Category: एजुकेशन न्यूज़

  • शासकीय जे.योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय विधि विभाग लीगल एंड क्लीनिक छात्र संघ का चुनाव संपन्न छात्र छात्राओं ने पदाधिकारियों को दी बधाई

    शासकीय जे.योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय विधि विभाग लीगल एंड क्लीनिक छात्र संघ का चुनाव संपन्न छात्र छात्राओं ने पदाधिकारियों को दी बधाई

    रायपुर,17 सितम्बर , 2023 /
    छत्तीसगढ़ में यदि पहले महाविद्यालय का जब भी जिक्र होता है तो हर कोई छत्तीसगढ़ महाविद्यालय का नाम जरूर लेता है। इसी कड़ी मे बीते कल शनिवार को रायपुर की अग्रणी शिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ महाविद्यालय विधि विभाग के लीगल एंड क्लीनिक इकाई में छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया चुनाव पर्यवेक्षक श्री सुदीप सर्वा सर एवम सीनियर छात्र छात्राओं के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुईं। विधि विभाग द्वारा आयोजित छात्र संघ चुनाव में 4 पद निर्धारित किए गए थे। जिसमे अध्यक्ष उपाधाय सचिव सहसचिव थे।छात्र छात्राओं ने मतदान में उत्साह से भाग लिया और अपने पसंद के प्रत्याशी को अपना मत दिया। जिसमे अध्यक्ष पद पर सबसे अधिक मत प्राप्त कर निखिल मांडले ,उपाध्यक्ष के पद पर कु.प्रिया सोनी ,सचिव के पद पर मनीष रात्रे एवं सहसचिव के पद पर ट्विंकल जॉन निर्वाचित घोषित किए गए। सभी घोषित प्रत्याशियों ने छात्र-छात्राओं सहित विधि विभाग के समस्त अध्यापकों का आभार व्यक्त किया है। निर्वाचित पदाधिकारियो ने कहा आप सभी को नए सोच के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ जिस पर हम सभी खरा उतरने का प्रयास करेंगे।हम सब साथ मिलकर एक दूसरे के सहयोग से विधि विभाग सहित महाविद्यालय का नाम रोशन करेगे। अंत में निर्वाचित पदाधिकारियो के द्वारा समस्त छात्राओं एवं अध्यापकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी।

    एक नजर मे महाविद्यालय
    शान से खड़ा छत्तीसगढ़ का पहला महाविद्यालय एडवोकेट जे. योगानंदम ने चंदा इकट्ठा कर 16 जुलाई 1938 को पहले महाविद्यालय की रखी थी नींव देश में एक ओर जहां आजादी की लड़ाई के लिए संघर्ष जारी था, वहीं दूसरी ओर उसी वक्त शिक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ प्रांत में उच्च शिक्षा की नींव गढ़ी जा रही थी। अनेक संघर्षों और उतार चढ़ाव के बीच अंतत: प्रांत में शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय की नींव तैयार हुई। 16 जुलाई 1938 को बनी यह महाविद्यालय सालों से शान के साथ खड़ा है। यह एक ऐसा महाविद्यालय है जहां की फीस काफी कम है। शायद यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के ज्यादातर विद्यार्थी यहां पढ़ाई करने को प्राथमिकता देते हैं।इतिहासकारों की मानें, तो अंग्रेजों के शासन काल में उच्च शिक्षा हासिल करना काफी मुश्किल था। उस दौर में महाविद्यालय की स्थापना किसी युद्ध जीतने से कम नहीं थी।ऐसे में एडवोकेट जे. योगानंदम ने महाविद्यालय की स्थापना के लिए एक समिति बनाई, जिसका नाम छत्तीसगढ़ शिक्षण समिति रखा गया। इसी समिति की बदौलत 16 जुलाई 1938 को महाविद्यालय का निर्माण किया गया। पहले यह महाविद्यालय बांस की टट्टों से पुराना हेडक्वार्टर के पास संचालित होता था, लेकिन नवंबर 1957 में देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डा. राधाकृष्णन ने महाविद्यालय का उद्धाटन किया था।

