Category: एजुकेशन न्यूज़

  • आज से सुबह 9 बजे तक ही खुले रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र

    आज से सुबह 9 बजे तक ही खुले रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में नौतपा लगने के बाद से ही लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। लगातर बढ़ रही गर्मी के कारण जनता को बेहद ज्यादा परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग पहले ही लोगों से बिना काम के घर से ना निकलने की अपील कर चुका है।वहीं लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बड़ा आदेश जारी किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बड़ा बदलाव किया है। प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र अब सुबह 9 बजे तक ही खुले रहेंगे। पहले सभी केंद्र सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलते थे। महिला एवं बाल विकास विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए यह फैलसा लिया है।

  • प्रयास आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा (कक्षा 9वीं) के लिए प्रवेश पत्र जारी

    प्रयास आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा (कक्षा 9वीं) के लिए प्रवेश पत्र जारी

    जांजगीर-चांपा।

    शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नवीन प्रयास आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा (कक्षा 9वीं) हेतु आयोजित प्राक्चयन परीक्षा 09 जून 2024 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया है। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि उक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र शासकीय बहुउद्देशीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 खोखरा भाठा को बनाया गया है। समस्त परीक्षार्थी जो उक्त प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं निर्धारित तिथि व स्थान एवं समय से 1 घंटा पूर्व प्रवेश पत्र, एक रंगीन पासपोर्ट फोटो एवं पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, छात्र परिचय पत्र आदि) के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करने कहा गया है। प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail से डाऊनलोड किया जा सकता है। प्रवेश पत्र डाऊनलोड करने अथवा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, पुराना कलेक्टर परिसर जांजगीर में स्थापित हेल्प डेस्क से संपर्क किया जा सकता है।

  • महिला अध्ययन केंद्र के तत्वाधान में जुटे विश्वविद्यालय बुद्धिजीवी और ट्रांसजेंडर व्यक्ति

    महिला अध्ययन केंद्र के तत्वाधान में जुटे विश्वविद्यालय बुद्धिजीवी और ट्रांसजेंडर व्यक्ति

    रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति के सहयोग से एक दिवसीय संवेदनशीलता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता जागरूकता करना तथा उभयलिंगी व्यक्ति अधिकारों का संरक्षण कानून 2019 तथा नियम 2020 के प्रावधानों के प्रति जागरूक करना था. इस कार्यालय में समुदाय के व्यक्तियों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों के द्वारा भी अपने अपने विचार व्यक्त किए गए. कार्यक्रम का प्रारंभ समाज कार्य विभाग के प्राध्यापक श्री एल एस गजपाल जी के वक्तव्य से हुआ । उन्होंने कहा कि एक आदर्श समाज का निर्माण तभी हो सकता है , जब वहां पर सही मायने में जेंडर समानता की बात होती है। उन्होंने बताया समाज कार्य विभाग से दो व्यक्तियों ने पीएचडी में ट्रांसजेंडर विषय पर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है।

    कार्यक्रम के अगले वक्ता रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला थे. उन्होंने इस आयोजन के लिए महिला अध्ययन केंद्र को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की यह प्रतिबद्धता है कि भारत सरकार द्वारा जारी नई शिक्षा नीति 2020 के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों भी सुलभ शिक्षा का लाभ प्रदान करना है. उनके प्रयास से विश्वविद्यालय में तीन ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नियुक्ति की गई है तथा भविष्य में उन्होंने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की शिक्षा के लिए अनेक व्यवस्थाएं प्रारंभ करने की बात कही. कार्यक्रम के अगले वक्त में आरोही ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों पर बात किया तथा इसी प्रकार गीतू सोनबेर ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के वृद्धावस्था की समस्याएं तथा उसके समाधान पर बात की अगले वक्ता के रूप में खुशी ध्रुव ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के पारिवारिक मुद्दों पर बात की तथा समायरा ने एजुकेशन पर आने वाले चुनौतियों पर चर्चा की. इसी तरह इंसिया मिली ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के रोजगार से संबंधित समस्याओं पर बात की तथा उसके उचित समाधान सुझाए. मुख्य वक्ता के रूप में पापी देवनाथ , प्रोग्राम मैनेजर गरिमा गृह ने ट्रांसव्यक्ति के जीवन से संबंधित चुनौतियां को अपने अनुभवों के साथ साझा किया।

