छत्तीसगढ़ - https://thefourthmirror.com Sat, 17 May 2025 04:19:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://thefourthmirror.com/wp-content/uploads/2022/10/cropped-IMG_20221028_135824-32x32.jpg छत्तीसगढ़ - https://thefourthmirror.com 32 32 तेंदूपत्ता संग्रहण वनांचल में बना रोजगार और आय का जरिया https://thefourthmirror.com/2025/05/17/employment-and-income-generation-in-tendupatta-sangrahan-vananchal/ https://thefourthmirror.com/2025/05/17/employment-and-income-generation-in-tendupatta-sangrahan-vananchal/#respond Sat, 17 May 2025 04:19:41 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=58272 रायपुर ।     छत्तीसगढ़ के वनवासी अंचलों में इस वर्ष भी तेन्दूपत्ता संग्रहण का...

The post तेंदूपत्ता संग्रहण वनांचल में बना रोजगार और आय का जरिया first appeared on .

]]>
रायपुर ।

 

 

छत्तीसगढ़ के वनवासी अंचलों में इस वर्ष भी तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य  तेज़ी से जारी है। राज्य के 902 प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से 10,631 फड़ों में यह कार्य हो रहा है। असमय हवा, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि के कारण इस वर्ष तेन्दूपत्ता फसल को नुकसान जरूर पहुँचा है, लेकिन संग्राहक परिवारों की मेहनत और सरकार की प्रतिबद्धता ने इस चुनौती को अवसर में बदल दिया है।अब तक की रिपोर्ट के अनुसार, 10 लाख से अधिक संग्राहक परिवारों ने 10.84 लाख मानक बोरा तेन्दूपत्ता फड़ों में बेचा है, जिसका मूल्य लगभग 596 करोड़  रुपये है। यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे संग्राहकों के खातों में जमा की जाएगी। इसके लिए सॉफ़्टवेयर में डाटा प्रविष्टि की प्रक्रिया ज़िला यूनियनों द्वारा प्रारंभ कर दी गई है।

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने कहा हैकितेन्दूपत्ता छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों के लिए केवल वनोपज नहीं, बल्कि आजीविका का आधार है। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि संग्राहकों को उनकी मेहनत का पूरा मूल्य समय पर और पारदर्शी तरीके से मिले। तेन्दूपत्ता संग्रहण से जुड़े हर परिवार के जीवन में आर्थिक सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का अहसास हो, इसके लिए हम पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। हमने तेंदूपत्ता  संग्रहण पारिश्रमिक दर को 4000 मानक बोरा से बढ़कर 5500 रुपए कर किया है, जिससे संग्राहकों को पहले की तुलना में अब ज्यादा लाभ मिलने लगा हैतेन्दूपत्ता संग्रहण से छत्तीसगढ़ के लाखों वनवासी परिवारों को प्रतिवर्ष सम्मानजनक आय प्राप्त हो रही है। यह आय न केवल उनके परिवार की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करती है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में भी सुधार ला रही है।तेन्दूपत्ता खरीदी के साथ-साथ वर्तमान में पत्तों का उपचार, बोरा भराई और गोदामों में परिवहन का कार्य भी शुरू हो चुका है। सरकार को उम्मीद है कि निर्धारित संग्रहण लक्ष्य की प्राप्ति शीघ्र हो जाएगी।यह पूरी प्रक्रिया छत्तीसगढ़ को वनोपज आधारित रोजगार सशक्त राज्य की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा रही है।

The post तेंदूपत्ता संग्रहण वनांचल में बना रोजगार और आय का जरिया first appeared on .

]]>
https://thefourthmirror.com/2025/05/17/employment-and-income-generation-in-tendupatta-sangrahan-vananchal/feed/ 0
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने सीएचसी लवन का किया निरीक्षण https://thefourthmirror.com/2025/05/17/health-minister-jaiswal-inspects-chc-lawan/ https://thefourthmirror.com/2025/05/17/health-minister-jaiswal-inspects-chc-lawan/#respond Sat, 17 May 2025 03:56:28 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=58266 रायपुर ।     स्वास्थ्य मंत्री   श्याम बिहारी जायसवाल ने आज बलौदाबाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य...

The post स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने सीएचसी लवन का किया निरीक्षण first appeared on .

