Category: बिग न्यूज़

  • साध्वी कमलप्रज्ञा पीएच. डी. उपाधि से अलंकृत

    साध्वी कमलप्रज्ञा पीएच. डी. उपाधि से अलंकृत

    उदयपुर   ।

    जैन विश्व भारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय, लाडनूं – राजस्थान) द्वारा साध्वी कमलप्रज्ञा को विद्यावाचस्पति (पी.एच.डी) की उपाधि प्रदान की गई है। साध्वी डॉ कमलप्रज्ञा ने अपना शोध विषय – “मूल आगम ग्रंथों में प्रतिपादित जीवन विज्ञान : एक दृष्टि” विषयक पर सह आचार्य (प्राकृत व संस्कृत विभाग) श्रमणी डॉ संगीतप्रज्ञा के निर्देशन में संपन्न किया। पी.एच.डी के इस कार्य में श्रमण डॉ पुष्पेंद्र का अथक योगदान रहा। साध्वी डॉ कमलप्रज्ञा ने अपने शोध कार्य में चार मूल आगम – दशवैकालिक, उत्तराध्ययन, नंदीसूत्र व अनुयोगद्वार में समाहित सामाजिक व व्यवहारिक मानवीय पहलुओं को उजागर करते हुए जीवन विज्ञान द्वारा मानव की शारीरिक संरचना में सम्मिलित श्वास प्रेक्षा, चौतन्य व शरीर प्रेक्षाओं को आधुनिक विज्ञान से जोड़ते हुए उसको आधुनिक विज्ञान के साथ दर्शाया है, व्यवहार व आध्यात्मिक जगत दोनों की शुद्धि जीवन विज्ञान को आत्मसात् करने से ही संभव है।

    जैन दिवाकर पूज्य  चौथमल जी म. की सुशिष्या दक्षिण चन्द्रिका साध्वी डॉ संयमलता की सुशिष्या डॉ कमलप्रज्ञा ने वर्ष 2021 में राजस्थान विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त ‘अपभ्रंश साहित्य अकादमी – जयपुर, द्वारा अखिल भारतीय स्तरीय आयोजित प्राकृत परीक्षा में विशिष्ट स्थान प्राप्त कर “स्वर्ण पदक” (गोल्ड मेडल) प्राप्त किया था।उल्लेखनीय है कि 28 मई 1985  को मुंबई शहर में जन्मी डॉ कमलप्रज्ञा ने 22 वर्ष की अवस्था में 19 जनवरी 2008 को दुंदाडा (राजस्थान) में जैन भागवती दीक्षा अंगीकार की है। अपने दीक्षा पर्याय के 16 वर्षों में 9 राज्यों में 20हजार किलोमीटर की पदयात्रा संपन्न की हैं। साध्वी डॉ कमलप्रज्ञा को डॉ. की उपाधि प्राप्त होने पर समूचे जैन समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है।

  • लोक गायिका शारदा सिन्हा पंचतत्व में विलीन, उमड़ी भीड़

    लोक गायिका शारदा सिन्हा पंचतत्व में विलीन, उमड़ी भीड़

    पटना।

    लोक गायिका शारदा सिन्हा आज छठ के तीसरे दिन पंचतत्व में विलीन हो गईं। पटना के गुलबी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। बेटे अंशुमान ने मुखाग्नि दी। घाट पर शारदा सिन्हा अमर रहे के साथ-साथ छठी मईया के जयकारे भी गूंजते रहे। शारदा सिन्हा को छठ गीत से पहचान मिली। उनके गानों के बिना छठ महापर्व अधूरा माना जाता है। छठी माई की महिमा गाने वाली शारदा सिन्हा का पर्व के पहले दिन (मंगलवार को) दिल्ली एम्स में निधन हुआ था। उनके अंतिम सफर में उनका गाया आखिरी छठ गीत दुखवा मिटाई छठी मईया बजा। ये गाना शारदा सिन्हा ने दिल्ली एम्स से ही रिलीज किया था।

