Category: एजुकेशन न्यूज़

  • शिक्षक दिवस पर विशेष लेख  शिक्षक विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल

    शिक्षक दिवस पर विशेष लेख शिक्षक विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल

    रायपुर,03 सितम्बर , 2023 /
    शिक्षा मानव के सर्वांगीण विकास का एक सशक्त माध्यम है। शिक्षा विद्यार्थियों के लिए सिर्फ ज्ञानार्जन का ही साधन नही अपितु यह आर्ट ऑफ लिविंग अर्थात जीने की कला सिखाती है। आज के प्रतिस्पर्धी युग में बच्चों के सर्वागीण विकास पर बाल्य काल पर ही ध्यान देना होगा तभी बेहतर उपलब्धियां प्राप्त कर सकेगी। शिक्षकों को प्राथमिकता से बच्चों के नैतिक शिक्षा पर बल देना चाहिए। शिक्षक अपने विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल होता है। अतः बेहतर शिक्षक निश्चित तौर पर सुसंस्कारित बेहतर नायक तैयार करने में महती भूमिका निभाते हैं।

    शिक्षकों पर देश के भावी कर्णधारों के जीवन को गढ़ने और उनके चरित्र निर्माण करने का महत्वपूर्ण दायित्व होता है। शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जिससे हम प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ सकते हैं। देश के राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। जब वे भारत के राष्ट्रपति थे तब कुछ पूर्व छात्रों और मित्रों ने उनसे अपना जन्मदिन मनाने का आग्रह किया। उन्होंने विनम्रतापूर्वक कहा कि यह बेहतर होगा कि आप इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाए। इसके बाद 5 सितम्बर को हमारे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

    स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि ‘‘जिस शिक्षा से हम अपना जीवन निर्माण कर सके, मनुष्य बन सकेें, चरित्र का गठन कर सकें और विचारों का सामंजस्य कर सकें, वही वास्तव में शिक्षा कहलाने योग्य है‘‘। शिक्षक, शिक्षा और ज्ञान के जरिये बेहतर इंसान तैयार करते है, जो राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते है। हमारे देश की संस्कृति और संस्कार शिक्षकों को विशेष सम्मान और स्थान देती है। गुरू शिष्य के जीवन को बदलकर सार्थक बना देता है।

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार ने शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों की स्थिति में सुधार के लिए शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से किए गए वादे को न केवल निभाया है, बल्कि अमलीजामा पहनाना भी शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पहली बार बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का अधिकार प्रदान किया है। छत्तीसगढ़ में निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था के साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुक्रम में मातृभाषा को महत्व दिया जा रहा है।

    व्यक्ति अपनी मातृभाषा में शिक्षा को अधिक रूचि तथा सहजता के साथ ग्रहण करता है। अंग्रेजी एक वैश्विक भाषा है जिस कारण उसके शिक्षक को महत्व दिया जाना चाहिए। छत्तीसगढ़ की जनता की भावनाओं एवं अंग्रेजी भाषा की वैश्विक मान्यता को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के बच्चों के हित में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ सरकार चाहती है कि विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ के बच्चे भाग ले सके तथा सफलता प्राप्त कर सकें। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के स्थायी उपाय किए गए हैं।

  • शिक्षा से बढ़ा कोई दान नहीं-जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन

    शिक्षा से बढ़ा कोई दान नहीं-जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन

    मैट्स यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग के
    चेयरमैन जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन का स्वागत समारोह सम्पन्न
    अल्पसंख्यकों के अधिकारों की दी विस्तृत जानकारी और नई शिक्षा नीति को बताया महत्वपूर्ण
    रायपुर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग (एनसीएमईआई) के चेयरमैन जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन ने शिक्षा को सबसे बड़ा दान बताते हुए कहा है कि शिक्षकों के पास जितना भी ज्ञान है उसे बच्चों को देना आवश्यक है क्योंकि ज्ञान जितना बांटेंगे उतना बढ़ता है। बच्चों को हर विषय के प्रति जागरुक बनाना आवश्यक है जिससे वे हर क्षेत्र में विकास कर सकें और भारत विश्व गुरू की राह पर अग्रसर हो सके।
    राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग (एनसीएमईआई) के चेयरमैन जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन के छत्तीसगढ़ आगमन पर मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर द्वारा इम्पैक्ट सेंटर में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अल्पसंख्यकों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने छह समुदायों- मुस्लिम, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी को धार्मिक अल्पसंख्यक घोषित किया हुआ है। केंद्र ने भाषाई अल्पसंख्यक घोषित नहीं किए हैं। जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन ने नई शिक्षा की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थी अपनी स्थानीय भाषा में भी हर विषय का ज्ञान हासिल कर सकता है। उन्होंने महाभारत के अनेक प्रसंगों का उदाहरण देते हुए कहा कि क्वांटिटी (मात्रा) से ज्यादा महत्व क्वालिटी (गुणवत्ता) का होता है। दुर्योधन ने श्री कृष्ण की पूरी नारायणी सेना मांग ली थी जबकि अर्जुन ने केवल श्री कृष्ण को मांगा था और जीत क्वालिटी की हुई न कि क्वांटिटी की। उन्होंने कहा की हर विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा छिपी रहती है, किसी में विज्ञान की तो किसी में गणित, रसायन, कला, कम्प्यूटर आदि की। उस प्रतिभा को पहचान कर आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने भारत को ऋषियों का देश बताते हुए कहा कि अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के सचिव श्री खान, मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, श्रीमती विमला जैन, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकगण उपस्थित थे। कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

  • किसानपुत्र को पी.एच.डी. की उपाधि मिली

    किसानपुत्र को पी.एच.डी. की उपाधि मिली

    रायपुर,29 अगस्त 2023। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा शिक्षा विषय में हेमंत कुमार खटकर को पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। इनके शोध का विषय महासमुंद जिले में कक्षा ग्यारहवीं के छात्राओं में शैक्षिक उपलब्धि पर अघ्ययन आदतों एवं उनके व्यक्तित्व प्रकार के परिपेक्ष्य में अघ्ययन शीर्षक पर शोध किया गया। उनका शोध डॉ. रेखा नरेन्द्र जिभकाटे के कुशल निर्देशन में प्रस्तुत किया गया। हेमंत कुमार खटकर ने अब तक अनेक शोधपत्र राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के पत्र-पत्रिकाओं में अनेकों बार प्रकाशित हो चुके हैं,साथ ही साथ राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय सेमीनार में अपना प्रस्तुति भी दे चुके हैं। इन्हें राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय सम्मान एवं अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुके हैं।
    महासमुंद जिले के छोटे से गाँव सुखापाली के किसान पुत्र पेशे से शिक्षक हेमंत कुमार खटकर ने इतनी बडी उपलब्धि का श्रेय अपनी माता-पिता एवं अपनी धर्म पत्नि श्रीमती टिकेश्वरी खटकर जो शासकीय सेवक हैं को समर्पित किया। हेमंत कुमार खटकर ने शोध एक ऐसा विषय पर किया जिसकी समाज एवं शिक्षा दोनों में बडी भुमिका रहती है,श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान करने पर समाज, परिवार, अपनी संस्था एवं विश्वविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

  • मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग में मेकअप पर वर्कशाप

    मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग में मेकअप पर वर्कशाप

    रायपुर 28 अगस्त 2023 ।  मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा मेकअप पर कौशल विकास कार्यशाला के माध्यम से विश्व फैशन सप्ताह मनाया गया। इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को सौंदर्य के क्षेत्र में कैरियर निर्माण की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही मेकअप के गुर सिखाए गये।
    मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती परविंदर कौर ने बताया कि इम्पैक्ट सेंटर में आयोजित इस कार्यशाला की मुख्य अतिथि मीनाक्षी सेलून और अकादमी की निदेशक प्रसिद्ध सौंदर्य विशेषज्ञ श्रीमती मीनाक्षी टुटेजा थीं। उन्होंने सौंदर्य प्रसाधन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने और इसे एक व्यवसाय के दृष्टिकोण से देखने पर गंभीरता से विचार करने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों को परफेक्ट कंटूरिंग और हाइलाइटिंग, आई मेकअप और हेयर से संबंधित बारीकियों से भी अवगत कराया। विद्यार्थियों को त्वचा के प्रकारों का विश्लेषण करने, त्वचा के अनुसार मेकअप करने, ब्लश, आईलाइनर, बेसिक और विंग्ड, लिपस्टिक लगाने की तकनीकी भी सिखाई गई। यह कार्यशाला सभी स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी। कार्यशाला के दौरान श्रीमती टुटेजा ने विद्यार्थियों के सवालों का जवाब भी दिया।
    इस अवसर पर मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. (डॉ.) केपी यादव, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड, कुलसिचव श्री गोकुलानंद पांडा, सीईओ श्रीमती प्रियंका पगारिया, मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग के सभी प्राध्यापकगण एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यशाला के समापन अवसर पर कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया

  • साईबर सुरक्षा कैरियर के लिए एक अच्छा विकल्प

    साईबर सुरक्षा कैरियर के लिए एक अच्छा विकल्प

    रायपुर,27अगस्त 2023/ ऑनलाईन उपकरणों को हैकिंग से बचाना आज बेहद जरुरी हो गया है अन्यथाहमारी व्यक्तिगत निजी जानकारियों सहित हमारा बैंक में पड़ा पैसा भी चोरी हो सकताहै। इस कारण सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आज साईबर सिक्युरिटी का महत्व काफीबढ़ गया है। माता सुन्दरी पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल के विद्यार्थियों को साईबर सिक्युरिटीके संबंध में जानकारी देने के लिए कल स्कूल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें एमिटी विश्वविद्यालय रायपुर के कम्प्यूटर के सीनियर छात्र मेराज मीर औरसान्या शेख ने विद्यार्थियों को मोबाईल फोन और कम्प्यूटर को सुरक्षित रखने के बारेमें काफी जानकारियां दी। हैंकिग और इथिकलहैकिंग के जानकार मेराज मीर ने विद्यार्थियों को बताया कि साईबर सुरक्षा केक्षेत्र में कैरियर बनाना आज एक बेहतर विकल्पों में से एक है, इसमें अच्छीकंपनियों में वेतन भी अच्छा मिलता है और नई तकनीक से काम करने हेतु विदेशों में भीनौकरी करने के अवसर मिलते हैं। उन्होनें बताया गया कि मोबाईल फोन और कम्प्यूटर काउपयोग दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। मोबाईल फोन के माध्यम से हम अपने दिन प्रतिदिनके बैंकिग के कार्यों के साथ ही राशि का भुगतान इसके माध्यम से ही कर रहे हैं। किन्तुहमारी अज्ञानता के कारण बदमाश लोग इसमें सेंध (हैकिंग) लगा कर हमारी महत्वपूर्णजानकारियां और पैसे चोरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमें अपने फोन, कम्प्यूटर कोहैंकिग से बचाने के लिए हमें न सिर्फ इसकी जानकारी होना जरूरी है वरन हमें सतर्करहना भी जरूरी है। हमें हमेशा अपना पासवर्ड तथा लिंक शेयर करने से बचना होगा। कार्यशालामें यह भी बताया गया की स्रार्वजनिक स्थानों के वाई-फाई का उपयोग भी हमें नहींकरना चाहिए। वरना इससे हम हैकिंग का शिकार हो सकते हैं। इस अवसर पर माता सुन्दरीपब्लिक स्कूल की वाईस प्रिसिंपल श्रीमती श्वेता तिवारी, अन्य शिक्षक व कक्षा 10वी,11वी व 12वीं कक्षा के छात्र – छात्राएं उपस्थित थी। कार्याशाला का आयोजन कैरियरडोम के सहयोग से आयोजित किया गया।

  • कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्रों ने चुनाव आयोग, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित वॉकथॉन में भाग लिया

    कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्रों ने चुनाव आयोग, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित वॉकथॉन में भाग लिया