    तीन हजार से अधिक विद्यार्थी करते हैं पढ़ाई

    महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अमिताभ बैनर्जी ने अमनपथ समाचार पत्र संवाददाता कृष्णा मेश्राम को बताया कि क्षेत्र का सबसे पुराना महाविद्यालय है। यहां तीन हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। इनमें ज्यादातर विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं। इस महाविद्यालय में एससी, एसटी के विद्यार्थी बड़ी संख्या में अध्ययन कर रहे हैं। शासकीय महाविद्यालय होने की वजह से यहां की फीस काफी कम है।

  • कलिंगा विश्वविद्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया हिंदी दिवस

    कलिंगा विश्वविद्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया हिंदी दिवस

    रायपुर,16 सितंबर 2023/ नया रायपुर -कलिंगा विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय के अंतर्गत हिन्दी विभाग के तत्वावधान में हिन्दी दिवस समारोह पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

    समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की मूर्ति एवं हिन्दी के कालजयी साहित्यकारों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस प्रतियोगिता में सम्मिलित विश्वविद्यालय के 35 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का परिचय दिया।
    लोकनृत्य प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की पारंपरिक एवं शास्त्रीय लोकनृत्य का प्रदर्शन करके दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महाराष्ट्र प्रदेश के प्रमुख लोकनृत्य ‘लावणी’, राजस्थानी लोकनृत्य, महाभारत पर आधारित शास्त्रीत नृत्य, गुजरात के गरबा, शास्त्रीय नृत्य के अंतर्गत कत्थक, उड़ीसा के संबलपुरी लोकनृत्य का प्रदर्शन कर लाजवाब प्रस्तुति दी ।
    सांस्कृतिक कार्यक्रम, अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. विनीता दीवान के निर्देशन में सुप्रसिद्ध कथाकार सआदत हसन मंटो की कहानी पर आधारित लघु नाटिका ‘अनारकली’ का मंचन किया गया जिसमें विद्यार्थियो के द्वारा आकर्षक अभिनय का प्रदर्शन किया गया।
    सांस्कृतिक कार्यक्रम के अगले चरण में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग की एडवोकेट जूही के निर्देशन ‘हिन्दी बोले’ नाट्य गीत को प्रस्तुत किया गया, जिसमें इंजीनियरिंग विभागों ने गीत, संगीत और अभिनय के साथ लाजवाब प्रस्तुति दी।
    समारोह के अगले चरण में इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.अभिषेक अग्रवाल के द्वारा हास्य कविता ‘तुलसीदास’ को प्रस्तुत किया गया और बी.ए. तृतीय सेम. की विद्यार्थी सुश्री कनक के गाए हुए गीतों को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। इसके पश्चात एडवोकेट जूही ने ‘मत कर काया पर अभिमान’ गीत की प्रस्तुति से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
    प्रतियोगिता के उपरांत काव्य पाठ प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, शब्दार्थ प्रतियोगिता, पहेली प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागी विद्यार्थियों को एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ नौ प्रतिभागियों के साथ – साथ सुविख्यात कहानीकार मंटो की कहानी पर आधारित ‘अनारकली’ नाटक में अभिनय करने वाले सभी विद्यार्थियों को ट्राफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।


    कार्यक्रम का मंच संचालन बी.ए.पंचम सेम की सुश्री लतिका चंद्रा और मुकेश नायक, बी.ए.तृतीय सेम.की सुश्री तिस्ता खूंटे और बी.काँम.के सिद्धार्थ टिकरिया और बीजेएमसी तृतीय सेम.की जिज्ञासा साहू और बीजेएमसी पंचम सेम. की सुश्री खुशबू साव ने किया। स्वागत, मंच सज्जा और पुरस्कार वितरण की जिम्मेदारी कॉमर्स एवं मैनैजमेंट की विद्यार्थी सुश्री ज्योति शाह और उनके साथियों ने पूर्ण करी। तकनीकी व्यवस्था का कार्यभार आईटी विभाग के श्री दौलत साहू ने निभाया। फोटोग्राफी और वीडियो की जिम्मेदारी को मो.युनूस खान और उनकी टीम ने निभाया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रुप में कलिंगा विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के प्राचार्य डॉ.संदीप प्रसाद तिवारी, विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता डॉ. शिल्पी श्रीवास्तव और डॉ. सुषमा दुबे उपस्थित थीं।

