Category: एजुकेशन न्यूज़

  • कलिंगा विश्वविद्यालय में केनरा बैंक के सहयोग से दिवाली मिलन 2023 का आयोजन

    कलिंगा विश्वविद्यालय में केनरा बैंक के सहयोग से दिवाली मिलन 2023 का आयोजन

    रायपुर, 07/11/2023 – कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा केनरा बैंक के सहयोग से “दिवाली मिलन 2023” का आयोजन किया गया। रोशनी के त्योहार “दिवाली” को मनाने के लिए परिसर को रंगीन सजावटी रोशनी से सजाया गया, जिससे एक हर्षित और स्वागत योग्य माहौल बन गया।
    कार्यक्रम का उद्घाटन कलिंगा विश्वविद्यालय और केनरा बैंक के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विश्वविद्यालय सभागार में दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। केनरा बैंक टीम का प्रतिनिधित्व श्री बुध राम (डीएम), श्री राजेश निगम (डीएम), श्री अंबिका एस सिंह (एजीएम), श्री संजय कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक), श्रीमती सोनल त्रिपाठी (प्रबंधक), श्री नवीन वर्मा (एसएम ), श्री संतोष श्रीवास्तव , श्री संतोष सिंह, और श्री मृत्युंजय यादव ने किया।
    कार्यक्रम का आयोजन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. जैस्मीन जोशी द्वारा किया गया। शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों सहित उपस्थित लोगों ने आनंदमयी शाम का आनंद लिया। कलिंगा विश्वविद्यालय के प्रबंधन ने एकजुटता और उत्सव की भावना को बढ़ाते हुए उपस्थित सभी लोगों को दीपावली उपहार वितरित करते हुए शुभकामनाएं दी।
    कलिंगा विश्वविद्यालय के सदस्यों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रदर्शन प्रस्तुत किए गए। वनस्पति विज्ञान विभाग से सुश्री अभिस्मिता रॉय, मैकेनिकल विभाग से डॉ. स्वप्निल जैन, आईडी से सुश्री देवाश्री मिश्रा, और बीए फिल्म मेकिंग से श्री प्रशांत पारेक , श्री मनोज लेखा विभाग से निर्मलकर, छात्र समन्वय विभाग से सुश्री आकांक्षा तिवारी ने नृत्य और गीत प्रस्तुत करके अपनी व्यक्तिगत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में डॉ. ए. राजशेखर और श्री कृष्ण कांत द्वारा हिंदी कविताएँ भी प्रस्तुत किया गया ।
    शाम में ग्लैमर जोड़ते हुए, वाणिज्य और प्रबंधन विभाग के संकाय सदस्यों के साथ-साथ छात्र कल्याण के डीन और मार्केटिंग टीम ने एक आकर्षक रैंप वॉक के साथ कार्यक्रम को आनंदमय बनाया ।
    डॉ. जैस्मीन जोशी ने उपस्थित सभी लोगों को हार्दिक धन्यवाद दिया और कृतज्ञता और एकता के भाव के साथ शाम का समापन किया। कार्यक्रम का समग्र प्रबंधन और उत्कृष्ट सजावट सुश्री निकिता जोशी द्वारा कुशलतापूर्वक की गई, जबकि लेफ्टिनेंट विभा चंद्राकर ने कार्यवाही को संचालित करने के लिए अपना आकर्षण और उत्साह दिखाया।
    कलिंगा विश्वविद्यालय में “दिवाली मिलन 2023” ने सभी उपस्थित लोगों में दिवाली की खुशी और भावना को बढाया। यह कार्यक्रम सभी के भीतर समुदाय और उत्सव की भावना को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का एक शानदार उदाहरण था।

  • अन्तर क्षेत्रीय विश्वविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता 2023 संपन्न    

    अन्तर क्षेत्रीय विश्वविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता 2023 संपन्न   