]]>
रायपुर ।

 

 

स्वास्थ्य मंत्री   श्याम बिहारी जायसवाल ने आज बलौदाबाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के ओपीडी एवं आईपीडी सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन व विशेषज्ञ चिकित्सकों की व्यवस्था हेतु सीएमएचओ को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु डीजी सेट एवं महिला एवं पुरुष वार्ड में एसी लगाने के भी निर्देश दिये।स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दवा वितरण कक्ष, महिला वार्ड पुरुष वार्ड एवं प्रसूति कक्ष में भर्ती मरीजों से मिलकर उनकी हाल -चाल जाना। उन्होंने मरीजों से भोजन व अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के सबंध में पूछताछ की। उन्होंने  अस्पताल में मौजूद चिकत्साकों व स्टॉफ से सेवा भाव व पूर्ण समर्पण के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल परिसर व कक्षों में साफ सफाई, स्वच्छता, शुद्ध पेयजल पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिये।बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन वर्तमान में 30 बेड के साथ संचालित है। यहां ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 80 की संख्या में पंजीयन होता है।इस दौरान जांजगीर- चाम्पा सांसद कमलेश जांगड़े पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  गौरीशंकर अग्रवाल,कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

The post स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने सीएचसी लवन का किया निरीक्षण first appeared on .

]]>
https://thefourthmirror.com/2025/05/17/health-minister-jaiswal-inspects-chc-lawan/feed/ 0
समाधान शिविर में 145 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान https://thefourthmirror.com/2025/05/17/pension-approval-letters-provided-to-145-beneficiaries-at-solution-camp/ https://thefourthmirror.com/2025/05/17/pension-approval-letters-provided-to-145-beneficiaries-at-solution-camp/#respond Sat, 17 May 2025 03:44:12 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=58262 रायपुर ।   छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रदेश भर में सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत समाधान...

The post समाधान शिविर में 145 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान first appeared on .

]]>
रायपुर ।

 

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रदेश भर में सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत कुल 145 पात्र हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किए गए।महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत गोड़बहाल में आयोजित समाधान शिविर में 16 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इसी शिविर में ग्राम गड़बेड़ा निवासी दिव्यांग  मनीराम मधुकर को ट्राइसाइकिल प्रदाय की गई।   मधुकर ने शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसी श्रृंखला में विकासखंड बागबाहरा के ग्राम पंचायत देवरी में आयोजित समाधान शिविर में 127 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किए गए। वहीं महासमुंद नगर के लोहिया चौक, वार्ड क्रमांक 20 में आयोजित शिविर में  विजय कुमार ठाकुर एवं  भोजबाई ठाकुर को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।समाधान शिविरों के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे जरूरतमंद नागरिकों को समयबद्ध एवं सुलभ ढंग से सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्राप्त हो रहा है।

The post समाधान शिविर में 145 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान first appeared on .

]]>
https://thefourthmirror.com/2025/05/17/pension-approval-letters-provided-to-145-beneficiaries-at-solution-camp/feed/ 0
अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर प्रशासन की सख्ती, 4 ट्रैक्टर जब्त https://thefourthmirror.com/2025/05/17/administrations-power-on-illegal-sand-mining-and-transportation-4-tractors-seized/ https://thefourthmirror.com/2025/05/17/administrations-power-on-illegal-sand-mining-and-transportation-4-tractors-seized/#respond Sat, 17 May 2025 03:34:37 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=58259 रायपुर ।   बलरामपुर जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ाई से...

The post अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर प्रशासन की सख्ती, 4 ट्रैक्टर जब्त first appeared on .

]]>
रायपुर ।

 

बलरामपुर जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए कलेक्टर   राजेन्द्र कटारा के निर्देशानुसार राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ के मार्गदर्शन में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थलों पर अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 4 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं।शंकरगढ़ तहसीलदार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे 3 ट्रैक्टरों को जब्त कर डीपाडीहकला पुलिस चौकी के सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार रामानुजगंज क्षेत्र में कन्हर नदी से अवैध रेत का रेत उत्खनन कर ट्रैक्टर में लोड किए जाने का मामला पकड़ में आने पर तहसीलदार रामानुजगंज द्वारा ट्रैक्टर के जब्ती की कार्रवाई कर रामानुजगंज थाना में सुपुर्द किया गया।

ग्राम पुरानडीह में अवैध रूप से भंडारित रेत को भी जब्त किया गया, जिसे ग्राम पंचायत के सरपंच को सुपुर्द किया गया है। कलेक्टर  कटारा ने अवैध उत्खनन एवं खनिज के अवैध भंडारण पर सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए कहा है कि इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमित निगरानी, जांच एवं कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

The post अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर प्रशासन की सख्ती, 4 ट्रैक्टर जब्त first appeared on .

