Category: मध्यप्रदेश

  • डीजे साउंड से 13 साल के बच्चे की मौत का मामलाः हाईकोर्ट ने सरकार और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को जारी किया नोटिस, चार सप्ताह में मांगा जवाब

    डीजे साउंड से 13 साल के बच्चे की मौत का मामलाः हाईकोर्ट ने सरकार और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को जारी किया नोटिस, चार सप्ताह में मांगा जवाब

    बता दें कि बीते दिनों दुर्गा उत्सव के दौरान विसर्जन समारोह में 13 साल के बच्चे की मौत हुई थी। मृतक राजधानी के साईं बोर्ड स्थित स्लम एरिया का रहने वाला पांचवीं कक्षा का छात्र था। 14 अक्टूबर को 13 साल के समर बिल्लोरे की दुर्गा विसर्जन झांकी के दौरान डीजे की तेज आवाज सुनते ही मौत हो गई थी। प्रतिमा विसर्जन के दौरान सब लोग डीजे की धुन पर नाच रहे थे। वहीं 13 साल का समर भी नाच रहा था। बच्चा अचानक नाचते-नाचते जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीजे की तेज आवाज के कारण समर को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई।

  • उफान पर नदियां, खोले जा रहे डैम के गेट और बाढ़ का खतरा… मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी

    उफान पर नदियां, खोले जा रहे डैम के गेट और बाढ़ का खतरा… मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी

    मध्य प्रदेश।

    मध्य प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरस रही है. राज्य की नर्मदा नदी खतरे के निशान को छूने जा रही है. नदी के सभी डैम फुल हो चुके हैं. प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं. घरों में पानी भरने से लोग पलायन कर रहे हैं. नदी किनारे गांवों में मुनादी कर लोगों को हटाया जा रहा है. बाढ़ को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है. हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सेना को अलर्ट कर दिया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गईं हैं. इधर, लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

    राज्य के हालात पर मुख्यमंत्री मोहन यादव नजर बनाए हुए हैं. गुरुवार को सीएम ने भोपाल में अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर बाढ़ के हालात पर चर्चा की. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में तीन सिस्टम मानूसन ट्रक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया के एक्टिव होने से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. लगातार हो रही बारिश से बांध-तालाब भी ओवर फ्लो हो चुके हैं. राजधानी भोपाल समेत खराब मौसम की मार झेल रहे जिलों के स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।

    अधिकारियों की छुट्टियों पर लगाई रोक

    गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आपात बैठक बुलाकर राहत और बचाव कार्य की समीक्षा की. उन्होंने बैठक में अधिकारियों से राज्य के हालात जाने. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभागों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए. प्रदेश के जिन जिलों में बाढ़ को लेकर खतरा है वहां हालात पर लगातार नजर बनए रखने को कहा गया. बारिश से बिगड़ते हालात को देखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को सामान्य स्थिति तक छुट्टी पर नहीं जाने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में संभागीय आयुक्त, आईजी, कमिश्नर आफ पुलिस, जिला कलेक्टर और एसपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।

    खोले जा रहे डैम के गेट

    भारी बारिश नर्मदा नदी उफान पर है. नदी का पानी खतरे के निशान को छूने जा रहा है. नदी पर बने सभी डैम पानी से भर चुके हैं. इनके गेट खोले जा रहे हैं. सबसे ज्यादा खतरा नदी किनारे बसे गांवों पर मंडरा रहा है. बाढ़ से आसपास के जिले प्रभावित होने वाले हैं. इसका असर मध्य प्रदेश के साथ सीमावर्ती राज्य गुजरात में भी देखने को मिलेगा. स्थानीय प्रशासन नदी किनारे रह रहे लोगों को मुनादी कर उन्हें वहां से हटा रहा है।

