Category: भोपाल

  • पांपलेट, बैनर, पोस्टर आदि सामग्रियों में मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम – पता और मुद्रित सामग्री की संख्या स्पष्ट छापनी होगी – एडीएम

    पांपलेट, बैनर, पोस्टर आदि सामग्रियों में मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम – पता और मुद्रित सामग्री की संख्या स्पष्ट छापनी होगी – एडीएम

     भोपाल।

    लोकसभा निर्वाचन – 2024 के दौरान राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों को प्रचार-प्रसार के लिए छपवाए जाने वाले पांपलेट, बैनर, पोस्टर आदि सामग्रियों में मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम-पता और मुद्रित सामग्री की संख्या स्पष्ट छापनी होगी। इसके साथ ही मुद्रित सामग्री की चार प्रति प्रकाशक मुद्रक का घोषणा पत्र सहित मुद्रण के तीन दिवस के अंदर जिला निर्वाचन कार्यालय को निर्धारित प्रारूप के साथ उपलब्ध कराना होगा।

    एडीएम हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों, प्रिंटिंग प्रेस प्रतिनिधियों और जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों की बैठक हुई।

    बैठक में एडीएम हर्षल पंचोली ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 के तहत प्रचार सामग्रियों के मुद्रण के बारे में निर्वाचन आयोग के दिशा – निर्देशों की जानकारी उपस्थित प्रिटिंग प्रेस प्रतिनिधियों को दी। उन्होंने यह भी हिदायत दी की इस संबंध में आयोग के दिशा- निर्देशों के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जानकारी दी गई कि कोई भी मुद्रक प्रकाशक द्वारा साइन की हुई घोषणा और प्रकाशक को व्यक्तिगत रूप से जानने वाले दो लोगों के हस्ताक्षर के बिना किसी भी निर्वाचन प्रचार सामग्री का मुद्रण नहीं करेंगे। यह भी बताया गया कि मुद्रण के बाद प्रिंटिंग प्रेस को मुद्रक द्वारा निर्धारित प्रपत्र में घोषणा सहित मुद्रित की गई सामग्री की चार प्रतियां तीन दिन के भीतर निर्वाचन कार्यालय में जमा करनी होगी।

    बैठक में यह भी बताया गया कि निर्वाचन संबंधी किसी भी पांपलेट, पर्चे, पोस्टर आदि में धर्म, वंश, जाति, समुदाय या विरोधी के चरित्र हनन जैसी अपील मुद्रित नहीं की जाएगी। ऐसा करने पर संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन संबंधी सामग्री के मुद्रण के बाद तीन दिवस के भीतर चार प्रतियां और प्रकाशक से मिली घोषणा निर्वाचन कार्यालय में जमा करने की जिम्मेदारी मुद्रक की होगी। इसके साथ ही मुद्रण के लिए ली गई राशि की जानकारी भी देनी होगी। सभी प्रकार की सामग्री के मुद्रण के लिए अलग-अलग जानकारी निर्धारित प्रपत्र में मुद्रक को निर्वाचन कार्यालय में देना होगा। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि मुद्रक द्वारा छापी गई सामग्री को निर्वाचन कार्यालयों में किसी मुख्य स्थान पर प्रदर्शित किया जाएगा।

    निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन संबंधी पांपलेट, पर्चे, बैनर, पोस्टर आदि मुद्रण के संबंध में जारी निर्देशों का उलंघन करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127 क के तहत कार्यवाही की जाएगी।

  • सी-विजिल एप से हो रहा शिकायतों का त्वरित निराकरण

    सी-विजिल एप से हो रहा शिकायतों का त्वरित निराकरण

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि आदर्श चुनाव आचरण संहिता लागू होते ही सी-विजिल एप पर शिकायतें प्राप्त होने लगी हैं। 22 मार्च तक प्रदेश के सभी जिलों से इस एप के माध्यम से कुल 173 शिकायतें प्राप्त हो चुकीं हैं। इन सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण कर दिया गया है।

    राजन ने प्रदेश के नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि वे निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सीधी शिकायत करना चाहते हैं, तो वे सी-विजिल एप के माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित नागरिक को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सी-विजिल एप डाउनलोड करना होगा। इसके लिए नागरिक को ऐसी किसी भी घटना की जानकारी होने पर फोटो या वीडियो सी-विजिल एप पर अपलोड करना होगा। शिकायत मिलने पर अगले 100 मिनट के भीतर कार्यवाही की जाएगी।

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श चुनाव आचरण संहिता के उल्लंघन वाली शिकायतों के निवारण के लिए सी-विजिल एप तैयार किया गया है। इस एप के जरिए कोई भी नागरिक राजनैतिक दलों या प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी तरह से धन, सामग्री, कपड़े, जेवरात आदि का वितरण करने, मतदाताओं को उनके पक्ष में मतदान करने के लिए धमकाने, मतदाताओं को स्वयं के वाहन से परिवहन करने, किसी भवन स्वामी की अनुमति के बिना उसके भवन या दीवारों पर प्रचार सामग्री लगाने या दीवार पर विज्ञापन लिखवाने सहित अन्य प्रकार की शिकायत कर सकता है।