]]>
https://thefourthmirror.com/2025/05/17/administrations-power-on-illegal-sand-mining-and-transportation-4-tractors-seized/feed/ 0
छत्तीसगढ़ के गांव-गांव और शहर-शहर में 17 मई को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक बैनर तले निकलेगी तिरंगा यात्रा https://thefourthmirror.com/2025/05/17/tricolor-procession-under-citizen-banner-for-national-security-on-may-17-in-villages-and-towns-of-chhattisgarh/ https://thefourthmirror.com/2025/05/17/tricolor-procession-under-citizen-banner-for-national-security-on-may-17-in-villages-and-towns-of-chhattisgarh/#respond Sat, 17 May 2025 03:26:33 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=58255 रायपुर । राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक अभियान के अंतर्गत 17 मई को प्रदेश भर...

The post छत्तीसगढ़ के गांव-गांव और शहर-शहर में 17 मई को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक बैनर तले निकलेगी तिरंगा यात्रा first appeared on .

]]>
रायपुर ।

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक अभियान के अंतर्गत 17 मई को प्रदेश भर के प्रत्येक गांव, नगर और पंचायत में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा देश की सुरक्षा में नागरिक सहभागिता के संकल्प के साथ आयोजित की जा रही है, जिसमें जनप्रतिनिधियों से लेकर आम नागरिकों तक की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री तथा मंत्रीगण स्वयं इस प्रदेशव्यापी यात्रा में सम्मिलित होंगे। सांसद, विधायक, जिला एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्यगण तथा पंचायत प्रतिनिधि और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है। यात्रा की अगुवाई राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक शीर्षक वाले बैनर से की जाएगी और इसके साथ ऑपरेशन सिंदूर का अधिकृत लोगो प्रमुख रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। यात्रा का प्रमुख आकर्षण “हम सेना के साथ हैं” और “ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र” जैसे बड़े बैनर होंगे, जो नागरिकों के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करेंगे।

इस अवसर पर देश की सशस्त्र सेनाओं, अर्धसैनिक बलों के योगदान को सराहते हुए भारत की जीत, सशस्त्र बलों तथा सैनिकों और उनके परिवारों को धन्यवाद के संदेश वाली तख्तियों लोगों के हाथों में होंगे। यात्रा में पूर्व सैनिकों, सैनिकों के परिजनों, विद्यालयों के छात्रों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों को शामिल करने का विशेष अनुरोध किया गया है। जिला प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि यात्रा शांतिपूर्ण, अनुशासित, संगठित एवं उत्साहपूर्ण हो। यात्रा के मार्ग में उद्घोषणा वाहनों के माध्यम से देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा और नागरिकों द्वारा देशभक्ति के नारे लगाए जाएंगे। विशेष आकर्षण के रूप में लंबे तिरंगे भी यात्रा का हिस्सा होंगे, जिनकी उपयुक्त संख्या में व्यवस्था रहेगी। तिरंगा यात्रा में शामिल सभी लोगों के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज रहे, इसके लिए विशेष तैयारियाँ की गई हैं।

मुख्यमंत्री  साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की यह तिरंगा यात्रा न केवल राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूती देगी, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा में नागरिकों की सहभागिता का प्रभावशाली उदाहरण भी बनेगी। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से यह संदेश गांव-गांव तक पहुँचेगा कि राष्ट्र की सुरक्षा सबकी साझी जिम्मेदारी है। यह आयोजन प्रदेशवासियों के उत्साह, सेनाओं के प्रति सम्मान और राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त करने वाला एक अनुकरणीय प्रयास है। छत्तीसगढ़ 17 मई को एकजुट होकर देश की सुरक्षा और एकता का मिसाल प्रस्तुत करेगा।

The post छत्तीसगढ़ के गांव-गांव और शहर-शहर में 17 मई को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक बैनर तले निकलेगी तिरंगा यात्रा first appeared on .

