Category: मौसम

  • 8 राज्यों में लू और 5 में बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की सूची

    8 राज्यों में लू और 5 में बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की सूची

    दिल्ली।

     भारत में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. देश के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की गतिविधियां देखी जा रही हैं तो वहीं कुछ इलाकों में फिर से हीटवेव का दौर शुरू होने की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो 16 मई से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान और गोवा में दोबारा लू का दौर शुरू होने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 15 मई को ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह दिल्ली का पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

    मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज दक्षिणी ओडिशा, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, तटीय कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ भारी बारिश की संभावना है. वहीं तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, दक्षिण तेलंगाना, गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मराठवाड़ा, विदर्भ, दक्षिण मध्य प्रदेश और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा संभव है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार के अधिकांश हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मौसम लगभग शुष्क हो सकता है और इन क्षेत्रों में तापमान बढ़ जाएगा.

  • तूफान-बारिश से 6 लोगों की मौत, छत्तीसगढ़ में भी बदला मौसम

    तूफान-बारिश से 6 लोगों की मौत, छत्तीसगढ़ में भी बदला मौसम

    रायपुर/बंगाल। पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश और तूफान से छह लोगों की मौत हो गई। सोमवार सुबह कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में आसमान में बादल छाये हुए थे। लेकिन उमस ने परेशानी बढ़ा दी राखी थी। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार लगभग सभी दक्षिणी जिलों में बारिश होने का अनुमान था। कहा गया था कि चार जिलों में भारी बारिश हो सकती है। दरसल,आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि भारी बारिश और तूफान से नादिया, पुरुलिया और पूर्व बर्धमान जिले सहित दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में एक विवाहित जोड़े सहित छह लोगों की मौत हो गई। साथ ही तेज बारिश के कारण पूर्वी रेलवे के सियालदह डिवीजन की सियालदह-कैनिंग लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं एक घंटे से अधिक समय तक प्रभावित रहीं, क्योंकि आंधी के दौरान केले की पत्तियां ओवरहेड इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन तार पर गिर गईं। मौसम विभाग ने कहा, चक्रवात दक्षिण झारखंड और आसपास के इलाकों में मौजूद है। इसके मद्देनजर बंगाल की खाड़ी से जलवाष्प हवा तेजी से आ रही है। इसके परिणामस्वरूप सोमवार को उत्तर 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद, पूर्वी बर्दवान, बीरभूम में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

  • छत्तीसगढ़ में सियासी पारा गर्म , वहीं दूसरी तरफ आसमान से आग बरस रही

    छत्तीसगढ़ में सियासी पारा गर्म , वहीं दूसरी तरफ आसमान से आग बरस रही

    रायपुर ।

    छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म है। वहीं, दूसरी तरफ आसमान से आग बरस रही है। प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी है तो कई जगहों पर लू चल रही है। इसी बीच तीसरे फेज की 7 सीटों पर वोटिंग होनी है। वोटिंग के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। छत्तीसगढ़ में दो चरणों के मतदान हो चुके हैं, अब तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग, कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी जमकर तैयारियां कर रहे हैं। प्रदेश में तीसरे चरण का 7 सीटों पर होना है। जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, प्रदेश के सियासी गलियारों के साथ साथ मौसम का पारा भी बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि 7 मई के दिन पारा हाई रहेगा और भीषण गर्मी के आसार दिखाई दे रहे हैं।

    छत्तीसगढ़ की बची हुई सातों सीटों पर मतदान होगा। जिसमें सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर लोकसभा सीट शामिल है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उस दिन ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी पड़ सकती है। पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 7 मई के दिन रायपुर में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है। वहीं सरगुजा में 44, रायगढ़ में 44.5, कोरबा में 42, दुर्ग में 42, बिलासपुर में 43 और जांजगीर चाम्पा में 43 डिग्री रहने के आसार दिखाई से रहे हैं।

