Category: छत्तीसगढ़

  • मशान डबरा पहुंचे प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा,प्रधानमंत्री आवास का किया लोकार्पण

    मशान डबरा पहुंचे प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा,प्रधानमंत्री आवास का किया लोकार्पण

    नगरी। 

    नगरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सांकरा से आश्रित ग्राम मशान डबरा में प्रधानमंत्री आवास का लोकार्पण टंकराम वर्मा प्रभारी मंत्री के हाथों प्रधानमंत्री आवास हितग्राही भगवन्तीन पति सत्तू कमार ग्राम मशान डबरा निवासी का हितग्राही भगवन्तीन बाई के नव निर्माण प्रधानमंत्री आवास का लोकार्पण किया गया। सर्व प्रथम पंडित राकेश चौबे द्वारा कमार जनजातियो का मुख्य शस्त्र तीर कमान का व नव निर्माण प्रधानमंत्री आवास का विधी विधान से पूजा अर्चना कर हितग्राही भगवन्तीन बाई के हाथों रिबन काटा गया।

    इस मौके पर टंक राम वर्मा प्रभारी मंत्री, प्रकाश बैस भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक पिंकी शाह, नागेन्द्र शुक्ला मंडल प्रभारी व संयोजक,कमल डागा अरूण सार्वा उन्नत कृषक,अकबर कश्यप अध्यक्ष बेलर मंडल,मोहन पुजारी उपाध्यक्ष भाजपा बेलर मंडल, राकेश चौबे महामंत्री, हृदय साहू महामंत्री, रूपेन्द्र कुमार साहू व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष,हुमित लिमजा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी,कमल डागा, जितेन्द्र मंडावी भाजपा युवा नेता,शशी ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा, गिरवर भंडारी ग्राम व्यवस्था समिति सांकरा, सहित हरि भंडारी, सत्तू कमार ग्राम मशान डबरा के ग्रामीण बड़ी संख्या उपस्थित थे इस कार्यक्रम के दौरान धमतरी जिले के कलेक्टर, एसपी, नगरी एसडीएम सहित पुलिस प्रशासन व ग्राम पंचायत सांकरा के सचिव, पंचायत कर्मी  उपस्थित थे।

  • मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बैगा, गुनिया, सिरहा को दी सम्मान निधि की सौगात

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बैगा, गुनिया, सिरहा को दी सम्मान निधि की सौगात

    रायपुर ।

    मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने साइंस कॉलेज मैदान में राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि जनजातीय समाज का इतिहास बहुत समृद्ध और गौरवशाली है। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.   अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री   नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय समुदाय के मान, सम्मान और गौरव को बढ़ाने का काम किया है।  अटल जी ने जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए पृथक से मंत्रालय बनाया और इस समुदाय के विकास को एक नई दिशा दी। प्रधानमंत्री  मोदी ने जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 24,000 करोड़ रूपए और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के लिए 80,000 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया है, जिसके चलते जनजातीय इलाकों में तेजी से बुनियादी सुविधाओं का विकास और जनजातियों की बेहतरी के काम हो रहे हैं।

    मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती वर्ष समारोह के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के जनजातीय समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बैगा, गुनिया,  सिरहा लोगों के लिए मुख्यमंत्री सम्मान निधि दिए जाने की घोषणा की। इसके तहत उन्हें प्रति वर्ष 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने जनजातीय गांवों में धार्मिक एवं मांगलिक कार्य के लिए अखरा निर्माण विकास योजना शुरू करने और जनजातीय समुदाय के शहीदों की प्रतिमाएं चिन्हित स्थलों पर स्थापित किए जाने की घोषणा की।  मुख्यमंत्री  साय ने समारोह में जनजातीय समुदाय के विभूतियों, राज्य में हुए जनजातीय विद्रोह के शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने जनजातीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर वन अधिकार अधिनियम से संबंधित ‘‘एटलस‘‘, कैलेण्डर ‘‘शौर्यांजलि‘‘ तथा ‘‘हल्बा जनजातीय की वाचिक परंपराएं‘‘ विषय पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया। इनका प्रकाशन छत्तीसगढ़ आदिम जाति विकास विभाग द्वारा किया गया है।

    इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्यसभा सांसद  अरूण सिंह ने मुख्यमंत्री   विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में सभी वर्गाें के उत्थान और कल्याण के लिए किए जा रहे कार्याें की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की लोकप्रियता और विनम्रता की सराहना पूरे देश में होती है। उन्होंने कहा कि रायपुर में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतर्राज्यीय नृत्य महोत्सव समारोह में आकर ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत‘‘ का दर्शन हुआ है। राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के इस विशेष आयोजन के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय को बधाई दी। उन्होंने इस मौके पर जनजातीय समुदाय के महापुरूषों को नमन करते हुए कहा कि वही देश और समाज जागृत रहता है, जो अपनी संस्कृति और अपने महापुरूषों को याद रखता है।आदिम जाति विकास मंत्री  रामविचार नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए चिंता की है। उन्होंने इस समुदाय के विकास के लिए कई योजनाएं संचालित की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से छत्तीसगढ़ के साढे छह हजार गांवों और ग्रामीणों का समग्र विकास होगा। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना के माध्यम से जनजातीय समुदाय के लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है।

    छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित दो दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय, आदिम जाति कल्याण मंत्री  रामविचार नेताम, राज्यसभा सांसद अरूण सिंह, विधायकगण, अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को न सिर्फ सुना, बल्कि वर्चुअल रूप से उसका हिस्सा भी बना।  उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती के अवसर पर देश के दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के बुनियादी सुविधाओं के विकास एवं विस्तार वाली 6600 करोड़ की लागत वाली कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने देश के जनजातीय इलाकों और जनजाति समुदाय के कल्याण के लिए पांच गुना बजट खर्च कर रहे हैं। दस साल पहले इसका बजट मात्र 25,000 करोड़ रूपए हुआ करता था, जो अब बढ़कर 1,25,000 करोड़ रूपए हो गया है।

    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी आज बिहार के जमुई में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती वर्ष के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। जमुई में आयोजित इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण पूरे देश में हुआ। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमने इतिहास के एक बहुत बड़े अन्याय को दूर करने का एक ईमानदार प्रयास किया है। इतिहास में आदिवासी समाज के लोगों को वह स्थान नहीं मिला, जिसके वह अधिकारी थे। आदिवासी समाज वो है, जिसने राजकुमार  को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम बना दिया। इस समाज ने देश की संस्कृति और परंपरा का मान बढ़ाया है। आज़ादी की लड़ाई में अंग्रेजों से लोहा लिया है। अपनी अस्मिता, संस्कृति, और स्वाधीनता के लिए जनजातीय समुदाय के हजारों नायकों ने अपने प्राण न्यौछावर किए। देश की आजादी की लड़ाई में हजारों आदिवासी भाइयो-बहनों को मौत के घाट उतार दिया गया था, उनके योगदानों को हम नहीं भुला सकते। हमने जनजातीय समुदाय के गौरव को बढ़ाने का काम किया है। पीएम जनमन के तहत जितने कार्य शुरू हुए हैं, उसका श्रेय राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मु जी को जाता है। जब वह झारखण्ड में थी, तब मुझसे अति पिछड़ी जनजातियों की चर्चा करती थी। हमने 24 हजार करोड़ रूपए से पीएम जनमन योजना की शुरुआत की, जिससे अति पिछड़ी जनजातियों के बस्तियों और गांवों का विकास हो रहा है। जनजातीय बाहुल्य जिलों को आकांक्षी जिला घोषित कर वहां का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया, आज वहां बदलाव दिख रहा है।

    प्रधानमंत्री  मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में देशवासियों को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष समारोह की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली और गुरुनानक जी का प्रकाश पर्व भी है। आज भगवान बिरसा मुंडा की जयन्ती भी है, राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस भी है। आदिवासी समाज सूर्य, वायु और पेड़-पौधों, पहाड़-पर्वत को पूजने वाला समाज है। उन्होंने कहा कि जिलों में बिरसा मुंडा जनजातीय उपवन बनाए जायेंगे। हम मिलकर देश के आदिवासी समाज के विचारों को देश की प्रगति का आधार बनायेंगे। उनकी परंपरा और उनके आदर्शों को अपनाएंगे।इस अवसर पर विधायक   मोती लाल साहू, अनुज शर्मा,   पुरंदर मिश्रा,  पूर्व मंत्री  महेश गागड़ा, पूर्व विधायक   उमेश कच्छप सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जनजातीय समाज के पदाधिकारी, मुख्य सचिव   अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव   सोनमणि बोरा, आयुक्त  नरेन्द्र दुग्गा सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकण उपस्थित थे।

