Category: बिलासपुर

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बिलासपुर पहुंचने पर हेलीपैड पर स्वागत

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बिलासपुर पहुंचने पर हेलीपैड पर स्वागत

    बिलासपुर।

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज हेलीकॉप्टर से बिलासपुर पहुंचे। पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय हेलीपैड कोनी में  उनका आत्मीय स्वागत किया गया। उप मुख्यमंत्री अरूण साव भी उनके साथ बिलासपुर पहुंचे। विधायक धरमलाल कौशिक,विधायक सुशांत शुक्ला, विधायक बिलासपुर अमर अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान,आईजी संजीव शुक्ला,कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह सहित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने गुलदस्ता भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री साय कोनी में सिम्स के  200 बिस्तर क्षमता के मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे।  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी वर्चुअली इसका लोकार्पण करेंगे।

  • बिलासपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य एक फेरे के लिए दीवाली स्पेशल ट्रेन की सुविधा

    बिलासपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य एक फेरे के लिए दीवाली स्पेशल ट्रेन की सुविधा

    बिलासपुर।

    दीवाली त्यौहार के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल – बिलासपुर के मध्य 1 फेरे के लिए दीवाली स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। यह ट्रेन बिलासपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए 08293 नंबर के साथ दिनांक 29 अक्टूबर’ 2024 को रवाना होगी। इसी प्रकार लोकमान्य तिलक टर्मिनल से बिलासपुर के लिए 08294 नंबर के साथ 30 अक्टूबर’  को चलेगी। इस ट्रेन में 2 एसएलआर/एसएलआरडी, 4 सामान्य, 10 शयनयान, 2 एसी-3, 2 एसी-2 सहित 20 कोच रहेगी ।
    08293 बिलासपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल दीवाली स्पेशल दिनांक 29 अक्टूबर को बिलासपुर से 9.35 बजे प्रस्थान, रायपुर आगमन/ प्रस्थान 11.05-11.10, दुर्ग आगमन/ प्रस्थान 12.10-12.15, गोंदिया आगमन/ प्रस्थान 14.06-14.08, नागपुर आगमन/ प्रस्थान 16.20-16.25, वर्धा आगमन/ प्रस्थान 17.33-17.35, बडनेरा आगमन/ प्रस्थान 19.20-19.22, अकोला आगमन/ प्रस्थान 20.22-20.24, भुसावल आगमन/ प्रस्थान 23.10-23.15, मनमाड़ आगमन/ प्रस्थान 01.32-01.37, नासिक आगमन/ प्रस्थान 03.45-03.50, इगतपुरी आगमन/ प्रस्थान 04.45-04.50, कल्याण आगमन/ प्रस्थान 07.10-07.13 बजे एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनल  30 अक्टूबर को 8.00 बजे पहुंचेंगी।

    इसी प्रकार विपरीत दिशा में 08294 लोकमान्य तिलक टर्मिनल – बिलासपुर दीवाली स्पेशल दिनांक 30 अक्टूबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 11.50 बजे प्रस्थान, कल्याण आगमन/ प्रस्थान 12.37-12.40, इगतपुरी आगमन/ प्रस्थान 14.25-14.30, नासिक आगमन/ प्रस्थान 15.10-15.15, मनमाड़ आगमन/ प्रस्थान 16.20-16.25, भुसावल आगमन/ प्रस्थान 19.05-19.10, अकोला आगमन/ प्रस्थान 21.05-21.07, बडनेरा आगमन/ प्रस्थान 22.35-22.37, वर्धा आगमन/ प्रस्थान 23.50-23.52, नागपुर आगमन/ प्रस्थान 01.50-01.55, गोंदिया आगमन/ प्रस्थान 04.09-04.11, दुर्ग आगमन/ प्रस्थान 06.10-06.15, रायपुर आगमन/ प्रस्थान 06.50ए06.55 बजे एवं बिलासपुर  31 अक्टूबर को 8.50 बजे पहुंचेंगी।

