Category: क्राईम

  • यहां महिलाओं के झांसे में फंसकर किशोर और युवा बन रहे नशे के आदी,खेल किसी और का मोहरा कोई और

    यहां महिलाओं के झांसे में फंसकर किशोर और युवा बन रहे नशे के आदी,खेल किसी और का मोहरा कोई और

    शिमला।

    हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के युवा महिलाओं के जाल में फंस कर नशे के आदी हो रहे हैं। मोहरा बनी महिलाएं जमकर नशे का शिकार बना रही हैं। नशे का सामान महिलाओं के जरिये उपलब्ध कराया जा रहा है। इस तस्करी में अब तक 19 महिलाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन यह कार्रवाई समुद्र में से लोटा भर पानी निकालने जैसी है। एसपी ने मीडिया से चर्चा में कहा है कि जिले को नशा मुक्त बनाएंगे।

    जांच में चौकाने वाला खुलासा हुआ है कि महिलाएं चिट्टे समेत चरस और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी जोरों पर चल रही है।
    संजीव कुमार गांधी एसपी शिमला ने मीडिया से चर्चा में कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने मिशन क्लीन चलाया है। इसके तहत जिले को ड्रग फ्री बनाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। नशा तस्करी में पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी शामिल हैं। मामलों को पकड़ने के लिए पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। लोगों से अपील की है कि नशा तस्करी के बारे में पुलिस से सूचना साझा करें।

    पुलिस ने इस साल एनडीपीएस के करीब 225 मामले दर्ज किए हैं। इसमें 504 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें 19 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि महिलाओं पर तस्करी का शक कम होता है। इसलिए तस्कर महिलाओं को अपने झांसे में लेकर नशे के धंधे को अंजाम दे रहे हैं। नशा तस्करी में महिलाओं की संलिप्तता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कोटखाई में सालों से नशा तस्करी का नेटवर्क चला रहे रंजन गिरोह से जुड़ी तीन महिलाओं को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें दो युवतियां निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करती थीं। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह का सरगना बड़ी चालाकी से इस पूरे नेटवर्क को अंजाम दे रहा था। वह दूसरों के बैंक खातों का नशे की खरीद फरोख्त के लिए इस्तेमाल करता था।

  • खनिज विभाग की टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

    खनिज विभाग की टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

    रायपुर ।

    कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में रायपुर जिले में गौण खनिजों के उत्खनन एवं अवैध परिवहन के मामले में कार्रवाई का सिलसिला लगातार  जारी है। उप संचालक खनिज  के.के. गोलघाटे के निर्देशन में खनिज अधिकारियों की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध उत्खनन एवं परिहवन में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है।खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा एवं उनकी टीम ने बीते दिनों आरंग इलाके के ग्राम गुदगुदा में रेत अवैध खनन में संलिप्त पनडुब्बी नुमा मशीन, एक चेन माउन्टेन और एक हाईवा को मौके से जप्त कर थाना आरंग के सुपुर्द करने की कार्रवाई की। इससे पूर्व इस टीम ने रेत के अवैध परिवहन कर रहे तीन टैªक्टर एवं एक हाईवा को आरंग के समीप ग्राम कुरूद से जब्त कर थाना गिद्धपुरी को सुपुर्द किया। इस कार्रवाई में सुपरवाइजर   बेलचंदन, डी के साहू व सैनिक रूपेश चंद्राकर, राजू बर्मन, गोलू वर्मा, केदार वर्मा, लुकेश वर्मा, प्रेम कुर्रे एवं पुलिस के जवानों का सहयोग रहा।

  • पार्टी कार्यालय में मिला भाजपा नेता का शव,पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

    पार्टी कार्यालय में मिला भाजपा नेता का शव,पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

    कोलकाता ।

    पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगाना जिले के उस्थी में भाजपा नेता का शव पार्टी कार्यालय के अंदर मिला है। पुलिस के मुताबिक भाजपा नेता पृथ्वीराज नस्कर जिले में भाजपा का सोशल मीडिया अकाउंट संभालते थे। मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में पुलिस ने व्यक्तिगत विवाद होने की आशंका जताई है।

