Category: दुर्ग-भिलाई

  • नारी शक्ति जब बनीं प्रदेश की पहली फिटनेस मॉडल तो विरोध के सुर गर्व में बदल गए

    नारी शक्ति जब बनीं प्रदेश की पहली फिटनेस मॉडल तो विरोध के सुर गर्व में बदल गए

    दुर्ग।

    छत्तीसगढ़ की पहली फिटनेस मॉडल दुर्ग की निशा भोयर ने जब इस क्षेत्र में कदम रखा और घरवालों ने उसकी ड्रेस को देखकर कहा कि यह खेल तो लड़कों के लिए है, लेकिन निशा को अपनी एक अलग पहचान बनानी थी। इस कारण वह फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में आईं। फिटनेस मॉडल बनकर मिस छत्तीसगढ़ से लेकर मिस एशिया तक का खिताब जीतना निशा के लिए आसान नहीं था।

    निशा भोयर छत्तीसगढ़ की पहली लड़की है जिसने बॉडी बिल्डिंग जैसे पुरुषों के वर्चस्व वाले खेल में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह छत्तीसगढ़ की पहली महिला हैं, जिसने 2018 में महाराष्ट्र के पुणे में इंडियन बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस फेडरेशन के सीनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैपियनशिप में मिस इंडिया का खिताब जीता था। इससे पहले 2017 में इसी प्रतियोगिता में कांस्य पदक लेकर आई थीं। अब वह इसका प्रशिक्षण दे रही हैं।

    निशा बताती हैं कि घर में खेल का माहौल तो नहीं था लेकिन स्कूल समय में ही हाई व लॉन्ग जप में हिस्सा लेती थी। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद जब रायपुर में लड़कियों की बॉडी बिल्डिंग गेस देखने गई तब तय किया कि मुझे इस खेल में जाना है। जब घरवालों को यह बात पता चली तो काफी विरोध हुआ, लेकिन धीरे-धीरे मिलने वाली उपलब्धियों ने घरवालों का दिल जीत लिया। दुर्ग के एक जिम में ट्रेनिंग देते हुए डायटीशियन और ट्रेनर का कोर्स कर घरवालों को आर्थिक रूप से मदद भी दी। इससे आत्मविश्वास भी पैदा हुआ।

    नहीं मिला कोई स्पॉन्सर: निशा ने मिस इंडिया से लेकर साउथ एशिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में देश के लिए गोल्ड जीता। पर दक्षिण कोरिया में होने वाली मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता में वह इसलिए चूक गईं क्योंकि वहां तक पहुंचने उसे कोई स्पॉन्सर नहीं मिला।

  • दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने लगाई फांसी, मायके पक्ष के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप

    दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने लगाई फांसी, मायके पक्ष के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप

    छत्तीसगढ़
    दुर्ग दहेज प्रताड़ना संबंधी सख्त कानून बना दिए जाने के बावजूद ऐसे अपराधों में कोई कमी नहीं आ रही है, जो सभ्य समाज के लिए शर्मसार कर देने वाली बात है. दहेज के भूखे भेड़ियों के आगे आज भी विवाहिताओं का जीवन . जिले में दहेज की मांग को लेकर आज एक और नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला दुर्ग शहर के आदित्य नगर का है, जहां अर्पिता राजपूत का विवाह सौरभ राजपूत के साथ महज 11 महीने पूर्व ही हुआ था।

    मृतिका के पिता आरके सिंह का कहना है कि उनकी बेटी अर्पिता को शादी के कुछ महीने बाद से ही दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. इस बात की सूचना अर्पिता ने कई बार अपने परिवार वालों को दी थी, लेकिन जब ससुराल वाले अर्पिता को दहेज की मांग पर बार-बार प्रताड़ित करने लगे तो अर्पिता ने गुरुवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

    अर्पिता के पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है. परिजनों की जानकारी के अनुसार मृतिका अर्पिता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह के भतीजे की साली है।

  • भगवान शिव को प्रसन्न करने शख्स ने काटकर चढ़ा दी अपनी जीभ, गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल

    भगवान शिव को प्रसन्न करने शख्स ने काटकर चढ़ा दी अपनी जीभ, गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल

    छत्तीसगढ़
    दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने कथित तौर पर अंधविश्वास के कारण अपनी जीभ काट ली। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अंजोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत थनौद गांव में 33 साल के राजेश्वर निषाद ने अपनी जीभ काट ली। निषाद को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    जानें क्या है पूरा मामला ?

