रायपुर l आज 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर संयुक्त ट्रेड यूनियन कौंसिल के नेतृत्व में राजधानी के श्रमिक संगठनों द्वारा जंगी रैली निकाली गई तथा आमसभा ली गई l आज संध्या 6 बजे मोतीबाग से आरंभ रैली शास्त्री बाजार, छोटापारा होते हुए राजीव गाँधी तिराहे पर आमसभा मे परिवर्तित हो गई l इस रैली मे रायपुर डिविजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन, बी एस एन एल एम्पलाईज यूनियन, सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन, मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटिटिव्हज यूनियन, पोस्टल कर्मचारी संघ, सेंट्रल ज़ोन इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन, छ ग तृतीय वर्ग शा कर्मचारी संघ सहित विभिन्न घटक संगठनों से संबद्ध सैकड़ों कामगारों ने शिरकत की l रैली में बडी संख्या में महिला कामगार भी शामिल रहे lइस अवसर पर हुई सभा को संबोधित करते हुए सेंट्रल ज़ोन इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के महासचिव का. धर्मराज महापात्र ने कहा कि इस वर्ष का मई दिवस नई चुनौतियों को लेकर आया है l यह मई दिवस ऐसे समय मनाया जा रहा है जब देश 18 वी लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया में लगा है l विगत 10 वर्षों से देश की सत्ता में काबिज पार्टी भाजपा के द्वारा अपनाई गई मजदूर, किसान विरोधी नीतियों के दुष्प्रभाव से हम अछूते नहीं है l महंगाई, काला धन, नोटबंदी, जी एस टी, मजदूर किसान विरोधी काले कानून,सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण, बेरोजगारी जैसे जनविरोधी कदमों से देश की मेहनतकश जनता त्रस्त है l इसके खिलाफ उठनेवाली हर आवाज को कुचलने का मोदी सरकार का रुख अंततः देश को तानाशाही की ओर धकेल रहा है l ट्रेड यूनियन अधिकारों पर हमले, राजनीतिक विरोधियों पर ई डी, सी बी आई व आयकर का इस्तेमाल, संसद में बहुमत का दुरुपयोग करते हुए जन विरोधी कानूनों को पारित करवाये जाने जैसे कदमों ने संविधान व लोकतंत्र की बुनियाद पर ही हमला बोल दिया है l
इसके जरिये हमारे धर्मनिरपेक्ष संविधान को नष्ट किया जा रहा है और मनुस्मृति लादने की प्रक्रिया जारी है जो दलितों, आदिवासियों और महिलाओं को निम्न दर्जा देती है। यह आरएसएस की एक राजनीतिक परियोजना ‘हिंदू राष्ट्र’ की स्थापना की ओर बढ़ाया जानेवाला कदम है, जिसका हिंदू धर्म या हिंदू आस्था का पालन करने वाले लोगों के हितों और भलाई से कोई लेना-देना नहीं हैl
चुनावी बांड योजना को सबसे बड़ा वैश्विक घोटाला बताया जा रहा है। इसमें इस बात की झलक दी गई है कि कैसे मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने अपने कॉर्पोरेट दानदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए नीतियां बनाईं।मोदी ने स्वयं घोषणा की कि उनका दस साल का शासन केवल आरंभिक था; मुख्य दौर तब आएगा जब वह तीसरे कार्यकाल के लिए चुने जाएंगे। यह स्पष्ट है कि एक बार निर्वाचित होने के बाद, उनकी सरकार श्रमिकों, किसानों और मेहनतकश लोगों के अन्य वर्गों की मांगों और आकांक्षाओं की अनदेखी करना जारी रखेगी, अंबेडकर द्वारा तैयार और ‘हम, लोगों’ द्वारा अपनाए गए संविधान को बदल देगी। आरएसएस, हमारे संसदीय लोकतंत्र को नष्ट कर देता है और एक क्रूर तानाशाह की तरह शासन करता है।मौजूदा लोकसभा चुनावों में इसे हासिल करना मजदूरों, किसानों और मेहनतकश लोगों के सभी वर्गों के लिए जरूरी है।अत :मजदूर वर्ग को इस मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, जन विरोधी और राष्ट्र विरोधी मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना चाहिए। इसे न केवल पूरे मजदूर वर्ग की एकता को मजबूत करना है, बल्कि किसानों के साथ मजदूरों की एकता को भी मजबूत करना है, एकता जो पिछले कुछ वर्षों के दौरान धीरे-धीरे विकसित हो रही है और नवउदारवादी नीतियों के साथ-साथ सांप्रदायिक विभाजनकारी के खिलाफ एकजुट संघर्ष को तेज करना है।