    मकान गिरे, सड़कें बंद, पुल डूबा

    गुरुवार को जबलपुर के बरगी डैम, नर्मदापुरम जिले का तवा डैम और रायसेन जिले का बारना डैम के गेट खोले गए हैं. इधर, भारी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. बारिश से जगह-जगह मकान गिरने की खबरें हैं. कई सड़कें बंद की गई हैं. पानी से जबलपुर का झांसीघाट पुल डूब गया है. इससे पहले मंगलवार को बारिश के कारण डुमना एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार ढह गई।

    नदियां उफान पर, एक शख्स बहा

    शिवपुरी जिले की करैरा तहसील की महुअर नदी में पानी के तेज बहाव में एक व्यक्ति बह गया. भारी बारिश से सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. प्रदेश की कई अन्य नदियां भी उफान पर हैं. भारी बारिश से रायसेन जिले का सागर-भोपाल सड़क मार्ग बंद हो गया है. टीकमगढ़, विदिशा और शिवपुरी में भी सड़कें पानी मे डूब गईं हैं।

  • गणेश चतुर्थी के मौके पर इस गांव में हुई धनवर्षा, जानें शिल्पग्राम की ये कथा

    गणेश चतुर्थी के मौके पर इस गांव में हुई धनवर्षा, जानें शिल्पग्राम की ये कथा

    यहां के मूर्तिकारों के हाथों का जादू ऐसा कि इनकी बनाई मिट्टी के श्री गणेशजी की प्रतिमाओं की प्रदेश ही नहीं देश के कई राज्यों में डिमांड रहती है। प्रतिमाओं के निर्माण में यहां के कुम्हार परिवारों के साथ 1000 से ज्यादा लोगों को रोजगार भी मिलता है। बदले में इन्हें 300 से 1500 रुपए तक प्रतिदिन मिल जाता है। एक सीजन में इन प्रतिमाओं से 8 से 10 करोड़ रुपए का कारोबार हो जाता है।

    शिल्पग्राम के नाम से पूरे प्रदेश में विख्यात ग्राम थनौद में चक्रधारी परिवार चार पीढ़ियों से मिट्टी से मूर्तियां गढऩे का काम कर रहा है। इनकी दक्षता ऐसी है कि इन परिवारों और इनके गांव का नाम मध्यप्रदेश, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल के साथ महाराष्ट्र व मुम्बई तक भी पहुंच गया है। इस बार भगवान गणेशजी की करीब 10 हजार छोटी और 1200 से ज्यादा बड़ी प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा करीब 2000 दुर्गा जी की प्रतिमाओं का भी निर्माण यहां होता है।

    5 दिन रहता है मेले जैसा माहौल

    मूर्तिकला में लगे लोगों के अलावा यहां के स्थानीय दुकानदारों को भी रोजगार मिलता है। मूर्तिकाल लव चक्रधारी बताते हैं कि प्रतिमाओं की पंडाल के लिए रवानगी के दौरान यहां समितियों के लोगों के साथ भक्तों की भीड़ भी पहुंचती है। इससे 5 से 7 दिन तक मेले जैसा माहौल रहता है। यहां कई प्रकार के स्टॉल लगते हैं। इनसे ग्रामीणों की आमदनी होती है। यह स्थिति गणेश चतुर्थी के अलावा नवरात्रि में भी होती है।

    2000 से ज्यादा दुर्गाजी प्रतिमा के ऑर्डर

    मूर्तिकार लव चक्रधारी बताते हैं कि भगवान गणेशजी के बाद मां दुर्गा की प्रतिमाओं का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अकेले थनौद में ही 2000 से ज्यादा दुर्गा प्रतिमाएं बनती हैं। इनकी न्योछावर राशि 20 हजार से 2 लाख 25 हजार तक रहती है। इन प्रतिमाओं के निर्माण के लिए त्योहारों के खास सीजन को छोड़कर पूरे साल वर्कशॉप में काम चलता रहता है।

