नई दिल्ली,16 जनवरी 2023 /
हिंदुस्तान वालो, अब तो मान लो। बेचारे आडवाणी जी तो कब से कह रहे थे कि असली सेकुलर तो उनके संघ परिवार वाले ही हैं। बाकी सब तो नकली पंथनिरपेक्ष यानी स्यूडो सेकुलर हैं। बाबरी मस्जिद को, जो बाबर की तो छोड़ो, मस्जिद तक नहीं थी, बल्कि ढांचा भर थी और वह भी विवादित, जब मंदिर वहीं बनाएंगे का रामलला से, संघ-बंधुओं का जो गैर-चुनावी प्रामिस था, उसे पूरा करने के लिए टुकड़ा-टुकड़ा कर के हटाया गया था, उसके बाद तो अडवाणी जी ने हजारों बार यह बात कही थी। और तो और पाकिस्तान में जिन्ना की मजार पर फूल चढ़ाकर उन्हें भी अपना जैसा असली सेकुलर बताने के बाद भी, बार-बार अडवाणी जी ने यही बात कही थी। हाय! आडवाणी जी भगवाइयों के ‘‘मुख’’ से ‘‘आशीर्वाद-मंडल’’ हो गए, पर तुमने उनकी बात मानकर नहीं दी तो नहीं ही दी। पर अब तो जाग्रत हिंदुओं के भगवान नंबर तीन, भागवत जी ने भी कह दी है कि मुसलमान भी चाहें तो हिंदुस्तान में रह सकते हैं। बस जरा सी नजर नीची रखें, फिर तो चाहे घर वापसी किए बिना, मुसलमान बनकर भी हिंदुस्तान में रह सकते हैं! अब उनके असली सेकुलर होने का तुम्हें और क्या सबूत चाहिए, हिंदुस्तान वालो? बेचारे भगवाइयों की और कितनी परीक्षा लोगे! जाग्रत हिंदुओं धीरज की यूं परीक्षा पर परीक्षा और कब तक; अब तो अडवाणी युग खत्म होकर, अडानी युग भी आ गया!
Category: NCR
-
नज़र झुका के चलो, जाग्रत हिंदू से बच-बचा के चलो
-
गर्लफ्रेंड के हाथ-पैर तोड़कर सड़क पर फेंका
फरीदाबाद ,11 नवंबर 2022 /
मुजेसर थाना पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर उसके दोस्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हत्या की वजह का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। फरीदाबाद में डबुआ चौक निवासी 19 वर्षीय युवती की उसके दोस्त ने संजय कॉलोनी में बुधवार देर रात गली में घसीटते हुए तेजधार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवती रातभर गली में तड़पती रही। युवती को भाई ने गुरुवार सुबह अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। मुजेसर थाना पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर उसके दोस्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हत्या की वजह का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। बताया गया कि जिस वक्त रोशनी नामक युवती पर युवक हमला कर रहा था, उस वक्त वहां फैक्ट्री के दो कर्मचारियों ने उसे रोका था। युवक ने दोनों को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।इसके बाद हमलावर युवक युवती के हाथ-पैर तोड़कर फरार हो गया। युवती गुरुवार सुबह करीब 530 बजे तक गली में घायलावस्था में पड़ी रही। जब वहां से कुछ राहगीर गुजरे तो युवती ने उनसे मदद की गुहार लगाई। इस पर उन्होंने युवती की उसके भाई से फोन पर बात करवाई। इस भाई और बाकी परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवती को बीके अस्पताल में भर्ती करवाया। करीब 930 युवती ने दम तोड़ दिया। एसीपी (मुजेसर) दलवीर सिंह ने कहा कि युवती पर चाकू से वार किया गया था। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी दोस्त की तलाश की जा रही है। हत्या की वजह का अभी पता नहीं चला है।
आरोपी की मां को छोड़ घर से सभी फरार
घटना का पता चलते ही पुलिस की टीम आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन वहां केवल आरोपी की बुजुर्ग मां थी। पुलिस ने उनसे पूछताछ की, लेकिन आरोपी के बारे में कुछ पता नहीं चल सका। अपराध जांच शाखा की टीमें आरोपी के बारे में सुराग लगाने में जुटी हैं।
साथ काम करता था आरोपी युवक
युवती के जीजा राजू ने बताया कि उसकी साली कोरोना लॉकडाउन से पहले सेक्टर-24 स्थित एक फैक्ट्री में हेल्पर के तौर नौकरी करती थी। इसके बाद यह फैक्ट्री बंद हो गई थी। इसी फैक्ट्री में महेंद्र नामक युवक भी नौकरी करता था। फैक्ट्री में काम करते हुए युवती की इस युवक से दोस्ती हो गई थी। फिलहाल युवती व्हर्लपूल चौक के पास एक फैक्ट्री में नौकरी करती थी। बुधवार को वह घर से फैक्ट्री के लिए निकली थी, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटी। युवती को काफी तलाश किया, लेकिन उसका मोबाइल नंबर भी बंद था। उन्होंने बताया कि युवती के बारे में पता करने फैक्ट्री गए थे। फैक्ट्री से पता चला कि युवती घर के लिए निकल चुकी है।
-
छात्रा को नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर होटल में किया दुष्कर्म
मोदीनगर,01 अक्टूबर 2022 /
घटना की खबर मिलते ही हिंदू संगठनों के लोगों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। अलग-अलग समुदाय का मामला होने के कारण तनाव बना हुआ है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में 17 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर अगवा कर होटल में ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता कक्षा 11वीं की छात्रा है। आरोपी युवक दूसरे समुदाय से संबंध रखता है। घटना की खबर मिलते ही हिंदू संगठनों के लोगों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। अलग-अलग समुदाय का मामला होने के कारण तनाव बना हुआ है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मोदीनगर की एक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति परिवार सहित रहते हैं। उनकी 17 वर्षीय बेटी ग्यारहवीं क्लास की छात्रा है। सोमवार सुबह छात्रा स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक रास्ते से छात्रा को बहला फुसलाकर अपने साथ होटल में ले गया। वहां उसने छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर होटल के कमरे में जबर्दस्ती दुष्कर्म किया। दुष्कर्म का विरोध करने पर उसने छात्रा को मारपीट कर घायल कर दिया।
अश्लील फोटो वायरल करने की धमकीवहीं, मोदीनगर की एक कॉलोनी निवासी एक युवक युवती के फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
मोदीनगर की एक कॉलोनी निवासी एक युवती परिवार सहित रहती है। युवती का आरोप है कि एक युवक मेरे फोटो एडिट कर उन्हें अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि तीन माह पहले युवती ने तीन माह पहले तहरीर दी थी ,लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। युवती ने अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत की है।
-
इफ्को चौक पर तय जगह से ही बस और टैक्सी पकड़ सकेंगे
गुड़गांव,01 अक्टूबर 2022 /
गुरुग्राम। इफ्को चौक पर अब एक ही जगह टैक्सी, ऑटो और बस मिलेंगी। यात्रियों को गुरुग्राम। इफ्को चौक पर अब एक ही जगह टैक्सी, ऑटो और बस मिलेंगी। यात्रियों को इन्हें पकड़ने के लिए निर्धारित स्थान पर जाना पड़ेगा। चौक पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सोमवार से ट्रायल शुरू कर दिया गया। चौक पर टैक्सी, ऑटो और बस खड़े होने के लिए एक जगह तय कर दी गई है। सोमवार को यहीं से यात्री इनपर सवार हुए। इससे पहले चौक पर जहां कहीं मन किया ऑटो, टैक्सी और बस वाले खड़े हो जाते थे। इससे जाम की स्थिति बनी रहती थी और यात्रियों के उतरते चढ़ते समय हादसों का खतरा रहता है। सोमवार को अस्थाई बदलाव के अनुसार कोन लगाकर नई व्यवस्था लागू कर दी गई। नई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान भी दिनभर चौक पर मौजूद रहे। इफ्को चौक से 50 मीटर आगे एमजी रोड पर बने यूटर्न को भी अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। वाहनों को अब एमजी रोड मेट्रो स्टेशन से पहले बने यूटर्न से घूमकर आना पड़ रहा है। जिस यूटर्न को बंद किया गया, वहां से वाहन कई दिशाओं से आकर बेतरतीब ढंग से मुड़ते थे, जिस कारण जाम लग जाता था। अस्थाई बदलाव सफल होने पर इन्हें स्थाई तौर पर लागू किया जाएगा।पैदल राहगीरों के लिए सुरक्षित क्रॉसिंग बनाई
इफ्को चौक को पार करने वाले पैदल राहगीरों के लिए दोनों तरफ सुरक्षित क्रॉसिंग बना दी गई है। चौक से एमजी रोड की तरफ, सुखराली की तरफ, उद्योग विहार को जाने वाली तरफ पैदल राहगीर पहले सड़क के बीच से पार करते थे। ऐसे में उनके वाहनों की चपेट में आने का खतरा रहता था। ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर ट्रायल कर रही राहगीरी संस्था के सदस्य ईशान ने बताया कि अब कोन लगाकर अस्थाई तौर पर राहगीरों के लिए सुरक्षित क्रॉसिंग बना दी गई है। कोन के दायरे के अंदर राहगीर आराम से चलकर सड़क पार सकते हैं। इसके अलावा जरूरत अनुसार चौक पर पोर्टेबल ट्रैफिक सिग्नल भी लगा दिया है। एक समय अंतराल के बाद ट्रैफिक सिग्नल लाल होने पर दूसरी तरफ के वाहन व पैदल यात्री सड़क को पार कर सकेंगे।
-
एनटीपीसी दादरी प्लांट पर 24 गांवों के किसानों का हंगामा
नोएडा,01 अक्टूबर 2022 /
पुलिस ने किसान नेता सुखवीर खलीफा, ऊदल आर्य, प्रवीण चौहान, मुनीन्द्र समेत 30 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं और गांवों में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है एनटीपीसी दादरी में 1980 में हुए जमीन अधिग्रहण के मामले में एक बार फिर से किसान सड़कों पर आ गए हैं। मंगलवार को सैकड़ों की तादाद में आए किसानों ने प्लांट के गेट पर जमकर हंगामा किया और वहां पर तालाबंदी का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और पीएसी के अधिकारियों ने हंगामा कर रहे किसानों को काफी समझाने का प्रयास किया। जब किसान नहीं माने तो पहले तो उन पर वाटर केनन और फिर बाद में लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया गया। इसमें कुछ किसानों को चोट भी आई हैं।
किसानों के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर पहलवान समेत करीब 30 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।1980 में हुए जमीन अधिग्रहण से असंतुष्ट हैं किसान
एनटीपीसी दादरी के लिए वर्ष 1980 में जमीन का अधिग्रहण किया गया था। किसानों का कहना है कि उस दौरान कुछ जमीन 10 रुपये के रेट पर और कुछ जमीन 150 रूपये के रेट पर अधिग्रहित हुई थी। उस समय करार किया गया था कि जो सुविधाएं और मुआवजा प्राधिकरण के द्वारा अन्य किसानों को दिया जाएगा, वही उन्हें भी मिलेगा। अब किसानों की मांग है कि उन्हें बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाए और क्षेत्र का विकास हो। इन मांगों को लेकर किसानों ने प्राधिकरण को 31 अक्टूबर तक का समय दिया था और एक नवंबर से प्लांट पर तालाबंदी का ऐलान किया था।
इसी क्रम में मंगलवार को क्षेत्र के गांव ऊंची अमीरपुर, खंगौड़ा, सीधीपुर, ततारपुर, रसूलपुर, प्यावली बिसाह़ड़ा, बड़पुरा, कैलाश पुर, रूपबांस समेत 24 गांवों के किसान प्लांट के गेट पर पहुंच गए और वहां पर तालाबंदी का प्रयास करते हुए धरना दिया। हालांकि, भारी फोर्स होने के कारण वह तालाबंदी नहीं कर सके।कई किसानों के चोटें भी आईं
इस दौरान उनकी अनेक बार पुलिस अधिकारियों से नोंकझोंक भी हुई। आरोप है कि दोपहर में अचानक से प्लांट पर पीएसी कर्मियों की संख्या बढ़ गई और उसके बाद किसानों पर पहले फायर बिग्रेड की गाड़ियों से पानी की बौछार डाली गई और फिर उन पर लाठीचार्ज कर दिया गया, जिसमें अनेक किसानों के चोटें भी आई हैं।
किसानों के अनुसार, पुलिस ने किसान नेता सुखवीर खलीफा, ऊदल आर्य, प्रवीण चौहान, मुनीन्द्र समेत 30 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं और गांवों में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। हालांकि, पुलिस अधिकारी लाठीचार्ज की बात से इनकार कर रहे हैं।