पिछले कई वर्षों के अनुभव से पता चलता है कि जिन देशों में श्रमिकों और लोगों के संघर्षों का नेतृत्व वैकल्पिक जन-समर्थक नीति परिप्रेक्ष्य के साथ राजनीतिक रूप से जागरूक नेतृत्व द्वारा किया जाता है, उनके परिणामस्वरूप प्रगतिशील और जन-समर्थक सरकारें सत्ता में आई हैं। हालाँकि इनमें से कई देशों में अमेरिकी साम्राज्यवाद के सक्रिय समर्थन से दक्षिणपंथी ताकतें इन सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश कर रही हैं। प्रगतिशील सरकारों का अस्तित्व और साथ ही वैकल्पिक जन हितैषी नीतियों का कार्यान्वयन श्रमिक वर्ग आंदोलन की चेतना और सतर्कता और सामाजिक परिवर्तन का नेतृत्व करने की उसकी प्रतिबद्धता पर निर्भर करेगा। मजदूर वर्ग के संघर्षों को अंतरराष्ट्रीय वित्त और साम्राज्यवाद द्वारा थोपे गए नवउदारवादी शासन और उसे बढ़ावा देने वाली राजनीति के खिलाफ सचेत रूप से निर्देशित करने की जरूरत है, लोगों के बीच जागरूकता पैदा करके और उन्हें इस मुद्दे को खत्म करने के लिए संगठित करना होगा।
आमसभा को एम के नंदी, सुरेंद्र शर्मा, चंद्रशेखर तिवारी, एस सी भट्टाचार्य एवं वी एस बघेल ने संबोधित करते हुए इन आम चुनावों में जन विरोधी मोदी सरकार को राजनीतिक रूप से पराजित करने का आव्हान किया l
Category: योजना
-
मई दिवस पर संयुक्त ट्रेड यूनियन कौंसिल की रैली निकली
-
होम वोटिंग की सुविधा से 105 वर्षीय कन्हैया राम ने किया मतदान
रायपुर / लोकसभा चुनाव-2024 में निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी है। ग्रामीण विधानसभा के ग्राम कांदुल साहूपारा निवासी श्री कन्हैया राम बंछोड की उम्र 105 वर्ष की उम्र में लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी निभाने का जज्बा दिखा। आज उनके घर मतदान दल जब पहंुचा तो वे और उनके परिजन खुशी से खिल उठे।
मतदान दल में तहसीलदार श्रीमती तुलसी राठौर सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। उन्होंने सबसे पहले जाकर उनके परिजनों को श्री कन्हैया राम को बुलाने का आग्रह किया। उस समय क्षण भर के ही भीतर श्री कन्हैया लाल वोटिंग टीम के पास पहुंच गए। दल के सदस्यों ने प्रक्रिया शुरू की और श्री कन्हैया ने अंगुठा लगाकर प्रक्रिया पूर्ण की। उनकी अंगुली पर अमिट स्याही लगाई गई उसके बाद उन्होंने मतदान किया। उन्होंने निर्वाचन आयोग के इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।श्री कन्हैया राम बंछोर के सुपुत्र हृदय सिंह बंछोर ने बताया कि उनके पिता का जन्म वर्ष 1919 में हुआ। वे हमेश निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा लेते रहे मतदान करते रहे। उनके सुपुत्र ने कहा कि उनकी स्वयं की उम्र 60 वर्ष है। उन्होंने हमेशा अपने पिता को मतदान करते देखा है। मगर आज इस उम्र में आने के बाद उन्हें मतदान केन्द्र जाने में तकलीफ हो रही है। पिछले कुछ चुनाव में उनकी ईच्छा को देखते हुए हम उन्हें सहारे से मतदान के लिए ले जाते थे। मगर अब उन्हें मतदान केन्द्र जाने में तकलीफ हो रही थी। होम वोटिंग की सुविधा से यह आसान हो गया है। इस पर श्री बंछोर ने निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया।
बंछोर परिवार की तीन पीढ़ियां करती हैं मतदान-
श्री कन्हैया राम बंछोर उनके सारे सुपुत्र और उनके पोते मतदान करते हैं। इस तरह उनके तीन पीढ़ियां इस प्रक्रिया में हिस्सा लेती है। उन्होंने 07 मई को मतदान करने की अपील -
महिलाओं के खाते में पहुंची महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त – विष्णु देव साय
रायपुर/ विष्णु सरकार ने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत तीसरी किश्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी है। जिसके तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को एक-एक हजार की राशि उनके खातों में पहुंचाई गई है।