    40 वर्कशॉप, हर में 30 से 40 लोग

    थनौद में मूर्ति निर्माण की 40 बड़े वर्कशॉप है 30 से 40 लोग करते हैं काम।

    इनमें मिट्टी लाने, उसे तैयार करने के अलावा दक्ष कारिगर, प्रशिक्षु भी शामिल।

    मूर्तिकारों के अलावा उनके परिवार के सदस्य व महिलाएं भी बंटाती हैं हाथ।

    यहां डिमांड ऐसी है कि हर साल समय की कमी के कारण आर्डर लौटाने पड़ते हैं।

    इस बार 1 फीट से 25 फीट तक की मूर्तियां तैयार की जा रही है।

    1 फीट की मूर्ति की न्योछावर राशि 300 रुपए से शुरू है वहीं बड़ी मूर्तियां साज सज्जा के आधार पर 30 हजार से 3 लाख 50 हजार रुपए तक।

  • सरकार ने बहनों को दी बड़ी खुशखबरी, इन महिलाओं को दोबारा मिलेगा योजना का लाभ

    सरकार ने बहनों को दी बड़ी खुशखबरी, इन महिलाओं को दोबारा मिलेगा योजना का लाभ

    मध्यप्रदेश ।

    लाड़ली बहनों के लिए एक बार फिर खुशखबरी आ रही है। अगर गलती से भी आपका नाम लाड़ली बहना योजना से हट गया है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

    बता दें कि कई महिलाओं को आधार कार्ड अपडेशन, समग्र आइडी अपडेट होने के बाद भी योजना का लाभ मिलना बंद हो गया। अब इन महिलाओं को दोबारा से मौका दिया जा रहा है। जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई।

    गलत चुन लिया था ऑप्शन

    योजना में महिलाओं के लिए लाभ परित्याग की व्यवस्था भी की गई है, ऐसे महिलाएं जो योजना का लाभ नहीं लेना चाहती या स्वयं सक्षम है वह खुद ऑनलाइन पोर्टल या जारी किए गए मोबाइल नंब पर कॉल कर लाभ लेने और लाभ नहीं लेने के लिए ऑप्शन का चयन कर सकती है।

    जिले की अधिकांश महिलाओं ने गलत ऑप्शन चुन लिया है, ऐसे में उन्हें योजना से बाहर कर दिया गया। दोबारा जोडऩे के लिए प्रशासन से लेकर शासन तक गुहार लगाई तो ऐसी महिलाओं ने लाभ जारी रखने के लिए आवेदन प्रक्रिया की जा रही है। अगर गलत से परित्याग किया है तो दोबारा लाभ चालू किया जा सकता है।

    47 महिलाएं अपात्र घोषित

    जानकारी के लिए बता दें कि बुरहानपुर जिले में एक लाख 33 हजार 621 महिलाओं ने योजना के लिए आवेदन किया था। वर्तमान में एक लाख 31 हजार 835 महिलाओं को हर माह खातें में 1250 रुपए आ रहे है, जबकि अगस्त माह में 1500 रुपए की राशि मिली।

    जांच के दौरान 47 महिलाएं अपात्र घोषित करने के बाद धीरे, धीरे महिलाएं योजना से बाहर हो रही है, क्योकि किसी का आधार समग्र से डिलीट हो गया है तो किसी ने आधार लिंक तोड़ दिया। ऐसे में कुल 1786 महिलाएं योजना से बाहर होकर अब दोबारा जुडऩे के लिए सरकारी विभागों के चक्कर लगा रही है।

  • आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, रक्षाबंधन के बाद बीजेपी की बड़ी बैठक

    आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, रक्षाबंधन के बाद बीजेपी की बड़ी बैठक

    भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शहर और ग्रामीण इलाके में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रमों और कृष्ण धाम “नारायणा” में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

    तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ मोहन सुबह 10 बजे उज्जैन के ग्राम पवांसा स्थित रघुनंदन गार्डन में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम, 11 बजे उज्जैन के वार्ड 54 में सुमन गार्डन में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम, दोपहर 12 बजे वार्ड 36 शिवांजली गार्डन में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम, दोपहर 1.10 बजे ग्राम लेकोड़ा (उज्जैन ग्रामीण) में अवंतिका विश्वविद्यालय मैदान में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम, दोपहर 3.10 बजे उज्जैन होटल सॉलिटेयर वार्ड 34 में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम, शाम 4.35 बजे ग्राम नारायणा (उज्जैन ग्रामीण) में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