    अंजोरा चौकी के प्रभारी राम नारायण ध्रुव ने बताया कि ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि राजेश्वर निषाद नामक युवक आज सुबह लगभग आठ बजे गांव के तालाब में पहुंचा और एक पत्थर के करीब बैठकर कुछ मंत्र पढ़ने लगा। बाद में उसने अचानक चाकू से अपनी जीभ काट ली और उसे पत्थर के करीब रख दिया।

    ध्रुव ने बताया कि जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने सरकारी एंबुलेंस सेवा और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि निषाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, निषाद ने अंधविश्वास के कारण इस घटना को अंजाम दिया है। वह इच्छापूर्ति के लिए भगवान शिव को अपनी जीभ चढ़ाना चाहता था। उन्होंने बताया कि निषाद के तीन बच्चे हैं और उसकी पत्नी गूंगी है।

    पुलिस बच्चों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने निषाद द्वारा इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। ध्रुव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

    क्या होता है जीभ कट जाने के बाद

    जीभ एक मांसपेशीय अंग है, और शरीर की अधिकांश मांसपेशियों की तरह, इसमें रक्त की आपूर्ति अच्छी होती है। यदि जीभ का एक हिस्सा काट दिया जाता है, तो जीभ का ठीक होना और कुछ हद तक पुनर्जीवित होना संभव है, लेकिन पुनर्जनन की सीमा चोट की गंभीरता पर निर्भर करती है।

    यदि चोट मामूली है, तो जीभ बिना किसी चिकित्सकीय हस्तक्षेप के अपने आप ठीक हो सकती है। हालाँकि, यदि जीभ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा काट दिया जाता है, तो यह पूरी तरह से वापस नहीं बढ़ सकता है। ऐसे मामलों में, क्षति को ठीक करने के लिए चिकित्सा उपचार की आवश्यकता हो सकती है, और व्यक्ति को जीभ के पुनर्निर्माण या उसके कार्य में सुधार के लिए सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है।

  • इंडस्ट्रियल एरिया में बने ट्रेचिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग, वीडियो हुआ वायरल

    इंडस्ट्रियल एरिया में बने ट्रेचिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग, वीडियो हुआ वायरल

    भिलाई | भिलाई – 3 थाना क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में बने ट्रेचिंग ग्राउंड में भीषण आग लग गई. जिससे चारों तरफ अफरा- तफरा मच गई. बता दें कि ट्रेचिंग ग्राउंड के आसपास कचरे के ढेर और डामर से भरी बोरियों में आग लगी जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.फ़िलहाल आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया के ट्रेचिंग ग्राउंड में इंडस्ट्रियल एरिया से निकलने वाले तमाम वेस्टेज और कचरे को यही डंप किया जाता है फिलहाल आग लगने से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

  • दुर्ग में संचालित अवैध गुटखा फैक्ट्री में जीएसटी विभाग की दबिश

    दुर्ग में संचालित अवैध गुटखा फैक्ट्री में जीएसटी विभाग की दबिश

    रायपुर /

    छत्तीसगढ़ राज्य जीएसटी के ई वे बिल जांच दल ने दिनांक 1 मार्च को चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन का पीछा कर दुर्ग जिले के चंद्रखुरी मे संचालित अघोषित गुटखा फैक्ट्री में कार्रवाई की । इससे पहले संदिग्ध वाहन चालक ने जीएसटी जांच दल को चकमा देने की पूरी कोशिश की और पहचान छिपाने के लिए पैकिंग मटेरियल को जला दिया , हालांकि जांच दल के सदस्य फिर भी गुटखा फैक्ट्री तक पंहुच ही गए ।

    अवैध गुटका फैक्ट्री मे बड़ी मात्रा में प्रतिष्ठित ब्रांड गुटखा कंपनियों के रैपर तथा गुटखे का कच्चा माल, सुपारी तंबाखू आदि बरामद गया है । फैक्ट्री में अवैध गुटका बनाने में इस्तेमाल की जा रही मिक्सर मशीन भी मिली है। यह फैक्ट्री कोमल फूड्स के नाम से संचालित थी । जीएसटी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसी व्यवसायी के राजनांदगाँव स्थित फैक्ट्री को भी जांच के दायरे मे लिया गया है । यहाँ भी गुटखा निर्माण करने के साक्ष्य मिले हैं।