]]>
https://thefourthmirror.com/2025/05/17/tricolor-procession-under-citizen-banner-for-national-security-on-may-17-in-villages-and-towns-of-chhattisgarh/feed/ 0
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शासकीय क्षेत्रीय मुद्रणालय के नवीन भवन का किया लोकार्पण https://thefourthmirror.com/2025/05/17/chief-minister-vishnu-dev-sai-inaugurates-new-building-of-government-regional-printing-office/ https://thefourthmirror.com/2025/05/17/chief-minister-vishnu-dev-sai-inaugurates-new-building-of-government-regional-printing-office/#respond Sat, 17 May 2025 03:19:29 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=58252  रायपुर। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने आज राजनांदगांव जिले के चिखली में 9 करोड़ रूपए...

The post मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शासकीय क्षेत्रीय मुद्रणालय के नवीन भवन का किया लोकार्पण first appeared on .

]]>
 रायपुर।

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने आज राजनांदगांव जिले के चिखली में 9 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित शासकीय क्षेत्रीय मुद्रणालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया। यहां शासकीय विभागों के महत्वपूर्ण दस्तावेजों का प्रकाशन होता है। मुख्यमंत्री ने शासकीय मुद्रणालय के नवनिर्मित भवन और वहां की प्रकाशन तथा अन्य व्यवस्था का भी अवलोकन किया।राजनांदगांव स्थित शासकीय क्षेत्रीय मुद्रणालय भवन छत्तीसगढ़ में एक मात्र शासकीय मुद्रणालय है जहां महत्वपूर्ण शासकीय दस्तावेजों का प्रकाशन किया जाता है। मुद्रणालय का पुराना भवन अत्याधिक पुराना होने के कारण नये भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

 शासकीय मुद्रणालय के नवीन भवन में पेपर गोडाउन, प्रिटिंग मटेरियल स्टोर, बाइडिंग एवं पेपर स्टोर, मेकेनिकल स्टोर, काम्पोजिंग एवं रीडिंग रूम, टाइप स्टोर, कैमरा रूम, असिस्टेंट सुपरिटेंडेन्ट कक्ष, डायरेक्टर रूम, कॉन्फ्रेंस रूम एवं अन्य आवश्यक व्यस्थाएं रखी गई है। यहां 4 बड़े हाल एवं 12 कमरे हैं।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री  विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडेय, महापौर  मधुसूदन यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शासकीय मुद्रणालय के अधिकारी-कर्मचारी  उपस्थित थे।

The post मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शासकीय क्षेत्रीय मुद्रणालय के नवीन भवन का किया लोकार्पण first appeared on .

]]>
https://thefourthmirror.com/2025/05/17/chief-minister-vishnu-dev-sai-inaugurates-new-building-of-government-regional-printing-office/feed/ 0
समाधान शिविर सलोनी में मनरेगा अंतर्गत 1.39 करोड़ की 39 नवीन निर्माण कार्य स्वीकृत https://thefourthmirror.com/2025/05/16/new-construction-works-worth-rs-1-39-crore-approved-under-mnrga-at-solution-camp-saloni/ https://thefourthmirror.com/2025/05/16/new-construction-works-worth-rs-1-39-crore-approved-under-mnrga-at-solution-camp-saloni/#respond Fri, 16 May 2025 16:25:45 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=58249 रायपुर ।       सुशासन तिहार में प्रभारी मंत्री तथा वाणिज्य एवं उद्योग एवं...

The post समाधान शिविर सलोनी में मनरेगा अंतर्गत 1.39 करोड़ की 39 नवीन निर्माण कार्य स्वीकृत first appeared on .