    रायपुर 05 नवम्बर 2023। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में अन्तर क्षेत्रीय विश्वविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता आज सम्पन्न हुआ। अन्तर क्षेत्रीय विश्वविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का ओवरऑल चैम्पियन पूर्वी क्षेत्र रहा जिसे 171 अंक प्राप्त हुए हैं। अन्तर क्षेत्रीय विश्वविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्व, पश्चिम, उत्तर एवं दक्षिण जोन के कुल 160 प्रतिभागी शामिल हुए थे। 2 से 4 नवम्बर, 2023 तक आयोजित की गई इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न क्रीड़ा स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल थे। इस अवसर पर कुलपति डॉ. चंदेल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों का चयन प्रतिभा के आधार पर होता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयीन स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय आयोजन में भाग लेने के लिए पात्र होते है। कुलपति डॉ. चंदेल ने कहा कि इस विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित की गई इस खेलकूद प्रतियोगिता के आधार पर ही राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया जाएगा जो इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेगी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत भाषण देते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि खेलकूद से मानसिक तनाव दूर होता है तथा एकता और अनुशासन खेलकूद की प्रतियोगिताओं में दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि खेलकूद में हार-जीत महत्वपूर्ण नहीं होती है लेकिन खिलाड़ियों की मेहनत महत्वपूर्ण होती है। इस अवसर पर निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉ. एस.एस. टुटेजा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता डॉ. जी.के. दास, डॉ. विनय पाण्डेय एवं डॉ. ए.के. दवे उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीप्ति झा ने किया तथा अंत में आभार प्रदर्शन खेल अधिकारी डॉ. आर.के. ठाकुर ने किया।

    अन्तर क्षेत्रीय विश्वविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न क्रीड़ा स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था जिसमें व्यक्तिगत प्रतियोगिता के तहत आयोजित ऊंची कूद प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पूर्वी जोन के विनीत कुमार प्रथम स्थान पर रहे, द्वितीय स्थान पर उत्तर जोन के धर्मेन्द्र रहे एवं तृतीय स्थान पर पश्चिम जोन के बीरेन्द्र कुमार रहे। वहीं बालिका वर्ग में पश्चिम जोन की मिताली जोशी प्रथम, उत्तरी जोन की नंदिता ठाकुर द्वितीय एवं पूर्वी जोन की राधिका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। लम्बी कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में उत्तरी जोन के धर्मेन्द्र कुमार प्रथम स्थान पर रहे, द्वितीय स्थान पर पश्चिम जोन के लिहर्ष एवं तृतीय स्थान पर उत्तरी जोन के मंदीप एक्का रहे। वहीं बालिका वर्ग में पूर्वी जोन की प्रियंका एक्का प्रथम, दक्षिण जोन की सतिमा द्वितीय तथा उत्तरी जोने की रूबी सिंह तृतीय स्थान पर रही। शॉट पुट प्रतियोगिता के अंतर्गत बालक वर्ग में उत्तरी जोन के अनुराग खेस को प्रथम, पश्चिम जोन के सौभ को द्वितीय तथा दक्षिण जोन के मिथुन तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में पूर्वी जोन की अनुग्रही टोप्पो को प्रथम, उत्तरी जोन की नंदिता ठाकुर को द्वितीय एवं दक्षिण जोन की प्रेमिका यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। डिस्क थ्रो प्रतियोगिता में उत्तरी जोन के अनुराग प्रथम स्थान रहे, पूर्वी जोन के जितेन्द्र द्वितीय तथा उत्तरी जोन के आदित्य यादव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में पूर्वी क्षेत्र की अनुग्रही टोप्पो प्रथम, दक्षिणी जोन की प्रेमिका यादव द्वितीय और पूर्वी क्षेत्र की अलका लकडा तृतीय स्थान पर रहीं।

    भाला फेंक प्रतियोगिता में उत्तरी क्षेत्र के जतिन योगी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, दक्षिणी जोन के अनिल सलाम को द्वितीय तथा पश्चिमी जोन के देवेस कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं महिला वर्ग में पूर्वी जोन की यमुना कश्यप प्रथम स्थान रहीं, पूर्वी क्षेत्र की अनुग्रही टोप्पो द्वितीय एवं पश्चिमी जोन की कृतिका पैकरा तृतीय स्थान पर रहीं। 100ग्4 रिले दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में उत्तरी जोन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, दक्षिणी जोन को द्वितीय एवं पश्चिमी जोन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं बालिका वर्ग में उत्तरी जोन प्रथम, पश्चिमी जोन द्वितीय एवं पूर्वी जोन तृतीय स्थान पर रही। 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में दक्षिणी जोन के इंद्रजीत को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, पूर्वी जोन के गजानंद को द्वितीय एवं पश्चिमी जोन के जयदीप को तृतीय प्राप्त हुआ। वहीं बालिका वर्ग में पूर्वी जोन की सरला राजवाड़े प्रथम स्थान पर रही, दक्षिणी जोन की सुमति द्वितीय एवं पूर्वी जोन की राधिका तृतीय स्थान पर रही। 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पूर्वी जोन के गजानंद को प्रथम तथा संजू वर्मा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ और दक्षिणी जोन के रामलाल जुर्री को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं बालिका वर्ग में पूर्वी जोन की सरला राजवाड़े प्रथम तथा राधिका द्वितीय स्थान पर रही और दक्षिणी जोन की सुमति मण्डावी तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में दक्षिणी जोन के इंद्रजीत को प्रथम, पश्चिमी जोन के जयदीप द्वितीय एवं पूर्वी जोन के भूषण कांत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं बालिका वर्ग में उत्तरी जोन की सोरी प्रथम, पश्चिमी जोन की मिताली जोशी द्वितीय एवं पूर्वी जोन की बसंती नेताम तृतिय स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पूर्वी क्षेत्र के अक्षय कुमार को प्रथम, पश्चिमी जोन के लिहर्ष को द्वितीय तथा उत्तरी जोन के मंदीप एक्का को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं बालिका वर्ग में पूर्वी क्षेत्र की प्रियंका एक्का प्रथम एवं काजल सिंह द्वितीय तथा उत्तरी जोन की पर्वती पटेल तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पश्चिमी जोन के लिहर्ष को प्रथम, पूर्वी जोन के अक्षय कुमार को द्वितीय तथा उत्तरी जोन के मंदीप एक्का को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं महिला वर्ग में उत्तरी जोन की सोरी प्रथम, पूर्वी जोन की प्रियंका एक्का द्वितीय तथा पश्चिमी जोन की मनीषा तृतीय स्थान पर रहीं।