  • वाहन और लाउड स्पीकर की अनुमति देंगी एडीएम

    वाहन और लाउड स्पीकर की अनुमति देंगी एडीएम

    रीवा।

    लोकसभा चुनाव में रीवा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए वाहन और लाउड स्पीकर की अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रतिभा पाल ने चुनाव प्रचार के लिए वाहन तथा लाउड स्पीकर के उपयोग की अनुमति के लिए एडीएम सपना त्रिपाठी को अधिकृत किया है। उम्मीदवार जिस क्षेत्र में रैली, आमसभा, जुलूस आदि का आयोजन करेंगे उस क्षेत्र के एसडीएम इसकी अनुमति देंगे।

  • रक्त परीक्षण शिविर संपन्न

    रक्त परीक्षण शिविर संपन्न

    रीवा।

    पी.ओ.सी.टी. साईन्स हाउस मेडिकल प्राईवेट लिमिटेड भोपाल के तत्वाधान में केन्द्रीय जेल रीवा में परिरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए वृहद रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। रक्त परीक्षण शिविर में लगभग 850 बंदियों के ब्लड सैम्पल लिए गये। इस अवसर पर सतीश कुमार उपाध्याय जेल अधीक्षक एवं उनके सहयोगी अधिकारी, संजीव कुमार गेंदले, योगेन्द्र पमार, श्याम सिंह कुशवाह सहित चिकित्सक व स्टाफ उपस्थित रहे।

  • मेडिकल बोर्ड ने 9 कर्मचारियों को घोषित किया अनफिट

    मेडिकल बोर्ड ने 9 कर्मचारियों को घोषित किया अनफिट

    रीवा ।

    लोकसभा चुनाव के लिए रीवा संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। मतदान दल गठन के लिए बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य खराब होने के आधार पर निर्वाचन कार्य से मुक्त करने के आवेदन दिए गए थे उनका परीक्षण जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया है। परीक्षण के बाद मेडिकल बोर्ड ने 9 कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य के लिए अनफिट तथा दो कर्मचारियों को फिट घोषित किया है। इस संबंध में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल ने बताया कि मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार सहायक शिक्षक ललिता सिंह, माध्यमिक शिक्षक दयाशंकर चतुर्वेदी, शिक्षक देवलाल कोल, माध्यमिक शिक्षक सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी, प्राथमिक शिक्षक रश्मि सिंह, माध्यमिक शिक्षक विवेक कुमार त्रिपाठी, सहायक शिक्षक नत्थूलाल कोल, माध्यमिक शिक्षक भोलाप्रसाद पनिका तथा प्राथमिक शिक्षक अर्चना साकेत को अनफिट घोषित किया गया है। मेडिकल बोर्ड ने प्राथमिक शिक्षक माधवी त्रिपाठी तथा शिक्षक पूर्णेन्द्र प्रसाद मिश्रा को चुनाव ड्यूटी के लिए फिट घोषित किया है।

  • मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी

    मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी

    रीवा।

    मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, के छात्र/छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, केन्द्रीय संचार ब्यूरों तथा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दर्शन विभाग के सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर निर्माण, रंगोली एवं जागरूकता रैली जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से शतप्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

                    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलगुरू डॉ. राजकुमार आचार्य ने विद्यार्थियों एवं सभागार में उपस्थित विद्वतजनों से आवाहन किया कि सभी लोग अनिवार्य रूप से अपने मत का प्रयोग करे जिससे देश एवं प्रदेश के विकास की दिशा और दशा सुनिश्चित हो सके, ऐसे में सभी को बढ़-चढ़ कर मतदान जैसे राष्ट्रीय पर्व में हिस्सा लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाई। सुरेन्द्र सिंह परिहार, कुलसचिव ने बताया कि मतदान के प्रति जागरूकता हमारे समाज के निमार्ण में अत्यन्त महत्वपूर्ण है। मतदान द्वारा हम अपनी सरकार को चुनते है जो राष्ट्र के निमार्ण में अहम भूमिका निभाती है। मतदान करना हमारा नागरिक कर्तव्य है और इसके माध्यम से हम अपने देश के सुधार और विकास में सक्रिय भागीदार बनते है। इसी कड़ी में प्रो. एन.पी पाठक द्वारा अपने उद्धबोधन में बताया गया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से हम सिर्फ विश्वविद्यालय के छात्रों को मतदान के महत्व को समझाने का प्रयास नहीं कर रहे है, बल्कि हम अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति उनकों संवेदनशील बनाने का प्रयास कर रहे है।

                    कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत पोस्टर निर्माण में शाम्भवी अग्निहोत्री, उन्नति त्रिपाठी, अपूर्वा मिश्र एवं अंकिता दुबे ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं सयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं रंगोली प्रतियोगिता में खुशबू पटेल एवं सोभा पाल, साधना कुशवाहा, आकांक्षा सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय परिसर में प्रो. श्रीकांत मिश्र द्वारा हरी झंडी दिखा कर मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया जिसमें दर्शन, मनोविज्ञान, समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केन्द्रीय संचार ब्यूरों के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मुकेश कुमार मंडल, डॉ. नीलम पाण्डेय, साइस्ता सिद्दीकी, डॉ. सूर्य प्रकाश द्विवेदी, डॉ. रश्मि सिंह परिहार, डॉ. शशांक पाण्डेय, डॉ. प्रीतम सिंह, सुनीत कुमार द्विवेदी, डॉ. शालनी शर्मा, राजेश कुमार सिंह, डॉ. अल्पी सिंह, डॉ. स्मृति सिंह बघेल, डॉ. निधि सिंह, डॉ. कमलेश दुबे, देवदास साकेत एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

  • होली में मदिरा की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित कलेक्टर ने होली में मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध के दिए आदेश

    होली में मदिरा की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित कलेक्टर ने होली में मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध के दिए आदेश

    रीवा।

    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रतिभा पाल ने होली में मदिरा की बिक्री प्रतिबंधित रहने के आदेश दिए हैं। यह आदेश मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार 25 मार्च को पूरे दिन मदिरा की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। इस अवधि में रीवा जिले की सभी कंपोजिट मदिरा दुकानें, शॉप बार, देशी-विदेशी मदिरा भंडार, एवं देशी-विदेशी मदिरा बाटलिंग यूनिट बंद रहेगी। इस अवधि में मदिरा का क्रय-विक्रय भण्डारण और परिवहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक तथा सहायक आयुक्त आबकारी को प्रतिबंध का कठोरता से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

  • भारत भाग्य विधाता हूं, अब तो मै मतदाता हूं

    भारत भाग्य विधाता हूं, अब तो मै मतदाता हूं

    शहडोल।

     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।  इसी कड़ी में शहडोल जिले जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम पलसऊ एवं जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम रसपुर में महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं केा मतदान के प्रति जागरूक किया गया। रैली में सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे,  भारत भाग्य विधाता हूं अब तो मै मतदाता हूं, हमको यह समझाना है सबको वोट दिलाना है के नारे भी लगाए गए तथा महिलाओं द्वारा मतदाताओं से 19 अपै्रल को मतदान करने हेतु अपील भी की गई।

  • कमिश्नर एवं कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्य का किया निरीक्षण

    कमिश्नर एवं कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्य का किया निरीक्षण

    शहडोल।

    कमिश्नर  बी.एस.जामोद एवं कलेक्टर  तरूण भटनागर ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए संभागीय मुख्यालय शहडोल के शासकीय शासकीय कन्या महाविद्यालय शहडोल में मतदान कर्मिकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण के दौरान कमिश्नर बीएस जामोद ने प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर्सों एवं मतदान कर्मिकों से मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम मशीनों को चालू, बंद करने एवं माकपोल करने के बाद वास्तविक मतदान करने के लिए ईव्हीएम मशीनों को कैसे तैयार करना है, इसकी जानकारी भी प्राप्त की। कमिश्नर बीएस जामोद ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मिकों से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम या व्हीव्हीपीएटी मशीनों के संबंध में अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करे जिससे मतदान दिवस के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भलीभांति से अध्ययन कर लें। मतदान प्रक्रिया के संबंध में किसी भी तरह की जिज्ञासा अथवा शंका हो तो उसका समाधान अभी कर ले।     निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, डिप्टी कलेक्टर एन्टोनियों एक्का, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह, प्रशिक्षण कार्य के नोडल अधिकारी आर.एस. गौतम, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • कलेक्टर ने पिपरिया में पुन: फसल सर्वे के दिए निर्देश, व्यक्त की कड़ी नाराजगी

    कलेक्टर ने पिपरिया में पुन: फसल सर्वे के दिए निर्देश, व्यक्त की कड़ी नाराजगी

    शहडोल ।

    कलेक्टर तरुण भटनागर ने जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पिपरिया, देवरी में ओला से प्रभावित गेंहू, चना, सरसो, अलसी, टमाटर फसलों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्राम पिपरिया का निरीक्षण करते हुए नायब तहसीलदार सुषमा धुर्वे व पटवारी को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए की ओला से प्रभावित फसलों का पुन: सर्वे कर हुए नुकसान का सही-सही आंकलन करे और पत्रक गणना में दर्ज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का सर्वे कार्य तेजी से पूर्ण करें तथा बारिस और ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों की चना गेहूं, अलसी और सरसों की फसलें क्षतिग्रस्त हुई है उनका प्रकरण 23 मार्च 2024 तक तैयार करे। साथ ही कलेक्टर में किसानों से ओलावृष्टि से हुए फसल क्षति के संबध में चर्चा भी की। कलेक्टर ने ग्राम देवरी का निरीक्षण करते हुए कहा की पटवारी को निर्देश दिए की ओलावृष्टि से हुए फसल क्षति का सर्वे अभी की स्थिति में करें व समय सीमा में सर्वे कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।      इस अवसर पर अनविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, तहसीलदार दिव्या सिंह सहित पटवारी साथ रहें।