  • आसमान से बरस रही ‘आग’ हीट वेव और लू को लेकर रेड अलर्ट जारी

    आसमान से बरस रही ‘आग’ हीट वेव और लू को लेकर रेड अलर्ट जारी

    रायपुर ।

    तेज धूप और गर्म हवाओं से लोगों का हाल बेहाल है। भीषण गर्मी के बढ़ने के बाद लोगों को लू से बचाव के लिए अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों में तापमान तीन डिग्री तक बढ़ेगा।

    राज्य का सर्वाधिक तापमान 44 डिग्री के करीब पहुंचने लगा है। बुधवार को रायगढ़ का तापमान अन्‍य शहरों को पीछे छोड़ते हुए 43.9 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं महासमुंद, डोंगरगढ़, तिल्दा जैसे इलाकों में भी गर्मी का तेज प्रभाव दिखा। पिछले 24 घंटे की तुलना में दशमलव दो डिग्री की वृद्धि हुई है। रायपुर में पारा 42.2 डिग्री तक पहुंच गया। जबकि माना में 42.1, बिलासपुर में 41.6, पेण्ड्रारोड में 40, अंबिकापुर में 39.8, जगदलपुर में 39.6 और राजनांदगांव में 42 डिग्री था।हालांकि रायपुर में आधी रात को कुछ देर तेज हवा भी चली। न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस था। गर्मी से बेहाल लोग देर रात तक सपरिवार चहलकदमी कर रहे हैं और राहत के लिए शीतल पेय, आइसक्रीम आदि का सेवन करते देखे गए। घरों, दफ्तरों में लगभग पूरे समय पंखे, कूलर, एसी चल रहे हैं

    गर्मी का प्रकोप अगले तीन से चार दिनों तक जारी रहेगा

    मौसम विभाग के अनुसार गर्मी का प्रकोप अगले तीन से चार दिनों तक जारी रहेगा। गुरुवार को रायपुर में आकाश साफ रहेगा। यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

  • मौसम में बदलाव:बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं

    मौसम में बदलाव:बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं

    रायपुर।

    रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहे। साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा भी हुई। बदली व बाहर से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट रही।

    अगले दो दिनों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। उसके बाद अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।

    शनिवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहे। साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा भी हुई। बदली व बाहर से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट रही। आने वाले दो दिन भी प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा तथा अगले महीने से मौसम का मिजाज बदलेगा।शनिवार को प्रदेश भर में तिल्दा सर्वाधिक गर्म रहा। एआरजी तिल्दा का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही रायपुर का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा।

  • आसमान से बरसेगी आग, या गर्मी से मिलेगी राहत

    आसमान से बरसेगी आग, या गर्मी से मिलेगी राहत

    रायपुर ।

    सुबह से बादल छाए होने के कारण आज फिर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं अगर बारिश होती है तो तापमान में कमी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

    मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव , भाटापारा-बलौदाबाजार, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, दंतेवाड़ा, सूरजपुर समेत अन्य कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। बता दें कि, प्रदेश की जनता इस समय गर्मी का प्रकोप झेल रही है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो लोगों को गर्मी से रहत मिलेगी। वहीं बारिश होने के कारण तापमान में भी गिरावट आ सकती है

    पश्चिमी विक्षोभ, जिसे चक्रवाती परिसंचरण के रूप में जाना जाता है

    इस बीच, एक पश्चिमी विक्षोभ, जिसे चक्रवाती परिसंचरण के रूप में जाना जाता है, मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल स्तरों में दक्षिण ईरान के ऊपर मौजूद है, और आज निचले क्षोभमंडल स्तरों में पश्चिम राजस्थान पर एक साइक्लोन सर्कुलेशन को प्रेरित कर सकता है. नतीजतन, आज से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज, बिजली और संभवतः ओलावृष्टि के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी होने का अनुमान है और यह 28 अप्रैल तक जारी रहेगी.इसी तरह, 27 से 28 अप्रैल तक पंजाब में और 27 अप्रैल को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है. राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी आज इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. 27 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है.