    अंत में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अजय शुक्ल ने इस आयोजन के महत्व और उपलब्धियों पर अपनी बात रखी। कला एवं मानविकी संकाय की अधिष्ठाता डॉ.शिल्पी भट्टाचार्य ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। इस अवसर पर कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलानुशासक, डॉ.ए.विजय आनंद, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ.सुशांत साहू, डॉ.पापड़ी मुखोपाध्याय, डॉ. श्रद्धा हिरकने, डॉ. वफी अहमद खान, सुश्री अर्चना नागवंशी, डॉ. आकृति देवांगन, सुश्री तुहिना चौबे, सुश्री गीतिका ब्रह्मभट्ट, सुश्री एल.ज्योति रेड्डी, सुश्री मेरिटा जगदल्ला, सुश्री जेसिक मिंज, श्री आशीष कुमार सामल के साथ साथ सभी प्राध्यापक, विद्यार्थी और विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।

  • स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैट्स यूनिवर्सिटी ने मनाया अभियंता दिवस

    स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैट्स यूनिवर्सिटी ने मनाया अभियंता दिवस

    रायपुर 16 सितंबर 2023/ स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी, मैट्स यूनिवर्सिटी ने 15 सितंबर 2023 को बड़े उत्साह के साथ अभियंता दिवस समारोह आयोजित किया, जो भारत के पहले अभियंता सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म की याद दिलाता है। अभियंता दिवस का जश्न आश्चर्यजनक अनुपात में शानदार साबित हुआ। उत्सव में प्रतिभा उन्मुख नवोदित इंजीनियरों द्वारा एक तकनीकी मॉडल सह परियोजना प्रदर्शनी कार्यक्रम शामिल था।

    मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर, (सीजी) के रजिस्ट्रार सम्मानित श्री गोकुलानंद पांडा इस तकनीकी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। तकनीकी उत्सव की शुरुआत रजिस्ट्रार सर के स्वागत नोट से हुई। उन्होंने विभिन्न इंजीनियरिंग गतिविधियों में भागीदारी के माध्यम से संगठनात्मक कौशल हासिल करने के महत्व पर जोर दिया। इससे पहले सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। एमएसईआईटी के प्रिंसिपल डॉ. गुलशन सोनी ने एक प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसने छात्रों को उनके समग्र विकास के लिए सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया, जो हर अभियंता का जन्मजात गुण होता है। सिविल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी और कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राकेश कुमार पांडे ने अभियंता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी।
    इस कार्यक्रम का संचालन श्री आदित्य मिश्रा सहित अन्य संकाय सदस्यों और छात्र स्वयंसेवकों ने किया। उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में, शिक्षा विभाग से डॉ. परविंदर हंसपाल, मैट्स कॉलेज से प्राचार्य डॉ. ए जे खान, फॉरेंसिक विभाग की प्राचार्या डॉ. प्रीतिका चटर्जी, और विधि विभाग से प्राचार्य डॉ. शिवाकांत प्रजापति, डीन डॉ. कृष्ण चंद्र दलाई भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के अवसर पर भागीदारी प्रमाणपत्र और प्रथम, द्वितीय, तृतीय रैंकिंग प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।
    मैट्स यूनिवर्सिटी के महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया ने भी इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी हैं और सभी छात्रों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया है। इस अवसर पर टेक्निकल इवेंट के लिए टीमवार मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्री गजराज पगारिया जी, कुलाधिपति मैट्स यूनिवर्सिटी ने इस तकनीकी मॉडल प्रदर्शनी और इंजीनियर दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए छात्रों, कार्यक्रम के प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई दी।

  • पर्यावरण मंडल द्वारा पोस्टर एवं इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का आयोजन

    पर्यावरण मंडल द्वारा पोस्टर एवं इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का आयोजन

