Category: चुनावी चहल

  • रायपुर दक्षिण उपचुनाव, वोटिंग शुरू

    रायपुर दक्षिण उपचुनाव, वोटिंग शुरू

     

     

    रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। 2 लाख 71 हजार से ज्यादा वोटर आज 30 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी से सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा के बीच है। 23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे। सुरक्षा के लिहाज से करीब लगभग पांच सौ जवानों के साथ पांच सीआरपीएफ कंपनियां तैनात हैं। रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने वोटिंग के लिए छुट्‌टी के आदेश जारी किए हैं। सभी शासकीय/ अर्द्धशासकीय/ प्राइवेट ऑफिस में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी जो रायपुर दक्षिण विधानसभा के मतदाता हैं, उन्हें पूरे दिन की छुट्‌टी दी गई है। बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट 21 जून को रिक्त घोषित की गई थी। इस सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल विधायक चुने गए थे। उन्होंने 17 जून को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। रायपुर लोकसभा सीट से वह सांसद हैं। सांसद बनने के बाद से सीट खाली है।

  • दक्षिण विधानसभा के उप चुनाव में लोकतंत्र के हाथ मजबूत करने में स्काउट गाइड जिला संघ रायपुर की अहम भूमिका

    दक्षिण विधानसभा के उप चुनाव में लोकतंत्र के हाथ मजबूत करने में स्काउट गाइड जिला संघ रायपुर की अहम भूमिका

    रायपुर।

    रायपुर/दक्षिण विधानसभा के उप चुनाव में लोकतंत्र के हाथ मजबूत करने में स्काउट गाइड जिला संघ रायपुर भी अहम भूमिका निभा रहा है। स्काउट, गाइड, रेंजर व रोवर भी ड्रेस पहन कर मतदान केंद्र में मतदाताओं की मदद करते नजर आ रहे है।भारत स्काउट गाइड रायपुर के जिला मुख्य आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला व उनकी पूरी टीम के लगभग 300 से अधिक बच्चे दक्षिण के विभिन्न मतदान केंद्रों में सेवा दे रहे।डॉ सूरेश शुक्ला ने बताया कि स्काउट गाइड की भूमिका ऐसे कार्यो में हमेशा रहती है जिनमे देश प्रेम ,समाज सेवा ,जन सेवा का जज्बा बच्चों में जाग्रत हो,एक अच्छे नागरिक बने।लगभग 300 से अधिक स्काउट गाइड ने विभिन्न मतदान केंद्रों में वृद्ध ,असहाय,अपंग ,दृष्टिहीन मतदाताओ की मतदान करने में मदद की।जिला संघ के अध्यक्ष जी स्वामी,सचिव मृत्युंजय शुक्ला,नमन साहू,मुकेश बोरकर आदि ने भी सेवाएं दी।

  • नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का दक्षिण विधानसभा में जनसम्पर्क

    नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का दक्षिण विधानसभा में जनसम्पर्क

    रायपुर ।

    नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने दक्षिण विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के लिए महामाया मंदिर वार्ड में माँ महामाया को प्रणाम कर जनसम्पर्क किया।नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने अपने जनसंपर्क की शुरुवात  अनु अग्रवाल,   लक्ष्मीनारायण लाहोटी,   ममता राय,  सुशील ओझा,  मनोज कंदोई,   अशोक शिवहरे सहित वार्ड वासियो से भेंट मुलाक़ात कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिये समर्थन मांगा। महामाया वार्ड के ढीमर समाज भवन में सामजिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के 9 माह की सरकार में कांग्रेस सरकार की जनहित योजनाओं को बंद कर मोदी महंगाई के इस दौर में जनता को और डुबोने का कार्य किया है। यह सरकार अपने किए हुए वादों को ही पूरा नहीं कर पा रही है, 500रु. में गैस सिलेंडर का झूठा वादा, प्रत्येक महिलाओं को महतारी वंदन लाभ के नाम पर झूठ बोला है।

    नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने महंत लक्ष्मी नारायण वार्ड में पूर्व पार्षद राजेश ठाकुर द्वारा वार्ड की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, आकाश शर्मा युवा प्रत्याशी है आपकी सुख-दुख का साथी होगा, सेठ लोगों को अपने लंबा अवसर दिया है एक बार इस युवा नौजवान को अवसर देकर देखिए आपका निर्णय सही साबित होगा ये मै आपको भरोसा दिलाता हूँ।आज के जनसंपर्क कार्यक्रम में  पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल, पूर्व विधायक गुरमुख सिंग होरा, विधायक ओंकार साहू, रश्मि आशीष ठाकुर, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, पूर्व महापौर सभापति प्रमोद दुबे, कांग्रेस विधायक दल के सचिव अमित पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, समीर पांडे, मनोज कंदोई, दिलीप चौहान, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता रॉय, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सचिन शर्मा  सहित बड़ी संख्या में कॉंग्रेस जन उपस्थित रहे।

  • सामान्य प्रेक्षक  जी. रेखा रानी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

    सामान्य प्रेक्षक जी. रेखा रानी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