  • दशहरा महोत्सव में शामिल हुई सांसद कमलेश जांगड़े

    दशहरा महोत्सव में शामिल हुई सांसद कमलेश जांगड़े

    पामगढ़। ग्राम मेंऊ में प्रथम वर्ष भव्य दशहरा महोत्सव-2024 का आयोजन शनिवार को किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ श्रीफल तोड़कर बाजार चौक से कार्यक्रम स्थल तक, राम लक्ष्मण व हनुमान की वेषभूशा में रथ में सवार होकर झांकी को कीर्तन दल के साथ बाजे गाजे की अगुवानी में निकाली गई।

    शोभायात्रा का समापन दशहरा मैदान के पास किया गया। इसके बाद लंकापति राजा रावण की 21 फीट ऊंचा पुतला का दहन राम के द्वारा तीर धनुष से बाण चलाकर किया गया। रावण की विशाल पुतला धुंधुकर जलता रहा और जय जय श्रीराम के नारों से दशहरा मैदान गुंज उठा। दशहरा महोत्सव के आयोजक ग्राम विकास समिति व अतिथियों द्वारा रामदरबार प्रतिमा की पूजा अर्चना किया गया।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जांजगीर चांपा लोकसभाक्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े रही। सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि शासन की जनकत्याणकारी योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में हर संभव प्रयास किया जा रहा। योजनाओं में भ्रष्टाचार करने वाले दोषियों को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सबका विकास सबका साथ लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम लला की मंदिर स्थापित कर जनभावनाओं का हमारी सरकार ने पूरा सम्मान रखा है। वहीं प्रदेश के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा योजना से प्रभु श्रीरामलला के दर्शन के लिए चलायी जा रही है। सांसद ने ग्रामवासियों को दशहरा उत्सव की बधाईयां दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि दशहरा का उत्सव असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है। प्रभुश्री राम हमारे लोक संस्कृति के कण कण में सामाहित हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहाद्र को बढ़वा देने वाले ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों बढ़वा देना चाहिए।

    वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलाब सिंह चंदेल (जिला अध्यक्ष भाजपा) ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संतोष लहरे (पूर्व भाजपा प्रत्याशी पामगढ़ वि.स.) गुरूदयाल पाटले जिला मंत्री भाजपा, ब्यास वर्मा पामगढ़ मंडल अध्यक्ष भाजपा, एसडीओपी जांजगीर अनिल कुर्रे, पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा, सतनाम सेना के जिलाध्यक्ष राजेश बघेल, मुकेश रात्रे, राजेश लहरे, भाजयुमो मनोबल जाहिरे, छात्रावास अधीक्षक पुष्पमणी बंजारे, कृष्णा दिनकर, कुंवर सिंह मधुकर, सीएमओ एचडी रात्रे भी कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शामिल हुए। कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथि का स्वागत श्रीफल व पुष्पगुच्छ से किया गया।

     

    आयोजक समिति के अध्यक्ष शंकर साहू व भरत यादव, लव कुमार साहू सहित पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्मृति चिंह स्वरुप रामदबार की प्रतिमा को भेंट देकर किया गया। वहीं रावण की विशाल पुतला को बनाने वाले कारीगर जगदीश जांगड़े सहित उनकी टीम को स्मृति चिंह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन द फोर्थ मिरर डॉट काम के संपादक गणेश सोनकर द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन राम विश्वास सोनकर ने किया।

    सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटे लाल साहू कृत जहुरिया छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच ने छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति से सजी बारामासी गीत सहित संगीतमय व रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
    ………………………

    .

  • श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन के संचालक मंडल की बैठक

    श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन के संचालक मंडल की बैठक

    रायपुर।

    छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन के संचालक मंडल की बैठक आज रायपुर के आबकारी भवन में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल ने की। संचालक मंडल की इस बैठक में बेवरेज कारपोरेशन के विभिन्न एजेंडों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सर्वप्रथम 21 अगस्त को आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के वित्तीय विवरणों का अनुमोदन भी किया गया। बैठक में बेवरेज कार्पोरेशन द्वारा दुर्ग एवं बिलासपुर के गोदामों में हाउस कीपिंग कार्य के लिए निविदा जारी करने कार्य का अनुमोदन किया गया, साथ ही अरसनारा-दुर्ग गोदाम के लिए एक नग जेनरेटर क्रय करने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी।

