Category: भोपाल

  • सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रोजेक्ट पंख के तृतीय बैच का शुभारंभ आज

    सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रोजेक्ट पंख के तृतीय बैच का शुभारंभ आज

    कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन में ज़िला खनिज प्रतिष्ठान एवं ज़िला ई गवर्नेंस सोसायटी कटनी द्वारा ड्रोन, यूएव्ही तकनीक के क्षेत्र में जिले के युवाओं को प्रशिक्षित कर तकनीक की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु जिले के नवाचार प्रोजेक्ट पंख के तृतीय बैच का शुभारंभ शुक्रवार 15 मार्च को प्रातः 11 बजे से विष्णुदत्त शर्मा, सांसद खजुराहो एवं हिमांद्री सिंह सांसद शहडोल के मुख्य आतिथ्य में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कटनी में किया जा रहा है।कार्यक्रम में विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येंद्र पाठक, विधायक मुड़वारा संदीप प्रसाद जायसवाल, विधायक बहोरीबंद श्री प्रणय प्रभात पांडे एवं विधायक बड़वारा धीरेन्द्र बहादुर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।इस दौरान अतिथि के रूप में नगरनिगम महापौर प्रीति संजीव सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक सहित भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी की  मौजूदगी रहेगी।ज़िला खनिज प्रतिष्ठान एवं ज़िला ई गवर्नेंस सोसायटी ने छात्रों एवं नागरिकों से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।

  • मझगवां में 4 करोड़ अनुमानित बाजार मूल्य की जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त

    मझगवां में 4 करोड़ अनुमानित बाजार मूल्य की जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त

    कटनी।

       कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार जिले में अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को कटनी एस.डी.एम प्रदीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कार्यवाही कर ग्राम मझगवां में सहकारिता विभाग को हस्तांतरित शासकीय भूमि खसरा नंबर 161 कुल रकवा 2.64 हेक्टेयर में से 0.64 हेक्टेयर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।इस अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य 4 करोड़ रुपए हैअतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त तहसीलदार सारिका रावत, थाना प्रभारी कुठला, राजस्व निरीक्षक चंद्रशेखर कोरी, पटवारी धर्मेंद्र ताम्रकार,राजेश दुबे ,अजय पटेल, विवेक बहरे सोनम गुप्ता, राबिया बानो सहित पुलिस बल और कोटवार मौजूद रहे।21 लाख की हुई वसूलीकलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार बकाया भू-राजस्व वसूली की कार्यवाही के क्रम में गुरुवार को अनुविभाग कटनी में 21 लाख रुपए की राशि की डायवर्सन वसूली की गई। वसूली का यह सिलसिला सतत जारी है। जिले के विजयराघवगढ़ अनुविभाग में भी गुरूवार को 67 हजार 470 रूपये की राजस्व वसूली की गई।

  • नेहरू युवा केंद्र झाबुआ द्वारा गहन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की संगोष्ठी का आयोजन

    नेहरू युवा केंद्र झाबुआ द्वारा गहन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की संगोष्ठी का आयोजन

    झाबुआ।

    नेहरू युवा केंद्र झाबुआ के तत्त्वाधान में एवं जिला युवा अधिकारी स्वप्निल देशमुख के निर्देशानुसार गुरुवार को पेटलावद में गहन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

    राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका दीपिका गवली द्वारा युवाओं के उदबोधन में नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई और कहा की,चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जोर-शोर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि अपने गांव व क्षेत्र के विकास के लिए उनकी निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका होना चाहिए। अपना वोट स्वयं के विवेक से डालें और किसी बहकावे, प्रलोभन, दबाव में आए बगैर निर्भीक होकर मतदान करना है। मतदान एक नागरिक का अधिकार है, साथ ही यह एक कर्तव्य भी है। मतदान के माध्यम से हम अपने देश के भविष्य को आकार देते हैं। एक मतदान से सरकारें बदल सकती हैं, देश का विकास हो सकता है और समाज में बदलाव आ सकता है। इसलिए सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और अपने देश के विकास में योगदान देना चाहिए।

