Category: हादसा

  • कोरबा पुलिस के SI की मौत,दो आरक्षक घायल

    कोरबा पुलिस के SI की मौत,दो आरक्षक घायल

    कोरबा

    उत्तर प्रदेश से बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर कोरबा लाने के दौरान पुलिस वाहन पड़ोसी जिला जीपीएम में हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गयी, वहीं दो आरक्षकों को चोटे आई हैं।
    कोरबा जिला के पाली थाना की पुलिस टीम कानपुर से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तार कर लौट रही थी कि तेज रफ्तार पुलिस स्कार्पियो के सामने कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के कारण गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के गौरेला थाना क्षेत्र में हादसा हो गया।
    टीम में पाली थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विलायत अली और तीन आरक्षकों शामिल थे। हादसा आज सुबह करीब 6 बजे हुआ जब तेज रफ्तार स्कार्पियो के सामने कुत्ता आ गया और उसे बचाने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी। वाहन के सामने की सीट पर बैठे सब इंस्पेक्टर विलायत अली 56 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी।
    गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम खंता के पास हुए हादसे में आरक्षक नारायण कश्यप शैलेंद्र कंवर, वाहन चालक करमू व सहायक गोपी कुमार भी चोटिल हुए हैं।सूचना उपरांत मौके पर पहुंची गौरेला पुलिस ने मृतक si और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल जीपीएम भिजवाया। इधर सूचना बाद पाली पुलिस भी गौरेला के लिए रवाना हुई। घटना की जानकारी संबंधितों के परिजनों को दे दी गई है। सूचना के बाद से कोरबा पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है।

  • बाइक पर ले जा रहे थे पटाखे, विस्फोट होने से तीन की मौत, 11 गंभीर रूप से घायल

    बाइक पर ले जा रहे थे पटाखे, विस्फोट होने से तीन की मौत, 11 गंभीर रूप से घायल

    अमरावती।

    आंध्र प्रदेश में पटाखों से संबंधित दो दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गुरुवार को पटाखा विस्फोट में एक व्यक्ति जिंदा जल गया और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।यह घटना एलुरु शहर में हुई, जब एक व्यक्ति अपने दोपहिया वाहन पर एक थैले में पटाखे लेकर जा रहा था।

    जमीन पर गिरा बम से भरा थैला

    पुलिस के अनुसार, गंगनम्मा मंदिर के पास सड़क पर बने गड्ढे में मोटरसाइकिल के टकराने से ‘प्याज बम’ से भरा थैला जमीन पर गिर गया। पटाखे फटने से बाइक सवार की मौत हो गई। इस दुर्घटना में छह अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को एलुरु के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    24 घंटे के भीतर दूसरी दुर्घटना

    पुलिस ने कहा कि इस हादसे में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक का शरीर टुकड़ों में बिखर गया। उसकी पहचान सुधाकर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राज्य में 24 घंटे से भी कम समय में यह दूसरी दुर्घटना है।

    लोगों ने बताया आंखों देखा हाल

    घटना स्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरा इलाका गहरे भूरे रंग के धुएं से भर गया और कागज के टुकड़े इधर-उधर उड़ रहे थे। जैसे ही धुआं छंटता है, विस्फोट में किसी तरह बचकर भागते हुए दो लोग सुरक्षित जगह पर पहुंचते हैं। वहां उन्होंने देखा बाइक तथा शव के हिस्से दूर-दूर तक बिखरे हुए थे।

    पटाखा फैक्ट्री में हुआ जूरदार विस्फोट

    पश्चिमी गोदावरी जिले में बुधवार शाम को एक पटाखा निर्माण इकाई में आग लगने से दो महिलाएं जिंदा जल गईं और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। भारी बारिश और आंधी के दौरान उंद्रजावरम मंडल के सूर्यरावपालम में पटाखा फैक्ट्री में वज्रपात होने से आग लग गई। बिजली गिरने से आग का एक बड़ा गोला बना और जोरदार धमाके हुए, जिससे गांव में दहशत फैल गई। यूनिट में सोलह कर्मचारी काम कर रहे थे और उनमें से दो महिलाएं जलकर मर गईं।

