Category: दुर्ग-भिलाई

  • अमित जोश एनकाउंटर केस की तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच

    अमित जोश एनकाउंटर केस की तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच

    भिलाई।

    भिलाई अमित जोश एनकाउंटर मामले में तीन सदस्यीय टीम जांच करेगी। पुलिस ने 16 राउंड फायरिंग की थी। अमित ने 6-7 बार गोली चलाई थी। एक गोली पुलिस की गाड़ी में भी धंसी थी। दुर्ग SP जितेंद्र शुक्ला ने क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित की है। मॉनिटरिंग सिटी एएसपी सुखनंदन राठौर कर रहे हैं। एनकाउंटर के बाद क्राइम सीन को सुरक्षित कर दिया गया है। घटना स्थल पर ब्लड के सैंपल, आरोपी के कपड़े और अन्य सामानों को जुटाया गया। एफएसएल के डॉक्टर मोहन पटले ने सबूतों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
    पुलिस ने घटना स्थल से 8 से अधिक गोलियों के खोखे और बुलेट को जब्त किया है। इसके अलावा अमित जोश के गन से फायर बुलेट पुलिस की गाड़ी में धंसी थी। पुलिस ने उस बुलेट को भी बरामद किया है। सभी बुलेट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

  • जापान,फिलिपींस सेवाकेंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी रजनी दीदी का भिलाई मिनी इंडिया में हुआ अभूतपूर्व स्वागत

    जापान,फिलिपींस सेवाकेंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी रजनी दीदी का भिलाई मिनी इंडिया में हुआ अभूतपूर्व स्वागत

     भिलाई।

    हिरोशिमा व नागासाकी के दुखद हादसे के बाद भी जापान के लोगों में अभी भी उसका प्रभाव था। भले ही वे अपने कर्मठता के गुण से जापान देश को भौतिकता के चरम सीमा पर पहुंचाने के बावजूद भी वे कुछ पल की सच्ची शांति, खुशी व आत्मिक स्नेह को खोजते जब ब्रह्माकुमारी संस्था  के निकट संपर्क में आए तो उनमें आशा की किरण जगी और राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से जीवन में निश्चिंतता और भारतीय संस्कृति और सात्विक भोजन को अपने जीवन में अपनाते चले गए।
    यह बातें जापान एवं फिलिपींस के सेवाकेंद्रो की निदेशिका राजयोगिनी रजनी दीदी ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान भिलाई सेक्टर 7 स्थित अंतर्दिशा भवन के पीस ऑडिटोरियम में कही।

    आपने बताया कि जापान में भूकंप प्रायः आते ही रहते है,लेकिन उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़े सदस्यों और ब्रह्माकुमारी बहनों के बोल, व्यवहार, हर्षितमुखता और विषम परिस्थितियों में निश्चिन्तता को देखकर बहुत प्रभावित हुए,और राजयोग मेडिटेशन को न केवल सीखकर बल्कि प्रतिदिन इसे अपने जीवन का अंग बनाया। राजयोग मेडिटेशन से न सिर्फ जापान बल्कि समस्त विश्व की मनुष्यात्माएं निराकार परमात्मा शिव से जुड़कर अपने जीवन में सुख शांति शक्तियों की प्राप्ति कर रही है।
    सर्व प्रथम जापान से पधारी राजयोगिनी रजनी दीदी, जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी व अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू ज्ञान सरोवर से पधारी ब्रह्मकुमारी संगीता दीदी,शांति सरोवर रायपुर की संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी का भिलाई सेवाकेंद्रों की निदेशिका आशा दीदी द्वारा पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया गया।

