Category: कोलकाता

  • ममता बनर्जी की तानाशाही नहीं चलेगी, संदेशखाली का सच दिखाते रहेंगे

    ममता बनर्जी की तानाशाही नहीं चलेगी, संदेशखाली का सच दिखाते रहेंगे

    कोलकाता  20 फरवरी, 2024 /
    पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में सत्ताधारी TMC (तृणमूल कॉन्ग्रेस) के नेता शाहजहाँ शेख के गुंडों पर स्थानीय महिलाओं ने उत्पीड़न एवं यौन शोषण का आरोप लगाया। राशन घोटाले की जाँच के लिए पहुँचे ED अधिकारियों पर हमला कराने के बाद से ही शाहजहाँ शेख फरार है। पीड़ित महिलाओं की आवाज़ उठाने पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने ‘रिपब्लिक बांग्ला’ टीवी न्यूज़ चैनल के पत्रकार को लाइव कैमरे पर रिपोर्टिंग के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया। मीडिया का गिरोह विशेष इस पर चुप है।

    अब देश भर में पत्रकार सन्तु पान की गिरफ़्तारी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है। ‘DD न्यूज़’ के पत्रकारों अशोक श्रीवास्तव और प्रखर श्रीवास्तव के अलावा कई अन्य संस्थानों के मीडियाकर्मी मंगलवार (20 फरवरी, 2024) को ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI)’ में जुटे और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने ‘ममता बनर्जी की तानाशाही नहीं चलेगी’, ‘पत्रकार को रिहा करो’, ‘संदेशखाली का सच दिखाते रहेंगे’, ‘ना डरेंगे, ना झुकेंगे’ और ‘ममता दीदी, तानाशाही बंद करो’ लिखे हुए प्लाकार्ड्स ले रखे थे।

    ‘प्रेस क्लब, कोलकाता’ ने भी इस संबंध में बयान जारी किया है। संस्था ने कहा है कि पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर वो चिंतित है। साथ ही सन्तु पान को रिहा करने की माँग भी की। संस्था ने कहा कि पत्रकार के खिलाफ लगे आरोपों की जाँच हो, लेकिन अपना काम करते समय उसकी गिरफ़्तारी सही नहीं है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी पूछा है कि आखिर शाहजहाँ शेख कहाँ है? पश्चिम बंगाल के राज्यपाल CV आनंद बोस ने कहा कि मीडिया को दबाने का कोई भी कदम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    प्रदर्शनकारी बुद्धिजीवियों ने कहा कि अभी ये भूल जाने का वक्त है कि कौन किस खेमे में खड़ा है, सबको संदेशखाली पर बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई गुंडा किसी घर की सुंदर स्त्रियों को उठाए और पुलिस उसके साथ मिली हो, ये आतंक हमने सिर्फ आज तक फिल्मों में देखा है। उधर सन्तु पान को कस्टडी में भेज दिया गया है। बंगलुरु में भी इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स’ ने भी इसकी निंदा करते हुए कहा है कि ये गलत है।
    संगठन ने ऐलान किया है कि रविवार (21 फरवरी, 2024) को न सिर्फ जंतर-मंतर से लेकर बंग भवन तक हेली रोड के माध्यम से मार्च निकाला जाएगा, बल्कि भारी विरोध प्रदर्शन भी होगा। ‘दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (DJA)’ भी पूरी तरह इसमें NUJI के साथ है। दोनों संगठनों ने कहा है कि मीडिया को दबा कर पश्चिम बंगाल में अघोषित आपातकाल लगाया जा रहा है। NUJI की 3 सदस्यीय जाँच कमिटी पश्चिम बंगाल जाएगी और इस प्रकरण पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी।

  • पश्चिम बंगाल में राक्षस राज घर में घुसकर बहु बेटियां उठा ले जाते हैं टीएमसी के नेता और कार्यकर्ता पीड़ित महिलाओं ने लगाई न्याय की गुहार

    पश्चिम बंगाल में राक्षस राज घर में घुसकर बहु बेटियां उठा ले जाते हैं टीएमसी के नेता और कार्यकर्ता पीड़ित महिलाओं ने लगाई न्याय की गुहार

    पश्चिम बंगाल
    कोलकाता/13 फरवरी 2024/ पश्चिम बंगाल के संदेशखाली से तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं के साथ बलात्कार करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के लोग उनके घरों में घुसते हैं।बहू-बेटियों को देखते हैं। कोई महिला सुंदर और कम उम्र की दिखने पर वे उसे अपने साथ ले जाते हैं। उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किया जाता है। मन भरने तक वे महिलाओं को अपने कब्जे में रखते हैं फिर छोड़ते हैं।

    महिलाओं ने सड़क पर उतरकर TMC के लोगों द्वारा किए जा रहे इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है। आरोप लगा रही महिलाओं के वीडियो वायरल हो गए हैं। वीडियो में महिला कहती है, “पार्टी (तृणमूल) के लोग आते हैं। वे घर-घर जाकर देखते हैं कि किसकी पत्नी और किसकी बेटी जवान है। कौन सुंदर है। इसके बाद वे महिला को पार्टी ऑफिस ले जाते हैं। कई रातों तक उसे वहां रखा जाता है, जब तक उनका मन नहीं भर जाता।”महिलाओं ने स्थानीय टीएमसी नेता और जिला परिषद सदस्य शेख शाहजहां को इस मामले में मुख्य आरोपी बताया है और उसे गिरफ्तार करने की मांग की है। शेख शाहजहां वही है जिसके ठिकाने पर छापेमारी करने जा रही ईडी की टीम पर हमला किया गया था। महिलाओं ने उसपर जमीन हड़पने के आरोप भी लगाए हैं। शेख शाहजहां ईडी पर हमला मामले में फरार है।