सीतापुर की चुनावी सभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आज महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त दे दी है। उन्होंने सभी माताओं-बहनों से अपना-अपना खाता चेक करने की बात कही।
गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज 01 मई 2024 को महतारी वंदन योजना की तृतीय किश्त अर्थात् तृतीय माह की सहायता राशि का भुगतान किया गया है। महतारी वंदन योजना प्रदेश में 01 मार्च 2024 से लागू की गयी है तथा मार्च माह की सहायता राशि दिनांक 10 मार्च 2024 को महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन करते हुए जारी की गयी थी। माह अप्रैल की सहायता राशि 03 अप्रैल 2024 को भुगतान की गयी थी। माह मई 2024 की सहायता राशि का भुगतान 01 मई 2024 को किया गया।
माह मई की सहायता राशि हेतु कुल रु. 654.90 करोड़ का भुगतान किया गया है। इनमें से 63,59,226 हितग्राहियों को आधार लिंक खातों के आधार पर डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया, जिसके अंतर्गत उनके आधार से लिंक हुए बैंक खाते में सहायता राशि प्राप्त होगी तथा 6.48.004 हितग्राहियों को, जिनके खाते आधार से लिंक नहीं है, उन्हें एनईएफटी के माध्यम से उनके खाते में भुगतान किया गया।
पूरे प्रदेश में 70,26,452 हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया था, जिनमें से 70,12,417 आवेदन स्वीकृत किए गए थे। अद्यतन स्थिति में मृत हुए हितग्राही एवं अपात्र हितग्राहियों को सूची से हटाते हुए माह मई में कुल 70,07,230 हितग्राहियों को सहायता राशि का भुगतान किया गया।
-
रायपुर लोकसभा में 622 मतदाता करेंगे होम वोटिंग
रायपुर/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आज होम वोटिंग की शुरूआत हुई, जो कि 01 मई तक चलेगी। सुबह कलेक्टर ने मतदाताओं दल को गुलाब फूल देकर शुभकामनाओं सहित रवाना किया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 85 प्लस वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाता को चिन्हित किया गया है। जिनकी संख्या 622 है। इसमें बलौदाबाजार में 63, भाटापारा में 50, धरसींवा में 66, रायपुर ग्रामीण में 85, रायपुर नगर पश्चिम में 56, रायपुर नगर उत्तर में 45, रायपुर नगर दक्षिण में 67, आरंग में 60 और अभनपुर में 130 शामिल है।
होम वोटिंग के पहले दिन वृद्धजनों और दिव्यांगजनों मतदान के प्रति उत्साह दिखा। धरसींवा विधानसभा की 88 वर्षीय श्रीमती गोदावरी बाई शर्मा जिनका मतदान केन्द्र क्रमांक 169, टेकारी के घर जाकर होम वोटिंग कराई गई। श्रीमती शर्मा ने इस कार्य के लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र बलौदाबाजार के मतदान केन्द्र टेकारी, तिल्दा के मतदाता श्री सहस राम ने 96 वर्ष के उम्र में अपना मत दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें मतदान करने की इच्छा थी, मगर इस उम्र में मतदान केन्द्र तक पहुंच पाना संभव नहीं था। आज जिला प्रशासन के कर्मचारियों ने घर आकर मुझसे मतदान कराया। मुझे इस बात की बहुत खुशी है। सिविल लाईन निवासी डॉ. आशीष मल्होत्रा जिनके पिता श्री कृष्ण कुमार मल्होत्रा, उम्र 97 वर्ष, माता श्रीमती सुलक्षणा मल्होत्रा जिनकी उम्र 95 वर्ष है। इनके यहां आज मतदान दल पहुंचा और औपचारिकता पूर्ण करने के बाद मतदान कराया। मल्होत्रा परिवार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के इस पहल से हमें लोकतंत्र के इस पर्व में सहभागी होने का अवसर मिला। अभनपुर के श्रीमती भोजा, पति श्रीराम साहू के घर जाकर होम वोटिंग कराई। श्रीमती भोजा ने कहा कि इस उम्र में चलने-फिरने में तकलीफ है मुझे मतदान केन्द्र तक जाने के लिए किसी सहारे की जरूरत थी। आज मुझे घर में यह मतदान की सुविधा मिली। मुझे इस बात की बहुत खुशी है। तिल्दा निवासी 96 वर्षीय श्री बुधराम पाल जिनका मतदान केन्द्र शा.प्राथमिक शाला टंडवा है के घर जाकर मतदान दल ने होम वोटिंग कराई। पाल ने इसके लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया। उत्तर विधानसभा के तात्यापारा निवासी श्रीमती मिजू बाई, उम्र 90 वर्ष के घर जाकर मतदाता दल ने होम वोटिंग कराई।