    कार्यक्रम में अगले मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर परिषद की विशेषज्ञ रवीना बरीहा ने उभयलिंगी व्यक्ति अधिकारों के संरक्षण कानून 2019 व रूल्स 2020 के सभी प्रावधानों की जानकारी दी तथा इसी जेंडर सेक्स और सेक्स , सेक्सुअलिटी के बीच अंतर को स्पष्ट किया। उन्होंने प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के इतिहास को बड़े ही सूक्ष्मता के साथ सब लोगों के समक्ष रखा. छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति के अध्यक्ष विद्या राजपूत ने अपने उद्बोधन अपनी कविता हां किन्नर हूं से शुरुआत की । अपने वक्तव्य में विद्या राजपूत ने ट्रांस वूमेन के जीवन से संबंधित समस्याओं को अपने जीवन के अनुभव के साथ जोड़कर के रखा तथा उन्होंने बताया कि स्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रम में ट्रांसजेंडर विषय को सम्मिलित करना कितना महत्वपूर्ण है. उन्होंने अनेक केस स्टडी के माध्यम से कार्यशाला में बताया कि ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के आजीविका और शिक्षा के संबंध में उचित कदम उठाने की आवश्यकता है. सुश्री विद्या राजपूत ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण के लिय उठाए गए तत्वों कदमों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में कार्यशाला में दिए गए उद्बोधनों की समीक्षा तथा धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभाग तथा महिला अध्ययन केंद्र की डायरेक्टर प्रोफेसर रीता वेणुगोपाल के द्वारा किया गया. उन्होंने आगे इस प्रकार के आयोजनों को सतत करते रहने की बात कही. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं, प्राध्यापक तथा तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्ति उपस्थित थे।

  • आंजनेय विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन 14 से 15 जून 2024 को

    आंजनेय विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन 14 से 15 जून 2024 को

    रायपुर।

     उद्यमशीलता विकास और नवाचार के नए अवसरों पर विचारविमर्श के लिए आंजनेय विश्वविद्यालय 14 से 15 जून 2024 के बीच दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रहा है। इस कॉन्फ्रेंस की थीम “Global Horizons in Entrepreneurial Development: Innovations, Opportunities, and Impact” रखी गई है।इस अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य उद्यमशीलता में नवाचारसमृद्धि और विकास के महत्वपूर्ण तत्वों पर चर्चा करना हैजिससे समाज को सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में प्रेरित किया जा सके। इस आयोजन के माध्यम सेव्यक्तियों को नए और संवेदनशील दृष्टिकोण की ओर आग्रहित किया जायेगाजो उन्हें संभावनाओं की नई दिशा में सोचने के लिए प्रेरित करेगा।

    आंजनेय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉटी रामाराव ने कहा, “इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य उद्यमशीलता के नवाचार से समाज को लाभान्वित करना है। यह नए विचारोंप्रौद्योगिकियोंउत्पादों और सेवाओं को जन्म देता हैजो समस्याओं का समाधान करते हैं और बाजार में नए अवसर पैदा करते हैं। इससे न केवल व्यक्तियों की समृद्धि होती हैबल्कि समाज और अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होती है। इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हम इन पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे।कार्यक्रम की संयोजिका एवं वाणिज्य एवं प्रबंधन की संकायाध्यक्ष डॉजैस्मिन जोशी ने बताया कि आज हमने सम्मेलन से जुड़ी जानकारी और पोस्टर साझा किया है। प्रोफेशनलशिक्षकशोधार्थी और विद्यार्थी इस अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए https://forms.gle/y5nGJhqxfkviUsHB6 पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।” आंजनेय विश्वविद्यालय के इस अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित वक्ता अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य नवाचार और उद्यमशीलता के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।

  • प्रदेश में भीषण गर्मी एवं लू के चलते समर कैम्प स्थगित

    प्रदेश में भीषण गर्मी एवं लू के चलते समर कैम्प स्थगित

    रायपुर ।

    प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी एवं लू के मद्देनजर स्कूल शिक्षा विभाग ने समर कैम्प को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा उक्त आदेश जिला कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया है।गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न के उनमें बहुमुखी कौशल के विकास के लिए प्रदेश में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा था।

  • कलिंगा विश्वविद्यालय ने “टॉपर्स सम्मान समारोह” में मेधावी छात्रों की सराहना की

    कलिंगा विश्वविद्यालय ने “टॉपर्स सम्मान समारोह” में मेधावी छात्रों की सराहना की

    रायपुर ।

    कलिंगा विश्वविद्यालय एक शैक्षणिक संस्थान है, जिसने 29 मई 2024 को बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम “टॉपर सम्मान समारोह” का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य कक्षा 12वीं के सीजीबीएसई, आईसीएसई और सीबीएसई के मेधावी छात्रों की असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देना और उन्हें प्रेरित करना था। कार्यक्रम का उद्देश्य उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन की सराहना करना था।कार्यक्रम का शुभारंभ कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ और इस अवसर पर   वाई राजेंद्र कुमार राव, सीईओ, एसएडीए सिरपुर,   आरके मिंज, पुलिस अधीक्षक – पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, माना, रायपुर,  उन्नीकृष्णन नायर, उप प्राचार्य, आदर्श विद्यालय, रायपुर तथा कलिंगा विश्वविद्यालय के सम्मानित गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। यह आयोजन इस अवसर की महत्ता का प्रमाण था, जिसमें टॉपर्स अपने गौरवान्वित माता-पिता के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।

    कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर ने अपने भाषण से सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने स्वागत भाषण दिया तथा विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने एक आकर्षक प्रस्तुति के साथ कलिंगा विश्वविद्यालय का परिचय दिया, जिससे छात्रों और उनके अभिभावकों को विश्वविद्यालय के चरित्र और शैक्षणिक पेशकश के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त हुई।यह कार्यक्रम प्रतिभा को उत्साहित करने और शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का अनुकरणीय प्रदर्शन था। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राज्य स्तर के टॉपरों को प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित करना था, जिसमें नकद पुरस्कार, योग्यता प्रमाण पत्र और कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली 100% छात्रवृत्ति शामिल थी।
    शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया तथा उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को तदनुसार पुरस्कृत किया गया।
    महक अग्रवाल और  साहेब सिंह होरा – सीजीबीएसई टॉपर – को 15,000-15,000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
    कोपल अंबस्ट और  संजमप्रीत कौर – जो क्रमशः सीजीबीएसई और सीबीएसई के दूसरे टॉपर हैं – को क्रमशः 12,000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।सीबीएसई और सीजीबीएसई की तीसरी टॉपर क्रमश:  भव्या अग्रवाल,  निशका वर्मा और आयुषी गुप्ता को प्रशंसा प्रमाण पत्र के साथ क्रमशः 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।इसके अतिरिक्त, चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले प्रत्येक छात्र को प्रशंसा प्रमाण पत्र के साथ क्रमशः 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।इसके अलावा, इन असाधारण उपलब्धि प्राप्त करने वालों के प्रति सराहना और समर्थन के संकेत के रूप में, कलिंगा विश्वविद्यालय ने राज्य के प्रत्येक टॉपर और 75% से अधिक अंक लाने वाले सभी छात्रों को 100% छात्रवृत्ति प्रदान की। यह छात्रवृत्ति अवसर उन्हें बिना किसी वित्तीय बाधा के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाएगा, तथा उन्हें उत्कृष्टता की अपनी यात्रा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

    सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह अभिषेक शर्मा – निदेशक, विपणन द्वारा प्रदान किए गए। समारोह की संचालक  लिप्सा दाश – सहायक प्रोफेसर, विज्ञान संकाय थीं।इस अवसर पर कलिंगा परिवार के सदस्य   सुमित चटर्जी,   जे विशाल,  मनीष सिंह, लेफ्टिनेंट विभा चंद्राकर,   शेख अब्दुल कादिर,  निकिता जोशी तथा मार्केटिंग टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे।कलिंगा विश्वविद्यालय सभी मेधावी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देता है तथा उनके भावी प्रयासों में सफलता की कामना करता है।

  • स्कूल शिक्षा विभाग में विसंगतियों को दूर करने गठित कार्यसमिति को लेकर विवाद शुरु

    स्कूल शिक्षा विभाग में विसंगतियों को दूर करने गठित कार्यसमिति को लेकर विवाद शुरु

    रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के भर्ती, पदोन्नति नियमों में व्याप्त विसंगतियों को करने के लिए एक कार्यसमिति का गठन किया। कार्यसमिति में आठ सदस्यीय समिति को नियमों को संशोधित करने के लिए 10 दिनों के भीतर नया प्रस्ताव तैयार विभागीय समिति को सौंपना है। समिति की पहली बैठक 3 जून को नया रायपुर स्थित लोक शिक्षण संचालनालय में आयोजित की गई है। कार्यसमिति का संयोजक सहायक संचालक प्रवीण श्रीवास्तव को बनाया गया है। भर्ती नियमों में विसंगतियों के चलते ज्यादातर मामलों में हजारों प्रकरध कोर्ट में लंबित हैं। राज्य शासन ने स्कूल शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों में लिपिक व अलिपिक वर्गीय सहित अधिकरियों एवं कर्मचारियों के वेतन विसंगति सहित कई बिंदुओं पर संशोधन रिपोर्ट तैयार किया जाना है।

    गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा,सेवा भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2019 एवं राजपत्रित भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2013 में संशोधित करने से उत्पन्न व्यापक विसंगति को दूर करने के लिए एक समिति का गठन किया है। उक्त समिति में एल बी संवर्ग के किसी भी संगठन व सदस्यों शिक्षकों को शामिल नहीं किया गया है जिसके कारण छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूल शिक्षा सेवा में कार्यरत 3 लाख से अधिक एल बी संवर्ग के समस्याओं का समाधान को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। उक्त समिति में एल बी संवर्ग का को भी शामिल कर व्यापक चर्चा एवं सुझावों को शामिल भर्ती एवं पदोन्नति को लेकर नियम में संशोधन प्रस्ताव तैयार किया जाना चाहिए।


    गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने मांग किया है कि एल बी संवर्ग के जितने भी शिक्षक को सिविलियन के बाद पक्ष जानने का अवसर नही मिला जिसके कारण विसंगतियों की भरमार हुई है। अत: इन संगठनों के पदाधिकारी के साथ एक बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत होना जरूरी है ताकि न्यायालय और एल बी संवर्ग की समस्याओं का निराकरण हो सके। गौरतलब है कि सहायक शिक्षक एलबी से शिक्षक, शिक्षक से व्याख्याता और व्याख्याता से प्राचार्य के पद पर पदोन्नति के लिए जो वरिष्ठता सूची का संधारण या प्रकाशन किया गया है। उसमें व्यापक विसंगति है स्थानांतरण, नियुक्ति तिथि के वरिष्ठता क्रम संविलियन सहित कई मुद्दों पर व्यापक विसंगति है और अभी तक इसका निराकरण नहीं हुआ है। इसके कारण न्यायालय में प्रकरण की बाढ़ आ गई है। ऐसी समस्याओं का समाधान के लिए एलबी सवर्ग के संगठन प्रमुख को भी कार्यसमिति में शामिल करके उनका सुझाव लिया जाना उचित होगा।