    रायपुर ।

    दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए बनाये गये सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रॉंग रूम का सामान्य प्रेक्षक   जी. रेखा रानी ने आज का निरीक्षण किया और तैयारियों का अवलोकन किया। सामान्य प्रेक्षक ने सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान सामग्री, बैलेट बाक्स की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित की जाए, ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो।   जी. रेखा रानी ने कहा कि चुनाव आयोग की सभी सुरक्षा मानकों के तहत स्ट्रांग रूम की निगरानी की जाएगी। इस दौरान नगर निगम आयुक्त   अबिनाश मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

  • नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने होम वोटिंग के लिए मतदान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

    नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने होम वोटिंग के लिए मतदान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

    रायपुर  ।
    रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के तहत आज से होम वोटिंग 5 नवंबर से शुरू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से होम वोटिंग के लिए मतदान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही मतदान दल के सभी कर्मियों को पुष्प देकर स्वागत किया। उप निर्वाचन के लिए 4 अलग-अलग मतदान रथ विधानसभा में पहुंचकर होम वोटिंग कराएगी। मतदान रथ के माध्यम से 85 से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग की सुविधा दी जा रही है।सभी मतदान दल को आज मतदान सामग्री का वितरण किया गया और उन्हें रवाना किया गया है। होम वोटिंग की सुविधा 5 नवंबर से 7 नवंबर 2024 तक चलेगी। इस अवसर पर रिटर्निंग आॅफिसर  पुष्पेंद्र शर्मा, उप निर्वाचन अधिकारी  उमाशंकर बंदे, सहायक कलेक्टर  अनुपमा आनंद समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
  • त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर को

    त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर को

    रायपुर ।

    राज्य निर्वाचन आयुक्त  अजय सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचक नामावली बनाए जाने के लिए प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन करने के निर्देश दिए गए हैं। कल 24 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा।ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्य जारी है। जारी कार्यक्रम अनुसार निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने, संशोधन या विलोपन कराने 29 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है।राज्य निर्वाचन आयुक्त  अजय सिंह ने बताया कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाता जिनका नाम भारत निर्वाचन आयोग की विधानसभा की निर्वाचक नामावली में भी दर्ज हो अपना नाम दर्ज कराने के लिए या प्रविष्टि में संशोधन अथवा विलोपन कराने के लिए प्राधिकृत कर्मचारी को प्रारुप क, ख और ग में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रारुप क, ख, ग के लिए अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 है।ऐसे मतदाता जिनके नाम विधानसभा की मतदाता सूची में 04 नवंबर 2024 तक जोड़े जायेंगे वे भी प्रारुप क-1 में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रारुप क-1 में आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 08 नवंबर 2024 निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

  • छात्रों ने मानव श्रृखला बनाकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

    छात्रों ने मानव श्रृखला बनाकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

    रायपुर ।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह और स्वीप के जिला नोडल अधिकारी  विश्वदीप के मार्गदर्शन में रायपुर दक्षिण विधानसभा उपनिर्वाचन 2024 के लिए वर्धमान द स्कूल के छात्रों ने एक विशेष मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली में विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत मतदान के नारे लगाए और विभिन्न श्लोगनों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर 13 नवंबर लिखकर यह संदेश दिया कि हर वोट महत्वपूर्ण है। छात्रों ने संकल्प लिया कि वे अपने परिवार और मित्रों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि लोकतंत्र की मजबूती में योगदान कर सकें।

    रायपुर 22 अक्टूबर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह और स्वीप के जिला नोडल अधिकारी  विश्वदीप के मार्गदर्शन में रायपुर दक्षिण विधानसभा उपनिर्वाचन 2024 के लिए वर्धमान द स्कूल के छात्रों ने एक विशेष मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली में विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत मतदान के नारे लगाए और विभिन्न श्लोगनों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर 13 नवंबर लिखकर यह संदेश दिया कि हर वोट महत्वपूर्ण है। छात्रों ने संकल्प लिया कि वे अपने परिवार और मित्रों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि लोकतंत्र की मजबूती में योगदान कर सकें।

  • कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

    रायपुर ।

    रायपुर दक्षिण विधानसभा उपनिर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने सेजबहार इंजीनियरिंग कालेज स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। जहां मतगणना की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने निरीक्षण के दौरान अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे मतगणना के दौरान सतर्क रहें और सभी प्रक्रियाओं का पालन करें। जिससे प्रक्रिया तेजी से और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके। मतगणना के दौरान सभी कर्मचारियों को समयबद्धता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की और सुनिश्चित किया कि सभी सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। साथ ही पेयजल और शौचालय की साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करने को कहा। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी  संतोष कुमार सिंह ने भी स्ट्रांग रूम सहित आस पास के एरिया का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा मानकों का पालन होना चाहिए ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी हो। निरीक्षण के दौरान, एसएसपी ने सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली और अन्य सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। मतगणना स्थल निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ   विश्वदीप, सहायक कलेक्टर  अनुपमा आनंद, अपर कलेक्टर   कीर्तिमान सिंह राठौर, उप जिलानिर्वाचन अधिकारी   उमाशंकर बंदे सहित जिले के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

