Category: भोपाल

  • राज्यमंत्री ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

    राज्यमंत्री ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

    सतना, 22 फरवरी , 2024/

    सतना 22 फरवरी 2024/प्रदेश शासन की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने जिला चिकित्सालय सतना की स्वास्थ्य सुविधाओं और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। राज्यमंत्री बागरी ने जिला अस्पताल के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम कक्ष, जन्म-मृत्यु पंजीयन कक्ष, दिव्यांग पंजीयन कक्ष, दवाई वितरण कक्ष, चेस्ट मेडीसिन विभाग, आकस्मिक चिकित्सा, क्षय रोग कक्ष तथा मेडीसिन ओपीडी का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राज्यमंत्री ने अस्पताल के सर्जिकल वार्ड क्रमांक 1, 2, महिला सर्जिकल वार्ड क्रमांक 5 तथा एसएनसीयू, एएनसी, पीएनसी वार्ड में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधायें और शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वार्डो तथा शौचालयों की नियमित साफ-सफाई नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अस्पताल के सफाई स्टाफ को व्यवस्थायें सुधारने के निर्देश दिये। राज्यमंत्री ने सोनोग्राफी कक्ष का भी निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखीं। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ केएल सूर्यवंशी सहित अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा।

  • रेवरा फार्म की पूरी जमीन का सीमांकन करायें- प्रतिमा बागरी

    रेवरा फार्म की पूरी जमीन का सीमांकन करायें- प्रतिमा बागरी

    सतना,22 फरवरी , 2024/

    सतना 22 फरवरी 2024/प्रदेश शासन की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि सतना जिले में बीज विकास निगम को आवंटित रेवरा फॉर्म की सकल 197 हेक्टेयर भूमि का सीमांकन कराकर सुरक्षित करें और बीज उत्पादन, फसलोत्पादन में वृद्धि कर आवंटित भूमि का सदुपयोग करायें। उन्होंने रेवरा फॉर्म की 40 एकड़ की नगर निगम के कचरा प्लांट को आवंटित भूमि के अनुपयोगी होने पर वहां सोलर एनर्जी प्लांट लगाने की संभावनायें तलाशने के निर्देश दिये। राज्यमंत्री ने बुधवार को सर्किट हाउस में रेवरा फॉर्म की विकास योजना और रैगांव विधानसभा क्षेत्र में विद्युत, नल जल योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर महापौर योगेश ताम्रकार, कलेक्टर अनुराग वर्मा, कमिश्नर नगर निगम अभिषेक गहलोत, अधीक्षण यंत्री विद्युत जीडी त्रिपाठी, उप संचालक कृषि मनोज कश्यप, परियोजना संचालक आत्मा राजेश त्रिपाठी, बीज निगम के जिला प्रबंधक रामस्वरूप जाटव, कार्यपालन यंत्री शरद सिंह, एसडीओ पीएचएई, खनि अधिकारी हरेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार सोहावल सौरभ द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री अरुण तिवारी भी उपस्थित रहे। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने बीज विकास निगम के अधिकारियों को रेवरा फॉर्म में उनके विभाग को आवंटित 197 हेक्टेयर भूमि का सीमांकन कराकर प्रक्षेत्र को लाभकारी और उपयोगी बनाने की कार्य योजना तैयार कर क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यहां संचालित नर्सरी को और अधिक उपयोगी कैसे बना सकते हैं तथा रेवरा फॉर्म में उत्पादन बढ़ाकर लाभकारी स्वरूप में लाने कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां के वैज्ञानिकों से भी सलाह लेवें। राज्यमंत्री ने रेवरा फॉर्म को उपयोगी बनाये रखने और बीज उत्पादन बढ़ाने के संबंध में कोई प्रयास नहीं किये जाने पर जिला प्रबंधक बीज विकास निगम रामस्वरूप जाटव के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर की। राज्यमंत्री ने रेवरा फॉर्म में बीज विकास निगम द्वारा विगत 5 वर्षों में की गई गतिविधियों, खरीफ और रबी सीजन में उत्पादन तथा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। सहायक संचालक उद्यानिकी एनएस कुशवाह ने बताया कि रेवरा फॉर्म की नर्सरी लगभग 50 एकड़ क्षेत्र में संचालित है और नर्सरी का उत्पादन फायदे में चल रहा है। जिला प्रबंधक बीज विकास निगम ने बताया कि रेवरा फॉर्म में उन्हें आवंटित भूमि में 173 हेक्टेयर में फसल ले रहे हैं। गत रबी सीजन में 500 कि्ंवटल के लगभग उत्पादन मिला है। राज्यमंत्री ने कहा कि उन्हें आवंटित 173 हेक्टेयर अर्थात 432 एकड़ भूमि का सीमांकन कराकर फसल उत्पादन बढ़ाने के प्रयास करें। कार्यपालन यंत्री अरुण तिवारी ने बताया कि रेवरा फॉर्म में 40 एकड़ भूमि नगर निगम के कचरा प्लांट को आवंटित की गई थी। जिसमें कचरे का निष्पादन मशीनों द्वारा किया जा रहा था। वर्तमान में वर्ष 2018 से यह कचरा प्लांट और मशीनरी रेमकी कंपनी को हैंडओवर कर दी गई। राज्यमंत्री के निर्देशानुसार रेमकी कंपनी को कचरा प्लांट की मशीनरी और अनुप्रयोग नहीं करने संबंधी नोटिस दी गई है। जिसका जवाब प्राप्त नहीं हुआ है। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने नगर निगम के अधिकारियों को उन्हें आवंटित 40 एकड़ की अनुपयोगी भूमि पर सोलर एनर्जी प्लांट लगाने की संभावनायें तलाशकर प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिये। नगर निगम द्वारा उन्हें रेवरा फॉर्म में आवंटित भूमि का सीमांकन करा लिया गया है। राज्यमंत्री ने अन्य विभागों को भी उन्हें आवंटित भूमि का सीमांकन कराकर उपयोगी बनाने के निर्देश दिये।

