Category: हादसा

  • छत्तीसगढ़ में आसमान से गिरी आफत! आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत

    छत्तीसगढ़ में आसमान से गिरी आफत! आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत

    बलौदाबाजार ।

    छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई। घटना में 4 लोग घायल हो गए। बारिश से बचने सभी पेड़ के नीचे खड़े थे और एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। सूचना पर पुलिस भी गांव पहुंची। बिजली गिरने की इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। इधर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर शोक जताया है। सीएम साय ने घायलों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

    मिली जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार जिले के मोहतरा (लटुवा) गांव में कुछ लोग तालाब किनारे पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। अचानक मौसम बदला और आकाशीय बिजली चमकी। इसकी चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई। आकाशीय बिजली से सुरेश साहू, संतोष साहू, पप्पू साहू, पोखाराम विश्वकर्मा, थानेश्वर साहू, देवदास, विजय साहू की मौत हो गई। वहीं चेतन साहू, बिंदराम साहू और​ ​​बिसंभर साहू घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। सात लोगों की मौत से गांव में शोक की लहर है। पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा भी घटना की सूचना पर गांव पहुंचे।