    बीजेपी की बैठक

    रक्षाबंधन के बाद सदस्य्ता अभियान को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक होगी। 21 अगस्त को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई है। जिसमें सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की जाएगी। इस मीटिंग में राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों को बुलाया गया है। प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य, सभी विधायक भी शामिल होंगे। सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और संयोजक मौजूद रहेंगे। जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी भी शामिल होंगे। महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष भी शिरकत करेंगे। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में सदस्यता अभियान का प्रभारी सांसद अतुल गर्ग को बनाया गया है। 1 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू होना है।

  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवास परिसर में राष्ट्रध्वज फहराया

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवास परिसर में राष्ट्रध्वज फहराया

    मध्य प्रदेश।

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास परिसर में ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज प्रातः मुख्यमंत्री निवास परिसर में राष्ट्रध्वज फहराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सचिवालय तथा निवास कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनकी सुरक्षा में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की।

  • जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में किया ध्वजारोहण, दिया ये संदेश

    जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में किया ध्वजारोहण, दिया ये संदेश

    मध्‍य प्रदेश।

    मध्‍य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उत्तराधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और राज्य सभा सदस्य अशोक सिंह भी उपस्थित रहे। जीतू पटवारी ने भारत निर्माण में कांग्रेस पार्टी की भूमिका और प्रदेश कांग्रेस के संदेश का वाचन किया।

    देश की उन्नति और सभी नागरिकों के समान अधिकार के लिए काम करेंगे

    आज देश का स्वतंत्रता दिवस है प्रदेश और देशवासियों को बहुत सारी शुभकामनाएं। प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद लोकतंत्र में जो कांग्रेस को जिम्मेदारी मिली है वह विपक्ष की है। हम देश की उन्नति और सभी नागरिकों के समान अधिकार के लिए काम करेंगे। देश की उन्नति और विकास में सबको साथ लेकर चलने में कांग्रेस ने अपनी भूमिका निभाई है।

    कांग्रेस ने वैश्विक मंच पर भारत को अग्रणी देश मे लाया

    जीतू पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ता को एक नई ऊर्जा मिली। 77 वर्ष पहले हमें आजादी मिली, कांग्रेस ने सभी वर्ग के हित मे फैसले लिए है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की विचारधारा घर घर लेकर जाएंगे। कई स्वतंत्रता सेनानियों का नाम सामने नहीं आए हैं, लेकिन उनका बलिदान हमे याद करना चाहिए।

    कांग्रेस का संघर्ष केवल स्वतंत्रता हासिल करना नहीं बल्कि समाज में समानता लाना भी मकसद है। कांग्रेस ने वैश्विक मंच पर भारत को अग्रणी देश मे लाया। आज हमे एक ऐसी सरकार चाहिए जो दलित पिछड़े ओर गरीब वर्ग को साथ मे लेकर चले। देश में आज ऐसी सरकार की जरूरत है जो एकता की बात करें। आज हमारे सामने दलित गरीब वंचित शोषित को अधिकार दिलाने की चुनौती है।

    कांग्रेस का इतिहास धर्मनिरपेक्षता का रहा है- जीतू पटवारी

    जीतू पटवारी ने कहा कि ऐसा भारत बनाना है जहां युवाओं को मौका मिले और कोई भी किसान ओर गरीब भूखा न सोए। उन्होंने कहा एक अनुसूचित जाति समाज के जनपद सदस्य को झंडा फहराने के लिए जद्दोजहद करना पड़ा। यह सागर जिले की घटना है, इस घटना ने पूरे मध्य प्रदेश को शर्मसार किया। आदिवासी माता-पिता अपने बच्चों को बेच रहे हैं, यह खंडवा जिले की खबर है। यह दोनों घटना आरोप प्रत्यारोप करने के लिए नहीं है बल्कि हमें सचेत करती हैं कि ऐसा प्रदेश हमारा ना बने। कांग्रेस ने अपना सब कुछ न्योछावर करके देश की एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं किया। देश के संसाधनों पर सबका अधिकार है, सबसे महंगा और बेरोजगार देश हमारा है यह सरकार के आंकड़े कहते हैं।संविधान की रक्षा करना कांग्रेस का नहीं देश का विचार है। जीतू ने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप से बड़ी देश की भावना है।