    पंचायत समन्वयक ज्ञानसिह चौहान द्वारा बताया गया कि आप सब युवा मतदाता, मतदाताओं की नई पीढ़ी के प्रतिनिधि हैं। आपकी पीढ़ी हमारे देश के भविष्य की कर्णधार है। मुझे विश्वास है कि आप सब, मतदान के महत्व के बारे में अपने संगी-साथियों को जागरूक बनाएंगे। यह भारतीय लोकतन्त्र और चुनाव प्रक्रिया को आपका अमूल्य योगदान होगा साथ ही उन्होंने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। जिला समन्वयक श्री भीमसिंह डामोर द्वारा युवाओं को बताया गया की भारत के प्रत्येक नागरिक की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है, क्योंकि आम आदमी का एक वोट ही सरकारें बदल देता है। हम सबका एक वोट ही पलभर में एक अच्छा प्रतिनिधि भी चुन सकता है और एक बेकार प्रतिनिधि भी चुन सकता है इसलिए भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए और ऐसी सरकारें या प्रतिनिधि चुनने के लिए करना चाहिए, जो कि देश को विकास और तरक्की के पथ पर ले जा सकें।

    भारत देश की 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है, इसलिए देश के प्रत्येक चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए और ऐसी सरकारें चुननी चाहिए, जो कि सांप्रदायिकता और जातिवाद से ऊपर उठकर देश के विकास के बारे में सोचें। ये सिर्फ और सिर्फ हो सकता है हम सबके मतदान करने से। वही ब्लॉक समन्वयक प्रवीण पंवार ने कहा कि भारत को एक विकसित और समृद्ध देश बनाने में मदद करने के लिए हर एक नागरिक का वोट जरूरी है। मतदाताओं का वोट लोकतंत्र के लिए अनिवार्य है, क्योंकि वह अपने मतदान के माध्यम से ही देश की प्रगति में योगदान दे सकते हैं। पैसा ब्लॉक समन्वयक कैलाश निनामा ने युवाओं से अपील की है कि शिक्षित तथा योग्य उम्मीदवार के पक्ष में ही मतदान करें। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना तथा उन्हें मतदान के महत्त्व से अवगत कराना है।

    जिसमे मुख्य अथितिजन अभियान परिषद के जिला समन्यवक भीमसिंह डामोर, पंचायत समन्वय ज्ञानसिंह चौहान, ब्लॉक समन्वयक प्रवीण पंवार, पैसा ब्लॉक समन्वयक कैलाश निनामा कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

  • राजस्व और पुलिस अधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित

    राजस्व और पुलिस अधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित

    झाबुआ।

    कलेक्टर नेहा मीना के आदेशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 एवं भगोरिया के संबंध में समन्वय करने हेतु 15 मार्च 2024 को पुलिस कंट्रोल रूम (पुलिस कोतवाली) थाने के पास में बैठक आयोजित की गई।

    नवागत कलेक्टर नेहा मीना द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों का परिचय प्राप्त कर कहा कि जिले के विकास और सुव्यवस्थित संचालन हेतु राजस्व और पुलिस प्रशासन में सामंजस्य होना जरुरी है। इसी दौरान आगामी लोकसभा निर्वाचन के संबंध में विधानसभा क्षेत्र से संबंधित मतदान केन्द्रों, क्रिटीकल, वल्नरेबल, अंतर्राज्यीय नाको/चेकपोस्ट, सीमावर्ती मतदान केन्द्रों, विदित में निर्वाचन संबंधी अपराधो की जानकारी प्राप्त कर आदर्श आचरण संहिता लागु होने के बाद राजस्व और पुलिस अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

    पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को एक ही गाड़ी के दो पहियों की संज्ञा देते हुए समन्वय के साथ भगोरिया पर्व की तैयारियों के तहत पार्किंग व्यवस्था, फायर सेफ्टी, झूलों की सम्पूर्ण व्यवस्था एवं सेफ्टी सर्टिफिकेट, स्वास्थ्य सुविधा, अप्रिय घटना होने पर बचाव कार्य, मेला क्षेत्र में कंट्रोल रूम, खोयापाया स्टॉल और सीसीटीवी की व्यवस्था संबंधित निर्देश दिए गए।

    इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पी.एल.कुर्वे, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त एसडीओपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

  • आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा पेटलावद क्षेत्र में लाखो रुपये की अवैध शराब से भरा वाहन पकड़ा

    आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा पेटलावद क्षेत्र में लाखो रुपये की अवैध शराब से भरा वाहन पकड़ा

    झाबुआ।

    जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु नवागत कलेक्टर नेहा मीना एवं मुकेश नेमा उपायुक्त आबकारी संभागीय उडनदस्ता संभाग इंदौर द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध बसंती भूरिया, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में 14 मार्च 2024 को मुखबिर द्वारा दी गई सूचना की एक सफेद रंग की कार जिसका नंबर MP 13 TA 7077 ग्राम भेसोला से सारंगी की तरफ आ रही है।उक्त सूचना पर संयुक्त आबकारी टीम द्वारा ग्राम उंडवा ( कसारबर्डी) में सामने से आती हुई कार को रोकने का प्रयास किया किन्तु ड्राइवर ने गाड़ी तेजी से कच्चे रोड की तरफ मोड़ दी एवं गाड़ी छोड़कर भाग गया, मौके पर उक्त वाहन की तलाशी लेने पर कुल 40 पेटी पॉवर 10000 सुपर स्ट्रांग बियर (कुल- 480.0 बल्क लीटर) विधिवत जब्त कर कब्जे कर ली गई एवं अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क),34(2), 36 एवं 46 के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया। उक्त जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि रुपये 1,15,200/- है एवं एक वाहन जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 8,50,000/- रुपये है।

    उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी महादेव सोलंकी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक अकलेश सोलंकी द्वारा की गई एवं आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिसोदिया, योगेश दामा, विकास वर्मा एवं आबकारी स्टाफ कुसुम डामोर, लालचंद गेहलोत, कुँवर सिंह डावर, एवं नीलम मकवाना का उल्लेखनीय योगदान रहा। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध मदिरा की बिक्री एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

  • 17 मार्च 2024 को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्याकंन परीक्षा का आयोजन

    17 मार्च 2024 को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्याकंन परीक्षा का आयोजन

    झाबुआ।

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के तहत राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को साक्षर करने हेतु “उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। सर्वे अनुसार झाबुआ जिले में 169355 असाक्षरों को 2026-27 तक पूर्ण साक्षर किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

    कार्यक्रम अन्तर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार झाबुआ जिले में 17 मार्च 2024 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 तक जिले के 1305 परीक्षा केन्द्रों पर ‘बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्याकंन परीक्षा’ का आयोजन किया जा रहा है। उक्त परीक्षा हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल द्वारा 34,767 नवसाक्षरों को परीक्षा में सम्मिलित कराने का लक्ष्य प्रदाय किया गया है। नवागत कलेक्टर नेहा मीना जिले में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कर बालिका शिक्षा एवं महिला साक्षरता पर उल्लेखनीय कार्य करना चाहती है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेखा राठौर द्वारा जिले के समस्त बीईओ, बीआरसी एवं विकासखंड सहसमन्वयक (साक्षरता) की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में ली गई। जिसमें जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी जगदीश सिसोदिया ने परीक्षा की तैयारी के संबंध में एवं लक्ष्य प्राप्ति की रणनीति के बारे में अवगत कराया गया। जिला परियोजना समन्वयक रालू सिंह सिंगार द्वारा परीक्षा व्यवस्थित रूप से संचालित की जाने हेतु निर्देशित किया गया।

    बैठक में मूल रूप से महिलाओं को परीक्षा में सम्मिलित करने एवं पात्रता अनुसार व्यवस्थित परीक्षा संचालन के निर्देश दिये गये। जिला स्तर विकासखंड स्तर से परीक्षा केन्द्रों के अवलोकन हेतु दल बनाये जाने एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अनुविभाग का नोडल बनाया गया है। परीक्षा में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देश दिये गये। समाज के प्रत्येक शिक्षित व्यक्ति को जोडने एवं साक्षरता परीक्षा केन्द्र पर लाने हेतु निर्देशित किया गया।