    गौरतलब है की वित्त एवं जीएसटी मंत्री ओपी चौधरी ने मोदी की गारंटी के अंतर्गत विकसित छत्तीसगढ़ बनाने और अगले पांच वर्षों में राज्य की जीडीपी को 10 लाख करोड़ रुपए पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। गुटखा पान मसाला और तंबाखू उत्पादों पर जीएसटी का स्लैब सर्वाधिक है।  टैक्स के अतिरिक्त इन पर सैस भी लगता है , इसलिए इनमे कर चोरी की आशंका भी अधिक रहती है । स्टेट जीएसटी की टीम लगातार इस तरह के मामलों पर नज़र रख रही है ।

    जीएसटी विभाग द्वारा इसी सप्ताह तीन और व्यवसायियों की जांच कर लगभग 8 करोड़ रु. टैक्स जमा करवाया गया है। इन फर्मों मे टैक्स की गड़बड़ी को आई टूल्स द्वारा फ्लेग किया गया था । इन सभी के द्वारा पिछले तीन सालों से आईटीसी क्लेम ज्यादा करते हुए टैक्स कम जमा किया जा रहा था । जांच के दौरान स्टॉक मे भी बड़ी मात्रा मे अंतर पाया गया ।

  • मनरेगा श्रमिकों ने मनाया रोजगार दिवस

    मनरेगा श्रमिकों ने मनाया रोजगार दिवस

    दुर्ग, 7 फरवरी 2024/

    महात्मा गांधी राष्ट्र्रीय रोजगार गारंटी योजना में कार्यरत महिलाऐं को रोजगार एवं विकलांग को रोजगार देने में प्रथम स्थान पर है। वित्तीय वर्ष 2023-2024 में कुल महिलाओं मजदूरों की संख्या एक लाख 4 हजार 56 है, जिसमें मानव दिवस 32 लाख 31 हजार 2 सौ 59 महिला मानव दिवस उपलब्ध कराया गया है। आज सभी पंचायत ग्राम सभा के माध्यम से रोजगार दिवस आयोजित किया गया जिसमें योजना से संबंधित एवं अधिक से अधिक श्रमिकों को मनरेगा अंतर्गत रोजगार देने की जानकारी भी दी गई। ग्राम पंचायतों में श्रममूलक पर्याप्त कार्य स्वीकृत है, जिसके तहत मांग अनुसार निरंतर श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। मजदूरों को 15 दिवस बैंक खाते के माध्यम से भुगतान करने संबंधी विस्तार से जानकारी दी गई। गौरतलब है कि योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल पंजीकृत परिवार 1 लाख 03 हजार 3 सौ 84 है। जिसमें से 85 हजार 5 सौ 12 परिवारों को रोजगार दिया जा चुका है। 32 लाख 31 हजार 2 सौ 59 मानव दिवस सृजित किया गया है। वर्तमान में एक हजार एक सौ 10 निर्माण कार्य ग्राम पंचायत में प्रारंभ है। वृक्षारोपण कार्य, डबरी निर्माण, तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, नवीन पंचायत भवन, आंगनबाडी, उचित मूल्य की दुकान, निर्माण इत्यादि कार्य निरंतर चल रहे हैं।
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन बताया कि रोजगार दिवस के अवसर पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला दुर्ग में 80.08 प्रतिशत महिला मजदूर कार्य कर रही है। सृजित महिला मानवदिवस 23 लाख 17 हजार 37 महिला को कार्य कर रही है। दुर्ग जनपद पंचायत में 84.02 प्रतिशत, धमधा जनपद पंचायत 73.79 प्रतिशत, पाटन जनपद पंचायत 83.32 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी रही है। विकलांग 1 हजार 2 सौ 71 श्रमिकों को रोजगार दिया गया है। इसमें पाटन जनपद 532, धमधा 472 एवं दुर्ग 267  पंजीकृत है।

  • मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधित समुचित प्रबंध हो – कमिश्नर श्री राठौर

    मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधित समुचित प्रबंध हो – कमिश्नर श्री राठौर