    उन्होंने इसके लिए लाइसेंस भी ले रखा था

    मृतक श्रमिकों की पहचान वी. श्रीवल्ली (42) और जी. सुनीता (35) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल हुए पांच अन्य को तनुकु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नौ श्रमिकों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार, राम शिवाजी पटाखा निर्माण इकाई चला रहे थे और उन्होंने इसके लिए लाइसेंस भी ले रखा था।

  • पटाखे से घर में लगी भीषण आग, 10 सिलेंडर हुए ब्लास्ट

    पटाखे से घर में लगी भीषण आग, 10 सिलेंडर हुए ब्लास्ट

    कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर के रिहायशी इलाके में पटाखे से एक घर में भीषण आग लग गई। जिससे मकान और दुकान जलकर राख हो गई है। रिहायशी इलाके में आगजनी के बाद भी फायर ब्रिगेड एक घंटे तक नहीं पहुंच पाई, जिससे आग ने भीषण रूप ले लिया। घटना कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार कांकेर के सुभाष वार्ड निवासी चैंबर ऑफ कॉमर्स कांकेर के सदस्य सुनील पटेल के निवास के सामने रॉकेट पटाखे जलाए जा रहे थे। जिससे एक रॉकेट मकान से लगी बर्तन दुकान में घुस गया। कई सारे पटाखें जलने के कारण दुकान पर किसी की नजर नहीं गई और आग दुकान में फैल गई। हालांकि, अच्छी बात यह है कि सभी सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि घर में 10 से ज्यादा गैस सिलेंडर रखे हुए थे। धमाका होने से पड़ोस के लोग भी अपने परिवार के साथ घर छोड़ निकल गए। एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

  • पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

    पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

    हैदराबाद

    हैदराबाद में एक पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई है. इसके चलते 8 गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. सुल्तान बाजार एसीपी के शंकर ने कहा कि आग रात करीब को 10.30-10.45 बजे बुझा दिया गया. इस हादसे में एक रेस्टोरेंट पूरी तरह जल गया है. 7-8 कारें जल गई हैं. एक महिला को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि पटाखा दुकान का नाम पारस फायरवर्क्स है. दुकान के पास कोई सर्टिफिकेट नहीं है. यह एक अवैध दुकान थी. हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. रेस्टोरेंट को नुकसान पहुंचा है. आग रेस्टोरेंट में लगी और इसका असर आसपास के इलाकों पर पड़ा है. उन्होंने कहा कि अगर यह रिहायशी इलाका होता तो ज्यादा नुकसान हो सकता था। जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के अबिड्स के हनुमान टेकड़ी इलाके में स्थित पारस फायर वर्क्स पटाखों की दुकान में रात को आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान से धुआं उठ रहा था, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों और राहगीरों का ध्यान इस ओर गया और उन्होंने दमकल अधिकारियों को सूचित किया. फायर ब्रिगेड कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की. अबिड्स इलाके की घनी आबादी और कॉमर्शियल एक्टिविटी को देखते हुए आग को आसपास की इमारतों तक फैलने से रोकने की कोशिश की गई और तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया. अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं. आस-पास के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्टोर किए गए पटाखों से होने वाले किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए प्रयास जारी हैं. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. डिस्ट्रिक्ट फायर ब्रिगेड ऑफिसर ए वेंकन्ना ने कहा कि हमें रात 9.18 बजे कॉल आया. यहां आकर देखा तो भीषण आग लगी हुई थी. इसलिए अधिक गार्डों को बुलाया गया. आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ।

  • खौलते दूध का बॉयलर फटा, एक महिला का सिर धड़ से अलग, दूसरी का सिर फटा

    खौलते दूध का बॉयलर फटा, एक महिला का सिर धड़ से अलग, दूसरी का सिर फटा

    उत्तरप्रदेश
    जौनपुर । यूपी के जौनपुर में दूध खौलाते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां बॉयलर फटने से एक महिला का सिर धड़ से अलग हो गया है और दूसरी महिला का सिर फट गया है। इस डराने वाली घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग सदमे में हैं।

    इस घटना की सूचना मिलने पर हर शख्स सन्न रह गया। घटना की सूचना पुलिस फोर्स, दमकल विभाग के कर्मचारियों को दी गई। मौके पर सभी स्वास्थ्य टीम विभाग की टीम भी पहुंच गई। सभी टीमों की मदद के पहले ही गांववालों ने हालात पर काबू पा लिया। इस हादसे का शिकार हुई महिला का शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    क्या है पूरा मामला ?