    तत्पश्चात डिवाइन ग्रूप के बच्चों द्वारा  स्वागत नृत्य व लघु नाटिका की प्रस्तुति हुई जिसमें भिलाई की शान भिलाई स्टील प्लांट की विशेषताओं को सराहते हुए गीत के साथ प्रस्तुति दी गई। साथ ही साथ भारत देश की विविधता भिलाई मिनी इंडिया  की विशेषता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रांतों के गुण-गान करते हुए प्रतिनिधियों द्वारा पारंपारिक नृत्य पेश किया गया, जिसमें विशेष छत्तीसगढ़ प्रांत व जापान देश के बीच की  समानताओं को प्रस्तुत किया गया।
    फिलीपींस देश में की गई सेवाओं के भी अनुभव को आपने साझा किया। इस दौरान सभा में बड़ी संख्या में ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।

  • बड़े ही उमंग,उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली पर्व

    बड़े ही उमंग,उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली पर्व

    भिलाई।

    प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित अंतर्दिशा भवन के पीस ऑडिटोरियम में कमलासनधारी,वैकुंठवासिनि महालक्ष्मी जी के सृष्टि पर आगमन,रौशनी, खुशी, दीपों के महापर्व दीपावली को बड़े ही उमंग उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

     

    भिलाई सेवाकेंद्रो की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि दीपावली पर्व में हम सभी घर के कोने कोने की सफाई करते है,और दीपों से घर को सजाते है। ठीक इसी प्रकार मन में आने वाले व्यर्थ ,निगेटिव, निर्बल रूपी विचारों की सफाई कर दिव्य गुणों का आह्वान कर श्री महालक्ष्मी समान धन, धान्य,खुशी,सर्व के प्रति शुभकामनाओं रूपी अखुट खजानों से सदा संपन्न बनना है।

    पुराने दुख देने वाले संस्कारों की सफाई कर नए सुख देने वाले दिव्य गुणों की धारणा हो हमारे जीवन में।

     

    पीस ऑडिटोरियम की मनमोहक सजावट, बाबा के कमरे(मेडिटेशन रूम) के शांति के प्रकंपन,श्री महालक्ष्मी जी की विशाल रंगोली मानो सभी को कह रही हो कि अब धरा पर श्री लक्ष्मी नारायण के राज्य का आगमन होने वाला है।

    प्रातः राजयोग सत्र पश्चात् ब्रह्माकुमारी आशा दीदी  द्वारा परमात्म को भोग स्वीकार कराया गया। तपश्चात सभी ब्रह्माकुमारी दीदियों द्वारा दीपक जलाए गए।

     

    इस अवसर पर डिवाइन ग्रुप के बच्चों द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया,जिसमें सभी ब्रह्मवतसों ने भी साथ में उमंग उत्साह से दैवीय संस्कार मिलन की स्मृति में उमंग उत्साह से दीपावली पर्व की खुशियां मनाई।

  • दुर्ग जिले में अवैध प्लॉटिंग का खेल,33000 केवी हाई टेंशन के नीचे बना रहे रेजिडेंशियल और कमर्शियल बिल्डिंग

    दुर्ग जिले में अवैध प्लॉटिंग का खेल,33000 केवी हाई टेंशन के नीचे बना रहे रेजिडेंशियल और कमर्शियल बिल्डिंग