    बता दें कि नस्कर का खून से सना हुआ शव शुक्रवार रात पार्टी कार्यालय में मिला था। उनके परिवार ने बताया कि वह 5 नवंबर से लापता थे।  मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार महिला ने स्वीकार किया है कि उसने धारदार हथियार से नस्कर पर हमला किया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

    हत्या मामले में महिला को मोबाइल फोन की ट्रैकिंग और प्रारंभिक जांच के बाद पास के इलाके से गिरफ्तार किया गया। शव को पार्टी कार्यालय से निकालने से पहले पुलिस को दरवाजे और गेट तोड़ने पड़े क्योंकि कार्यालय के भीतर से यह बंद थे। पुलिस का मानना है कि आरोपी महिला हमले के बाद पीछे के दरवाजे से भागी होगी।

  • अलग अलग जगह बुलाकर करते रहे सामूहिक बालात्कार, वीडियो रिकॉर्ड कर करते थे ब्लकमैल

    अलग अलग जगह बुलाकर करते रहे सामूहिक बालात्कार, वीडियो रिकॉर्ड कर करते थे ब्लकमैल

    ओडिशा।

    ओडिशा के कटक जिले में 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा से कई दिनों तक दुष्कर्म करने और इस कृत्य का वीडियो बनाने के आरोप में एक नाबालिग समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने यह जानकारी दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छात्रा ने कटक के बादामबाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसके प्रेमी सहित अन्य आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है।

    कॉलेज छात्रा ने आरोप लगाया कि वह दशहरा उत्सव के दौरान अपना जन्मदिन मनाने के लिए शहर के पुरीघाट पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक कैफे में गई थी, जहां उसके प्रेमी ने कथित तौर पर कैफे मालिक की मदद से उनके कुछ अश्लील कृत्यों को अपने फोन में कैद कर लिया।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपियों ने लड़की को ब्लैकमेल करने और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने के लिए वीडियो का इस्तेमाल किया। वे लड़की को बारंग इलाके में एक घर में ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और घटना को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया। वे उसे ब्लैकमेल करते रहे और उसे अलग-अलग जगहों पर बुलाते रहे।

    डर के कारण पीड़िता ने इस बारे में किसी को नहीं बताया। पूरी घटना तब सामने आई जब लड़की के एक परिवार के सदस्य ने उसे बालिकुडा स्क्वायर के पास आरोपियों के साथ देखा। परिवार के सदस्य द्वारा पूछताछ करने पर लड़की ने मामले का खुलासा किया। बादामबाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के आधार पर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

    कटक के डीसीपी जगमोहन मीना ने कहा, “4 नवंबर को मामला दर्ज किया गया था। तीन आरोपियों को 5 नवंबर को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन अन्य को 6 नवंबर को पकड़ा गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, “मोबाइल फोन एसएफएसएल को भेजे जाएंगे। एसएफएसएल की रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। पीड़िता और आरोपी के बयान अदालत में दर्ज किए गए हैं। अगर जांच के दौरान अपराध में अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। छह आरोपियों में से पांच बालिग हैं, जबकि एक नाबालिग है।

  • जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बना, धर्म परिवर्तन कर निकाह करने की कोशिश

    जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बना, धर्म परिवर्तन कर निकाह करने की कोशिश

    ओडिशा।

    ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले की एक महिला ने एक कश्मीरी युवक पर जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। युवती ने अपनी शिकायत  में पुलिस को बताया कि आरोपी युवक ने उनके निजी पलों का वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी भी दी। पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को भुवनेश्वर से हिरासत में लिया है।

    युवती ने पुलिस को बताया कि साल 2022 में ऑनलाइन गेम के जरिए उसकी पहचान समीर मंसूर से हुई, जो खुद को बिहार का रहने वाला बताता था और अभी  में कश्मीर में रहता है। शुरुआती बातचीत में वह युवक के धर्म से अनजान थी। कुछ समय बाद समीर ने उसे शादी और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया। जब उसने इस बात का विरोध किया तो समीर ने उनके निजी पलों की वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी। समीर ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकरयुवती के परिवार से 5 लाख रुपये भी वसूले।