    सामुहिक प्रतियोगिता के अंतर्गत टेबल टेनिस प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका वर्ग में पूर्वी जोन को प्रथम तथा उत्तरी जोन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बैटमिंटन प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पश्चिमी जोन को प्रथम तथा दक्षिणी जोन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं महिला वर्ग में पूर्वी जोन प्रथम तथा पश्चिमी जोन द्वितीय स्थान पर रही। वालिवाल स्पर्धा के बालक वर्ग में पूर्वी को जोन प्रथम तथा उत्तरी जोन द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं बालिका वर्ग में पूर्वी जोन प्रथम तथा पश्चिमी जोन द्वितीय स्थान पर रही। खो-खो स्पर्धा के बालक वर्ग में पूर्वी जोन को प्रथम तथा दक्षिणी जोन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं बालिका वर्ग में पूर्वी जोन प्रथम तथा उत्तरी जोन द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी स्पर्धा के बालक वर्ग में पूर्वी जोन को प्रथम तथा पश्चिमी जोन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं बालिका वर्ग में पूर्वी जोन प्रथम तथा उत्तरी जोन द्वितीय स्थान पर रही।

  • गुणवत्ता से पूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करना ही हमारा उद्देश्य- गजराज पगारिया

    गुणवत्ता से पूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करना ही हमारा उद्देश्य- गजराज पगारिया

    मैट्स यूनिवर्सिटी ने मनाया 18वां स्थापना दिवस

    रायपुर। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना और गुणवत्ता से परिपूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम स्थापना काल से निरंतर कार्यरत हैं। मैट्स यूनिवर्सिटी सिर्फ यूनिवर्सिटी ही नहीं, परिवार भी है जहाँ सभी के सहयोग और समन्वय से उच्च शिक्षा का विकास किया जा रहा है। यह बातें मैट्स यूनिवर्सिटी के 18वें स्थापना दिवस के अवसर पर कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया ने कहीं। इस अवसर पर रचनात्मक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।


    मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर ने 3 नवंबर 2023 को अपना 18वां स्थापना दिवस यहाँ मैट्स परिसर स्थिति इम्पैक्ट सेंटर में मनाया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यापर्ण के साथ किया गया। इस अवसर पर मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया ने कहा कि मैट््स यूनिवर्सिटी वर्ष 2006 में छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित होने वाला प्रथम निजी विश्वविद्यालय है जिसे भारत सरकार के राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक) ने बी प्लस-प्लस ग्रे़ड प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य उच्च शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन सहित सभी संकाय सदस्य, कर्मचारीगण दिन-रात प्रयासरत रहते हैं। श्री पगारिया ने कहा कि हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि हमारे संस्थान से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्लेसमेंट प्राप्त होता है और अनेक विद्यार्थी उद्यमी के रूप में समाज में स्थापित होते हैं।
    इल अवसर पर यूनिवर्सिटी के महानिदेशक  प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा, डीन एकेडमिक डॉ. विजय भूषण ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर मैट्स यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन कुलसचिव श्री गोकुलनंदा पंडा ने किया। इसके पूर्व विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

  • मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम संपन्न

    मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम संपन्न

    रायपुर,30 अक्टूबर 2023/ मैट्स विश्वविद्यालय के मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस विभाग द्वारा सामाजिक कार्य के तहत आउटरिच कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर लाइब्रेरी साइंस के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भागीदारी की।

