Category: बिहार

  • दादा-पिता ने लड़की को काट-काट कर पुआल में जला दिया इस जघन्य वारदात की वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

    दादा-पिता ने लड़की को काट-काट कर पुआल में जला दिया इस जघन्य वारदात की वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

    बिहार
    दरभंगा/ 09 फरवरी 2024 / बिहार के दरभंगा जिले से हॉरर किलिंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कमतौल थाना क्षेत्र की कोठिया पंचायत के मंगरथू गांव में पुआल की ढेर से बरामद अधजली लड़की कंचन कुमारी 15 वर्ष जली नहीं जलाई गई थी।इस जघन्य वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि खुद बच्ची को जन्म देने वाले पिता ने अंजाम दिया है। मामूली सी बात नहीं मानने पर अपने जिगर के टुकड़े को पहले कई टुकड़ो में काटा फिर बोरे में बंद कर पुआल की ढेर में रखकर आग लगा दी। इतना ही नहीं हैवनों ने लड़की के मोबाइल को भी जला दिया ताकि कोई सबूत ना मिले।

    पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार लिया

    पुलिसिया पूछताछ में मृत मासूम के पिता श्याम दास ने बताया कि पहले कंचन की गला दबाकर हत्या की गई फिर कुल्हाड़ी से दोनों हाथ और दोनो पैरों को काट दिया गया। इसके बाद शव को एक बोरे में बंद करके पहले शव को छुपाने की कोशिश की गई। लेकिन, कामयाब नहीं हो पा रहे थे। तभी प्लान के तहत घर से कुछ दूर स्थित चूल्हाई महतो के खेत रखे पुआल के नीचे शव को रख कर उसमे आग लगा दी। मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी शुभम आर्य ने कहा कि इस घटना तीन आरोपियों जिसमे मृतका का पिता श्याम दास और दादा उमेश दास और शत्रुघ्न दास को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास घटना में शव को काटने में उपयोग किया गया कुल्हाड़ी और लोहे के रॉड को जब्त किया गया है।

    कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी

    मृत लड़की के पिता श्याम दास ने बताया कि उनकी छह पुत्री और एक पुत्र है। इसमें कंचन सबसे बड़ी थी। वह मोबइल पर किसी लड़के से हमेशा बातचीत करती थी। इसके लिए हमलोग उसे हमेशा समझाया करते थे। लेकिन, घर वालों की बात का अनसुना कर रही थी। इसी बात से नाराज होकर इस तरह कदम उठाते हुए पहले उसे कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी फिर पैर और हाथ को काट कर अलग कर दिया। इसके बाद पड़ोसी के खेत में रखे पुआल के ढेर के नीचे रखकर आग लगा दिए।

  • बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पकड़ाया मुन्ना भाई किसी और के बदले आया था परीक्षा देने

    बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पकड़ाया मुन्ना भाई किसी और के बदले आया था परीक्षा देने

    बिहार
    दरभंगा/11 दिसंबर 2023/ दरभंगा में एक परीक्षा केंद्र से बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. वह किसी दूसरे अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देने पहुंचा हुआ था. उसे बायोमेट्रिक मिलान में पकड़ा गया.बिहार के दरभंगा में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के तीसरे दिन रविवार को एक मुन्ना भाई पकड़ा गया. वह एक छात्र के बदले यहां परीक्षा देने आया था. इसी क्रम में बायोमेट्रिक के द्वारा जांच में इसे डिटेक्ट कर लिया गया. इसके बाद सफी मुस्लिम स्कूल के केंद्र अधीक्षक ने फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं बेंता थानाध्यक्ष ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है. आवेदन के आधार पर अग्रसर कार्रवाई की जा रही है.

    बायोमेट्रिक ने फर्जी परीक्षार्थी को किया डिटेक्ट 

    वहीं सफी मुस्लिम हाई स्कूल के प्राचार्य सह केंद्र अधीक्षक मो. परवेज ने बताया कि बीपीएससी शिक्षक परीक्षा चल रही है. रविवार को तीसरा दिन था. स्कूल का जो हॉल है, उसमें परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे. उसमें एक परीक्षार्थी प्रदीप कुमार साहू के बदले कोई दूसरा परीक्षार्थी बैठा हुआ था. उसको बायोमेट्रिक ने डिटेक्ट कर लिया. विधिवत कार्रवाई के लिए उसे थाना लाया गया है, और यहां थाना अध्यक्ष के हवाले कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई थाना अध्यक्ष द्वारा की जा रही है.

    मधुबनी के अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देने आया था युवक

    बेंता थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि “सफी मुस्लिम हाई स्कूल +2 में मधुबनी जिला के खुटौना के रहने वाले परीक्षार्थी प्रदीप कुमार साहू, पिता सुमरीत साहू की जगह पर कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के केवटगामा निवासी राम नारायण यादव के पुत्र दीपक कुमार यादव, परीक्षा देने आये थे. उसे बायोमेट्रिक जांच के क्रम में डिटेक्ट कर लिया गया. इनके विरुद्ध विद्यालय की ओर से बेंता थाना में आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी के लिए लहेरियासराय थाना फारवार्ड किया गया है.”

  • झारखंड के बाद अब बिहार में मिला नोटों का पहाड़  गिनती में ईडी को लग गए 24 घंटे

    झारखंड के बाद अब बिहार में मिला नोटों का पहाड़ गिनती में ईडी को लग गए 24 घंटे

    बिहार
    वैशाली/ 10 दिसम्बर 2023/  झारखंड के कांग्रेसी सांसद के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई चल ही रही थी कि नया मामला बिहार से सामने आ गया. बिहार के वैशाली में ईडी ने बिहार बोर्ड टापर घोटाले के सरगना और शिक्षा माफिया अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के तीन ठिकानों पर दबिश देकर करीब 3 करोड़ रुपये बरामद किए हैं.बच्चा राय के घर मिले नोटों की गिनती के लिए ईडी ने दो मशीनें मंगाई थीं. बावजूद इसके गिनती पूरा होने में 24 घंटे लग गए. ईडी ने शनिवार की अल सुबह यह कार्रवाई भगवानपुर के किरतपुर राजाराम स्थित बच्चा राय के आवास, विशुन राय कालेज और विशुन राजदेव ट्रेनिंग कालेज में एक साथ शुरू की थी.

    करोड़ों की नगदी के अलावा मिले अकूत प्रॉपर्टी के दस्तावेज

    यह कार्रवाई रविवार की सुबह पूरी हुई है. इन तीनों ठिकानों से बरामद नगदी और तमाम दस्तावेज ईडी ने जब्त कर लिया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक बच्चा राय के ठिकानों पर नोटों का पहाड़ मिला है. इन नोटों की गिनती के लिए बैंक अधिकारियों को नोट गिनने वाली मशीन के साथ बुलाया गया था. 24 घंटे तक लगातार चली गिनती और मिलान के बाद अब कार्रवाई पूरी हो चुकी है. ईडी सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई के दौरान बच्चा राय के ठिकानों से पटना, वैशाली और दिल्ली समेत कई अन्य शहरों में प्लाट, फ्लैट आदि के दस्तावेज भी मिले हैं.

    टॉपर बनाने की फैक्ट्री चलाता था बच्चा राय

    इन सभी दस्तावेजों की अलग से पड़ताल कराई जा रही है. बता दें कि साल 2016 में बच्चा राय के इंटर कॉलेज के तीन छात्रों ने टॉप किया था. इन टॉपर छात्रों में रुबी राय नाम की एक छात्रा भी थी. जब मीडिया ने इस छात्रा से बात की तो वह अपने सब्जेक्ट का नाम भी ठीक से नहीं बता पायी.इसके बाद मामले की जांच कराई गई. पता चला कि बच्चा राय अपने स्कूल में टापर बनाने की फैक्ट्री चला रहा था. इस खुलासे के बाद विभिन्न एजेंसियों ने मामले की जांच करते हुए केस दर्ज किए थे.इसी क्रम में प्रवर्तन निदेशालय ने भी बच्चा राय की संपत्ति जब्त करते हुए जांच पड़ताल शुरू की थी. अभी ईडी अपनी जांच कर ही रही थी कि बच्चा राय ने जब्त की गई जमीन पर अवैध रूप से निर्माण शुरू कर दिया. मामले का खुलासा होने के बाद ईडी ने भगवानपुर थाने में बच्चा राय के खिलाफ बीते 18 नवंबर को फ्रेश मुकदमा दर्ज कराया. वहीं अब मामले की जांच करते हुए बच्चा राय के ठिकानों पर दबिश दी है. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक इस कार्रवाई का ब्यौरा जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से देश की जनता को दे दिया जाएगा.

  • जिस दिन बेटी मरेगी उसी दिन हम सभी भी मर जाएंगे… घर की लाड़ली के मरते ही परिवार ने भी कर ली आत्महत्या

    जिस दिन बेटी मरेगी उसी दिन हम सभी भी मर जाएंगे… घर की लाड़ली के मरते ही परिवार ने भी कर ली आत्महत्या

    बिहार
    गोपालगंज/9 दिसम्बर 2023/  बिहार के गोपालगंज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बेटी की मौत से दुखी होकर एक परिवार के 3 लोगों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तहकीकात आरम्भ की।मरने वालों में पिता के साथ उसके दो जवान बेटे हैं। इस घटना के पश्चात् पूरे गांव में मातम पसर गया। बताया जा रहा है कि रामसूरत महतो की बेटी सुभावती कुमारी ने दो दिन पहले ही बीमारी की वजह से दम तोड़ा था। जिसके कारण पूरा परिवार परेशान था उसके पश्चात् रामसूरत महतो ने अपने बेटे सचिन और दीपक के साथ चंदन टोला के पास थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन से कटकर जान दे दी। गांव के मुखिया, सरपंच और ग्रामीणों के अनुसार, रामसूरत का परिवार बेटी की बीमारी से बेहद परेशान था। लकवे का उपचार करने में वो सब कुछ गंवा बैठा था।गांव के लोगों का कहना है कि रामसूरत महतो के परिवार में अब कोई बचा नहीं है। जो घटना का सही कारण बता सके। क्योंकि उसकी पत्नी की पहले ही बीमारी से मौत हो गई थी। एक बेटा दिव्यांग था और दूसरा बेटा सूरत में काम रहा था। जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण चलता था। पूरे गांव में इस घटना की चर्चा हो रही है। रामसूरत अक्सर बोलता था कि जिस दिन बेटी मरेगी उसी दिन हम सभी भी मर जाएंगे। स्थानी ग्रामीण कंचन कुमार ने बताया कि बेटी 3 दिन पहले मर गई थी। जिसका शव अब भी घर पर ही पड़ा है। इसी दुःख में पिता ने अपने दोनों बेटों के साथ आत्महत्या कर ली। उसकी बेटी और बेटा दिव्यांग था। जबकि दूसरा सूरत में काम करता था तथा परिवार का भरण-पोषण करता था, लेकिन आज उनका पूरा परिवार खत्म हो गया।

  • अकेले रह गए बिहार के लव गुरु प्रो. मटुकनाथ जूली ने छोड़ा देश  पत्नी-बेटे भी हुए अलग

    अकेले रह गए बिहार के लव गुरु प्रो. मटुकनाथ जूली ने छोड़ा देश पत्नी-बेटे भी हुए अलग

    बिहार
    भागलपुर/ 08 दिसंबर 2023 / पटना विश्वविद्यालय के चर्चित प्रोफेसर लवगुरु मटुकनाथ चौधरी इन दिनों अपने पैतृक गांव के पास ही कोरचक्का गांव में ओशो अंतरराष्ट्रीय विद्यालय का संचालन कर रहे हैं.

    जूली के साथ प्रेम जगजाहिर होने के बाद श्री चौधरी से उनका परिवार दूर हो गया था तो दूसरी तरफ अब प्रो मटुकनाथ के साथ जूली भी नहीं रही. कोरचक्का गांव में साढ़े तीन एकड़ के निजी भूखंड में प्रो मटुकनाथ ग्रामीण शिक्षकों की मदद से विद्यालय का संचालन कर रहे हैं. मालूम हो कि प्रो चौधरी का पैतृक गांव भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर गांव में है.

    वेस्टइंडीज में रह रही है जूली

    वर्ष 2020 में जूली की एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिसमें वह काफी कमजोर अवस्था में दिख रही थी. सोशल मीडिया पर जूली की इस तस्वीर को लेकर कुछ लोगों ने प्रो चौधरी को ट्रोल भी किया था. हालांकि इस ट्रोल के बाद फिर कभी जूली की कोई खबर सामने नहीं आयी. प्रो चौधरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वर्ष 2020 में उन्हें एक शुभचिंतक के माध्यम से वेस्टइंडीज में जूली के बीमार होने की सूचना मिली. फिर उन्होंने जूली से संपर्क किया और वेस्टइंडीज गये. वहां पर करीब साढ़े तीन माह तक रहे. इस दौरान उन्होंने जूली का इलाज करावाया, जिसके बाद वह बिल्कुल ठीक थी. वह इन दिनों वही प्रवास कर रही है.

    वर्ष 2015 में अलग रहने लगी जूली

    प्रो मटुकनाथ कहते हैं कि वर्ष 2004 से वे जूली के प्रेम में थे. वर्ष 2006 में प्रेम जगजाहिर हो गया. जिसके बाद वे जूली के साथ 2014 तक रहे. प्रो मटुकनाथ ने कहा कि प्रेम आजादी देता है. उन्होंने भी जूली को पूरी आजादी दी. इस क्रम में जूली का झुकाव आध्यात्म की ओर हो गया. प्रो मटुकनाथ कहते हैं कि जूली के साथ उनका प्रेम वर्ष 2014 में ही समाप्त होने लगा था. वर्ष 2015 में वह अपनी इच्छा से चली गयी. उन्होंने रोका भी नहीं.

    इधर परिवार के लोग भी साथ नहीं

    प्रो मटुकनाथ चौधरी ने कहा कि उनके परिवार के लोग जैसे उनकी पत्नी, पुत्र भी उनके साथ नहीं रहते हैं. पुत्र विदेश में रहता है और काफी प्रतिष्ठित पद पर है. जबकि उनकी पहली पत्नी पटना में ही रहती है. प्रो मटुकनाथ ने कहा कि पत्नी से जुड़ाव की संभावना वर्तमान समय में बनती नहीं दिख रही है. लेकिन वे अपने संपूर्ण जीवन से पूरी तरह से संतुष्ट हैं.

    मटुकनाथ के विद्यालय की क्या है स्थिति?

    प्रो मटुकनाथ ने कहा कि अक्तूबर 2018 में उन्होंने अवकाश ग्रहण किया. 21 मार्च 2022 को उन्होंने स्कूल की शुरूआत की.प्रो मटुकनाथ कहते हैं कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है. इसलिए उन्होंने गांव आ कर अपनी जमीन पर ओशो इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना की. शुरूआती समय में उनके विद्यालय में लगभग 50 छात्र – छात्राएं थे, वर्तमान में उनके विद्यालय में लगभग 40 छात्र – छात्राएं बचे हैं. प्रो मटुकनाथ ने कहा कि इन दिनों वे मेधा छात्रवृति योजना भी चला रहे हैं, जिसके तहत वे मेधावी बच्चों को पुरस्कार भी देंगे. प्रो मटुकनाथ ने कहा कि अपने समाज में प्रेम निंदित चीज है, जबकि प्रेम एक शक्ति है.प्रो मटुकनाथ आचार्य के फोलोवर हैं. प्रो मटुकनाथ ने कहा कि समाज में जगमगाहट पैदा करने का उद्देश्य है. इसलिए स्कूल की स्थापना की है. आये दिन वे बच्चों के लिए कई किताबें लिखेंगे और ध्यान करेंगे.

  • रेस्टोरेंट में खाने को लेकर झगड़ा नवब्याहता पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

    रेस्टोरेंट में खाने को लेकर झगड़ा नवब्याहता पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

    बिहार
    मुजफ्फरपुर/  01 दिसंबर 2023/   9 महीने पहले हुई शादी इस कदर दर्दनाक अंत होगा परिवार वालों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। बिहार के वैशाली जिले में रेस्टोरेंट में खाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक महिला ने अपने ही पति को जान से मरवा दिया जिसके बाद पति का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है।

    दरअसल, मुजफ्फरपुर के रहने वाले राजवीर की शादी 9 महीने पहले निशा के साथ हुई थी। निशा बहादुरपुर की रहने वाली है। घरवालों ने आरोप लगाया कि राजवीर की पत्नी निशा घर में बने खाने की बजाय रेस्टोरेंट से खाना मंगवाने की जिद्द करती थी। होटल के खाने को लेकर पति-पत्नी के बीच एक दिन इतनी कहा सुनी हुई कि दोनों में जमकर झगड़ा हुआ।इसी रेस्टोरेंट और होटल में खाने की जिद को लेकर पत्नी ने अपने पति की हत्या करवा दी।

    राजवीर के घरवालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी निशा राजवीर को नापसंद करती थी। राजवीर के परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी निशा के किसी गैर मर्द से भी संबंध हैं। लिखित शिकायत में पिता उपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को साजिश के तहत ससुराल में बुलाकर पत्नी, सास, ससुर ने मिलकर हत्या की है। पुलिस ने आरोपी पत्नी सहित राजवीर के सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

  • भाभी के प्यार में पागल देवर ने ही दे दी अपने बड़े भाई की सुपारी ऐसे खुला हत्या का राज

    भाभी के प्यार में पागल देवर ने ही दे दी अपने बड़े भाई की सुपारी ऐसे खुला हत्या का राज

    बिहार
    मधुबनी/28 नवम्बर 2023 /बिहार के मधुबनी में एक युवक अपनी भाभी के प्यार में इस कदर पागल हो गया कि उसने अपने बड़े भाई की हत्या सुपारी किलर से करवा दी. भाभी के प्यार में पागल युवक ने मधुबनी से 1900 किलोमीटर दूर बैठकर भाई के हत्या की साजिश रची और फिर सुपारी किलर से भाई को गोली मरवा दी.हैरान करने वाला यह मामला जिले के मधेपुर थाना क्षेत्र के सुंदर विराजित गांव का है. हत्या के इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

    देवर का सगी भाभी से था अवैध संबंध

    सुंदर विराजित गांव के 28 वर्षीय युवक सरोज कुमार यादव का अपनी सगी भाभी से अवैध संबंध था. दोनों के संबंधों की भनक युवक के बड़े भाई विनोद कुमार यादव को लग गई. विनोद को पत्नी और छोटे भाई के संबंध की जब जानकारी हुई तो उसने पत्नी को खूब भला बुरा कहा. इसके साथ ही उसने भाई विनोद को कभी गांव लौटने की नहीं धमकी दी. सरोज कुमार यादव तब मुंबई मजदूरी करने के लिए गया था.

    मुंबई में बैठकर मधुबनी में कराया मर्डर

    इसके बाद गांव से करीब 2 हजार किलोमीटर दूर रह रहे सरोज कुमार यादव ने अवैध संबंध में बाधा बन रहे भाई को हटाने का निर्णय लिया. वह मुंबई में बैठकर भाई के मौत की साजिश रचने लगा. मुंबई से ही उसने अपने एक पुराने परिचित अजय कुमार ठाकुर से संपर्क किया. उसने अजय ठाकुर से हत्या के बाबत बात की. तब अजय ने सरोज कुमार यादव से उसके भाई विनोद यादव को मारने के लिए डेढ़ लाख रुपए मांगे.

    डेढ़ लाख में भाई के हत्या की सुपारी

    रकम तय होने के बाद सरोज ने मोबाइल ऐप के माध्यम से पेशगी के तौर पर 30 हजार रुपए अजय ठाकुर को भेज दिया, विनोद की हत्या के बाद फिर उसने 40 हजार रुपए भेजे. बांकी बाद में देने की बात कही. घटना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस सरोज यादव को थाने लेकर गई और कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में उसने सब उगल दिया. विनोद यादव को 17 अक्टूबर को तीन बाइक सवार बदमाशों ने पीछे गोली मार दी थी. इलाज के दौरान तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने इस मामले में सरोज यादव, शूटर अजय कुमार ठाकुर और सुशील मुखिया को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी देवन यादव फरार चल रहा है.