  • जनहित में जारी : ज्वलनशील प्रदार्थ और विस्पोटक सामग्री के साथ यात्रा न करें, जानलेवा के साथ दंडनीय अपराध भी

    जनहित में जारी : ज्वलनशील प्रदार्थ और विस्पोटक सामग्री के साथ यात्रा न करें, जानलेवा के साथ दंडनीय अपराध भी

    बिलासपुर।

    यात्रा के दौरान ज्वलनशील प्रदार्थ एवं विस्पोटक पदार्थो के साथ यात्रा करना न सिर्फ जान लेवा है वरन यह एक दण्डनीय अपराध भी हैं । रेल प्रशासन के द्वारा इस प्रकार के कृत्य को रोकने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाये जाते है, विशेषकर त्योहारो एवं भीड़भाड़ के दौरान आरपीएफ़/जीआरपी के द्वारा स्टेशनों में सघन जांच भी किए जाते हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी संरक्षा को ध्यान में रखते हुए अग्नि निरोधक अभियान चला कर यात्रियों को समय-समय पर जागरूक किया जाता है ।

    इस अभियान के तहत रेलवे द्वारा विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ ही साथ स्टेशनों पर उपलब्ध एनाउंस सिस्टम द्वारा भी यात्रियों को ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा नहीं करने संबंधी चेतावनी दी जाती है । रेलवे बोर्ड द्वारा आगजनी से बचाव के उपायों एवं सावधानियों के साथ ही साथ इस संबंध में विशेष दिशा-निर्देश भी समय-समय पर सभी जोनल मुख्यालयों को जारी की जाती है।

    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने रेल यात्रियों से किया अनुरोध

    • रेल गाडियों में ज्वलनशील प्रदार्थ एवं विस्पोटक पदार्थो जैसे गैस सिलेंडर, पेट्रोल/डीजल, फटाके आदि के साथ यात्रा न करे, यह दुर्धटनाकारक हो सकती हैं । इन पदार्थो के साथ किसी अन्य को यात्रा करते देखे जाने पर इसकी जानकारी डयूटीरत टीटीई, आरपीएफ या अन्य रेल कर्मचारियों को दे ।

    • वेंडरों के द्वारा असुरक्षित तरीके से ले जा रही जलती सिगडी आदि देखे जाने पर भी  इसकी जानकारी तुरंत डयूटीरत टीटीई एवं आरपीएफ आदि को दे ।

    • ट्रेनों एवं स्टेशनों आदि सार्वजनिक स्थानो पर धुम्रपान निषेध है । इस प्रकार के कृत्य करते देखे जाने पर  इसकी जानकारी अवश्य ही डयूटीरत टीटीई एवं आरपीएफ को दे ।

    • गैरकानूनी रूप से जैसे पटाखे, पट्रोल, डीजल, मिटटी तेल आदि जैसे सामानों के साथ रेल यात्रा न करे ।

    • जल्द आग पकडने वाले समानों जैसे माचिस, लाईटर, फिल्म आदि जैसे समानों को अपने साथ यात्रा में न रखें ।

    • कोच में दिये गए बिजली के समानों एवं स्विच बोर्ड के साथ छेडछाड न करें इन सभी का उपयोग रेलवे नियमानुसार करें ।

    यात्रियों से अनुरोध है कि वे रेल प्रशासन के साथ सहयोग करें एवं ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करते हुये सुरक्षित यात्रा में रेलवे का सहयोग करें।

  • दशहरा महोत्सव में शामिल हुई सांसद कमलेश जांगड़े

    दशहरा महोत्सव में शामिल हुई सांसद कमलेश जांगड़े

    पामगढ़। ग्राम मेंऊ में प्रथम वर्ष भव्य दशहरा महोत्सव-2024 का आयोजन शनिवार को किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ श्रीफल तोड़कर बाजार चौक से कार्यक्रम स्थल तक, राम लक्ष्मण व हनुमान की वेषभूशा में रथ में सवार होकर झांकी को कीर्तन दल के साथ बाजे गाजे की अगुवानी में निकाली गई।