    अध्यक्ष  श्याम बिहारी जायसवाल ने सरगुजा संभाग में वाइन की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं आस पास के जिलों में स्टाक उपलब्धता के लिए मनेंद्रगढ़ में बेवरेज डिपो या गोदाम के संचालन का प्रस्ताव रखा जिस पर संचालक मंडल ने अपनी सहमति प्रदान की । मनेन्द्रगढ़ में बेवरेज गोदाम खुलने से गौरेला पेंड्रा मरवाही, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, कोरिया और सूरजपुर जिलों की वाइन दुकानों के लिए स्टाक का स्टोरेज किया जाएगा। बैठक में सचिव वाणिज्य कर आबकारी  आर शंगीता, प्रबंध संचालक स्टेट बेवरेज कार्पोरेशन  श्याम धावड़े, सचिव वित्त विभाग  शारदा वर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

  • सशस्त्र सैन्य प्रदर्शनी युवाओं के लिए प्रेरणा का अद्वितीय स्रोत: राज्यपाल डेका

    सशस्त्र सैन्य प्रदर्शनी युवाओं के लिए प्रेरणा का अद्वितीय स्रोत: राज्यपाल डेका

    रायपुर ।

    रायपुर में आयोजित भव्य सशस्त्र सैन्य समारोह युवाओं के लिए प्रेरणा का एक अद्वितीय स्रोत है। यह दिखाता है कि भारतीय सेना में शामिल होने का अर्थ केवल एक नौकरी पाना ही नहीं है बल्कि अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए समर्पण की भावना से ओत-प्रोत होना है। राज्यपाल  रमेन डेका ने आज रायपुर में सशस्त्र सैन्य समारोह के समापन अवसर पर उक्त बातें कहीं।
    रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में विगत 05 अक्टूबर से आयोजित सशस्त्र सैन्य प्रदर्शनी का आज भव्य समारोह में समापन हुआ। इस कार्यक्रम में राज्यपाल  रमेन डेका बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि भारतीय सेना राष्ट्र सेवा का प्रतीक है, इसमें शामिल होकर राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं। सैन्य प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ के युवाओं में साहस और समर्पण की भावना उत्पन्न होगी। छत्तीसगढ़ के युवा भी सेना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे और देश की सुरक्षा में तत्पर रहेंगे।
    डेका ने कहा कि यह आयोजन हमे दिखाता है कि भारतीय सेना अब अत्याधुनिक तकनीकों और उपकरणों से सुसज्जित है। यह आत्मनिर्भर भारत की ओर हमारा बढ़ता हुए कदम है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस प्रगति की है। भीष्म टी-90 टैंक, स्ट्रेला मिसाइल और अन्य सैन्य उपकरण जो हम यहां देख रहे है, इस बात का प्रमाण है कि अपने संसाधनांे और प्रतिभा का उपयोग करके हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ताकतों में से एक बन रहे है।
    उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का शौर्य और वीरता अद्भुत है। हर सैनिक में त्याग, साहस और कर्त्तव्यपरायणता की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। इसमे महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। वे भी सेना के हर मोर्चे पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। हमारे जवानों का अदम्य साहस और कर्त्तव्य निष्ठा हमे यह सिखाता है कि जब देश की बात हो तो हमे सभी कठिनाइयों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। भारतीय सेना न केवल युद्ध क्षेत्र में बल्कि आपदा राहत कार्यों, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और शांति बनाए रखने के प्रयासों और जीवन के साथ हमारी सम्पत्ति की रक्षा करती है। इसलिए हमारे सैनिकों और उनके परिजनों के हित और कल्याण के लिए हमें भी अधिक-अधिक योगदान करना चाहिए।
    समारोह के पूर्व  डेका ने सैन्य प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सेना के उच्च अधिकारियों ने भीष्म टी-90 टैंक सहित विभिन्न मिसाइल, अत्याधुनिक लड़ाकू हथियारों एवं अन्य सैन्य उपकरणों के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल  डेका ने शहीद जवानों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
    समारोह में स्वागत भाषण रायपुर जिले के कलेक्टर  गौरव कुमार सिंह ने किया।
    समारोह के दौरान एनसीसी के कैडेटों का शानदार घुड़सवारी प्रदर्शन, जाबांज सैनिकों का डेयर डेविल मोटर साइकिल शो, गोरखा रेजिमेंट का खुखरी डांस प्रस्तुतिकरण, हेलीकॉप्टर से सलामी, सैैन्य छापेेमारी, मिलिट्री बैंड कॉन्सर्ट एवं अन्य विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
    उप मुख्यमंत्री  अरूण साव ने छत्तीसगढ़ और ओड़िशा उप क्षेत्र के बिग्रेडियर अमन आंनद को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से मानपत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया। सेना के अधिकारियों ने उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
    इस अवसर पर विधायक  अनुज शर्मा,  पुरंदर मिश्रा,  मोतीलाल साहू,  रामप्रताप सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के संचालक  विवेक शर्मा, सेना के अधिकारीगण, सैनिक, उनके परिजन, आम जनता, युवा,महिलाएं तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

