Category: महाराष्ट्र

  • फोन दिलाने के लिए पति के पास नहीं थे पैसे, पत्नी ने कर लिया सुसाइड

    फोन दिलाने के लिए पति के पास नहीं थे पैसे, पत्नी ने कर लिया सुसाइड

    महाराष्ट्र।

     

    महाराष्ट्र के पुणे से सुसाइड का हैरान कर देने वाला मामला समने आया है. जहां एक शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका की पहचान 20 साल की शिवानी गोपाल शर्मा के तौर पर हुई है।

    बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन ना मिलने की वजह से शिवानी यह कदम उठाया. शिवानी पिछले कुछ महीनों से अपने पति गोपाल शर्मा से मोबाइल फोन की जिद कर रही थी. गोपाल एक निजी कंपनी में छोटी सी नौकरी करता है, पैसों की समस्या के कारण वो मोबाइल नहीं खरीद पा रहा था. लेकिन पत्नी इस बात को ना समझकर फोन खरीदने की जिद कर रही थी।

    महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

    जब उसकी यह जिद पूरी नहीं हो पाई तो शिवानी ने बुधवार शाम करीब 7 बजे अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पति गोपाल जब काम से घर लौटा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी फंदे पर लटकी हुई है।

    पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

    इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही पुलिस ने मृतका के पति के बयान भी दर्ज किए. पुलिस का कहना है कि जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • पिता की कार लेकर घर से निकली 17 साल की लड़की, हाईराइज बिल्डिंग पर जाकर लगा दी छलांग

    पिता की कार लेकर घर से निकली 17 साल की लड़की, हाईराइज बिल्डिंग पर जाकर लगा दी छलांग

    महाराष्ट्र/

    महाराष्ट्र के अमरावती  में 17 साल की लड़की ने 11वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे. इस दौरान मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. लड़की ने यह कदम क्यों उठाया, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

    जानकारी के अनुसार, यह घटना महाराष्ट्र के अमरावती शहर के तापडिया मॉल के पीछे स्थित ड्रीम्स प्राइड इमारत की है. यहां 26 जुलाई की शाम लगभग 6 बजे 11वीं मंजिल से 17 साल की लड़की ने छलांग लगा दी. पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे का कहना है कि लड़की चंदन नगर की रहने वाली थी. उसके घर पर हार्डवेयर की दुकान थी. वह दर्यापुर के कॉलेज की छात्रा थी.

    घटना वाले दिन लड़की ने दोपहर 3:10 बजे अपने पिता की कार से सीधे ड्रीम्स प्राइड अपार्टमेंट पहुंची. लड़की के घर से घटनास्थल की दूरी लगभग 2.5 किलोमीटर है. अपार्टमेंट में पहुंचने के बाद लड़की ने 11वीं मंजिल पर जाकर टेरेस से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

    पुलिस ने बताया कि लड़की ने पहले अपार्टमेंट जाकर कूदने के लिए जगह देख ली थी. इसके बाद ही यह कदम उठाया. इस पूरे मामले में अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि लड़की को अंदर जाने से रोका नहीं गया और न ही उससे कोई पूछताछ की गई. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.

  • नवी मुंबई में 3 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका, JCB से हटाया जा रहा है मलबा

    नवी मुंबई में 3 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका, JCB से हटाया जा रहा है मलबा

    महाराष्ट्र/

    महाराष्ट्र के मुंबई में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई है. मुंबई में हुई भारी बारिश के बाद नवी मुंबई के शाहबाज गांव में बनी ग्राउंड प्लस तीन मंजिला ईमारत अचानक से ढह गई. इमारत ढहने से यहां कई लोगों के दबे होने की आशंका है. बिल्डिंग में कुल 24 परिवार रहते थे.मलबे में कई लोग दबे हैं. पुलिस, दमकल और NDRF मौके पर मौजूद हैं. बचाव अभियान जारी है. मौके पर जेसीबी भी बुलाई गई है और मलबे को हटाया जा रहा है.

    आपको बता दें, पिछले हफ्ते ही मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में एक इमारत की बालकनी का कुछ हिस्सा गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए. यह घटना ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला इमारत रूबिनिसा मंजिल में सुबह 11:00 बजे के आसपास हुई. मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार, दूसरी और तीसरी मंजिल पर बालकनी और स्लैब का एक हिस्सा ढह गया, और कुछ हिस्से खतरनाक रूप से लटक गए.

    ग्रांट रोड में बिल्डिंग की बालकनी ढहने का एक CCTV फुटेज सामने आया था. यह फुटेज मौके पर स्थित एक दुकान में लगे CCTV फुटेज का है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला अपने घर से निकलर जैसे ही गली में आती है, ऊपर से मलबा गिरता है और वह उसके नीचे दब जाती है. आसपास अफरातफरी का माहौल बन जाता है, कुछ लोग समय रहते दुकान के अंदर घुसकर अपनी जान बचाते हैं.