    नगर निगम, विद्युत, जल योजना की समीक्षा की

    राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने नगर निगम, विद्युत कंपनी और नल-जल योजना, जल जीवन मिशन के अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। अधीक्षण यंत्री विद्युत जीडी त्रिपाठी ने बताया कि आरआरआरडीएस योजना के तहत जिले में 370 करोड रुपये के कार्य किये जा रहे हैं। जिनमें 23 करोड़ के 9 विद्युत सब-स्टेशन और 270 करोड़ के 238 फीडर सेपरेशन कार्य शामिल हैं। जिले में ट्रांसफार्मर की उपलब्धता में कोई समस्या नहीं है। राज्यमंत्री ने कहा कि विभाग के नवनिर्मित विद्युत सब- स्टेशनों का लोकार्पण करायें और ट्रिपल आरडीएस के कराये जा रहे कार्यों की सूची उपलब्ध करायें। राज्यमंत्री ने कहा कि शिवराजपुर के रिक्त बड़े शासकीय भू-खंड और दुर्गापुर के पास रिक्त बड़े भू-खंड पर सोलर एनर्जी प्लांट की संभावनायें तलाश कर प्लान बनायें। नगर निगम के कार्यों की समीक्षा के दौरान राज्यमंत्री बागरी ने सीवर लाइन की प्रगति, वैध- अवैध कॉलोनियां एवं स्मार्ट सिटी के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित कार्यों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा में कार्यपालन मंत्री पीएचई शरद सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 104 नल जल योजनायें क्रियान्वित की जा रही हैं। सोहावल, बाबूपुर और सोहौला की नल जल योजना सुचारु रूप से संचालित कर दी गई है। सभी घरों में नल कनेक्शन से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

  • समाधान शिविर के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक – अर्चना सिंह

    समाधान शिविर के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक – अर्चना सिंह