    रायपुर,27 अगस्त 2023 / कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्रों ने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए मरीन ड्राइव, रायपुर में चुनाव आयोग, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित “वॉकथॉन” में भाग लिया ।
    कलिंगा विश्वविद्यालय के 150 से अधिक छात्र और संकाय सदस्य 4 किलोमीटर की दूरी के “वॉकथॉन” में भाग लेकर मतदाता जागरूकता के समर्थन में एक साथ आए । प्रतिभागियों ने जागरूक मतदाता निर्माण की दिशा में सामूहिक प्रयासों की ताकत का उदाहरण पेश करते हुए एक साथ “वॉकथॉन” में भाग लिया ।
    कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्रों ने जोश और उद्देश्य की भावना के साथ वॉकथॉन में भाग लेकर काफी उत्साह दिखाया। इस कार्यक्रम ने प्रतिभागियों के बीच समुदाय और जिम्मेदारी को प्रोत्साहित किया और मतदाता ज्ञान को बढ़ावा दिया।
    मतदान के मूल्य के बारे में शब्द के प्रचार-प्रसार के लिए छात्रों एवम संकायों की सक्रिय भागीदारी और प्रतिबद्धता के लिए सराहना के रूप में उन्हें पदक दिए गए।
    चुनाव आयोग द्वारा वाकथॉन एक सहयोगात्मक प्रयास था जिसने एकता और साझा जिम्मेदारी की भावना का उदाहरण दिया। कलिंगा विश्वविद्यालय ने छात्रों और संकाय सदस्यों को शामिल करके जिम्मेदार और संलग्न नागरिकों को पोषित करने की अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।
    आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, समर्थकों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने वॉकथॉन को सफल बनाने में योगदान दिया। इस कार्यक्रम ने न केवल एक स्थायी प्रभाव छोड़ा, बल्कि इसमें भाग लेने वाले सभी लोगों के बीच नागरिक कर्तव्य की एक नई भावना को भी प्रेरित किया।


    कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है । नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा B+ मान्यता प्रदान की गई है । यह छत्तीसगढ़ का एकमात्र निजी विश्वविद्यालय है, जो वर्ष 2022-23 में एनआईआरएफ (NIRF) रैंकिंग में शीर्ष 101-150 विश्वविद्यालयों के बैंड में शामिल है । यहां छात्रों को वैश्विक मानकों के अनुसार नवाचार विकसित करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बहु-विषयक अनुसंधान केंद्रित शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है जिससे विद्यार्थियों में नेतृत्व शक्ति के विकास के साथ जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित हो सके ।

  • छत्तीसगढ़िया ओलंपिक समापन में मैट्स यूनिवर्सिटी पहुंचे मंत्री खिलाया खेल और बढ़ाया उत्साह

    छत्तीसगढ़िया ओलंपिक समापन में मैट्स यूनिवर्सिटी पहुंचे मंत्री खिलाया खेल और बढ़ाया उत्साह