    रायपुर, 14 सितम्बर, 2023/ अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर पर्यावरण मंडल द्वारा पोस्टर एवं इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का आयोजन । ओजोन परत सुरक्षा हेतु जनजागरूकता अभियान। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर जन-जागरूकता के लिये स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की पोस्टर एवं इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14 सितम्बर, 2022 को नवीन विश्राम गृह, सिविल लाइंस रायपुर में प्रातः 10ः00 बजे से किया जा रहा है। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय Montreal Protocol: Fixing the Ozone Layer and Reducing Climate Change अर्थात् मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल – ओजोन परत में सुधार एवं जलवायु परिवर्तन में कमी’’ रखा गया है। प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में आयोजित की जायेगी। प्रथम आयु वर्ग 12 से 17, द्वितीय आयु वर्ग 18 से 22 एवं तृतीय आयु वर्ग दिव्यांगजनों के लिए होगा। इसी प्रकार इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का विषय Trash to Treasure प्रथम आयु वर्ग में कक्षा 10 से कक्षा 12वीं, द्वितीय आयु वर्ग में सभी स्नातक के छात्र/छात्राएं एवं तृतीय वर्ग में सभी स्नातकोत्तर के छात्र/छात्राएं भाग ले सकेंगे। दोनो ही प्रतियोगिताओं में आकर्षक नगद पुरस्कार रखा गया है।

    प्रतिभागियों को इसी दिन मुख्य कार्यक्रम में शाम 04ः00 बजे से पुरस्कृत किया जायेगा। इन प्रतियोगिताआंे में भाग लेने के लिये प्रतिभागी आधार कार्ड एवं विद्यालय/महाविद्यालय का पहचान प्रमाण पत्र के साथ दिनांक 14 सितम्बर, 2023 को नवीन विश्राम गृह, सिविल लाईंस, रायपुर में प्रातः 10ः00 बजे तक उपस्थित होवंे।

  • अगले 10 दिनों तक लगभग 150 बच्चे प्राप्त करेंगे सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान

    अगले 10 दिनों तक लगभग 150 बच्चे प्राप्त करेंगे सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान

    रायपुर ,14 सितम्बर , 2023 /
    स्थानीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में गुरुवार को कंप्यूटर साइंस व विधि विभाग, कोलंबिया कालेज और आई क्यू ए सी के संयुक्त तत्वाधान में सायबर सुरक्षा और विधि विषय पर वैल्यू एडेड कोर्स का भव्य शुभारंभ किया गया।
    महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रविशंकर शर्मा पुर्व प्रमुख सचिव विधि एवं विधायि विभाग छ ग शासन, रियल स्टेट रेगुलेशन अथॉरिटी की निर्णायक अधिकारी व पुर्व जिला न्यायाधीश दीपा कटारे, इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस कोर्स की कोआर्डिनेटर डॉक्टर अनिता जुनेजा, कोलंबिया महाविद्यालय के प्राचार्य डा अरुण कुमार दुबे,महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमिताभ बैनर्जी , विधि विभाग की प्रमुख डा विनीता अग्रवाल, कंप्यूटर साइंस विभाग की प्रमुख डा स्वाती जैन, विधि विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डा डी डी पुष्टी, समाजशास्त्र विभाग की प्रमुख डा निधि मिश्रा, डा वैशाली, डा तृप्ति चंद्राकर, हेमंत गौरी नंदा, सुदीप सार्वा, कैलाश कैवर्त व अन्य स्टाफ प्रमुख रूप से मौजुद रहे।

    मां सरस्वती वंदना कर अतिथियों ने कार्यक्रम शुरू किया। राज्य गीत के बाद विधि विभाग की छात्रा ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। सम्मान स्वरूप व पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति लोगो में जागरूकता लाने विद्यार्थियों द्वारा सभी अतिथियों को पौधा लगा गमला भेट किया।
    कंप्यूटर साइंस विभाग प्रमुख स्वाती जैन ने मुख्य अतिथियों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

    छात्रों के सर्वांगीण विकास और रोजगारयुक्त शिक्षा के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी:- विनीता अग्रवाल
    विधि विभाग की प्रमुख विनीता अग्रवाल ने पने स्वागत उद्भाषण में कहा की छात्रों के सर्वांगीण विकास व रोजगारोन्मुख शिक्षा के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे कोर्सेज की जिम्मेदारी आई क्यू ए सी को सौंपी गई है।
    छत्तीसगढ़ महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1938 को हुई, वर्ष 1973-74 से यहा एल एल बी, वर्ष 1981-82 से एल एल एम व वर्ष 2021 से लॉ में रिसर्च सेंटर प्रारंभ किए गए हैं।