    घटना खुटहन थाना क्षेत्र के डिहिया गांव की है। यहां दूध खौलाते समय बॉयलर फटने से 2 महिलाओं की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स, दमकल की गाड़ियां और स्वास्थ्य टीम भी मौके पर पहुंची। हालांकि इन टीमों के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने हालात पर काबू पा लिया था।

    बता दें कि डिहिया गांव के निवासी राजेंद्र बिंद की खुटहन थाने के पास मिठाई की दुकान है। मिठाई बनाने के लिए अपने घर मे दूध खौलाने के लिए उन्होंने छोटे बॉयलर को लगाया हुआ है। सुबह करीब 10 बजे वह दूध खौला रहे थे, इसी दौरान तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया।

    बॉयलर के ढक्कन से उनकी पत्नी मनीता बिंद का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया। वहीं कुछ दूरी पर बैठी सीता देवी का सिर फट गया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर सीओ शाहगंज अजित सिंह चौहान समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

  • स्कूली बच्चों से भरी वैन सोन नदी में गिरी, मचा हड़कंप

    स्कूली बच्चों से भरी वैन सोन नदी में गिरी, मचा हड़कंप

    छत्तीसगढ़
    सक्ती । छत्तीसगढ़ के सक्ती में बुधवार सुबह एक स्कूल वैन सोन नदी में गिर गयी। हादसे के वक्त वैन में करीब 15 बच्चे मौजूद थे। दुर्घटना सक्ती के हसौद में हुई। घटना के बाद यहां चीख पुकार मच गई।

    बेकाबू होकर नदी में गिरी स्कूल वैन

    जानकारी के मुताबिक, हसौद के हैप्पी पब्लिक स्कूल की वैन सुबह बच्चों को लेने के लिए गई थी। बच्चों को घर से स्कूल लाया जा रहा था। इसी दौरान स्कूली वैन पीसौद में सोन नदी के पास पहुंची, तो बेकाबू होकर नदी में गिर गई।

    नहा रहे ग्रामीणों ने बच्चों को निकाला बाहर

    देवयोग से नदी में नहा रहे ग्रामीणों की नजर वैन पर पड़ी और वे बच्चों को बचाने दौड़ पड़े। उन्होंने आनन-फानन में सभी बच्चों को बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले स्कूल वैन में फंसे बच्चों को तत्काल बाहर निकला। वैन में लगभग 15 बच्चे सवार थे। ड्राइवर घटनास्थल से भाग गया। घटना की जानकारी हसौद पुलिस को दी। जिसके बाद सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    बिना फिटनेस दौड़ रहे निजी स्कूल वाहन

    बता दें कि, हर साल स्कूल खुलने से पहले परिवहन और यातायात विभाग की टीम निजी स्कूल वाहनों की जांच करती है। लेकिन सभी वाहनों की जांच ना होने की वजह से इस प्रकार के हादसे हो रहे है। यह हादसा कैसे हुआ अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।वही स्कूल प्रबंधन को चाहिए कि अपने स्कूल वाहन के लिए किसी अनुभवी वाहन चालक को नियुक्त करें । कभी-कभी यह भी देखा जाता है कि स्वयं का स्कूल वैन चलाने वाले ड्राइवर ज्यादा राउंड मारने के लिए तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं । ऐसा लगता है मानो वे स्कूल वैन नहीं बल्कि एंबुलेंस चला रहे हो । ऐसे वाहन चालकों पर भी यातायात पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए ।