    आरंग/सोमवार को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जो कि विगत 18 तारीख से प्रारंभ हुआ था के समापन अवसर पर आरंग के क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग डॉ शिवकुमार डहरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए न केवल गेड़ी का खेल खिलाया अपितु विसिल भी बजाई और अपने उद्बोधन में सबको बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के विलुप्त हो रहे खेलों एवम संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयास रत है एवं इसी क्रम में यह ओलंपिक आयोजित किया गया है, उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों , व्यायाम शिक्षकों सहित सभी की सहभागिता की सराहना की , इस ओलंपिक में तीन आयु वर्गों में लगभग 3000 से भी अधिक खिलाड़ी सम्मिलित हुए कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान एवं छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ की गई साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मैट्स यूनिवर्सिटी के चांसलर गजराज पगारिया जी एवं वाइस चांसलर प्रोफेसर केपी यादव ने पुस्तक एवं स्मृति चिन्ह देकर मंत्री जी का आभार माना वही मैट्स के प्राचार्य डॉक्टर ए जे खान ने कहा कि मैट्स यूनिवर्सिटी ग्रामीण अंचलों के बच्चों को हर तरह का प्रोत्साहन एवं उच्च शिक्षा दिलाने के लिए कृत संकल्पित है , कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण मे चांसलर गजराज पगारिया जी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया व मंत्री जी के कार्यो प्रसंशा की मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम में मंत्री जी ने भौरा,दौड़,रस्साकस्सी, कबड्डी खो-खो, गेड़ी आदि के उपस्थित खिलाड़ियों से गर्म जोशी से मिले और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन, रजिस्ट्रार गोकुल नंदा पांडा, जिला पंचायत सदस्य केसरी मोहन साहू एवम सरपंच गण तारा ढिढी, पोषण साहू,भूमिका ध्रुव, जोन अध्यक्ष गौरव चंद्राकर आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन व्यायाम शिक्षक भोजराम मनहरे एवं सहयोग शिक्षक अरविंद वैष्णव ने किया तथा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आयोजक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग कुमार सिंह लहरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे, एडिशनल सीईओ हरिश्चंद्र वर्मा, एडीओ छत्रधारी सोनकर,भुवेंद्र जलक्षत्री ,तेजेश्वरी सिंह,रोशनी तिवारी एवं ग्राम सचिव सतीश नारंग, हरमोहन बांधे गंगा साहू ,कल्याण डहरिया आदि पीटीआई राकेश प्रधान, कमलेश यादव, मनप्रीत कौर, शारदा देवदास, त्रिवेणी बगरिया, रूपा ध्रुव अमित चंद्राकर आदि एवं रोजगार सहायक तुलेश्वर निषाद, लकेश्वर मनहरे आदि करारोपन अधिकारी एबल सिंह सिदार,बाबूलाल ढीढ़ी आदि उपाभियांता पी एल मिरी,अंजू निषाद,आरती वर्मा आदि, शिक्षक माणिकलाल मिश्रा, महेंद्र पटेल,प्रफुल्ल मांझी,अभिषेक तिवारी आदि मनरेगा अधिकारी अनिल चंद्राकर, अधिकारी, कर्मचार गण एवं विभिन्न ग्रामों से आए हुए सरपंच, उप सरपंच एवं जनप्रतिनिधि गणों की उपस्थित उल्लेखनीय रही ।

  • मैट्स यूनिवर्सिटी में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत मना स्वतंत्रता दिवस

    मैट्स यूनिवर्सिटी में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत मना स्वतंत्रता दिवस

    रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी में 77वां स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया। यूनिवर्सिटी के रायपुर एवं आरंग कैम्पस में ध्वजारोहण के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। रायपुर कैम्पस में मैट्स यूनिवर्सिटी की उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड ने एवं आरंग कैम्पस में कुलपति प्रो. के.पी. यादव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कुलाधिपति गजराज पगारिया ने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनके योगदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता। हम सभी का कर्तव्य है कि हम देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाकर समाज को ऐसी दिशा दें जिससे हमारे देश की संस्कृति की सौंधी खुशबू पूरी दुनिया में फैल सके। कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने कहा कि हमें समाज व देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने का संकल्प लेकर उस दिशा में प्रयास करते रहना चाहिए।

    इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत करने के साथ ही देशभक्ति गीतों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व गोवा, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के राज्य स्थापना दिवस पर राजभवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रदर्शन के लिए आमंत्रित मैट्स यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया द्वारा भागीदारी का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मैट्स यूनिवर्सिटी के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, कर्मचारी, विद्यार्थीगण एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

    ——///——

     

     

  • व्याख्याता पदोन्नति समिति के शिक्षकों ने छाया विधायक गोरेलाल बर्मन से अपनी मांगों को लेकर किया चर्चा

    व्याख्याता पदोन्नति समिति के शिक्षकों ने छाया विधायक गोरेलाल बर्मन से अपनी मांगों को लेकर किया चर्चा