    शिवपुरी, 22 फरवरी 2024 /

    शिवपुरी,22 फरवरी 2024/ उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान राजेन्द्र प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन में अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश/सचिव ने समाधान आपके द्वार योजना के पंचम चरण शिविर की तैयारी के संबंध में आज एडीआर भवन शिवपुरी के सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया।
    बैठक में समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत रखे जाने वाले प्रकरणों जैसे वन विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, नगरीय निकाय, राजस्व विभाग, न्यायालय में रखे जाने वाले राजीनामा योग्य प्रकरणों के साथ-साथ कल्याणकारी योजनाऐं आयुष्मान, आधार, समग्र आईडी जैसी योजनाओं अंतर्गत तैयार प्रकरणों के संबंध में एवं तैयार प्रकरणों को गूगल शीट में अपडेशन किये जाने के संबंध में अपडेट जानकारी ली तथा समाधान शिविर के वृहद प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए निर्देश दिये गये कि शहर के प्रमुख चौराहे पर फ्लेक्स बोर्ड एवं नगरपालिका के सफाई वाहनों पर आवश्यक रूप से समाधान एवं लोक अदालत के जिंगल्स चलाये जाने चाहिए एवं समस्त विभागों के लेवल 1 के अधिकारियों द्वारा जमीनी स्तर पर किये जाने वाले कार्याकलाप के फोटोग्रा्स, वीडियो की जानकारी जिला प्राधिकरण को देने के निर्देश दिये।
    इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार चढ़ार, समाधान योजना के नोडल अधिकारी एम.के.जैन, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मूले, डॉ.अल्का त्रिवेदी, प्रभारी सीएमओ. नगरपालिका शिवपुरी सचिन चौहान, सौरभ गौर, मनोज दुबे, सचिन्द्र सिंह तोमर, अमन सक्सेना सहित नगरपालिका, विद्युत विभाग, वन विभाग आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

  • खुशियों की दास्तां – शहर से गाँव लौटे तो बात बन गई……

    खुशियों की दास्तां – शहर से गाँव लौटे तो बात बन गई……

    ग्वालियर, 22 फरवरी, 2024,

    “हम करके इतनी मेहनत शहर में फुटपाथ पर सोये, ये मेहनत गाँव में करते तो अपना घर बना लेते” सुप्रसिद्ध गीतकार स्व. कुँअर बेचैन जी द्वारा रचित इन पंक्तियों को गीता ओझा ने चरितार्थ करके दिखाया है। वे शहर की चकाचौंध भरी जीवन शैली को दरकिनार कर गाँव लौटीं और देखते ही देखते अपना सफल स्व-रोजगार खड़ाकर लिया।

    अक्सर ये तो पढ़ने सुनने में आता रहता है कि रोजगार की तलाश में लोग गाँव से शहर की ओर पलायन करते हैं। पर गीता ओझा ने इससे उलट रोजगार की तलाश में शहर से गाँव की ओर रुख किया और उसमें सफल भी रहीं। वे ग्वालियर जिले की मुरार जनपद पंचायत के ग्राम मुगलपुरा में सफलता पूर्वक डेयरी व्यवसाय (भैंस-गाय पालन) कर अच्छी खासी आमदनी हासिल कर रही हैं। इससे पहले वे ग्वालियर शहर की कालपी ब्रिज कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती थीं। गीता ने डेयरी व्यवसाय से हुई आमदनी से हाल ही में लगभग 6 लाख रुपए में एक बीघा खेत खरीदा है। साथ ही शहर में दूध-घी बेचकर अच्छे दाम प्राप्त करने के लिए एक लोडिंग वाहन भी खरीद लिया है।

    गीता बताती हैं कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और पति के साथ कोई काम-धंधा शुरू करने की मंशा के साथ हमने ग्वालियर शहर में रहना शुरू किया था। शहर में खूब हाथ-पाँव मारे पर कोई रोजगार नहीं ढूढ़ पाए। घर की रोजमर्रा की जरूरतों पर काफी खर्चा हो रहा था। शहर में खर्चा ज्यादा एवं आमदनी कम होने से हमने सोचा क्यों न अपने गाँव चलकर कोई काम-धंधा शुरू किया जाए। गीता कहती हैं कि गाँव पहुँचकर हम एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के तहत गठित स्व-सहायता समूह से जुड़ गए। फिर क्या हमारी जिंदगी में खुशहाली ने दस्तक दे दी।