इसी प्रकार सोनडोंगरी निवासी दिव्यांग मतदाता अनुदिता भार्गव, बलौदाबाजार विधानसभा के तिल्दा कैम्प के निवासी दिव्यांग श्री हरेश कुमार कृष्णानी के घर जाकर होम वोटिंग कराई गई।
-
कलेक्टर पहुंचे जल जीवन मिशन के हितग्राही के घर
रायपुर । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह आज ग्राम जुगेसर के निरीक्षण पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत निर्माण पानी टंकी का निरीक्षण किया और अधिकारियों से इसकी जानकारी ली उन्होंने पूर्ण होने और नियमित पेयजल आपूर्ति होने के बारे में बताया। कलेक्टर सीधे हितग्राही के घर पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर ने हितग्राही से पूछा कि नल में पानी आ रहा है। हितग्राही ने संतुष्टि जाहिर की और बताया कि घर पर कुआ के पानी का उपयोग करते थे। घर पर नल से सुबह और शाम दोनों समय में शुद्ध पेयजल मिल रहा है। महीने में मात्रा 100 रूपए शुल्क ही लिया जा रहा है। इस अवसर पर एसएसपी संतोष सिंह और सीईओ विश्वदीप उपस्थित थे।
-
योजनाओं की जानकारी सहित प्रचार साहित्य से लाभान्वित हो रहे हैं ग्रामीण
जगदलपुर । राज्य शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा एलईडी वैन तथा कला जत्था दलों के माध्यम से शासन की जनहितकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार हाट-बाजारों और प्रमुख बसाहटों में किया जा रहा है। इस दिशा में एलईडी वैन के माध्यम से योजनाओं पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है,साथ ही कला जत्था दल द्वारा गीत,नाटक-प्रहसन के जरिए योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जिसे ग्रामीणजन उत्सुकता के साथ देखकर लाभान्वित हो रहे हैं।
जनसम्पर्क विभाग द्वारा एलईडी वैन एवं कला जत्था दल के माध्यम से विगत दिवस धरमपुरा कॉलेज परिसर में आयोजित किसान सम्मेलन में योजनाओं से सम्बंधित लघु फिल्म प्रदर्शन किया गया। वहीं कला जत्था दल द्वारा योजनाओं पर केंद्रित प्रेरक प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही जगदलपुर विकासखण्ड के पुसपाल,बस्तर ब्लॉक के भैंसगांव एवं सुलेंगा,तोकापाल ब्लॉक के कुरेंगा एवं कलेपाल,दरभा विकासखंड के छिंदबहार,चिंगपाल साप्ताहिक बाजार सहित बकावंड विकासखण्ड के राजनगर एवं जुनवानी में एलईडी वैन एवं कला जत्था दल के माध्यम से महतारी वंदन योजना,कृषक उन्नति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इत्यादि का प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को जनमन पत्रिका सहित विभिन्न जनहितकारी योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य वितरित किया गया।
-
जिले की महिलाओं के मोबाइल में आया खुशियों का नोटिफिकेशन
नारायणपुर। शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना से अब महिलाओं का आत्मनिर्भर और स्वावलंबन बनने का सपना साकार होगा। घर के महत्वपूर्ण निर्णयों में महिलाओं की भूमिका बढ़ेगी। घर की छोटी-छोटी जरुरतें पूरी होंगी। महिलाएं इस योजना के तहत प्राप्त राशि का कई कार्यों में उपयोग कर सकेंगी। किसी का सपना अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाने का है, तो किसी का व्यवसाय प्रारंभ कर आत्मनिर्भर बनने का। इस योजना से महिलाओं के सपनों को अब नई पंख लगेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को बटन दबाकर योजना के तहत प्रथम किश्त की राशि पात्र विवाहित महिलाओं के खाते में अंतरित की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की एक-एक गारंटी को पूरा करने राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। महतारी वंदन योजना