी पकड़ी

    भोपाल, 23 नवंबर 2022 /
    वाणिज्यिक कर विभाग ने डाटा एनालिटिक्स, डाटा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और टैक्स रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की रिपोर्ट का उपयोग करते हुए व्यवसायियों के यहाँ छापे की कार्रवाई कर टैक्स चोरी पकड़ी है। कई व्यापारियों से मौके पर कर जमा करवाया गया।

    सभी छापों में लगभग 92 करोड़ रूपये की कर चोरी पाई गई। मौके पर ही 12 करोड़ 64 लाख रूपये कार्रवाई के दौरान जमा करवाये गये है। आयुक्त वाणिज्यिक कर श्री लोकेश कुमार जाटव के निर्देशन में शहडोल, इन्‍दौर, टीकमगढ़ एवं नीमच जिलों के आयरन एंड स्टील सेक्टर और पान मसाला के चिन्हित 11 व्यवसाइयों के 19 व्‍यवसायिक एवं निवास स्‍थल पर अलग-अलग समय पर छापे की कार्रवाई की गई।

    टैक्स रिसर्च एन्ड एनालिसिस विंग (TRAW) इन्‍दौर एवं एंटी इवेजन ब्‍यूरो जबलपुर द्वारा जीएसटी पोर्टल, ई-वे बिल पोर्टल एवं चलित वाहनों की जाँच के अनुक्रम में ब्यौहारी जिला-शहडोल के एक व्यवसायी मेसर्स दुर्गा हार्डवेयर के 5 वाहनों पर अलग-अलग समय पर बिना ई-वे बिल के लोहा एवं सरिया परिवहन पर धारा 68 में शास्ति की कार्यवाही की गई।

    गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर ब्‍यौहारी जिला शहडोल स्थित मेसर्स दीन दयाल गुप्‍ता, मेसर्स दुर्गा हार्डवेयर, मेसर्स पुरूषोत्‍तम दास आशीष कुमार गुप्‍ता एवं मेसर्स श्री दुर्गा ट्रेडर्स के चलित वाहनों की जाँच की गई। चारों व्यवसायी के यहाँ सर्च में कागजात जप्त किये गये और इनकी फर्मों से कुल 80 लाख रूपये से अधिक की राशि जमा करायी गयी।

    “टैक्स रिसर्च एन्ड एनालिसिस विंग” (TRAW) इन्‍दौर के अनुसार नीमच स्थित व्‍यवसाई मेसर्स जी.आर. इंफ्राप्जेक्टस द्वारा एनएचएआई से वर्क्‍स कॉन्‍ट्रेक्‍ट प्राप्‍त कर रोड़ निर्माण का कार्य किया जाता है। फर्म द्वारा गलत तरीके से आईटीसी क्‍लेम कर इनवर्टेड ड्यूटी स्‍ट्रक्‍चर निर्मित कर आईटीसी एकत्र की गई है। फर्म द्वारा अर्थ वर्क के कार्य में 5 प्रतिशत एवं 12 प्रतिशत के बजाय 18 प्रतिशत की दर से अधिक इनपुट लिया गया है। प्‍लांट एंड मशीनरी तथा केपिटल गुड्स के अंतर्राज्यीय स्‍टॉक ट्रांसफर पर न के बराबर मूल्‍यह्रास किया गया है। इस प्रकार पुरानी मशीनों पर भी अधिक आईटीसी प्राप्‍त की गई है।

    इस आधार पर कार्यवाही कर 5 करोड़ 95 लाख रूपये एवं प्रथम सुनवाई के बाद 3 करोड़ 80 लाख रूपये कुल 9 करोड़ 75 लाख रूपये मौके पर जमा करवाये गये। “टैक्स रिसर्च एन्ड एनालिसिस विंग” (TRAW) एवं गोपनीय सूत्रों से प्राप्‍त शिकायत के आधार पर इन्‍दौर स्थित व्‍यवसाई मेसर्स राधा ट्रेडर्स, मेसर्स लक्ष्‍मी इंटरप्राईजेस, मेसर्स ह‍नी ट्रेडर्स, मेसर्स गोल्‍डन पान मसाला एवं मेसर्स शिवम इंटरप्राइजेस, सियागंज इंदौर पर माह अगस्‍त, 2022 में इन्‍दौर सियागंज स्थित थोक बाजार में पान मसाला, सिगरेट के 5 व्‍यवसाइयों पर कर चोरी की संभावना के आधार पर एक साथ कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मौके पर एक करोड़ 9 लाख रूपये जमा करवाए गए।