    दुर्ग, 05 फरवरी 2024/

    संभाग आयुक्त श्री एस.एन. राठौर ने आज अपने कक्ष में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक में कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव एवं कचान्दुर (दुर्ग) में स्वास्थ्य से संबंधित समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाएं के सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संभाग में स्थित चिकित्सा महाविद्यालयों से संबंधित विषयों का समन्वय से समाधान, सीजीएमएससी द्वारा कराये जाने वाले निर्माण कार्यों की सतत् निगरानी एवं भूमि आबंटन संबंधित कठिनाइयों का निराकरण, संभाग में स्थित ब्लड बैंक की मॉनिटरिंग तथा स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु सी.एस.ओ. मद से राशि प्रावधानित कराकर स्वास्थ्य संस्थाओं का सुचारू रूप से संचालन एवं उन्नयन की जानकारी ली। इसी प्रकार आवश्यकता पड़ने पर ग्रीन कारिडोर हेतु अंतर विभागीय समन्वय पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर पैशेंट को बेहतर चिकित्सा हेतु हॉस्पीटल तक पहुंचाने हाइवे पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। अत्यंत आवश्यक स्थिति में ट्रैफिक डीएसपी से संपर्क कर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा सकती है। कमिश्नर श्री राठौर ने शासकीय चिकित्सालयों की भांति चिकित्सा महाविद्यालयों में ओपीडी बढ़ाने के साथ ही टॉप स्तर की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रखने निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए हर स्तर पर प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। बैठक में संयुक्त संचालक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, सीएमएचओ दुर्ग डॉ. जे.पी. मेश्राम, सीएमएचओ राजनांदगांव डॉ. ए.के. बंछोर तथा चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव और कचान्दुर (दुर्ग) के अधिकारी एवं पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