  • मंत्रालय की सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक ने RSS का नेता बताकर बनवाया पास, FIR दर्ज

    मंत्रालय की सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक ने RSS का नेता बताकर बनवाया पास, FIR दर्ज

    मध्य प्रदेश।

    मंत्रालय भवन में सुरक्षा की गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहां एक युवक ने खुद को आरएसएस का प्रवक्ता बताकर मंत्रालय का प्रवेश पत्र व वाहन प्रवेश पत्र बनवा लिया। फर्जी लेटर हेड पर युवक ने खुद को RSS का प्रवक्ता बताया। मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम कृष्ण दत्त मिश्रा है, जिसने खुद को RSS प्रवक्ता बताकर मंत्रालय का पास बनवा लिया। युवक ने ऐसा क्यों किया फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। शिकायत के बाद शाहपुरा पुलिस ने युवक के खिलाफ FIR दर्ज की है। फर्जी तरीके से मंत्रालय का पास बनवाने के पीछे युवक की क्या मंशा थी, यह पता नहीं चल सका है। लेकिन कहीं न कहीं यह मंत्रालय की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला है। अगर कोई अनहोनी होती तो इसका जवाबदार कौन होता ? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

  • नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जप्त की 1 करोड़ 22 लाख की 72 हजार नशीली सिरप की शीशी, गिरफ्त में आए 2 बड़े तस्कर

    नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जप्त की 1 करोड़ 22 लाख की 72 हजार नशीली सिरप की शीशी, गिरफ्त में आए 2 बड़े तस्कर

    रीवा।

    पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है बीते दिनो ही उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने नशीली कफ सिरप को लेकर चिंता जाहिर की थी उनका कहना था की बडी संख्या में युवा पीढ़ी नशे के गिरफ्त में आता जा रहा है. इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके इस विषय के बारे में उन्हे अवगत भी कराया था. डिप्टी सीएम ने रीवा पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे इसके बाद से पुलिस ने नशीली कफ सिरप के व्यापार में संलिप्त तस्करो की कमर तोड़नी शुरू कर दी एक के बाद एक बड़े तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आते जा रहे है. इन्ही तस्करो में एक तस्कर से हुई पूछता में एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो गया. इससे पहले पुलिस ने यूपी से एक बड़े तस्कर को दबोचा था।

    नशेलवी सिरप के बड़े तस्करो को पुलिस ने दबोचा

    रीवा रेंज के आईजी ने नशीली कफ सीरप के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने खुलासा करते हुए बताया की पूर्व में हुए खुलासे में जब रीवा पुलिस ने संदेही अमन मंसूरी से पूछताक की तो एक बड़े नेटवर्क की जानकारी हासिल हुई जानकारी मिली की सागर जिले में रहने वाले अरविंद जैन और पुत्र सिटीजन जैन उर्फ सित्तू जैन की टाटा फार्मा मेडिकल एजेन्सी के नाम एक फर्म संचालित है जहां पर वह कैस रकम भेजता है इतनी जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने जब उसके बैंक के ट्रांजेक्शन को खंगाला गया तो चौका देने वाला खुलासा हुआ खाते में पिछले 6 महीने में ही 5 करोड़ का ट्रांजेक्शन होना पाया गया. यह देखकर पुलिस की टीम सख्ते में आ गई।