]]>
रायपुर ।

 

 

 

सुशासन तिहार में प्रभारी मंत्री तथा वाणिज्य एवं उद्योग एवं श्रम मंत्री  लखन लाल देवांगन आज खैरागढ़ जिले के रानी रश्मि देवी खेल मैदान सलोनी में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। शिविर में उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉल में अधिकारियों से सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदन के निराकरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से आवेदनों पर त्वरित एवं पारदर्शी ढंग से निदान करने के निर्देश दिए।श्रम मंत्री  लखन लाल देवांगन ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा सुशासन तिहार के तहत गांव-गांव में ग्रामीणों की समस्याओं के निदान के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल से शासन गांव-गांव में पहुंच रही है और ग्रामीणों की समस्याओं से सीधे संवाद किया जा रहा हैं। कई मांगों का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है, वहीं कुछ मांगों का निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शासन की गुणवत्ता और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाना न सिर्फ प्रशासन की जिम्मेदारी है, बल्कि यह नागरिकों का अधिकार भी है। उन्होंने कहा कि जब नीतियों का सही क्रियान्वयन और निगरानी होती है, तभी वास्तविक विकास धरातल पर दिखाई देता है। शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना ही सुशासन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए और आम लोगों की शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित किया जाए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष  विक्रांत सिंह ने संबोधन में कहा ही सुशासन एक अच्छा माध्यम है। सुशासन ही वह मजबूत आधार है, जिसके माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी, उत्तरदायी और जनहितकारी प्रशासन लोकतंत्र की असली पहचान है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति  अरुणा बनाफर, जिला पंचायत सदस्य  शताक्षी सिंह, पूर्व जिला पंचायत  धम्मन साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष खैरागढ़ राजेश्री शैलेन्द्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खैरागढ़  लखन साहू, जनप्रतिनिधियों, पंचायत सदस्यों, और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।शिविर में आज कुल 528 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 06 मांग सहित 522 शिकायत के रहे। शिविर के दौरान जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया। शिविर में पंचायत विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को आवास पूर्णता सहित 5 हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।  इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा 5 कृषकों को अरहर बीज, 2 हितग्राहियों को पीएम सम्मान निधि और 1 हितग्राही को स्प्रेयर पम्प वितरण किया गया। इसी प्रकार 06 हितग्राहियों को श्रम कार्ड वितरण, 03 को केसीसी कार्ड, मत्स्य विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को महाजाल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को वय वंदन कार्ड प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इसके साथ शिक्षा विभाग द्वारा 03 स्कूलों को गणित विज्ञान किट, 02 संपर्क किट, 03 ऑडियो वीडियो किट प्रदान किया गया। इसी प्रकार खाद्य विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को राशन कार्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 03 गर्भवती माताओं को सुपोषण किट और 3 बच्चो का अन्नप्रसन्न कराया गया। परिवहन विभाग द्वारा 1 हितग्राही का लर्निंग लाइसेंस वितरण किया गया।

The post समाधान शिविर सलोनी में मनरेगा अंतर्गत 1.39 करोड़ की 39 नवीन निर्माण कार्य स्वीकृत first appeared on .

]]>
https://thefourthmirror.com/2025/05/16/new-construction-works-worth-rs-1-39-crore-approved-under-mnrga-at-solution-camp-saloni/feed/ 0
पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने संगोष्ठी में प्रस्ताव पारित https://thefourthmirror.com/2025/05/16/resolution-passed-at-seminar-on-simultaneous-elections-across-the-country/ https://thefourthmirror.com/2025/05/16/resolution-passed-at-seminar-on-simultaneous-elections-across-the-country/#respond Fri, 16 May 2025 15:33:44 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=58243 रायपुर । केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री  तोखन साहू के मुख्य आतिथ्य में...

The post पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने संगोष्ठी में प्रस्ताव पारित first appeared on .