    सुंदरबन में एक द्वीप है संदेशखाली

    संदेशखाली पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में है। यह सुंदरबन में एक द्वीप है। यहां से बांग्लादेश सीमा नजदीक है। इस द्वीप पर सिर्फ नाव से पहुंचा जा सकता है। पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता भाजपा के सुवेन्दु अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट किया, “शेख शाहजहां और उनके गिरोह ने संदेशखाली में ‘आतंक का राज’ स्थापित किया है। एससी और एसटी समुदायों की महिलाओं की गरिमा को तार-तार किया जा रहा है। उन्होंने जनजातियों और आदिवासियों की जमीन के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है।”

    संदेशखाली की महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

    संदेशखाली की महिलाओं ने TMC नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं और विरोध प्रदर्शन किया है। एक वीडियो में विरोध प्रदर्शन कर रही एक महिला ने बताया कि TMC के लोग जिस महिला को पसंद कर लेते हैं उसे रात में ऑफिस ले जाते हैं। उसके पति से कहा जाता है कि महिला पर उसका कोई अधिकार नहीं है।एक महिला ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया कि वे हमारे साथ दुर्व्यवहार करते हैं। यहां की महिलाएं सुरक्षित नहीं रह सकतीं। महिलाएं बाहर जाने से डरती हैं। पुलिस अपराधियों का साथ देती है। 10 फरवरी को रात तीन बजे पुलिस के साथ 20-30 उसके घर आए। खिड़की और दरवाजा तोड़ दिया। महिला ने कहा, “उन्होंने बाल पकड़कर मुझे खींचा। मेरी बेटी को छीन लिया और दूर फेंक दिया।” वायरल वीडियो में एक अन्य महिला ने कहा, “वे महिलाओं को पार्टी (टीएमसी) ऑफिस में ले जाते थे और सुबह छोड़ देते थे।”इस घटना को देखकर यही कहा जा सकता है कि पश्चिम बंगाल में ममता दीदी की सरकार नहीं है बल्कि राक्षस राज चल रहा है । अगर यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब कोलकाता में जम्मू कश्मीर जैसी स्थिति निर्मित हो जाएगी और वहां से हिंदुओं का पलायन शुरू हो जाएगा ।

  • बैंक की मिलीभगत से हो रही ठगी बुजुर्ग के पास KYC के लिए आया कॉल खाते से निकल गए 2.5 लाख रु.

    बैंक की मिलीभगत से हो रही ठगी बुजुर्ग के पास KYC के लिए आया कॉल खाते से निकल गए 2.5 लाख रु.

    कोलकाता/  10 दिसम्बर 2023/ भारत में स्कैम कभी खत्म नहीं हो सकता है, सिर्फ तरीके बदल सकते हैं। एक बार फिर से एक बुजुर्ग को ऑनलाइन स्कैम का शिकार बनाया गया है। मामला कोलकाता का है। 83 साल के एक रिटायर्ड सरकारी ऑफिसर के पास बैंक से नो योर कस्टमर (केवाईसी) के लिए कॉल आया था जिसके बाद खाते से 2.5 लाख रुपये निकल गए।

    पीड़ित बुजुर्ग का नाम एस. पी. सिन्हा है।

    क्या है मामला?

    ठगी का यह ताजा मामला कोलकाता के ठाकुरपुकुर का है, जहां रहने वाले एस. पी. सिन्हा के पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि वह टेबल नंबर 3 बैंक ब्रांच से बात कर रहा है। उसने कहा कि उनके पेंशन अकाउंट के लिए केवाईसी कराना जरूरी है, नहीं तो पेंशन बंद हो जाएगी। कॉल के कटने के बाद सिन्हा बैंक ब्रांच गए तो वहां के अधिकारियों ने कहा है कि हां केवाईसी जरूरी है। बैंक वालों ने कहा कि ऑनलाइन केवाईसी के लिए कॉल करने वाले शख्स के निर्देश को फॉलो करें।

    बैंक की मिलीभगत से हो रही ठगी?

    उसके बाद 11 नवंबर को सिन्हा के पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि वह बैंक से केवाईसी के लिए बोल रहा है। कॉल करने वाले ने अकाउंट नंबर भी बताया जो कि सही था। जब सिन्हा ने उसे कहा कि दिवाली के कारण आज बैंक बंद है तो फोन पर बात करने वाले शख्स ने कहा कि केवाईसी सेक्शन ओपन है और ऑनलाइन केवाईसी हो जाएगी।इसके बाद सिन्हा ने कॉलर से बात करने के लिए अपने पोते को फोन दे दिया। उन्होंने सोचा कि बच्चों को टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक जानकारी है। बाद में जब उन्होंने फोन चेक किया तो उनके होश उड़ गए। उनके खाते से 2,57,650 रुपये निकल चुके थे। इसके अलावा फिक्स डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट खाते में वे लॉगिन भी नहीं कर पा रहे थे।यदि आपके पास भी या घर के किसी सदस्य के पास इस तरह के KYC के लिए कॉल आते हैं तो कॉल कट कर दें। केवाईसी के लिए बैंक में जाएं या फिर खुद बैंक के पोर्टल पर लॉगिन करके केवाईसी करें। किसी अन्य के साथ अपने बैंक अकाउंट की जानकारी शेयर ना करें। इस पूरे मामले को देखें तो इसमें बैंक की लापरवाही तो दिख ही रही है और मिलीभगत की भी संभावना है।