के तहत पहली किश्त की राशि पाकर जिले की महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई। जिले के ग्राम छोटेडोंगर की सरोज कश्यप, ग्राम तेलसी की रोशनी साहू, कनेरा की हलालखोरीन सहित हजारों महिलाओं के खाते में राशि का अंतरण हो चुका है जिससे महिलाओं में खुशी की लहर छाई है। सरोज ने कहा कि वह राशि का उपयोग घर खर्च तथा बच्चों के पढ़ाई लिखाई में उपयोग करेंगी और कोहकामेटा की सुशीला नुरेटी ने बताया कि वह अपने गांव के बाजार में सब्जी भाजी बेचने का व्यवसाय स्थापित कर आय में वृद्धि करेगी। ओरछा की लक्ष्मी कोर्राम ने बताया कि वह ओरछा बाजार में नाश्ता होटल खोलकर आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में उपयोग करेगी। महिलाओं के महिला सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ाते हुए योजना बनाने के लिए देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
ज्ञात हो कि महतारी वंदन योजना के तहत् पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार के हिसाब से साल में कुल 12 हजार रुपए महिलाओं को प्रदान की जाएगी। योजना के तहत् 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहली किस्त के रूप में जिले की 27 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में 02 करोड़ 78 लाख रुपए की राशि अंतरित की गई। योजनांतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग की 3 हजार 687 महिलाएं भी लाभान्वित हुईं।
-
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: सूरजपुर में 200 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
रायपुर। सूरजपुर के गायत्री मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुईं थी। इस सामूहिक विवाह समारोह में 200 जोड़ो ने उनके समक्ष अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की। उन्होंने नवदम्पतियों के परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और वर-वधुओं के सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि आप सभी समाज के लिए प्रेरणा बनें एवं आदर्श जीवन यापन करें।
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज गायत्री मंदिर सूरजपुर के परिसर में 200 जोड़ो का सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सम्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह में वर-वधुओं को उनके परिजनों के अलावा और भी अधिक लोगों व समाज का आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने इस आयोजन के लिए मन्दिर समिति को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश नित नए सफलता की ऊंचाईयों को छू रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में राज्य में विकास कार्यों में तेजी आई है। प्रदेश सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य अतिथियों द्वारा नवदंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया गया एवं उपहार सामग्रियां भेंट की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मराबी व पूर्व विधायक चिंतामणी महाराज सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, नव विवाहित जोड़ों के परिजन भी शामिल हुए।
-
मुख्यमंत्री सीधे महिलाओं के बीच पहुंचकर ली योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी
रायपुर ।महतारी वंदन योजना से राजधानी सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं में खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सीधे महिलाओं ने इस बात की जानकारी दी। महिलाओं ने कहा कि उन्हें राशि मिलने से घर परिवार में भी खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री साय आज लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति जानने राजधानी रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र दुर्गा नगर पहुंचे थे।