]]>
रायपुर ।

केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री  तोखन साहू के मुख्य आतिथ्य में आज यहां अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के सभागार में एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री एवं बिलासपुर जिले के प्रभारी  अरुण साव ने की। संगोष्ठी में एक राष्ट्र एक चुनाव लागू करने के समर्थन और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री  के प्रति बधाई प्रस्ताव पारित किया गया। कुलपति एडीएन वाजपेई ने पारित प्रस्ताव की प्रति प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय मंत्री  तोखन साहू को प्रस्ताव की प्रति सौंपी। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में इस अवसर पर विधायक सर्व  धरमलाल कौशिक, विधायक  धर्मजीत सिंह, विधायक  अमर अग्रवाल, विधायक  सुशांत शुक्ला, क्रेडा अध्यक्ष  भूपेंद्र सवन्नी,महापौर  पूजा विधानी, सभापति  विनोद सोनी,  दीपक सिंह ठाकुर,  मोहित जायसवाल सहित बड़ी संख्या में विद्वान प्रोफेसर कॉलेज के छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि की आसंदी से केंद्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू ने कहा की एक राष्ट्र एक चुनाव का विषय आज के परिप्रेक्ष्य में बहुत ही जरूरी एवं प्रासंगिक है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ सालों में देश के  विकास के लिए कई साहसिक कदम उठाए हैं। उनमें  एक साथ देश में चुनाव कराने का प्रस्ताव भी शामिल है। प्रधानमंत्री का यह विकसित भारत के निर्माण के लिए क्रांतिकारी कदम है। यह व्यवस्था लागू हो जाने के बाद पूरे देश में सांसद और विधायकों के चुनाव एक साथ होंगे। इससे प्रशासन में स्थिरता रहेगी और विकास कार्यों के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिलेगा। इसके लिए कुछ जरूरी संवैधानिक संशोधन करने होंगे। चुनाव आयोग को कुछ अधिक अधिकार देना होगा। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर भी स्थिरता के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव को जरूरी मानते थे। पंडित नेहरू ने भी एक देश एक चुनाव के आधार पर शासन चलाया, इसमें समाज के सभी वर्गों को फायदा होगा तथा समय, श्रम और धन की बर्बादी रुकेगी। उन्होंने कहा कि अभी बार-बार के चुनाव होने से लगभग 12000 करोड रुपए खर्च होते हैं। एक साथ चुनाव होने से यह बचेगी और जनता की भागीदारी भी इसमें सुनिश्चित होगी। अतिथियों ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका कन्हार का ई विमोचन भी किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्यमंत्री  अरुण साव ने एक राष्ट्र एक चुनाव जैसे समसामयिक मुद्दे पर संगोष्ठी के लिए विश्वविद्यालय को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा वह पुराना लोकतंत्र है। हमारे देश के कारण कण – कण और कदम-कदम पर लोकतंत्र की प्रक्रिया देखने को मिलती है। लोकतंत्र का संदेश हमने पूरे विश्व को दिया है । उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है। स्वतंत्र चुनाव के लिए मजबूत कदम चुनाव आयोग और सरकार ने उठाया है। चुनाव आयोग ने लोकतंत्र की मजबूती और जागरूकता के लिए कई काम किए हैं । इसीलिए एक चाय बनाने वाले व्यक्ति का पीएम बनना संभव हुआ। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय स्तर पर एक राष्ट्र एक चुनाव पर व्यापक चर्चा हो रही है । अधिकांश लोग इसके पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि 1951 से लेकर 1967 तक देश में एक साथ चुनाव संपन्न हुआ। कई कारणों से प्रक्रिया रुक गई। आज हर समय कहीं ना कहीं चुनाव होते रहते हैं। करोड़ों रुपए खर्च होते हैं, देश का विकास कहीं न कहीं इसे बाधित होता है ।राष्ट्र की तरक्की व मजबूती के लिए संपूर्ण राष्ट्र में एक साथ चुनाव बहुत जरूरी है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इसकी शुरुआत हो चुकी है। अभी हाल ही में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव एक साथ हुए। आमतौर पर 80 दिन लगने वाले चुनाव केवल 40 दिन में निपट गया। और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति  ए.डी.एन. वाजपेई ने स्वागत भाषण दिया।

The post पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने संगोष्ठी में प्रस्ताव पारित first appeared on .

]]>
https://thefourthmirror.com/2025/05/16/resolution-passed-at-seminar-on-simultaneous-elections-across-the-country/feed/ 0
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर ब्लॉक में सीतागांव समाधान शिविर में हुए शामिल https://thefourthmirror.com/2025/05/16/chief-minister-visits-sitagaon-solution-camp-announcements-of-132-kv-sub-station-primary-health-center-unnain-higher-secondary-school-unnayan/ https://thefourthmirror.com/2025/05/16/chief-minister-visits-sitagaon-solution-camp-announcements-of-132-kv-sub-station-primary-health-center-unnain-higher-secondary-school-unnayan/#respond Fri, 16 May 2025 15:26:35 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=58240 रायपुर । मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय आज मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम...

The post मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर ब्लॉक में सीतागांव समाधान शिविर में हुए शामिल first appeared on .

]]>
रायपुर ।

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय आज मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम सीतागांव में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री  विजय शर्मा तथा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव   सुबोध सिंह भी उपस्थित थे।सुशासन तिहार के तृतीय चरण अंतर्गत आज के समाधान शिविर में क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों—सीतागांव, मदनवाड़ा, कारेकट्टा, हलांजुर, हुरेली, कंदाडी, कोहका, हलोरा—को क्लस्टर के रूप में शामिल किया गया था। मुख्यमंत्री  साय ने इन पंचायतों के हितग्राहियों से सीधा संवाद कर शासन की योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनीं।मुख्यमंत्री   साय ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार 2025 मनाया जा रहा है। हमारी सरकार को कार्यभार संभाले डेढ़ वर्ष हुआ है और इस दौरान हम निरंतर जनता के बीच पहुंचकर योजनाओं के प्रभाव और लाभ का आकलन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री  साय ने कहा कि यह सरकार पारदर्शिता और जनभागीदारी की भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बनने के बाद 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए 15 हज़ार विशेष मकानों की स्वीकृति दी गई है। महतारी वंदन योजना का लाभ सभी पात्र बहनों को दिया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि सरकार ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की है। जमीन की रजिस्ट्री के साथ अब नामांतरण की प्रक्रिया भी स्वतः पूर्ण होगी। हक त्याग अब केवल 500 रुपये में हो रहा है। प्रदेश के 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिन्हें आगामी एक वर्ष में सभी ग्राम पंचायतों तक विस्तारित किया जाएगा।मुख्यमंत्री   साय ने बताया कि नया रायपुर में स्थापित आदिवासी संग्रहालय जनजातीय संस्कृति के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्य सरकार नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए लगातार प्रयासरत है और मार्च 2026 तक इसे पूर्ण रूप से समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने सीतागांव उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन करने, मोहला में बस स्टैंड और छात्रावास का निर्माण करने, सीतापुर में हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने और अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में 132 केवी सब स्टेशन की स्थापना की घोषणा की।मुख्यमंत्री  साय ने पात्र हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक  सामग्री का वितरण कर लाभान्वित किया । इसमें मत्स्य विभाग द्वारा जाल का, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड का, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ‘खुशियों की चाबी’ का वितरण किया गया। शिविर में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ दिया गया तथा स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया गया। पेंशन योजना के हितग्राही भी लाभान्वित हुए। मुख्यमंत्री  साय ने क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया।

उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने समाधान शिविर में लोगों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार लोगों की समस्याओं के निराकरण और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए गंभीरता से काम कर रही है। इसके लिए एक महीने पहले से आवेदन लेकर परीक्षण किया गया और अब लोगों को शिविरों के आयोजन के माध्यम से लाभ प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय स्वयं समाधान शिविरों में पहुंचकर मैदानी स्तर पर समस्याओं के समाधान की पड़ताल कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री  शर्मा ने बताया कि रजिस्ट्री, नामांतरण और हक त्याग की प्रक्रिया में क्रांतिकारी सुधार किए गए हैं। अब लोगों को कागज़ लेकर इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। रजिस्ट्री होते ही नामांतरण स्वमेव हो जाएगा। महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से सरकार ने महिलाओं और गरीबों की चिंता की है। केंद्र और राज्य सरकार के साझा प्रयासों से नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में बड़ी कामयाबी मिल रही है।इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

The post मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर ब्लॉक में सीतागांव समाधान शिविर में हुए शामिल first appeared on .

]]>
https://thefourthmirror.com/2025/05/16/chief-minister-visits-sitagaon-solution-camp-announcements-of-132-kv-sub-station-primary-health-center-unnain-higher-secondary-school-unnayan/feed/ 0
झुरानदी में बिना पूर्व सूचना पहुंचे मुख्यमंत्री, चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं https://thefourthmirror.com/2025/05/16/chief-minister-arrives-in-jhurandi-without-prior-notice/ https://thefourthmirror.com/2025/05/16/chief-minister-arrives-in-jhurandi-without-prior-notice/#respond Fri, 16 May 2025 15:11:59 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=58236 रायपुर।  मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की सहजता और सरलता से झुरानदी गांव के ग्रामीण अभिभूत हो...