    पिछले साल क्लीनिकल लीगल एजुकेशन विषय पर यह कोर्स कराया गया था।इस साल साइबर सुरक्षा और विधि विषय पर आयोजित वैल्यू एडेड कोर्स से विधि, कामर्स तथा पी जी डी सी ए के लगभग 150 बच्चे लाभान्वित होंगे। उन्होंने सभी से अनुशासन बनाए रखते हुए कोर्स का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की भी अपील की।

    व्यवसायिक, तकनीकी व कौशल विकास संबंधी शिक्षा पर दिया जा रहा ध्यान:- अनिता जुनेजा
    आई क्यू ए सी की कोआर्डिनेटर जुनेजा ने कहा आज इस तरह के वैल्यू एडेड कोर्स की आवश्यकता है ताकि कुशल व युवा नेतृत्व तैयार हो सके जिसका लाभ पूरे समाज व पूरे देश को मिल सके। ऐसे लगभग 20 वैल्यू एडेड कोर्स स्वीकृत किए गए है जो छात्रों के करियर निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे और समाज व राष्ट्र के उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

    इसके आलावा प्राचार्य अमिताभ बैनर्जी ने डेटा मैनेजमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), बैंकिंग में फ्राड, वाइस क्लोनिंग व क्रेडिट कार्ड क्लोनिंग जैसे प्रमुख विषयो पर छात्रों को संबोधित किया।
    अन्य अतिथियों ने आई टी एक्ट, मिसयूस आफ इंटरनेट, पोर्नोग्राफी व अन्य विषयो पर छात्रों को जानकारी दी।
    अंत में मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

  • मैट्स विश्वविद्यालय में”आत्महत्या रोकथाम दिवस” के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

    मैट्स विश्वविद्यालय में”आत्महत्या रोकथाम दिवस” के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

    रायपुर, 13 सितम्बर 2023/

    मैट्स विश्वविद्यालय, मनोविज्ञान विभाग ने “आत्महत्या रोकथाम दिवस” के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। 11 सितंबर, 2023 को, एक अंतर-विभागीय पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता विषय “हर जीवन कीमती है: आत्महत्या रोकें” इम्पैक्ट हॉल में आयोजित की गई थी और 13 सितंबर, 2023 को  अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया था, कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक स्वागत के साथ हुई, अतिथि को तिलक लगाया गया, उसके बाद देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की तथा दीप प्रज्जवलित किया गया। हमारे अतिथि डॉ. नितिन मलिक ( एमबीबीएस, एमडी, मनोचिकित्सक) ने आत्महत्या की रोकथाम  हेतु बहुत से सुझाव दीये । यह सत्र बहुत ही ज्ञानवर्धन और छात्रों को प्रोत्साहित करने वाला था इस अवसर पर अतिथि व्याख्यान के बाद विद्यार्थियों ने नाटक एवं गायन प्रस्तुतियां दीं तथा अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किये गये। प्रथम पुरस्कार रागिनी योगी (एमएसएस), दूसरा पुरस्कार शिरीन रिज़वी (एमएसएमएसआर) और तीसरा पुरस्कार पुष्पेंद्र सबला (एमएसआईटी) को दिया गया। मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शाइस्ता अंसारी एवं अन्य संकाय सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विशेष प्रयास किये।
  • मैट्स विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग के नवप्रवेशी छात्रों का किया स्वागत

    मैट्स विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग के नवप्रवेशी छात्रों का किया स्वागत

    रायपुर, 11 सितम्बर 2023।
    मैट्स विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत हेतु दिंनाक 09/09/2023 को स्वागत समारोह होटल ट्राइटन मैं W20 किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में छात्रों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ नवप्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर किया गया छात्रों का परिचय प्राप्त कर अनेक मनोरंजनात्मक खेलो में उनकी सहभागिता करवाकर विभाग द्वारा अनुकूल वातावरण निर्माण का प्रयास किया गया , जिसमे विभाग के वरिष्ठ छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

