Category: राज्य

  • मुरैना में अवैध पम्प कनेक्शनों एवं बिजली चोरी रोकने सघन चेकिंग अभियान

    मुरैना में अवैध पम्प कनेक्शनों एवं बिजली चोरी रोकने सघन चेकिंग अभियान

    भोपाल ,28 नवम्बर 2022 /
    मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मुरैना में अवैध सिंचाई पम्प कनेक्शनों एवं बिजली चोरी की रोकथाम के लिये वृहद स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में कंपनी द्वारा मुरैना क्षेत्र में टीमें बनाकर अधिकारियों और कर्मचारियों को फील्ड में भेजा जा रहा है और अवैध पम्प कनेक्शनों तथा बिजली का अनधिकृत उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

    मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक संचारण संधारण वृत्त मुरैना श्री पी.के. शर्मा ने बताया है कि रबी सीजन में विद्युत की मांग में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए कंपनी द्वारा अवैध कनेक्शनों की जाँच और अनधिकृत बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाकर कनेक्शनों को नियमित कराया जा रहा है। साथ ही अनधिकृत उपयोग करने वालों के खिलाफ विद्युत अधिनियम-2003 की धारा 126 एवं 135 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

    गौरतलब है कि कंपनी द्वारा रबी सीजन की मांग को देखते हुए अस्थाई कनेक्शनों के लिये राशि निर्धारित कर दी गई है। कृषकों को सिंचाई के लिये 24 घंटे के अंदर अस्थाई पम्प कनेक्शन दिये जा रहे हैं।

    मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कृषक उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें। कंपनी द्वारा सभी मैदानी अधिकारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध कनेक्शनों को नियमित करने के साथ ही कृषक उपभोक्ताओं को 24 घंटे के अंदर निर्धारित राशि पर अस्थाई सिंचाई पम्प कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किये गये हैं। बिजली चोरी के मामलों में विद्युत अधिनियम-2003 की धारा 126,135 एवं 138 के तहत बनने वाले मुकदमों और अप्रिय कार्रवाई से बचें। इन धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही के प्रावधान हैं। दोषी उपभोक्ताओं को जेल भी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि बिजली चोरी के प्रकरणों में आरोप सिद्ध पाये जाने पर जुर्माना या कारावास या दोनों सजाओं का प्रावधान है।

  • वन मंत्री डॉ.शाह ने सड़क दुर्घटना में तीन कर्मचारियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

    वन मंत्री डॉ.शाह ने सड़क दुर्घटना में तीन कर्मचारियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

    भोपाल ,28 नवम्बर 2022 /
    वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने वन विभाग के तीन कर्मचारियों की सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक निधन होने पर शोक व्यक्त किया है। डॉ.शाह ने शोक संतप्त परिवार को भेजे शोक संदेश में कहा है कि विभाग के इन कर्त्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों की मृत्यु की खबर सुनकर वे स्तब्ध हैं। डॉ. शाह ने कहा कि पदीय दायित्वों के निर्वहन के दौरान ही यह सड़क दुर्घटना दुखद है। मंत्री श्री शाह ने दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति देने की प्रार्थना की है।

    उल्लेखनीय है कि वन विभाग के कर्मचारी डिप्टी रेंजर श्री जगदीश मारू, वनरक्षक सूर्यकांत मेहरा एवं वनरक्षक हिमांशु वर्मा का शासकीय कार्य से नवारा रेंज जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में रविवार को निधन हुआ।

  • मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में मध्यांचल भवन परिसर में रोपा आँवले का पौधा

    मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में मध्यांचल भवन परिसर में रोपा आँवले का पौधा

    भोपाल ,28 नवम्बर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली प्रवास के दौरान मध्यांचल भवन परिसर में पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आँवले का पौधा लगाया और श्रमदान भी किया।

    आँवला स्वास्थ्यवर्धक और औषधीय गुण वाला पौधा है। इसके पेड़ की पत्तियाँ, तने और छाल का उपयोग भी विभिन्न औषधियाँ बनाने में किया जाता है।

  • तेलंगाना सरकार के धान खरीदी का मॉडल छत्तीसगढ़ सरकार को अपनाना चाहिए:- जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर

    रायपुर 27 नवंबर 2022/

     

    छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य और महासमुंद के जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने अपने तेलंगाना प्रवास के दौरान नालगोंडा जिला के गोलगुड़ा धान अनाज खरीदी केन्द्र में तेलंगाना सरकार द्वारा किये जा रहे समर्थन मूल्य में धान खरीदी व्यवस्था का अवलोकन किया।
    जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने कहा कि तेलंगाना सरकार 32 क्विटल (80 बोरी 40 किलो भरती में ) प्रति एकड़ धान न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदी करता है। किसानों को प्रोत्साहन राशि 10 हजार रुपये प्रति एकड़ सालाना दो किस्तों में 5-5 हजार रुपये जुलाई और दिसम्बर माह में देते है। सोसाइटी में धान खरीदी होते ही सीधा ट्रक लोड कर राइसमिल को भेज दिया जाता है जिसे सोसायटी को कोई नुकसान नहीं होती है किसानों को खेती के लिए बिजली और पानी तेलंगाना सरकार पूर्णतः मुफ्त दे रही है। जिस कारण से केन्द्र सरकार का तेलंगाना सरकार का केन्द्रीय पुल का चावल नहीं लेने का का भी दबाव बना रहता है फिर भी अपनी व्यवस्था से सरकार किसानों का अनाज खरीदी कर रही है।

    बुनियादी कृषि सहकारी समिति लिमिटेड गोलगुडा धान अनाज खरीद केंद्र में नालगोंडा रामगिरि कलेक्टर द्वारा किसानों से अपील करता हुआ बैनर लगा है जिसमें लिखा है- 1) धान लाते ही किसान अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। 2) अनाज को इस प्रकार सुखाकर लावें कि उसमें नमी की मात्रा 17% से अधिक न हो। 3) किसान अनाज लाते समय जमीन की पासबुक आधार कार्ड, बैंक खाते की फोटो कॉपी लेकर आएं। 4) खरीदे जाने तक अनाज की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी किसानों की है। 5) किसानों को (पट्टा) नहीं दिया जाता है। 6) न्यूनतम समर्थन मूल्य ग्रेड ‘ए’ प्रकार : रु. 2060/- सामान्य प्रकार : रु. 2040/-
    तेलंगाना सरकार की धान खरीदी व्यवस्था को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपनाया जाना चाहिए जिससे किसानों का दाना-दाना धान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक सके और किसानों को बाजार पर निर्भर रहना न पड़े।

  • आत्म-निर्भर भारत और विज्ञान के विकास के लिए तकनीकी का उन्नत होना जरूरी

    आत्म-निर्भर भारत और विज्ञान के विकास के लिए तकनीकी का उन्नत होना जरूरी

    भोपाल ,25 नवम्बर 2022 /
    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आत्म-निर्भर भारत एवं विज्ञान के विकास की परिकल्पना के साथ तकनीकी विकास की गति को बढ़ावा देना हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए और यही समय की माँग भी है। विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा बुधवार को दिल्ली में तीन दिवसीय इंडियन स्पेस कांग्रेस-2022 कॉन्फ्रेंस एवं एक्सपो के शुभारंभ-सत्र को संबोधित कर रहे थे।

    अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अगले 25 वर्षों के लिए एक रोडमैप पर चर्चा करने के लिए सैटकॉम इंडस्ट्री एसोसिएशन, एसआईए-इंडिया, अंतरिक्ष विभाग (इसरो), नीति आयोग, एनएसआईएल, दूर संचार विभाग, रक्षा मंत्रालय समेत कई भारतीय एवं विदेशी संस्थाओं के सहयोग से सम्मेलन एवं एक्सपो के पहला संस्करण 26 से 28 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इसमें उद्योग विशेषज्ञ, नीति निर्माता, कानूनी पेशेवर और शिक्षाविद द्वारा अंतरिक्ष क्षेत्र पर आगामी रणनीति, विभिन्न तकनीकी समस्याओं के निराकरण और तरीकों पर मंथन किया जायेगा।

    मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि हमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ अंत्योदय के सपने को साकार करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति को सक्षम बनाना है। श्री सखलेचा ने बताया कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और धर्म एक साथ चलते हैं। प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए इनका एक साथ अध्ययन किया जाना चाहिए।

    प्रथम सत्र में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष डॉ. सोमनाथ, संचार भवन के अध्यक्ष श्री राजारमन, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष श्री एएस किरण कुमार, सैटकॉम इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पावुलुरी सुब्बा राव उपस्थित थे।

  • म.प्र. स्थापना दिवस की श्रृंखला में 4 नवम्बर को रोजगार दिवस के साथ होंगी

    म.प्र. स्थापना दिवस की श्रृंखला में 4 नवम्बर को रोजगार दिवस के साथ होंगी

    भोपाल ,25 नवम्बर 2022 /
    प्रत्येक जिले में ओडीओपी के प्रचार के लिये जिला मुख्यालयों में सेमीनार, प्रशिक्षण गतिविधियाँ की जायेंगी, जिसमें उत्पादों की मार्केटिंग एवं छोटे उद्यमियों एवं उत्पादक कैसे निर्यात शुरू करें आदि विषयों पर चर्चा होगी। सेमीनार में ओडीओपी उत्पादों की सफलता की कहानियों और नवाचारों का प्रदर्शन किया जायेगा तथा ओडीओपी उत्पादों के सफल उद्यमियों को सम्मानित किया जायेगा। गुणवत्ता मानकों पर चर्चा होगी। जिले में अनुसंधान और विकास संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी। ओडीओपी उत्पादों में से “प्रवासी भारतीय दिवस” में आहार के लिये उत्पाद का चयन किया जायेगा। आईईसी, जीईएम, ई-बे एवं फ्लिपकार्ट पर ओडीओपी उत्पादकों को पंजीकृत करने के लिये हेल्प डेस्क स्थापित कर केम्प आयोजित किये जायेंगे।