  • केबी पटेल कालेज नवरात्र पर नए तर्ज पर लेकर आ रहा है गरबा महोत्सव

    केबी पटेल कालेज नवरात्र पर नए तर्ज पर लेकर आ रहा है गरबा महोत्सव

    चिरमिरी।

    केबी पटेल कॉलेज नवरात्र के पावन शुभ-अवसर पर लेकर आ रहा है नये तर्जो के साथ गरबा-डांडिया नृत्यों का महोत्सव। हमारे नगर चिरमिरी के बहन-बेटियों के अरमानों को पुरा करने के लिए के.बी. पटेल कॉलेज आर्कषक उपहारों के साथ गरबा-डांडिया महोत्सव का आयोजन कर रहा है जिसमे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 7, 8 एवं 9 अक्टुबर 24 को शाम 6 बजे से 10 बजे तक जिसका नृत्य, ड्रेस, डांडिया- गरबा आदि बेहतरीन प्रदर्शन रहेगा वे सब उपहार के पात्र रहेगें। यह गरबा-डांडिया महोत्सबा महोत्सव मे सम्मलित होने व देखने के लिए अन्य स्थानों से लोग आते है और गरबा- डांडिया नृत्य मे भाग लेते रहे है । यह गरबा पिछले 11 वर्षों से लगातार होता आ रहा है । गरबा मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम 25,000 , द्वितीय 15,000 , तृतीय 10,000 रू का पुरस्कार दिया जायेगा। बाकी अन्य प्रतिभागियों को उम्मीदों से ज्यादा उपहारों से सम्मानित किया जायेगा। यह सोच समझ के साथ उच्च विचार से प्रतिभा के धनी हम लोगों के प्रिय श्री चंद्रकांत पटेल अपने नगर के बहन-बेटियॉं गरबा – डांडिया नृत्य सदैव प्रतिवर्ष नवरात्र के पावन शुभ- अवसर अपने पावन धरा पर करते रहे जिसे माता रानी की कृपा हम सब पर बनी रहें।व महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान अन्य राज्यों के तर्जो पर गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है । के.बी. पटेल कॉलेज के डायरेक्टर विश्वजीत बारीक ने कहा कि गर

  • तिरुपति लड्डू विवाद: जिसे टेंडर मिला, उसने बनाया ही नहीं घी, तीन कंपनियों ने मिलकर किया घालमेल

    तिरुपति लड्डू विवाद: जिसे टेंडर मिला, उसने बनाया ही नहीं घी, तीन कंपनियों ने मिलकर किया घालमेल