  • चिल्ड्रन इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ने आयोजित किया समर कैंप,  टॉपर बच्चें भी हुए सम्मानित

    चिल्ड्रन इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ने आयोजित किया समर कैंप, टॉपर बच्चें भी हुए सम्मानित

    रायपुर  । चिल्ड्रन इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन CiO द्वारा बैरन बाज़ार स्थित अल फलाह टावर में चल रहे 8 दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह वृंदावन हॉल सिविल लाइन में हुआ ।  इस समापन समारोह में बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी शामिल हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता जमात ए इस्लामी हिंद के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाफिक अहमद साहब ने की।  उन्होंने बच्चों को मुबारकबाद दी और बच्चों को समर कैंप कामयाब होने की मुबारकबाद दी और साथ ही लाइफ में आगे क्या करना है इसके लिए अहम टिप्स दीए । इस समापन समारोह में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें तिलावत ए कुरान, हदीस , नात, CiO का तराना, ड्रामा और भी बहुत से एक्टिविटीज जो बच्चों ने समर कैंप में सीखा था वह यहां प्रस्तुत किया।


    इस कार्यक्रम में कक्षा दसवीं और बारहवीं में टॉपर्स रहे बच्चो को मोमेंटो देकर उनका हौसला अफजाई किया गया । कक्षा दसवीं में सैयद नमरा जिन्होंने 91.4% लए और कक्षा 12वीं में महक परवीन ने भी 91.2% लाए।
    समर कैंप में शामिल होने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट और गिफ्ट दिया गया। अंत में जमात ए इस्लामी ए इस्लामी हिन्द शहर अध्यक्ष उबैद खान ने सभी का आभार व्यक्त किया। समर कैंप के ऑर्गेनाइजर मोहतरमा फाकरा तबस्सुम साहिबा और जवेरिया साहिबा ने बच्चों की हौसला अफजाई किया और उन्हें इस कैंप में शामिल होने के लिए मुबारकबाद दी।
    इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जाअमत के वॉलिंटियर्स अज़हर , तूफैल कुरैशी, हैदर, शयान, अर्मुगान, वाएजा नामरा, सादिया यार खान, असलम, सरदार साहब ने अहम भूमिका निभाई । कार्यक्रम का मंच संचालन जनाब सोहैब अख्तर साहब ने किया।

  • पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला सिरसीदा में समर कैंप का तीसरा दिन बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया

    पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला सिरसीदा में समर कैंप का तीसरा दिन बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया

     रायपुर।

    पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला सिरसीदा में समर कैंप का तीसरा दिन बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमें बच्चों को विभिन्न गतिविधियों योग प्राणायाम एरोबिक्स खेल मेहंदी रंगोली पेपर पेंटिंग गीत संगीत नृत्य मिट्टी के विभिन्न खिलौने आदि बनाना सिखाया जा रहा है। समर कैंप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विभिन्न विद्या में निपुण बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

    विद्यालय के संस्था प्रमुख साहू मैडम द्वारा बच्चों को गर्मी और लू से होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रहने के उपाय जल संरक्षण रहने के उपाय स्वच्छता अभियान आदि के बारे में जानकारी दिया जा रहा है साथ ही बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग लेना लेने जानकारी दिया गया।
    आदित्य कुमार योग शिक्षक द्वारा नियमित योगाभ्यास व्यायाम और शीतली शीतकारी प्राणायाम करा कर बच्चों को होने वाले लाभ की जानकारी दिया गया।
    इस अवसर पर दशेन्द्र साहू, चन्दूलाल ठाकुर, लीना देवांगन, महेन्द्र साहू, हीरालाल, राकेश कुमार, मंगलीन ठाकुर, पुष्पा साहू, शैल सुनहरे, देशमुख मैडम, आदित्य कुमार सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