    राज्य स्तरीय कार्यक्रम

    औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग तथा म.प्र. इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 4 नवम्बर को राज्य स्तरीय वेबिनार किया जायेगा, जिसमें ओडीओपी के लिये रणनीति, निर्यातक कैसे बनें, जेम पंजीकरण, इंडिया ट्रेड पोर्टल की जानकारी, इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट्स और अवसर विषयों पर प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री संजय शुक्ला एवं एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक श्री जॉन किंग्सले तथा विषय-विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जायेगी।

    उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 7 विभागों के तहत कई उत्पादों को ओडीओपी में चयनित किया गया है, जिसमें उद्यानिकी विभाग के 13 उत्पाद अदरक, अमरूद, आलू, केला, टमाटर, धनिया, प्याज, मटर, मिर्च, लहसुन, संतरा, सीताफल एवं हल्दी तथा वन विभाग के 3 उत्पाद टीक, बाँस एवं महुआ, पशुपालन विभाग के कड़कनाथ तथा कृषि विभाग के 7 उत्पाद कोदो, कुटकी, तुअर दाल, चना, बासमती चावल, चिन्नौर चावल, सरसों और आँवला, एमएसएमई के 6 उत्पाद कपड़ा जैकेट, कृषि उपकरण, रतलामी नमकीन, लकड़ी का फर्नीचर, सैंडस्टोन टाइल्स, कटनी स्टोन एवं कुटीर और ग्रामोद्योग के 7 उत्पाद कारपेट, गुड़, चंदेरी हैंडलूम, जरी जरदोजी, जूट उत्पाद, बाग प्रिंट, लकड़ी के खिलौने एवं बटिक प्रिंट को शामिल किया गया है।

  • सिस्को कंपनी से साइबर सिक्योरिटी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं छिंदवाड़ा महाविद्यालय के 63 विद्यार्थी

    सिस्को कंपनी से साइबर सिक्योरिटी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं छिंदवाड़ा महाविद्यालय के 63 विद्यार्थी

    भोपाल ,25 नवम्बर 2022 /
    आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के संकल्प के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग की स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना में निरंतर विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा और आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा के बीएससी अन्तिम वर्ष के 63 विद्यार्थी को सिस्को कम्पनी द्वारा साइबर सिक्योरिटी, अनइथिकल हैकिंग, प्रोटेक्शन फ्रॉम फेक मैसेज एंड फेक कॉल का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।

    कंपनी में मिलेगी जॉब

    शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा के प्रोफेसर एवं स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के छिंदवाड़ा संभागीय नोडल डॉ.पी.एन. सनेसर ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद कंपनी सभी विद्यार्थियों का साक्षात्कार लेगी। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कंपनी की नेटवर्किंग एवं साइबर सिक्योरिटी सेल में जॉब प्रदान जाएगी। प्रशिक्षण के आधार पर ये विद्यार्थी विभिन्न निजी कंपनियों के जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं और पीजी के लिए भी इसी प्रकार का विषय चुनने में सक्षम होंगे ।

    गौरतलब है कि शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा और सिस्को के बीच मई 2022 में एमओयू संपन्न हुआ है। इसके अनुसार कंपनी, महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। प्राचार्य डॉ. पी.आर. चंदेलकर ने बताया कि हम कॅरियर मार्गदर्शन योजना में विद्यार्थियों के कौशल उन्नयन एवं उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं। विद्याथिर्यों को प्रशिक्षण एनआईआईटी, छिंदवाड़ा में दिया जा रहा है। इस संस्थान के साथ भी महाविद्यालय का एमओयू हो चुका है। इसके तहत एनआईआईटी ने विद्यार्थियों को सर्वसुविधासंपन्न कम्प्यूटर लैब एवं इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई है।