    पूर्व में पकड़े गए आरोपी ने खोला बड़े व्यापारी का राज

    इसके बाद पुलिस ने संदेह अमन मिश्रा से पूछताछ का सिलसिला जारी रखा तब उसने बताया की सागर में स्थित अरविंद जैन और उसके पुत्र सिटीजन जैन उर्फ सित्तू जैन की टाटा फार्मा मेडिकल एजेन्सी है दोनो का एक गोदाम था जहां पर दवाइयां स्टोर की जाती है इसके अलावा एक खुफिया गोदाम है जिसमे नशीली कफ सिरप की खेप छिपाकर रखी गई है इतनी जानकारी हासिल होते ही IG महेंद्र सिंह सिकरवार ने खुद पड़ताल शुरु की उन्होने DIG साकेत पाण्डेय, एसपी विवेक सिंह सहित जिले में पदस्थ दो एडिशनल एसपी और चुने हुए अफसरों के साथ मिलकर प्लान तैयार किया।

    स्पेशल टीम ने सागर में मारा छापा 1 करोड़ 22 लाख की 72 हजार शीशी बरामद

    IG ने एक स्पेशल टीम का गठन किया और सागर जिले में स्थित नशीली कफ सिरप के तस्करो तक पहुंचने के लिए टीम को रवाना किया टीम सागर पहुंची और टाटा फार्मा मेडिकल एजेन्सी छापा मार दिया पुलिस ने दोनो पिता पुत्र तस्करों को हिरासत में लेकर पुछताछ करते हुऐ खुफिया गोदाम की तलाशी ली तो सब कुछ साफ हो गया पुलिस ने गोदाम से 600 पेटी में भरी 72 हजार नशीली कफ सिरप की शीशीयां बरामद कर ली जिसकी कीमत 1 करोड़ 22 लाख 40 हजार है।

    NDPS के तहत पुलिस ने की कर्रवाई कार्रवाई

    पुलिस ने आरोपियों को अपने हिरासत में लिया नशीली सिरप की खेप को जप्त करके रीवा ले लाई और आरोपीयों विरुद्ध NDPS की धारा 8,21,22,25,25A,29 NDPS ACT एवं 5 / 13 म.प्र. ड्रग्स कन्ट्रोल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया आरोपीयों से पुछताछ करके और जानकार जुटाई गई तो पता चला की पकड़े गए तस्कर हिमाचल प्रदेश में स्थित किंग्स फार्मा से नशीली कफ सिरप की खेप मंगवाते थे और सागर स्थित अपने खूफिया गोदाम स्टाक करते थे पूरे विंध्य क्षेत्र में अपना जाल बिछाकर सप्लाई करते थे. मुख्य व्यापार का गढ़ उनके लिए रीवा था. इनके द्वारा छोटे छोटे व्यपारियो को नशीली सिरूप की खेप सप्लाई की जाति थी जहां से फिर फुटकर में इसे लोगो बेची जाती थी।

    DGP ने दी बधाई कहा “Well done!” रीवा पुलिस

    IG महेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया की अभी मामले में इन्वेस्टिगेशन जारी है कई ऐसे तस्कर है जिनके नेटवर्क के खुलासा होने की संभावना है. आईजी ने बताया की पूरे मध्यप्रदेश में यह कर्रवाई अबतक की सबसे बडी कर्रवाई है जिसमें इतनी बडी मात्रा में नशीली कफ सिरप का जखीरा बरामद हुआ है. अभी तक हम छोटे व्यापारियों की धर पकड़ कर रहे थे लेकिन इस गोरख धंधे को जड़ से उखाड़ने के लिए बड़े तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. जरुरत पड़ी तो पुलिस की टीम इन्वेस्टिगेशन के लिए हिमाचल प्रदेश भी जाएगी. रीवा पुलिस को इतनी बडी सफलता मिलने के बाद एमपी के DGP ने रीवा पुलिस को बधाई दी है. और कहा “Well done!” रीवा पुलिस।

     

  • राज्य सरकार खनिजों पर लगा सकती है टैक्स’, सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने 8:1 बहुमत से सुनाया बड़ा फैसला

    राज्य सरकार खनिजों पर लगा सकती है टैक्स’, सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने 8:1 बहुमत से सुनाया बड़ा फैसला

    मध्य प्रदेश।

    सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक फैसले में अपने पहले के आदेश को रद्द कर दिया और खनन और खनिज-उपयोग गतिविधियों पर रॉयल्टी लगाने के राज्यों के अधिकारों को बरकरार रखा. बेंच ने 8:1 के बहुमत से यह फैसला सुनाया. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने अपने फैसले में कहा कि ‘रॉयल्टी’ को ‘टैक्स’ नहीं माना जा सकता.