  • कलिंगा विश्वविद्यालय में “आज के परिदृश्य में सोशल मीडिया के प्रभाव” पर सेमिनार

    कलिंगा विश्वविद्यालय में “आज के परिदृश्य में सोशल मीडिया के प्रभाव” पर सेमिनार

    रायपुर ।

    18 मई 2024 को कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर ने ‘आज के परिदृश्य में सोशल मीडिया का प्रभाव’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया, जिसमें रायपुर के प्रसिद्ध फूड ब्लॉगर आदर्श मिश्रा और  पीयूष के रॉय शामिल हुए।विश्वविद्यालय के सभागार में सभी गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों और विभिन्न विद्यालयों के छात्रों का पारंपरिक तिलक समारोह के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर और विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई। वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की प्रमुख  शिंकी के पांडे ने स्वागत भाषण दिया। कुलपति डॉ. संदीप गांधी ने इस अवसर पर सभी का अभिवादन किया और कलिंगा विश्वविद्यालय का परिचय दिया, जिसने उपस्थित लोगों को विश्वविद्यालय के लोकाचार और अकादमिक संरचनाओ एवं विकास की मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान की।

    इस सेमिनार का उद्देश्य समकालीन समय में सोशल मीडिया के गहन प्रभावों का पता लगाना था, जो क्षेत्र के विशेषज्ञों से अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण प्रदान करता है।  आदर्श मिश्रा ने एक फूड ब्लॉगर के रूप में अपनी यात्रा और खाद्य उद्योग में क्रांति लाने में सोशल मीडिया की भूमिका को साझा किया।
    पीयूष के. रॉय ने सोशल मीडिया के रुझानों और स्थानीय समुदायों और व्यवसायों पर उनके प्रभावों का गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया।
    यह सेमिनार सभी उपस्थित लोगों के लिए एक विचारोत्तेजक अनुभव साबित हुआ, जिसमें सोशल मीडिया के निरंतर बदलते क्षेत्र के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की गई।

    इस अवसर पर, कलिंगा विश्वविद्यालय ने अपनी “सेल्फ़ी विद कलिंगा” प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा भी की। विजेताओं में संजय कुमार – एमबीए द्वितीय सेमेस्टर (प्रथम पुरस्कार),  एल जोएल डेविड – बीबीए द्वितीय सेमेस्टर (द्वितीय पुरस्कार) और  अभिषेक सिंह – एमसीए द्वितीय सेमेस्टर को उनकी प्रतिभा के लिए प्रमाण पत्र के साथ क्रमशः 10,000 रुपये, 7,500 रुपये और 5,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के दौरान विजेताओं के काम को प्रदर्शित किया गया ।

    वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की प्रमुख  शिंकी के. पांडे एवं सात्विक जैन- सहायक प्रोफेसर समारोह के संचालक थे। कार्यक्रम का समापन  दिशा जैन द्वारा हार्दिक ‘धन्यवाद ज्ञाप’ के साथ हुआ इस अवसर पर अभिषेक शर्मा, प्रवेश एवं विपणन निदेशक,  जे विशाल, मोहम्मद तौकीर शेख,  सुमित चटर्जी, लेफ्टिनेंट विभा चंद्राकर -प्रभारी छात्र कल्याण डीन, शेख अब्दुल कादिर- उप छात्र कल्याण डीन ,   निकिता जोशी- सहायक, छात्र कल्याण डीन और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
    रायपुर, छत्तीसगढ़ में स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय, शिक्षा, शोध और नवाचार में उत्कृष्टता के लिए समर्पित एक प्रमुख संस्थान है। शैक्षणिक विकास और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध, कलिंगा विश्वविद्यालय समग्र छात्र विकास के उद्देश्य से विविध प्रकार के कार्यक्रम और पाठ्येतर गतिविधियाँ प्रदान करता है।