    छात्रों के लिए अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक कार्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। लाइब्रेरी साइंस विभाग द्वारा सामाजिक संस्था बढ़ते कदम, संजीवनी वृद्धाश्रम कोटा रायपुर में यह आयोजन किया गया और छात्रों को उनसे समय साझा करने का अवसर दिया गया। जिसमें छात्रों ने मिलकर वार्तालाप और उनके साथ विभिन्न गतिविधियों के साथ मनोरंजन किया गया।

    कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक संजय शाहजीत द्वारा सामाजिक सहभागिता के उद्द्रेश्य के बारे में विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया गया, साथ ही लाइब्रेरी साइंस के विभागाध्यक्ष डाॅ.कल्पना चन्द्राकर ने विश्वविद्यालय और विभाग का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया साथ ही उनसे विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयास के बारे में विचार साक्षा किये। छात्रों द्वारा भी वृद्धजनों के समक्ष अपने प्रस्तुति में डांस और संगीत कला का प्रदर्शन किया और उनसे अंताक्षरी के माध्यम से मनोरंजन किया। आश्रम के वरिष्ठ नागरिकों की भागीदारी छात्रों के लिए बहुत ही सकारात्मक रहा।

    इस अवसर पर मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो.डाॅ. के.पी. यादव, उपकुलपति डाॅ. दीपिका ढांढ, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा, ने इस आयोजन की सराहना की एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही लाइब्रेरी साइंस विभाग के शिक्षकगण सहायक प्राध्यापक श्री लाकेश कुमार साहू, सहायक ग्रंथपाल श्री गिरधारी लाल पाल का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।

     

    प्रेस विज्ञप्ति

    मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम संपन्न

    वृद्धावस्थाः सपनों का अद्भुत रंग

     

    रायपुर – मैट्स विश्वविद्यालय के मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस विभाग द्वारा सामाजिक कार्य के तहत आउटरिच कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर लाइब्रेरी साइंस के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भागीदारी की।

    छात्रों के लिए अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक कार्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। लाइब्रेरी साइंस विभाग द्वारा सामाजिक संस्था बढ़ते कदम, संजीवनी वृद्धाश्रम कोटा रायपुर में यह आयोजन किया गया और छात्रों को उनसे समय साझा करने का अवसर दिया गया। जिसमें छात्रों ने मिलकर वार्तालाप और उनके साथ विभिन्न गतिविधियों के साथ मनोरंजन किया गया।

    कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक संजय शाहजीत द्वारा सामाजिक सहभागिता के उद्द्रेश्य के बारे में विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया गया, साथ ही लाइब्रेरी साइंस के विभागाध्यक्ष डाॅ.कल्पना चन्द्राकर ने विश्वविद्यालय और विभाग का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया साथ ही उनसे विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयास के बारे में विचार साक्षा किये। छात्रों द्वारा भी वृद्धजनों के समक्ष अपने प्रस्तुति में डांस और संगीत कला का प्रदर्शन किया और उनसे अंताक्षरी के माध्यम से मनोरंजन किया। आश्रम के वरिष्ठ नागरिकों की भागीदारी छात्रों के लिए बहुत ही सकारात्मक रहा।

    इस अवसर पर मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो.डाॅ. के.पी. यादव, उपकुलपति डाॅ. दीपिका ढांढ, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा, ने इस आयोजन की सराहना की एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही लाइब्रेरी साइंस विभाग के शिक्षकगण सहायक प्राध्यापक श्री लाकेश कुमार साहू, सहायक ग्रंथपाल श्री गिरधारी लाल पाल का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।

  • कुशभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया दूरदर्शन केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण

    कुशभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया दूरदर्शन केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण

    रायपुर,21 अक्टूबर 2023। कुशभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में विद्यार्थियों के सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान पर विशेष ध्यान देते हुए विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए रायपुर दूरदर्शन केंद्र ले जाया गया। केंद्र में तकनीकी ज्ञान के लिए प्रियंका सोनी जो कि दूरदर्शन में तकनीकी अभियंता के रुप में पदस्थ है ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम के तैयार होने की आरंभिक प्रक्रिया से लेकर कार्यक्रम के प्रसारण तक की जानकारी विस्तार से बताई जिसमें कैमरे की सभी एंगल को कैसे प्रयोग किया जाता है, लाईट का क्या महत्व है इसे कैसे संतुलन में लाया जाता है, कार्यक्रम बनने के बाद उसे कैसे सम्पादन किया जाता है, और दूरदर्शन केंद्र की विभागीय संरचना कैसे काम करती है और केंद्र से किस तरह के कार्यक्रम तैयार कर उसका प्रसारण किया जाता है यह सारी जानकारी विद्यार्थियों को क्रम वार तथा संबंधित विभाग का प्रत्यक्ष भ्रमण कराते हुए दी गई। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों की ओर से सभी तकनीकी यंत्रो और उपकरणों के बारे में जानकारी के लिए सवाल पूछने का भी समय रहा जिसका उत्तर देते हुए विशेषज्ञों नें विस्तार पुर्वक जानकारी दी गई।