सीधे, सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी मुख्यमंत्री साय से महिलाएं बड़ी प्रभावित हुई। मुख्यमंत्री साय ने मीरा साहू, पुष्पा ध्रुव, सावित्री दीप, स्वाती राव, संतोषी राव और जमुना सोनी सहित छत्तीसगढ़िया महिला मंडल, आदिवासी महिला मंडल एवम तेलुगू महिला मंडल सहित अन्य महिलाओं से बड़े ही आत्मीयता से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री साय ने महिलाओं से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किए गए महतारी वंदन योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से भेजी गई राशि की जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि 1000 रूपए की राशि उनके खाते में पहुंच चुकी है। कई महिलाओं ने अपने मोबाइल स्क्रीन में आए मैसेज को मुख्यमंत्री को दिखाते हुए खुशी जाहिर की।
मुख्यमंत्री साय ने महिलाओं से चर्चा के दौरान उज्जवला गैस योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, पक्का घर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्ट्रीट वेंडर सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को मिल रहे लाभ की जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि उज्ज्वला गैस योजना से उन्हें खाना पकाने में काफी सुविधा मिल रही है। उन्हें समय पर गैस सिलेण्डर मिल रहा है।
मुख्यमंत्री साय ने महिलाओं से पूछा कि शासन की योजनाओं को मिलने में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं आ रही है, तो महिलाओं ने जवाब दिया कि योजनाओं का लाभ आसानी से मिल रहा है। महिलाओं ने मुख्यमंत्री को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर दिलाने के लिए उनका आभार भी जताया। लाभार्थी संपर्क अभियान में मुख्यमंत्री से दुर्गा नगर और आसपास के क्षेत्र की लगभग 300 से अधिक महिलाओं से मुलाकात की।
इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद भूषण लाल जांगड़े, पूर्व विधायक राम जी भारती, संतोष जैन, . एल. जोशी, एस. के. सोनवानी, श्याम जी, आरपी टंडन, शंकर सोनवानी, कुलदीप जांगड़े और विनोद भारती, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
-
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राजनांदगांव जिले के विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की
रायपुर । उप मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने आज राजनांदगांव कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर शासन की विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान विधायक डोंगरगढ़ हर्षिता बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लक्ष्य लेकर कार्य करते हुए स्वसहायता समूह के माध्यम से 10 उत्पाद तैयार कराएं तथा उसकी मार्केटिंग कराएं। लक्ष्य लेकर कार्य करने से इसके बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत महतारी वंदन योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों को शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की महत्वपूर्ण योजना है। ग्रामसभा में इसके लिए प्रस्ताव स्वीकृत होना चाहिए। आने वाले समय में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने ग्रीष्मकाल में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पेयजल के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विशेष तौर पर किसानों को दिए जा रहे पंप के संबंध में विद्युत विभाग एवं लोक निर्माण विभाग से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कृषि कार्य के दौरान किसानों द्वारा सिंचाई की सुविधा के लिए कृषि पंप का उपयोग किया जा रहा है। इसमें आ रही दिक्कतों का समाधान प्राथमिकता से करें। उन्होंने जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि किसानों के सिंचाई का रकबा बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को ई-रिक्शा प्रदाय किया।