    विभागध्यक्ष डॉ शाईस्ता अंसारी एवं विभाग के सभी सह-प्राध्यापको ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विशेष प्रयास किया। इस कार्यक्रम में मिस फ्रेशर कु . तृप्ति केसरी व मिस्टर फ्रेशर निलय जैन चुने गए। गॉसिप क्वीन के रूप में कु . गीतिका, बेस्ट रैंप वाक के लिए अनुराग गर्ग तथा सोशल मीडिया के लिए रेनू साहू तथा अपने विशिष्ट योगदान के लिए दिलीप साहू व प्रत्याशा भोई चयनित किये गए।

  • मैट्स विश्वविद्यालय ने कलेक्शन एंड डिस्ट्रिकट इलेक्शन कमीशन ने मिलकर चलाया जागरूकता अभियान

    मैट्स विश्वविद्यालय ने कलेक्शन एंड डिस्ट्रिकट इलेक्शन कमीशन ने मिलकर चलाया जागरूकता अभियान

    रायपुर, 10 सितम्बर 2023। मैट्स विश्वविद्यालय ने कलेक्शन एंड डिस्ट्रिकट इलेक्शन कमीशन के साथ मिलकर विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम में कुलाधिपति महोदय, श्री गजराज पगारियाजी, कुलपति महोदय, प्रोफेसर डॉ. केपी यादव, प्रतिकुलपति महोदया, डॉ. दीपिका ढांड, महानिदेशक महोदय, श्री प्रियेश पगारियाजी, कुलसचिव महोदय, श्री गोकुलानंद पांडा उपस्थित थे।

    सांस्कृतिक समिति की प्रमुख श्रीमती परविंदर कौर इस कार्यक्रम की समन्वयक थीं और कार्यक्रम का संचालन सचिव सुश्री दर्शिका चौधरी ने किया।
    जिला निर्वाचन आयोग से श्री हरिकिशन जोशी (अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत), डॉ. कामिनी बावनकर (जिला परियोजना अधिकारी) एवं  चुन्नीलाल शर्मा (सहायक जिला परियोजना अधिकारी)।
    हरिकिशन जोशी सर ने छात्रों को वोट का महत्व समझाया और उन्हें मतदाता पहचान पत्र की अंतिम तिथियों के बारे में जानकारी दी। सर ने उन्हें मतदान का संकल्प भी दिलाया। डॉ. कामिनी बावनकर मैडम ने छात्रों को मतदान की प्रक्रिया के साथ-साथ आईडी कार्ड के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी। मैडम ने स्वीप और उसके कार्य के बारे में भी जानकारी दी। श्री चुन्नीलाल शर्मा सर ने न केवल प्रोत्साहित किया बल्कि विद्यार्थियों मे मतदान एवं मतदान प्रणाली के प्रति उत्साह भी बढ़ाया। सर ने विद्यार्थियों से बातचीत की । विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर पोस्टर बनाए। विद्यार्थियों की न केवल सराहना की गई, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया। छात्रों ने सत्र का आनंद लिया और राष्ट्र के प्रति गंभीर और समर्पित रहने का संकल्प भी लिया। सभी विभागों के विभागध्यक्ष और शिक्षकगण भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

    अंत में कार्यक्रम की सफलता के लिए सांस्कृतिक समिति की प्रमुख श्रीमती परविंदर कौर ने धन्यवाद ज्ञापित किये।

  • पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में    मनाया गया शिक्षक दिवस

    पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस

    रायपुर , 08 सितम्बर , 2023 /
    प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में पावर ग्रिड छात्रावास के द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया।

    पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में गत दिवस पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय मे शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सच्चिदानंद शुक्ल एवं कुलसचिव डॉ. शैलेन्द्र पटेल से मुलाकात कर शिक्षक दिवस की बधाई दिये।

    इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने विद्यार्थियो को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को इस दिन की महत्वत्ता के बारे में जानकारी दी और उन्होंने ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेल-कूद इत्यादि में भी रुची रखने हेतु प्रेरित किया तथा महापुरुषों को जीवनी से एवं उनके प्रेरणादायी विचारों से प्रेरित होकर उसे अपने जीवन में आत्मसात कर समाज कल्याण हेतु अग्रसित होने संदेश दिया।
    इस शुभ दिवस पर पॉवरग्रिड छात्रावास के छात्रों द्वारा पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव को उपहार स्वरूप श्रीफल, पौधा और फोटोफ्रेम सम्मान स्वरूप भेंट किया गया।