    जांजगीर- चाम्पा, 16 अगस्त 2023।
    छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नति समिति द्वारा 16 अगस्त को शिक्षक से व्याख्याता पदोन्नति की प्रक्रिया में अविलंब कार्यवाही आदेश जारी होने की उम्मीद में प्रदेश के हजारों की संख्या में शिक्षक आंदोलन के मूड में हैं।
    मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से मुलाकात करने प्रांतीय संचालक मुकुंद उपाध्याय के निर्देशानुसार जिला- जांजगीर चाम्पा के शिक्षकों ने आज पामगढ़ विधानसभा के छाया विधायक गोरेलाल बर्मन से उनके निवास पर मिलकर अपनी मांगों के संबंध में चर्चा किया गया। श्री बर्मन ने शिक्षकों के मांगों को गंभीरता से सुनने के बाद पदोन्नति को लेकर आने वाली अड़चन को दूर करने सीएम हाऊस में समय लेकर जल्द ही प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को मिलवाने का आश्वाशन दिया। इसी दौरान मुकुंद उपाध्याय ने छाया विधायक से मोबाइल से भी चर्चा किया जिस पर पदोन्नति को लेकर आश्वसत करते हुए पत्र को अनुशंसित किये । इस अवसर पर प्रांतीय कोर कमेटी के शिक्षक साथी रामविश्वास सोनवानी, जयप्रकाश रात्रे, चंद्रप्रभा साहु, पिताम्बर लहरे, मुकेश साहु, प्रदीप कमलेश , पंचराम राय, शिवनारायण साहु, आशीष साहु अंजय पटेल, चीतेश शर्मा, आशा किरण भी उपस्थित रहे। इस दौरान दिनेश थवाईत का पूरा सहयोग मिला।
    –::—///-:::-

  • शिक्षिका गणेशी बंजारे को मिनीमाता प्रतिभा सम्मान मिलने पर फेडरेशन ने दी बधाई

    शिक्षिका गणेशी बंजारे को मिनीमाता प्रतिभा सम्मान मिलने पर फेडरेशन ने दी बधाई

    जांजगीर- चाम्पा, 12 अगस्त 2023।
    राजधानी रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में गुरु घासीदास साहित्य एवँ संस्कृति अकादमी द्वारा आयोजित मिनीमाता स्मृति दिवस एवँ प्रतिभा सम्मान समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सतनामी समाज के प्रतिभावान शख्सियतों को सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, अकादमी के अध्यक्ष के.पी. खांडे, संरक्षक श्रीमती शकुन डहरिया के हाथों शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए पामगढ़ की शिक्षिका गनेशी बंजारे को मिनीमाता प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।

    मिनीमाता प्रतिभा सम्मान समारोह के मौके पर सम्मानित शिक्षक फेडरेशन पामगढ़ ब्लॉक की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गनेशी बंजारे को संगठन के जिला एवं ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों ने गुलगस्ता भेंट कर बधाई दिया।

     

    शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रविन्द्र राठौर ने कहा कि श्रीमति बंजारे मेडम यह सम्मान शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में 25 वर्षों के उनके उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया। उनको एक नवाचारी शिक्षिका के रूप में भी जाना जाता है।
    आज पामगढ़ के धरना स्थल के पंडाल में सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन पामगढ़ एवं जिला ईकाई की ओर से हार्दिक शुभकामनाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
    इस बीच मुख्य रूप से जिला जांजगीर चांपा से सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष रविन्द्र राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष हरिश गोपाल, विवेक राठौर, उपाध्याय सरोज कांत, कोषाध्यक्ष दिलीप भारती गुरु, सचिव दिनेश कुमार तिवारी, प्रवक्ता देवेंद्र तिवारी योगेश्वर साहू, सलाहकार जय सिंह राज,अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मधु कारकेल, कार्यकारी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ संगीता सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बलौदा सविता राठौर एवं सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन पामगढ़ से ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार मधुकर, संजय महिपाल, धनसहाय लहरे, शम्भू प्रसाद साहू, हरदास मानिकपुरी, झुमुक लाल साहू, राकेश कुमार पैकरा, रामबाई खाण्डे, खीखबाई कंवर, नागेन्द्र श्रीवास्तव, संतोष साहू, जगदीश महिपाल, अजय दिवाकर, राजेन्द्र साहू, पृना उरांव, लीना सोनी, दुर्गा साहू, उमा यादव, तुलसी साहू, राजकुमारी साहू, सरिता मार्बल, पी बी काठले, अनिता सुमन, विभा खरे, अनिता सूर्यवंशी, भीम प्रसाद अंचल, कौशल प्रसाद अनंत, रोहित कुमार साय व विजय कुमार बंजारे सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

     


    —-//—-