  • देश का हर बच्चा बिटिया बेटा आधुनिक तकनीक से जुड़े़-सरोज पाण्डेय

    देश का हर बच्चा बिटिया बेटा आधुनिक तकनीक से जुड़े़-सरोज पाण्डेय

    दुर्ग/ 07 जनवरी 2024/ पूरा देश एक नई प्रतिस्पर्धा के लिए तैयारी करने जा रहा है । इस दिशा में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोेदी जी के आर्शीवाद से बच्चियॉ शिक्षा के क्षेत्र में अधुनिक तकनीक में आगे आयें । इस हेतु  आज शासकीय आदर्श कन्या विद्यालय की 41 छात्राओं को शिक्षा के लिए टेबलेट का वितरण किया गया । राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय की पहल पर विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा में आगे आये इसके लिए टेबलेट प्रदान किया जा रहा है। राज्य सभा सांसद एवं पल फाउण्डेशन के आर्थिक सहयोग से विद्यार्थियों को शिक्षा हेतु टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन शासकीय आदर्श कन्या विद्यालय में किया गया था ।राज्य सभा सांसद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी चाहते हैं कि देश का हर बच्चा, हर बिटिया, बेटा अधुनिक तकनीक से जुड़े । उनका बेहतर विकास हो, अधुनिक तकनीक का वे उपयोग करंें । बच्चियॉ बहुत समझदार होती है। स्कूल के समय से ही वे सपने बुनते रहती है। आज देश के प्रधानमंत्री जी ने बहुत सारी व्यवस्थाओं को दिया है और कोशिश किया है कि आपको वह सब मिले जिससे आप तरक्की कर सकें । प्रधानमंत्री की सोच अब यथार्थ के धरातल पर दिखायी देता नजर आ रहा है। आपके इस स्कूल से इसकी शुरुआत हुई है। हमारे प्रधानमंत्री जी इस व्यवस्था की नई शुरुआत की है। उन्होनें कहा देश में एक नारा चला था बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ यह कोई नारा नहीं था। जहॉ बेटी होना अभिशाप है वहॉ बेटियों को पढ़ाना उससे बड़ा अभिशाप हो जाता था। बढ़ती बेटियॉ आगे नहीं बढ़ पाती है उनकी कम उम्र में शादी कर दिया जाता है और उन्हें कुछ करने के लिए नहीं होता था। एैसा अन्य प्रदेशों में होता है। इसलिए देश के प्रधानमंत्री जी ने कहा बेटी को बचाओ, बेटी को पढ़ाओ और बेटी को आगे बढ़ाओ । प्रधानमंत्री की यह सोच आज सार्थक हो रही है।उन्होनें आगे कहा क्षेत्र कोई भी हो चाहे वह शिक्षा का हो, खेल का हो कभी पीछे मत रहना । चूंकि जो हमारा अधिकार है वह हमारा है इसमें हमें संकोच नहीं करना चाहिए। मेहनत सभी क्षेत्रों में करनी पड़ती है और हम जब मेहनत करेगें तो परिणाम भी हमें मिलेगा । देश में बेटियों को ऊंचाई पर स्थान मिला है उन्हें बराबरी का अधिकार है । हम सौभाग्यशाली है कि प्रदेशों में ऐसी परिस्थितियॉ नहीं है । हम अच्छा पढ़ते हैं, अच्छी मेहनत करते है तो हमारा रिजल्ट भी अच्छा आयेगा। उन्होनें कहा आज जिन लोगों को तकनीकी शिक्षा के लिए टेबलेट दिया जा रहा है आने वाले समय में कोशिश करेगें कि सभी बच्चियॉ मेघावी हो और उन्हें शिक्षा हेतु टेबलेट प्रदान किया जा सके । राज्य सभा सांसद ने प्राचार्य महोदय को और उनके स्कूल स्टाफ को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होनें कहा कम संसाधन से स्कूल में बेहतर सुविधा व्यवस्था किया है। स्कूल की जो भी समस्याएॅ है आने वाले समय में वह पूरी हो जाए एैसा पूरा प्रयास किया जाएगा। अगली बार स्कूल बहुत संुन्दर स्वरुप में होगा । हमारे प्रधानमंत्री जी को भी इस बात के लिए साधुवात देती हूॅ कि उन्होनें बच्चियों के लिए विशेष तौर पर हमेशा चिंता किया है । इसमें प्रधानमंत्री जी का ही आर्शीवाद है ।कार्यक्रम को शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल ने भी संबोधित किया । उन्होनें कहा राज्यसभा सांसद आज हमारे बीच है। वे हमेशा स्कूल एजुकेशन में अपना विशेष स्नेह रखती है ं यही कारण है कि यहॉ के बच्चे बहुत बेहतर कर पा रहे है और राष्ट्र स्तर पर नाम कर रहे हैं । कार्यक्रम में प्राचार्य कृष्णा अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त कर स्कूल की आवश्यक समस्याओं की ओर राज्य सभा सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया ।कार्यक्रम में श्रीमती उषा टावरी, जिला मंत्री नटवर ताम्रकार, जी अध्यक्ष अहिवारा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, संकुल समन्वयक असीम तिवारी, पार्षद श्रीमती हेमा जगदीश शर्मा, पालक समिति अध्यक्ष अश्वनी जांगड़े, प्राचार्य के. वर्मा, शांता मैडम, शारदा अग्रवाल, सरिता मिश्रा, कुमुद बघेल, स्वेता बख्शी, पल फाउण्डेशन के डायरेक्टर मृत्युंजय दीक्षित, प्राचार्य कृष्णा अग्रवाल सहित स्कूल के व्याख्याता एवं शिक्षिकाएॅ स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारीगण और स्कूल के बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे । कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया जिसमें केन्द्र शासन की योजनाओं की झलक दिखाई दी ।