    जिसमें छात्रावास के वार्डन बी.एल. सोनकर असिस्टेंट वार्डन गोविंद प्रसाद साहू एवं छात्र ठाकुर राम यादव, रितेश साहू, आशीष साहू, विनय, मुकेश, पंकज साहू, प्रितम, मधुराज प्रकाश यदु के साथ साथ छात्रावास के सभी छात्र उपस्थित रहे।

  • मैट्स स्कूल ऑफ एजुकेशन ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में “ज्ञान सागर” कार्यक्रम का आयोजन

    मैट्स स्कूल ऑफ एजुकेशन ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में “ज्ञान सागर” कार्यक्रम का आयोजन

    रायपुर,05 सितंबर 2023/ को मैट्स स्कूल ऑफ एजुकेशन ने श्रद्धेय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में “ज्ञान सागर” कार्यक्रम का आयोजन किया। विभिन्न विभागों के एचओडी, छात्रों और संकाय सदस्यों को एक साथ लाकर यह आयोजन एक शानदार सफलता थी।

    कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. परविंदर हंसपाल द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे स्वागत भाषण से हुई, जिसने दिन का माहौल तैयार कर दिया। शिक्षा में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान पर डॉ. हंसपाल के प्रेरणादायक शब्द और चिंतन दर्शकों के मन में गूंज उठे, उन्होंने शिक्षण और सीखने के महत्व पर जोर दिया। डॉ. शिवकांत प्रजापति, एचओडी लॉ ने भी एक छात्र के लिए शिक्षा और अनुशासन के महत्व पर अपने विचार साझा किए। मैट्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए.जे. खान ने अपने दयालु शब्दों से छात्रों को प्रेरित और प्रोत्साहित किया।

    पूरे दिन कार्यक्रम में विविध प्रकार की गतिविधियाँ शामिल रहीं, जिनमें गीत प्रदर्शन, नृत्य, मनमोहक नाटक और ज्ञानवर्धक भाषण शामिल थे। इन गतिविधियों ने छात्रों और शिक्षकों की प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रदर्शित किया, जिससे यह कार्यक्रम सभी उपस्थित लोगों के लिए एक जीवंत और आकर्षक अनुभव बन गया।

    कार्यक्रम के दौरान दिए गए भाषणों में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा समर्थित सिद्धांतों और मूल्यों पर प्रकाश डाला गया, जिसमें बेहतर भविष्य को आकार देने में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया गया। कला और शिक्षा जगत के मिश्रण ने एक गतिशील माहौल तैयार किया जिसने शिक्षा के बौद्धिक और कलात्मक दोनों आयामों का उत्सव मनाया।

    जैसे ही दिन अपने समापन पर पहुंचा, शिक्षा विभाग के प्राचार्य डॉ. संजीत तिवारी ने हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के माध्यम से आभार और सराहना व्यक्त की। डॉ. तिवारी ने डॉ. राधाकृष्णन की विरासत का सम्मान करने के महत्व पर प्रकाश डाला और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए मैट्स स्कूल ऑफ एजुकेशन की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

    अंत में स्कूल ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित “ज्ञान सागर” कार्यक्रम एक बड़ी सफलता थी। इसने न केवल डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की उल्लेखनीय विरासत को श्रद्धांजलि दी, बल्कि प्रतिभा के पोषण और समग्र शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया। यह आयोजन शिक्षा के स्थायी मूल्य और समग्र रूप से व्यक्तियों और समाज पर पड़ने वाले प्रभाव की याद दिलाता है।

    मैट्स स्कूल ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित “ज्ञान सागर” कार्यक्रम के लिए माननीय कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया सर, माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) के.पी. यादव सर, आदरणीय महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया सर और आदरणीय रजिस्ट्रार श्री गोकुलानंद पंडा सर ने छात्रों को आशीर्वाद दिया और अपने संदेश से छात्रों को प्रेरित किया। उनका ज्ञान एक प्रेरणा है, जो भविष्य को आकार देने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानता है। यह शिक्षकों के अथक समर्पण और ज्ञान की खोज का सम्मान करते हुए कृतज्ञता और ज्ञानोदय का दिन था।