    भिलाई।

     छत्तीसगढ़ में बीजेपी की विष्णु देव साय सरकार बनते ही स्वयं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अवैध प्लाटिंग को लेकर राज्य के सभी नगर निगमों एवं सभी जिला का कलेक्टरों को सख्त आदेश दिए थे और अवैध प्लाटिंग पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने लेकर सरकार की जीरो टोलरेंस पॉलिसी पर काम करेगी ऐसा आदेश उनके द्वारा दिया गया था परंतु माफियाओं का यह खेल राजस्व विभाग, नगर निगम, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग और अफसरों के मेल के बिना संभव नहीं है
    दुर्ग जिले सहित प्रदेशभर में अवैध प्लॉटिंग का खेल बेखौफ चल रहा है। बगैर परमिशन मुरुम की सड़क बनाकर प्लॉट कटिंग करने और बेचने का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। स्थानीय नेताओं और अफसरों के संरक्षण के चलते अवैध प्लॉटिंग करने वालों के हौसले बुलंद हैं। कई जगह तो शिकायतों के बाद भी मॉनिटरिंग के लिए प्रशासनिक टीम स्थलों पर नहीं पहुंच रही है। इन सब के आगे भिलाई नगर निगम क्षेत्र में रुंगटा कॉलेज के पास मेन रोड पर गुजरने वाली 33000 केवी हाई टेंशन के नीचे अवैध प्लाटिंग में बन रहे रेजिडेंशियल एवं कमर्शियल बिल्डिंग जिसकी मॉनिटरिंग नगर निगम के अधिकारियों के जवाबदारी होती है परंतु यहां भी अधिकारियों के मिली भगत का नमूना देखने को मिल रहा है जहां पर पूरी की पूरी रेजिडेंशियल कॉलोनी और कमर्शियल प्लॉट में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहे हैं जिसे रोकने वाला कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं दिखाई दे रहा है आने वाले समय में हाई टेंशन के नीचे बनने वाली बिल्डिंगों पर कुछ भी अपनी घटना घटती है तो इसका जवाबदारी कौन होगा , है टेंशन है टेंशन से कुछ दूर पर ही 9 से 10 एकड़ पर अवैध प्लाटिंग खेतों को समतलीकरण कर किया जा रहा है जिसकी भनक शायद नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों को नहीं हो पा रही है।

    अपर कलेक्टर अरविंद एक्का ने जांच टीम गठित कर सभी अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करने की बात कही है।

    दुर्ग भिलाई में तो जिला मुख्यालय से लेकर गांवों तक अवैध प्लॉटिंग व अवैध कॉलोनी का जाल बढ़ता ही जा रहा है। बिना अनुमति प्लॉट की धड़ल्ले से बिक्री की। शिकायत के बाद अब अपर कलेक्टर दुर्ग अरविंद एक्का ने जिला प्रशासन की जांच टीम और निगम की जांच टीम गठित कर सभी जगह अमित प्लाटिंग पर कार्रवाई करने की बात कही है परंतु अगर जिला प्रशासन लगातार ऐसे अमित प्लाटिंग करने वालों और दलालों पर कार्रवाई कर रही है तो इस तरह से वर्तमान में अवैध प्लाटिंग करने वाले दलों के हौसले कैसे बुलंद है और भिलाई नगर निगम के कुरूद में नई प्लाटिंग 10 से 15 एकड़ में कुरूद गांव में लगातार दो-दो जगह पर हो रही है ऐसे ही मामले भिलाई के स्मृतिनगर, दुर्ग में रायपुर-भिलाई हाईवे पर निगम की जमीन पर ताने गए अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया।
    दुर्ग जिले में सस्ती जमीन के लालच में कई लोग भूमाफिया के जाल में फंसकर जीवनभर की पूंजी गंवा चुके हैं। सवाल यह है कि मजबूत ऑनलाइन सिस्टम का दावा करने के बावजूद इनकी रजिस्ट्री, नामांतरण व नक्शा कैसे पास हो जाता है? जाहिर है, माफियाओं का यह खेल राजस्व विभाग, नगर निगम, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग और अफसरों के मेल के बिना संभव नहीं है। इस सांठगांठ की कड़ी को तोड़ना जरूरी है। इसके लिए लोभ से दूर होकर लोगों में जागरुकता व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई जरूरी है। वरना सरकारी ही नहीं, निजी जमीन भी माफिया निगल जाएंगे और पात्र लोग हाथ मलते रह जाएंगे।