  • जल संचय में छत्तीसगढ़ पूरे देश में पहले स्थान पर – मंत्री केदार कश्यप ने किया योजना का नेतृत्व

    जल संचय में छत्तीसगढ़ पूरे देश में पहले स्थान पर – मंत्री केदार कश्यप ने किया योजना का नेतृत्व

    रायपुर ।

    छत्तीसगढ़ को एक गौरव हासिल हुआ है। जनभागीदारी से जल संचय के मामले में छत्तीसगढ़ पूरे देश में पहले स्थान पर अव्वल रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनभागीदारी हेतु जल संसाधन विभाग को बधाई दी है। जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने भी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस योजना का प्रमुख उद्देश्य अन्य गतिविधियों के अलावा कृत्रिम पुनर्भरण संरचनाओं, बोरवेल पुनर्भरण शाफ्ट के निर्माण पर विशेष बल दिया गया है, जिससे भंडारण क्षमता बढ़ेगी और भू-जल पुनर्भरण को बढ़ाने में मदद मिलेगी। केन्द्र सरकार की इस पहल के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में जल संचय जनभागीदारी पहल के तहत जल संरक्षण के एक लाख 53 हजार 533 कार्य पूर्ण किए गए हैं तथा 10 हजार 872 कार्य प्रगतिरत हैं। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन में देश के पहले 10 जिलों में छत्तीसगढ़ के 8 जिलों ने अपना स्थान बनाया है। छत्तीसगढ़ में जनभागीदारी से जल संचय के कार्यों में राज्य में पहले स्थान पर रायपुर जिला है, जहां 35 हजार 758 जल संचय के कार्य पूर्ण किए गए हैं तथा 5064 कार्य प्रगतिरत हैं। दूसरे स्थान पर बिलासपुर है, जहां 16,389 कार्य पूर्ण किए गए हैं तथा 1643 कार्य प्रगति पर हैं। तीसरे स्थान पर रायगढ़ जिला है, जहां 16,629 कार्य पूर्ण किए गए हैं तथा 662 कार्य प्रगति पर हैं।

  • शीतकालीन सत्र अगले महीने

    शीतकालीन सत्र अगले महीने

    रायपुर।

    विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाने संसदीय कार्य विभाग ने प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। सत्र दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में बुलाए जाने की चर्चा है। नौ दिसंबर से सत्र होने पर 14 दिसंबर को विधानसभा का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। सत्र पांच दिनों के होने के संकेत हैं। सत्रावधि इसी सप्ताह तय होने की जानकारी दी गई है। इस सत्र में रायपुर दक्षिण के नए विधायक को सदस्यता दिलाई जाएगी। सरकार अनुपूरक बजट के साथ नगरीय निकाय, पंचायती राज संस्थाओं के कार्यकाल को छ माह बढ़ाने का संशोधन विधेयक ला सकती है। फिलहाल अभी अध्यादेश प्रभावशील है।

     

     

  • रायपुर दक्षिण उपचुनाव, वोटिंग शुरू

    रायपुर दक्षिण उपचुनाव, वोटिंग शुरू

     

     

    रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। 2 लाख 71 हजार से ज्यादा वोटर आज 30 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी से सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा के बीच है। 23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे। सुरक्षा के लिहाज से करीब लगभग पांच सौ जवानों के साथ पांच सीआरपीएफ कंपनियां तैनात हैं। रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने वोटिंग के लिए छुट्‌टी के आदेश जारी किए हैं। सभी शासकीय/ अर्द्धशासकीय/ प्राइवेट ऑफिस में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी जो रायपुर दक्षिण विधानसभा के मतदाता हैं, उन्हें पूरे दिन की छुट्‌टी दी गई है। बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट 21 जून को रिक्त घोषित की गई थी। इस सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल विधायक चुने गए थे। उन्होंने 17 जून को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। रायपुर लोकसभा सीट से वह सांसद हैं। सांसद बनने के बाद से सीट खाली है।