  • प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एआई तकनीक आधारित स्वयंसिद्धि बॉट का उपयोग

    प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एआई तकनीक आधारित स्वयंसिद्धि बॉट का उपयोग

    प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को घर पर भी रुचिकर पढ़ाई के साथ डिजिटल होम-लर्निंग को प्रोत्साहन देने के लिये पिछले दिनों स्वयंसिद्धि बॉट को लांच किया गया है। बॉट आधुनिक तकनीक का वह साधन है, जो एक एप की भाँति कार्य करता है। इसे किसी भी एक विशेष कार्य या गतिविधि के लिये तैयार किया जाता है। इसकी समस्त जानकारियाँ इसमें पूर्व से उपलब्ध रहती हैं। इस बॉट के माध्यम से विद्यार्थी घर बैठे स्कूल में पढ़ाई गई अवधारणाओं का अभ्यास कर दक्षता हासिल कर सकता है।

    स्वयंसिद्धि बॉट एआई आधारित चेटबॉट है, जो कि स्विफ्ट चेट एप पर उपलब्ध है। यह बॉट मध्यप्रदेश के कक्षा-1 से 12 तक के विद्यार्थियों को साप्ताहिक अभ्यास प्रश्न भेजता है। इस एप में वीडियो लायब्रेरी, मेथ्स प्रेक्टिस और अन्य सुविधा उपलब्ध हैं। यह बॉट बच्चों को घर बैठने की सुविधा देने के साथ उन्हें नये आयामों से भी जोड़ता है। अभ्यास पूरा करने के बाद बच्चे को उत्तर कुंजी भी मिलती है।

    इस बॉट पर रजिस्टर करना बहुत आसान है। विद्यार्थी अपनी समग्र आई.डी. का उपयोग कर बॉट पर पंजीकरण कर सकते हैं और इस पर कार्य शुरू कर सकते हैं। इस बॉट से इंटरनेट लिंक (Swayam Siddhi Bot link-https://bit.ly.swayamsiddhi) के माध्यम से भी जुड़ सकता है। अप्रैल-2023 माह में इस बॉट में कक्षा-4 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिये स्टेट अचीवमेंट सर्वे-2023 कराया गया। इसमें 20 लाख 3 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता दर्ज की। कक्षा-9 के विद्यार्थियों के साथ अगस्त-2023 में स्टेट अचीवमेंट सर्वे करवाया गया, जिसमें 4 लाख एक हजार से अधिक बच्चों ने प्रतिभागिता दर्ज की। माह अक्टूबर-2023 में कक्षा-3, 5 और 9 के विद्यार्थियों के लिये अचीवमेंट सर्वे की तैयारी भी इसी बॉट के माध्यम से कराई गई। इसमें 5 लाख 73 हजार 700 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था। स्कूल शिक्षा विभाग स्वयंसिद्धि बॉट को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिये प्रयास कर रहा है।

  • राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया

    राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया

    पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड-55 में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन कर क्षेत्रवासियों को विकास की विभिन्न सौगातें दीं। उन्होंने कहा कि गोविंदपुरा विधानसभा को विकास के शिखर पर पहुँचाना है। ”हमारी सरकार हमेशा विकास के उद्देश्य को लेकर चलती है और इसी क्रम में हमने विधानसभा में अभी तक हर क्षेत्र में विकास ही किया है।

    मंत्री गौर ने अमराई बस्ती नवीन स्कूल के पीछे बागसेवनिया पुरानी बस्ती में 17 लाख  रुपए की लागत से तैयार होने वाली नाली-पुलिया के निर्माण और शेड एवं चबूतरे के कार्य का भूमि-पूजन किया। बागसेवनिया पुरानी बस्ती में सीसी रोड और नाली के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया, जिसकी लागत 7 लाख रुपए है। जाटखेड़ी मस्जिद के पास सीसी रोड एवं हनुमान मंदर के नजदीक पेपर ब्लॉक एवं शेड के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया, जिसकी लागत भी 7 लाख रुपए हैं।  वार्ड-55 की श्री रामनगर में बाउण्ड्री-वॉल के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया, जिसकी लागत 2 लाख 83 हजार रुपए है। बागमुगलिया एक्सटेंशन क्लस्टर में 9 लाख 92 हजार 958 रुपए की लागत से होने वाले सीसी सड़क का भी भूमिपूजन किया।