  • डिफॉल्टर व्यवसाइयों के विरूद्ध जीएसटी अधिनियम में की जाए कार्यवाही

    डिफॉल्टर व्यवसाइयों के विरूद्ध जीएसटी अधिनियम में की जाए कार्यवाही

    भोपाल, 23 नवंबर 2022 /
    आयुक्त वाणिज्यिक कर श्री लोकेश कुमार जाटव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि निर्धारित समय-सीमा में नियमानुसार विवरण-पत्र प्रस्तुत नहीं होने की स्थिति में डिफॉल्टर व्यवसाइयों के विरूद्ध जीएसटी अधिनियम के प्रावधान अनुसार कार्यवाही की जाए। श्री जाटव ने सभी पंजीकृत व्यवसाइयों से आग्रह किया है कि वे अपने विवरण-पत्र एवं कर राशि का भुगतान निर्धारित समय सीमा में करें, जिससे ब्याज/शास्ति जैसी कार्यवाही से बचा जा सके।

    वाणिज्यिक कर आयुक्त ने इंदौर में विभागीय अधिकारियों के कार्य की समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिए। बैठक में वृत्त कार्यालय एवं संभागीय कार्यालयों को दिए गए राजस्व लक्ष्य तथा उनके द्वारा प्राप्त राजस्व एवं वृत्त कार्यालयों में पंजीयत व्यवसाइयों द्वारा प्रस्तुत विवरण-पत्रों की समीक्षा की गई। राजस्व लक्ष्य की पूर्ति नहीं करने वाले संभाग एवं वृत्त कार्यालयों को वित्तीय वर्ष की शेष अवधि में राजस्व लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जीएसटी अधिनियम के अंतर्गत प्रस्तुत किये जा रहे विवरण पत्रों की समीक्षा भी की गई। बैठक में सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

  • आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के उपयोग से पकड़ी कर चोरी

    आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के उपयोग से पकड़ी कर चोरी

    भोपाल, 23 नवंबर 2022 /
    वाणिज्यिक कर विभाग बड़े शहरों के साथ तहसील स्तर पर भी कर चोरी करने वाले व्यवसायियों पर कार्यवाही कर रहा है। इसी कड़ी में होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा, शिवपुरी एवं मंदसौर में ऐसे व्यावसायियों पर कार्यवाही की गई है जो अपना वास्तविक टर्नओवर छुपाकर पंजीयन नहीं कर रहे हैं। मेसर्स पवन ट्रेडर्स सिवनी मालवा से राशि 20 लाख रूपये एवं मेसर्स माणिक पान मसाला भोपाल से राशि 4.60 लाख रूपये जमा कराई गयी।

    इसी प्रकार माल के परिवहन के दौरान विभिन्न वाहनों की जांच के लिये चलाए गये विशेष अभियान में आयरन एण्ड स्टील एवं पान मसाला के 166 वाहनों पर कार्रवाई कर राशि 2 करोड़ 97 लाख रूपये एवं माह सितम्बर, 2022 में 34 व्यवसायियों से मौके पर कार्यवाही करते हुए 11 करोड़ 69 लाख रूपये, इस तरह कुल राशि 14 करोड़ 66 लाख रूपये जमा कराई गयी।

    वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा वृहद् स्तर जी.एस.टी. पोर्टल एवं अन्य विभागों के डाटाबेस का उपयोग करते हुए पर डाटा एनालिसिस का कार्य किया जा रहा है। आयुक्त कार्यालय स्थित डाटा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में डाटा साइंस एवं डाटा माइनिंग की आधुनिक तकनीक का उपयोग कर किया जा रहा है।

    आयुक्त श्री लोकेश कुमार जाटव ने पान मसाला, सिगरेट, कंस्ट्रक्शन एवं सीमेन्ट सेक्टर से संबंधित व्यावसायियों का डाटा विश्लेषण कराने के बाद कर चोरी में संलग्न व्यवसायियों पर इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, सिंगरौली, उमरिया एवं शाजापुर के 11 व्यवसायियों को चिन्हित कर लगभग 60 से 70 अधिकारियों द्वारा अलग-अलग स्थान एवं समय पर छापे की कार्रवाई की गयी।

    भोपाल स्थित सीमेन्ट के व्य‍वसायी महक इंटरप्राईजेज एवं कंस्ट्रक्शन सर्विस के व्यवसायी मेसर्स ईशान बिल्डर एण्ड् डेवलपर्स, जिला सिंगरौली स्थित सीमेन्ट के व्यवसायी मेसर्स यू.सी. जायसवाल, कंस्ट्रक्श न व्यवसायी मेसर्स आईडियल इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव लिमिटेड सिंगरौली तथा पान मसाला के व्यवसायी मेसर्स मोहित एजेन्सी, जबलपुर, अयांश ट्रेडर्स इन्दौर, मेसर्स डे टू डे ट्रे‍डर्स शाजापुर, मेसर्स मामाजी एजेन्सी उमरिया, मेसर्स विशाल ट्रे‍डर्स उमरिया तथा मेसर्स श्री गणपतलाल ओमकारलाल अग्रवाल एण्ड कंपनी, इन्दौर पर कार्रवाई की गयी। इस प्रकार सभी छापों में लगभग 12 करोड़ रूपये का कर अपवंचन प्राथमिक रूप से पाया गया, जिसमें मौके पर कार्रवाई करते हुए राशि रूपये 7 करोड़ जमा कराये गये।