    इस एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण में जनसंचार विभाग के बड़ी संख्या में इच्छुक विद्यार्थी शामिल हुए तथा विभाग अतिथि व्याख्याता गुलशन वर्मा तथा नीलेश साहू भी पूरे भ्रमण के दौरान मौजूद रहे।

  • पूर्वी क्षेत्रीय अन्तरमहाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता 2023 संपन्न

    पूर्वी क्षेत्रीय अन्तरमहाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता 2023 संपन्न

    रायपुर 15 अक्टूबर 2023। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय रायपुर में पूर्वी क्षेत्रीय अन्तरमहाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता 2023 संपन्न हुई। पूर्वी क्षेत्रीय अन्तरमहाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का ओवरऑल चैम्पियन कृषि महाविद्यालय रायपुर रहा एवं रनरअप की ट्राफी कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर को प्राप्त हुई। पूर्वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 8 महाविद्यालयों कृषि महाविद्यालय रायपुर, स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर, खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर, कृषि महाविद्यालय भाटापारा, कृषि महाविद्यालय महासमुंद, कृषि महाविद्यालय मर्रा पाटन, कृषि महाविद्यालय गरियाबंद तथा छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय दुर्ग के 253 प्रतिभागी शामिल हुए थे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक शिक्षण डॉ. एस.एस. सेंगर थे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रायपुर डॉ. जी.के. दास एवं अधिष्ठाता खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय डॉ. ए.के. दवे उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