  • बस्तर ओलंपिक ने वनांचल के युवाओं को दिया नया मंच, खेलों में बढ़ा उत्साह

    बस्तर ओलंपिक ने वनांचल के युवाओं को दिया नया मंच, खेलों में बढ़ा उत्साह

    रायपुर ।

     

     

     

    जनजातीय बाहुल्य और माओवाद प्रभावित बस्तर संभाग में खेल के माध्यम से विकास और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय द्वारा बस्तर ओलंपिक-2024 का आयोजन किया गया है। इस आयोजन को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है, जिसमें सुदूर गांवों से आए युवा अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री  साय ने इस पहल को जनजातीय संस्कृति और पारंपरिक खेलों के संरक्षण के साथ ही, युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया है।

    विकासखंड स्तर पर उत्साहपूर्वक भागीदारी

    नारायणपुर जिले में विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 09 से 16 नवंबर तक किया जा रहा है, जिसमें नारायणपुर विकासखंड हेतु प्रतियोगिता का आयोजन 09 से 11 नवंबर तक नारायणपुर के परेड ग्राउंड और खेल परिसर में किया गया, जिसमें जिले के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ओरछा विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता 14 से 16 नवंबर तक, फिर 19 से 21 नवंबर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले भर के खिलाड़ियों को भाग लेने को मौका मिलेगा।

    नारायणपुर में हुए आयोजन में बोरावण्ड गांव से आए युवाओं ने बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेकर अत्यधिक आनंद मिल रहा है। खिलाड़ियों ने बताया कि यहां उन्हें ठहरने, भोजन, पेयजल और ड्रेस जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बोरावण्ड के खिलाड़ी जयसिंह, रजनु यादव, अमर सिंह मंडावी, सियालाल नाग और उनके साथी बस्तर ओलंपिक में अपने खेल को निखारने के इस अवसर के लिए मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ के सुदूर पहुंचविहीन गांव के प्रतिभावान युवाओं के खेल प्रतिभा को निखारने के लिए यह उनकी सराहनीय पहल है। उन्होंने बताया कि कबड्डी पुरुष वर्ग में उनकी टीम ने विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसके लिए उन्हें ट्रॉफी, मेडल और टीम को ड्रेस प्रदान किया गया। जिला स्तर के आगामी आयोजन के लिए उनकी टीम अत्यधिक उत्साहित है और श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार है।

    मुख्यमंत्री की पहल से अबूझमाड़ में आया सकारात्मक बदलाव

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा और आधारभूत सुविधाओं में लगातार सुधार हो रहा है। इस क्षेत्र में माओवादी घटनाओं में कमी आई है और लोगों का जीवन स्तर भी बेहतर हो रहा है। अबूझमाड़ के संवेदनशील इलाकों में सड़क, बिजली, पानी, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल और उप-स्वास्थ्य केंद्र जैसी बुनियादी सुविधाएं स्थापित की जा रही हैं। ईरकभट्टी, मसपुर और गारपा जैसे दूरस्थ गांवों तक अब पक्की सड़कें बन चुकी हैं, जिससे इन गांवों के निवासियों को शहरों और बाजारों से जोड़ने में आसानी हो रही है। नारायणपुर से गारपा और मसपुर तक बस सेवाओं की शुरुआत भी इस क्षेत्र के विकास में एक अहम कदम है, जिससे लोगों को यातायात में सहूलियत मिल रही है।

    मुख्यमंत्री श्री साय के कुशल नेतृत्व और विकासोन्मुख नीतियों का सकारात्मक असर अबूझमाड़ के जनजीवन पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। सुरक्षा में वृद्धि, सड़क संपर्क, और विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता ने यहां के निवासियों को राजधानी और अन्य शहरी क्षेत्रों से जोड़ने का कार्य किया है। अबूझमाड़ के लोग अब अपने गांवों में रहते हुए भी बेहतर अवसर प्राप्त कर रहे हैं और विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री साय का मानना है कि ऐसे आयोजन न केवल युवाओं को खेल के माध्यम से एक मंच प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें सामाजिक और मानसिक रूप से भी सशक्त बनाते हैं। उनके नेतृत्व में बस्तर संभाग में खेल प्रतिभा के विकास और युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव का यह प्रयास प्रशंसनीय है।