    तिरूपति ।

  • बिहार में एक ही परिवार के 6 बच्चों समेत 15 की डूबने से मौत

    बिहार में एक ही परिवार के 6 बच्चों समेत 15 की डूबने से मौत

    पटना।

    बिहार में रविवार को विभिन्न घटनाओं में डूबने से एक ही परिवार के छह बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई। एक अन्य की तलाश जारी है। मृतकों में रोहतास जिले के छह, कटिहार के पांच, पूर्वी चंपारण के दो और बेगूसराय व वैशाली के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। जान गंवाने वालों में पिता-पुत्र भी हैं। सबसे बड़ी घटना रोहतास जिले में हुई। यहां सोन नदी में स्नान करने गए एक ही परिवार के आठ बच्चे डूब गए। बच्चों के साथ रहे अभिभावक ने एक बच्ची को बचा लिया, जबकि तीन बच्चियों समेत छह की डूबने से मौत हो गई। उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। एक बच्ची की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक नदी में बहाव तेज होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी आ रही है। मृतक व डूबे सभी बच्चे एक ही परिवार के सदस्य व रिश्तेदार हैं। बेगूसराय जिले में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में डूबने से एक व्यक्ति और वैशाली जिले में वाया नदी में स्नान करने गए 40 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

  • रिया सिंघा ने जीता मिस इंडिया 2024 का खिताब, उर्वशी रौतेला ने पहनाया ताज

    रिया सिंघा ने जीता मिस इंडिया 2024 का खिताब, उर्वशी रौतेला ने पहनाया ताज

    राजस्थान
    जयपुर।  मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज रिया सिंघा के सिर सजा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता का खिताब जीतने के बाद सुंदरी रिया सिंघा ने कहा, ‘आज खिताब जीतने के बाद बहुत आभारी हूं।मैंने इस स्तर तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। इस स्तर पर आने के बाद मैं खुद को इस ताज के लायक समझ सकती हूं। उन्होंने कहा कि वे पिछले विजेताओं से बहुत प्रेरित हैं।

    उम्मीद है इस साल भारत को मिलेगा मिस यूनिवर्स का ताज: उर्वशी रौतेला

    उर्वशी रौतेला ने रिया को विजेता का क्राउन पहनाया। विजेता के नाम का एलान किए जाने के बाद उर्वशी ने कहा, “मैं महसूस करती हूं कि सभी लड़कियां क्या महसूस कर रही हैं। विजेता बेहद शानदार हैं।”उर्वशी ने आगे कहा कि मिस यूनिवर्स के वैश्विक मंच पर ये हमारे देश का बहुत अच्छे से प्रतिनिधित्व करेंगी।’उन्होंने कहा,”मुझे पूरी उम्मीद है कि इस साल भारत को फिर से मिस यूनिवर्स का ताज मिलेगा। सभी लड़कियां बहुत मेहनती, समर्पित और बेहद खूबसूरत हैं।” प्रांजल प्रिया (#34) को 1st रनर-अप घोषित किया गया, जबकि छवि वर्ग (#16) 2nd रनर-अप रहीं।

  • जावंगा एजुकेशन सिटी के फिजिकल ट्रेनर पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप

    जावंगा एजुकेशन सिटी के फिजिकल ट्रेनर पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप

    दंतेवाड़।

    जावंगा एजुकेशन सिटी से एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां पीटीआई (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर) पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. घटना का खुलासा उस समय हुआ जब नाबालिग के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।पीटीआई टीचर पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप: नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि आरोपी पीटीआई टीचर ने अपनी पोजीशन का गलत फायदा उठाते हुए छात्रा को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया. बताया जा रहा है कि पीटीआई ने नाबालिग छात्रा को घर में काम करने के बहाने बुलाया फिर उसके साथ छेड़खानी की. ये आरोप खुद छात्रा ने लगाए हैं।

    आरोपी टीचर ने छात्रा को दी धमकी: छात्रा ने बताया कि पीटीआई की करतूत देखकर जब वह रोने लगी तो आरोपी टीचर ने उसे छोड़ दिया. लेकिन उसने छात्रा को किसी से भी घटना का जिक्र करने पर भविष्य बर्बाद करने की धमकी दी. टीचर की इस हरकत से छात्रा बुरी तरह से सहम गई. वह छुट्टी लेकर अपने घर आई. उसने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई. जिसके बाद मंगलवार को परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने में आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

    एट्रोसिटी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज: परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पीटीआई टीचर के खिलाफ एट्रोसिटी (अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. बुधवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया. एडिशनल एसपी आर के बर्मन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. वहीं, स्थानीय लोगों और छात्र समुदाय में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है, जो आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।