    मुगलपुरा गाँव में भ्रमण पर पहुँचें कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल को गीता ओझा ने अपनी सफलता की दास्तां सुनाई। गीता बोली वर्ष- 2019 में शहर से गाँव में लौटने बाद हमने मात्र एक भैंस व एक गाय के साथ डेयरी व्यवसाय की शुरूआत की। इसके बाद एनआरएलएम से एक लाख बीस हजार रुपए का ऋण लेकर व्यवसाय को आगे बढ़ाया। वे कहती हैं कि एनआरएलएम से एक बार नहीं मुझे चार-चार बार आर्थिक सहायता मिलीं। आज हमारे पास उन्नत नस्ल की चौदह भैंसे व तीन गाय हैं। इससे मुझे हर माह खर्चा निकालकर औसतन पचास हजार रुपए की आमदनी हो जाती है। इस आमदनी से हमने एक लोडिंग वाहन खरीद लिया है, जिससे मेरे पति को अब शहर जाकर दूध-घी बेचने में परेशानी नहीं होती है। साथ ही अच्छे दाम भी मिल जाते है। गीता बताती है कि सरकार की पीएमएफएमई योजना से हाल ही में मुझे तीन लाख साठ हजार रुपए का ऋण अनुदान मंजूर हुआ है, जिससे हम अपने कारोबार को और ऊँचाइयों पर ले जाएंगे।

    सफल उद्यमी बनीं गीता महिला सशक्तिकरण की नई इबारत लिख रहीं हैं और वे अन्य ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गई हैं। गीता कहती है कि हम शहर से गाँव लौटे तो सारी बातें बन गई। वे खुश होकर बोली कि भैंस-गाय पालन में जो थोडी बहुत कठिनाई आती है उसे हम तब भूल जाते है जब अपनी भैंस व गाय के दूध से बने पकवान बच्चों के साथ खाने बैठते हैं।

  • शासकीय कार्योलयों में 350 लोगों ने दिखावटी मतदान कर जानी मतदान की प्रक्रिया

    शासकीय कार्योलयों में 350 लोगों ने दिखावटी मतदान कर जानी मतदान की प्रक्रिया

    कटनी 22, फरवरी 2024,

    कटनी (22 फरवरी ) – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीअवि प्रसाद के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर जिले के शासकीय कार्यालयों मे ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों के माध्यम से बुधवार को 350 लोगों ने दिखावटी मतदान कर मतदान की प्रक्रिया को समझा। इस दौरान नियुक्त कर्मचारियों द्वारा उपस्थित मतदाताओं को ईवीएम व व्हीव्ही पीएटी मशीन से मतदान की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस दौरान आम नागरिकों द्वार ईवीएम मशीन में मतदान करने की प्रक्रिया का नमूने के तौर पर प्रयोग किया गया। मतदाता द्वारा वीवीपैट पर उंगली से दबाने के उपरांत ईव्हीएम मशीन के परिदृश्य पर मतदाता द्वारा किसको मतदान किया गया है, का बकायदा प्रदर्शन होता है। जिसे मतदाता स्पष्ट रूप से अवलोकन कर संतुष्ट एवं जागरूक हुए। बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र कार्यालय कलेक्ट्रेट में 115, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय विजयराघवगढ कार्यालय में 75, बहोरीबंद कार्यालय में 105 तथा ढीमरखेडा के प्रदर्शन केन्द्र में 55 कुल 250 लोगों ने दिखावटी मतदान कर मतदान की प्रक्रिया को जाना।

  • आनंदको ने दिव्यांग बालकों के साथ मनाया विश्व सामाजिक न्याय दिवस

    आनंदको ने दिव्यांग बालकों के साथ मनाया विश्व सामाजिक न्याय दिवस

    ग्वालियर 22 फरवरी 2024,

    राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग ग्वालियर के आनंदको द्वारा सीडब्ल्यूएसएन बालक छात्रावास के दिव्यांगों के साथ उत्सव पूर्ण शैली में विश्व सामाजिक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने गीत, कविता एवम नाटक की विशिष्ठ अभिनय कौशल के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी।

    बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम समता का व्यवहार, सबको समान अवसर, भेदभाव रहित जीवन शैली पर केन्द्रित रहे। इस दौरान बच्चों को मनभावन खेल भी खिलाए गए।

    कार्यक्रम में छात्रावास के संचालक प्रांकुश शर्मा,पीपी चौबे,आनंदम के जिला संपर्क प्रमुख हेमंत त्रिवेदी, विशिष्ट शिक्षक शर्मिला शर्मा, डॉ रूपा आनंद, रेखा श्रीवास्तव,गजेंद्र सरकार,भारती शाक्य, प्रेमांजलि त्रिवेदी,अरुण शर्मा,आदेश द्विवेदी,राहुल उपाध्याय एवं प्रबंधन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।

     

  • वोट डालना मतदाताओं का कर्तव्य और जिम्मेदारी

    वोट डालना मतदाताओं का कर्तव्य और जिम्मेदारी

    शहडोल 22 फरवरी 2024-

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जनपद पंचायत जयसिंहनगर के शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में मतदाता जागरूकता के संबंध में कार्यशाला आयोजित की गई। मतदाता जागरूकता कार्यशाला में प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि लोकसभा के चुनाव हों या फिर विधानसभा, यह पांच साल के बाद आते हैं इसलिए चुनावों में वोट डालना बहुत जरूरी होता है। लोकतंत्र में वोट डालना मतदाताओं का कर्तव्य और जिम्मेदारी होती है कि वोट अवश्य डाले। उन्होंने कार्यशाला में प्रथम मतदाता कैसे बना जाता है, क्या प्रक्रिया है, बीएलओ की क्या भूमिका है, गूगल ऑनलाइन से कैसे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, किसी भी रिकॉर्ड की आवश्यकता है, या नहीं इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लवकुश दीपेंद्र ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में एक-एक वोट जरूरी होता है एक वोट से हार या जीत का फैसला होता हैै । उन्होंने न नशे से, न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से जैसे मतदान के संबंध में अन्य स्लोगन के माध्यम से छात्राओं को मतदान का महत्व बताया। इस अवसर डॉ. मंगल सिंह अहिरवार, डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्मा, डॉ.ममता पांडे, डॉ. सतीश वर्मा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।ल : बुधवार, फरवरी 21, 2024,

  • खेला कर गए कमल नाथ , कद्दावर नेताओं की थ्योरी को कर दिया फेल

    खेला कर गए कमल नाथ , कद्दावर नेताओं की थ्योरी को कर दिया फेल

    मध्य प्रेदश 21 फरवरी 2024 /राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान के धौलपुर से दो मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। वर्चुअली बैठक से जुड़े कमल नाथ ने यात्रा के मार्ग ठहरने के स्थान भोजन और परिवहन व्यवस्था की जानकारी लेकर कहा कि मैं भी इसमें शामिल रहूंगा। प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि यात्रा मार्ग में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

    भाजपा में शामिल होने की अटकलों को विराम देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों से जुड़ी एक बैठक में मंगलवार को वर्चुअली जुड़े। उन्होंने यात्रा की तैयारियों की जानकारी ली और कहा मैं इसमें शामिल रहूंगा।

    उधर, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुना से बैठक में वर्चुअली जुड़े और कहा कि पिछले दिनों जो कोहरा छाया हुआ था, वह कमल नाथ ने बैठक में शामिल होकर साफ कर दिया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय स्थित वॉर रूम में हुई बैठक में पार्टी विधायकों के अलावा विभिन्न समितियों के सदस्य शामिल हुए। राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा वर्चुअली जुड़े। पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने यात्रा मार्ग और व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

    राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान के धौलपुर से दो मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। वर्चुअली बैठक से जुड़े कमल नाथ ने यात्रा के मार्ग, ठहरने के स्थान, भोजन और परिवहन व्यवस्था की जानकारी लेकर कहा कि मैं भी इसमें शामिल रहूंगा। प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि यात्रा मार्ग में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, यात्रा को सफल और प्रभावी बनाने के लिए एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ काम करे।

    वहीं, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यात्रा का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। संगठन के सभी पदाधिकारी, मोर्चा संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारी इस यात्रा में पूरी ताकत के साथ सहभागिता करें। बैठक में कमल नाथ समर्थक सहित अधिकतर विधायक उपस्थित थे। ¨छदवाड़ा के विधायक भी इसमें वर्चुअली शामिल हुए।