  • संकल्प यात्रा शिविर में 1655 लोगों ने शासन की योजनाओं का लिया लाभ

    संकल्प यात्रा शिविर में 1655 लोगों ने शासन की योजनाओं का लिया लाभ

    दुर्ग, 18 दिसम्बर 2023 /विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को शहर के नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 शक्ति नगर एवं वार्ड क्रमांक 1 चंद्रशेखर स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम शिविर लगाया गया।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लोगो को 17 से अधिक योजनाओं से लाभांवित किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप की सुविधा प्रदान की गई है। लोगो ने निःशुल्क शुगर बीपी जांच की सुविधा का लाभ लिया। साथ ही जरूरतमंदों को डॉक्टरों द्वारा निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया।इस दौरान आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,नोडल अधिकारी मोहेंद्र साहू,पार्षद देवनारायण चन्द्राकर,मनीष साहू,चमेली साहू,कुमारी साहू,सहायक नोडल अधिकारी दिनेश नेताम,जावेद अली,दुर्गेश गुप्ता,राजेन्द्र धबाले,विनोद मांझी,मोहित मरकाम,दिनेश देवांगन,ममता देवांगन,रितेश शर्मा,थानसिंह यादव,राजू बक्शी के साथ शिविर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शिविर में लगे योजनाओं के स्टॉल में पहुँचकर अधिकारियों से अपडेड की जानकारी ली।उन्होंने सरकार की योजनाओं को शिविर में आये लोगो बताया कि केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की गई है। योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की कड़ी में शहर क्षेत्र वार्ड 17 व वार्ड 1 में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न योजनाओं के तहत हजारों लोगों ने शिविर का फायदा लिया। इस शिविर में पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में प्रधानमंत्री 103 स्वनिधी योजना के तहत 105 आयुष्मान कार्ड के लिए 21 आधार कार्ड के लिए 504 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए 397 लोगों ने पंजीयन कराया। 35 विश्वकर्मा योजना।शिविर में 69 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपना अनुभव साझा किया।शिविर में विश्वकर्मा योजना,आयुष्मान भारत,नल-जल मिशन, पीएम आवास योजना,स्टार्टअप योजना, मुद्रा लोन योजना, पीएम स्वनिधि योजना जैसी केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई व लाभ लेने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराई गई।शिविर में आए हितग्राहियों ने बताया कि यहां आने से उन्हें शासन की बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिली है,जिसका लाभ अब उन्हें मिलेगा। उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वाली पिंकी यादव एवम सीमा राजपूत और वार्ड की रहने वाली राजेश्वरी साहू ने बताया कि पहले वे चूल्हे में खाना बनाती थी, जिससे निकलने वाले धुुएं से उन्हे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ता था। शिविर में आकर समस्त दस्तावेज जमा करने पर उन्हें तुरन्त उज्जवला गैस का कनेक्शन मिल गया। अब उन्हे खाना बनाने में आसानी होगी।अहिल्या बाई ने बताया की शिविर में आकर उन्हें उन योजनाओं के बारे में पता चला जिसका लाभ वे जरूर लेंगें।वार्ड 1 चंद्रशेखर स्कूल के शिविर में आधार कार्ड 65, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 93,आयुषमान कार्ड 15 राशन कार्ड 14 हेल्थ 103,प्रधानमंत्री आवास 28,स्वनिधि 37,विश्कर्मा 38,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 13 के अलावा सुकन्या योजना 15 आवेदन प्राप्त हुए।कल 19 दिसंबर को सवेरे 8,30 बजे से दोपहर 12,30 बजे तक वार्ड 58 गोवर्धन चौक उरला में एवं दोपहर 2,00 बजे से शाम 6 बजे तक वार्ड 28 दुर्गा मंच के पास बांस पारा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा।

  • रायपुर-दुर्ग आने-जाने वालों के लिए अच्छी खबर 2024 में शुरू हो जाएगा कुम्हारी फ्लाई ओवर ब्रिज

    रायपुर-दुर्ग आने-जाने वालों के लिए अच्छी खबर 2024 में शुरू हो जाएगा कुम्हारी फ्लाई ओवर ब्रिज

    दुर्ग-भिलाई/ 17 दिसंबर 2023/  भिलाई. दुर्ग से रायपुर की तरफ लम्बे इंतजार के बाद कुम्हारी फ्लाई ओवर पर नया आर्च बैठाया गया। पहले आर्च में तकनीकी खामी आने की वजह से पुराने आर्च को निकाला गया और दोबारा नए आर्च का निर्माण कर लगाया गया। गाड़ियों के आवागमन के लिए मार्च 2024 तक इंतजार करना होगा। इधर कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा और एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने चंद्रामौर्या चौक का निरीक्षण किया। एनएच के इंजीनियर्स और एजेंसी के मैनेजर से चर्चा की। चौक और सड़क का डामरीकरण जल्द से जल्द करने के हिदायत दी।