  • दुर्गा विसर्जन के दौरान युवक तालाब में डूबा, मौत

    दुर्गा विसर्जन के दौरान युवक तालाब में डूबा, मौत

    रायपुर

    गोबरा नवापारा में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। मृतक युवक प्रतिमा विसर्जित करने तालाब में कूदा था, लेकिन इसके बाद वह पानी से बाहर नहीं आया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने पानी में उतरकर युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, घटना कुछ देर पहले की है, मृतक का नाम पंकज साहू पिता पवन साहू (उम्र 23 साल) है, जो की गोबरा नवापारा के ही गोंडपारा का रहने वाला था। युवक को पानी से बाहर निकलने के बाद लोग उसे गोबरा नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस जांच कर रही है। सोमवार सुबह लाश का पोस्टमार्टम किया जाएगा। घटना के बाद युवक के घर में मातम पसर गया है।

  • गुजरात के मेहसाणा में दीवार गिरने से हादसा, मलबे में दबने से सात मजदूरों की मौत

    गुजरात के मेहसाणा में दीवार गिरने से हादसा, मलबे में दबने से सात मजदूरों की मौत

    नई दिल्ली।

    गुजरात के मेहसाणा जिले के जसालपुर गांव में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर मिट्टी का भारी ढांचा धंस गया, जिसमें 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा दोपहर के समय हुआ जब मजदूर एक फैक्ट्री के भूमिगत टैंक के लिए गहरा गड्ढा खोद रहे थे. पुलिस इंस्पेक्टर प्रह्लादसिंह वघेला ने घटना की पुष्टि की और बताया कि काम के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई, जिससे मजदूर उसके नीचे दब गए. वघेला ने कहा, “अब तक 7 शव बरामद किए जा चुके हैं, और हमें आशंका है कि तीन से चार अन्य मजदूर अब भी दबे हो सकते हैं।

    मेहसाणा के एसपी तरुण दुग्गल ने बताया कि कंस्ट्रक्शन साइट पर मिट्टी धंसने की घटना में सात लोगों की मौत हो गई है. निर्माण का काम किसी प्राइवट कंपनी की देखरेख में हो रहा था. स्थानीय लोगों में इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया. सामने वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह मजदूरों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. कंस्ट्रक्सन साइट पर देखा जा सकता है कि जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाने का काम किया जा रहा है. घटना ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी और मजदूरों की कार्य स्थलों पर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

    घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया गया. बचाव कार्य की बेहद चुनौतीपूर्ण रही क्योंकि धंसी हुई मिट्टी के नीचे कुछ और भी मजदूरों के फंसे होने की संभावना है. घटना की जांच चल रही है, और प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के उपायों को लागू करने का आश्वासन दिया है. पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है, और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का वादा किया गया है।

  • भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

    भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

    रायपुर।

    राजधानी रायपुर के धरसीवां से भीषण सड़क हादसे की हादसे की खबर सामने आई है. यहां रायपुर-बिलासपुर हाईवे में तरपोंगी के पास रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार एक डॉक्टर समेत ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हासदा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार और ट्रक दोनों सड़क के किनारे गढ्ढे में जा गिरे. वहीं कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

  • 4 गाय, 3 बैल और 12 बकरे की मौत, गिरी गाज

    4 गाय, 3 बैल और 12 बकरे की मौत, गिरी गाज

    कांकेर

    अंतागढ़ विकासखंड के आतुर बेड़ा में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्जनों मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मवेशी मालिक सोमारू गुरटी का 4 गाय, 3 बैल और 12 बकरा एक जगह पर थे। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। इन मवेशियों की मौत से बड़ा नुकसान उठाने वाले पशु पाल प्रशासन से राहत की उम्मीद लगा रहा है। वहीं सूरजपुर जिले के राजगढ़ में तेज रफ्तार कार ने गौवंश को कुचल दिया। हादसे में 6 गायों की मौत हो गई है। नरसिंहगढ़-भोपाल हाइवे में यह हादसा हुआ है जो कि नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र का मामला है।