  • मंत्रिपरिषद के निर्णयों पर प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी

    मंत्रिपरिषद के निर्णयों पर प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी

    लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा मंत्रिपरिषद के 11 मार्च के निर्णयों के अनुक्रम में प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किये गये हैं। सिंगरौली, श्योपुर, नीमच और मंदसौर चिकित्सा महाविद्यालय के लिए पुनरीक्षित स्वीकृति जारी की गयी है। सिंगरौली के लिए 289.74 करोड़ रूपये, श्योपुर के लिए 288.50 करोड़ रूपये, नीमच के लिए 287.45 करोड़ रूपये और मंदसौर चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 302.26 करोड़ रूपये कुल राशि रूपये 1167 करोड़ 95 लाख रुपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गयी है।इसके साथ ही सिंहस्थ की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए उज्जैन चिकित्सा महाविद्यालय में सिविल कार्यों के लिये 592.30 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है।

    13 नर्सिंग कॉलेज के लिए 192 करोड़ 40 लाख रुपये स्वीकृत

    केन्द्र प्रवर्तित योजना के मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिये 14.80 करोड़ प्रति नर्सिंग महाविद्यालय की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। दतिया, खण्डवा, रतलाम, शहडोल, विदिशा, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, सतना, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, श्योपुर एवं सिंगरौली में नर्सिंग महाविद्यालय के निर्माण के लिए कुल 192 करोड़ 40 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

    136 शव वाहन संचालन की स्वीकृति

    प्रदेश के समस्त जिलों में शव वाहन संचालित किये जाने का दायित्व नगरीय विकास एवं आवास विभाग के स्थान पर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को संस्थागत मृत्यु हेतु शव वाहन का दायित्व सौंपा गया है। प्रदेश के समस्त 13 चिकित्सा महाविद्यालयों वाले जिलों में प्रारंभिक स्तर पर 4 तथा शेष अन्य 42 जिला चिकित्सालयों में 2 कुल 136 शव वाहन के लिए निविदा की स्वीकृति राज्य शासन द्वारा प्रदान की गयी है।

    रोगी/पीड़ित की शासकीय संस्था में मृत्यु उपरांत मृतक को निवास स्थल/श्मशान तक निःशुल्क परिवहन व्यवस्था शव वाहन द्वारा आउटसोर्स माध्यम से संचालित किये जाने के लिए निविदा आमंत्रित किए जाने की स्वीकृति दी गयी है। योजना के विभिन्न पहलुओं पर सुझाव देने के लिए चार सदस्यीय मंत्रि-परिषद उप-समिति गठन किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री नगरीय विकास एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा सहकारिता मंत्री सम्मिलित हैं। इसके साथ ही प्रदेश में एयर एम्बुलेंस की संचालन व्यवस्था और “मानक संचालन प्रक्रिया” को स्वीकृति प्रदान की गयी है।

  • अवकाश के दिनों में भी बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे

    अवकाश के दिनों में भी बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे

    मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 16 मार्च (शनिवार) एवं 17 मार्च (रविवार) को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। इसी तरह 23 मार्च (शनिवार) और 24 मार्च (रविवार) को भी भुगतान केन्द्र पर बिजली बिल जमा हो सकेंगे। वहीं 29 मार्च (शुक्रवार) गुडफ्रायडे, 30 मार्च (शनिवार) तथा 31 मार्च (रविवार) को भी बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे।

    भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग यथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे। बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे राजधानी के जोनल आफिस में पीओएस मशीन से कैश के जरिए बिल भुगतान तथा ऑनलाइन माध्यम से भी बिल भुगतान कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे। इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।