    युवती ने बताया कि समीर से संपर्क में आने के लगभग 6-7 महीने बाद उसके असली धर्म के बारे में पता चला। जिसके बाद से ही युवती मानसिक रूप से परेशान रह रही थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी समीर को ट्रेन से फरार होने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया। भुवनेश्वर-कटेक के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एसएन मुदुली ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

  • पहले लगा पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर पति ने कर ली खुदकुशी, लेकिन सच्चाई सामने आई तो पुलिस के पैरों तले खिसक गई जमीन

    पहले लगा पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर पति ने कर ली खुदकुशी, लेकिन सच्चाई सामने आई तो पुलिस के पैरों तले खिसक गई जमीन

    उत्तरप्रदेश
    वाराणसी।  वाराणसी में भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी इलाके में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों दो बेटों और एक बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पहले ऐसा लग रहा था कि पत्नी और तीनों बच्चों की हत्या कर पति ने आत्महत्या की है।लेकिन आरंभिक जांच में पता चल रहा है कि किसी ने पांचों का खात्मा किया है। पत्नी और बच्चों का शव भदैनी स्थित मकान में और पति का शव रोहनिया स्थित निर्माणाधीन मकान में मिला। सभी को दो से तीन गोलियां मारी गई हैं।

    वाराणसी पुलिस अब संपत्ति विवाद, अवैध संबंध के अलावा 27 साल पहले परिवार में हुए दो हत्याकांड को जोड़कर छानबीन कर रही है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गईं हैं।पुलिस के अनुसार भदैनी पानी की टंकी के सामने सड़क पार गली में 15 साल पुराने चार मंजिला मकान में मां शारदा देवी, 56 वर्षीय राजेंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी 45 वर्षीय नीतू, बेटे 24 वर्षीय नवेंद्र, 15 वर्षीय सुवेंद्र और बेटी 17 वर्षीय गौरांगी के साथ रहते थे। मकान की तीन मंजिल पर राजेंद्र ने अपने लिए एक-एक फ्लैट रखा था। जबकि बाकी अन्य कमरे और फ्लैटों में किरायेदार हैं। मंगलवार दिन में करीब 11 बजे नौकरानी ने पहले तल पर नीतू का कमरा खोला तो देखा कि खून से लथपथ उसका शव फर्श पर पड़ा है।

    वह भागकर दूसरे मंजिल पर पहुंची तो देखा कि दो अलग-अलग बेडरूम में नवेंद्र और गौरांगी की लाश पड़ी है। बाथरूम में सुवेंद्र की लाश थी। यह देख वह शोर मचाने लगी और गश खाकर गिर पड़ी। शोर सुनकर किरायेदार भी पहुंचे तो सन्न रह गये। सूचना पर भेलूपुर पुलिस और अफसर पहुंचे। राजेंद्र गुप्ता पर हत्या करने की चर्चा के बीच उसकी तलाश की जाने लगी।दोपहर 2 बजे पुलिस राजेंद्र के मोबाइल लोकेशन के आधार पर मीरापुर रामपुर (रोहनिया) में निर्माणाधीन मकान पर पहुंची तो वहां तख्त पर मच्छरदानी में खून से लथपथ उसकी लाश भी मिली। पहले पुलिस ने माना कि पत्नी और बच्चों की हत्या कर राजेंद्र ने आत्महत्या कर ली है।आरंभिक छानबीन में सामने आया कि एक गोली उसके सिर में और दूसरी सीने में लगी है। शरीर पर केवल बनियान था। मौके से एक ट‌्वॉय गन मिला। आशंका है कि किसी ने पूरे परिवार को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से हत्या की है। परिवार में भूतल पर रहने वाली राजेंद्र की 75 वर्षीय मां शारदा देवी बची हैं।

  • राजधानी में नकली पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़, छापामार कार्रवाई में जब्त सामग्री देख हैरान रह गयी पुलिस

    राजधानी में नकली पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़, छापामार कार्रवाई में जब्त सामग्री देख हैरान रह गयी पुलिस

    छत्तीसगढ़
    रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पनीर के नाम पर जहर खिलाने का भंडाफोड़ हुआ है। जहां दूध पाउडर और तेल से पनीर बनाया जा रहा था। फुड विभाग की छापेमारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है। भाठागांव में नेशनल हाईवे के पास बंसल डेयरी में ये छापेमारी हुई है। नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री बुधवार शाम पकड़ी गई। जानकारी के मुताबिक यहां दूध पाउडर के साथ पाम ऑयल मिलाकर पनीर तैयार किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को वहां से भारी मात्रा में नकली पनीर बरामद हुआ है।

    कई खेप नकली पनीर सप्लाई कर चुके आरोपी

    दरअसल फूड डिपार्टमेंट को वहां नकली पनीर बनाने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने वहां छापा मारा। टीम ने नकली पनीर सीज कर उसके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे हैं। अफसरों के मुताबिक, डेयरी में स्किम्ड मिल्क पाउडर के साथ पाम ऑयल और पानी को मिलाकर दूध की तरह लिक्विड बनाया जा रहा था। इसके बाद बॉयलर से हीट गर्म करके पनीर तैयार किया जा रहा था।

    खाद्य विभाग की टीम ने नकली पनीर सीज करने के साथ ही उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। हालांकि त्योहार के मौके पर कई खेप पनीर यहां से सप्लाई की जा चुकी थी, लिहाजा इस नकली पनीर को कहां कहां खपाया गया, इसे लेकर भी हड़कंप मचा हुआ है।

    असली और नकली पनीर पहचानने का आसान तरीका

    ● पनीर को गर्म पानी में उबालें। फिर उसमें सोयाबीन का पाउडर या आटा मिला दें। आटा मिलते ही नकली पनीर का रंग बदल जाएगा।

    ● डिटर्जेंट या यूरिया से बनाए गए पनीर का रंग उबालते समय लाल हो जाता है।

    ● असली पनीर काफी सॉफ्ट होता है। वहीं नकली पनीर तोड़ने पर रबर की तरह खिंच जाता है।

    ● पनीर को 5 मिनट गर्म पानी में उबालें। इसके बाद कुछ बूंदें आयोडीन टिंचर की डालें। अगर रंग नीला पड़ जाए तो समझ लीजिए कि पनीर नकली है।

  • नहरिया बाबा मार्ग में लगातार बढ़ रहा अपराध

    नहरिया बाबा मार्ग में लगातार बढ़ रहा अपराध

    जांजगीर-चांपा।

    जांच, गश्त, गुंडा अभियान, गुंडागर्दी कम करने की बड़ी-बड़ी बातें और दावे इन सब के बावजूद गुंडों ने पूरे शहर में आतंक मचा रखा है। कहीं घर में घुसकर तलवार चलाई जा रही है तो कहीं लूटपाट कर ब्लेड के अलावा जिला मुख्यालय के व्यस्त मार्ग में रात में रास्ता रोककर मारपीट किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस सब मामले में पुलिस चुप्पी साधी बैठी हुई है। शहर में पुलिसिंग व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और गुंडे बदमाशों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है।
    पहले जिले के अंतिम छोर सूनसान इलाका में गुंडों बदमाशों का आतंक था। लेकिन अब पुलिस की सुस्त रवैया के कारण जिला मुख्यालय में ही इनका आतंक बढ़ता जा रहा है। 27 अक्टूबर की शाम 7 ब्लेड से रोहित बरेठ के सिर पर गंभीर चोट आई है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया गया। ब्लेड के हमले से चोट के कारण आंख बाल-बाल बच गई। वह पिछले तीन दिनों से सिर के दर्द से काफी सो नहीं पा रहा था। डॉक्टरों का कहना है कि ब्लेड के हमला से नस फटने की संभावना है। इसलिए सिटी स्कैन कराया गया। सिटी स्कैन रिपोर्ट के बाद ही नस फटने की जानकारी मिल पाएगी।बजे न्यू चंदनिया पारा निवासी रोहित बरेठ अपने भाई के साथ नहरिया बाबा मंदिर दर्शन करने गया हुआ था। नहरिया बाबा मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था। इसी दौरान नहर पार में रास्ते में तीन लोग बाइक को रुकवाए। फिर सबसे पहले पैसे की मांग करने लगे। पैसा नहीं है कहने पर गले में चैन पर नजर पड़ गई। चैन को हाथ से पकडक़र खींच लिया, इससे उसके गले को काटता हुआ चैन टूट गया। रोहित ने वापस चैन को मांगने पर आरोपियों ने ब्लेड से सिर पर हमला कर दिया। इससे सिर लहुलूहान हो गया। आरोपियों के हाथ में ब्लेड़ होने से दोनों भाई कुछ भी नहीं कर सके। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। लहुलुहान स्थिति में तत्काल रोहित जिला अस्पताल पहुंचा। जहां उनका इलाज शुरू किया गया। आसपास से पूछने पर आरोपी का नाम पत्ता चल गया। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस तो एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक आरोपी को पकड़ नहीं सकी है। पुलिस के इस कार्यशैली से गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। इसी तरह का लूट, मारपीट बनारी रोड, हाइवे में खोखरा गांव के पास हर रोज हो रही है। हालाकि लोग कई मामले में शिकायत नहीं करते हैं। कोतवाली पुलिस हाथ में हाथ धरे बैठी है।