    रेस्क्यू टीम ने विभिन्न उपकरणों का उपयोग करके उन्हें बाहर निकाला. मुंबई फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां, एक क्विक रिस्पांस व्हीकल (QRV), एक रेस्क्यू व्हीकल (RV), और एक टर्नटेबल सीढ़ी (TTL) को घटनास्थल पर तैनात किया गया. अधिकारियों ने राहत एवं बचाव कार्य में मदद करने के लिए पुलिस, एम्बुलेंस और वार्ड कर्मचारियों की तैनाती की. मुंबई फायर ब्रिगेड ने अब तक 13 लोगों को बचा लिया है. भाटिया अस्पताल ने चार घायलों की पुष्टि की, जबकि एक महिला को वहां पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया.

  • रामेन डेका होंगे छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल, जानिए उनके बारे में

    रामेन डेका होंगे छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल, जानिए उनके बारे में

    महाराष्ट्र।

    देश में छत्तीसगढ़ सहित नौ राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई है। सूची के अनुसार छह नेताओं को राज्यपाल बनाया गया है, जबकि अन्य राज्यों में राज्यों में राज्यपालों का तबादला किया गया है। इस बारे में राष्ट्रपति राष्ट्रपति भवन की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई। रामेन डेका छत्तीसगढ़ ने नए राज्यपाल होंगे। वे वर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का स्थान लेंगे। छत्तीसगढ़ के अलावा पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, सिक्किम, झारखंड, मेघालय, असम, मणिपुर में भी राज्यपाल बदले गए हैं।

    कौन हैं रामेन डेका

    1 मार्च 1954 को सुआलकुची (असम) में जन्मे रामेन वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के पद पर हैं। उनकी शिक्षा गुवाहाटी विश्वविद्यालय से पूरी हुई है। असम के मंगलदोई से वे संसद सदस्य चुने गए थे। उत्तर-पूर्व से आने वाले नेताओं में रामेन डेका बड़ा नाम है। उन्हें भाजपा के संस्थापक सदस्यों के रूप में जाना जाता है। पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। इसके अलावा वे भाजपा नॉर्थ-ईस्ट कॉर्डिनेशन कमिटी के सदस्य के रूप में उल्लेखनीय काम के लिए जाना जाता है। वे भाजपा के प्रवक्त भी रहे हैं।

  • कवि के मकान में चोरी के बाद पछताया चोर, माफी मांगने के साथ लौटा दिया सारा सामान

    कवि के मकान में चोरी के बाद पछताया चोर, माफी मांगने के साथ लौटा दिया सारा सामान

    महाराष्ट्र में एक चोर को उस समय पछतावा हुआ, जब उसे पता चला कि उसने जिस मकान से चोरी की थी, वह प्रसिद्ध मराठी लेखक नारायण सुर्वे का था। चोर शायद साहित्य प्रेमी था। उसने चुराया गया सामान लौटाते हुए दीवार पर ‘नोट’ भी चिपकाया, जिसमें चोरी के लिए मकान मालिक से माफी मांगी गई।

    चोर ने रायगढ़ जिले के नेरल में नारायण सुर्वे के मकान से एलईडी टीवी समेत कीमती सामान चुराया था। सुर्वे का 24 साल पहले निधन हो चुका है। मकान में उनकी बेटी सुजाता पति गणेश घारे के साथ रहती हैं। दोनों बेटे से मिलने विरार गए थे। मकान 10 दिन से बंद था। इसी दौरान चोर मकान में घुसा।

    दोबारा पहुंचने पर दिखाई दी तस्वीर

    मकान को खाली देख एक बार चोरी के बाद चोर अगले दिन फिर हाथ साफ करने पहुंचा। कमरे में सुर्वे की तस्वीर देखकर उसे पता चला कि मकान किसका है। वह लौटा और चुराया गया सारा सामान वापस रख गया।

    मजदूरों के मसीहा

    मुंबई में जन्मे सुर्वे प्रसिद्ध मराठी कवि व सामाजिक कार्यकर्ता थे। उन्हें मजदूरों का मसीहा माना जाता था। कविताओं में मजदूर वर्ग के संघर्षों को दर्शाने वाले सुर्वे ने घरेलू सहायक, होटल में बर्तन सफाई, बच्चों व पालतू श्वानों की देखभाल, कुली और मिल मजदूर के रूप में काम किया। उनका 16 अगस्त, 2010 को 84 साल की उम्र में निधन हो गया था।

  • अतिआत्मविश्वास भाजपा को ले डूबी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चुनाव परिणाम पर कही ये बात