    पूर्वी क्षेत्रीय अन्तरमहाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न क्रीड़ा स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था जिसमें व्यक्तिगत प्रतियोगिता के तहत आयोजित लम्बी कूद प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सुश्री सुरूची प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर सुश्री बसंती नेताम रही एवं तृतीय स्थान पर प्रियंका इक्का रहीं। वहीं बालक वर्ग में श्री लॉरेंस को प्रथम, श्री अमिरूद्दीन अली को द्वितीय एवं श्री अक्षय कुमार ध्रोक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ऊंची कूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कुमारी संगीता को प्रथम, सुश्री संतोषी एक्का को द्वितीय एवं सुश्री राधिका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर श्री वेदप्रकाश, द्वितीय स्थान पर रूद्रहरी एवं तृतीय स्थान पर श्री विनीत रहे। डिस्क थ्रो प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सुश्री यमुना कश्यप प्रथम स्थान पर रही, सुश्री अनुग्रही टोप्पो द्वितीय एवं सुश्री अलका लकरा तृतीय स्थान पर रही। वहीं बालक वर्ग में श्री प्रमोद कुमार को प्रथम, श्री जितेन्द्र साहू को द्वितीय स्थान एवं श्री चैन सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शॉट पुट प्रतियोगिता के अंतर्गत बालिका वर्ग में सुश्री नैना इक्का प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर सुश्री अलका लकरा एवं तृतीय स्थान पर अनुग्रही टोप्पो रही। वहीं बालक वर्ग में श्री रूद्रहरी को प्रथम, श्री अभिमन्यु को द्वितीय एवं श्री पुष्पेन्द्र को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
    पूर्वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित भाला फेंक प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सुश्री गौरी टोप्पो प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर सुश्री अनुग्रही टोप्पा एवं तृतीय स्थान पर सुश्री यमुना कश्यप रही। वहीं बालक वर्ग में श्री अभिमन्यु को प्रथम, श्री जितेन्द्र साहू को द्वितीय एवं श्री लिलाम्बर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजित 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सुश्री बसंती नेताम को प्रथम, सुश्री इवांजली को द्वितीय एवं सुश्री प्रियंका इक्का को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं बालक वर्ग में श्री अमन यादव प्रथम, श्री जितेन्द्र साहू द्वितीय एवं श्री अक्षय कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सुश्री सुप्रिया नेताम प्रथम पर रही, द्वितीय स्थान पर सुश्री काजल सिंह एवं तृतीय स्थान पर प्रियंका इक्का रही। वहीं बालक वर्ग में श्री विनीत कुमार को प्रथम, श्री जुनाऊ पोटई को द्वितीय स्थान एवं श्री अक्षय कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
    पूर्वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सुश्री इवांजली प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर सुश्री बसंती नेताम एवं तृतीय स्थान पर सरला राजवाड़े रही। वहीं बालक वर्ग में श्री नितेश ठाकुर को प्रथम, श्री गजानंद को द्वितीय एवं श्री बसंत कांत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सुश्री इवांजली प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर सुश्री राधिका एवं तृतीय स्थान पर सुश्री सरला राजवाड़े रही। वहीं बालक वर्ग में श्री अमन बघेल को प्रथम, श्री जयरूंन वोड्डे को द्वितीय एवं श्री संजू वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालिक वर्ग में सुश्री अलका लकरा प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर सुश्री राधिका एवं तृतीय स्थान पर सुश्री सरला राजवाड़े रही। वहीं बालक वर्ग में श्री राजेश संदिलया को प्रथम, श्री संतोष कुमार धु्रव को द्वितीय एवं श्री गजानंद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 4ग्100 रिले रेस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कृषि महाविद्यालय महासमुंद की छात्राएं प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर कृषि महाविद्यालय भाटापारा की छात्राएं एवं कृषि महाविद्यालय रायपुर की छात्राएं तृतीय स्थान पर रही। वहीं बालक वर्ग में कृषि महाविद्यालय मर्रा पाटन के छात्रों को प्रथम, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर के छात्रों को द्वितीय एवं कृषि महाविद्यालय रायपुर के छात्रों को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
    समूह स्पर्धाओं के अंतर्गत आयोजित टेबल टेनिस स्पर्धा के बालिका वर्ग में कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर की छात्राओं को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ एवं कृषि महाविद्यालय भाटापारा की छात्राओं को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं बालक वर्ग में कृषि महाविद्यालय गरियाबंद के छात्रों को प्रथम एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर के छात्रों को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बैडमिंटन स्पर्धा के बालिका वर्ग में कृषि महाविद्यालय रायपुर की छात्राओं को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय भाटापारा की छात्राओं को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं बालक वर्ग में कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर के छात्रों को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय रायपुर के छात्रों को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कबड्डी स्पर्धा के बालिका वर्ग में कृषि महाविद्यालय रायपुर प्रथम स्थान पर रहा एवं द्वितीय स्थान पर कृषि महाविद्यालय भाटापारा रहा। वहीं बालक वर्ग में कृषि महाविद्यालय रायपुर प्रथम स्थान पर रहा एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर द्वितीय स्थान पर रहा। खो-खो स्पर्धा के अंतर्गत बालिका वर्ग में कृषि महाविद्यालय रायपुर प्रथम स्थान पर रहा एवं कृषि महाविद्यालय मर्रा पटन द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं बालक वर्ग में कृषि महाविद्यालय रायपुर प्रथम स्थान पर रहा एवं कृषि महाविद्यालय मर्रा पटन द्वितीय स्थान पर रहा। वॉलिबाल स्पर्धा के बालिका वर्ग में कृषि महाविद्यालय रायपुर प्रथम स्थान पर रहा एवं द्वितीय स्थान पर कृषि महाविद्यालय भाटापारा रहा। वहीं बालक वर्ग में कृषि महाविद्यालय रायपुर प्रथम स्थान पर रहा एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर द्वितीय स्थान पर रहा।
    इस पूर्वी क्षेत्रीय अन्तरमहाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में स्वागत भाषण डॉ. विनय पाण्डे ने दिया एवं उन्होंने इस दौरान आयोजित विभिन्न क्रीड़ स्पर्धाओं की विस्तृत रूप-रेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुबुही निषाद ने अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संचालक अनुसंधान सेवांए डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. एस.एस. टुटेजा, कृषि महाविद्यालय भाटापारा के अधिष्टाता डॉ. एच.एल. सोनबोईर, कृषि महाविद्यालय महासमुंद के अधिष्ठाता डॉ. अनुराग एवं आयोजन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

  • विद्यार्थियों को अनुशासित नागरिक बनाते हैं खेल : डॉ. चंदेल

    विद्यार्थियों को अनुशासित नागरिक बनाते हैं खेल : डॉ. चंदेल

    रायपुर 12 अक्टूबर 2023। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत आज यहां कृषि महाविद्यालय रायपुर में पूर्वी क्षेत्रीय अन्तर्महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता 2023 की शुरूआत हुई। कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने पूर्वी क्षेत्रीय अन्तर्महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पूर्वी क्षेत्रीय अन्तर्महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय रायपुर, स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर, खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर, कृषि महाविद्यालय, महासमुंद, कृषि महाविद्यालय भाटापारा, कृषि महाविद्यालय मर्रा पाटन, कृषि महाविद्यालय गरियाबंद तथा छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय, दुर्ग के 253 प्रतिभागी शामिल हुए। 12 से 14 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित होने वाली इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न क्रीड़ा स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस अन्तर्महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत व्यक्तिगत स्पर्धाओं में लम्बी कूद, ऊंची कूद, ट्रिपल जंप, भाला फेंक, गोला फेंक, डिस्क थ्रो, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, हर्डल दौड़ तथा 4ग्100 मीटर एवं 4ग्400 मीटर रिले दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। सामूहिक स्पर्धाओं के अंतर्गत वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है।

    खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों के बहुत महत्व है। इससे शरीर स्वस्थ एवं मजबूत बनता है एवं बच्चों में टीम स्पिरिट तथा खिलाड़ी भावना का विकास होता है जो भविष्य में उन्हें सफल एवं अनुशासित नागरिक बनने में योगदान देते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से आव्हान किया कि वे अपनी पूरी क्षमता तथा मेहनत के साथ प्रतियोगिता में भाग लें तथा सफलता अर्जित करें।
    शुभारंभ समारोह में आयोजन समिति के अध्यक्ष कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विनय कुमार पाण्डेय ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतियोगिता के रूप-रेखा प्रतिपादित की। समारोह को अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा तथा अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, रायपुर डॉ. जी.के. दास ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. एस.एस. टुटेजा, अधिष्ठाता खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, डॉ. ए.के. दवे, डॉ. एच.एल. सोनबोइर अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय भाटापारा तथा डॉ. ओ.पी. परगनिहा अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय मर्रा पाटन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आयोजन सचिव डॉ. सुबुही निषाद ने अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया।

  • मानक क्लब और यूथ टू यूथ कनेक्ट कार्यक्रम का उद्घाटन किया   

    मानक क्लब और यूथ टू यूथ कनेक्ट कार्यक्रम का उद्घाटन किया  

    रायपुर,12 अक्टूबर 2023/ कलिंगा विश्वविद्यालय ने 11 अक्टूबर 2023 को कलिंगा विश्वविद्यालय, रायपुर में भारतीय मानक ब्यूरो के तहत छात्रों के स्टैंडर्ड क्लब और यूथ टू यूथ कनेक्ट कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

    समारोह में मुख्य अतिथि श्री प्रभुनाथ यादव (वैज्ञानिक डी और संयुक्त निदेशक, बीआईएस रायपुर) और श्रीमती प्रियंका मेहरा (वैज्ञानिक डी, बीआईएस रायपुर) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर श्रीधर, महानिदेशक डॉ. बायजू जॉन, प्रौद्योगिकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ. सी.पी. जवाहर, विभागाध्यक्ष डॉ. वीसी झा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. स्वप्निल जैन, विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य और कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्र भी उपस्थित थे।

    कार्यक्रम के दौरान, श्री प्रभुनाथ यादव, डॉ बायजू जॉन और डॉ आर श्रीधर ने भारतीय मानक ब्यूरो के महत्व पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। उन्होंने दैनिक जीवन के उत्पादों में मानकीकरण के महत्व पर जोर दिया और यूथ टू यूथ कनेक्ट कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए छात्रों की सराहना की, जो भारतीय मानक ब्यूरो के अभियान कार्यक्रम का एक हिस्सा है।

    9 से 14 अक्टूबर तक आयोजित यूथ टू यूथ कनेक्ट कार्यक्रम का उद्देश्य जनता द्वारा उपयोग किए जाने वाले उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने में बीआईएस की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। मानकीकरण के महत्व के बारे में ज्ञान फैलाने की पहल करते हुए छात्र स्वेच्छा से स्टैंडर्ड क्लब के सदस्य बन गए।

    प्रौद्योगिकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ. सी.पी. जवाहर ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग को धन्यवाद दिया। उन्होंने उन छात्रों को भी बधाई दी जो स्वेच्छा से स्टैंडर्ड क्लब के सदस्य बने, इस उद्देश्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।

    कलिंगा विश्वविद्यालय और भारतीय मानक ब्यूरो के बीच यह साझेदारी युवाओं के बीच दैनिक जीवन के उत्पादों में गुणवत्ता और सुरक्षा की संस्कृति को बढ़ावा देने, बेहतर और सुरक्षित भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

  • संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ में मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप मलखंभ का हुआ आयोजन

    संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ में मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप मलखंभ का हुआ आयोजन