  • बारिश के आसार कम, तापमान में वृद्धि के साथ गर्मी के बढ़ने के संकेत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

    बारिश के आसार कम, तापमान में वृद्धि के साथ गर्मी के बढ़ने के संकेत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

    रायपुर ।

    छत्तीसगढ़ में अब तापमान में वृद्धि के साथ गर्मी के बढ़ने के संकेत हैं. अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर तेज हवा, गरज चमक और हल्की बारिश की संभावना भी मौसम विभाग के द्वारा जताई गई थी . मंगलवार को तापमान में 3 डिग्री तक की वृद्धि हुई।

    मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास था . मौसम विशेषज्ञ एच. पी. चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान के ऊपर स्थित है. एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका, हवा की अनियमित गति मराठवाड़ा से दक्षिण केरल तक है.

    दिल्ली का मौसम
    दिल्ली में 25 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा और इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 26 अप्रैल को हल्की बारिश होने के आसार हैं. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

  • मौसम ने फिर बदला मिजाज, हिमपात से गिरा तापमान, IMD ने कई राज्यों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

    मौसम ने फिर बदला मिजाज, हिमपात से गिरा तापमान, IMD ने कई राज्यों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

    नई दिल्ली।

    उत्तर भारत में गर्मी बढ़ रही है। मगर पहाड़ों में हिमपात होने से हल्की ठंड बनी हुई है तो मैदानी क्षेत्रों में वर्षा के कारण कई जगह फसलों को नुकसान पहुंचा है। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में तड़के से ही झमाझम वर्षा हुई, जबकि घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हुई तो कहीं दिन में तेज हवा के साथ ओले भी गिरे। दिन में कुछ देर धूप खिली तो शाम होते होते फिर वर्षा शुरू हो गई। हिमाचल में भी दोपहर बाद चली आंधी से जानमाल का नुकसान हुआ है। साथ ही गेहूं की कटाई का कार्य भी बाधित हुआ है। पंजाब में भी वर्षा के कारण गेहूं की पकी फसल खेतों में बिछ गई है। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर रामबन के गांगरू में भूस्खलन हुआ, जिससे यातायात ठप हो गया। शाम करीब साढ़े पांच बजे मलबा हटाकर यातायात बहाल किया गया। ताजा बर्फबारी व बारिश से तापमान में फिर से गिरावट आने से पूरी घाटी फिर से ठंड की चपेट में आ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुक कर वर्षा का क्रम जारी रहेगा।

    वैष्णो देवी श्रद्धालुओं के लिए चॉपर सेवा बाधित
    दूसरी ओर जम्मू और आसपास के क्षेत्रों तड़के से ही वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया थो जो रुक-रुक कर दिन भर जारी रहा। भद्रवाह में मौसम वर्षा के साथ ओलावृष्टि भी हुई। वहीं, वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए चॉपर सेवा बाधित रही।

    हिमाचल में आंधी ने ली बच्ची की जान, फसलों को नुकसान

    हिमाचल में शुक्रवार दोपहर बाद चली आंधी से जानमाल का नुकसान हुआ है। कांगड़ा जिला के जसवां परागपुर क्षेत्र की गंगोट पंचायत के रेही गांव में शाम करीब पांच बजे तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची आयशाना आंगन में खेल रही थी, तभी आंधी के कारण मकान की छत टूट गई और ग्रिल की चपेट में आ गई। वहीं, कुल्लू जिला के तहत मनाली के भूतनाथ चौक के पास देवदार का पेड़ गिरने से 10 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और एक भवन को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश में कई क्षेत्रों में गेहूं की कटाई चल रही है, यह कार्य बाधित हुआ है। जिन बागवानों ने एंटी हेल नेट (जालियां) नहीं लगाए हैं, उन्हें नुकसान हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार को पंजाब के कई जिलों में तेज हवा के साथ वर्षा व ओलावृष्टि हुई। तेज हवा के कारण गेहूं की पकी फसल खेतों में बिछ गई है। कई जिलों में मंडियों में पहुंची गेहूं की फसल भी भीग गई। जालंधर, अमृतसर, पठानकोट, मोगा, फरीदकोट, फिरोजपुर सहित कई जिलों में ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने देर रात तक कई जिलों में वर्षा व ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