    शोभायात्रा का समापन दशहरा मैदान के पास किया गया। इसके बाद लंकापति राजा रावण की 21 फीट ऊंचा पुतला का दहन राम के द्वारा तीर धनुष से बाण चलाकर किया गया। रावण की विशाल पुतला धुंधुकर जलता रहा और जय जय श्रीराम के नारों से दशहरा मैदान गुंज उठा। दशहरा महोत्सव के आयोजक ग्राम विकास समिति व अतिथियों द्वारा रामदरबार प्रतिमा की पूजा अर्चना किया गया।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जांजगीर चांपा लोकसभाक्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े रही। सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि शासन की जनकत्याणकारी योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में हर संभव प्रयास किया जा रहा। योजनाओं में भ्रष्टाचार करने वाले दोषियों को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सबका विकास सबका साथ लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम लला की मंदिर स्थापित कर जनभावनाओं का हमारी सरकार ने पूरा सम्मान रखा है। वहीं प्रदेश के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा योजना से प्रभु श्रीरामलला के दर्शन के लिए चलायी जा रही है। सांसद ने ग्रामवासियों को दशहरा उत्सव की बधाईयां दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि दशहरा का उत्सव असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है। प्रभुश्री राम हमारे लोक संस्कृति के कण कण में सामाहित हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहाद्र को बढ़वा देने वाले ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों बढ़वा देना चाहिए।

    वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलाब सिंह चंदेल (जिला अध्यक्ष भाजपा) ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संतोष लहरे (पूर्व भाजपा प्रत्याशी पामगढ़ वि.स.) गुरूदयाल पाटले जिला मंत्री भाजपा, ब्यास वर्मा पामगढ़ मंडल अध्यक्ष भाजपा, एसडीओपी जांजगीर अनिल कुर्रे, पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा, सतनाम सेना के जिलाध्यक्ष राजेश बघेल, मुकेश रात्रे, राजेश लहरे, भाजयुमो मनोबल जाहिरे, छात्रावास अधीक्षक पुष्पमणी बंजारे, कृष्णा दिनकर, कुंवर सिंह मधुकर, सीएमओ एचडी रात्रे भी कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शामिल हुए। कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथि का स्वागत श्रीफल व पुष्पगुच्छ से किया गया।

     

    आयोजक समिति के अध्यक्ष शंकर साहू व भरत यादव, लव कुमार साहू सहित पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्मृति चिंह स्वरुप रामदबार की प्रतिमा को भेंट देकर किया गया। वहीं रावण की विशाल पुतला को बनाने वाले कारीगर जगदीश जांगड़े सहित उनकी टीम को स्मृति चिंह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन द फोर्थ मिरर डॉट काम के संपादक गणेश सोनकर द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन राम विश्वास सोनकर ने किया।

    सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटे लाल साहू कृत जहुरिया छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच ने छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति से सजी बारामासी गीत सहित संगीतमय व रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
    ………………………

    .

  • सीजीपीएससी 2005 परीक्षा, 19 साल बाद परीक्षार्थियों को मिलेगी आंसरशीट

    सीजीपीएससी 2005 परीक्षा, 19 साल बाद परीक्षार्थियों को मिलेगी आंसरशीट

    बिलासपुर।

    छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 2005 की पीएससी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को आंसरशीट पाने का अधिकारी माना है. पीएससी की याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने यह निर्देश जारी किए हैं. इस आदेश से अब 19 साल पहले हुई परीक्षा कीआंसरशीट परीक्षार्थियों को मिल सकेगी सीजीपीएससी 2005 के परीक्षार्थियों की अपील पर 19 साल बाद फैसला: मामला साल 2005 का है. पीएससी परीक्षा देने वाले दुर्ग निवासी प्रवीण चंद्र श्रीवास्तव ने सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत मुख्य परीक्षा की आंसरशीट की कॉपी देने की मांग पीएससी आयोग से की थी. पीएससी के जनसूचना अधिकारी ने इसे खारिज कर दिया. इसके बाद राज्य सूचना आयोग में अपील की गई. राज्य सूचना आयोग ने साल 2015 में आंसरशीट देने का आदेश दिया. लेकिन पीएससी ने उसी साल आयोग के फैसले को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चुनौती दी.