  • वाणिज्यिक कर विभाग की बड़ी कार्रवाई,160 व्यवसायिक स्थानों पर छापा

    वाणिज्यिक कर विभाग की बड़ी कार्रवाई,160 व्यवसायिक स्थानों पर छापा

    भोपाल, 23 नवंबर 2022 /
    वाणिज्यिक कर विभाग के “टैक्स रिसर्च एन्ड एनालिसिस विंग” ने डाटा एनालिटिक्स का उपयोग कर फटाका का व्यवसाय करने वाले प्रदेश के 22 जिलों के 61 व्यवसाइयों के 160 व्यावसायिक स्थानों पर छापे की कार्यवाही की। सभी छापों में लगभग 35 से 40 करोड़ यपये की कर चोरी पकड़ी एवं कार्रवाई के दौरान 6 करोड़ रूपये जमा कराए गए। वाणिज्यिक कर आयुक्त श्री लोकेश कुमार जाटव के निर्देशन में 22 जिलों में एक साथ छापे की कार्यवाही में 160 अधिकारियों का दल और 450 सहयोगी शामिल थे।

    इन पर की गई कार्यवाही का ब्यौरा

    इन्दौर जिले में मेसर्स सतनाम फायर वर्क्स, मेसर्स क्लासिक फायर वर्क्स, मेसर्स सांई बाबा एजेंसी, मेसर्स श्री लक्ष्मी फायर वर्क्स, मेसर्स विजय ट्रेडर्स, मेसर्स संजय राखी एंड फटाका हाउस, मेसर्स खेमा फायर वर्क्स, मेसर्स प्रभु फायर वर्क्स, मेसर्स श्री सुंदरम एजेंसी, मेसर्स खेमा एजेंसी, मेसर्स रवि फायर वर्क्स, मेसर्स उज्जवला फायर वर्क्स, देवास जिले में मेसर्स मालवा फायर वर्क्स, मेसर्स मांगीलाल छगनिराम फारय वर्क्स, उज्जैन जिले में मेसर्स बालाजी फायर वर्क्स, धार जिले में मेसर्स बुरहानी फायर वर्क्स, मंदसौर जिले में मेसर्स सतनाम ट्रेडर्स भानपुरा, नीमच जिले में मेसर्स हुजेफा अबुजराली, भोपाल जिले में मेसर्स नेशनल फायर वर्क्स, मेसर्स आर.के. फटाका हाउस, मेसर्स महालक्ष्मी ट्रेडर्स, मेसर्स एम.पी. फायर वर्क्स, मेसर्स महादेव फायर वर्क्स, मेसर्स कालू फटाका सेंटर, मेसर्स आकाश फायर वर्क्स, बैतूल जिले में मेसर्स शिवशक्ति इंटर प्राईजेस, हरदा जिले में मेसर्स एच.जी. फायर वर्क्स, मेसर्स दाता फायर वर्क्स, विदिशा जिले में मेसर्स ओम हार्डवेयर स्टोर, ग्वालियर जिले में मेसर्स महाराजा केमिकल, गुरूकृपा फायर वर्क्स, मेसर्स मोनी ट्रेडर्स, मेसर्स आर.के. फायर वर्क्स, मेसर्स बांके बिहारी ट्रेडर्स, मेसर्स कैलादेवी फायर वर्क्स, गुना जिले में मेसर्स राजेश ट्रेडिंग कंपनी और शिवपुरी जिले में मेसर्स नवोदित खण्डेलवाल के संस्थान में छापामार कार्यवाही की गई।