    अतिआत्मविश्वास भाजपा को ले डूबी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चुनाव परिणाम पर कही ये बात

    महाराष्ट्र

     

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा को दी गई सीख के एक दिन बाद ही संघ के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में लिखे लेख में कहा गया कि भाजपा को अतिआत्मविश्वास ले डूबा। इन परिणामों से साफ संकेत हैं कि भाजपा को अपनी राह में सुधार की जरूरत है। चुनाव के नतीजे अति आत्मविश्वासी भाजपा कार्यकर्ताओं और कई नेताओं के लिए रिएलिटी चेक के रूप में आए हैं।

    संघ के विचारक रतन शारदा के आलेख में कहा कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चुनाव में मदद के लिए संघ से संपर्क नहीं किया, जिससे भाजपा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने भाजपा के अबकी बार 400 पार नारे का जिक्र करते हुए लिखा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को एहसास नहीं था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 400 प्लस का आह्वान उनके लिए लक्ष्य और विपक्ष के लिए चुनौती था। उन्होंने कहा कि लक्ष्य ग्राउंड पर कड़ी मेहनत से हासिल होते हैं, सोशल मीडिया पर पोस्टर और सेल्फी शेयर करने से नहीं।

    एनसीपी को मिलाने पर उठाई आपत्ति

    लेख में कहा कि महाराष्ट्र अनावश्यक राजनीति और हेरफेर का उदाहरण है। एनसीपी गुट भाजपा में शामिल किया गया, जबकि भाजपा व विभाजित शिवसेना के पास बहुमत था। शरद पवार दो-तीन साल में गायब हो जाते, क्योंकि एनसीपी भाइयों के बीच की लड़ाई में ताकत खो चुकी होती। यह गलत कदम क्यों उठाया गया? भाजपा समर्थक इसलिए आहत हुए, क्योंकि उन्होंने वर्षों तक कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। एक ही झटके में भाजपा ने अपनी ब्रांड वैल्यू कम कर दी।

  • आर्थिक राजधानी में धंस गई सड़क, मुंबई समेत महाराष्ट्र में भारी बारिश

    आर्थिक राजधानी में धंस गई सड़क, मुंबई समेत महाराष्ट्र में भारी बारिश

    महाराष्ट्र ।

     महाराष्ट्र में मॉनसून एंटर कर चुका है। इसके साथ ही आर्थिक राजधानी मुंबई में भी बारिश ने दस्तक दे दी है। भारी बारिश के कारण अब सड़क यातायात प्रभावित होने लगा है। भारी बारिश के कारण मुंबई से Ahmedabadजाने वाले नेशनल हाईवे की सड़क धंस गई है। सड़क के धंसने से यातायात प्रभावित हुआ है। सड़क धंसने के कारण यात्रियों को आवाजाही में काफी समस्या हो रही है।गौरतलब है कि मुंबई और उसके पड़ोसी इलाकों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है। भारी बारिश के कारण पारा काफी नीचे आया है। आम जनता को बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली है। लोग उमस से भी पीछा छुड़ा पाए है। बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है।

    वहीं भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के पालघर जिले में सड़क का एक हिस्सा धंस गया। इस कारण अहमदाबाद हाईवे पर 4 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। सड़क का हिस्सा जब धस तब pipeline ठीक करने का काम हो रहा था इसी बीच हादसा हो गया। इस दौरान काफी देर तक लोग ट्रैफिक जाम में फंसे रहे जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।

  • सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने सरकारी बंदूक से की आत्महत्या

    सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने सरकारी बंदूक से की आत्महत्या

    जलगांव। 

    पिछली पीढ़ी के दिग्गज क्रिकेटर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात राजकीय रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के एक जवान ने जामनेर शहर में अपने पुश्तैनी घर में आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मृतक जवान की पहचान प्रकाश कापड़े के रूप में हुई है। वह छुट्टी पर अपने पैतृक शहर गया था। कापड़े (39) ने अपनी सरकारी बंदूक से गले में गोली मार ली। उसके परिवार में उसके बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी तथा दो नाबालिग बच्चे, एक भाई और अन्य सदस्य हैं। जामनेर थाने के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर किरण शिंदे ने कहा कि घटना बीती रात (बुधवार) 1.30 बजे की है।

    उसने क्यों आत्महत्या कि इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है। शिंदे ने आईएएनएस को बताया, “प्राथमिक जांच से लगता है कि उसने निजी कारणों से यह कदम उठाया है, लेकिन हम जांच के पूरे विवरण का इंतजार कर रहे हैं।” कापड़े का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जामनेर पुलिस ने हादसे में मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसके परिवार के सदस्यों, सहकर्मियों और जान-पहचान के अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि एसआरपीएफ के भी स्वतंत्र जांच करने की संभावना है क्योंकि जवान वीवीआईपी सुरक्षा में तैनात था।