    सुप्रीम कोर्ट की नौ जजों की संविधान पीठ ने खनिज पर लगाए जाने वाले टैक्स को लेकर दाखिल याचिकाओं पर यह अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि ‘रॉयल्टी’ ‘टैक्स’ नहीं है. बेंच में बहुमत की राय यह है कि रॉयल्टी टैक्स की प्रकृति के अंतर्गत नहीं आती है.

    कई राज्यों को होगा फायदा

    सीजेआई ने कहा कि हम मानते हैं कि रॉयल्टी और ऋण किराया दोनों ही टैक्स के तत्वों को पूरा नहीं करते हैं. रॉयल्टी को टैक्स के रूप में रखने वाला इंडिया सीमेंट्स का फैसला गलत है. एमएमडीआर अधिनियम में खनिजों पर टैक्स लगाने के लिए राज्य की शक्तियों पर सीमा लगाने का कोई प्रावधान नहीं है.

    सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से खनिज समृद्ध राज्यों की बड़ी जीत हुई है. सर्वोच्च अदालत के 9 जजों की पीठ ने फैसला सुनाया कि राज्यों के पास खनिज युक्त भूमि पर कर लगाने की क्षमता और शक्ति है. इससे ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्यसुप्रीम कोर्ट की नौ जजों की संविधान पीठ ने खनिज पर लगाए जाने वाले टैक्स को लेकर दाखिल याचिकाओं पर यह अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि ‘रॉयल्टी’ ‘टैक्स’ नहीं है. बेंच में बहुमत की राय यह है कि रॉयल्टी टैक्स की प्रकृति के अंतर्गत नहीं आती है.

    कई राज्यों को होगा फायदा

    सीजेआई ने कहा कि हम मानते हैं कि रॉयल्टी और ऋण किराया दोनों ही टैक्स के तत्वों को पूरा नहीं करते हैं. रॉयल्टी को टैक्स के रूप में रखने वाला इंडिया सीमेंट्स का फैसला गलत है. एमएमडीआर अधिनियम में खनिजों पर टैक्स लगाने के लिए राज्य की शक्तियों पर सीमा लगाने का कोई प्रावधान नहीं है.

    सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से खनिज समृद्ध राज्यों की बड़ी जीत हुई है. सर्वोच्च अदालत के 9 जजों की पीठ ने फैसला सुनाया कि राज्यों के पास खनिज युक्त भूमि पर कर लगाने की क्षमता और शक्ति है. इससे ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान को काफी लाभ होगा.

    बेंच में शामिल जस्टिस नागरत्ना इस फैसले पर असहमत थीं. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि रॉयल्टी टैक्स की प्रकृति में आती है. राज्यों के पास खनिज अधिकारों पर किसी तरह का टैक्स या शुल्क लगाने की कोई विधायी क्षमता नहीं है. मैं मानती हूं कि इंडिया सीमेंट्स का फैसला सही तरीके से लिया गया था.’ प्रदेश और राजस्थान को काफी लाभ होगा.

    फैसले पर असहमत जस्टिस नागरत्ना

    बेंच में शामिल जस्टिस नागरत्ना इस फैसले पर असहमत थीं. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि रॉयल्टी टैक्स की प्रकृति में आती है. राज्यों के पास खनिज अधिकारों पर किसी तरह का टैक्स या शुल्क लगाने की कोई विधायी क्षमता नहीं है. मैं मानती हूं कि इंडिया सीमेंट्स का फैसला सही तरीके से लिया गया था.’