The post झुरानदी में बिना पूर्व सूचना पहुंचे मुख्यमंत्री, चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं first appeared on .

]]>
रायपुर। 

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की सहजता और सरलता से झुरानदी गांव के ग्रामीण अभिभूत हो उठे। तपती दोपहरी में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर अचानक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम झुरानदी में उतरा। बिना किसी पूर्व सूचना के मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीणों को हर्ष मिश्रित आश्चर्य हुआ। मुख्यमंत्री ने गांव के बरगद पेड़ की छांव में चौपाल लगाई और बेहद आत्मीय अंदाज में ग्रामीणों से संवाद किया। देखते ही देखते पूरा गांव उमड़ पड़ा और माहौल उत्सव जैसा बन गया। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री  साय ने ग्रामीणों से बातचीत की शुरुआत करते हुए कहा कि मैंने बस्तर, सरगुजा के अनेकों जिले में और जांजगीर, चांपा, कबीरधाम, बेमेतरा जिले जैसे जिलों के सुदूर गांवों तक जाकर जनचौपाल की है। उन्होंने कहा कि आज मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी जिले से होकर आपके इस गांव झुरानदी में सीधे पहुंचा हूं। हमारी सरकार गांव, गरीब और किसान की सरकार है। हम हर घर तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की मांगों और समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की जाए तथा योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही तक समय पर पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर झुरानदी गांव में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण की घोषणा की। उन्होंने ग्राम में सीसी सड़क निर्माण के लिए 20 लाख रूपए, दो उच्च स्तरीय पुल निर्माण- गंडई से कृतबाधा पहुंच मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 2 करोड़ 54 लाख रूपए और गंडई कर्रानाला पहुँचमार्ग पर लिमो में उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 2 करोड 52 लाख रूपए और ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत भोरमपुर में नए पंचायत भवन निर्माण की घोषणा की।

मुख्यमंत्री  साय ने गांव के बीच बाजार पड़ाव में बरगद पेड़ की छांव में जनचौपाल लगाई और वहां उपस्थित ग्रामीणों से छत्तीसगढ़ी भाषा में ही संवाद की शुरुआत की, जिससे ग्रामीणों के साथ भावनात्मक जुड़ाव और गहराता गया। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं, सुझाव और योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े अनुभव भी सुने। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री  साय के सहज, सरल, सादगीपूर्ण और विनम्र व्यवहार की खुले दिल से सराहना की। बुजुर्गों ने कहा कि वर्षों में पहली बार ऐसा अवसर आया है, जब प्रदेश के मुखिया सीधे उनके गांव में पहुंचे। किसानों और युवाओं ने मुख्यमंत्री की माटी से जुड़ी शैली को नज़दीक से देखा और महसूस किया।

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने इस मौके पर सुशासन तिहार के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि इस अभियान में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि सभी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं और जमीनी हकीकत का मूल्यांकन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे स्वयं बस्तर से लेकर सरगुजा तक अनेक गांवों का दौरा कर चुके हैं, और योजनाओं की प्रगति की प्रत्यक्ष जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने गांव के बाजार पड़ाव स्थित पवनपुत्र हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर पूर्व विधायक  कोमल जंघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका खम्हन ताम्रकर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

झुरानदी गांव में 180 पीएम आवास पूर्ण

खैरागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झुरानदी की जनसंख्या 1935 है। यह गांव लोधी एवं वर्मा समाज की बहुलता है। गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है। आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित है। गांव में प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला और हाई स्कूल की सुविधा उपलब्ध है, जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।

ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 217 आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 180 पूर्ण हो चुके हैं तथा 37 निर्माणाधीन हैं। महतारी वंदन योजना से 616 महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। जल जीवन मिशन के तहत जल आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार मिल रहा है। गांव में 17 स्वसहायता समूह की महिलाएं आजीविका गतिविधियों से जुड़ी है।

The post झुरानदी में बिना पूर्व सूचना पहुंचे मुख्यमंत्री, चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं first appeared on .

]]>
https://thefourthmirror.com/2025/05/16/chief-minister-arrives-in-jhurandi-without-prior-notice/feed/ 0