  • जांजगीर में बच्ची के साथ रेप, पीड़िता ICU में भर्ती

    जांजगीर में बच्ची के साथ रेप, पीड़िता ICU में भर्ती

    जांजगीर

    शांतिनगर में 2 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मासूम बच्ची को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा बच्ची का इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद SP विवेक शुक्ला, एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल मौके पर पहुंचे थे और पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची थी।पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और परिजन के साथ ही आसपास के लोगों का बयान लिया जा रहा है। फिलहाल, आरोपी के बारे में कुछ पता नहीं चला है। दरअसल, शांतिनगर में एक ठेले के पास मासूम बच्ची को लोगों ने देखा और मौके पर भीड़ जुट गई। फिर डायल 112 की मदद से मासूम बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी विवेक शुक्ला, एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल जिला अस्पताल पहुंचे थे। मामले में पुलिस द्वारा FIR दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल, आरोपी के बारे में कुछ पता नहीं चला है।

  • पेशाब से आटा गूंथकर रोटी खिलाने वाली नौकरानी गिरफ्तार, गंदी हरकत के पीछे आरोपिया ने बताई ये वजह

    पेशाब से आटा गूंथकर रोटी खिलाने वाली नौकरानी गिरफ्तार, गंदी हरकत के पीछे आरोपिया ने बताई ये वजह

    उत्तरप्रदेश
    गाजियाबाद / गाजियाबाद में पेशाब वाला खाना खिलाने के आरोप में पकड़ी गई नौकरानी ने कहा है कि वह मालिक की डांट से दुखी थी और इस वजह से कई बार ऐसा करती थी। पुलिस ने आरोपी नौकरानी रीना (32) को गिरफ्तार कर लिया है।

    क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।गाजियाबाद पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस पूछताछ में रीना ने कहा, ‘मुझ पर मालिक काफी नजर रखते थे और छोटी-छोटी गलती पर मुझे काफी खरी-खोटी सुनाते थे। इस बात का मुझे काफी बुरा लगता था। मौका मिलते ही मैं आटे में मूत्र मिलाकर रोटी बनाती थी और उन्हें खिलाती थी।’ रीना ने यह भी स्वीकार किया है कि वह कई बार ऐसा कर चुकी थी।

    रीना पत्नी प्रमोद क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के शांति नगर की रहने वाली है। रीना जीएच7 सोसायटी के एक फ्लैट में काम करती थी। वह घर का अन्य कामकाज करने के अलावा खाना भी पकाती थी। फ्लैट की मालकिन ने थाने में दी शिकायत में बताया है कि उनके परिवार में लंबे समय से लोग बीमार रह रहे थे। शक होने पर उन्होंने किचन में मोबाइल फोन का कैमरा ऑन करके रख दिया। इसमें जो रिकॉर्ड हुआ वह देखकर सभी दंग रह गए। नौकरानी ने एक बर्तन में किचन में पेशाब किया और फिर उसी में आटा गूंथकर रोटी बनाने लगी। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।