    इसी प्रकार जबलपुर जिले में मेसर्स तान्या एजेंसी, मेसर्स एम.के. ट्रेडर्स, मेसर्स जय दुर्गा स्पार्क्स, मेसर्स जय शांई बाबा स्पार्क्स, मेसर्स संस्कृति मार्केटिंग, मेसर्स मोहित ट्रेडिंग, मेसर्स स्वास्तिक ट्रेडर्स, मेसर्स प्रदीप मार्केटिंग, मण्डला जिले में मेसर्स दरयानामल घानूमल, मेसर्स दरयानामल घन्नुमल एंड संस, कटनी जिले में मेसर्स कृष्णा फायर वर्क्स, मेसर्स आशीष ट्रेडर्स, मेसर्स श्री आकाश कुमार पोपटानी (यू.आर.डी.), खण्डवा जिले में मेसर्स के.सी.सी. फायर वर्क्स, सागर जिले में मेसर्स बनवारी इलेक्ट्रिक एंड सुधारक, मेसर्स वरायटी स्टोर्स, रीवा जिले में के.जी. ट्रेडर्स, बालाघाट जिले में विजय सेल्स, मेसर्स वाधवानी एजेंसी, छिंदवाड़ा जिले में मेसर्स खण्डेलवाल जनरल स्टोर्स, मेसर्स भानुप्रकाश फायर वर्क्स, मेसर्स भारतीय बारूद उद्योग, मेसर्स ओम प्रकाश फायर वर्क्स और सतना जिले में मेसर्स गरिमा ट्रेडर्स के संस्थान में कार्रवाई की गई।

    विभाग की डेटा एनालिसिस टीम द्वारा किये गये डेटा के सूक्ष्म विश्लेषण के आधार पर कर अपवंचन में संलग्न व्यवसाइयों पर विभाग द्वारा लगातार सेक्टर वाइज प्रभावी कार्रवाई की जा रही है, जो जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा वृहद् स्तर पर डाटा एनालिटिक्स का कार्य किया जा रहा है। विभाग के इंदौर मुख्यालय में डाटा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गयी है।

  • गुजरात सामान्य निर्वाचन 2022 में म.प्र. के सीमावर्ती जिले अलीराजपुर एवं झाबुआ में शराब की बिक्री

    गुजरात सामान्य निर्वाचन 2022 में म.प्र. के सीमावर्ती जिले अलीराजपुर एवं झाबुआ में शराब की बिक्री

    भोपाल, 23 नवंबर 2022 /
    गुजरात विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए सीमावर्ती जिला अलीराजपुर एवं झाबुआ में शराब बिक्री पर प्रतिबंध एवं शुष्क दिवस घोषित किए जाने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग ने आदेश जारी किया है।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि गुजरात राज्य की सीमा से लगे प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में चरणानुसार मद्यनिषेध संबंधी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। मतदान क्षेत्र में किसी निर्वाचन के लिए मतदान समाप्त होने के लिए नियत समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटे की अवधि के दौरान उस मतदान क्षेत्र के भीतर किसी होटल, आहार गृह, मधुशाला में अथवा किसी अन्य सार्वजनिक तथा निजी स्थान में कोई भी स्पिरिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न विक्रय किया जाएगा न दिया जाएगा और न वितरित किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति जो उपबंधों का उल्लंघन करेगा उसे 6 माह का कारावास या 2 हजार रुपये जुर्माना या दोनों से दंडनीय होगा।

    जिला निर्वाचन अधिकारियों को इन बिंदुओं का पालन कराना होगा

    गुजरात राज्य के सीमावर्ती जिलों की सीमा से 3 किलोमीटर की दूरी तक मतदान के समाप्त होने के निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व से व मतगणना तिथि को क्षेत्र की शराब की दुकानें बंद रखी जाएगी तथा शराब बिक्री पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाएगा। साथ ही मतदान क्षेत्र में शराब के परिवहन की संभावना न रहे, ऐसे प्रयास किए जाएंगे।

    मदिरा की दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और अन्य सेलिंग प्वाइंट/सर्विस प्वाइंट आदि में शुष्क दिवस के आदेशों में उल्लेख अनुसार दिनांकों में किसी को भी शराब बिक्री एवं सेवा की अनुमति नहीं होगी।

    गैर मालिकाना क्लब, होटल, रेस्टोरेंट आदि तथा ऐसे होटल जिनके पास विभिन्न श्रेणी की मदिरा प्राप्त करने तथा प्रदाय करने के लाइसेंस उपलब्ध है, इन्हें भी शुष्क दिवस के आदेशानुसार शराब बिक्री/सेवा की अनुमति नहीं होगी।

    निर्देश में उल्लेख है कि उक्त अवधि के दौरान व्यक्तियों द्वारा शराब के भंडारण में कटौती की जाए तथा बिना लाइसेंस परिसर में शराब के भंडारण पर आबकारी कानून में प्रावधानित प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाए। उल्लेखनीय है कि गुजरात राज्य में कुल 182 सीटों पर 2 चरण में सामान्य निर्वाचन 2022 कार्यक्रम जारी किया गया है। एक और 5 दिसंबर को मतदान एवं 8 दिसंबर को मतगणना होनी है।