    60 मीटर लंबे आर्च को चढ़ाने में लगे 22 दिन, 15 दिन चलेगा वेल्डिंग

    कुम्हारी फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य वर्ष 2019 से निर्माण एजेंसी रायल इंफ्रा प्राइवेट कंपनी ने शुरु किया। रेलवे चौक को पार करने ब्रिज के दोनों तरफ गर्डर लगाए गए। गर्डर बैलेंस और मजबूती के लिए करीब 60 मीटर लम्बा आर्च लगाया गया। रायपुर से दुर्ग की तरफ निर्माण पूर्ण कर गाड़ियों के लिए खोल दिया गया था। लेकिन दुर्ग से रायपुर तरफ आर्च में तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण आवागमन शुरू नहीं किया गया। निर्माण एजेंसी के मैनेजर पीयूष परही ने बताया कि 60 मीटर लम्बे आर्च को नए सिरे से तैयार किया गया। इसे गर्डर पर चढ़ाने में 22 दिन लगे। अब करीब 15 दिनों तक आर्च की बेल्डिंग कार्य चलेगा। इसके बाद आर्च की टेस्टिंग की जाएगी। टेस्ट सहीं पाए जाने पर उस पर ढलाई होगी। ढलाई के बाद उसकी लोड टेस्टिंग की जाएगी। इसके 28 दिन बाद फ्लाई ओवर पर गाडिय़ां दौड़ने लगेंगी।

    35 डिग्री तिरछा हो गया था आर्च
    फ्लाई ओवर के दोनों तरफ आर्च को कंप्लीट कर लिया गया, लेकिन दुर्ग से रायपुर की तरफ आर्च करीब 35 डिग्री नीचे की तरफ तिरछा हो गया। गुनिया बराबर नहीं मिली। इस तकनीकी खामी की वजह से केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने रोक लगा दिया और नया आर्च तैयार कर दोबारा लगाने के निर्देश दिए। अब निर्माण एजेंसी ने दोबारा आर्च तैयार किया। इस वजह से अभी तक दुर्ग से रायपुर फ्लाई ओवर शुरु नहीं हो सका।

    ब्रिज के नीचे 13 मीटर सर्विस रोड

    मैनेजर ने बताया कि कुम्हारी फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड का डामरीकरण कर दिया गया है। पहले 7 मीटर रोड आवागमन के लिए मिलती थी। अब फ्लाई ओवर के नीचे डिवाइडर से 13 मीटर स्पेस मिलने लगा है। इसके कारण आसानी से आवागमन संभव हो सका है। दोनों तरफ फ्लाई ओवर शुरु होने से कुम्हारी में ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। इसके लिए अभी मार्च तक इंतजार करना होगा।

    कलेक्टर और एसएसपी पहुंचे चंद्रा-मौर्या चौक
    कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा और एसएसपी रामगोपाल गर्ग शनिवार शाम को चंद्रामौर्या चौक और सर्विस रोड का डामरीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। चौक के निर्माण कार्य को देखा। निर्माण एजेंसी के मैनेजर पीयूष परही ने जानकारी दी कि चौक पर ऊंचाई कम है। नार्म्स के मुताबिक जमीन से फ्लाई ओवर के बीच की ऊंचाई 21 फीट होनी चाहिए। यहां पर 18 फीट है। इसके कारण वाहन फ्लाई ओवर से टकरा सकते हैं। इसके लिए चौक एरिया में करीब 3 मीटर सड़क की खुदाई की जा रही है। इसके बाद उसका डामरीकरण किया जाएगा। 15 दिन में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य को कंप्लीट करने की हिदायत दी है।

    इस मौके पर ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

    वर्ष 2019 से किया जा रहा निर्माण
    लागत35.73 करोड़लम्बाई 600 मीटरआर्च – 60 मीटर चौड़ाई – 8 मीटर
    डबरापारा फ्लाई ओवर ब्रिज

    पावर हाउस नाली निर्माण

    चंद्रामौर्या सर्विस रोड और चौक का डामरीकरण

    लाल बहादुर शास्त्री अस्पातल के सामने सड़क निर्माण

    घड़ी चौक का डामरीकरण और नाली निर्माण कार्य

    कुम्हारी फ्लाई ओवर ब्रिज पर नए आर्च को बैठा दिया गया है। परीक्षण के बाद आगे का कार्य शुरु किया जाएगा। मार्च तक काम पूर्ण करने की उम्मीद है। बाकि लोगों की सुविधा के लिए फ्लाई ओवर के नीचे सर्विस रोड का डामरीकरण किया जा रहा है।