  • तापमान में बढ़ोतरी से परेशान हुए शहर वासी, मिट्टी से बने घड़ो की बढ़ी मांग, बाजारों में बिक्री हुई तेज

    तापमान में बढ़ोतरी से परेशान हुए शहर वासी, मिट्टी से बने घड़ो की बढ़ी मांग, बाजारों में बिक्री हुई तेज

    बिलासपुर |

    छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से तापमान में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है तो वहीं शनिवार की बात करें तो दोपहर के तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया. अचानक धूप की तेज तपिश के वजह से ठंडे पे पदार्थों के साथ लोग सड़कों पर सुरक्षा के पूरे उपाय कर निकल रहे हैं इसके साथ ही गर्मी के दिनों में मिट्टी के घड़ों की बिक्री होती है. क्योंकि इसमें ठंडा होने वाले पानी में किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होती जो आमतौर पर फ्रिज के माध्यम से ठंडा पानी पीने से होती है ऐसे में मौजूदा समय में शहर के साथ रेलवे क्षेत्र में मिट्टी से बने घड़े की बिक्री के लिए कुम्हार पहुंच चुके हैं. खासतौर पर पिछले कुछ वर्षों से रेलवे परिक्षेत्र में चंदिया के बने मिट्टी के घड़े की मांग अधिक देखी जा रही है। केवल घड़े ही नहीं बल्कि सुराही, मिट्टी से बने जग, और वाटर बोतल की भी मांग अच्छी बनी हुई है हालांकि महंगाई क़ी मार इन मिट्टी के सामग्रियों में भी देखी जा रही है और लगभग 100 से 150 रुपए में यह सभी सामग्री उपलब्ध हो रही है इन सामग्रियों का विक्रय करने वाले लोग का मानना है कि गर्मी बढ़ने से इनकी मांग में तेजी आई है। हालांकि कुम्हार लागत के अनुरूप राशि नहीं मिलने से चिंतित भी है।

  • तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी, राजधानी में 41 के पार पहुंचा पारा, इन जिलों में भी झुलसाने लगी धूप

    तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी, राजधानी में 41 के पार पहुंचा पारा, इन जिलों में भी झुलसाने लगी धूप

    रायपुर।
    राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बदली-बारिश का सिलसिला थम गया है. हालंकि, बुधवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बदल छाए रहे लेकिन आने वाले एक-दो दिनों में मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा. इसके बाद तापमान में तेजी के साथ वृद्धि होगी. राजधानी रायपुर में मंगलवार को दिन का तापमान 40 डिग्री रिकार्ड किया गया था जो बुधवार को 41 के पार पहुंच गया है. शुक्रवार को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अभी अगले तीन दिन तापमान में लगातार वृद्धि होगी. पूरे प्रदेश में यही स्थिति रहने के आसार हैं। फिलहाल छत्तीसगढ़ या आस-पास कोई सिस्टम नहीं है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा. बुधवार को राजधानी में सुबह से तेज गर्मी पड़ी. दोपहर 12 बजे के बाद तो कई इलाकों में गर्मी की वजह सड़कों में ट्रैफिक कम हो गया था. बाजारों में आम दिनों की तुलना में भीड़ कम थी. प्रदेश में बुधवार को सबसे ज्यादा तापमान 43.2 डिग्री तिल्दा में रिकार्ड किया गया. रायपुर में मंगलवार की तुलना में तापमान एक डिग्री बढ़कर 41 डिग्री पहुंच गया है. ये सामान्य से 2 डिसी ज्यादा है. इस वजह से पूरे दिन जबरदस्त गर्मी पड़ी. जगदलपुर, बिलासपुर, और राजनांदगांव में भी तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है.