Category: अंबिकापुर

  • 20 अक्टूबर को मां महामाया एयरपोर्ट को छत्तीसगढ़वासियों को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री

    20 अक्टूबर को मां महामाया एयरपोर्ट को छत्तीसगढ़वासियों को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री

    अंबिकापुर।

    रायपुर,बिलासपुर और जगदलपुर के बाद अब अंबिकापुर से नियमित हवाई सेवा की तैयारी शुरू हो गई है।सरगुजा जिले के दरिमा एयरपोर्ट का उद्घाटन 20 अक्टूबर को प्रस्तावित है। पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से दरिमा एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। दरिमा एयरपोर्ट पर उद्घाटन की तैयारी शुरू कर दी है। दरिमा से 19 सीटर और 72 सीटर हवाई सेवाएं प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा  20 अक्टूबर को महामाया एयरपोर्ट को प्रदेशवासियों को समर्पित किया जाएगा। अंबिकापुर-मैनपाट मार्ग पर ग्राम दरिमा में वर्ष 1950 से हवाई पट्टी थी, जिसका विकास हवाई अड्डे के रूप में किया गया है। विमान सेवा शुरू होने के पहले से ही दरिमा का हवाई पट्टी विशिष्टजनों के प्रवास का गवाह रही है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दो बार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार विमान से दरिमा आ चुके हैं। अब भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना उड़ान योजना के तहत दरिमा एयरपोर्ट को नियमित उड़ान के लिए लाइसेंस मिल गया है। दरिमा विमानतल से हवाई सेवा के लिए केंद्र सरकार निजी विमानन कंपनी को ठेका देगी। अंबिकापुर के निकटतम बिलासपुर एयरपोर्ट से देश के विभिन्न महानगरों के लिए अलायंस एयर कम्पनी द्वारा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

  • जशपुर का मयाली बगीचा देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल

    जशपुर का मयाली बगीचा देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल

    रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के मयाली बगीचा को देश के प्रमुख पर्यटन स्थल में शामिल किए जाने तथा स्वदेश दर्शन योजना में जगदलपुर और बिलासपुर को शामिल किए जाने पर केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार द्वारा सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ मंदिर को प्रसाद योजना में शामिल किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

    जशपुर के मयाली बगीचा को केंद्र सरकार ने देश के उन 42 डेस्टिनेशंस में चुना है, जिन्हें चुनौती मानते हुए विकसित किया जाएगा। यह केंद्र के स्वदेश दर्शन 2.0 प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा। इसी तरह स्वदेश दर्शन योजना में देशभर के 57 शहरों की पहचान की गई है, जिनमें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और जगदलपुर को शामिल किया गया है। ये वह शहर हैं, जहां अंतरदेशीय पर्यटन केंद्र विकसित होंगे। इसके लिए 29 प्रोजेक्ट मंजूर किए गए हैं, जिनके तहत बिलासपुर और जगदलपुर में भी काम होगा। इसके साथ ही सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ मंदिर समेत देशभर के 29 स्थानों को तीर्थयात्रा के कायाकल्प के लिए प्रसाद योजना में चुना गया है।

    केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कल राज्य सभा में एक अतारांकित प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि इन योजनाओं पर अमल शुरू हो गया है। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत विकास की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और जगदलपुर सहित देश में 57 स्थानों की पहचान की गई है। इस प्रोजेक्ट के तहत 29 परियोजनाओं को मंजूरी दे दी गई है। इसी योजना के तहत चुनौती आधारित गंतव्य विकास के लिए देशभर में 42 स्थानों का चयन किया गया है, जिसमें जशपुर का मयाली बगीचा भी है। उल्लेखनीय है कि मयाली बगीचा जशपुर जिले का बेहद खूबसूरत पर्यटन केंद्र माना जाता है। पर्यटन मंत्रालय ने तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान (प्रसाद) योजना के अंतर्गत विकास के लिए छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ मंदिर को भी चुन लिया है। इसे मिलाकर देशभर में कुल 29 स्थानों का चयन किया गया है, जहां इस योजना के तहत प्रोजेक्ट लाए जा रहे हैं।

     

  • अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्यमार्ग पर गई तीन जाने…सड़क हादसे में पति-पत्नी और बच्चे की मौके पर ही मौत

    अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्यमार्ग पर गई तीन जाने…सड़क हादसे में पति-पत्नी और बच्चे की मौके पर ही मौत

    अम्बिकापुर

    अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच 43 मुख्यमार्ग में शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार पति-पत्नी एवं बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद अभी तक मृत तीनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बाइक सवार आगे चल रहे पिकअप के अचानक मुड़ने के कारण रांग साइड में आ गए और उन्हें सामने से आ रहे मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना सीतापुर थानाक्षेत्र की है।

    मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब एक बजे सीतापुर की ओर से बाइक में सवार युवक अपनी पत्नी एवं बच्चे के साथ अंबिकापुर की ओर जा रहा था। नेशनल हाइवे 43 में मंगारी के पास बाइक के सामने जा रही पिकअप के चालक ने अचानक पिकअप को मोड़ दिया। बाइक चालक ने पिकअप से बचने की कोशिश की और रांग साइड में आ गया। अंबिकापुर से सीतापुर की ओर तेज रफ्तार में जा रहे स्वराज माजदा मिनी ट्रक ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। मिनी ट्रक के साथ तेज रफ्तार में हुई टक्कर में बाइक सवार पति-पत्नी एवं बच्चे तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद माजदा ट्रक चालक ने गाड़ी रोकी एवं डायल 112 को सूचना दी। मौके पर सीतापुर पुलिस भी पहुंची। मृतकों के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।