  • ‘मनपसंद‘ एप्प से ग्राहकों को मिलेगी मदिरा की उपलब्धता एवं ब्रांड की जानकारी

    ‘मनपसंद‘ एप्प से ग्राहकों को मिलेगी मदिरा की उपलब्धता एवं ब्रांड की जानकारी

    रायपुर ।

     

    आबकारी विभाग की सचिव   आर शंगीता की अध्यक्षता में आज नवा रायपुर स्थित जीएसटी भवन में आबकारी विभाग की बैठक में एण्ड्राईड मोबाइल बेस्ड एप्लीकेशन मनपसंद लॉन्च किया गया। इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से से ग्राहक न केवल मदिरा दुकानों में मदिरा की उपलब्धता के ब्राण्ड-लेबल, दुकान, कीमत अनुसार उपलब्ध सर्च ऑप्पन से ऑनलाईन जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस एप्प के माध्यम से  ग्राहक मदिरा दुकान में अपनी पसंद का ब्राण्ड उपलब्ध न होने पर उसकी सुनिश्चित करने की जानकारी भी विभाग को दे सकेंगे। इस एप्लीकेशन से मदिरा दुकानों के संचालन एवं शिकायत पर की जानकारी भी विभाग को दी जा सकेगी। आबकारी विभाग ने यह एप्प एनआईसी के सहयोग से तैयार किया गया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम डाउनलोड किया जा सकता है। भविष्य में आई.ओ.एस. बेस्ड वर्जन भी शीघ्र आम जनता हेतु उपलब्ध कराया जावेगा।

    इस मोबाइल एप्प की लॉन्चिंग के साथ ही आबकारी सचिव ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर समस्त उड़नदस्ता, जिला एवं छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड तथा छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पाेरेशन के कार्य एवं गतिविधियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य की जिलेवार प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा की और वित्तीय वर्ष के शेष माह में राजस्व लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्य-योजना तैयार कर उसी के अनुरूप कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने राज्य में अवैध मदिरा एवं अन्य मादक पदार्थों के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर कठोर कार्यवाही करने तथा उपभोक्ताओं की मांग अनुरूप मदिरा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।आबकारी सचिव ने मदिरा दुकानों में निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा का विक्रय न हो एवं मदिरा में किसी भी प्रकार की मिलावट न हो, यह सुनिश्चित करने के भी कड़े निर्देश दिये। सी.एस.एम.सी.एल. द्वारा संचालित मदिरा दुकानों में ग्राहकों की मांग अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये। छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को मदिरा की बिक्री से प्राप्त राशि निर्धारित समयावधि में बैंक खाते में जमा कराने तथा इसमें किसी भी तरह की लापरवाही पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिये गये। विभाग में पेंशन एवं अनुकम्पा के प्रकरणों में संवेदशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिये गये। बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पाेरेशन एवं छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्याम लाल धावडे, विशेष सचिव (आबकारी)  देवेन्द्र सिंह भारद्वाज तथा मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

  • दक्षिण विधानसभा के उप चुनाव में लोकतंत्र के हाथ मजबूत करने में स्काउट गाइड जिला संघ रायपुर की अहम भूमिका

    दक्षिण विधानसभा के उप चुनाव में लोकतंत्र के हाथ मजबूत करने में स्काउट गाइड जिला संघ रायपुर की अहम भूमिका