  • मतदान के प्रति जन-जागरूकता लाने विशेष अभियान

    मतदान के प्रति जन-जागरूकता लाने विशेष अभियान

    रायपुर। 

    नगरीय निकाय एवं पंचायत आम चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए बलरामपुर जिले में जाबो (जागव बोटर) कार्यक्रम अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से चुनाव के लिए गांव-गांव में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जमीनी स्तर पर ग्रामीणों, आम नागरिकों, नव मतदाताओं को मतदाता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों से लेकर नगरीय क्षेत्रों तक अभियान चला कर लोगों को मतदान के लिए सब काम छोड़ मतदान करो की सीख दी जा रही है।शिक्षा विभाग द्वारा रैली, मानव श्रृंखला, निबंध, लेखन, रंगोली एवं चित्रकला के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं अपने घर मोहल्ले में मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे है। रैली के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों द्वारा युवा, बुजुर्ग और महिलाओं को मतदान करने की अपील की जा रही है। साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को अपने अमूल्य मत का प्रयोग करने जागरूक कर रहें हैं। जिसमें बताया जा रहा है कि चाहे वो 80 वर्ष से उपर के व्यक्ति हो या दिव्यांग हो या फिर 18 वर्ष पूर्ण कर चुकेे हो वे मतदान का उपयोग अवष्य करें।

    विद्यार्थियों ने पेंटिंग के माध्यम से संदेश दिया कि लोकतंत्र में मतदान मतदाता का सबसे बड़ा अधिकार है। मतदाता को इस अधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए। इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़ें और अधिक मजबूत होती हैं। बच्चों ने मतदाता जागरूकता बैनर, पोस्टर बनाने में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और जागरूक करने नये-नये तरीकों के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी के संदेश को रचनात्मकता के साथ प्रदर्शित भी किया।
    रंगोली प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया। छात्र-छात्राओं ने विषयानुकूल सुंदर एवं आकर्षक रंग संयोजन के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने अनिवार्य रूप से वोटिंग करने, मतदान द्वारा जिले, राज्य, देश को सशक्त बनाने आदि विषयों पर केंद्रित रंगोली बनाई गई। साथ ही ग्रामीण अंचल का चित्रण कर घर में बैठे महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए दिखाया गया। जबकि कुछ में ईवीएम, वीवीपैट का चित्रण कर मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया गया।ग्राम पंचायतों में ग्रामीण स्तर पर दीवार लेखन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न पारा, मोहल्ले में दीवारों पर नारों, स्लोगन के जरिए मतदान के विभिन्न आयाम एवं फायदे के बारे में बताया जा रहा है। विभिन्न प्रकार की दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता के लिए प्रशासन द्वारा जगह जगह पर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को सार्थक किया जा सके।

  • योगी सरकार पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- उपचुनाव में बीजेपी की हार तय

    योगी सरकार पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- उपचुनाव में बीजेपी की हार तय

    उत्तर प्रदेश।

    यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव  होना है. जिसको लेकर बीजेपी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा युद्धस्तर पर तैयार कर रही है. 10 विधानसभा सीटों पर होने वाला उपचुनाव, अब बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच, नाक का सवाल बन गया है. सीएम योगी ऐलान कर चुके हैं कि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट और अंडेबकरनगर की कटेहरी सीट को जिताने की ज़िम्मेदारी वो अपने कंधों पर ले रहे हैं, तो फूलपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी को जिताने के लिए उतर चुके हैं. इधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी फील्डिंग सजा दी है.उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बयान भी आया है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”जब उपचुनावों में भी भाजपा को हराने के लिए जनता फ़ील्ड में उतर चुकी है तो भाजपा कुछ अधिकारियों को हटाने का कितना भी शासकीय-प्रशासकीय नाटक कर ले, कोई उनको पराजय से रोक नहीं सकता. देखना ये भी है कि इनकी जगह जो अफ़सर आएंगे, उनकी निष्पक्षता पर मोहर कौन लगाएगा.”नेहा सिंह राठौर ने ममता बनर्जी पर बोला तीखा हमला बोला, कहा- ‘धिक्कार है आपकी सरकार पर

    सपा अध्यक्ष ने कहा भाजपा उपचुनावों में अपनी 10/10 की हार के अपमान से बचने के बहाने ना ढूँढे. अगर भाजपा जन-विरोधी नहीं होती तो आज ये दिन नहीं देखने पड़ते. महँगाई, बेरोज़गारी, बेकारी, पुलिस भर्ती, नीट परीक्षा, महिला-सुरक्षा, संविधान और आरक्षण की रक्षा, नज़ूल भूमि जैसे मुद्दों से लड़ने के लिए भाजपा कब और किसे नियुक्त करेगी।

    उन्होंने आगे कहा है कि ”कुछ विशेष अधिकारियों को चुनावी ज़िम्मेदारी से हटाने की बात कहकर, भाजपाइयों ने ये बात स्वीकार कर ली है कि उनकी सरकार में शायद कुछ चुनावी घपले अधिकारियों के स्तर पर होते हैं. ये भाजपा की अपनी सरकार के साथ-ही-साथ चुनाव आयोग के ऊपर भी… चुनाव आयोग स्वत: संज्ञान ले।