  • जादू टोना के शक में दो लोगों को जिंदा जलाया, पति और बेटे सहित 15 लोगों के मामला दर्ज

    जादू टोना के शक में दो लोगों को जिंदा जलाया, पति और बेटे सहित 15 लोगों के मामला दर्ज

    महाराष्ट्र

    महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Gadchiroli) में एक महिला समेत 2 लोगों को ‘जादू टोना’ करने के आरोप में जिंदा जला दिया गया. घटना में दोनों की मौत हो गई. आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने दोनों को पहले जमकर पीटा

    फिर उन पर पेट्रोल डालकर जला दिया. पुलिस ने इस मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि आरोपियों में मृत महिला का पति और बेटा भी शामिल है. निचली अदालत में सभी आरोपियों को पेश करने के बाद उन्हें 5 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है

    गढ़चिरौली पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना 1 मई की है. एटापल्ली तालुका के बरसेवाड़ा गांव में जामनी देवजी तेलामी और देशु कटिया अटलामी के खिलाफ कुछ लोगों ने एकजुट होकर पंचायत बुलाई. दोनों पर आरोप लगाया गया कि वे जादू-टोना और काला जादू करते हैं. आजतक से जुड़े वेंकटेश दुदमवार की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत करने वाले समूह का आरोप था कि उनके जादू-टोना करने की वजह से गांव की आरोही बंदू तेलामी नाम की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की उम्र 3 साल थी

    पंचायत के बाद 1 मई की शाम ही करीब 6 बजे गांव के कुछ लोगों ने एकजुट होकर दोनों को बेरहमी से पीटा. इसके बाद रात करीब 10 बजे अधमरी हालत में दोनों को घसीटकर गांव के बाहर नाले में पेट्रोल डालकर जला दिया गया. इसी बीच पुलिस को मामले की जानकारी मिली. उसे घटनास्थल पर दोनों के शव जले मिले

    पुलिस कार्रवाई में जिन 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें बरसेवाड़ा गांव के देवजी मुहोंडा तेलामी (महिला का पति), दिवाकर देवाजी तेलामी (महिला का बेटा), अजय बापू तेलामी, भौजी शत्रु तेलामी, अमित सामा मडावी, मिर्चा तेलामी, बापू कंदरू तेलामी, सोमजी कंदरू तेलामी, दिनेश कोलू तेलामी, श्रीहरि बिरजा तेलामी, मधुकर देशु पोई, अमित उर्फ नागेश रामजी तेलामी, गणेश बाजू हेडो, मधुकर शत्रु तेलामी और बिरजा तेलामी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की संख्या बढ़ने की आशंका है

    मृतक जमानी देवजी तेलामी के भाई सदु मासा मुहोदा की शिकायत पर एटापल्ली पुलिस स्टेशन में 2 मई को ये मामला दर्ज कराया गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक, नीलोत्पल, उपविभागीय पुलिस अधिकारी चैतन्य कदम और अधिकारी नीलकंठ कुकड़े ने जांच टीम के साथ एटापल्ली के प्रभारी अधिकारी को कार्रवाई का आदेश दिया

  • शादी से कुछ घंटे पहले दूल्हे ने कर ली खुदकुशी, बाइक के साथ कुएं में कूदा

    शादी से कुछ घंटे पहले दूल्हे ने कर ली खुदकुशी, बाइक के साथ कुएं में कूदा

    महाराष्ट्र
    पुणे।  महाराष्ट्र के पुणे से एक किशोर वाला मामला सामने आया है। यहां कर ली की मौत से कुछ घंटे पहले एक निजी ने शादी की। जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला तो पूरे परिवार में हलचल मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, स्ट्रेंज ने बाइक के साथ पोर्टफोलियो में अंतिम संस्कार कर ली।

    पूरा मामला क्या है?

    महाराष्ट्र के पुणे से 28 साल पहले यहां के मराठा गांव दाबागे इलाके में 28 साल के राजकुमार रायकर ने आत्महत्या कर ली थी। सूरज की शादी शाम को देहूं गांव इलाके में होने वाली थी लेकिन सुबह उनकी मौत हो गई। सन ने अपनी माँ को यह भी बताया कि वह इस शादी से खुश नहीं है।असल में जब सूरज किसी को नहीं मिला तो सूरज के मामा परिवार के अन्य लोगों ने उसकी तलाश की। बाद में उसका शव और मोटरसाइकिलें मिल गईं। मृत सूरज डूबना से सिविल इंजीनियर था। सूरज के चमत्कारिक इस चरण से उनके अभिन्न वास्तुशिल्प में हैं। किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि जिस घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही हैं, उसी घर में अब मातम पसरा है।

    निरीक्षण पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को शव के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।