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य योजनाओं का लाभ हितग्राहियों के घर-घर जाकर दिलाना है – ऊर्जा मंत्री तोमर

    विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य योजनाओं का लाभ हितग्राहियों के घर-घर जाकर दिलाना है – ऊर्जा मंत्री तोमर

     

    ग्वालियर ,21 फरवरी 2024,

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा बिल्कुल साफ है, उनका उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है। इसमें हम सभी को भागीदारी करनी है और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ उनके घर-घर जाकर दिलाना है। उक्ताशय के विचार विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने व्यक्त किए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, सुरेन्द्र चौहान,आशीष तोमर,मनोज राजपूत, रामअवता वैश, अखिलेश,हरपाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

    ऊर्जा मंत्रीतोमर ने शिविर के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर का आयोजन खानापूर्ति न रहे शिविर में आने वाले प्रत्येक हितग्राही को उसी दिन योजना का लाभ मिले। उन्होंने शिविर में लगाए गए प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण भी किया।

    शिविर के नोडल अधिकारी ने बताया कि नगर निगम ग्वालियर के क्षेत्रीय कार्यालय 03 के अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में खरगेशवर मंदिर रोड पर एवं क्षेत्रीय कार्यालय 04 के अंतर्गत वार्ड नंबर 11 में तानसेन मकबरे के सामने पार्किंग स्थल पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खरगेशवर मंदिर रोड पर आयोजित शिविर में 4927 हितग्राहियों एवं तानसेन मकबरे के सामने पार्किंग स्थल पर आयोजित शिविर में 4216 हितग्राहियों ने शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया। शिविर में ऊर्जा मंत्री तोमर ने विभिन्न हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरण किया।

    विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। जिसमें पीएम स्व निधि, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि जन योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना एवं खेलो इंडिया के तहत हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही शिविर स्थल पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। आप अपने क्षेत्र के शिविर में शामिल होकर विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

    ऊर्जा मंत्री तोमर ने शिविर में बहनों के बीच बैठकर सुनी समस्यायें

    विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जैसे ही पहुंचे तो बहने अपनी अपनी समस्यायें बताने लगी। जिस पर ऊर्जा मंत्री तोमर उनके बीच ही बैठ गए और बारी बारी से सबकी समस्या सुनी तथा उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

    कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त ने किया शिविर का निरीक्षण

    विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविर में कलेक्टर अक्षय कुमार एवं नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने शिविर का निरीक्षण कर। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में आने वाले हितग्राहियों की शत प्रतिशत संतुष्टि के साथ कार्य करें। एक भी हितग्राही शासन की योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके साथ ही कलेक्टर सिंह ने नगर निगम आयुक्त का बीपी चेक किया जो कि नॉर्मल निकला।

    21 को विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे शिविर

    भारत विकसित संकल्प यात्रा के द्वारा आज इन स्थानों पर कैंप आयोजित किए जाएगें। जिसमें 21 फरवरी 2024 को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 01 वार्ड नंबर 1 के अंतर्गत बरागांव स्कूल वार्ड 01 एवं वार्ड नंबर 05 में बदनापुरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

  • जनसुनवाई कार्यक्रम में 82 आवेदन प्राप्त हुए

    जनसुनवाई कार्यक्रम में 82 आवेदन प्राप्त हुए

    विदिशा , 21 फरवरी, 2024,/

    कलेक्टरउमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन मे आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में 82 आवेदको के द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया है।

    अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर ने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम की समाप्ति तक प्राप्त 82 आवेदनों में से 53 आवेदनों का निराकरण मौेके पर किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागो के जिलाधिकारियों को दिए गए है साथ ही साथ निराकरण की समुचित जानकारी जन आकांक्षा पोर्टल पर भी दर्ज करने के निर्देश दिए है।

    कलेक्टेªट के भूतल स्थित जनसुनवाई कक्ष में संयुक्त कलेक्टर राजेश गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर अवनीश मिश्रा समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहें।