Category: बिग न्यूज़

  • *ST की 20% आरक्षण को यथावत 32% रखने हेतु ज्ञापन कार्यक्रम

    *ST की 20% आरक्षण को यथावत 32% रखने हेतु ज्ञापन कार्यक्रम

    रायपुर 4 नवंबर 2022/

    छत्तीसगढ़ राज्य में अनुसूचित जनजाति को उनकी जनसंख्या के आधार पर 32% आरक्षण यथावत रखने के लिए *बहुजन समाज पार्टी* के द्वारा आज दिनांक 31/10/ 2022 को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन जांजगीर कलेक्टोरेट में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा…🙏 जय भीम जय कांशीराम 🐘🐘

  • छत्तीसगढ़ म बसदेवा गीत

    छत्तीसगढ़ म बसदेवा गीत

    रायपुर 4 नवंबर 2022/
    छत्तीसगढ़ के धनहा-डोली मन म अन्नपूर्णा दाई सोनहा रूप धरे जइसे-जइसे लहराए लगथे किसान मन के मन नाचे अउ झूमे लगथे. एकरे संग वोला खेत ले परघा के बियारा अउ फेर बियारा ले मिंज-ओसा के कोठी अउ ढाबा म जतने के उदिम शुरू होथे. ठउका इहिच बेरा म इहाँ के गाँव गाँव अउ बस्ती बस्ती म ‘ जय हो गौंटनीन, जय हो तोर… जय गंगान’ के सुर लहरी छेड़त बसदेवा मन के आरो मिले लगथे.


    हमन लइका राहन त हमर गाँव म हमरे घर तीर के पीपर पेड़ के छइहां म एकर मन के जबर डेरा देखे बर मिलय. बढ़िया छमछम करत सवारी गाड़ी अउ गाड़ा म इन तीन चार परिवार माई-पिल्ला आवंय अउ रगड़ के तीन चार महीना असन इहें रमड़ा के रहंय. एमन अपन- अपन पूरा परिवार सहित आवंय. गाड़ी गाड़ा म आए राहंय उही गाड़ी मनके खाल्हे ल तोप-ढांक के सूते बसे के ठउर बनावंय अउ आगू के खाली जगा ल लिप-बहार के अंगना बरोबर उपयोग करंय, जेमा रंधना-गढ़ना सब हो जावय.
    लइका अउ माईलोगिन मन पीपर छइहां म ही अस्थायी बसेरा बरोबर राहंय, फेर आदमी जात मन होत बिहनिया जय गंगान के सुर लमावत घरों घर दान -दक्षिणा के जोखा म निकल जावंय. कभू कभार सियानीन माईलोगिन मन ल घलो “कांटा झन गड़य दाई, तोर बेटा के पांव म कांटा झन गड़य” गीत गावत, असीस देवत दिख जावय. जब हमर गाँव के पूरा घर म मांग-जांच डारंय, त फेर तीर-तखार के गाँव मन म घलो जावंय.
    वइसे भी लुवई-मिंजई के सीजन म छत्तीसगढ़ ह औघड़ दानी हो जाथे, तेकर सेती एमन ल धान-पान के संगे-संग नगदी अउ कभू-कभार बुढ़ावत बइला-भइंसा के संग खेत-खार घलो दान म मिल जावय. एला एमन या तो लहुटती बेरा म बेंच देवंय या फेर अधिया रेगहा म सौंप देवंय.
    एमन पूछे म बतावंय, के उन वृंदावन क्षेत्र के रहइया आंय, भगवान कृष्ण के सियान वासुदेव के वंशज. एकरे सेती वासुदेव के जीवन गाथा ल हमन गाथन. कभू-कभू कृष्ण अवतार, राम अवतार, श्रवण कुमार, हरिश्चंद्र, मोरध्वज, भरथरी, सती अनुसुइया, शिव विवाह आदि के कथा ल घलो गावंय.
    रायपुर आए के पाछू एकर मनके बारे म अउ जाने बर मिलिस, काबर ते इहाँ विवेकानंद आश्रम के आगू रामकुंड म एकर मन के जबर बसेरा हे. इहाँ एकर मनके एक पूरा के पूरा पारा हे, जेला बसदेवा पारा के नांव ले जाने जाथे. अब ए मन इहाँ स्थायी रूप ले बस गे हावंय. छत्तीसगढ़ के निवासी बनगे हावंय. ए मन इहाँ अपन स्वतंत्र चिन्हारी के उदिम घलो कर डारे हावंय. बसदेवा पारा (बस्ती) के आगू म एक सिरमिट के बने प्रवेशद्वार हे जेमा “जय माँ काली मंदिर बसदेव पारा” लिखाए हे. एला 13 नवंबर 1879 विक्रम संवत 1936 माघ कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी दिन गुरुवार के सिपाही लाल वासुदेव द्वारा बनवाए के उल्लेख करे गे हे, जेला बाद म 1997 म फिर से जीर्णोद्धार करे गे हवय. ए मंदिर म काली माता विराजमान हें. मंदिर म बड़का असन पीपर पेंड़ घलो जामे हे, वोकर संग शिव लिंग के पूजा होथे.
    एकर मनके तब जीवकोपार्जन के मुख्य साधन इही बसदेवा गीत गा के गुजर बसर करना ही रिहिसे, फेर अब बेरा के संग नवा पीढ़ी ह अलग- अलग काम-बुता म घलो रमे बर धर लिए हे, तेकर सेती अब एकर मनके गीत गा के मंगई-जचई ह कम घलो दिखथे.
    रायपुर के बसदेवा पारा म आके बसे के संबंध म इन बताथें, के उन गंगा तीर के मूल निवासी आयं. वैदिक काल म यज्ञ के विविध अनुष्ठान के बीच बीच म आख्यान गाए के परंपरा रिहिसे, इही ह लोककथा अउ लोकगाथा के रूप म पूरा गंगा क्षेत्र म फैल गे. बाद म अइसे कई किसम के परिस्थिति आवत गिस, जेकर चलत हमन बघेलखंड ले होवत एती गोंडवाना के धरती म पहुँच गेन अउ इहें अपन गाथा मनला गाये लगेन. अइसे करत फेर भोरमदेव अउ कवर्धा होवत रायपुर पहुँच गेन. छत्तीसगढ़ के धरती हमन ल भारी निक लागिस तेकर सेती अब हमन इहाँ के स्थायी निवासी बन गेन. अउ एकरे संग हमन छत्तीसगढ़ के कतकों अउ इलाका मन म घलो बगरगे हावन.

  • कोई कांग्रेसी बहिष्कार कर रहा है कोई जमीन पर धरना दे रहा है ये कैसा राज्योत्सव मना रहे है कांग्रेसी*:*भाजपा

    रायपुर 4 नवंबर 2022/

     

    रायपुर। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस की सार्वजनिक कलह का हवाला देते हुए कहा कि सरगुजा अंचल में राज्योत्सव के पावन अवसर पर भी बाबा- भूपेश विवाद की काली छाया प्रकट हो गई। यह राज्य की जनता का अपमान है। राज्योत्सव कांग्रेस का निजी आयोजन नहीं, बल्कि राज्य के जन जन का सबसे बड़ा वह त्यौहार है, जो परम श्रद्धेय अटलबिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण करके हम सभी को उपलब्ध कराया है। इधर भाजपा आम जनता के साथ गौरव दिवस मना रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता उपेक्षा का आरोप लगाते हुए राज्योत्सव का बहिष्कार कर रहे हैं। धरने पर बैठ रहे हैं। कांग्रेसियों में कुर्सी युद्ध चल रहा है। पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी महाभारत के नजारे आम हैं। अब तो राज्योत्सव को ही कांग्रेस की कलह का कलंक लग गया।

    भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने अम्बिकापुर में आयोजित राज्योत्सव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के बहिष्कार और मनेन्द्रगढ़ में नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल द्वारा साथियों सहित धरने पर बैठ जाने की घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों को जितना भी लड़ना, झगड़ना, एक दूसरे गुट का अपमान करना है, वह पूरे जोश से करें। लेकिन जनता के उत्सव में नहीं, अपितु कांग्रेस के दफ्तरों में करें। कांग्रेसियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम राजीव भवनों में ही शोभा देते हैं।

    प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा कि सरगुजा क्षेत्र को कांग्रेस की गुटबाजी ने कुरुक्षेत्र बना दिया है। कांग्रेस के लोग ही स्थानीय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सहित उनके गुट की उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं। बहिष्कार कर रहे हैं। बहस हो रही है! यह कांग्रेस का मंच है या राज्य का उत्सव? आलम यह है कि राज्योत्सव में पहुंचे मुख्य अतिथि संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने भी पार्टी का मामला बताकर हाथ खड़े कर दिए। कांग्रेस सरकार बताये कि राज्योत्सव कांग्रेस का मामला कैसे हो गया? मनेन्द्रगढ़ जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने भी हाल ही में बचरा पोड़ी तहसील के उद्घाटन के मौके पर कार्ड में अपना नाम न होने के विरोध में जमीन पर बैठकर आपत्ति दर्ज कराई थी। अनुराग सिहदेव ने कहा अटल जी द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ को बख्श दे कांग्रेसी।

  • आज की तारीख में आरक्षण की क्या स्थिति है स्पष्ट करें कांग्रेस देवलाल ठाकुर

    आज की तारीख में आरक्षण की क्या स्थिति है स्पष्ट करें कांग्रेस देवलाल ठाकुर

    रायपुर 4 नवंबर 2022/

    भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने आरक्षण मामले में कांग्रेस सरकार की मंशा पर सवाल उठाया
    आरक्षण मामले में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार अपनी स्तिथि स्पष्ट करें।
    आज की तारीख में आदिवासियों का आरक्षण कितना प्रतिशत है?
    चुकि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार की अधिसूचना निरस्त हो जाती है ऐसे में सरकार जब तक नई अधिसूचना जारी नही करती तब तक छत्तीसगढ़ प्रदेश में आरक्षण शून्य प्रतिशत माना जायेगा।

    श्री ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहा है मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि किसका कितना प्रतिशत आरक्षण होगा ?
    अभी प्रदेश की सरकार ने सारी नियुक्तियों को रोक रखा है प्रमोशन रोक रखा है भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर रखा है ऐसे में अभी आरक्षण को शून्य प्रतिशत माना जा रहा है।
    वही इंजियरिंग एव मेडिकल छात्रों के एडमिशन में सरकार के अधिकारी उच्च न्यायालय के फैसले को मानकर आदेश पत्र का हवाला देते हुए पूर्व आरक्षण पद्धति को मानकर प्रवेश देने की दो सौ बिंदुओं में रोस्टर प्रणाली जारी किया है जिसमे आदिवासीयो का आरक्षण 20 प्रतिशत बताया गया है।
    ऐसे में आदिवासी हितैषी होने का ढोंग करने वाली कांग्रेस सरकार प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सरकार की ओर से अधिसूचना जारी करे किस समाज का आरक्षण कितना रहेगा
    कांग्रेस एवं उनके मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ में जाति समाज को एक दूसरे से लड़ाने का काम कर रहे है।

  • आदिवासी नृत्य महोत्सव में आदिवासी नेता का अपमान करने से नहीं चूकी कांग्रेस- केदार कश्यप

    आदिवासी नृत्य महोत्सव में आदिवासी नेता का अपमान करने से नहीं चूकी कांग्रेस- केदार कश्यप

    रायपुर 3 नवंबर 2022/

    रायपुर। प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस की सरकार आदिवासी नृत्य महोत्सव में अपनी ही पार्टी की महिला आदिवासी नेता का अपमान करने से बाज नहीं आई। यह एक आदिवासी नेता के साथ साथ नारी शक्ति का भी अपमान है, जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति के विरुद्ध है। आदिवासियों का हक छिनवाने सुनियोजित षड्यंत्र रचकर उपहार में राजनीतिक नियुक्ति देने वाली कांग्रेस सरकार की मानसिकता पूरी तरह उजागर हो गई है।

    प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि एक तरफ छत्तीसगढ़ में आदिवासी नृत्य महोत्सव चल रहा है। 15 सौ से ज्यादा कलाकार बाहर से बुलाए गए हैं। छत्तीसगढ़ का खजाना खाली किया जा रहा है। दूसरी तरफ आदिवासी समाज जो छत्तीसगढ़ के आदि निवासी हैं, वह इसका विरोध बूढ़ा तालाब में कर रहे हैं। तीसरी बात यह कि जो कांग्रेस के ही आदिवासी नेता हैं, उन्हें पीछे की सीट मिल रही है। फूलोदेवी नेताम जो कि बड़ी आदिवासी नेता हैं, उच्च सदन की सदस्य हैं, छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं, उन्हें बैठने के लिए आगे की सीट तक नसीब नहीं हुई।

     

    प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की संस्कृति में यही बुनियादी फर्क है। भाजपा की अटलबिहारी वाजपेयी सरकार ने आदिवासियों को सम्मान देते हुए आदिवासी विकास के लिए मंत्रालय बनाया। भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनाया, भाजपा की छत्तीसगढ़ सरकार ने आदिवासियों को 32 फीसदी आरक्षण दिया और दूसरी तरफ कांग्रेस की सरकार है जो अपनी ही महिला आदिवासी सांसद को आदिवासी नृत्य महोत्सव पर अपमानित कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार नृत्य के नाम पर आदिवासियों की आंखों में धूल झोंक रही है।

  • महतारी हुंकार रैली की रणनीति तैयार, पोस्टर हुआ लांच

    महतारी हुंकार रैली की रणनीति तैयार, पोस्टर हुआ लांच

    रायपुर 3 नवंबर 2022/

    रायपुर। प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा द्वारा 11 नवम्बर को बिलासपुर में आयोजित महतारी हुंकार रैली के मद्देनजर भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, भाजपा सहप्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, महामंत्री संगठन पवन साय, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत सहित वरिष्ठ नेतागण की उपस्थिति में रणनीतिक बैठक सम्पन्न हुई।

    राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि महिला मोर्चा की रैली छत्तीसगढ़ का वातावरण परिवर्तित कर देगी। आम जनता और महिलाएं इस सरकार का विकल्प भाजपा में देख रही हैं। माता बहनों की हुंकार, गद्दी छोड़ो भूपेश सरकार। उन्होंने कहा कि माताओं बहनों की पुकार आ रही है कि भूपेश बघेल गरीब के हिस्से का कमीशन खा रहे हैं उनके प्रधानमंत्री आवास के पैसे से दूसरे राज्यों में चुनाव करवा रहे हैं। रेडी टू ईट मामलों में छत्तीसगढ़ की बहनों के पैसे अपने व्यापारिक मित्रों को दे रहे हैं। उन्होंने महिला मोर्चा से आवाहन किया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र लेकर बहनों के पास जाइए और उनके प्रश्न भूपेश से पूछिए । डॉ रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल जी सवाल तो पूछे जाएंगे, आपको जवाब देना पड़ेगा। सच्चाई यह है कि भूपेश सरकार मुद्दों से भाग रही है ।
    छत्तीसगढ़ सहप्रभारी नितिन नबीन ने महिला मोर्चा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने जमीन से जुड़कर जो कार्य प्रारंभ किया है, वह प्रशंसनीय है। अब ध्यान रखें कि जब सफर प्रारंभ हुआ है तो उसे अंजाम तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आप प्रदेश की आधी आबादी की समस्याओं की वकील बनकर न्यायधानी में आंदोलन कर रही है और, सबसे महत्वपूर्ण बात है कि आप शासक वर्ग के खिलाफ खड़ी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आप सबका साथ लेकर, सबके विश्वास के लिए, सम्मिलित प्रयास से जो आंदोलन कर रही हैं, निःसंदेह यह भविष्य में सभी महिलाओं के विकास की नींव साबित होगी।
    बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने प्रत्येक जिले के महिला मोर्चा, भाजपा जिलाध्यक्ष व प्रभारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। श्री साव ने कहा कि जो कांग्रेस गंगा मैया का सम्मान नही कर सकता वह छत्तीसगढ़ की माताओं की सम्मान क्या खाक करेगी। अध्यक्ष जी ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि नवा छत्तीसगढ़ कहकर भूपेश बघेल ने प्रदेश को अपराध का गढ़ बना दिया है। अरुण साव जी ने बताया की प्रदेश की महिलाओं की आवाज को बुलंद करने राष्ट्रीय केबिनेट मंत्री श्री स्मृति ईरानी जी और राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष वानाथी श्रीनिवासन भी शामिल होंगी।
    बैठक में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि किसी सरकार की समीक्षा करने के लिए 4 वर्ष पर्याप्त होते हैं। कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल है। परंतु इस सरकार से सबसे ज्यादा प्रदेश की महिलाएं दुखी हैं। 11 नवम्बर को प्रदेश की महिलाएं अपने आक्रोश की अभिव्यक्ति के लिए न्यायधानी में जुटेंगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के महतारी अपने अधिकार के लिए हुंकार को तैयार है। और यह इतिहास है कि मातृशक्ति के जागरण से ही युग परिवर्तन होता है।
    बैठक में महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी लता उसेंडी , सहप्रभारी उषा टावरी, भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ओपी चौधरी ,केदार कश्यप, संभाग प्रभारी जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महिला मोर्चा महामंत्री विभा अवस्थी व आभार चंपा देवी पावले ने किया।
    इससे पहले प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन जी सुबह मीडिया विभाग सोशल मीडिया विभाग की बैठक ली। वह द्वितीय सत्र में महामंत्री रिसर्च विभाग के साथ बैठक की।

  • विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हमारा लक्ष्य-गजराज पगारिया

    विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हमारा लक्ष्य-गजराज पगारिया

    मैट्स यूनिवर्सिटी ने मनाया 17वां स्थापना दिवस

    रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर ने 3 नवंबर को अपना 17वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।
    स्थापना दिवस का आयोजन यहां मैट्स यूनिवर्सिटी के ग्राम गुल्लू, आरंग स्थित मुख्य परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यापर्ण के साथ किया गया। इस अवसर पर मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया ने कहा कि मैट्स सिर्फ विश्वविद्यालय नहीं बल्कि विश्वविद्यालय परिवार है जहां सभी मिलकर प्रदेश व देश में उच्च शिक्षा के विकास के लिए दिन-रात परिश्रम करते हैं। वर्ष 2006 में छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित होने वाला प्रथम निजी विश्वविद्यालय है जिसने स्थापनकाल से ही छत्तीसगढ़ सहित देश-विदेश के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य करना प्रारंभ कर दिया था। फलस्वरूप भारत सरकार के राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक) ने मैट्स विश्वविद्यालय को बी प्लस-प्लस ग्रे़ड प्रदान किया है। यह रैंक प्राप्त करने वाला राज्य का प्रथम निजी विश्वविद्यालय है। श्री पगारिया ने कहा कि हम उच्च शिक्षा में नवीन प्रतिमान स्थापित कर ए ग्रेड प्राप्त करने के लक्ष्य की कार्यरत है। हमारा उद्देश्य है गुणवत्ता से परिपूर्ण विश्वस्तरीय उच्च शिक्षा प्रदान कर विद्यार्थियों के कैरियर का निर्माण करना। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम मैट्स यूनिवर्सिटी को विश्व स्तरीय संस्थान बनाने की ओर अग्रसर हैं। हमारे संस्थान से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय-अंरर्राष्ट्रीय महत्व की संस्थाओं में अच्छे पद के साथ अच्छा वेतन प्राप्त करें, साथ ही वे उद्यमी बनकर आत्मिर्मभर बन सकें। हम विद्यार्थियों को उद्यमी बनाने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। इसके लिए मैट्स विश्वविद्यालय ने अनेक अंतर्राष्ट्रीय महत्व की संस्थाओं से एमओयू भी किया है।


    इल अवसर पर यूनिवर्सिटी के महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया ने कहा कि उच्च शिक्षा में नई पहल आज की आवश्यकता है जिससे विद्यार्थियों का समग्र विकास किया जा सके। भारत सरकार की नई शिक्षा नीति का पालन करने की दिशा में हम निरंतर बढ़ रहे हैं और हम नवाचार पर कार्य कर रहे हैं। समय के साथ आज शिक्षण संस्थानों को रोजगारोन्मुखी होने की आवश्यकता है और हम इस पर विशेष रूप से फोकस कर रहे हैं। स्थापना दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. के.पी. यादव, उपकुलपति डा. दीपिका ढांड, कुलसचिव श्री गोकुलनंदा पंडा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर मैट्स यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन कुलसचिव श्री गोकुलनंदा पंडा ने किया। इसके पूर्व प्राध्यापकों के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनमें टग आफ वार, रस्साकशी, सिंगिंगहुला हूप प्रतियोगिता, बाटल गेम, गायन, म्यूजिकल चेयर, लाइन ट्विस्टर, स्पून एंड मार्बल जैसी रचनात्मक गतिविधियां शामिल थी। सभी प्राध्यापकों ने इसमें पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

  • CPEC का अफगानिस्तान तक विस्तार के लिए चीन और पाकिस्तान राजी, भारत ने किया विरोध

    CPEC का अफगानिस्तान तक विस्तार के लिए चीन और पाकिस्तान राजी, भारत ने किया विरोध

    बीजिंग,,03 अक्टूबर 2022 /
    संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के मुद्दों पर भारत के विरोध के बावजूद पाकिस्तान और चीन ने अफगानिस्तान में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का विस्तार करने की योजना पर आगे बढ़ने का फैसला किया है। संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के मुद्दों पर भारत के विरोध के बावजूद पाकिस्तान और चीन ने अफगानिस्तान में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का विस्तार करने की योजना पर आगे बढ़ने का फैसला किया है। आपको बता दें कि CPEC चीन की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य प्राचीन व्यापार मार्गों को फिर से एक्टिव करना है।
    भारत ने लगातार 60 अरब अमरीकी डालर की इस परियोजना का विरोध किया है। यह परियोजन बलूचिस्तान में पाकिस्तान के दक्षिणी ग्वादर बंदरगाह को चीन के पश्चिमी शिनजियांग से जोड़ता है और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरता है।

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की बीजिंग की आधिकारिक यात्रा के दौरान चीन ने बुधवार को पाकिस्तान को देश की स्थायी आर्थिक और रणनीतिक परियोजनाओं के लिए अपने निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया है।

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, बीजिंग में पीपुल्स ग्रेट हॉल में शहबाज शरीफ के साथ बैठक के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रीमियर ली केकियांग ने ये प्रतिबद्धताएं व्यक्त की हैं।

    चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान की विदेशी वित्तीय संपत्तियों को मुक्त करने सहित अफगानिस्तान को निरंतर सहायता प्रदान करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आवश्यकता को रेखांकित किया। दोनों पक्ष अफगान लोगों के लिए अपनी मानवीय और आर्थिक सहायता जारी रखने और अफगानिस्तान में विकास सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए।” दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में सीपीईसी के विस्तार को लेकर बात की है। जुलाई में CPEC के विस्तार की रिपोर्ट सामने आने के बाद भारत ने किसी तीसरे देश में CPEC परियोजनाओं के विस्तार पर कड़ी आपत्ति जताई और इसकी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के बारे में चिंता व्यक्त की। विदेश मंत्रालय (एमईए) के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “हमने तथाकथित सीपीईसी परियोजनाओं में तीसरे देशों की प्रस्तावित भागीदारी को प्रोत्साहित करने की रिपोर्ट देखी है। किसी भी पार्टी द्वारा इस तरह की कोई भी कार्रवाई सीधे भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करती है।”

    उन्होंने कहा कि भारत तथाकथित सीपीईसी में परियोजनाओं का दृढ़ता से और लगातार विरोध करता है। बागची ने कहा, “ऐसी गतिविधियां स्वाभाविक रूप से अवैध, नाजायज और अस्वीकार्य हैं।

  • मध्यावधि चुनाव से पहले बाइडेन की ‘लोकतंत्र बचाओ’ अपील

    मध्यावधि चुनाव से पहले बाइडेन की ‘लोकतंत्र बचाओ’ अपील

    नई दिल्ली,03 अक्टूबर 2022 /
    अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि चूंकि कुछ रिपब्लिकन अमेरिकी चुनावों की अखंडता के बारे में संदेह के बीज बोना जारी रखते हैं, इसलिए देश में राजनीतिक हिंसा में और वृद्धि होने का डर अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि चूंकि कुछ रिपब्लिकन अमेरिकी चुनावों की अखंडता के बारे में संदेह के बीज बोना जारी रखते हैं, इसलिए देश में राजनीतिक हिंसा में और वृद्धि होने का डर है |

  • ट्विटर में मची खलबली, अब 3,000 कर्मचारियों को हटाने की तैयारी में एलन मस्क

    ट्विटर में मची खलबली, अब 3,000 कर्मचारियों को हटाने की तैयारी में एलन मस्क

    नई दिल्ली,03 अक्टूबर 2022 /
    अब कहा जा रहा है कि एलन मस्क 3,000 और कर्मचारियों को कंपनी से अलग करने की तैयारी में हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट के बाद से ट्विटर में खलबली मची हुई है। ट्विटर के मालिक अब एलन मस्क बन गए हैं और उसके बाद से ही कंपनी के कर्मचारियों के लिए बुरे दिन आते दिख रहे हैं। एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी की कमान संभालते ही सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई सीनियर अधिकारियों को हटा दिया था। अब कहा जा रहा है कि एलन मस्क 3,000 और कर्मचारियों को कंपनी से अलग करने की तैयारी में हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ट्विटर के आधे कर्मचारियों को निकालना चाहते हैं। इन कर्मचारियों की संख्या 3,700 के करीब है। इन एंप्लॉयीज को इस सप्ताह के अंत तक नौकरी से निकाले जाने की जानकारी दे दी जाएगी। अब तक इस बारे में एलन मस्क या ट्विटर की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि ट्विटर पर एक यूजर की ओर से छंटनी के सवाल पर एलन मस्क ने कहा था कि ऐसी बातें गलत हैं। लेकिन एलन मस्क की इस बात पर लोग इसलिए भरोसा नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उनके इनकार के बाद भी सीईओ पराग अग्रवाल, लीगल ऐंड पॉलिसी हेड विजय गड्डे समेत पूरे बोर्ड को ही हटा दिया गया है। मस्क ने ट्विटर की कमान संभालते ही यह कदम उठाया था। इसके अलावा एलन मस्क ने इंजीनियरों को लेकर बेहद सख्त नियम लागू करते हुए सप्ताह में हर दिन 12 घंटे काम करने का फरमान जारी किया है।

    इसके अलावा ट्विटर की वर्क फ्रॉम एनिवेयर की सुविधा को भी एलन मस्क ने खत्म कर दिया है। टेस्ला की तरह ही एलन मस्क जल्दी ही ट्विटर के सभी कर्मचारियों से ऑफिस आकर काम करने को कह सकते हैं। कुछ महीने पहले ही टेस्ला के कर्मचारियों को लेकर एलन मस्क ने आदेश दिया था कि अब उन्हें ऑफिस आकर काम करना होगा। ऐसा न करने वाले लोगों को नौकरी से निकालने की चेतावनी भी दी गई थी। वर्क फ्रॉम ऑफिस पॉलिसी को लागू करते हुए एलन मस्क ने जो मेल किया था, उसका शीर्षक ही था, ‘रिमोट वर्क अब स्वीकार नहीं किया जाएगा।
    ऑफिस आना भी होगा जरूरी, टेस्ला मॉडल के लग रहे कयास

    एलन मस्क ने इससे आगे लिखा था, ‘जो भी रिमोट लोकेशन से काम करना चाहते हैं, उसे अब कम से कम सप्ताह में 40 घंटे ऑफिस आकर काम करना होगा। ऐसा नहीं होता तो उसे टेस्ला से जाना होगा।’ अब तक ट्विटर को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है, लेकिन कयास हैं कि टेस्ला मॉडल यहां भी लागू हो सकता है। गौरतलब है कि एलन मस्क ने ट्विटर के वेरिफाइड यूजर्स से 8 डॉलर यानी 660 रुपये प्रति महीने चार्ज किए जाने का भी ऐलान किया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि इस सबस्क्रिप्शन प्लान के तहत यूजर्स को क्या सुविधाएं मिलेंगी।