    सीजी कोर्ट ने कहा– छात्रों को आंसरशीट प्राप्त करने का अधिकार: इसी मामले में सुनवाई करते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने कहा कि आरटीआई के तहत आंसरशीट प्राप्त करने का अधिकार छात्रों को है. कोर्ट के इस आदेश के अनुसार पीएससी को 2005 की परीक्षा के वैकल्पिक विषयों, लोक प्रशासन और मानव विज्ञान के सभी सात प्रश्नपत्रों की आंसरशीट परीक्षार्थियों को देनी होगी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कई मामलों में दिए गए फैसलों का हवाला दिया।

  • जिला चिकित्सालय के एनक्यूएएस, लक्ष्य और मुस्कान सर्टिफिकेशन पर दी बधाई

    जिला चिकित्सालय के एनक्यूएएस, लक्ष्य और मुस्कान सर्टिफिकेशन पर दी बधाई

    बिलासपुर।

    उप मुख्यमंत्री तथा बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने बिलासपुर जिला चिकित्सालय को एनक्युएएस, लक्ष्य और मुस्कान सर्टिफिकेशन हासिल होने पर बधाई और शुभकामना दी है। उन्होंने आज यहां जारी अपने बधाई संदेश में कहा कि बिलासपुर जिला चिकित्सालय को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र (NQAS), प्रसूति सुविधाओं के लिए लक्ष्य  प्रमाण पत्र तथा नवजात एवं बाल रोग देखभाल के लिए मुस्कान प्रमाण पत्र जारी किए जाने पर मैं अस्पताल प्रबंधन और पूरे स्टॉफ को बधाई देता हूं। बिलासपुर जिला चिकित्सालय में पिछले सात-आठ महीनों में इलाज की व्यवस्थाएं बेहतर हुई हैं। मरीजों को वहां गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही अच्छी प्रसूति सुविधाएं तथा नवजात व बाल रोगों का बेहतर उपचार मिल रहा है, इसे भारत सरकार द्वारा जारी ये तीन गुणवत्ता प्रमाण पत्र रेखांकित कर रहे हैं।

    उप मुख्यमंत्री  साव ने कहा कि मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व और स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल की अगुवाई में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बिलासपुर जिला अस्पताल में सभी विभागों में अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने राज्य शासन द्वारा अधोसंरचना मजबूत करने के साथ ही जांच व इलाज के लिए आधुनिक उपकरण एवं मशीनें, दवाईयां और मेडिकल स्टॉफ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने जिला अस्पताल से जुड़े सभी लोगों को शुभकामना देते हुए उम्मीद जताई कि वे आगे भी अपनी उत्कृष्ट सेवाएं जारी रखेंगे और बिलासपुर जिले के लोगों को अच्छी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगे।

  • मुख्यमंत्री बिलासपुर जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल

    मुख्यमंत्री बिलासपुर जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल

    बिलासपुर।

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बिलासपुर जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने संघ की मांग पर जिला न्यायालय परिसर में नये सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष  दाऊराम चंद्रवंशी ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री  अरूण साव मौजूद थे। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में महाधिवक्ता  प्रफुल्ल एन भारत, विधायक  अमर अग्रवाल,  धरमलाल कौशिक,  दिलीप लहरिया,  अटल श्रीवास्तव,  सुशांत शुक्ला, महापौर  रामशरण यादव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  नीता यादव, संरक्षक अधिवक्ता संघ  एसके सिन्हा एवं प्रतिनिधि भारतीय विधिज्ञ परिषद दुबे उपस्थित थे।

    मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने जिला अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि बिलासपुर का जिला अधिवक्ता संघ प्रदेश के अधिवक्तओं का सबसे पुराना संगठन है। फिलहाल साढ़े 3 हजार विद्वान अधिवक्ता इस संघ से जुड़े है। उन्होंने कहा कि इस संस्था का ऐतिहासिक महत्व रहा है। इनके सदस्यों ने आजादी की लड़ाई में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। यही नहीं बल्कि बड़े-बड़े राजनेता और न्यायविद इस संगठन ने पैदा किये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिवक्ताओं के समक्ष कई समस्याएं मौजूद हैं। लेकिन उन्होंने इनकी परवाह किये बिना लोगों को न्याय दिलाने में महती भूमिका अदा कर रहे हैं। गरीबी-अमीरी का भेदभाव किये बिना सभी को समभाव से न्याय दिलाने में जिला अधिवक्ता संघ ने मिसाल पेश की है। मुख्यमंत्री ने संघ की मांग पर राजस्व मण्डल एवं स्थायी लोक अदालत में सदस्यों की नियुक्ति जल्द करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने तीजा एवं गणेश चतुर्थी महापर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

    उप मुख्यमंत्री  अरूण साव ने कहा कि जिला अधिवक्ता संघ का इतिहास गौरवशाली रहा है। यहां से निकले विधिवेत्ता और राजनेताओं ने बिलासपुर का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10-12 बरसों में न्यायालयों में सुविधाओं का तीव्र गति से विकास हुआ है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष  दाऊराम चंद्रवंशी ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह सहित न्यायाधीश गण, अधिवक्ता एवं शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

  • अजीत सिंह भोगल का घरघोड़ा प्रवास पर हुआ आत्मीय स्वागत

    अजीत सिंह भोगल का घरघोड़ा प्रवास पर हुआ आत्मीय स्वागत

    बिलासपुर।

    न्यायधानी बिलासपुर पश्चिम मंडल के अध्यक्ष व गुरुतेग बहादुर शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रादेशिक सामाजिक कार्यकर्ता अजीत सिंह भोगल का स्वाधीनता दिवस की संध्या रायगढ़ जिलान्तर्गत आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक घरघोड़ा के कारगिल चौक स्थित विश्राम गृह में आगमन हुआ। जिनका उक्त अवसर पर उनके इष्ट मित्रों सहित

    शुभचिंतको ने भोगल का बुके भेंट कर आत्मीय अभिनंदन करते हुए स्वागत किया गया। न्यायधानी से ही साथ में पहुंचे पश्चिम मंडल भाजपा के महामंत्री लक्ष्मीनारायण कश्यप वरिष्ठ साथी द्वय ठाकुर नीरज सिंह, लछमण श्रीवास का भी घरघोड़ा ब्लॉक व कुडुमकेला भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री सिरोत्तम चौहान ने जिनका बुके भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।

    दूसरी ओर संघर्ष के दिनों के सहपाठी मजदूर नेता गनपत चौहान ने भी भोगल का बुके भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। उक्त अवसर पर घरघोड़ा के श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत व पत्रकार साथी बबलू मोटवानी , सुरेंद्र सिंह भाटिया , कोयलांचल क्षेत्र के मजदूर नेता मुकेश कुमार मंडल, सुरेश गुप्ता , लम्बोदर चौहान सहित घरघोड़ा ब्लॉक के अनेकों स्थानीय पत्रकारों व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भोगल से सौजन्य भेंट मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा।

  • शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग सम्पन्न

    शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग सम्पन्न

    बिलासपुर।

    शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग दिनांक 10.08.2024 एवं 11.08.2024 को सरस्वती शिक्षा संसथान, रायपुर में सम्पन्न हुआ। प्रथम दिवस वर्ग गीत शिक्षा संस्कृति के उत्थान हित, मन में साधक भाव भरें। देश बदलना है तो पहले, शिक्षा में बदलाव करें। गीत के साथ प्रारंभ हुआ। उदघाटन में पंजीयन, परिचय व सूचनाओं के साथ डां देवनारायण साहू प्रांत संगठन मंत्री विद्या भारती छ ग के उद्बोधन संगठन सक्ती, पूजा पद्धति व पंच परिवर्तन से शुरू होकर नारायण नामदेव सह प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कार्यकर्ता विकास, संभाल तथा प्रवास योजना विषय प्रतिपादित किया। अंतिम सत्र में विषय, आयाम, कार्य अनुसार शामिल प्रतिभागियों ने चर्चा किया। द्वितीय दिवस व्यायाम एवं योग से दानी राम वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रांत टोली के संचालन समिति के समक्ष संयोजकों के द्वारा विषय, आयाम तथा कार्य की प्रस्तुतिकरण किया गया। साथ ही जिन जिलों में संयोजक नहीं है वहां गठन करने हरीराम जायसवाल को कोरबा, रायगढ़, सक्ती जिला, भी आर साहू को राजनांदगांव, बालोद, खैरागढ़, मानपुर मोहला जिला प्रफुल्ल शर्मा को जशपुर, सरगुजा जिला पंकज मिश्रा को गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी जिला अजय सिंह को कोरिया, सुरजपुर जिला डॉ अनुपम तिवारी को बस्तर जिला सुधीर गौतम को सुकमा, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा , बीजापुर जिला का प्रभार दिया गयाl
    भाषाविद प्रोफेसर चित्तरंजन कर ने भारतीय ज्ञान परंपरा व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया। कार्यशाला के अंतिम सत्र में डां अजय तिवारी, कुलाधिपति स्वामी विवेकानंद विश्व विद्यालय सागर ने न्यास के कार्य पद्धति तथा कार्य शैली पर विचार व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम में न्यास के संयोजक डॉ प्रफुल्ल शर्मा, सह संयोजक डॉ दुर्गाचरण चन्द्रा एवं दीलिप कुमार केसरवानी उपस्थित रहे।कार्यक्रम समापन में कुछ नये पुराने साथियों को नया दायित्व देने की घोषणा डां प्रफुल्ल शर्मा संयोजक द्वारा किया गया जिसमें डॉ अजय सिंह को भारतीय भाषा अभियान का प्रांत संयोजक, डॉ अजय को पर्यावरण शिक्षा प्रांत संयोजक, डॉ अनुपम तिवारी, विभागाध्यक्ष, ग्रामीण प्रौद्योगिकी, डा सी वी रामन विश्वविद्यालय को आत्मनिर्भर भारत का प्रांत संयोजक, हरीराम जायसवाल को चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व का समग्र निर्माण का प्रांत संयोजक, जयंती दुबे को महिला कार्य का प्रांत सहसंयोजक, नरेन्द्र राजपूत को कवर्धा का जिला संयोजक, मनोज तिवारी को जांजगीर चांपा का जिला संयोजक, जितेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष, पंकज मिश्रा को तकनीकी शिक्षा का प्रांत संयोजक, राघवेन्द्र सिंह को तकनीकी शिक्षा का प्रांत सहसंयोजक, रामास्वामी सुब्रमण्यम को भारतीय ज्ञान परंपरा का प्रांत संयोजक नियुक्त किया गया।
    कार्यक्रम में हरीराम जायसवाल बम्हनीडीह, मनोज तिवारी बिर्रा, जयंती दुबे जांजगीर, अजय कुमार सिंह बिलासपुर, अजय पटेल बिलासपुर, राघवेन्द्र सिंह बिलासपुर, डॉ संतोष वर्मा बिलासपुर, डॉ पंकज मिश्रा रायपुर, थानेश्वर साहू दुर्ग, रामेश्वर साहू दुर्ग, शरद शर्मा दुर्ग, डॉ अनुपम तिवारी विभागाध्यक्ष, ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग, सी वी रामन विश्वविद्यालय बिलासपुर, प्रहलाद दास वैष्णव दुर्ग, मनेन्द्र कुमार राय दुर्ग, डॉ तोरण वर्मा रायपुर, गिरिश सिंह रायपुर, डॉ ओ पी मिश्रा रायपुर, के आर कैवर्त बलौदा बाजार, सुरेश केसरवानी भटगांव, डॉ छगनलाल सोनवानी रायपुर, बलदाऊ राम साहू दुर्ग, जितेंद्र सिंह कवर्धा, दानी राम वर्मा रायपुर, ईश्वर प्रसाद वर्मा रायपुर, डॉ गायत्री पाण्डेय बिलासपुर, राम सुशील पांडेय बिलासपुर, रामास्वामी सुब्रमण्यम बिलासपुर, डॉ अजय सिंह बिलासपुर, नरेंद्र राजपूत कवर्धा, डॉ दुर्गा भारती महासमुंद, डॉ बी रघु रायपुर, हिमांशु भारती महासमुंद, डॉ प्रफुल्ल शर्मा बिलासपुर, डॉ दुर्गाशरण चन्द्रा बिलासपुर, दीलिप केसरवानी रायपुर, डॉ क्षितिज वर्मा रायपुर, संयुक्ता पाढ़ी भिलाई, डॉ जे पी पात्रा रायपुर, नरेन्द्र सिंह ठाकुर रायपुर, संजय पुरी गोस्वामी रायपुर, डॉ साधना कसार रायपुर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बी आर साहू ने किया।

  • मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, 12 अगस्त से मानसून पड़केगा जोर, इस जिले के लिए चेतावनी जारी

    मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, 12 अगस्त से मानसून पड़केगा जोर, इस जिले के लिए चेतावनी जारी

    बिलासपुर।

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पिछले 2 दिन से बारिश न होने के चलते एक बार फिर उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। यहां का अधिकतम तापमान बढ़ कर 33.0 डिग्री, तो न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। हालांकि कल यानी 12 अगस्त से मानसून के रफ्तार पड़कने की संभावना है।

    आज भी बारिश की संभावना

    मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसारउत्तरी छत्तीसगढ़ व आसपास क्षेत्र में स्थित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक विस्तारित है। लिहाजा रविवार को जिले में कुछ स्थानों में गरज-चमक केे साथ बारिश की संभावना है। जबकि 11 अगस्त के बाद जिले में बारिश का जोर कम होने की आशंका है।

    दिनभर धूपछांव वाली स्थिति रही

    शनिवार को सुबह से शाम तक धूपछांव वाली स्थिति रही। बीच-बीच में कभी कड़ी धूप निकलती रही तो कभी काली घटाएं छाने से लग रहा था मानों बारिश होने वाली है। पर ऐसा नहीं हुआ। देर रात तके बादल छाए रहने के बाद भी बूंदाबांदी तक नहीं हुई। यही स्थिति पिछले दो दिन से बनी हुई है।

    यही वजह है कि दो दिन पहले तक जहां अधिकतम तापमान 25 तो न्यूनतम 22 से 23 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, वो फिर से बढ़ गया है। शनिवार को अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री, तो न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उमस भरी गर्मी की वजह से लोग एक बार फिर दिन भर कूलर व एसी चलाने मजबूर हैं।

    प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर

    स्थान अधिकतम न्यूनतम

    बिलासपुर 33.0 25.4

    पेंड्रा 30.7 22.2

    अंबिकापुर 30.8 23.6

    रायपुर 32.0 25.5

    जगदलपुर 28.3 23.8

    दुर्ग 32.4 24.2

    राजनांदगांव 31.5 24.0