    जांजगीर-चांपा 11 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग और छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले में शतप्रतिशत मतदान और मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें बुजुर्ग, दिव्यांग, युवा, थर्ड जेंडर एवं महिला सहित अन्य मतदाताओं के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर शत प्रतिशत मतदान के प्रेरित किया जा रहा है। इसके तहत ‘‘कोसा कांसा कंचन वोट करेगा जन-जन‘‘ की थीम पर स्वीप मलखंभ का आयोजन आज पामगढ़ के संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मलखंभ खिलाड़ियों ने तरह-तरह के करतब दिखाकर मतदाता जागरूकता का संदेश लोगो को दिया। साथ ही उपस्थित स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं, दिव्यांगजनो, थर्ड जेंडर एवं महिलाओं ने ‘‘वोट‘‘ मानव श्रृखंला बनाकर शतप्रतिशत मतदान और मताधिकार का उपयोग करने लोगो को संदेश दिया गया।

    कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है हमे अपने मताधिकार का सही उपयोग करना है और सही व्यक्ति को चुनना है। उन्होने छात्र छात्राओं से अपने आसपास और अपने परिवार जनों, अन्य सदस्यों को मताधिकार का प्रयोग करने प्रेरित करने कहा। संयुक्त कलेक्टर एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ आराध्या राहुल कुमार ने स्वीप मलखंभ की जानकारी दी। कार्यक्रम में मलखंभ खिलाड़ी कु. डिम्पी सिदार ने सभी मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, संयुक्त कलेक्टर एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ आराध्या राहुल कुमार, एसडीएम पामगढ़ श्री आर के तंबोली, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, उप संचालक समाज कल्याण श्री टी पी भावे सहित वरिष्ठ नागरिक, थर्डजेंडर, महिलाएं, युवा, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
    स/क्र

  • विद्यार्थियों ने जाने आत्महत्या के कारण एवं रोकथाम के उपाय

    विद्यार्थियों ने जाने आत्महत्या के कारण एवं रोकथाम के उपाय

    रायपुर , 9 अक्टूबर 2023/
    शासकीय पं. ष्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय धरसींवा में समाजषास़्त्र विभाग के कम्यूनिटी क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त के तत्वाधान में आत्महत्या के रोकथाम एवं जागरूकता हेतू “गेटकीपर ट्रेनिंग प्रोगाम फाॅर सूसाइड प्रिवेंषन“ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सुश्री ममता गिरी गोस्वामी, क्लीनिकल सायकोलाजिस्ट, जिला अस्पताल रायपुर थी, आपके द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों, विडियों एवं व्याख्यान के माध्यम से आत्महत्या के निवारण एवं रोकथाम के उपायों हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅं. षबनूर सिद्दकी ने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच रखने एवं दृढ़ निष्चय रहने हेतू प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के आयोजक डाॅं.रष्मि कुजूर ने बताया कि आज आत्महत्या एक गंभीर सामाजिक समस्या के रूप में हमारे सामने चुनौती बना हुआ है, विष्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा जारी रिर्पोट के अनुसार विष्व में लगभग 10 लाख लोग प्रतिवर्ष आत्महत्या करते है एवं एन.सी.आर.बी. के अनुसार भारत में वर्ष 2019-2021 के मध्य 1,18,979 पुरूष एवं 45026 महिलाओं के आत्महत्या के मामले दर्ज किए गए। इसी प्रकार वर्ष 2021 में 15 से 29 वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने आत्महत्या की जिसमें 5607 महिलाएॅं एवं 5075 पुरूष रहे। विष्व में प्रति 40 सेकेण्ड़ मंे कोई व्यक्ति आत्महत्या कर रहा होता है एवं प्रति 100 मृतकों में से 1 मौत आत्महत्या के कारण होती है। कार्यक्रम में डाॅं. संजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को आत्महत्या के दुष्परिणामों के बारे में बताया एवं सकारात्मक रहने के बारे में बताया। कार्यक्रम में बहुत से विद्यार्थियों ने अपने जीवन में कभी न कभी आए हुए आत्महत्या के विचार एवं प्रसार को सभी के साथ सा़झा किया।
    कार्यक्रम में माधव तांडी, जीवन साहू, पूनम झा, चाॅंदनी, टिकेष्वर, चंद्रकिरण, निखिल, दानेष्वर, सोमेष षर्मा, श्री हरिष साहू, राजेष्वरी कन्नौजे, निधि साहू तथा ललित ध्रुव का विषेष योगदान रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के प्राध्यापक श्री के.के. षर्मा, डाॅं. विकास तिवारी बी. एम. ओ. धरसींवा सामुदायिक केन्द्र, एवं डब्लू. एच. ओ. की डाॅं. वाजिंदर कौर का विषेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने अपने फीडबैक दिये एवं धन्यवाद ज्ञापन पूनम झा द्वारा किया गया।