    रायपुर।

    रायपुर/दक्षिण विधानसभा के उप चुनाव में लोकतंत्र के हाथ मजबूत करने में स्काउट गाइड जिला संघ रायपुर भी अहम भूमिका निभा रहा है। स्काउट, गाइड, रेंजर व रोवर भी ड्रेस पहन कर मतदान केंद्र में मतदाताओं की मदद करते नजर आ रहे है।भारत स्काउट गाइड रायपुर के जिला मुख्य आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला व उनकी पूरी टीम के लगभग 300 से अधिक बच्चे दक्षिण के विभिन्न मतदान केंद्रों में सेवा दे रहे।डॉ सूरेश शुक्ला ने बताया कि स्काउट गाइड की भूमिका ऐसे कार्यो में हमेशा रहती है जिनमे देश प्रेम ,समाज सेवा ,जन सेवा का जज्बा बच्चों में जाग्रत हो,एक अच्छे नागरिक बने।लगभग 300 से अधिक स्काउट गाइड ने विभिन्न मतदान केंद्रों में वृद्ध ,असहाय,अपंग ,दृष्टिहीन मतदाताओ की मतदान करने में मदद की।जिला संघ के अध्यक्ष जी स्वामी,सचिव मृत्युंजय शुक्ला,नमन साहू,मुकेश बोरकर आदि ने भी सेवाएं दी।

  • रोजगार मेला , जिला-जांजगीर -चांपा (छत्तीसगढ़) में शिक्षित बेरोजगार लड़के/ लड़कियों आवेदकों के लिए सीधा स्थाई रोजगार

    रोजगार मेला , जिला-जांजगीर -चांपा (छत्तीसगढ़) में शिक्षित बेरोजगार लड़के/ लड़कियों आवेदकों के लिए सीधा स्थाई रोजगार

    जांजगीर -चांपा।

    जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर -चांपा के मार्गदर्शन में भारती प्राइवेट आई.टी.आई. राहोंद, पकरिया रोड राहोंद, जिला-जांजगीर -चांपा (छत्तीसगढ़) में शिक्षित बेरोजगार लड़के/ लड़कियों आवेदकों के लिए सीधा स्थाई रोजगार प्राप्ति के सुनहरा अवसर है संस्था द्वारा दिनांक-12.11.2024 दिन- मंगलवार को समय-11.30 बजे से रोजगार मेला आयोजित हैं .जिसमें 10/12 वी. ITI , बी ए / बीएससी / बी काम/ BE/ DPharmesi उत्तीर्ण व अन्य योग्यताधारी आवेदक जिन्हें रोजगार की आवश्यकता हैं वे अपना सम्पूर्ण बायोडाटा /मूल अंकसूची के साथ आवेदन हेतु दो सेट फोटोकॉपी / दो पासपोर्ट फोटो सहित उपस्थित होवे.चयन पश्चात नियुक्ति पत्र प्रदान की जायेगी . सूचनार्थ

  • मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय एवं केन्द्रीय मंत्री मंडाविया जशपुर पहुंचे

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं केन्द्रीय मंत्री मंडाविया जशपुर पहुंचे

    रायपुर ।

    मुख्यमंत्री   विष्णुदेव साय और सांसद   राधेश्याम राठिया पुलिस लाइन हेलीपैड जशपुर पहुंचे। हेलीपेड में उनका सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक  गोमती साय, विधायक   रायमुनी भगत, रामप्रताप सिंह,   कृष्ण कुमार राय, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, संभागायुक्त श्री गोविन्दराम चुरेन्द्र, कलेक्टर  रोहित व्यास, पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक  शशिमोहन सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवान बिरसा मुंडा के 150 वें जन्म-जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित ’’माटी के वीर पदयात्रा’’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जशपुर पहुंचे है। भगवान बिरसा मुंडा माटी के वीर पदयात्रा में केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया भी शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल को स्थानीय परिवेश में सुपा ,बांस का लालटेन, टोपी, धान की बाली बांस की टोकरी आदि से सजाया गया है।केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, माटी के वीर पदयात्रा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उप मुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री  रामविचार नेताम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  टंकराम वर्मा, महिला बाल विकास मंत्री   लक्ष्मी राजवाड़े आज सुबह जशपुर पहुंचे हैं। जशपुर के आगाडीह एयरपोर्ट पहुंचने पर केन्द्रीय मंत्री मंडाविया एवं अन्य मंत्रीगणों का वित्त मंत्री  ओपी चौधरी, जशपुर विधायक   रायमुनी भगत, पत्थलगाँव विधायक  गोमती साय, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया।