Category: मध्यप्रदेश

  • भारत भाग्य विधाता हूं, अब तो मै मतदाता हूं

    भारत भाग्य विधाता हूं, अब तो मै मतदाता हूं

    शहडोल।

     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।  इसी कड़ी में शहडोल जिले जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम पलसऊ एवं जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम रसपुर में महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं केा मतदान के प्रति जागरूक किया गया। रैली में सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे,  भारत भाग्य विधाता हूं अब तो मै मतदाता हूं, हमको यह समझाना है सबको वोट दिलाना है के नारे भी लगाए गए तथा महिलाओं द्वारा मतदाताओं से 19 अपै्रल को मतदान करने हेतु अपील भी की गई।

  • कमिश्नर एवं कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्य का किया निरीक्षण

    कमिश्नर एवं कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्य का किया निरीक्षण

    शहडोल।

    कमिश्नर  बी.एस.जामोद एवं कलेक्टर  तरूण भटनागर ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए संभागीय मुख्यालय शहडोल के शासकीय शासकीय कन्या महाविद्यालय शहडोल में मतदान कर्मिकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण के दौरान कमिश्नर बीएस जामोद ने प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर्सों एवं मतदान कर्मिकों से मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम मशीनों को चालू, बंद करने एवं माकपोल करने के बाद वास्तविक मतदान करने के लिए ईव्हीएम मशीनों को कैसे तैयार करना है, इसकी जानकारी भी प्राप्त की। कमिश्नर बीएस जामोद ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मिकों से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम या व्हीव्हीपीएटी मशीनों के संबंध में अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करे जिससे मतदान दिवस के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भलीभांति से अध्ययन कर लें। मतदान प्रक्रिया के संबंध में किसी भी तरह की जिज्ञासा अथवा शंका हो तो उसका समाधान अभी कर ले।     निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, डिप्टी कलेक्टर एन्टोनियों एक्का, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह, प्रशिक्षण कार्य के नोडल अधिकारी आर.एस. गौतम, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • कलेक्टर ने पिपरिया में पुन: फसल सर्वे के दिए निर्देश, व्यक्त की कड़ी नाराजगी

    कलेक्टर ने पिपरिया में पुन: फसल सर्वे के दिए निर्देश, व्यक्त की कड़ी नाराजगी

    शहडोल ।

    कलेक्टर तरुण भटनागर ने जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पिपरिया, देवरी में ओला से प्रभावित गेंहू, चना, सरसो, अलसी, टमाटर फसलों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्राम पिपरिया का निरीक्षण करते हुए नायब तहसीलदार सुषमा धुर्वे व पटवारी को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए की ओला से प्रभावित फसलों का पुन: सर्वे कर हुए नुकसान का सही-सही आंकलन करे और पत्रक गणना में दर्ज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का सर्वे कार्य तेजी से पूर्ण करें तथा बारिस और ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों की चना गेहूं, अलसी और सरसों की फसलें क्षतिग्रस्त हुई है उनका प्रकरण 23 मार्च 2024 तक तैयार करे। साथ ही कलेक्टर में किसानों से ओलावृष्टि से हुए फसल क्षति के संबध में चर्चा भी की। कलेक्टर ने ग्राम देवरी का निरीक्षण करते हुए कहा की पटवारी को निर्देश दिए की ओलावृष्टि से हुए फसल क्षति का सर्वे अभी की स्थिति में करें व समय सीमा में सर्वे कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।      इस अवसर पर अनविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, तहसीलदार दिव्या सिंह सहित पटवारी साथ रहें।

  • ईव्हीएम व व्हीव्हीपीएटी वेयर हाउस का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

    ईव्हीएम व व्हीव्हीपीएटी वेयर हाउस का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

    शहडोल ।

    लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर ने  राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थति में कलेक्टर परिसर में बने ईव्हीएम वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रोमोनुस टोप्पो,  ए.आर.ओ. विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर अरविंद शाह, ए.आर.ओ. विधानसभा क्षेत्र जैतपुर, ज्योति सिंह परस्ते, ए.आर.ओ. ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र नरेंद्र सिंह धुर्वे, निर्वाचन सुपरवाइजर संजय खरे, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि विष्णुप्रताप सिंह, गोविंद शाहू, प्रकाश गुप्ता, अरफाना बेगम सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

  • अभ्यर्थी को निर्वाचन व्यय के लिये पृथक से बैंक खाता खोला जाना अनिवार्य होगा

    अभ्यर्थी को निर्वाचन व्यय के लिये पृथक से बैंक खाता खोला जाना अनिवार्य होगा

    उज्जैन।

    लोकसभा निर्वाचन-2024 की पूर्व तैयारियों के अनुक्रम में गत दिवस राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के निर्वाचन व्यय लेखांकन एवं संधारण के सम्बन्ध में निर्देशों से विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जानकारी में बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिये निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये रहेगी। व्यय का लेखांकन संसदीय क्षेत्र के लिये निर्वाचन सामग्रियों की निर्धारित मानक बाजार दर आयोग के निर्देशों के अनुसार किया जायेगा। अभ्यर्थी का निर्वाचन व्यय के लिये पृथक से बैंक खाता खोला जाना अनिवार्य होगा।

    व्यय लेखा प्रबंधन के नोडल अधिकारी पवन कुमार चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आय-व्यय सम्बन्धी समस्त लेनदेन निर्वाचन के लिये खोले गये पृथक से बैंक खाते के माध्यम से किया जाना अनिवार्य होगा। कोई भी अभ्यर्थी समस्त निर्वाचन अवधि के दौरान एक व्यक्ति या इकाई से अधिकतम 10 हजार रुपये का नगद लेनदेन कर सकते हैं। प्रचार-प्रसार के लिये वाहन रैली आदि की पूर्व अनुमति ली जाना आवश्यक होगा। संसदीय क्षेत्र उज्जैन में आठ खण्ड क्षेत्र हैं, जिनके लिये पृथक-पृथक निगरानी दलों का गठन किया गया है। निगरानी दल अभ्यर्थी/राजनैतिक दलों द्वारा किये जाने वाले व्यय पर पैनी निगाह रखेगी। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एमएस कवचे जिला स्तरीय दल की लक्ष्मी परमार, जीवन देथलिया प्रशिक्षण आरएस राठौर प्राध्यापक द्वारा दिया गया।

  • पेयजल संबंधी समस्या के निराकरण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

    पेयजल संबंधी समस्या के निराकरण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

    कटनी ।

    ग्रीष्मकाल में सम्भावित पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैण्डपम्पों के खराब होने और भू-जल स्तर में गिरावट से हुई पेयजल की समस्या के सतत निगरानी हेतु विगत दिवस जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07622-225752  है।    ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या ना हो और खराब होने वाले हैण्डपम्प व नलजल योजनाओं के सुधार कार्य कर पानी की समस्या को दूर किये जाने के लिये विभाग द्वारा खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यदि पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है तो उपखण्ड कटनी के विकासखण्ड कटनी, रीठी में मयूरी गुप्ता, उपयंत्री जिनका मोबाईल नंबर 7223045649 साथ ही सहायक यंत्री का मोबाईल नंबर 7999443412 जिनसे सम्पर्क कर निराकरण कराया जा सकता है। जबकि उपखण्ड विजयराघवगढ़ में विकासखण्ड बड़वारा एवं विजयराघवगढ़ में सहायक यंत्री मोबाईल नंबन 8959750107 जिनसे सम्पर्क कर समस्या का निराकरण कराया जा सकता है।  जबकि उपखण्ड स्लीमनाबाद के विकासखण्ड बहोरीबंद में अनिल चुमलके, उपयंत्री जिनका मोबाईल नंबर 9753735167 एवं विकासखण्ड ढीमरखेड़ा में बद्री प्रसाद चक्रवर्ती, उपयंत्री मोबाईल नंबर 7999443412 साथ ही सहायक यंत्री के मोबाईल नंबर 9584588056 पर संपर्क कर शिकायत का निराकरण कराया जा सकता है एवं जिले की शिकायत हेतु कार्यपालन यंत्री खण्ड कटनी मोबाईल नंबर 9827605076 एवं जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम 07622-225752 में सम्पर्क किया जा सकता है।

  • उपखण्ड मजिस्ट्रेट्स को शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश

    उपखण्ड मजिस्ट्रेट्स को शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश

    कटनी।

    कटनी अपर कलेक्टर द्वारा उपखण्ड मजिस्ट्रेट उपखण्ड कटनी, विजयराघवगढत्र, बहारीबंद एवं ढीमरखेड़ा को मार्च एवं अप्रेल माह में मनाये जानें वाले होलिका दहन, होली, परीवा, भाईदूज, ईद-उल-फितर, नवरात्रि बैठकी तथा नवरात्रि जवारा विसर्जन पर्वाे को मद्देनजर रखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों, धर्मगुरूओं, विशिष्टजनों से समन्वय कर शांति एवं कानून व्यवस्थाओ हेतु अपने स्तर पर उपखण्डवार शांति समिति की बैठक आयोजित करनें के निर्देश दिए है।   अपर कलेक्टर ने स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार शांतिपूर्ण तरीके से पर्व, त्योहार आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थांए सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए है।

  • जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक इको क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन

    जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक इको क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन

    कटनी।

    शासकीय महाविद्यालय बरही जिला कटनी में संचालित इको क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण एवं जलवायु मंत्रालय नई दिल्ली तथा पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन एप्कों भोपाल मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार  प्राचार्य प्रो. आर. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं प्रभारी डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व में पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।  कार्यशाला मे विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण एवं वन संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक, ऊर्जा संरक्षण, जैविक कृषि, जल संरक्षण, गौरैया संरक्षण से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी गई साथ ही विद्यार्थियों को अपने घर एवं आस पास के लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में डॉ अरविंद सिंह ने बताया कि आज मानव सहित संपूर्ण जीव मंडल पर्यावरण प्रदूषण के आगोश में है। इस स्थिति से लड़ने के लिए हमें आगे आना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण में अपनी अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। ऐसा करके हम प्रदूषण की तीव्रता को कम कर सकेंगे और पर्यावरण संरक्षण करके जीवन को स्वस्थ और स्वच्छ रख सकते हैं। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि ’पर्यावरण संरक्षित है तो हमारा जीवन सुरक्षित है। डॉ मंजुलता साहू द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, मुख्य वक्ता के रूप में आए मानस पटेल ने पर्यावरण संरक्षण को असंतुलित करने वाले कारकों में वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, भूमि प्रदूषण, रेडियो धर्मी प्रदूषण आदि प्रमुख हैं जिनके संबध में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की एवं सभी प्रदूषणों को कम करने में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. आर. के. त्रिपाठी, प्रभारी डॉ अरविन्द सिंह, डॉ. एस. एस. धुर्वे, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, सुश्री प्रियंका तोमर, डॉ. मंजुलता साहू, नितिन दुबे, डॉ आर जी सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. के. के. निगम, डॉ. राकेश दुबे, डॉ. शिवानी बर्मन, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, डॉ रूपा शर्मा, पवन दुबे, अनीता सिंह, दीपक मिश्रा, सौरभ सिंह, कैश अंसारी, रावेंद्र साकेत, कृष्णपाल सिंह, सोनम पाण्डे, सुश्री संतोषी तिवारी, पुष्पलता विश्वकर्मा, एच एस वाजपेई, चंद्रभान विश्वकर्मा, आशीष तिवारी, अजय सेन, शंकर सिंह तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य, रासेयो स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थिति रही।

  • प्रसव के रेफरल मामले में लापरवाही बरतनें पर एएनएम तथा सीएचओ से स्पटीकरण तलब

    प्रसव के रेफरल मामले में लापरवाही बरतनें पर एएनएम तथा सीएचओ से स्पटीकरण तलब

    कटनी।

    कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने सहित प्रसव के रेफरल प्रकरणों की निरंतर समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्वास्थ्य महकमें को दो टूक हिदायत दी है, कि प्रसव के रेफरल प्रकरणों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गर्भवती महिला की ए.एन.सी के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सभी जांचें करने तथा इन सब मामलों में कोताही बरतने पर कड़ी कार्यवाही किये जानें के निर्देश दे रखे है। बरही के एक प्रकरण में गर्भवती महिला की एएनसी के दौरान मात्र 1 ही जांच करनें तथा हाई रिस्क श्रेणी में नहीं होने के बाद भी जिम्मेदारियों से बचने हेतु जानबूझकर 108 एम्बुलेंस वाहन द्वारा जिला चिकित्सालय रेफर करने संबंधी मामलों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नाराजगी व्यक्त की जाकर संबंधित  स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर प्रसाद के निर्देश के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के अठया ने उप स्वास्थ्य केन्द्र कुठिया  महगवां बरही में पदस्थ एएनएम संतोषी कोल तथा सीएचओ अंजली लकरा को कारण बताओ नोटिस जारी कर 2 दिनों में जवाब प्रस्तुत करने की हिदायत दी गई है। जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए ये स्वतः जिम्मेदार होंगी।

  • 10 अभ्यर्थियों ने भरे 12 नाम-निर्देशन पत्र

    10 अभ्यर्थियों ने भरे 12 नाम-निर्देशन पत्र

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के लिये नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है।  22 मार्च को 10 अभ्यर्थियों ने 12 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं। अधिसूचना जारी होने से लेकर अब तक कुल 16 अभ्यर्थियों द्वारा 21 नाम-निर्देशन पत्र भरे जा चुके हैं। नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं।

    राजन ने बताया कि पहले चरण के लिये नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि बुधवार, 27 मार्च है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार, 28 मार्च को की जाएगी। नामांकन भर चुके अभ्यर्थी शनिवार, 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।