  • रीवा में रोजगार मेला 284 विद्यार्थियों का चयन

    रीवा में रोजगार मेला 284 विद्यार्थियों का चयन

    भोपाल ,25 नवम्बर 2022 /
    स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना में रीवा के शासकीय रणमत सिंह महाविद्यालय (टीआरएस) में गुरुवार को रोजगार मेले में पीजी एवं यूजी अंतिम वर्ष के 284 विद्यार्थियों का प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया है। मेले में शामिल मारूति सुजुकी गुड़गाँव, गूगल पे, पेटीएम, बजाज एलायंस, एलआईसी एवं आईसीसीआई प्रोडेंशियल जैसी कंपनियों ने दस्तावेज एवं कॉउंसलिंग के आधार पर इन विद्याथिर्यों का चयन किया है।

    सभी चयनित विद्यार्थियों को एक सप्ताह के भीतर कंपनी के हेडक्वार्टर बुलाया जाएगा। जहाँ उनके साक्षात्कार एवं कॉउंसलिंग के बाद दस्तावेजों का वैरीफिकेशन होगा। इसके बाद अंतिम रूप से चयनित युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किये जायेंगे। महाविद्यालय में एक काउंसिलंग स्टॉल भी लगाया गया, जहाँ विशेषज्ञों द्वारा मेले में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की शैक्षणिक पृष्ठभूमि एवं संकाय के आधार पर कॅरियर मार्गदर्शन किया गया।

    फील्ड ऑफिसरट्रेनी एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के लिए चयन

    रोजगार मेले में कुल 653 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया। मेले में कुल 13 कंपनियां शामिल हुई। कंपनी के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों के प्राथमिक साक्षात्कार एवं दस्तावेजों के आधार पर उनका चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को फील्ड ऑफीसर, ट्रेनी एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव आदि का जॉब प्रदान किया जाएगा। इनका वेतन 12 हजार से 21 हजार प्रतिमाह रहेगा।

  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 में महाविद्यालयीन विद्यार्थी बनेंगे वॉलेंटियर

    खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 में महाविद्यालयीन विद्यार्थी बनेंगे वॉलेंटियर

    भोपाल ,25 नवम्बर 2022 /
    प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के 5वें संस्करण का आयोजन 31 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक 8 अलग-अलग जिलों में किया जा रहा है। इस खेल महाकुंभ में महाविद्यालयीन विद्यार्थी वॉलेंटियर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित है।

    खेलों इंडिया यूथ गेम्स भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और खरगौन में होंगे। इसमें शासकीय महाविद्यालयों के एनसीसी एवं एनएसएस के विद्यार्थी वॉलेंटियर के रूप में काम करेंगे। खेलो इंडिया में‍विभिन्न राज्यों के लगभग 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे है। विभिन्न प्रांतों से आए इन खिलाड़ियों की सुविधा के लिए उच्च शिक्षा विभाग बहु-भाषी विद्यार्थियों को वॉलेंटियर के लिए प्राथमिकता देगा। इसके अतिरिक्त शासकीय महाविद्यालयों के खेलों से जुडे विद्यार्थी भी अपना पंजीयन करा सकते है।

    खेलों इंडिया गेम्स की ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया के बाद 1 से 5 दिसम्बर तक महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर पर पंजीकृत विद्यार्थियों के सत्यापन और चयन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। 15 दिसम्बर से इन चयनित वालिंटियर्स को विशेषज्ञों द्वारा एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। चयनित वॉलेंटियर्स खेल आयोजन के दौरान जिलों में निर्धारित स्थान पर सुबह 7 से शाम 7 बजे तक उपस्थित रहेंगे।

  • मुख्यमंत्री ने पर्यावरण प्रेमी संस्था के सदस्यों के साथ लगाए पौधे

    मुख्यमंत्री ने पर्यावरण प्रेमी संस्था के सदस्यों के साथ लगाए पौधे

    भोपाल ,25 नवम्बर 2022 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में अशोक, शहतूत, केसिया और सामिया के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ भोपाल के पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा ने अपने जन्म-दिन पर पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री शर्मा को पुष्प-गुच्छ दे कर बधाई दी।

    पर्यावरण प्रेमी संस्था के सदस्यों ने भी लगाए पौधे

    मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सामाजिक संस्था “मन्नत सोशल वेलफेयर समिति” के सदस्यों ने भी पौध-रोपण किया। संस्था की सुश्री रूचि दिलबागी, अजीत सबलोक, विभा चौकसे, निकिता, सर्वश्री नीरज पाण्डे, पीयूष शर्मा, अमित सबलोक, पर्व सबलोक और मन्नत सबलोक ने भी पौधे लगाए।

    संस्था पर्यावरण-संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है और प्लास्टिक का प्रयोग रोकने के लिए कपड़े के थैले बाँटने का कार्य भी किया जा रहा है। संस्था द्वारा पुराने वस्त्र, किताबों और खिलौनों का वितरण जरूरतमंद परिवारों को किया जाता है। आनंदम केन्द्र के संचालन के साथ जन-जागरूकता की गतिविधियाँ भी संचालित की जाती हैं।