  • दुर्ग में हिस्ट्रीशीटर ने एकतरफा प्यार में किया लड़की पर कटर से जानलेवा हमला

    दुर्ग में हिस्ट्रीशीटर ने एकतरफा प्यार में किया लड़की पर कटर से जानलेवा हमला

    दुर्ग।

    शहर के कैंप टू एरिया में सरफिरे शख्स ने 17 साल की लड़की पर कटर से हमला कर दिया. युवक के जानलेवा हमले में लड़की को गंभीर चोटें आई हैं. लड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लड़की हालत फिलहाल स्थिर है. पुलिस के मुताबिक युवक लंबे वक्त से लड़की को परेशान कर रहा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़का आदतन बदमाश है. कई बार लड़की को परेशान भी कर चुका है. घटना वाले दिन भी बदमाश अचानक से उसके घर की छत पर कूदकर पहुंच गया. लड़की छत पर मौजूद थी. युवक ने लड़की से बात करने की कोशिश की. पर लड़की ने बात करने से इनकार कर दिया।

    सरफिरे युवक ने किया लड़की पर जानलेवा हमला:लड़की ने जैसे ही लड़के से बात करने से इनकार किया. युवक ने जेब से लोहे की कटर निकालकर लड़की पर जानलेवा हमला बोल दिया. लड़की ने बहादुरी का परिचय देते हुए युवक का हाथ पकड़ लिया. हाथापाई के दौरान लड़के ने कटर से लड़की को कई जगह पर जख्म दे दिए. पुलिस ने बताया कि अगर मौके पर पुलिस तुरंत नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना घट सकती थी. पुलिस के मुताबिक युवक लड़की के गले पर कटर से वार करने की फिराक में था. गनीमत रही की मौके पर पुलिस पहुंच गई पर युवक वहां से भागने में कामयाब रहा.ड़का अचानक से मेरी छत पर कूदकर पहुंच गया. वो काफी समय से मुझे परेशान कर रहा है. पुलिस को भी हमने सूचना दे दी थी.: पीड़ित लड़की युवक आदतन बदमाश है. लड़की को परेशान करता है. शिकायत मिलते ही हम मौके पर पहुंच गए नहीं तो बड़ी वारदात हो सकती थी.: चेतन चंद्रकार,टीआई, छावनी थाना

    लोहे के कटर से किया हमला: पुलिस ने बताया कि लड़की को जान से मारने की कोशिश में बदमाश था. अगर समय रहते पुलिस मौके पर नहीं आती तो कुछ भी हो सकता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर दबिश दी जा रही है. आदतन बदमाश को पकड़ने की जल्द से जल्द कोशिश की जाएगी. फिलहाल युवक के हमले में घायल लड़की का अस्पताल में इलाज जारी है. बीते कुछ दिनों से दुर्ग शहर में क्राइम की घटनाओं में इजाफा हुआ है. बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना भी साध चुकी है।

  • महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टाकिंग सरगना सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार,6 हजार करोड़ रुपए का अवैध सट्टेबाजी घोटाला

    महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टाकिंग सरगना सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार,6 हजार करोड़ रुपए का अवैध सट्टेबाजी घोटाला

    भिलाई। 

    छत्तीसगढ़ के भिलाई मदरटरेसा नगर में रहने वाला महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टेबाज सरगना सौरभ चंद्राकर अंततः अब छत्तीसगढ़ आना ही होगा। दुबई में उसकी गिरफ्तारी इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर हुई, जिसे प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुरोध पर जारी किया गया था। यह गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है, जिसमें विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने प्रमुख भूमिका निभाई।

    मोदी सरकार ने निभाया वादा

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में गृहमंत्री विजय शर्मा ने सीबीआई जांच कराने की घोषणा कर चौकाया था। महादेव ऐप सट्टेबाजी घोटाले की जांच को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया था। यह निर्णय 22 अगस्त को लिया गया। अब इस घोटाले के किंगपिन सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी हुई है। इस कार्रवाई से प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के उस मजबूत रुख की याद दिलाई जा रही है। जब चुनाव के दौरान दुर्ग आमसभा में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि तात्कालिन सरकार महादेव सट्टा चलाकर छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य से खेलवाड़ कर रही है। भाजपा सरकार आने पर घोटाले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जब सरकार बन गई। तब मुख्यमंत्री विष्णु साय ने यह कहा था कि सभी दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए जांच CBI को सौंपी गई है।

    सीबीआई और ईडी की अहम भूमिका

    ईडी ने इस घोटाले की गहराई तक पहुंचने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच की, जिससे चंद्राकर की गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ। इसके तहत 572.41 करोड़ रुपए की संपत्तियों को अब तक अटैच किया जा चुका है, जिसमें से 100 करोड़ रुपए की संपत्ति दुबई में स्थित है। ईडी के अधिकारियों ने कहा था कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को दुबई में नजरबंद किया गया है। जल्द ही उन्हें भारत लाया जाएगा, लेकिन कागजी कार्रवाई के पेच में फसे रहा। इसके बाद मामले को सीबीआई को सौपा गया। सीबीआई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी कागजी कार्रवाई को पूरा करते हुए उसे भारत लाने रास्ता साफ कर दिया।

    गोपनीयता से की गई कार्रवाई

    यह गिरफ्तारी गोपनीयता से की गई और केवल कुछ शीर्ष अधिकारियों को ही इसकी जानकारी थी। हमने इस कार्रवाई को पूरी तरह गुप्त रखा ताकि सौरभ चंद्राकर को आसानी से गिरफ्तार किया जा सके। इस ऑपरेशन की सफलता के पीछे दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग की सराहनीय भूमिका रही। उन्होंने सीबीआई में अपने 7 वर्षों के अनुभव का इस्तेमाल किया। सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तार करने सीबीआई को हर वो दस्तावेज उपलब्ध कराए, जिससे उसकी गिरफ्तारी की जा सके।

    आईजी ने वर्ष 2024 में गृहमंत्रालय को प्रोविजन अरेस्ट करने किया था अनुरोध

    आईजी रामगोपाल गर्ग ने जुलाई 2024 में मानसून सत्र के दौरान गृह मंत्रालय को सौरभ चंद्राकर की प्रोविजनल अरेस्ट के लिए अनुरोध भेजा। सितंबर 2024 में गृह मंत्रालय ने इस मामले में कुछ महत्वपूर्ण सवाल उठाएष गर्ग ने सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा किया। उनके जवाब के बाद ही प्रोविजनल अरेस्ट और प्रत्यर्पण प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा सका। इस उच्च-स्तरीय समन्वय का परिणाम ही सौरभ की गिरफ्तारी और उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में तेजी लाने में कारगर साबित हुआ।

  • पत्रकारिता की आड़ में महादेव सट्टा का संचालन,चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज,दो आरोपी फरार

    पत्रकारिता की आड़ में महादेव सट्टा का संचालन,चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज,दो आरोपी फरार

    भिलाई।

    ऑनलाइन महादेव सट्टा एप का संचालन दुर्ग जिले में जोरों से चल रहा है। यहां दो लोग खुद को पत्रकार बताकर ऑनलाइन सट्टा एप का संचालन कर रहे थे। उन्होंने पैसों के ट्रांजेक्शन के लिए लोगों को धोखे में रखकर फर्जी बैंक खाता भी खुलवाया था। सुपेला पुलिस ने उनके सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें दो मुख्य आरोपी फरार हैं। सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इंदिरा नगर गदा चौक सुपेला भिलाई निवासी धीरज महतो पिता मिथलेश महतो (22 साल) ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। धीरज ने पुलिस को बताया कि वो श्रीशंकराचार्य अस्पताल जुनवानी भिलाई के बाहर चाय की दुकान चलाता है। उनकी खुद को पत्रकार बताने वाले गोविंदा चौहान और रविकांत मिश्रा से पहचान हो गई थी। इन दोनों ने उसके और उसके दोस्त पुरानी बस्ती रावणभाटा निवासी मुकेश तांडी से कुछ डिटेल मांगा और कहा कि वो उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, इसलिए वो उसके नाम पर बैंक खाता खुलवाएंगे। रवि और गोविंदा ने उनके नाम पर खाता तो खुलवाया, लेकिन मोबाइल नंबर अपना डलवाकर उस खाते का खुद ही संचालन करने लगे।
    कुछ महीने बीत जाने के बाद जब उन लोगों ने खाता वापस नहीं किया तो धीरज ने आईडीएफसी बैंक नेहरू नगर में जाकर दोनों का खाता चेक करवाया। वहां उन्हें बताया गया कि उनके खाते में काफी बड़ी मात्रा में अवैध लेनदेन हुआ है। बैंक मैनेजर ने यह भी बताया कि उनका यह खाता मुंबई से होल्ड कर दिया गया है।

    धीरज और तांडी भी चलाते थे सट्टा एप

    पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एसीसीयू और सुपेला पुलिस ने धीरज महतो और मुकेश तांडी को दो दिन पहले गिरफ्तार किया है। वो लोग महादेव सट्टा एप का संचालन कर रहे थे। जिसका लेनदेन उनके खाते में हो रहा था। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके साथ मिलकर कथित पत्रकार रविकांत मिश्रा और गोविंदा चौहान भी यह काम करते हैं। उनके खाते से लेनदेन उन्हीं दोनों के द्वारा किया जा रहा है। पुलिस ने रवि और गोविंदा चौहान सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 319(2) और 61 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपी फरार हैं।

    गोविंदा चौहान के खिलाफ रेप का मामला दर्ज

    सुपेला पुलिस ने कथित पत्रकार गोविंद चौहान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज किया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि गोविंदा ने मई 2013 से साल 2017 तक उसका शारिक शोषण किया। पीड़िता ने बताया कि गोविंदा उसे काफी समय पहले से जानता था। वो किराय के माकन में रहती थी। मई 2013 में रात को गेविंद उसके घर आया। पीने के लिए पानी मांगा। जैसे ही वो पानी लेने अंदर गई वो भी अंदर घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद उसने उससे शादी करने का वादा किया। शादी का वादा करके वो उसका 5 सालों तक शारीरिक शोषण करता रहा। जब उसने शादी के लिए जोर दिया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने सुपेला थाने में मामला दर्ज कराया।

  • अचानक गाय के सामने आने से मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई

    अचानक गाय के सामने आने से मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई

    दुर्ग।

    छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बड़ी खबर सामने आई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले की 2 गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसा तब हुआ जब अचानक गाय के सामने आ गई थी। गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ियां टकरा गई। सीएम जिस गाड़ी में मौजूद थे वह बाल-बाल बच गई है। जिला अस्पताल दुर्ग के सामने यह घटना हुई है। हादसे में काफिले की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसे के बाद  काफिला रुका थमा नहीं सीधे प्रथम बटालियन के लिए निकल गया।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए  थे। सीएम ने दुर्ग में 22 करोड़ 97 लाख के विकास कार्य का भूमिपूजन किया है। इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव, दुर्ग सांसद विजय बघेल कार्यक्रम में मौजूद रहे। साथ ही विधायक गजेंद्र यादव, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल भी मौजूद रहे।

  • दुर्ग पुलिस की भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य से पूछताछ, भिलाई तीन में प्रोफेसर से हुई थी मारपीट

    दुर्ग पुलिस की भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य से पूछताछ, भिलाई तीन में प्रोफेसर से हुई थी मारपीट

    दुर्ग

    भिलाई तीन एरिया में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर बीते दिनों हमला हुआ था. प्रोफेसर पर हुए जानलेवा हमले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई. दुर्ग पुलिस ने आज इस संबंध में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए बुलाया है. प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में दुर्ग पुलिस चैतन्य बघेल से जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. भिलाई तीन में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था. घटना का मुख्य आरोपी और उसका साथी अभी भी फरार हैं. कुल चार लोगों की इस संबंध में गिरफ्तारी हो चुकी है।

    पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे से पूछताछ: दुर्ग पुलिस ने प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हुए जानलेवा हमले के केस में अबतक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस की मानें तो घटना का मुख्य आरोपी प्रोबिर कुमार शर्मा और उसका साथी अब भी फरार है. फरार लोगों को दबोचने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. दुर्ग एसपी ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया है. पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द मुख्य आरोपी प्रोबिर कुमार शर्मा और उका साथी पकड़ा जाए.

    क्या मामला है ये तो पुलिस वाले बताएंगे. वो तो खुद चलकर पुलिसवाले से पास पहुंचे हैं. छत्तीसगढ़ में जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से बदलापुर की राजनीति चल रही है.: निर्मला कोरे, चरोदा महापौर, कांग्रेस

    भिलाई तीन में हुआ था प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला: पुलिस के मुताबिक भिलाई तीन में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला हुआ था. हमले में प्रोफेसर विनोद शर्मा बुरी तरह से घायल हो गए थे. घायल प्रोफेसर का अब भी अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस की कोशिश है कि घटना के मुख्य आरोपी ओर उसके साथी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हमले के पीछे की वजह का पता चल पाएगा।

  • सोने चांदी के आभूषण बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, ज्वेलरी तराशने वाली मशीनें जलकर खाक, 3 कारीगरों का रेस्क्यू

    सोने चांदी के आभूषण बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, ज्वेलरी तराशने वाली मशीनें जलकर खाक, 3 कारीगरों का रेस्क्यू

    दुर्ग।

    सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में गवलीपारा में सोना चांदी के गहने बनाने वाली फैक्ट्री में बीती देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने से वहां काम करने वाले तीन लोग अंदर ही फंस गए. आग लगने की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई. इस दौरान पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

    ज्वेलरी बनाने वाली फैक्ट्री में आग: भीषण आग एक चार मंजिला मकान में लगी थी. बताया जा रहा है कि मकान में सोने चांदी की फैक्ट्री संचालित थी. इसे महाराष्ट्र के रहने वाले चंदर किंगर उर्फ चंदर घोरपड़े ने किराये से लिया था. चंदर यहां दो मंजिल में सोने चांदी के आभूषण बनाने की फैक्ट्री संचालित करता था और ऊपर के दो मंजिल में मकान के सबसे ऊपर मंजिल पर कारीगर रहते थे।

    इलेक्ट्रिक व्हीकल में चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट: जानकारी मिली है कि ग्राउंड फ्लोर पर ईवी स्कूटर चार्जिंग पर लगाया हुआ था. जिसमें अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और स्कूटर में आग लग गई. जो धीरे धीरे पूरी बिल्डिंग में फैल गई. दुर्ग सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि गवली पारा में देर रात आग लगाने की सूचना मिली थी. मकान में सोने चांदी की फैक्ट्री में जहां आग लगी वहां चौथी मंजिल में कारीगर फंसे हुए थे, जिन्हें पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने छत पर लगे शेड को तोड़ा और बिल्डिंग में घुसकर दो पुरुष और एक महिला को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकला. उसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी और फोम की बौछार मारकर कई घंटे बाद आग पर काबू पाया।

    आग लगने से फैक्ट्री में लगी कई महंगी मशीनें जलकर खाक: इस आग से फैक्ट्री मालिक को करोड़ों रुपए का नुकसान की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सोने चांदी के आभूषणों को तराशने और डिजाइन देने के लिए फैक्ट्री के अंदर करोड़ों रुपए की लागत से महंगी मशीनें लगाई गई थी. आग लगने से सभी मशीनें जलकर खाक हो गई है. मशीनों के साथ ही वहां रखा सोना और चांदी भी जलने की बात सामने आ रही है।